Category: छत्तीसगढ़

  • लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की गारंटियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

    लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की गारंटियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा

    लोकसभा चुनाव को लेकर जुटी कांग्रेस

    दिनभर चला बैठकों का सिलसिला

    रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तैयारियों के साथ मैदान में उतर गई है लगातार बैठकों का दौर जारी है। काग्रेंस भवन गांधी मैदान में सुबह से लेकर शाम तक लगातार कांग्रेस ने मैराथन बैठक की गई। तीन पालियों में हुई इस बैठक में सर्वप्रथम पहली बैठक में रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले 70 वार्डों के पार्षद छाया पार्षद ब्लॉक अध्यक्ष वार्ड अध्यक्षों की बैठक हुई तत्पश्चात दूसरी बैठक में रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य जनपद अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक हुई। तीसरी बैठक में रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए।

    बैठक में रायपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय सहित कांग्रेस के तमाम नेतागण मौजुद थे। बैठक का मुख्य एजेंडा लोकसभा चुनाव में किस प्रकार आमजनों तक अपनी बात पहुंचानी तथा शहर एवं ग्रामीण इलाकों में किस प्रकार घर घर तक पहुंचाया जाये इन बातों पर चर्चा हुई।

    बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओ से सुझाव भी दिये कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जो न्याय की गारंटी युवा किसान महिलाओं के लिये दी गई है उस गारंटी को आमजनों तक पहुंचाना, सोशल मीडिया बैनर पोस्टर वाल राइटिंग के माध्यम से कांग्रेस की गारंटियों को आमजनों तक भी पहुंचाया जायेगा। कांग्रेस की गारंटियों का बैनर पोस्टर अपने घरों में लगायें।

    कार्यकर्ताओं को बूथस्तर की बैठक करने के निर्देश भी दिये गये हैं, साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नाकामियों को भी जनता तक पहुंचाया जायेगा। कांग्रेस नेताओ ने सुझाव दिये कि देश में बढ़ती हुई महंगाई खाद्य पदार्थ घरेलू गैस पेट्रोल डीजल के बढते दामों से आम जनता त्रस्त है। केंद्र सरकार ने देश के युवाओं के साथ छल किया एवं सिर्फ और सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया। इन सभी विषयों को लेकर आम जनता तक अपनी बात पहुंचायी जाये।

    इस बैठक में रायपुर शहर प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, प्रमोद चौबे, संजय पाठक, सुरेश ठाकुर, महेंद्र छाबड़ा, शिव सिंह ठाकुर, एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, मदन तालेडा, धनंजय ठाकुर, जयशंकर तिवारी, महेश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, ज्ञानेश शर्मा, पंकज शर्मा, श्रीकुमार मेनन, डोमेश्वरी वर्मा, उतरी कमल, धनसिंग यादव आदि सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • पंचायत सहायक 60 साल तक कर सकेंगे काम, प्रोत्साहन राशि के भुगतान की कार्रवाई शुरू

    पंचायत सहायक 60 साल तक कर सकेंगे काम, प्रोत्साहन राशि के भुगतान की कार्रवाई शुरू

    रांची, । राज्य के 17,380 पंचायत स्वयंसेवक अब पंचायत सहायक कहलायेंगे। इन्हें पंचायत के विकास कार्यों में भागीदार बनाने के लिए सरकार 2,500 रुपये काम के बदले प्रोत्साहन-सम्मान राशि देगी। इन्हें किसी तरह का मानदेय नहीं दिया जायेगा। इनकी रिटायरमेंट आयु सीमा भी तय की गयी है। एक-एक साल विस्तार करने के बाद अधिकतम 60 वर्ष तक इनसे काम लिया जा सकता है। हालांकि, इसके पूर्व भी इन्हें हटाया जा सकता है। इस आशय का निर्णय मंत्रिपरिषद ने लिया है, जिसके बाद पंचायती राज विभाग प्रोत्साहन राशि भुगतान की कार्रवाई कर रहा है।

