Category: उत्तराखंड

  • त्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की वृद्धि

    त्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की वृद्धि

    देहरादून, । राज्य की भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों व यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को 01 जनवरी, 2024 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान करने का निर्णय लिया है।

    वित्त विभाग के शासनादेश द्वारा राज्य सरकार के सरकारी सेवकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य है, को 01 जुलाई 2023 से 46 फीसदी की दर से प्रतिमाह महंगाई भत्ता अनुमन्य किया गया है।

    भारत सरकार के पत्र संख्या-1/1/2024-ई-11 (बी) 12 मार्च 2024 के क्रम में राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों व यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों, जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य किया गया है, को पूर्व निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन 01 जनवरी, 2024 से मूल वेतन में अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 46 फीसदी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत प्रतिमाह किया गया है।

    वित्त विभाग के सचिव दिलीप जावलकर की ओर से जारी आदेश के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों तथा सार्वजनिक उपक्रम आदि के कार्मिकों पर स्वतः लागू नहीं होंगे। उनके सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों की ओर से अलग से आदेश निर्गत किया जाना अपेक्षित होगा।

    वित्त विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार कार्मिकों को 01 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक के पुनरीक्षित मंहगाई भत्ते के अवशेष (एरियर) का भुगतान नकद किया जायेगा। 01 मार्च 2024 से मंहगाई भत्ते का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ किया जायेगा। अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के पेंशन अंशदान तथा उतनी ही धनराशि नियोक्ता के अंश के साथ नई पेंशन योजना से सम्बन्धित खाते में जमा की जाएगी और शेष धनराशि नगद भुगतान की जाएगी। उक्त वर्णित शर्तों व पूर्व में वर्णित शर्तों-प्रतिबन्धों के अधीन उपरोक्तानुसार स्वीकृत महंगाई भत्ता उत्तराखण्ड राज्य के अधीन कार्यरत् अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी अनुमन्य होगा।

  • सीडीओ ने परखी योजनाओं की प्रगति, डी श्रेणी वाले विभागों को प्रतिकूल प्रविष्टि

    सीडीओ ने परखी योजनाओं की प्रगति, डी श्रेणी वाले विभागों को प्रतिकूल प्रविष्टि

    देहरादून,। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिला योजना में प्रगति 97, राज्य योजना में 81.76 व केंद्र पोषित योजना में 93..02 तो वाह्य सहायतित योजना में 58.22 प्रतिशत प्रगति मिली।

    मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों की योजनाओं में व्यय प्रगति कम है ऐसे सभी विभाग 15 मार्च तक व्यय प्रगति को शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। जिला योजना में शत-प्रतिशत व्यय न करने वाले विभागों के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। साथ ही राज्य सेक्टर एवं केंद्र पोषित योजनाओं में डी श्रेणी वाले विभागों पर प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए शासन को पत्राचार किया जाएगा। वन विभाग एवं पीएमजीएसवाई न्यून प्रगति पर नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य सेक्टर योजना में 100 प्रतिशत से कम वाले सभी विभागों को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए।

  • मंत्री धनसिंह रावत चार दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना

    मंत्री धनसिंह रावत चार दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना

    -विभागीय टीम के साथ यूरोपीय देशों की शिक्षा व्यवस्था को परखेंगे

    देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत सोमवार को शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत अपने विभागीय अधिकारियों के साथ फिनलैण्ड व स्विजरलैण्ड के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हुये। जहां पर वह विद्यालयी शिक्षा में आकलन प्रक्रियाओं, दक्षता आधारित शिक्षा तथा शैक्षिक तकनीकी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इसके अलावा वह दोनों देशों के विद्यालयों के संचालन एवं प्रबंधन की गतिविधियों को भी समझेंगे।

    यूरोपीय देशों की यात्रा पर जाने से पहले विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि वह आगामी 14 मार्च तक फिनलैण्ड व स्विजरलैंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनके साथ सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक अजय नौरियाल, कंचन देवराड़ी, भगवती प्रसाद मंदोली, मदन मोहन जोशी, प्रद्युमन सिंह रावत व दीपक प्रताप आदि विभागीय अधिकारी भी विदेश यात्रा में साथ रहेंगे। अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान डा. रावत फिनलैण्ड व स्विजरलैण्ड के एजुकेशन सिस्टम का अध्ययन करने के लिये अपनी टीम के साथ दोनों देशों के विभिन्न शिक्षण संस्थानों का भ्रमण करेंगे।

