Category: छत्तीसगढ़

  • (अपडेट) छत्तीसगढ़ः नारायणपुर मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली ढेर, डीआरजी के तीन जवान घायल

    (अपडेट) छत्तीसगढ़ः नारायणपुर मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली ढेर, डीआरजी के तीन जवान घायल

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में शुक्रवार को दिनभर गोबेल के जंगल में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने सात वर्दीधारी नक्सलियों मार गिराया। मारे गये सभी 7 नक्सलियों के शव एवं उनके हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने की है। उन्होंने कहा कि जवानों के लौटने के बाद मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी विस्तार से जारी की जाएगी।

    पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि पूर्व बस्तर डिवीजन इलाके में मुंगेड़ी, गोबेल गांव के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी और 45वीं वाहिनी आईटीबीपी की टीम को मौके के लिए छह जून को रात में रवाना हुई थी। 1200 से ज्यादा जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। 7 जून की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी होनी शुरू हुई। दिनभर चली इस मुठभेड़ के बाद जवानों ने सात नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं।

  •  निलंबित आईएएस रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया 18 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए

     निलंबित आईएएस रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया 18 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए

    रायपुर। छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को आज बुधवार को ईओडब्ल्यू ने विशेष कोर्ट में पेश किया। स्पेशल कोर्ट से रिमांड लेने के बाद दोनों से करीब 13 दिन पूछताछ की गई। पूछताछ करने के बाद जांच एजेंसी ने दोनों आरोपितों को बुधवार को पुन: कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपितों को 14 दिनों के लिए 18 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

    ईडी के प्रतिवेदन पर ईओडब्ल्यू कोल लेवी घोटाले मामले में अलग से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। घोटाले के आरोपितों से ब्यूरो की टीम जेल में पूर्व में दो बार जेल में पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद ब्यूरो ने सौम्या और रानू को रिमांड पर लिया था। करीब एक हफ्ते पूछताछ करने के बाद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई तथा कारोबारी सूर्यकांत को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। सूर्यकांत तथा समीर विश्नोई 10 जून तक ब्यूरो की रिमांड पर हैं।

    कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। सौम्या की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से मना कर दिया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केस की अगली सुनवाई ग्रीष्म कालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी।

  • पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को

    पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को

    रांची। बड़गाई अंचल की 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई थी।

    हेमंत सोरेन ने जमानत की गुहार लगाते हुए 15 अप्रैल को अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दाखिल की है। इसी अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के 75 दिनों बाद जमानत की गुहार लगाई है। वह बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है। मामले में ईडी ने जांच पूरी करते हुए 30 मार्च को हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। दाखिल चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान भी ले लिया है।

  • सीआईडी ने ठगी मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

    सीआईडी ने ठगी मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

    रांची। एसबीआई बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से दस्तावेज लेकर और लोन पास कराकर अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा कर पैसे की ठगी मामले में सीआईडी की टीम ने सोमवार को पांच आरोपितों के खिलाफ सीआईडी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है।

    यह आरोप पत्र कमल कुमार सिंह, मोहम्मद जमीर मियां, बिट्टू कुमार रजक, मेहुल कुमार और राहुल कुमार के खिलाफ दायर किया गया। रामगढ़ और पतरातू इलाके में रहने वाले ये आरोपित बैंक अधिकारियों को पांडेय गिरोह के नाम से डरा-धमका कर उनसे लोन पास करवाते थे।

    सीआईडी ने इन्हें 16 दिसंबर, 2023 को गिरफ्तार किया था। सीआईडी थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर सीआईडी ने 09 नवंबर, 2023 को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। रामगढ़ और पतरातू इलाके में रहने वाले अधिकतर सीसीएल कर्मी आरोपितों के टारगेट में रहते थे। ये आरोपित लोन दिलाने के नाम पर लोगों से दस्तावेज लेकर एसबीआई से उनके नाम पर लोन लेते थे और बिना उनकी जानकारी के लोन पास कराकर उनके पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेते थे।

  • जमीन घोटाला मामला को लेकर ईडी की छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल इक्यूमेंट बरामद

    जमीन घोटाला मामला को लेकर ईडी की छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल इक्यूमेंट बरामद

    रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जमीन घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) नेता सहित चार लोगों के कुल नौ अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के बाद ईडी की टीम झामुमो नेता अंतु तिर्की और जमीन कारोबारी बिपिन सिंह को अपने साथ ले गई है। छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल इक्यूमेंट मिले हैं, जिसमे जमीन घोटाले से सम्बंधित कई जानकारियां उपलब्ध है।

    लगभग 13 घंटे के बाद ईडी की छापेमारी खत्म हो गई। ईडी ने जांच में पाया है कि झामुमो नेता अंतु तिर्की और मो. सद्दाम के बीच पैसे की लेन देन थी। सद्दाम ने पूछताछ में जमीन के एवज में पैसे के लेनदेन की बात स्वीकार की है। मंगलवार की सुबह ईडी की टीम झामुमो नेता अंतू तिर्की के बरियातू के मेडिकल चौक स्थित आवास पर पहुंची और तलाशी ली। अंतू तिर्की के अलावा ईडी की टीम बिपिन सिंह के मोरहाबादी स्थित आवास, खेलगांव स्थित शेखर कुशवाहा के ठिकाने के साथ-साथ कोकर में प्रियरंजन सहाय के ठिकाने पर भी छापेमारी की। इससे पहले भी जमीन घोटाला मामले में बिपिन सिंह, शेखर कुशवाहा और प्रियरंजन सहाय के यहां ईडी की टीम छापेमारी कर चुकी है।

  •  छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया

     छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मांड इलाके के हापाटोला के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल दो जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाया गया। घायल जवानों का इलाज देवेंद्र नगर स्थित नारायणा हॉस्पिटल में किया जाएगा। राज्य के गृह मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कुछ ही देर में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे।

    उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज की तारीख याद रखी जाएगी कि हमारे सुरक्षाबल के जवानों ने कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में नक्सलियों की मांद में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और 29 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख के इनामी कमांडर शंकर राव भी शामिल है। इसका पूरा श्रेय सुरक्षाबलों को जाता है। सभी को बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह संभव हुआ है।

    एडीजी (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिंह ने घायल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी और डीआरजी के. श्रीकांत श्रीमाली से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की है। मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर रमेश चंद्र के घुटने के नीचे गोली लगी है।

    कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में मंगलवार को दोपहर बाद लगभग तीन घंटे हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 25-25 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों के टॉप कमांडर शंकर राव एवं महिला नक्सली ललिता के साथ राजू भी शामिल है। शेष अन्य शवों की पहचान की जा रही है। मृत नक्सलियों के शवों के पास से साथ एके 47 और तीन एलएमजी हथियार और इंसास राइफल बरामद की गई है।

    डीआईजी (इंटेलिजेंस) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से नक्सल कमांडर की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांकेर जिला की सिचवेशन पर सेंट्रल कमेटी और सब जोनल कमेटी की कमांडर की मूवमेंट की खबर मिल रही थी, इसके लिए पुलिस और बीएसएफ ऑपरेशन की तैयारी कर रहे थे। इसी के तहत आज इस ऑपरेशन का प्लान किया गया था।

  • आत्मसमर्पित नक्सलियों व 322 जवानों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

    आत्मसमर्पित नक्सलियों व 322 जवानों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

    दंतेवाड़ा। जिला पुलिस के कुल 380 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से मतदान के लिए आवेदन किया है। जिनमें कुल 322 पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने आज गुरुवार को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया है। जबकि 52 पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी अभी अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी मुख्य धारा में शामिल होने के बाद लोकतंत्र और गणतंत्र पर भरोसा जताते हुए डाक मतपत्र से मतदान किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भी आत्मसमर्पित नक्सलियों ने अपने मतदान का प्रयोग किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी की अगुवाई में कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों का जागरुक कर रहे हैं।

    उल्लेखनीय है कि बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों के 12 विधानसभा सीटों में से बस्तर लोकसभा सीट के लिए नौ विधानसभा सीटों को मिलाकर चुनाव होने हैं। इसमें दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, चित्रकोट, जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, केशकाल और बीजापुर शामिल है। जबकि कांकेर सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होगा।

  • भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं इसलिये दलबदल करवा रही

    भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं इसलिये दलबदल करवा रही

    रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं की क्षमता पर भरोसा नहीं रह गया। इसलिये वह लोकसभा चुनाव में दल बदल करवा कर आयातित कार्यकर्ता खोज रही है। यही नहीं भाजपा ने दल बदल को अपने राजनैतिक कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा बना लिया है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक महामंत्री को दल बदल कर प्रभार दे रखा है, उसने एक महामंत्री को भाजपा प्रवेश की जवाबदारी दी है। जिनका काम है वार्ड स्तर के जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को खोज कर उन पर दबाव डालकर प्रलोभन देकर भाजपा प्रवेश कराना है। भाजपा कुछ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर सरकार का दबाव बनाकर भी भाजपा प्रवेश करवा रही है। जिस प्रकार से भाजपा दल बदल करवा रही उसके मूल कार्यकर्ताओं में हताशा और निराशा का भाव है। उनके मूल कार्यकर्ता भी दल बदल के अपने पार्टी की नीति से यह मानने लगे है कि उनकी उपेक्षा हो रही है।

    सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा भ्रम फैलने और अपने पक्षा का झूठा माहौल दिखाने के लिये कुछ कार्यकर्ताओ को प्रलोभन देकर दल बदल करवा रही है, लेकिन उसके इस झूठ के गुब्बारे की हवा मतदान के बाद निकल जायेगी। जनता मोदी से उनके 10 सालों के कामों का हिसाब मांग रही, लोग महंगाई, बेरोजगारी, किसानो की आय पेट्रोल-डीजल के दाम राशन सामग्री के बढ़ते दामों के मुद्दो पर मतदान करेगी। 10 सालों तक मोदी जी ने केवल जुमलेबाजी की सरकार चलाया है। अब भाजपा झूठ के सहारे चुनाव लड़ना चाह रही। उसके पास 10 सालों के मोदी सरकार की उपलब्धि के नाम पर कुछ भी नहीं है।

    सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के मूल कार्यकर्ता भी मोदी के दस साल की विफलता से परेशान है। उनमें लोकसभा चुनाव में जनता का सामना करने का साहस नहीं बचा है। इसीलिये वह दल बदल करवा कर कार्यकर्ता खोज रही है।

  • सांसद बनने की राह पर झारखंड के माननीय, भाजपा के तीन विधायक आजमा रहे किस्मत

    सांसद बनने की राह पर झारखंड के माननीय, भाजपा के तीन विधायक आजमा रहे किस्मत

    रांची। झारखंड में कई विधायक हैं जो सांसद बनना चाहते हैं। राष्ट्रीय राजनीति में हिस्सेदारी निभाने की चाहत राज्य के क्षेत्रीय दलों के विधायकों से ज्यादा इच्छा राष्ट्रीय दलों से ताल्लुक रखने वाले विधायकों में देखी जा रही है, जो राज्य से निकलकर देश की राजनीति में दखल देना चाहते हैं।

    हालांकि, कई विधायकों को उनकी पार्टी ने टिकट दे दिया है, तो कुछ ने पाला बदल कर टिकट हासिल किया है। कुछ नेता अभी टिकट पाने के लिए इंतजार में हैं। राज्य की 14 लोकसभा सीटों में भाजपा ने अपने हिस्से के 13 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा के टिकट पर वर्तमान विधानसभा के तीन सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से दो भाजपा के विधायक हैं जबकि एक झामुमो छोड़ कर भाजपा ज्वाइन की है।

    कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें एक प्रत्याशी वर्तमान में विधायक हैं। इसके अलावा फिलहाल दो से तीन और विधायक के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना जतायी जा रही है। इंडिया गठबंधन से अब तक 14 में से तीन सीट पर ही प्रत्याशी की घोषणा हुई। जिन सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है, उनमें कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम और गोड्डा से वर्तमान विधानसभा के सदस्यों के चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है।

    हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने वर्तमान विधायक को मैदान में उतारा है। भाजपा से विधायक मनीष जायसवाल और कांग्रेस से जेपी पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। दुमका से सीता सोरेन और धनबाद से विधायक ढुलु महतो भाजपा से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

