Category: उत्तराखंड

  •  मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को मुस्लिम लीग करार दिया, बोले- कांग्रेस में कोई पीएम इन वेटिंग है तो कोई सीएम इन वेटिंग

     मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को मुस्लिम लीग करार दिया, बोले- कांग्रेस में कोई पीएम इन वेटिंग है तो कोई सीएम इन वेटिंग

    – पिछली बार मुस्लिम यूनिवर्सिटी तो इस बार मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने की बात कर रहे कांग्रेसी

    – सेना के शौर्य और प्रभु श्रीराम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस का गिर चुका है चरित्र

    देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस को मुस्लिम लीग करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर कोई अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगा है। कोई केंद्र में पीएम इन वेटिंग है तो कोई राज्य में सीएम इन वेटिंग है।

    बागेश्वर के दुगनाकुरी में सोमवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात की थी। कांग्रेस के लोग आज मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने की बात कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरा देश अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था, तब कांग्रेस राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रही थी। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को भी नकारने का काम किया है। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कोर्ट में प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। सेना के शौर्य और बलिदान की भूमि है, लेकिन राजनीति में अंधी कांग्रेस का चरित्र इस कदर गिर चुका है कि वो सर्जिकल स्ट्राइक और सेना के शौर्य पर भी सवाल उठाती है।

  • ग्वालियर: अवैध हथियार बेचने से पहले तस्कर दबोचे

    ग्वालियर: अवैध हथियार बेचने से पहले तस्कर दबोचे

    – अपराध शाखा ने दस पिस्टल चार कारतूस बरामद

    ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उनको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। अपराध शाखा ने एक ऐसे ही गिरोह को पकड़ा है जो बाहर से हथियार लाकर शहर और डबरा में उसे बेचते थे। गिरोह के पास से पुलिस ने दस पिस्टलें, चार कारतूस बिना नम्बर की मोटर साइकिल सहित अन्य माल बरामद किया है। पुलिस तस्करों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने किनको अभी तक हथियारों की सप्लाई की है।

    पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नम्बर की बुलट मोटर साइकिल से अवैध हथियार बेचने के लिए तस्कर सिकरौदा तिराहे जय गुरुदेव आश्रम के सामने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही अपराध शाखा एएसपी षियाज केएम को तस्करों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया। षियाज ने तत्काल मौके पर अपराध शाखा निरीक्षक अजय पवार के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। टीम तत्काल आगरा मुम्बई हाइवे पर पुलिस जय गुरुदेव आश्रम के पास पहुंची। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान रामवीर पुत्र इन्द्रवीर गुर्जर 24 वर्ष निवासी झाड़ौली हाल गुप्तापुरा के पास डबरा, राकेश पुत्र कैलाश गुर्जर 27 वर्ष निवासी ग्राम चिटौली डबरा देहात, हरप्रीत उर्फ सोनू पुत्र परमजत सिंह 38 वर्ष निवासी ग्राम इटायल डबरा देहात हाल सोनी की बगिया चीनौर रोड और विजय प्रताप उर्फ सोनू पुत्र श्यामसिंह गौर 32 वर्ष निवासी शिवगनर घोसीपुरा के रुप में हुई।

    पुलिस को चारों युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास से 32 बोर की 8 पिस्टलें, 1 नाइर्न एमएम और एक 30 बोर की पिस्टल कुल दस पिस्टलें चार कारतूस मिले। पुलिस पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह पंजाब से अवैध हथियार 10-25 हजार रुपए में खरीदकर लाते हैं और यहां पर उसे 50 से 1 लाख रुपए में बेच देते हैं। पुलिस को संदेह है कि उक्त हथियार लोकसभा में इस्तेमाल किए जाने के लिए खपाने आए थे लेकिन पुलिस ने उनको पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनसे हथियारों के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

  • लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड में इनकम टैक्स, आबकारी और पुलिस ने अब तक जब्त किए 10.71 करोड़

    लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड में इनकम टैक्स, आबकारी और पुलिस ने अब तक जब्त किए 10.71 करोड़