    राज्य के 4345 पंचायतों में कार्यरत 17380 पंचायत सहायकों को 2500 रुपये प्रोत्साहन राशि देने में मासिक व्यय 4,34,50000 रुपये व सालाना 52.14 करोड़ रुपये खर्च आयेगा। प्रोत्साहन राशि का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष 2023-24 से होगा। इसके लिए सरकार ने 8.69 करोड़ का प्रावधान भी कर दिया है। पंचायत में पूर्व से कार्यरत पंचायत स्वयंसेवकों से प्रस्तावित हेल्प डेस्क में पंचायत सहायक अधिकतम चार की संख्या में कार्य लिया जा रहा है।

    ग्राम पंचायतें ग्राम सभा का अनुमोदन लेने के बाद पंचायत स्वयं सेवकों से एक वर्ष के लिए पंचायत सहायक के रूप में कार्य ले सकेंगी। उनके वार्षिक कार्यों का मूल्यांकन प्रतिवेदन ग्राम सभा के समक्ष रखा जा सकेगा।ग्राम सभा की अनुशंसा के आलोक में मुखिया उन्हें पुन: एक वर्ष तक कार्य सौंप सकेंगे। पंचायत सहायक के कार्यों का मूल्यांकन मुखिया, पंचायत सचिव द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। काम असंतोषप्रद रहा तो अनुशंसा के आधार पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यमुक्त करने में सक्षम होंगे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी के आदेश के विरुद्ध निदेशक पंचायती राज यहां वे अपील एक माह के भीतर कर सकेंगे।

    पंचायत सहायक के ये होंगे मुख्य काम

    -पंचायत भवन में कार्य करेंगे। लोगों को योजनाओं की जानकारी तथा सहयोग करेंगे।

    -मुखिया और पंचायत सचिव के कार्य निष्पादन में सहयोग।

    -कई सरकारी सुविधाओं यथा पंजीकरण, दस्तावेजीकरण, डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य में सहयोग।

    -सरकारी विभागों के बीच पंचायत स्तर पर समन्वय।

    -क्षमता विकास कार्यक्रम में सहयोग करेंगे।

    इस संबंध में पंचायती राज निदेशक निशा उरांव ने बताया कि पंचायत विभाग की नयी योजनाओं के तहत कार्य में तेजी से विस्तार हो रहा है। ऐसे में अब प्रोत्साहन राशि मिलने से पंचायत सहायकों का मनोबल बढ़ेगा। ऐसे में पंचायत सहायक सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करेंगे।

  • चुनाव के लिए छापे गये पाम्पलेट-पोस्टरों की जानकारी 72 घंटे के भीतर निर्वाचन अधिकारी को देंगे मुद्रक

    चुनाव के लिए छापे गये पाम्पलेट-पोस्टरों की जानकारी 72 घंटे के भीतर निर्वाचन अधिकारी को देंगे मुद्रक

    पोस्टर-पाम्पलेट में प्रकाशक-मुद्रक का नाम और संख्या नहीं छापने पर होगी कार्रवाई

    रायपुर,। आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आज बुधवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रिंटरों और प्रकाशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बन्दे और मास्टर ट्रेनरों ने प्रिंटरों और मुद्रकों को लोकसभा निर्वाचन के दौरान छापी जाने वाली राजनैतिक प्रचार-प्रसार सामग्रियों के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। बन्दे ने बैठक में कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही सभी प्रिंटरों-मुद्रकों और प्रकाशकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में निहित प्रावधानों और दिशा-निर्देशों का पालन करना बंधनकारी होगा।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुद्रकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह निर्वाचन के दौरान प्रचार के लिए छापी गई सामग्री की तीन प्रतियां और प्रकाशक की घोषणा जिला निर्वाचन कार्यालय में छपाई के 72 घंटे या तीन दिन के भीतर जमा करायें। उन्होंने कहा कि मुद्रित की गई सामग्रियों पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम तथा मुद्रित संख्या अंकित करना अनिवार्य होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रचार-प्रसार की सामग्री में मुद्रित किये जाने वाला मैटर आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहेगा।

