Category: बिहार

  • बिहार की चाय को मिली नई पहचान, व्यापार चिन्ह स्वीकृत

    बिहार की चाय को मिली नई पहचान, व्यापार चिन्ह स्वीकृत

    किशनगंज। व्यापार चिन्ह रजिस्ट्री द्वारा बिहार की चाय ”बिहार टी” के व्यापार चिन्ह को स्वीकृति मिल गई है। उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य अंतर्गत लगभग 5600 हेक्टेयर में चाय की खेती की जाती है जिसमें किशनगंज जिला प्रमुख है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार टी का व्यापार चिन्ह स्वीकृत हो जाने से बिहार की चाय को एक विशिष्ट पहचान मिली है और इसका लाभ किशनगंज जिला की चाय उत्पादकों को मिलेगा।

    उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में किशनगंज जिला अंतर्गत अपार संभावनाएं हैं और वो कृषि एवम उद्योग विभाग के साथ मिलकर उसको साकार करने हेतु प्रयासरत है। व्यापार चिन्ह रजिस्ट्री अधिनियम 1999 के अंतर्गत व्यापार चिन्ह रजिस्ट्रार भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। व्यापार चिन्ह रजिस्ट्रार का कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। व्यापार-चिह्न एक ऐसा चिह्न है जिसका उपयोग किसी व्यवसाय में प्रयुक्त शब्द, नाम, कारण, लेबल या संख्या, या किसी अन्य व्यवसाय या सेवा से उत्पन्न अन्य समान वस्तुओं को अलग करने के लिए किया जाता है। एक पंजीकृत व्यापार-चिह्न व्यवसाय के लिए एक संपत्ति या बौद्धिक संपदा है और इसका उपयोग किसी ब्रांड या प्रतीक में कंपनी के निवेश की रक्षा के लिए किया जाता है।

    बिहार की चाय को प्रोत्साहित करने हेतु सचिव, कृषि विभाग बिहार पटना द्वारा भी सभी कार्यालयों से बिहार राज्य अंतर्गत अवस्थित चाय उत्पादकों की चाय का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है। बिहार राज्य अंतर्गत अवस्थित चाय उत्पादकों में राजवाड़ी टी किशनगंज, इमरान टी एंड एग्रो फैक्ट्री किशनगंज, डोंक टी किशनगंज एवं माला ग्रीन टी फैक्ट्री किशनगंज प्रमुख है।

  • बस दुर्घटनाग्रस्त, टोल प्लाजा कर्मी व बस चालक की मौत, तीन दर्जन से अधिक जख्मी

    बस दुर्घटनाग्रस्त, टोल प्लाजा कर्मी व बस चालक की मौत, तीन दर्जन से अधिक जख्मी

    सहरसा/सुपौल,01 मार्च (हि.स.)।सुपौल जिले के एनएच 57 पर आसनपुर कुपहा टोल प्लाजा पर शुक्रवार दोपहर बस और ट्रक में टक्कर होने से दो व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।

    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मछली से लदा पिकअप गाड़ी और एक ट्रक टोल टैक्स कटा रहा था।तभी पूर्णिया से दिल्ली जा रही मां शीतल ट्रैवल्स बस ने अनियंत्रित होकर ट्रक में ठोकर मार दी। ट्रक के आगे मछली से लदा पिकअप गाड़ी ने टोल प्लाजा के सुपरवाइजर यूपी जिला बलरामपुर खलवानगर बलिया निवासी विनय कुमार तिवारी के 37 वर्षीय पुत्र योगेंद्र तिवारी को टक्कर मार दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं बस चालक मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना के खोना गांव वार्ड 02 निवासी रामवृक्ष रावत के 37 वर्षीय पुत्र संजय कुमार राउत बस के केबिन में फंस जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसको टोल कर्मियों ने क्रेन के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर स्थिति में केबिन से निकाला।

    दोनों घायलों को टोल प्लाजा के एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया।जहां बस चालक संजय कुमार राउत की मौत इलाज के दौरान हो गई। गंभीर रूप से घायल टोल प्लाजा के सुपरवाइजर योगेंद्र तिवारी को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।

