Category: बिहार

  • तेज आंधी से सैकड़ों किसानों के फसल हुए बर्बाद

    तेज आंधी से सैकड़ों किसानों के फसल हुए बर्बाद

    किशनगंज।जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडावर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में बुधवार को आयी तेज आंधी ने सैकड़ो किसानों की कमर तोड़ दी। आंधी इतनी तेज थी कि सैकड़ो एकड़ भूमि में लगे मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गये।

    किसान खुश मोहम्मद तौहीद आलम ने किसानों के दुख दर्द बयां करते हुए बताया कि हम लोग काफी गरीब है खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और खेती बाड़ी कर अपनी बेटी की शादी करवाते हैं, क्योंकि इसके अलावा हम लोगों के पास और कोई आमदनी नहीं है।

    किसानों का कहना है कि हम लोग कर्ज लेकर खेत में मक्का लगाए थे लेकिन तेज आंधी से खेत में खड़ी मक्का का फसल पूरी तरह गिरकर बर्बाद हो गया।अब हम लोग के पास कुछ नहीं बचा है। इस दौरान कई किसानों के परिवार रोते हुए दिखे साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि हम लोगों की क्षतिग्रस्त खेतों का सरकार उचित मुआवजा देने की कृपा करें कि हम लोग किसी तरह अपनी जिंदगी भरण पोषण कर सके।

    किसान कुलसुम निशा ने कहा कि हम एक बीघा जमीन में मक्का महाजन करके लगाए थे लेकिन अचानक से तेज आंधी से पूरी फसल बर्बाद हो गयी। मेरा ना कोई बेटा है और ना ही पति है, मैं एक बेसहारा हूं। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा। इस खेती से हम अपनी जिंदगी का भरण पोषण करते थें। मैं आपदा विभाग से मांग करता हूं कि हम लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए।

  • सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए भय दिखाने वाले 02 व्यक्ति हथियार के साथ गिरफ्तार

    सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए भय दिखाने वाले 02 व्यक्ति हथियार के साथ गिरफ्तार

    भागलपुर। जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज से सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले में दो व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी सिटी एसपी श्रीराज ने बुधवार को दी।

    सिटी एसपी ने बताया कि बीते 19 मार्च को तकनीकी शाखा भागलपुर के माध्यम से बरारी थाना को वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक युवक एक हाथ में देशी कट्टा एवं दूसरे हाथ में कारतूस लिये हुए है तथा खुद को गैंगस्टर बताते हुए गोली मारने की खुलेआम धमकी दे रहा है। उक्त वीडियो का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

    गठित टीम द्वारा वीडियो के सत्यापन पश्चात बरारी थाना अन्तर्गत स्थित मायागंज मो० इसामुल को उसके घर से विधिवत छापेमारी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। मो० इसामुल के निशानदेही पर वीडियो में दिख रहे उक्त हथियार के साथ मो० राजा को उसके घर से विधिवत छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 05 और गोली खोखा 03 बरामद किया गया। इस संबंध में बरारी थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल अभय शंकर थानाध्यक्ष बरारी थाना, पुलिस अवर निरीक्षक, सूरज भूषण एवं अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल बरारी थाना शामिल थे।

  • चकिया आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड का वांछित अपराधी गिरफ्तार

    चकिया आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड का वांछित अपराधी गिरफ्तार

    पूर्वी चंपारण।जिले के चकिया थानाक्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड एवं पुलिस मुठभेड़ का वांछित अपराधी को मोतिहारी पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने चकिया ICICI बैंक डकैती कांड एवं पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त हिंदू चकिया निवासी चंदन राम को मुजफ्फरपुर जिला के कथैया थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

    उन्होंने बताया कि चंदन एक शातिर आपराधी है।इसके विरूद्ध चकिया थाना में कई मामले दर्ज है। बीते साल अप्रैल माह में चकिया स्थित ICICI बैक में हथियारबंद अपराधियों ने करीब 40 लाख से ज्यादा रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद मई 2023 में इन्ही अपराधियो से चकिया के बारा घाट के समीप पुलिस से मुठभेड़ हुई थी,जिसके बाद चार अपराधी दबोच लिये गये। घटना के बाद चंदन राम व एक अन्य फरार हो गये थे, जिसके बाद चंदन को पुलिस तलाश रही थी। छापामारी टीम में डीएसपी के अलावे चकिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार,एसआई सीमा कुमारी,परि०एसआई सानू गौरव, व गौरव कुमार व चकिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

  • बिहार की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय

    बिहार की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय

    पटना (बिहार)। राज्य की जन अधिकार पार्टी (जाप) का कांग्रेस में विलय हो गया है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव दिल्ली में बेटे सार्थक रंजन के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। इसके साथ इसकी संभावना तेज हो गयी है कि अब पप्पू यादव कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे।