    बैठक में मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री जैसे हैंडबिल, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स आदि को छापने के लिए संबंधित व्यक्ति द्वारा मुद्रक को घोषणा पत्र भरकर ही आर्डर दिया जायेगा। मास्टर ट्रेनर ने मुद्रकों सलाह दी है कि बिना घोषणा पत्र वाले प्रिंटिंग आर्डर वे ना लें। बैठक में आगे बताया गया कि प्रचार सामग्री छापने के 72 घंटे के अंदर मुद्रित सामग्री के तीन सेट और प्रकाशक की घोषणा को जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी मुद्रकों की होगी। इस दौरान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। इस अधिनियम का उल्लंघन करने पर छः महीने का कारावास और दो हजार रुपये जुर्माना या दोनों भी किया जा सकता है।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति कोई निर्वाचन संबंधी पैम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री तब तक मुद्रित नहीं करेगा जब तक उनके पास प्रकाशक की हस्ताक्षरित घोषणा और दो व्यक्तियों द्वारा अनुप्रमाणित न हो। मुद्रण के लिए राजनैतिक दल या अभ्यर्थी या निर्वाचक अभिकर्ता की सहमति जरूरी होगी। पाम्पलेट-पोस्टर में प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम नहीं होने पर छह महीने की सजा या दो हजार रुपये जुर्माना या दोनों हो सकेगी।

    बैठक में आगे बताया गया कि भारत सरकार, राज्य सरकार या स्थानीय निकायों और आयोग-ट्रिब्यूनल द्वारा प्रतिबंधित प्रिंटिंग मटेरियल पर प्रचार सामग्री प्रिंट करने पर भी मुद्रकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। बैठक में प्रिंटरो-प्रकाशकों के सुझावों को भी ध्यान से सुना गया और उनकी शंकाओं का भी समाधान किया गया।

  • ईडी की छापेमारी में जमीन से जुड़े कई दस्तावेज सहित 10 लाख नकद बरामद

    ईडी की छापेमारी में जमीन से जुड़े कई दस्तावेज सहित 10 लाख नकद बरामद

    रांची ,। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम ने एक साथ रांची , हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर मंगलवार को छापामारी की। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में ईडी को कुछ लोगों के यहां से लगभग दस लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में जमीन से जुड़े दस्तावेज, जमीन की खरीद-बिक्री और काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

    ईडी की छापामारी में नकदी की सर्वाधिक बरामदगी उनके ही आवास से होने की बात सामने आई है। जब्त दस्तावेजों का सत्यापन जारी है। यह छापेमारी हजारीबाग में प्रतिबंधित प्रकृति की जमीन की अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश, रंगदारी, बालू तस्करी सहित अन्य मामलों में ईडी ने की है।

    इन स्थानों पर हुई ईडी की छापेमारी

    – रांची के धुर्वा स्थित विधायक अंबा प्रसाद एफ-44, सेक्टर-3।

    – रांची के बड़गाई स्थित पंकज नाथ पंकज नाथ के फ्लैट नंबर 9, ब्लाक-बी, जी-9, साईं रेसिडेंसी।

    – रांची के हवाई नगर स्थित रोड नंबर पांच के शशि भूषण सिंह ।

    – योगेंद्र साव के हजारीबाग में कालावती अस्पताल के बगल में, डूमर लाज के पास हुरहुरू रोड। हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभूजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्टभूजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन।

    – मुकेश साव के हजारीबाग के बड़कागांव रोड स्थित मुंद्रिका भवन के बिश्वेशवर नर्सिंग होम।

    – हजारीबाग के बड़कागांव रोड स्थित राजेश साव के मेसर्स जय मां अष्टभूजी कंस्ट्रक्शन एंड रेसिडेंशियल प्रेमिसेज आफ मुंद्रिका भवन।

