Category: छत्तीसगढ़

  • हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस ले जाया गया, गुरुवार को ईडी कोर्ट में किया जाएगा पेश

    हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस ले जाया गया, गुरुवार को ईडी कोर्ट में किया जाएगा पेश

    रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को त्यागपत्र देने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया। ईडी के अधिकारी उन्हें राजभवन से लेकर सीधे एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल ऑफिस पहुंचे। ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करने के पहले मेडिकल टेस्ट कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हेमंत सोरेन को ईडी के ऑफिस में ही रखा गया है। गुरुवार सुबह उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की सूचना के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन रात करीब 10 बजे उनसे मिलने पहुंची। ईडी ऑफिस के बाहर कल्पना सोरेन को काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ा। इसको लेकर ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

  • मेडिकल टीम पहुंची ईडी कार्यालय, हेमंत सोरेन की हुई जांच

    मेडिकल टीम पहुंची ईडी कार्यालय, हेमंत सोरेन की हुई जांच

    रांची। रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में सदर अस्पताल से बुधवार रात मेडिकल टीम पहुंची है। मेडिकल टीम हेमंत सोरेन की स्वास्थ्य जांच करेगी। एम्बुलेंस से डॉक्टरों की टीम जांच करने पहुंची है।

    हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें ईडी कार्यालय ले गए। बताया गया कि मेडिकल चेकअप किसी भी केंद्रीय एजेंसी की ओर से गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद एक सामान्य प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के तहत संबंधित व्यक्ति का बीपी, शुगर सहित अन्य चीजें मापी जाती है।

  • भाजपा ईडी और आईटी को टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही : पूर्व विधायक

    भाजपा ईडी और आईटी को टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही : पूर्व विधायक

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बुधवार को बयान देते हुए कहा कि भाजपा ईडी और आईटी को टूल के रूप में उपयोग कर रही है। नेताओं के साथ उनके व्यापारी दोस्तों को भी परेशान किया जा रहा है। चुनाव से पहले भाजपा विपक्षियों काे उलझा रही है।

    पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने धान खरीद की तारीख बढ़ाए जाने पर कहा कि भाजपा ने सभी को धोखा दिया है। भाजपा ने लुभाने वादे किए और धरातल पर उन्हें साबित कर नहीं दिखा पाई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने धान खरीद की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। किसानों की डिमांड थी कि एक महीने धान खरीद की तारीख बढ़ाई जाए। समर्थन मूल्य आज कहां है जिसकी बात भाजपा ने की थी। किसान आज परेशान है और खुद को छला महसूस कर रहे हैं।

    आईटी की रेड पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा टूल के रूप में ईडी, आईटी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां उनके संगठन में अनाधिकृत तरीके से शामिल हो गई हैं। क्योंकि जिस प्रकार से दिल्ली, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ जिन प्रदेशों में भाजपा की विचारधारा की सरकार नहीं है, वहां इस प्रकार की कार्रवाई किया जा रहा है। जिस प्रकार से अब नेताओं के साथ उनके व्यापारी दोस्तों को परेशान किया जा रहा है, वो इसलिए क्योंकि लोकसभा का चुनाव नजदीक है। देश की जनता जानती है और समय आने पर इसका जवाब देगी।

  • छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कई कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह दबिश दी। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने भगत के अंबिकापुर स्थित आवास सहित रायपुर और भिलाई के बड़े बिल्डर और कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा। भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपितों में शामिल है। विभाग की कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

    अंबिकापुर स्थित केना बांध इलाके में स्थित और रायपुर विधायक कालोनी स्थित पूर्वमंत्री भगत के घर पर अधिकारी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। भगत के 10 से ज्यादा कारोबारी ठिकानों पर दबिश दी गई है। यह कार्रवाई अंबिकापुर, रायपुर, दुर्ग और भिलाई समेत कई स्थानों पर चल रही है। राजधानी रायपुर के राजीव नगर में चंद्रभान शेरवानी के घर, लॉ विस्टा में कारोबारी अमर होरा के घर , कारोबारी राजू अरोरा, कैलाश बजाज तथा टीटू छाबड़ा के घर पर भी दबिश दी गई है।

    इसके अलावा दुर्ग के बिल्डर अजय चौहान के घर और ऑफिस में में भी छापा मारा गया है । दुर्ग की हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज , एसके केजरीवाल के घर , भिलाई और तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के घर , मारुति सुजुकी एरिना के मालिक संदीप जैन समेत दुर्ग में राइस मिलर विनीत गुप्ता के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है।

    बताया गया है कि आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी व उनके बेटे चैतन्य बघेल के रियल एस्टेट के बिजनेस में पार्टनर पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी छापा मारा गया गया है। टीम पप्पू बंसल के खुर्सीपार भिलाई स्थित निवास पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम ने भिलाई के रियल एस्टेट कारोबारी अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में सुबह 5 बजे दबिश दी। यहां पांच अफसर पूछताछ कर रहे हैं। अजय चौहान के कर्मचारियों के मोबाइल फोन अफसरों ने अपने पास रख लिए हैं। अजय चौहान रियल एस्टेट के क्षेत्र में बड़े कारोबारी माने जाते हैं।

  • रायपुर: पुलिस ने दो संदिग्ध वाहनों से 2 करोड़ 64 लाख कैश जब्त किया

    रायपुर /दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने बीती देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध वाहनों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये नकद कैश जब्त किया है।इसके साथ ही 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी आयकर विभाग को दे दी है।

    पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के भठ्ठी थाना क्षेत्र में भिलाई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेक्टर वन भिलाई ब्रांच के सामने से थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो कारों की देर रात पुलिस ने तलाशी ली । इस दौरान वाहनों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये नकद बरामद किया गया।कार में सवार तीनों की पहचान गोविंद चंद्राकर (57), विशाल कुमार साहू (28) और पंकज साव (30 ) के रूप में हुई है। तीनों से जब पुलिस ने कैश के बारे में पूछताछ की तो वे सही जानकारी नहीं दे सके। करोड़ों रुपये नकदी मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। आयकर विभाग के अधिकारी तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।