Category: बिहार

  • घोटालों में संलिप्त और काला चिट्ठा रखने वालों को राज्यसभा भेजता रहा राजद: सुशील मोदी

    घोटालों में संलिप्त और काला चिट्ठा रखने वालों को राज्यसभा भेजता रहा राजद: सुशील मोदी

    पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता और रेलवे की नौकरी के बदले जमीन घोटाला में आरोपित लालू प्रसाद की पार्टी राज्यसभा का टिकट देने में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता देती है, जो परिवार की अवैध सम्पत्ति बनाने-छिपाने में संलिप्त हों या अवैध खरीद-फरोख्त का कच्चा चिट्ठा रखते हों।

    सुशील मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि इसी काली परिपाटी के तहत राजद ने तेजस्वी प्रसाद यादव के निजी सहायक संजय यादव को राज्यसभा का टिकट दिया है। वे हरियाणा के रहने वाले हैं और लालू परिवार के घोटालों की जांच के सिलसिले में उनके यहां भी सीबीआई की टीम पहुंची थी।

    उन्होंने कहा कि इससे पहले हरियाणा के ही प्रेमचंद गुप्ता को राजद ने पांच बार राज्यसभा भेजा, संसदीय दल का नेता बनाया और यूपीए सरकार के समय उन्हें कारपोरेट मामलों का मंत्री भी बनाया गया था। मोदी ने कहा कि राजद में जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर धनपशुओं को राज्यसभा भेजने की प्रवृत्ति के चलते कभी एडी सिंह तो कभी निजी मेडिकल कालेज के मालिक-संचालक फैयाज अहमद सांसद बने।

    उन्होंने कहा कि इनमें एडी सिंह को उर्वरक घोटाले में जेल जाना पड़ा। फैयाज अहमद के यहां सीबीआई का छापा पड़ा। जो लोग लोकतंत्र बचाने के बड़बोले दावे करते हैं, वे आर्थिक अपराधों का राजनीतिकरण करने के लिए उच्च सदन को कलंकित करते आ रहे हैं।

  • 3.4148 किग्रा गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

    3.4148 किग्रा गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

    भागलपुर,। जिले के कहलगांव डीएसपी ने रविवार को बताया कि जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार से 3.4148 किग्रा गांजा के साथ 01 महिला एवं 01 पुरूष को गिरफ्तार किया गया।

    डीएसपी ने बताया कि पीरपैंती थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध गांजा की तस्करी की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शेरमारी बाजार से 3.4148 किग्रा गांजा अवैध गांजा के साथ 01 महिला एवं 01 पुरूष को गिरफ्तार किया गया।

    इस संबंध में पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार साह और तमन्ना खातून शामिल है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में नीरज कुमार, थानाध्यक्ष पीरपैंती, रंजीत कुमार रजक प्रभारी डीआईयू शाखा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।

  • बिहार में कल दो लुटेरे घूम रहे थे, एक ने देश को दूसरे ने बिहार को लूटा : सम्राट चौधरी

    बिहार में कल दो लुटेरे घूम रहे थे, एक ने देश को दूसरे ने बिहार को लूटा : सम्राट चौधरी

    पटना। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कहते हुए कहा कि बिहार में कल (शुक्रवार) को दो लुटेरे घूम रहे थे। एक ने देश को लूटा और दूसरे ने बिहार को लूटने का काम किया है।

    भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने बिना नाम लिए राहुल और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल बिहार में दो लुटेरे घूम रहे थे। एक ने जहां देश को लूटने का काम किया, वहीं दूसरे के परिवार ने बिहार को लूटा।

    सम्राट चौधरी ने कहा कि देश को लूटने वाले राहुल गांधी और बिहार को लूटने वाले तेजस्वी यादव हैं, जिनके परिवार ने सिर्फ बिहार को लूटा है। दोनों बिहार में एक साथ नजर आए। लालू यादव इस देश में लुटेरे के प्रतीक हैं।

    उल्लेखनीय है कि बीते 16 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा सासाराम और कैमूर पहुंची थी। इस दौरान तेजस्वी ने भी राहुल के साथ मंच साझा किया था और दोनों ने पीएम मोदी को लेकर कई तरह की टिप्पणी की थी।

  • स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

    स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

    -एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल, तीन हजार रुपये के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

    पूर्वी चंपारण। जिले के पताही थाना क्षेत्र में 10 फरवरी को स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट कांड का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। इस मामले को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व गठित एसआईटी टीम ने तकनीकी अनुसंधान से लूट कांड में शामिल दो अभियुक्त को एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस,मोबाइल एवं लूट गए 3 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