    -हजारीबाग के बड़कागांव स्थित संजय कुमार ।

    – हजारीबाग के सुल्ताना के उदय साव।

    – हजारीबाग के पतरवा चौक के योगेंद्र साव ।

    – हजारीबाग के ओकनी बाडा के पंकज नाथ।

    – हजारीबाग के हुरहुरु रोड के धीरेंद्र साव ।

    – हजारीबाग के सदर स्थित 68 केबी रोड के अजीत कुमार गुप्ता ।

    – हजारीबाग के दिनकर नगर स्थित फोरेस्ट कालोनी के कुशाग्र रूद्र।

    – हजारीबाग के बड़कागांव बिंदेश्वर कुमार दांगी ।

    – हजारीबाग के महेश सोनी चौक मनोज कुमार अग्रवाल।

  • धरना-प्रदर्शन, जुलूस और रैली को देखते हुए रांची शहर में दो माह के लिए धारा 144 लागू

    धरना-प्रदर्शन, जुलूस और रैली को देखते हुए रांची शहर में दो माह के लिए धारा 144 लागू

    रांची। रांची शहर के कई स्थानों पर दो माह के लिए धारा 144 लगा दी गयी है। सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने मंगलवार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि विभिन्न संगठनों, दलों द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि किये जाने की सूचना को लेकर सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है।

    हाल के दिनों में पूर्व में निर्धारित स्थान जाकिर हुसैन पार्क की जगह यह कार्यक्रम राजभवन मुख्य द्वार, मुख्यमंत्री आवास रोड पर भी हो रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी कामकाज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा शांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

    इन स्थानों पर लगाई गयी है धारा 144

    – मुख्यमंत्री आवास मोराबादी की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।

    – पुराना मुख्यमंत्री आवास कांके रोड की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।

    – राजभवन की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में (जाकिर हुसैन पार्क को छोड़कर)।

    – झारखंड उच्च न्यायालय की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।

    – नयी विधानसभा की चहारदीवारी से 500 मीटर की परिधि में।

    -प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस की चहारदीवारी से 100 मीटर की परिधि में।

  • प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को झारखंड को एक और वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात

    प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को झारखंड को एक और वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात

    रांची (झारखंड)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। यह ट्रेन बनारस तक चलेगी। प्रधानमंत्री 12 मार्च को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस ट्रेन के चलने से रांची स्टेशन से खुलने वाली वंदे भारत की संख्या तीन हो जाएगी। रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 18 मार्च, 2024 से किया जाएगा। इन ट्रेनों में वातानुकूलित चेयर कार के सात कोच एवं वातानुकूलित एक्जेक्यूटिव चेयर कार के एक कोच यानी आठ कोच होंगे।

    उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का रांची प्रस्थान 09:00 बजे, मूरी आगमन 10:10 बजे प्रस्थान 10:12 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 11:20 बजे प्रस्थान 11:22 बजे, कोडरमा आगमन 13:00 बजे प्रस्थान 13:02 बजे, गया आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:35 बजे, सासाराम आगमन 15:43 बजे प्रस्थान 15:45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आगमन 16:05 बजे प्रस्थान 16:10 बजे एवं वाराणसी आगमन 17:00 बजे होगा।

    रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 18 मार्च से किया जाएगा।

    ट्रेन संख्या 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 18 मार्च से सप्ताह में छह दिन (गुरुवार छोड़कर) रांची से प्रस्थान करेगी।

    ट्रेन का रांची प्रस्थान 05:10 बजे, मूरी आगमन 06:10 बजे प्रस्थान 06:12 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 07:10 बजे प्रस्थान 07:12 बजे, कोडरमा आगमन 08:40 बजे प्रस्थान 08:42 बजे, गया आगमन 10:00 बजे प्रस्थान 10:05 बजे, सासाराम आगमन 11:03 बजे प्रस्थान 11:05 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आगमन 12:15 बजे प्रस्थान 12:20 बजे एवं वाराणसी आगमन 13:00 बजे होगा।

    -ट्रेन संख्या 20888 वाराणसी – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 18 मार्च से सप्ताह में छह दिन (गुरुवार छोड़ कर) वाराणसी से प्रस्थान करेगी।

