Category: बिहार

  • बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 21 नये चेहरों को मिली जगह

    बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 21 नये चेहरों को मिली जगह

    पटना,। बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार देर शाम हो गया। 21 नये चेहरों को जगह दी गई है।राजभवन के राजेंद्र मंडपम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई है।

    नीतीश कैबिनेट कुल 21 नए चेहरों को जगह मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में सभी नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। नीतीश कैबिनेट में भाजपा खेमे से रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार बबलू, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और संतोष कुमार सिंह शामिल हैं। जदयू कोटे से अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, महेश्वर हजारी, शीला कुमारी मंडल, सुनील कुमार, जनक राम, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और संतोष कुमार सिंह शामिल हैं।

    बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी पर सवाल उठ रहे थे। बीते 14 मार्च को ही कैबिनेट का विस्तार होना था लेकिन मंत्रियों की लिस्ट फाइनल नहीं होने के कारण ऐन वक्त पर कैबिनेट विस्तार टल गया था। हालांकि शुक्रवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्यपाल ने नीतीश कैबिनेट के कुल 21 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

  • लोस चुनाव के लिए भाजपा-लोजपा ने बिहार में सीट बंटवारे को दिया अंतिम रूप: चिराग पासवान

    लोस चुनाव के लिए भाजपा-लोजपा ने बिहार में सीट बंटवारे को दिया अंतिम रूप: चिराग पासवान

    नई दिल्ली,। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।

    मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।

    राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं थी कि चिराग पासवान आईएनडीआई गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि चिराग पासवान के सोशल मीडिया पोस्ट से ऐसा दावा किया जा रहा है कि बिहार में उनके लिए सीट फाइनल हो गई है। वे हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

  • गिट्टी से लदे ट्रक में छुपा कर रखे 2474 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त,दो गिरफ्तार

    गिट्टी से लदे ट्रक में छुपा कर रखे 2474 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त,दो गिरफ्तार

    सहरसा,।बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है।हालांकि पुलिस एवं उत्पाद मद्य निषेध विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर इसके रोकथाम व धड़पकड़ जारी है।उसी क्रम में सौर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है,जिसके अंतर्गत एक गिट्टी लदे ट्रक से 275 कार्टन यानी कुल 2474 लीटर विदेश शराब बरामद की है।

    इस संबंध में सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को मद्य निषेध विभाग पटना की टीम से सूचना प्राप्त हुई। एक 12 चक्का ट्रक जिस पर गिट्टी लदा हुआ है, जिसमें ट्रक ड्राइवर महेशखूंट निवासी सिंटू कुमार तथा रिक्की कुमार पिता लक्ष्मी यादव जिला खगड़िया है।जिनके पास दो मोबाइल स्मार्टफोन,एक जीपीएस डिवाइस था।उसमें अवैध शराब की खेप छुपाकर झारखंड से सौर बाजार होते हुए सहरसा की ओर जाने वाली है। सूचना के प्राप्त होते हुए थानाध्यक्ष सौर बाजार के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष सौर बाजार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

    सौर बाजार समदा मोड़ पर जांच प्रारंभ किया गया ।जांच के क्रम में एक गिट्टी लदे ट्रक को शक के आधार पर रोका गया एवं पास के सौर बाजार उच्च विद्यालय खेल मैदान पर ले जाकर तलाशी लिया गया। तो 275 कार्टून में अलग-अलग ब्रांड एवं मात्रा का कुल 2474.64 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी को हिरासत में लिया गया है।

    इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सदर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि अवैध शराब के कारोबारियों के संबंध में पता लगाया जा रहा है।कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। मौके पर उपस्थित सर्किल इंस्पेक्टर अभिषेक अंजन,सौर बाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, डी एन ओझा उपस्थित थे।

  •  हजारीबाग में पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़

     हजारीबाग में पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़

    हजारीबाग। जिले के बड़कागांव में रविवार को टीपीसी कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। हालांकि, पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है।

    हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह खुद मोर्चा संभाल रहे हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि टीपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस का सर्च अभियान जारी है।

  • मोतिहारी में एसबीआई के दो एटीएम में चोरी

    मोतिहारी में एसबीआई के दो एटीएम में चोरी

    पूर्वी चंपारण,। जिले के दो थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने महज कुछ घंटे के अंतराल में दो एटीएम मशीन को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा में व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डीएवी बनकट की है।दोनो एटीएम एसबीआई की है।

    बताया गया कि चोरी के पूर्व चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया था।वही घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आस पास लगी सीसीटीवी से चोरों की पहचान में जुटी है।एटीएम से कितने रुपये की चोरी हुई है। इसकी बैक ने कोई अधिकारिक जानकारी नही दी है लेकिन एक बैककर्मी के अनुमान के अनुसार करीब 13 लाख की चोरी हुई है।

    एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है। इसके साथ ही टीम लगातार एटीएम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर रही है।

  • सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

    सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

    अररिया,। जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेपारा के पास फोरलेन सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार पति पत्नी की मौत शनिवार को हो गई। बढ़ेपारा पेट्रोल पंप के पास बाइक में पेट्रोल लेने के बाद मुख्य सड़क पर जाने के दौरान ही हादसा हुआ,जिसमे बाइक पर सवार पति पत्नी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को घायलावस्था में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के दौरान पति को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी की इलाज के क्रम में मौत हो गई।