    जानकारी देते हुए डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राहुल कुमार ,ग्राम पचटकी राम, थाना- बैरगनिया, जिला सीतामढ़ी व दिलीप कुमार ठाकुर,ग्राम अख्ता, थाना सूप्पी जिला सीतामढ़ी के रूप में हुई है। पुलिस इनकी निशानदेही लूट के समान की बरामदगी और घटना में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पकड़े गये अपराधी दिलीप ठाकुर का आपराधिक इतिहास सामने आया है।इस पर सीतामढ़ी जिले सूप्पी थाने में मामला दर्ज है।

  • 26 रेल ई टिकट के साथ सीएससी संचालक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया

    26 रेल ई टिकट के साथ सीएससी संचालक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया

    सहरसा।गुप्त सूचना के आधार पर पर्सनल यूजर आईडी से रेल ई टिकट बनाते आरपीएफ ने एक सीएससी संचालक को गिरफ्तार किया है।जिसकी पहचान 29 वर्षीय मोहम्मद आरिफ आलम के रूप में हुई है। आरपीएफ ने छापामारी के दौरान आरोपी के पास से लंबी दूरी के ट्रेनों की 26 रेल ई टिकट बरामद की है, जिसमें 10 अग्रिम रेल ई टिकट एवं 16 पूर्व मे रेल ई टिकट बनी हुई है। सभी एसी और स्लीपर श्रेणी के टिकट है।वही इनमें कुछ तत्काल टिकट भी शामिल है।

    सभी रेल ई टिकट पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए थे। सभी रेल ई टिकट 30 हजार रुपए मूल्य के करीब है।आरपीएफ ने छापामारी के दौरान आरोपी के घर से लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किया है, जिसे विशेषज्ञ के द्वारा जांच किया जा रहा है। आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया गया।

    मोहम्मद आरिफ आलम पिता मोहम्मद जमाल सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना के मटकुरिया गांव का निवासी है।साथ ही आरिफ आलम सीएससी के माध्यम से एजेंट आईडी ले रखा हैजो घर बैठकर ही रेल ई टिकट बनाता था। इसकी आड़ में आरिफ ने चार पर्सनल यूजर आईडी बनाकर फर्जी तरीके से रेल ई टिकट बनाता था।वही यात्रियों को महंगे दामों में बिक्री कर देता था। गुरुवार को सहरसा आरपीएफ को दिल्ली से प्रबल डाटा के माध्यम से सूचना मिली कि मोहम्मद आरिफ फर्जी तरीके से पर्सनल यूजर आईडी से आरक्षित श्रेणी के रेल ई टिकट बनाता है।

    सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी और सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम त्रिवेणीगंज पहुंच कर मोहम्मद आरिफ के घर छापामारी की। इस दौरान पर्सनल यूजर आईडी से बनाए गए 26 रेल ई टिकट बरामद किए गए।इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार सहरसा आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। छापामारी के दौरान त्रिवेणीगंज स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से की गई थी।

  • आईएनडीआईए की सरकार बनी तो किसानों को मिलेगी वाजिब एमएसपी : राहुल गांधी

    आईएनडीआईए की सरकार बनी तो किसानों को मिलेगी वाजिब एमएसपी : राहुल गांधी

    पटना (बिहार)। राज्य के सासाराम में शुक्रवार को राहुल गांधी ने न्याय यात्रा में घोषणा किया कि आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों को उनका वाजिब एमएसपी मिलेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपकी जमीन आपसे छीनी जा रही है। सही राशि और सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। जब हमारी सरकार थी तब किसानों के जमीन की रक्षा के लिए जमीन अधिग्रहण बिल लाया गया।

    राहुल गांधी ने कहा कि यह कानून हमारी सरकार लेकर आई और वह कानून आपके लिए देश के किसानों के लिए लागू किया गया था लेकिन इस कानून को केंद्र सरकार ने रद्द कर दिया और किसानों के साथ हकमारी कर रहे हैं। याद रखें जब हमारे गठबंधन की सरकार आएगी तो किसानों को वापस से वह सभी सुविधाएं मिलेंगी जो हमारी सरकार में पहले से मिला करती थी। हमारी सरकार बनेगी तो जितने भी सरकारी बहाली हैं वह पूरी कर ली जाएगी। यह हमारी गठबंधन का पूरे देश से लागू होगा।

    उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है। हमारी सरकार में आने के बाद कांग्रेस एमएसपी की लीगल गारंटी देगी। जब भी किसानों ने कांग्रेस से कुछ मांगा है, उन्हें दिया है। चाहे वो कर्ज माफी हो या फिर एमएसपी कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हितों की रक्षा की है और हमेशा करेंगे।