    -ट्रेन का वाराणसी प्रस्थान 16:05 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आगमन 16:40 बजे प्रस्थान 16:45 बजे, सासाराम आगमन 17:48 बजे प्रस्थान 17:50 बजे, गया आगमन 18:45 बजे प्रस्थान 18:50 बजे, कोडरमा आगमन 19:50 बजे प्रस्थान 19:52 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 21:50 बजे प्रस्थान 21:55 बजे, मूरी आगमन 22:48 बजे प्रस्थान 22:50 बजे एवं रांची आगमन 23:55 बजे होगा | इन ट्रेनों में वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच एवं वातानुकूलित एक्ज़ेक्यूटिव चेयर कार का 01 कोच, कुल 08 कोच होंगे।

    मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से सोमवार को रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 12 मार्च को रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर रांची में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया।

  • चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने दिया 20 लाख का पहला किस्त

    चेक बाउंस मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने दिया 20 लाख का पहला किस्त

    रांची, । फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में सोमवार को शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को प्रथम किस्त की राशि 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अकाउंट में जमा करवा दी गयी है। इससे पूर्व नौ मार्च को सिविल कोर्ट में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में अमीषा पटेल एवं शिकायतकर्ता के बीच दो करोड़ 75 लाख रुपए में सहमति बनी थी। इसमें पांच किस्तों में पूरी राशि लौटाने है ।

    किस्त की पहली राशि सोमवार को शिकायतकर्ता को मिल गई। चेक बाउंस की पूरी राशि शिकायतकर्ता के खाते में आने के बाद ही केस बंद होगा। इससे पूर्व झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सह हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने भी शिकायतकर्ता और अभिनेत्री अमीषा पटेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी । दोनों पक्षों के बीच दो करोड़ 75 लाख देने का समझौता हुआ है।

    जबकि दूसरी किस्त के रूप में 50 लाख, तीसरी किस्त के रूप में 70 लाख, चौथी किस्त रूप में 62 लाख और अंतिम के रूप में 31 जुलाई 2024 को 62 लाख रुपए का भुगतान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को होना है। पूर्व में अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता को 11 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था। शिकायतकर्ता की अधिवक्ता विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि पहला किस्त 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अकाउंट में सोमवार को जमा करवा दी गयी है।

    फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

  • राज्यसभा चुनाव : एनडीए प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने दाखिल किया नामांकन पत्र

    राज्यसभा चुनाव : एनडीए प्रत्याशी प्रदीप वर्मा ने दाखिल किया नामांकन पत्र

    रांची (झारखंड)। राज्यसभा की रिक्त दो सीटों पर एनडीए गठबंधन की तरफ से भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप वर्मा ने साेमवार को विधानसभा पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया गया। नामांकन के दौरान सभी भाजपा विधायक उनके प्रस्तावक बने।

    इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, भाजपा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह और भाजपा विधायक सीपी सिंह मौजूद रहे। प्रदीप वर्मा के नामांकन दाखिल करने को लेकर भाजपा के सभी विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचे थे।

    नामांकन दाखिल करने के बाद प्रदीप वर्मा ने भाजपा आलाकमान और वहां पर मौजूद तमाम भाजपा के विधायकों शुक्रिया अदा किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मोदी का काल है। यहां कोई गड़बड़ी नहीं होगी। इस दौरान विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद और अबकी बार 400 पार के नारे लगाये।

    उल्लेखनीय है कि राज्य में दो सीटों पर 21 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। यदि केवल डॉ सरफराज अहमद और प्रदीप वर्मा नामांकन दाखिल करते हैं तो संख्या बल के आधार पर दोनों का निर्विरोध चुना जाना तय है लेकिन मुंबई के व्यवसायी हरिहर महापात्र ने भी नामांकन के लिए पर्चा खरीदा है। हालांकि, महापात्र नामांकन दाखिल करते हैं या नहीं इस पर अभी सस्पेंस कायम है। नामांकन दाखिल करने के लिए झारखंड विधानसभा के सदस्यों की संख्या के अनुसार, कम से कम 10 विधायकों का प्रस्तावक होना जरूरी है।