    – उत्तराखंड में पहली बार लागू की गई है ईएसएमएस व्यवस्था

    देहरादून। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) के माध्यम से इंफोर्समेंट एजेंसी पुलिस विभाग, इनकम टैक्स, आबकारी विभाग, कस्टम और अन्य विभागों की ओर से रिपोर्टिंग की कार्रवाई की जा रही है।

    ईएसएमएस व्यवस्था राज्य में पहली बार लागू की गई है। पिछले 16 दिनों में अब तक 10 करोड़ 71 लाख रुपये जब्त किए जा चुके हैं। इसमें पुलिस ने पांच करोड़ 29 लाख, इनकम टैक्स चार करोड़ 95 लाख, आबकारी विभाग ने 39 लाख रुपये जब्त किया है। हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में राज्य में पुलिस ने एक करोड़ 97 लाख, इनकम टैक्स ने 45 लाख और आबकारी विभाग ने 19 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।

    कम्पोनेंट वाइज सीजर में हरिद्वार में सबसे अधिक 2.80 करोड़ जब्त-

    अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कम्पोनेंट वाइज सीजर में अब तक तीन करोड़ 59 लाख का कैश, नारकोटिक्स, ड्रग्स और एनडीपीएस के तहत दो करोड़ 55 लाख रुपये, आबकारी के मामले में एक करोड़ 86 लाख व दो करोड़ 70 लाख रुपये अन्य सामग्रियों की जब्ती हुई है। हरिद्वार जनपद में सबसे अधिक दो करोड़ 80 लाख रुपये व नैनीताल जनपद में एक करोड़ एक लाख रुपये जब्त की गई है।

    11 हजार 729 बूथों पर बीएलओ पहुंचाएंगे वोटर इंफार्मेशन स्लिप-

    अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाचक नामावलियां तैयार होने के उपरांत सभी 11 हजार 729 बूथों पर वोटर इंफार्मेशन स्लिप बांटने की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। सभी बीएलओ मतदाताओं के घर तक जाकर वोटर इंफार्मेशन स्लिप बांट रहे हैं। उन्होंने राज्य के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपने वोटर इंफार्मेशन स्लिप प्राप्त करें। यदि कहीं बीएलओ से संपर्क नहीं हो पा रहा है तो संबंधित एआरओ को इसके बारे में सूचित करें।

  • कांग्रेस बोली- जुमले छोड़ने में माहिर है भाजपा, लोस चुनाव में जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता

    कांग्रेस बोली- जुमले छोड़ने में माहिर है भाजपा, लोस चुनाव में जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता

    – युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार : दीपिका पांडेय

    देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने कहा कि भाजपा जुमले छोड़ने में माहिर है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों व देश-प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

    प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने साेमवार को देहरादून पहुंच कांग्रेस मुख्यालय में वॉर रूम का जायजा लिया। साथ ही प्रदेश महामंत्री व वॉर रूम अध्यक्ष नवीन जोशी से विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ समस्त लोकसभा में हो रहे कार्यक्रमों का ब्यौरा तलब किया। वॉर रूम अध्यक्ष जोशी ने बताया कि वह लगातार कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं वॉर रूम टीम लगातार प्रदेश के समस्त बीएलए व पांचों लोकसभा के कोऑर्डिनेटर के साथ संवाद स्थापित कर काम कर रही है।

    इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. चयनिका उनियाल, वॉर रूम के को-चेयरमैन गोपाल सिंह गडिया, आशीष नौटियाल, विरेंद्र सिंह पंवार, आलोक मेहता, डॉ. सुरेंद्र सिंह प्रजापति, अनुराग मित्तल, गोदावरी थापली आदि थे।

  • लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए राह मुश्किल, ‘हाथ’ की कमजोरी बनेगी ‘कमल’ की ताकत

    लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए राह मुश्किल, ‘हाथ’ की कमजोरी बनेगी ‘कमल’ की ताकत