  • बिहार विधानसभा स्पीकर के लिए नंदकिशोर यादव ने भरा नामांकन पत्र

    बिहार विधानसभा स्पीकर के लिए नंदकिशोर यादव ने भरा नामांकन पत्र

    पटना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को 10:30 बजे विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस पद के लिए महागठबंधन की तरफ से कोई नामांकन होता है तो बाकी कैंडिडेट का फैसला 15 फरवरी को होगा।

    26 अगस्त, 1953 को जन्मे नंदकिशोर यादव महज 16 साल की उम्र से ही भाजपा के मातृ संगठन से जुड़ गए। वे 1971 में विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य के रूप में उभरकर सामने आए और 1974 में आंदोलन के दौरान जेल भी गए। नंदकिशोर यादव ने पटना नगर निगम के पार्षद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक की जिम्मेदारी निभाई है। वे राज्य सरकार में पथ निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं।

    वे वर्ष 1983 से 90 तक भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर रहे। वे 1990-95 तक युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। वे पार्टी के इकलौते ऐसे प्रदेश अध्यक्ष रहे जो अविभाजित और विभाजित बिहार, दोनों के प्रदेश अध्यक्ष रहे। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर वे 1998 से 2003 तक रहे। नंदकिशोर यादव पटना साहिब से लगातार सातवीं बार विधायक हैं। पहला चुनाव उन्होंने 1995 में जीता था।

  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दो लाख 78 हजार करोड़ का बजट विधानसभा में पेश

    वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दो लाख 78 हजार करोड़ का बजट विधानसभा में पेश

    पटना। बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वर्ष 2024-25 का बिहार का बजट पेश किया। दो लाख 78 हजार 425 करोड़ रुपये के इस बजट में विकास को प्राथमिकता दी गई है।

    सम्राट चौधरी ने अपने बजट भाषण में कहा कि समाज के हर एक बड़े काम सरकार ध्यान रखेगी। यह सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। मैं कई बार मंत्री रहा लेकिन आज पहली बार वित्त मंत्री के हैसियत से बजट पेश कर रहा हूं। इस दौरान सदन में विपक्ष का हंगामा चलता रहा। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर सरकार काम कर रही है। बिहार में विकास दर 10.4 प्रतिशत है, जो देश में सबसे ज्यादा है। समाज के हर वर्ग का सरकार ध्यान रखेगी। परिवहन और संचार के लिए 46,729 करोड़ का बजट रखा गया है।

    वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में रोजगार और शिक्षा पर विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश में मातृ मृत्यु दर में गिरावट आई है। राज्य सरकार ने कई नीतिगत फैसले लिए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में गरीबी दर में 8 फीसदी की गिरावट आई है। चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू किया गया है। दो करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है। 94 लाख परिवार आर्थिक रूप से कमजोर। बिहार में निवेश लाने की कोशिश जारी। पर्यटन में निवेश करने पर सब्सिडी देने का फैसला।

    बजट की मुख्य बातें

    स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 700 करोड़। जीएसटी वसूली में 95 फीसदी लक्ष्य पूरा किया। साल 2024-25 तक बिजली उत्पादन में नवीकरण ऊर्जा से 35 फीसदी बिजली उत्पादन का लक्ष्य। वाणिज्य कर विभाग ने 95.4 फीसदी कर संग्रह किया है। बजट में कुल 2,78,425 करोड़ रुपये खर्च किये जाने का लक्ष्य। सात निश्चय-2 के लिए 5 हजार 40 करोड़ का प्रावधान। सात निश्चय-1 और 2 पूरे राज्य में लागू होगा।बजट में वित्तीय संतुलन का ध्यान रखा गया है। 2,26,496 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। राज्य का सकल घरेलू उत्पाद में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है। बिहार की विकास दर 10 फीसदी के पार पहुंच गई है। राज्य में मातृ मृत्यु दर में 27 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है, जो बीते सालों में काफी ज्यादा थी।

  • हत्याकांड में सीपीआई माले के विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना

    हत्याकांड में सीपीआई माले के विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना

    पटना। आरा के बहुचर्चित जेपी सिंह हत्याकांड मामले में सीपीआई माले के विधायक मनोज मंजिल को आजीवन कारावास की सजा हुई है। आरा कोर्ट के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह ने मंगलवार को मनोज मंजिल समेत 23 आरोपितों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। मनोज मंजिल को सजा के अलावा 10 हजार का जुर्माना भी देना होगा।