    मंत्री ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के प्रस्तावित कार्यक्रम एक्सपोजर विजिट एससीईआरटी फैकल्टी ऑफ स्टेट असेसमेंट सेल एट एससीईआरटी उत्तराखंड टू फिनलैण्ड के तहत वह अपने विभागीय अधिकारियों के साथ यूरोपीय देशों के दौरे पर है, जिसे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। भ्रमण कार्यक्रम के तहत वह फिललैण्ड की शिक्षा व्यवस्था एवं शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेंगे।

    विभागीय मंत्री ने बताया कि फिनलैण्ड का एजुकेशन सिस्टम बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस के लिये दुनियाभर में विख्यात है। यहां के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त वातावरण में शिक्षा दी जाती है, साथ ही बच्चों पर परीक्षा का अनावश्यक बोझ भी नहीं डाला जाता। उन्होंने बताया कि यूरोपीय देशों खासकर फिनलैण्ड की विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर वहां के बेहतर शिक्षण प्रणाली को राज्य में भी लागू किया जायेगा ताकि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं रोजगापरक बनाया जा सके।

    मंत्री ने बताया कि यूरोपीय देशों का यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम 19 मार्च 2024 तक स्वीकृत है लेकिन विभागीय कार्यों और प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तैयारियों के दृष्टिगत उनका चार दिन के उपरांत ही स्वदेश लौटने का कार्यक्रम है।

  • ग्वालियर की पहली महिला कलेक्टर बनीं रुचिका चौहान, संभाला कार्यभार

    ग्वालियर की पहली महिला कलेक्टर बनीं रुचिका चौहान, संभाला कार्यभार

    ग्वालियर,। भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष-2011 बैच की अधिकारी रूचिका चौहान ने ग्वालियर जिले के कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। रुचिका चौहान ग्वालियर जिले की पहली महिला कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुई हैं।

    नवागत कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दौरान अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रूचिका चौहान ग्वालियर में पदस्थापना से पहले राज्य शासन में अपर सचिव के पद पर पदस्थ थीं। उन्हें रतलाम कलेक्टर, अपर कलेक्टर ग्वालियर एवं भोपाल में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा नगरीय विकास एवं प्रशासन सहित अन्य विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव है।

  • तस्कर गिरफ्तार, एक किलो 110 ग्राम स्मैक बरामद

    तस्कर गिरफ्तार, एक किलो 110 ग्राम स्मैक बरामद

    देहरादून, । ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) व एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। उत्तराखंड एसटीएफ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के अंतरराज्यीय तस्कर को एक किलो 110 ग्राम स्मैक की सप्लाई करते समय हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।

    एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र से मो. बिन कासिम पुत्र जफर खान निवासी ग्राम खेलम थाना अलीगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को एक किलो 110 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक अन्य तस्कर सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

    गिरफ्तार तस्कर कासिम ने पूछताछ में बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आया था, जिसे फरार तस्कर सलमान को देना था। एसटीएफ को पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • पल्स पोलियो अभियान शुरू, नौ मार्च तक घर-घर दस्तक देंगे स्वास्थ्यकर्मी

    पल्स पोलियो अभियान शुरू, नौ मार्च तक घर-घर दस्तक देंगे स्वास्थ्यकर्मी

    – 2.33500 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य

    – पड़ोसी देशों में सामने आ रहे पोलियो केस, सचेत रहने की जरूरत

    देहरादून। राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पर रविवार को देहरादून के जिला कोरोनेशन चिकित्सालय में सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया गया। जनपद के समस्त बूथों पर बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई गई। अब चार से नौ मार्च तक स्वास्थ्यकर्मी घर-घर दस्तक देकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।

    मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संजय जैन ने नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि अभियान के दौरान सभी अभिभावक जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में अब भी पोलियो के केस सामने आ रहे हैं, इसलिए हमें सचेत रहना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रह जाए।

    1501 पोलियो बूथ स्थापित, प्रतिदिन होगी समीक्षा-

    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. वंदना सेमवाल ने बताया कि अभियान के तहत जनपद के कुल 2,33,500 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके 1403 स्थिर बूथ, 70 ट्रांजिट बूथ तथा 26 मोबाइल बूथ सहित कुल 1501 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। वहीं कुल 1492 टीमों का गठन किया गया है। अभियान के लिए 339 पर्यवेक्षक तैनात हैं। अभियान के दौरान प्रत्येक दिन सांय पांच बजे तक दिनभर की रिपोर्ट तथा अनुश्रवण आख्या प्राप्त कर समीक्षा की जाएगी।