    टोल प्लाजा के मैनेजर भीडी पांडे ने बताया कि सुपरवाइजर योगेंद्र तिवारी की मौत रास्ते में हो गयी।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस में करीब 65 लोग सवार थे।त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोरखा गांव वार्ड चार निवासी चंदन कुमार, पिपरा थाना क्षेत्र के देवीपट्टी वार्ड नंबर 11 निवासी सोनू कुमार, किशनपुर थाना क्षेत्र के चौहाटा वार्ड नंबर 06 निवासी अरुण कुमार और मनोज कामत का इलाज निर्मली अस्पताल में चल रहा है।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में सुपौल डकही घाट गांव के राजू सादा,शिवानी कुमारी, चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी वासुदेव मुखिया और पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा गांव के मो सिराज का डॉक्टर ने इलाज किया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामनिवास प्रसाद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मो सिराज का इलाज के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। बस में सवार अन्य लोगों को भी चोंटे आयी जो अन्य अस्पताल में भर्ती है।घटना को लेकर किशनपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हुई है।पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजन को सौंप दिया गया। घटना में क्षतिग्रस्त पिकअप और बस को जब्त कर लिया गया है।

  • तीन जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन, पीएम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

    तीन जोड़ी नई ट्रेनों का परिचालन, पीएम हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

    कटिहार। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जोगबनी और सिलीगुड़ी, दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के मध्य एक-एक जोड़ी नई ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। उद्घाटन स्पेशल ट्रेन जोगबनी-सिलीगुड़ जोगबनी से शनिवार को रवाना होगी। जबकि दो अन्य उद्घाटन ट्रेन सहरसा और दानापुर से रवाना होगी।

    इस संदर्भ में शुक्रवार शाम कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कई नए ट्रेनों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से कटिहार रेलमंडल में रेलवे लाइनों का दोहरीकरण के साथ नई ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलाया जा रहा है। जिसमें इनोर्गल स्पेशल ट्रेन नंबर 05723 जोगबनी सिलीगुड़ी भाया कटिहार के अलावा इनोर्गल स्पेशल ट्रेन नंबर 05560 सहरसा जोगबनी और इनोर्गल स्पेशल ट्रेन नंबर 03220 दानापुर जोगबनी स्पेशल ट्रेन शामिल है। वही पीएम के कार्यक्रम को लेकर कटिहार रेलमंडल में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

    दानापुर और जोगबनी तथा सहरसा और जोगबनी के बीच नई ट्रेन प्रतिदिन आगामी पांच मार्च से निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए अप डाउन में परिचालित होगी जबकि जोगबनी सिलीगुड़ी सप्ताह में पांच दिन आगामी चार मार्च से चलेगी।

    अमान परिवर्तन के वर्षो बाद ब्राड गेज पर सहरसा- जोगबनी ट्रेन परिचालन को लेकर सीमांचल क्षेत्र के लोग ऐतिहासिक पल को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन चलाने के लिए समय सारणी भी जारी कर दी है। जिससे सीमांचल के लोगो में काफी हर्ष व्याप्त है।

    दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन दानापुर से आज संध्या 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन का नियमित परिचालन दानापुर से दिनांक 05.03.2024 से तथा जोगबनी से दिनांक 06.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा। अप एवं डाउन दिशा में यह पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, झंझारपुर, घोगरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी ।

    वही सहरसा-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सहरसा से 17.00 बजे खुलकर 22.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। इस ट्रेन का सहरसा एवं जोगबनी से नियमित परिचालन दिनांक 05.03.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा । दिनांक 05.03.2024 से गाड़ी सं 13213 जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस जोगबनी से 16.30 बजे खुलकर 21.30 बजे सहरसा पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 13214 सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी ।अप एवं डाउन दिशा में यह सहरसा, सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज एवं फारबिसगंज स्टेशनों पर रूकेगी।

    डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विकसित भारत, विकसित बिहार के तहत बिहार में 27 हजार करोड़ की विकास की परियोजनाओं के साथ देश भर में कुल 1 लाख 62 हजार करोड़ की विकास की परियोजना का शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करते हुए राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