    मृतक सुपौल जिला के सिमराही थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीपुर चकला गांव निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुंवर और उनकी पत्नी रेखा देवी है।सूचना के बाद नरपतगंज थाना पुलिस फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची औरशवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजन को सौंपा गया।

    मृतक मुकेश कुंवर के चचेरे भाई रतीनाथ कुंवर ने बताया कि पति पत्नी गांव के फारबिसगंज में चिकित्सक के पास आए हुए थे और चिकित्सक से दिखाकर वापस लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गये।पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के बाद ज्यों ही फोरलेन सड़क पर चढ़े,इसी क्रम में अज्ञात वाहन से जोरदार धक्का उनके बाइक में लगी और दोनों गिर पड़े। हादसे के बाद अज्ञात वाहन का चालक भाग निकला।

  • बिहार के गया में सेना का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त

    बिहार के गया में सेना का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त

    पटना। बिहार के गया में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरक्राफ्ट ने गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से उड़ान भरी थी, जिसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह खेत में जा गिरा। एयरक्राफ्ट में सवार महिला प्रशिक्षु और ट्रेनर पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना बोधगया के कंचनपुर गांव की है।

    गया ओटीए से रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट उड़ा था लेकिन अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है। ग्रामीणों ने दोनों पायलटों को एयरक्राफ्ट से बाहर निकाला। एयरक्राफ्ट पर सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

    पायलटों द्वारा घटना की जानकारी ओटीए को दिए जाने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले गए।

  • पीएम मोदी का बेतिया आगमन, सभी तैयारी पूर्ण

    पीएम मोदी का बेतिया आगमन, सभी तैयारी पूर्ण

    बेतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम चंपारण के मुख्यालय बेतिया में आगमन है। इसको लेकर बेतिया शहर से हवाई अड्डा पर सभी प्रशासनिक तैयारी पुरी कर ली गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पर जाने के लिए कुल सात गेटों से एंट्री होगी।

    बेतिया-अरेराज मुख्य पथ के हवाई अड्डा के मुख्य गेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ वीआईपी लोगों की एंट्री होगी। वही हवाई अड्डा के दक्षिण से चार गेटों से आम लोगों की एंट्री होगी। जहां सुरक्षा जांच के बाद सभा स्थल पर एंट्री दी जाएगी। इन सभी गेटों की निगरानी अर्ध सैनिक बलों के हवाले रहेगी।

    दक्षिणी गेट से एंट्री के लिए आम लोगों को हवाई अड्डा के मुख्य गेट से 100 मी पूरब की ओर जाने पर आम लोग सभा स्थल तक जाएंगे। सभा स्थल तक जाने के लिए सभी लोगों को सुरक्षा जांच के बाद एंट्री मिलेगी। सभा स्थल के 3 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। बेतिया-अरेराज मुख्य पथ के सर्किट हाउस से लेकर बरवत स्कूल तक सामान्य यातायात पूरे दिन बंद रहेगी।

    प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा दृष्टि से भी पूरी तैयारी कर ली गई है।साथ ही महिलाओं के लिए एक अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है। उक्त अवसर पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी कई योजनाओं तथा पश्चिम चंपारण रेल मार्ग का भी उद्घाटन करेगे जिसका लोग काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

  • भाजपा को हटाकर आईएनडीआईए की सरकार बनाएंगे: राहुल गांधी

    भाजपा को हटाकर आईएनडीआईए की सरकार बनाएंगे: राहुल गांधी

    पटना (बिहार)। राजधानी पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि देश से भाजपा को हटाकर आईएनडीआईए की सरकार बनाएंगे।

    राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है तो बिहार से तूफान शुरू होता है और यहां से तूफान देश के दूसरे राज्यों तक जाता है। बिहार देश की राजनीति का सेंटर है और बदलाव की शुरुआत बिहार से ही होती है। आज देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के नागरिकों के दिल में नफरत नहीं, बल्कि मोहब्बत और एक-दूसरे का आदर है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इस देश में नफरत क्यों फैल रही है। नफरत का सबसे बड़ा कारण देश में अन्याय है। युवाओं के खिलाफ अन्याय, किसानों के खिलाफ अन्याय, सामाजिक और आर्थिक अन्याय। चालीस साल से सबसे अधिक बेरोजगारी हिंदुस्तान में है।

    राहुल गांधी ने कहा कि पब्लिक सेक्टर में पहले गरीबों को रास्ता मिलता था। सरकार में रोजगार और नौकरी मिल जाती थी। जैसे बिहार में तेजस्वी और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने किया लेकिन केंद्र ने ये सभी रास्ते बंद कर दिए।

  • पीएम मोदी आएंगे बिहार, 50 हजार करोड़ की देंगे सौगात

    पीएम मोदी आएंगे बिहार, 50 हजार करोड़ की देंगे सौगात

    पटना (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के दौरे के बाद शनिवार यानी दो मार्च को दो बजे के करीब बिहार के बेगूसराय आएंगे। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही 50 हजार करोड़ रुपये की राशि से योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

    पीएम की यात्रा को देखते हुए केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के साथ पुलिस पदाधिकारियों और एसपीजी के पदाधिकारियों ने हेलीपैड, मंच स्थल, आम लोगों के आने जाने वाले मार्ग, सभा स्थल सहित अन्य मूलभूत बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री मनसुख मांडविया, राज्यमंत्री भगवंत सुबा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा कई अन्य नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।