    – उत्तराखंड में कांग्रेस की टूट से मजबूत हो रही भाजपा

    – इधर इस्तीफा उधर ज्वाइनिंग के दौर से कांग्रेस को तगड़ा झटका

    देहरादून। कांग्रेस की टूट से भाजपा मजबूत होती जा रही है। आए दिन कांग्रेस का साथ छोड़कर नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। ‘हाथ’ की कमजोरी ‘कमल’ की ताकत बन रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए राह मुश्किल है। उत्तराखंड में पार्टी इकाई टूटने की कगार पर है।

    देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों में नेताओं की एंट्री और एग्जिट शुरू हो गई है। ऐसे में कांग्रेस में टूट का सिलसिला जारी है। इधर, इस्तीफा उधर ज्वाइनिंग का जो दौर चल रहा है उससे जहां कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है तो वहीं भाजपा के नेता इसको विकसित भारत के संकल्प में सहयोग मान रहे हैं।

    वैसे उत्तराखंड में कांग्रेस के कई कद्दावर नेता भाजपा के माननीय बने नेताओं की लंबी लिस्ट है। दरअसल, वर्ष 2014 में भाजपा कांग्रेस मुक्त नारे के साथ लोकसभा चुनाव में उतरी, जिसका भाजपा को खूब फायदा हुआ और बंपर जीत दर्ज की। इसके बाद केंद्र में मोदी सरकार बनी। आज केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। इन 10 वर्षों में देश को कांग्रेस मुक्त नारे के साथ बढ़ती भाजपा अब कांग्रेस युक्त होती जा रही है।

    विकसित भारत के संकल्प में सहयोग मान रहे हैं भाजपाई

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अलविदा कहकर रविवार को दिल्ली में भाजपा का दामन थाम लिया है। इधर इस्तीफा उधर ज्वाइनिंग का जो दौर चल रहा है उससे जहां कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है तो वहीं भाजपा के नेता इसको विकसित भारत के संकल्प में सहयोग मान रहे हैं।

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का मानना है कि जिस तरह से उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस दिनों दिन कमजोर हो रही है और भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि यह संगठनात्मक मजबूती लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

  • भाजपा मीडिया समन्वय टीम चुनाव प्रचार प्रसार को देगी धार, टीम हर घटनाओं पर रखेगी रणनीतिक नजर

    भाजपा मीडिया समन्वय टीम चुनाव प्रचार प्रसार को देगी धार, टीम हर घटनाओं पर रखेगी रणनीतिक नजर

    – मुख्यमंत्री धामी 20 मार्च को करेंगे राज्य स्तरीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ

    – प्रत्येक दिन होगी रूटीन प्रेस ब्रीफिंग

    देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव में संगठन की धार के साथ ही प्रभावी मीडिया टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। मीडिया समन्वय के लिए मीडिया सेंटर तैयार किया गया है। इस सेंटर से हर एक रणनीतिक गतिविधियों पर काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मीडिया समन्वय के लिए स्थापित मीडिया सेंटर का 20 मार्च को शुभारंभ किया जाएगा।

    रविवार को हरिद्वार रोड स्थित प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय मीडिया सेंटर में प्रदेश मीडिया टीम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस दौरान चुनाव प्रचार प्रसार और मीडिया मॉनिटरिंग को लेकर रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

    इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हम किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि विकसित राष्ट्र की नींव और प्रत्येक सीट को 5 लाख से अधिक मतों से जीतने का लक्ष्य है।

    उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से मीडिया से संवाद स्थापित करने के लिए इस प्रदेश मीडिया सेंटर शुरू किया जा रहा है, जिसका 20 मार्च को मुख्यमंत्री धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। अगले एक माह, मतदान के दिन 19 अप्रैल तक चुनावी दृष्टि से प्रदेश स्तरीय सभी मीडिया गतिविधियों और बैठकों का संचालन मीडिया सेंटर से ही लिया जाएगा। इसके तहत मीडिया माध्यम की प्रचार प्रसार कार्यक्रम, पत्रकार वार्ता, पत्रकार ब्योरा के साथ इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग और लोकसभा, विधानसभा की मीडिया टीम से समन्वय बनाने का काम प्रदेश की टीम यहां से करेगी।

    इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी ने सभी सदस्यों को अगले महीने तक पार्टी के सभी कार्यक्रमों एवं मीडिया संबंधी रणनीति पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सभी कैबिनेट मंत्री, केन्द्र और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के अलावा विषयगत मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ पत्रकार संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक दिन समसामयिक घटनाओं और पार्टी कार्यक्रमों की जानकारी साझा करने के लिए रूटीन प्रेस ब्रीफिंग भी दी जाएगी।

    उन्होंने बताया किया कि चुनाव से संबंधित सभी विषयों पर लोकसभा और विधानसभावार पार्टी की मीडिया टीम का किस तरह मार्गदर्शन और आपसी समन्वय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण मीडिया विषयों पर विस्तृत चर्चा कर ही पार्टी का पक्ष और योजना तैयार करने का सुझाव दिया। साथ ही मीडिया मॉनिटरिंग करते हुए समानांतर समीक्षात्मक रिपोर्ट बनाकर, सुझाव के साथ शीर्ष नेतृत्व से साझा किया जाए ताकि अपनी रणनीति में जरूरी सुधार किया जाएगा।

    बैठक में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल, मधु भट्ट, हनी पाठक, सुनीता विद्यार्थी, कमलेश रमन, राजीव तलवार, अजीत नेगी, हरीश चमोली के साथ प्रदेश मीडिया टीम के अन्य सदस्यों ने शिरकत की।

  • आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने बिलासपुर के लिए की बड़ी घोषणाएं, भराड़ी को मिला तहसील का दर्जा

    आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने बिलासपुर के लिए की बड़ी घोषणाएं, भराड़ी को मिला तहसील का दर्जा

    शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को लोकसभा चुनाव से पहले आचार संहिता से पहले बिलासपुर जिला के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र के लग में आयोजित एक जनसभा में कोटधार में आईटीआई और हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की। उन्होंने नखलेड़ा में पीएमसीएच और शाहतलाई से एम्स कोठीपुरा तक बस सेवा चलाने और थापना से बागछाल सड़क को डबल लेन करने की घोषणा की।

    बाद में बिलासपुर के घुमारवीं में एक जनसभा में उन्होंने भराड़ी को तहसील बनाने, घुमारवीं में एक बड़ा प्रोफेशनल तकनीकी संस्थान खोलने तथा त्यूण किला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

    सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने दृढ़ता के साथ प्राकृतिक आपदा का सामना किया। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष के हिमाचल के इतिहास में प्राकृतिक आपदा के कारण एक ही दिन में सर्वाधिक लोगों की जान चली गई। आपदा के दौरान 500 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आपदा प्रभावित 16 हजार से अधिक परिवारों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव कर 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया, जिसके तहत मुआवजा राशि में कई गुणा की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही आपदा प्रभावित परिवारों को ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार रुपये तथा शहरी क्षेत्र में 10 हजार रुपये प्रतिमाह मकान किराए का प्रावधान किया गया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनसमस्याओं से भली-भांति परिचित है, इसलिए लोगों को राहत प्रदान करने के लिए राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 90 हजार के अधिक इंतकाल व सात हजार से अधिक तकसीम के मामले निपटाए गए।

  • महाराज ने देहरादून जनपद को दी 11 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात

    महाराज ने देहरादून जनपद को दी 11 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात

    देहरादून। प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने देहरादून जनपद को 1117.03 लाख की सिंचाई विभाग की योजनाओं को उपहार दिया है। मंत्री ने शनिवार को तिलक रोड, साईं मंदिर के समीप आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री घोषणा के तहत सिंचाई विभाग की 383.56 लाख की चन्द्र नगर नाला रोड पर स्थित पुल से त्यागी रोड़ तक नाले के भूमिगत कार्य और 790.47 लाख की लागत से विधानसभा क्षेत्र राजपुर रोड के अंतर्गत मन्नूगंज नाले के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

    सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज जनपद को कुल 1117.03 लाख की सिंचाई विभाग की योजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। सड़क, सिंचाई, पर्यटन, पंचायतों के सशक्तिकरण, महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास और संस्कृति सहित तमाम क्षेत्रों में जबरदस्त काम हो रहा है।

    कार्यक्रम में राजपुर विधायक खजान दास, राज्य मंत्री विश्वास डाबर, पार्षद अजय सिंघल, अनीता गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल, विशाल गुप्ता सहित सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता जयपाल भी उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री ने सुनी समस्याएं, बोले-लोगों को अनावश्यक परेशानी न उठाना पड़े, यह सुनिश्चित करें

    मुख्यमंत्री ने सुनी समस्याएं, बोले-लोगों को अनावश्यक परेशानी न उठाना पड़े, यह सुनिश्चित करें

    देहरादून। मुख्यमंत्री ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं को सुनते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े,यह सुनिश्चित किया जाए।

    मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता व अन्य समस्याएं रखी।

    इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय में तैनात अधिकारियों को जन समस्याओं के जल्द समाधान के लिए जन शिकायतों को यथाशीघ्र संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही विभाग की ओर से शिकायतों और समस्याओं पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली जाए।

    उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सरकार की ओर से अनेक प्रयास किये गये हैं। लोगों को घर बैठे ही अधिकांश सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

  • शासन के पास पहुंचा मुख्य अभियंता कुमाऊं का काला चिठ्ठा, हेराफेरी का आरोप

    शासन के पास पहुंचा मुख्य अभियंता कुमाऊं का काला चिठ्ठा, हेराफेरी का आरोप

    – 2005 में उत्तराखंड में संभाला कार्यभार, अब तक 24 करोड़ रुपये के खरीद चुके हैं जमीन

    देहरादून। सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल चंद्र बलूनी ने उत्तराखंड पेयजल निगम के मुख्य अभियंता कुमाऊं पर करोड़ों रुपये हेराफेरी का आरोप लगाया है और साक्ष्य के साथ उनका कालाचिठ्ठा भी खोला है। इसमें उनकी पत्नी और विभागीय ठेकेदार भी शामिल हैं। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के लिए उत्तराखंड पेयजल निगम देहरादून के सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी और विजिलेंस से नौ बिंदुओं पर शिकायत की है।

    आरटीआई कार्यकर्ता अनिल ने शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तराखंड पेयजल निगम के मुख्य अभियंता कुमाऊं सुजीत कुमार विकास और उनकी पत्नी रंजू कुमारी जो कुचुपुचु इंटरप्राइजेज नाम की पार्टनरशिप कंपनी में साझीदार हैं, उन्होंने करोड़ों रुपये हेराफेरी की है। उनका कहना है कि सुजीत 2005 में उत्तराखंड आए थे और अब तक 24 करोड़ रुपये के जमीन खरीद चुके हैं। यही नहीं, करोड़ों रुपये के टेंडर लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मुख्य अभियंता सुजीत, उनकी पत्नी रंजू की कुचुपुचु इंटरप्राइजेज व विभागीय ठेकेदार की मिलीभीगत से टेंडरों में विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने और कर्मचारी आचरण नियमावली का खुला उल्लंघन करने के सभी साक्ष्य पेश किए।

    पूर्व में हो चुके हैं निष्कासित, आय से अधिक संपत्ति मामले में 2019 में विजिलेंस ने मारा था छापा-

    सामाजिक कार्यकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य अभियंता सुजीत अपनी विभागीय सेवा के इतिहास में पूर्व में भी भ्रष्टाचार के चलते विभाग से निष्कासित किए जा चुके हैं। इनके आवास पर विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में वर्ष 2019 में छापा मारा था। इसमें कई अवैध जमीन के कागजात और सोना भी बरामद हुए थे। उच्चस्थ पद पर आसीन ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की जांच कराने की मांग की। साथ ही जांच पूरी होने तक उक्त अधिकारी को पदमुक्त कर किसी स्वतंत्र वाह्य जांच एजेंसी से ही जांच कराए जाने की मांग की।