    मौके पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीएम चौधरी विजय कुमार सहित प्रभारी सीनियर डीसीएम कपिंजल किशोर शर्मा, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह सहित अन्य सभी विभाग के रेल अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • बिहार के कैमूर में सड़क दुघर्टना में नौ लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

    बिहार के कैमूर में सड़क दुघर्टना में नौ लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

    पटना। बिहार में कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास तीन वाहनों की भिड़ंत में रविवार देर शाम नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क दुर्घटना में मृत नौ लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

    घटना के बाद एनएच-2 पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एनएचएआई और मोहनियां पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस वाहन के अंदर फंसे शव को बाहर निकलवाने और उनके पहचान करने में जुटी हुई थी।

    मोहनियां डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोग सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली के पास स्कॉर्पियो बाइक में टक्कर मारते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में सामने से आ रही ट्रक से टकरा गयी। स्कॉर्पियो और ट्रक की सीधी भिड़ंत में स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार ने भी कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद मौके पर पहुंची मोहनिया थाना की टीम और एनएचएआई की टीम स्कॉर्पियो के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू की। फिलहाल किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। यातायात को सामान्य कराने में एनएचएआई और पुलिस की टीम जुटी हुई है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में मृत नौ लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना स्थल पर कैंप कर रहे कैमूर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को गंभीर रूप से घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

  • शराब से लदी दो चार पहिया वाहन सहित पांच तस्कर गिरफ्तार, पांच मोबाइल भी जब्त

    शराब से लदी दो चार पहिया वाहन सहित पांच तस्कर गिरफ्तार, पांच मोबाइल भी जब्त

    अररिया। नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 56 वीं बटालियन के घूरना बीओपी के जवान एवं घूरना थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गुप्त सूचना के आधार पर दो कार में लोड नेपाल निर्मित शराब के साथ चालक समेत पांच शराब तस्कर को पकड़ा गया। घूरना थाना में लाकर पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने सभी तस्करों से आवश्यक पूछताछ की। कार्रवाई घूरना थाना पुलिस एवं एसएसबी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अचरा घूरना मुख्य मार्ग में कब्रिस्तान के समीप किया।

    गिरफ्तार शराब तस्कर में सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या एक निवासी चालक राजकुमार मेहता, छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या दो निवासी मुकेश कुमार साह , मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 निवासी मुकेश कुमार, मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जयपुरा वार्ड संख्या एक निवासी विनोद यादव एवं मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया वार्ड संख्या तीन निवासी गणेश यादव शामिल है।

    शराब के साथ तस्करों के पास से मारुति सुजुकी आल्टो, मारुति सुजुकी एस्प्रेसो और पांच मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों वाहन से एसएसबी एवं पुलिस ने 2430 बोतल दिलवाले नामक नेपाल निर्मित शराब बरामद किया है। कुल बरामद 729 लीटर शराब है।

    घूरना एसएसबी कैंप के निरीक्षक सामान्य सुरेंद्र सिंह एवं घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घूरना थाना क्षेत्र से लगे पड़ोसी देश नेपाल में भारतीय क्षेत्र के वाहन से शराब लाया जा रहा है, जिसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी। एसएसबी एवं पुलिस की कार्रवाई में इतनी बड़ी सफलता मिली। गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ के बाद नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच किया गया, जिसके बाद सभी पर केस दर्ज करते हुए अररिया जेल भेज दिया गया।

  • बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा, नौ की मौत, पांच की हालत नाजुक

    बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा, नौ की मौत, पांच की हालत नाजुक

    पटना। बिहार के लखीसराय जिले में रामगढ़ चौक थाना चौक क्षेत्र के झुलौना गांव के पास आज (बुधवार) सुबह ट्रक और सीएनजी टैंपो की सीधी टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल पांच लोगों की हालत नाजुक है। इस टक्कर में टैंपो के परखच्चे उड़ गए । टैंपो में कुल 14 लोग सवार थे। इनमें से आठ की मौत घटनास्थल पर हो गई । एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। मृतकों में टैंपो ड्राइवर मनोज कुमार भी शामिल है।

