Category: बिहार

  • बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन शुरु, कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किल

    बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन शुरु, कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किल

    पटना। बिहार से रिक्त हो रही राज्य सभा की छह सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई। राजद के मनोज कुमार झा और अहमद अशफाक करीम, जदयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा के सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है। अंक गणित के हिसाब से देखे तो कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद सिंह का गणित इसमें बिगाड़ता नजर आ रहा है।

    इन सांसदों की रिक्त हो रही इन्हीं छह सीटों के लिए चुनाव होंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी और नाम वापसी की तारीख 20 फरवरी तक है।27 फरवरी को चुनाव होगा और उसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग भी होगी।

    राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए कम से कम 37 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है। ऐसे में विधान सभा में दलीय स्थिति देखें तो कुल 243 सीटें हैं। इसमें राजद के सर्वाधिक 79 विधायक हैं। वहीं भाजपा के 78, जदयू के 45, कांग्रेस के 19, वामदलों के 16 (भाकपा माले 12, भाकपा 2 और माकपा 2 ) हम के 4 जबकि एक निर्दलीय विधायक हैं। एक विधायक एआईएमआईएम का है। विधायकों का आंकड़ा देखें तो राजग के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं। इससे भाजपा को इस बार 2 सीटों पर जीत मिलनी तय है। वहीं 45 विधायक होने के नाते जदयू को एक सीट का नुकसान होना तय है।

    दूसरी ओर राजद के 78 विधायक हैं जिस कारण पार्टी के दो राज्य सभा सांसद फिर से जीत जाएंगे।. कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी दुविधा वाली स्थिति है। कांग्रेस के अपने विधायकों की संख्या 19 है। वहीं राजद के दो सांसद जीतते हैं तो 74 विधायकों का समर्थन उनको जाएग, जबकि 4 विधायकों के वोट शेष रहेंगे। इससे कांग्रेस के उम्मीदवार को 23 विधायकों का समर्थन मिल जाएगा लेकिन जीत के लिए 37 के समर्थन से यह 14 कम है। इस स्थिति में पूरा खेल वामदलों पर निर्भर करता है जिसके 16 विधायक हैं। लेकिन यही कांग्रेस की परेशानी है। अपने बलबूते चुनाव जीतना कांग्रेस के लिए संभव नहीं है। इसलिए पार्टी को राजद और वामदलों के समर्थन की जरूरत है।

    सूत्रों का कहना है कि इसी का फायदा राजद और वामदलों द्वारा उठाया जा सकता है। वामदलों के नेताओ की माने तो पार्टी चाहती है कि उसके किसी उम्मीदवार को राज्य सभा भेजा जाए और इसके लिए कांग्रेस और राजद मदद करे। इसके पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि वामदलों को आगामी लोकसभा चुनाव में सीमित सीटों पर चुनाव लड़ाने की कांग्रेस और राजद की योजना है। इस स्थिति में वामदल फ़िलहाल एक राज्य सभा की सीट चाहते हैं।. इससे कांग्रेस को अपनी एक जीती हुई सीट छोड़ने की मजबूरी होगी।

    कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी हर हालत में बिहार से फिर से राज्य सभा की एक सीट वापस चाहती है। इसके लिए पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव से भी कांग्रेस को आश्वासन मिला था। पार्टी राज्यसभा में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखना चाहती है। ऐसे में इस बार देश में जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उसमें 10 राज्य सभा की सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करना चाहती है। इसमें कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र से एक, तेलंगाना से दो और कर्नाटक से तीन सीटें मिलेंगी। पार्टी बिहार में अगर वामदलों की ओर से कोई बड़ी शर्त रखी जाती है तो उस स्थिति में लोकसभा चुनाव में एकाध सीटें वामदलों को देकर राज्य सभा की एक सीट पर जीत तय करना चाहेगी।

  • हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर अब तक संशय,ईओ और चेयरमैन आमने सामने

    हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन को लेकर अब तक संशय,ईओ और चेयरमैन आमने सामने