    सत्ता और विपक्ष की विधानसभा में स्थिति

    सत्ता पक्ष : झामुमो-29, कांग्रेस-17, राजद-1, माले-1 – कुल-48

    विपक्ष : भाजपा-26 , आजसू-03, एनसीपी-1- कुल-30

    निर्दलीय सरयू राय ओर अमित यादव भी एनडीए के साथ जाते हैं, तो एनडीए के पास 32 विधायक होंगे।

    उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव के लिए चार मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। 11 मार्च तक चुनाव नामांकन दाखिल करने का समय है। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी। 14 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। 21 मार्च को मतदान और 23 मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।

  • आज भाजपा की महापंचायत, केंद्रीय मंत्री पाटिल होंगे शामिल

    आज भाजपा की महापंचायत, केंद्रीय मंत्री पाटिल होंगे शामिल

    Today BJP’s Mahapanchayat

    रायपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायतीराज मंत्रालय कपिल मोरेश्वर पाटिल का रायपुर पहुंचने पर आज (सोमवार) उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायतीराज मंत्रालय कपिल मोरेश्वर पाटिल आज राज्य स्तरीय महापंचायत में शामिल होने रायपुर पहुंचे हैं।राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज भाजपा महापंचायत का आयोजन कर रही है। इस महापंचायत में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे।प्रदेशभर से पंचायत प्रतिनिधियों को इसमें आमंत्रित किया गया है।

    महापंचायत को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी है कि महापंचायत में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पंचायतों में क्या काम हुआ है और आगे क्या कर सकते हैं उस पर सुझाव लेंगे और विचार भी होगा। जिन पंचायतों को प्रधानमंत्री को प्रस्ताव भेजना है उसका स्टॉल भी रहेगा। वो प्रस्ताव भेज सकते हैं। सभी पंचायतें प्रधानमंत्री को प्रस्ताव भेजेंगे। सभी पंचायतों में हम महतारी सदन बनाने वाले हैं।

    विजय शर्मा ने कहा कि पंचायतों में चुनाव के और तरीके को लेकर सम्मेलन में चर्चा होगी। मेरा मानना है कि गुप्त चुनाव से वैमनस्यता बढ़ती है। जिन प्रक्रियाओं में हम चल रहे हैं उसमें तो चल रहे हैं। लेकिन अन्य प्रक्रियाओं में विचार किया जाना भी जरूरी है। लोकतंत्र सिर्फ गुप्त मतदान से ही निकलता है।लेकिन और भी प्रक्रिया पर चिंतन करने की जरूरत है।भाजपा नेताओं की हत्या और नक्सलियों से बातचीत पर विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या क्यों हो रही है? मैं भी ये समझना चाह रहा हूं ये कैसे हो रहा है? उन्हें अंतर कैसे पता? चाहे तो हमको सूचना करवाकर वीडियो कॉल पर भी बात कर लें। बातचीत की स्थिति हमेशा है।

  • पीएम मोदी 12 मार्च को धनबाद रेल मंडल को 17 हजार करोड़ का देंगे सौगात

    पीएम मोदी 12 मार्च को धनबाद रेल मंडल को 17 हजार करोड़ का देंगे सौगात

    धनबाद,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत का विकसित रेल के तहत धनबाद में 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

    धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रविवार को एक पत्रकार वार्ता में एडीआरएम अमित कुमार एवं सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 85 हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें नई रेल लाइन, डबलिंग, ट्रिपलिंग, ऑटोमेटिक सिंगलिंग, गति शक्ति कार्गो टर्मिनल कार्य शामिल हैं। साथ ही 10 वंदे भारत ट्रेन सहित अन्य रेल सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

    उन्होंने बताया कि इस 85 हजार करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं में धनबाद रेल मंडल के भी 17,095 करोड़ रुपये की 27 अलग-अलग प्रोजेक्ट चयनित हैं। धनबाद रेल मंडल के सभी 27 प्रोजेक्ट के लिए 11 अलग-अलग लोकेशन पर वर्चुअल मोड में पीएम मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।