    हताहत मनोज कुमार के बहनोई और प्रत्यक्षदर्शी अनिल मिस्री घटना का विवरण बताया है। उन्होंने कहा कि मनोज को सूचित किया गया था कि कुछ लोगो को रिजर्व कर हलसी से लखीसराय लाना है। हलसी से लखीसराय आने के दौरान झूलौना के पास यह हादसा हो गया। हादसे में 14 लोग जख्मी हो गए। इनमें आठ लोगों की मौत हो गई । बाकी छह लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई । गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। सभी की स्थिति नाजुक है। प्रत्यक्षदर्शी अनिल तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी हैं।

    नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया की टैंपो पर सवार सभी लोग हलसी से लखीसराय आ रहे थे । मृतकों के परिजन मुंगेर में रहते हैं। सभी को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पता चलेगा कि हलसी से यह लोग कहां जा रहे थे।

  • मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की 4,446 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन

    मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की 4,446 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन

    पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग की 4446.188 करोड़ रुपये की लागत की 3590 पथों एवं 28 पुलों यानी कुल 3618 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 1735.814 करोड़ रुपये लागत की 1583 पथों एवं 11 पुलों, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ परत नवीनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 2576.070 करोड़ रुपये की 1977 पथों तथा राज्य योजना अन्तर्गत 134.304 करोड़ रुपये की 30 पथों एवं 17 पुलों का उद्घाटन किया गया।

    वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य में कई सड़कों एवं पुलों का निर्माण कराया गया। राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से राजधानी पटना पहुंचने के लिये 6 घंटे के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।

    ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत भी कई ग्रामीण पथों एवं पुलों का निर्माण किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग का बजट जो वर्ष 2007-08 में लगभग 1390 करोड़ रुपये था वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 11569 करोड़ रुपये हो गया। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना, ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कम आबादी वाले बसावटों एवं टोलों में आवासित सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े हुये ग्रामीणों को सुलभ सम्पर्कता प्रदान करने के लिये इन योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री का यह निर्देश रहा है कि जो नई सड़कें बनायी जाती हैं, उनका नियमित रूप से रख-रखाव भी होता रहे ताकि आमजनों को बारहमासी सुगम सम्पर्कता का लाभ मिलता रहे। क्षतिग्रस्त महत्वपूर्ण पथों के उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना 2023 से प्रारंभ की गयी है ताकि निर्धारित समय अवधि में सड़कों का पुननिर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण किया जा सके और लोगों का आवागमन हमेशा सुलभ बना रहे।

  • तेजस्वी यादव की विश्वास यात्रा में सिर्फ ‘माई’, ‘बाप’ का कहीं पता नहीं: सुशील मोदी

    पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद केवल माई (एम-वाई) की पार्टी है। इसलिए तेजस्वी यादव की यात्रा में बस यही दो समुदाय दिखे। बाप (बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी, पुअर) गायब था।

    सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में राजद को जब भी सरकार बनाने का मौका मिला, केवल दो समुदायों का खास ख्याल रखा गया। संजय यादव को राज्यसभा भेजा गया। यह पार्टी एम-वाई से बाहर के कुछ लोगों पर नाम के लिए कृपा करती भी है तो उन्हें जल्द ही किनारे लगा देती है। उन्होंने कहा कि अगडे़ समाज के रघुवंश प्रसाद सिंह को राजद ने ऐसा अपमानित किया कि उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को भेज दिया था।

    मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी यात्रा में बताएं कि वे 29 साल की उम्र में पटना से दिल्ली तक 53 बहुमूल्य सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए? वे हिसाब दें कि गरीबों के वोट लेकर उनके माता-पिता ने कैसे सात पुश्तों के लिए सम्पत्ति बटोर ली? उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को लालू-राबड़ी के 15 साल बनाम नीतीश कुमार के 17 साल पर जनता को बिंदुवार जवाब देना चाहिए। साथ ही कहा कि राजद के कुशासन में सड़कें जर्जर थीं। दिनदहाड़े हत्याएं होती थीं। फिरौती के लिए अपहरण होते थे। शाम के बाद बाजार बंद हो जाते थे और गांव लालटेन युग में जी रहे थे।

    मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद कुछ वर्षों को छोड़कर 17 साल में तेज से ढांचागत विकास हुआ। फोरलेन सड़क, मेगा ब्रिज, गांवों में बिजली, कृषि रोड मैप, मेडिकल कालेज, उच्च शिक्षा संस्थान- लगभग हर क्षेत्र में लोगों ने विकास को अनुभव किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तरह तेजस्वी यादव की यात्रा भी राजनीतिक तमाशा साबित होगी। इसका कोई असर नहीं

  • विधायक ने विधानसभा में उठायी सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग

    विधायक ने विधानसभा में उठायी सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग

    अररिया। फारबिसगंज भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने मंगलवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बिहार राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित दूसरे प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य राज्यों की भांति सरकारी नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू करने की एवं दूसरे राज्यों के परीक्षार्थियों को केवल 10 फीसदी की आरक्षण देने की मांग की।

    इसके अतिरिक्त विधायक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जोगबनी के उपस्वास्थ्य केंद्र का विकास एवं विस्तारीकरण की मांग करते हुए मरीजों को 24 घंटा स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिए जाने का मसला उठाया | सरकार से जनहित में जोगबनी नगर परिषद स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में तब्दील कर 24 घंटा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।

    ध्यानाकर्षण सत्र में विधायक ने 2 रमई उच्च विद्यालय , 2 मधुबनी उच्च विद्यालय , उच्च विद्यालय बारा मानिकपुर , 2 उच्च विद्यालय तिरसकुण्ड समौल , 2 द्विजेनी उच्च विद्यालय सहित राज्य के सभी उच्च विद्यालय एवं 2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान एवं विद्यालय परिसर जो बिना चाहरदीवारी के है , उन सभी विद्यालयों को सूचीबद्ध कर चाहरदीवारी एवं मुख्य द्वार निर्माण की मांग की। सरकार से फारबिसगंज विधानसभा सहित राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय एवं 2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान एवं विद्यालय परिसर जो बिना चाहरदीवारी के है को अतिक्रमण मुक्त करा कर चाहरदीवारी एवं मुख्य द्वार निर्माण की मांग की।

    विधायक ने फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 के दुर्गा मंदिर चौक से कोशी कॉलोनी छोटी नहर तक अबतक काली ईटों वाला सड़क है एवं दोनों ओर नाला नहीं है , जिस कारण बरसात के महीनों में पानी का बहाव नहीं होने से कीचड़मय स्थिति हो जाती है एवं आमजन के घरों से जल निकासी एवं सड़क की समस्या होने से काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सड़क मार्ग को कालीकरण मजबूतीकरण के साथ जल निकासी हेतु दोनों ओर नाला का यथाशीघ्र निर्माण करवाने की मांग की।

  • बिहार से सभी छह सीटों पर राज्यसभा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

    बिहार से सभी छह सीटों पर राज्यसभा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

    पटना,। राज्यसभा में बिहार की छह सीटों पर चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बिहार के सभी छह उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसमें 2 सीटों पर भाजपा, 2 पर राजद और एक सीट पर जदयू प्रत्याशियों का निर्वाचन हुआ है।

    जदयू के संजय झा ने सर्टिफिकेट भी मंगलवार को प्राप्त कर लिया। भाजपा से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। राजद से मनोज झा और संजय यादव का निर्वाचन हुआ है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी लगातार दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

    राज्यसभा में खाली हुई बिहार की छह सीटों पर चुनाव कराए गए। भाजपा के भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया था जबकि जदयू से संजय झा को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया था। राष्ट्रीय जनता दल से मनोज झा और तेजस्वी के करीबी संजय यादव के अलावा कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद सिंह ने नोमिनेशन फाइल किया था। आज राज्यसभा चुनाव के नतीजे सामने आए और बिहार के सभी उम्मीदवार राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

    निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सभी उम्मीदवार विधानसभा पहुंचे और जीत का सर्टिफिकेट हासिल किया। निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद जदयू नेता संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उनका आभार जताया।