    अररिया। पटना हाईकोर्ट की ओर से याचिका संख्या 7031/23 के 22 जनवरी 2024 में दिए गए आदेश के अनुपालन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।याचिका आदेश चंद्रनाथ चंदन के प्रोन्नति को लेकर है।मामले को लेकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद वीणा देवी और कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार आमने सामने हैं।

    मुख्य पार्षद के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी से मांगे गए नाजिर बही से संबंधित पत्र के आलोक में ईओ ने चेयरमैन को पत्रांक 246 दिनांक 7 फरवरी 2024 को जबाब दिया है ।जिसमे ईओ ने कार्यालय पत्रांक 208 दिनांक 2 फरवरी 2024 के अनुपालन में सशक्त स्थायी समिति की कार्यवाही पुस्तिका के चेयरमैन के अभिरक्षा से 7 फरवरी को मिलने की बात कही गई है।कार्यवाही पंजी में 31 जनवरी 24 के विचारणीय विषय से हटकर अंकित निर्णय के परिशिलन से अधिनियम एवं नियम के किस प्रदत शक्तियों का प्रयोग कर निर्णय को अंकित किया गया है,अस्पष्ट होने की बात कही।

    कार्यपालक पदाधिकारी ने सवालिया राज्य में जवाब देते हुए कहा है कि किस प्रकार राज्य सरकार की शक्तियां मुख्य पार्षद में निहित है जो उससे 72 घंटे या 24 घंटे से संबंधित पत्र प्रेषित की गई। जवाब में उन्होंने मुख्य पार्षद के द्वारा प्रतिशपथ पत्र में गठित जांच समिति एवं कथित समिति के मार्गदर्शन की भूमिका का उल्लेख नहीं करने जैसी चक के जिम्मेवार कार्यपालक पदाधिकारी के होने पर भी सवाल खड़ा किया। ईओ ने कार्यवाही पंजी में छह दिनों की तैयार लेखनी का जिक्र किया है और कहा है कि बैठक में याचिका करता के प्रोन्नति से संबंधित प्राप्त करायी गई सूची कार्यालय पत्रांक 196 दिनांक 31 जनवरी 24 अंकित नहीं है।ईओ ने विभिन्न पात्रों के हवाले से कहा है कि दिव्या विभाग और हाईकोर्ट को गुमला नहीं कर रहे हैं।वहीं हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में अब तक ठोस निर्णय नही लेने पर अग्रतर कार्रवाई की बात कही।

    नगर परिषद में प्रधान सहायक के पद को लेकर कई माह से विवाद चल रहा है।प्रभारी प्रधान सहायक की जिम्मेवारी चंद्रनाथ चंदन को हटाकर सशक्त स्थायी समिति के द्वारा कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह को सौंपी गई।जिसको लेकर चंद्रनाथ चंदन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका संख्या 7031/2024 दायर की गई थी।जिसमे पटना हाईकोर्ट ने 22 जनवरी को आदेश देते हुए प्रोन्नति मामले में तीन सप्ताह के भीतर निर्णय लेने का आदेश दिया।मुख्य पार्षद वीणा देवी का आरोप है कि कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रनाथ चंदन को बचा रहे हैं।जबकि वह गबन का आरोपी है और जो दस्तावेज की मांग की जा रही है,उससे ध्यान भटकाया जा रहा है।

    मुख्य पार्षद का कहना है कि चंद्रनाथ चंदन के समय अवधि का नाजिर बही गायब है।हालांकि मामले में पूर्व में चंद्रनाथ चंदन ने छह पेज के जवाब में नाजिर बही को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को जवाब दे चुके हैं।बहरहाल नगर परिषद की सियासत गरमाई हुई है और नाजिर बही खाता को लेकर मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी आमने सामने हैं।

  • बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा दो लाख : सीएम

    बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा दो लाख : सीएम

    पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार लघु उद्यमी योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लख रुपये सहायता राशि स्वरोजगार के लिए दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने जाति आधारित गणना करवाई ताकि जाति के साथ-साथ हर किसी की आर्थिक स्थिति का भी पता चल सके। सर्वेक्षण के दौरान पता चला कि 94 लाख से अधिक गरीब परिवार हैं जिनको आर्थिक मदद की जरूरत है। हमलोग ऐसे सभी परिवार के लाभुकों को 2-2 लाख रुपया सहायता राशि देंगे ताकि वे लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसकी ट्रेनिंग भी अलग से दी जाएगी।