    जेपी सिंह की हत्या नौ साल पूर्व हुई थी। हत्या के बाद दर्ज मुकदमे पर आज सजा सुनाई गई है। भोजपुर जिला के अगियांव (सुरक्षित) सीट से माले के विधायक मनोज मंजिल को उम्रकैद की सजा मिलने के बाद पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। मनोज मंजिल माले के टिकट से पहली बार भोजपुर जिला के अगियांव सीट से विधायक बने हैं लेकिन आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने पर उनकी विधायकी जाना तय माना जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि 2015 में अजीमाबाद थाना के बड़गांव में भाकपा माले की एक सभा चल रही थी। सभा के बीच में ही सूचना मिली कि माले कार्यकर्ता सतीश यादव की हत्या हुई है। इसके प्रतिशोध में किसान जयप्रकाश सिंह की हत्या कर दी गयी। इस मामले में 2022 में मनोज मंजिल को कोर्ट से जमानत मिल गयी थी। सात फरवरी को कोर्ट में मनोज मंजिल को उपस्थित होना था लेकिन वह किसी कारण से कोर्ट नहीं आ पाये। इसके बाद 13 फरवरी को तिथि तय कर उन्हें आज सजा सुनायी गयी।

  • पीएम वाणी वाईफाई से सभी पंचायतों को लैस करने वाला बिहार का पहला जिला बना बेगूसराय

    पीएम वाणी वाईफाई से सभी पंचायतों को लैस करने वाला बिहार का पहला जिला बना बेगूसराय

    बेगूसराय। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने आज बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड स्थित पपरौर पंचायत में ऐतिहासिक पहल ”स्मार्ट ग्राम पंचायत : ग्राम पंचायत के डिजिटलीकरण की दिशा में क्रांति” का उद्घाटन किया।

    यह पहल ग्रामीण भारत में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग का संकेत है। ”स्मार्ट ग्राम पंचायत: ग्राम पंचायत के डिजिटलीकरण की दिशा में क्रांति” नामक यह पायलट प्रोजेक्ट बेगूसराय जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पीएम-वाणी सेवा का विस्तार करने के उद्देश्य से लांच किया गया है। इसके साथ ही बेगूसराय अब पीएम-वाणी योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों को वाई-फाई सेवाओं से लैस करने वाला बिहार का पहला जिला बन गया है। इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ग्रामीण समुदायों की भलाई और विकास के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना महत्त्वपूर्ण है।

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल पहलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण, विकास और समग्र विकास के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

    उन्होंने सभी उम्र के लोगों से प्रौद्योगिकी को अपने जीवन के अभिन्न अंग के रूप में अपनाने का आग्रह किया तथा इसके परिवर्तनकारी प्रभाव पर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में वाई-फाई सेवाओं के लॉन्च किये जाने के साथ सरकार द्वारा परिकल्पित सकारात्मक परिवर्तन ग्रामीण जीवन के विभिन्न पहलुओं में दिखेगा।

    गिरिराज सिंह ने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य सहित समावेशी विकास और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की भी चर्चा की। उन्होंने स्थानीय निवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ अपने गांवों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एकजुट होकर काम करें।

    गांवों को धीरे-धीरे स्मार्ट पंचायतें और स्मार्ट समुदाय बनाने की दिशा में प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति पर चर्चा करते हुए उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि प्रौद्योगिकी में गांवों को क्रमिक रूप से स्मार्ट बनाने की क्षमता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की उभरती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित समाधान अपनाने के महत्व को रेखांकित किया।

    गिरिराज सिंह ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए रणनीतिक कार्यान्वयन और निरंतर प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि यूजर अनुकूल और निर्बाध वाई-फाई सेवाओं की परिवर्तनकारी क्षमता, विशेष रूप से महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, आजीविका दीदियों, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) सखी, किसानों और विद्यार्थियों सहित ग्रामीण समाज के विभिन्न वर्गों के लिए लाभकारी है।

    उन्होंने कहा कि विकसित भारत के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वाई-फाई सेवाओं की पहुंच नए क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देगी और वर्तमान क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के विजन को मजबूत करने के उद्देश्य से निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली पीएम-वाणी योजना क्रांतिकारी कदम है।

    गिरिराज सिंह ने सर्वव्यापी इंटरनेट कनेक्टिविटी से सुगम सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वाई-फाई सेवाओं का प्रारंभ निस्संदेह ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों को जबरदस्त बढ़ावा देगा। स्मार्ट ग्राम पंचायत : ग्राम पंचायत के डिजिटलीकरण की दिशा में क्रांति” यह पायलट प्रोजेक्ट ग्रामीण भारत में डिजिटल खाई को पाटने तथा सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के समर्पण का प्रमाण है।