    बीते मंगलवार को पप्पू यादव ने राबड़ी देवी के घर पर लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनकी पार्टी के विलय की चर्चा तेज हो गई थी। कांग्रेस में जाप के विलय के बाद पप्पू यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस के प्रति आभार जताया है। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा हुआ था। इसलिए हमने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया।

    पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं और अब पप्पू यादव और उनके बेटे ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ऐसे में अब पप्पू यादव को कांग्रेस बिहार में लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है।

    पप्पू यादव लंबे समय से कोसी और सीमांचल क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे महागठंबधन में रहकर पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक महागठबंधन में कैंडिडेट और सीट को लेकर कोई बात नहीं बन पाई है। इसी सिलसिले में वे लगातार लालू एवं तेजस्वी यादव के संपर्क में थे। ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो गयी है कि पप्पू यादव को कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है।

  • भारत-नेपाल सीमा पर 27 बोरा यूरिया खाद के साथ आठ साइकिल जब्त

    पूर्वी चंपारण। एसएसबी 71 वी वाहिनी बरहरवा पोस्ट के कमांडेंट चन्दन सिंह के नेतृत्व में बुधवार की सुबह जवानो ने गश्ती के दौरान बलुआ गांव के पिलर संख्या 361/24 के समीप 27 बोरा यूरिया खाद और आठ साइकिल को जब्त किया है।

    जबकि एसएसबी जवानो को देख तस्कर खाद और साइकिल छोड़ कर भाग निकले।एसएसबी ने जब्त खाद व साइकिल को मोतिहारी कस्टम को सौप दिया है।

    उक्त जानकारी एसएसबी 71वी वाहिनी के कम्पनी कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने देते हुए बताया कि सीमा पर खाद तस्करी को लेकर एसएसबी जवानो को विशेष निर्देश दिया गया है।

  • अपराध की योजना बना रहे अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

    अपराध की योजना बना रहे अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

    पूर्वी चंपारण। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लोडेड आर्म्स के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएचओ मेहसी ने पुलिस बल के साथ उसे महुअवा कनपटी चौक से गिरफ्तार किया।

    पकड़े गये अपराधी मेहसी थाना क्षेत्र के सुशील कुमार बताया गया है। जिसके विरुद्ध पिछले साल मेहसी थाने में मारपीट को लेकर एक एफआईआर दर्ज किया गया था ।उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को उसकी तलाश थी। इस बाबत डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि उससे पुछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में मेहसी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार भट्ट,पीएसआई सुबोध कुमार,पवन कुमार आदि शामिल थे।

  • बिहार में राजग गठबंधन में सीटों का बंटवारा, आठ सांसदों का पत्ता साफ

    बिहार में राजग गठबंधन में सीटों का बंटवारा, आठ सांसदों का पत्ता साफ

    पटना (बिहार)। राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों का बंटवारा हो गया है। इस बंटवारे में 17 सीट भाजपा, 16 सीट जदयू, पांच सीट रामविलास लोजपा, एक सीट उपेंद्र कुशवाहा और एक मांझी को दी गई है। इस सीट बंटवारे के साथ ही वर्तमान में लोकसभा के आठ सांसदों का टिकट कट गया है।

    सीट बंटवारे में तय फार्मूले के मुताबिक जदयू ने दो सीटिंग सीट छोड़ी है। जदयू के कब्जे वाली दो सीटों गया और काराकाट को उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को दे दिया गया है। गया से जदयू के विजय कुमार मांझी सांसद है। वहीं, काराकाट में जदयू के महाबली सिंह सांसद हैं। दोनों की सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हम पार्टी को दे दी गयी है। अब काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा और गया से हम पार्टी के जीतन राम मांझी चुनाव लड़ेंगे यानि विजय कुमार मांझी और महाबली सिंह उम्मीदवारों के नाम के एलान से पहले ही बेटिकट हो गये हैं।

    उधर, भाजपा ने भी एक सीट छोड़ दी है। भाजपा ने शिवहर सीट जदयू को सौंप दिया है। इस सीट से भाजपा की रमा देवी सांसद हैं। जदयू इस सीट से लवली आनंद को लड़ाने जा रही है। जाहिर है रमा देवी का पत्ता साफ हो गया है। सबसे बुरी स्थिति पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की हुई है। उन्हें एनडीए गठबंधन से बाहर कर दिया गया है।

    हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से प्रिंस राज, खगड़िया से महबूब अली कैसर, नवादा से चंदन सिंह और वैशाली से वीणा देवी एनडीए के टिकट से बेदखल हो गये हैं। वैसे ये पांचों सांसद चुनाव लड़ने के लिए लगातार जुगत लगा रहे हैं। वीणा देवी और महबूब अली कैसर चिराग पासवान के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं जबकि पशुपति पारस और प्रिंस राज राजद के संपर्क में हैं।

    चिराग पासवान ने पार्टी के नेताओं की बैठक में ऐलान कर दिया है कि उन्हें धोखा देने वाले पांचों सांसदों को किसी सूरत में टिकट नहीं दिया जायेगा। राजद भी पशुपति पारस और प्रिंस राज में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। पारस गुट के चंदन सिंह नवादा से सांसद हैं और बाहुबली सूरजभान के भाई हैं। नवादा सीट भाजपा ने अपने पास रख ली है। भाजपा वहां से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को चुनाव लड़ाना चाहती है। जाहिर है फिर चंदन सिंह की एनडीए में कोई गुंजाइश नहीं है।

    उल्लेखनीय है कि ऐसे आठ सांसद हैं, जिनकी इस बार संसद सदस्यता जाती दिख रही है। ये स्थिति तब है जब किसी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है। भाजपा के कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट कटने की चर्चा आम है। ऐसे में ये संख्या और बढ़ सकती है।

  • पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज हुआ

    पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज हुआ

    पूर्णिया,। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पर पूर्णिया में आचार संहिता उल्लंघन का पहला केस दर्ज हुआ। पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पप्पू यादव सहित दो लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह केस कसबा के अंचल अधिकारी रीता कुमारी द्वारा कसबा थाना में दर्ज कराई गई है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव तथा कसबा के रहने वाले पप्पू चौरसिया के विरुद्ध यह केस दर्ज कराया गया है।

    पूर्णिया एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद 17 मार्च को बिना किसी परमिशन के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कसबा कॉलेज के बगल में पप्पू चौरसिया के घर पर जनसभा आयोजित किया था। इस जनसभा में लगभग 500 लोग शामिल हुए थे। उनके द्वारा इस सभा के दौरान यह भी कहा गया कि आपको अगर 1000/500 की जरूरत पड़े तो किसी से लेने की आवश्यकता नहीं है। आपका बेटा पप्पू यादव यह पैसा देने के लिए तैयार है।

  • ट्रक और ऑटो के बीच आमने सामने हुई टक्कर,एक की मौत

    ट्रक और ऑटो के बीच आमने सामने हुई टक्कर,एक की मौत

    पूर्वी चंपारण।जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में रढिया राय टोला गांव के समीप अरेराज बेतिया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच सोमवार को आमने सामने हुई टक्कर में ऑटो सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गाड़ी पर सवार लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों का इलाज अरेराज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

    घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे अरेराज एसडीपीओ व अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम ख़त्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव निवासी अंगद तिवारी (40) ऑटो से अरेराज से बेतिया की ओर जा रहे थे। इसी बीच बेतिया के तरफ से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिसमें उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि ऑटो में सावर दो अन्य घायलों की पहचान मलाही थाना क्षेत्र के मझरिया गांव की श्रीमूखी कुमारी (19) और अरेराज के जनेरवा निवासी मुस्कान (13) के रूप में हुई है।

  • बालू कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की रेड, 250 करोड़ राजस्व चोरी करने का आरोप

    बालू कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की रेड, 250 करोड़ राजस्व चोरी करने का आरोप

    पटना,। बिहार के भोजपुर में एक बार फिर से ईडी ने दस्तक दी है। इस बार ईडी ने बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह के ठिकानों पर रेड मारी है। ईडी ने शनिवार की सुबह सुबह पुंज कुमार सिंह के कई ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है।

    ईडी ने भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा स्थित श्रीराम वाटिका में छापेमारी कर रही ही। भोजपुर के साथ साथ धनबाद में भी पुंज कुमार सिंह के ठिकानों पर रेड मारी गई है। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह पर 250 करोड़ से अधिक के राजस्व चोरी का मामला है, जिसके आधार पर ईडी अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह ब्रॉडसन के निदेशक रहे हैं।

    छापेमारी के दौरान किसी को शख्स को अंदर जाने से साफ मना कर दिया गया है। ईडी के अधिकारी कई कागजातों की तलाशी करेंगे। ईडी कई लोगों से पूछताछ भी करेगी। इसके साथ ही जो मामला निकलकर सामने आ रहा है, उसपर भी ईडी गहनता से पूछताछ करेगी। वहीं आपको बता दें कि बालू खनन मामले में विधान पार्षद राधा चरण सेठ समेत कई लोग जेल में बंद है।