    इंडिया गठबंधन ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, उनमें से कोडरमा से माले विधायक विनोद सिंह, पश्चिमी सिंहभूम से झामुमो के विधायक दशरथ गगरई के चुनाव लड़ने की संभावना है। इसके अलावा गोड्डा से भी कांग्रेस के विधायक चुनाव लड़ने की तैयारी में है। वर्तमान विधायकों के साथ अब तक दो पूर्व विधायकों को भी लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है। कांग्रेस ने लोहरदगा से सुखदेव भगत को चुनाव में उतारा है। सुखदेव भगत पूर्व में विधायक रहे हैं। राजमहल से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी भी पूर्व विधायक हैं।

    ये विधायक बन चुके हैं सांसद

    राज्य में लोकसभा चुनाव में सांसद बनने वाले नेता, जो पहले विधायक रह चुके हैं, उनमें खूंटी से सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, लोहरदगा विधायक सुदर्शन भगत, विद्युत वरण महतो आदि विधायक के नाम शामिल हैं। इनमें से भाजपा ने धनबाद और लोहरदगा में इस चुनाव में अपना प्रत्याशी बदल दिया है।

    कई विधायकों की उम्मीदें टूटीं

    भाजपा से इस वर्ष लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले जिन माननीयों की हसरतें पूरी नहीं हो सकी उसमें पांकी से विधायक शशिभूषण मेहता, धनबाद से भाजपा विधायक राज सिन्हा और पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही का नाम हैं। ये लोकसभा चुनाव लड़कर दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन टिकट न देकर पार्टी ने दिल्ली की उनकी चाह पर विराम लगा दिया है।

    इंडिया गठबंधन में कई विधायक लोकसभा टिकट पाने की रेस में

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने तीन लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग, लोहरदगा और खूंटी के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। इसमें भाजपा से कांग्रेस में आये मांडू विधायक जेपी पटेल को हजारीबाग से टिकट मिल भी गया है। बाकी जिन जिन विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है उसमें गोड्डा लोकसभा के लिए कांग्रेसी विधायक दीपिका पांडे सिंह और प्रदीप यादव के नाम आगे हैं।

    इसी तरह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने की इच्छा पूर्व मंत्री और टुंडी से झामुमो विधायक मथुरा महतो की रही है। इस बार कोडरमा लोकसभा सीट माले के खाते में जाने की संभावना को देखते हुए विधायक विनोद सिंह भी कोडरमा से लोकसभा के लिए किस्मत आजमाना चाहते हैं। बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा, लोहरदगा से उम्मीदवारी के लिए अभी तक अड़े हुए हैं, तो सिंहभूम सीट से उम्मीदवार बनने की इच्छा झामुमो के विधायक दशरथ गगराई, सुखराम उरांव और जोबा मांझी की रही हैं।

    ऐसे में इंडिया गठबंधन की ओर से लोकसभा उम्मीदवारों का फाइनल लिस्ट आने के बाद ही यह तय हो पायेगा कि लोकसभा चुनाव जीत कर सेंट्रल विस्टा की ओर कदम बढ़ाने का मौका किन-किन माननीयों को मिलता है और किसे अभी दिल्ली की राजनीति के लिए इंतजार करना पड़ता है।

  • कांग्रेस ने की हजारीबाग, लोहरदगा और खूंटी से उम्मीदवारों की घोषणा

    कांग्रेस ने की हजारीबाग, लोहरदगा और खूंटी से उम्मीदवारों की घोषणा

    रांची। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने झारखंड के हजारीबाग, लोहरदगा और खूंटी से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें हजारीबाग से जयप्रकाश भाई पटेल, खूंटी से कालीचरण मुंडा और लोहरदगा से सुखदेव भगत को टिकट दिया गया है।

    बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय समिति की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव केसी वेणीगोपाल एवं स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन केपी राणा की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सीईसी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक सीईसी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श किया गया। झारखंड की ओर से झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम शामिल हुए।

    झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बैठक में झारखंड को लेकर सारी बातों को रख दी गई है। झारखंड में लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग से उम्मीदवारों के नाम का चयन हो गया है । एक से दो दिनों के अंदर बाकी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान दिल्ली से होगा। हर पहलू पर बैठक में बातचीत की गई। यह बैठक काफी सकारात्मक रही।

    कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड में तीन लोकसभा में उम्मीदवारों का चयन हो गया है बाकी उम्मीदवारों नामों का बहुत जल्द फ़ैसला हो जाएगा। कांग्रेस और झामुमो में पहले ही सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला फाइनल हो गया है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी मीडिया चेयरमैन