  • उत्तराखंड : मौसम विभाग का अलर्ट, बरतें सतर्कता वरना होगा भारी नुकसान

    उत्तराखंड : मौसम विभाग का अलर्ट, बरतें सतर्कता वरना होगा भारी नुकसान

    देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। चटख धूप खिलने से दोपहर गर्म है तो वहीं सर्द हवाएं चलने से पहाड़ से मैदान तक सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी क्षेत्रों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। जबकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है।

    उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जिले में 27 फरवरी तक पाला पड़ने, आकाशीय बिजली चमकने-गिरने से जान-माल हानि की संभावना है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने सावधानी के साथ सतर्कता बरतने की सलाह दी है। पाला से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। 26-27 फरवरी तक 2800 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। इससे सड़कें फिसलन भरी होंगी। मैदान से लेकर पहाड़ तक रात और सुबह के समय ठंड और बढ़ेगी। 26-27 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में ओलावृष्टि से पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचेगी। जान-माल की हानि भी हो सकती है।

  • कड़ी निगरानी में 125 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, डीएम बोलीं- गोपनीयता न हो भंग

    कड़ी निगरानी में 125 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, डीएम बोलीं- गोपनीयता न हो भंग

    – 27 फरवरी से होगी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा

    देहरादून,। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 27 फरवरी से जनपद के 125 परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होगी। पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने को लेकर श्रीगुरु रामराय लक्ष्मण इंटर कॉलेज पथरी बाग में बुधवार को जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड परीक्षा की शुचिता एवं गोपनीयता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

    यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त, रैली व प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं-

    जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत यातायात व्यवस्था नियंत्रित करें, जिससे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में असुविधा न हो। साथ ही पुलिस अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के निकटवर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की रैली व प्रदर्शन करने की अनुमति न देने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को प्रत्येक परीक्षा केंद्रों विशेषकर संवेदनशील केंद्रों पर गोपनीयता एवं शुचिता बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए जाने व समय-समय पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ रात्रि गस्त किए जाने के लिए निर्देशित किया। अधिकारियों को एक सामूहिक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर परीक्षा संपन्न कराने को कहा।

    डबल लॉक आलमारी में रखे जाएंगे प्रश्न पत्र, रहेगी कड़ी निगरानी-

    जिलाधिकारी ने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर डबल लॉक आलमारी की व्यवस्था करने के साथ रात्रि चौकीदार की व्यवस्था एवं परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र के लिफाफे खोलने में पूर्ण सावधानी बरती जाए। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में तैयारियों की जानकारी दी।

  • मुख्य सचिव रतूड़ी ने सचिवालय कर्मचारियों के किया इलेक्ट्रानिक बस सेवा का शुभारंभ

    मुख्य सचिव रतूड़ी ने सचिवालय कर्मचारियों के किया इलेक्ट्रानिक बस सेवा का शुभारंभ

    हरादून। सचिवालय कर्मचारियों के आवागमन के लिए अब इलेक्ट्रानिक बस का प्रबंध किया गया है। इसकी शुरुआत सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया।

    मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय के कार्मिकों के लिए सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम् से सचिवालय के लिए इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा का शुभारम्भ किया। इस बस सेवा के माध्यम से नियमित रूप से सुबह कार्यालय समय पर सचिवालय के कार्मिकों को सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम् से सुभाष रोड सचिवालय और शाम को सचिवालय से सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम् के लिए यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।

    इस अवसर पर सचिवालय कार्मिकों को बधाई देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय कार्मिकों के लिए इस इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा के संचालन से कार्मिक लाभान्वित होंगे। साथ ही देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान और पर्यावरण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

    केदारपुरम् से सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, संयुक्त सचिव जगत सिंह डसीला एवं ऑडिटर लालमणी जोशी, सलाहकार करम राम सहित अन्य कार्मिक ने पहले दिन इसी बस से सचिवालय पहुंचे। 28 सीटों वाली यह इलेक्ट्रिक बस रिस्पना, रेसकोर्स होते हुए सचिवालय में सुबह 9:25 पर 36 कार्मिकों सहित पहुंची।

    मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, दीपेन्द्र चौधरी, सचिव सचिवालय प्रशासन, सोनिका जिलाधिकारी देहरादून, महासचिव सचिवालय संघ राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, संयुक्त सचिव रणजीत सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह बर्खाल, प्रचार सचिव रेनू भट्ट, सदस्य कार्यकारणी उत्सव सेमवाल, विनय पाल, राजेन्द्र गोस्वामी, रमेश चन्द्र जोशी, प्रमिला टम्टा, सलाहकार जेपी मैखुरी ने बस सेवा का लाभ प्राप्त कर रहे कार्मिकों का सचिवालय में स्वागत किया गया।

    सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा और उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने सचिवालय कार्मिकों को इलेक्ट्रानिक बस उपलब्ध कराये जाने को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव शहरी विकास एवं जिलाधिकारी देहरादून का आभार व्यक्त किया गया है। महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा विभिन्न राज्यों में नेशनल क्लीन एयर प्रोगाम एयर पॉल्यूशन को कम करने हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखंड राज्य में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश एवं काशीपुर का भी चयन किया गया है। इस सम्बन्ध में लगभग रु. 40.00 करोड़ की बजट व्यवस्था करते हुए प्रदूषण मुक्त किये जाने का संकल्प लिया गया है।

    मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव शहरी विकास के द्वारा प्रथम चरण में इसको स्मार्ट सिटी योजना से संचालित किये जाने का निर्णय लेते हुए 01 बस का संचालन ट्रायल बेस के आधार पर किया गया है, अगर इसमें कार्मिकों की संख्या में वृद्धि होगी तो इसको नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम एयर पॉल्यूशन योजना / स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत और अधिक बसों के संचालन की मांग की जायेगी।

    सुनील लखेडा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सचिवालय एवं अन्य विभागीय कार्मिकों को कार्यालय एवं अपने आवासों तक आवागमन की सुविधा हेतु डीजल/पेट्रोल वाहनों के स्थान पर इलेक्ट्रानिक बसों का उपयोग की व्यवस्था किये जाने से प्रदूषण मुक्त कम किये रहा है। इससे पार्किंग की अव्यवस्था भी खत्म हो जाएगी।

    सचिवालय कालोनी और अन्य कालोनियों से लगभग 500 कार्मिक सचिवालय आते हैं। यदि इन कार्मिकों हेतु भारत सरकार की उक्त योजना के माध्यम से 02 इलेक्ट्रानिक बसे उपलब्ध कराई जाती है तो अधिकांश कार्मिक अपने-2 संसाधनों के स्थान पर एक साथ इन बसों में आवागमन करेगें, जिससे जनपद देहरादून जो कि भारत सरकार के द्वारा स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने का संकल्प लिया गया है। उसमें प्रदूषण को रोकने हेतु भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना का सफल क्रियान्वयन होगा।

    सोनिका, जिलाधिकारी, देहरादून ने सचिवालय बस सेवा का संचालन आरम्भ करने एवं अधिक से अधिक कार्मिकों को इस सेवा का लाभ लेने का आह्वान किया है। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत बस सेवा का लाभ लेने एवं प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रानिक बस का उपयोग करने को एक सार्थक पहल बताया। कार्यक्रम का संचालन सलाहकार जेपी मैखुरी एवं संयुक्त सचिव रणजीत (राकेश जोशी) ने किया।

    इस अवसर पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी और सचिवालय के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

  • रशियन वैज्ञानिक दून पहुंचे, जैव ईंधन बनाने पर मिलकर करेंगे कार्य

    रशियन वैज्ञानिक दून पहुंचे, जैव ईंधन बनाने पर मिलकर करेंगे कार्य

    देहरादून। केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की भारत- रूस परियोजना के तहत पांच रूसी वैज्ञानिकों की टीम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंच गई है।रूसी वैज्ञानिक ग्राफिक एरा के वैज्ञानिक के साथ मिलकर जैव ईंधन तैयार करेंगे। इंडो- रशियन प्रोजेक्ट के तहत वैज्ञानिकों का यह दल इस दिशा में कार्य करेगा।

    इस टीम का नेतृत्व रशियन अकेडमी आफ साइंसेज के डॉ. मिखाइल. एस. व्लास्किन और मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी की डॉ. सोफिया किसलेवा कर रहीं है। यह टीम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. विनोद कुमार और माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. पंकज गौतम की वैज्ञानिकों की टीम के साथ मिलकर शोध करेगी।

    इस दौरान वैज्ञानिक विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में जैव विद्युत और माइक्रोएल्गी से जैव ईंधन तैयार करने के लिए कार्य करेंगे। वे इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी शोध कार्य करेंगे। दोनों टीमों की साझेदारी और अनुभवों के आदान-प्रदान से तकनीकी विकास और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।