    सीएम ने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्व-रोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु ”बिहार लघु उद्यमी योजना” लागू की गयी है। योजना के अन्तर्गत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब सभी परिवारों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी इस कार्यक्रम से जुड़े हुये हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कि इस योजना के अलावे अगर कोई अपना रोजगार करना चाहता है तो उनकी भी पूरी मदद करें। हम आप लोगों से अनुरोध करेंगे कि हर जाति, धर्म के लोगों के बीच इस योजना को प्रचारित-प्रसारित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के क्रियान्वयन में जितना पैसा लगेगा सरकार खर्च करेगी। हमलोग अगले 5 वर्ष के लिये पहला टर्म शुरू कर रहे हैं। इस योजना के बेहतर ढंग से कार्यान्वयन के लिये आप लोग ठीक से कार्य करें। हम यही चाहते हैं कि सभी को मदद मिल जाए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

    उल्लेखनीय है कि बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत ”हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, ऊंची उड़ान के लिए बिहार है तैयार” थीम के साथ की गई है। आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाये जाने के उद्देश्य से बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गयी है। जाति आधारित गणना के दौरान 94 लाख से अधिक गरीब परिवार पाये गये। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत ऐसे गरीब परिवार में लाभुक को 2-2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। आज इस योजना के लिए आवेदन के पोर्टल का लोकार्पण किया गया है। इसके लिये 61 परियोजनाओं को चिह्नित किया गया है जिसमें छोटे-छोटे उद्यम को शामिल किया गया है। यह पोर्टल आवेदकों के लिए खोल दिया गया है। 20 फरवरी तक इस योजना के लिये आवदेन किये जायेंगे। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक की परिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रूपये से कम होनी चाहिए। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को तीन किस्तों में राशि दी जायेगी।

    प्रथम किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत, द्वितीय किस्त में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत एवं तृतीय किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशि लाभुकों को दी जायेगी। योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु राज्य अनुश्रवण समिति के गठन का प्रावधान है जबकि जिला स्तर पर योजना के अनुश्रवण हेतु जिला अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा।

  • बिहार में एनडीए सभी चालीस सीटों पर करेगा ऐतिहासिक जीत दर्ज : गोपालजी ठाकुर

    बिहार में एनडीए सभी चालीस सीटों पर करेगा ऐतिहासिक जीत दर्ज : गोपालजी ठाकुर

    सहरसा। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को पटुआहा स्थित कार्यालय परिसर में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पार्टी के मार्ग-दर्शन की जानकारी सभी को देते हुए संगठन की मजबूती की दिशा में काम करने को कार्यकर्ताओं को कहा।

    ठाकुर ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।यह सम्मान हमें असंख्य कार्यकर्ताओं की मेहनत संघर्ष और समर्पण के कारण प्राप्त हुआ है। इसलिए कार्यकर्ता से बड़ा कोई पद भाजपा में नहीं होता।भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है।कार्यकर्ता समाज के घर घर जा उनके सुख और दुख में शामिल हों।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विराट नेतृत्व और संगठन की बदौलत आपके द्वारा सफलतापूर्वक किया गया कार्य 2024 में हमें ऐतिहासिक विजय दिलाएगा और बिहार में एनडीए चालीस में चालीस सीटों पर भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। भाजपा की सरकार जनहितकारी सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के हर वर्ग को ध्यान में रखकर लोक कल्याण के कार्य किए जा रहे है। देश के अंतिम कतार के व्यक्ति तक बिना किसी भेद भाव के लाभ पहुंचाया जा रहा है।

    क्षेत्रीय प्रभारी सरोज झा ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अब संगठन भाव से काम करना जरूरी है। हम सभी कार्यकर्ताओं को जो दायित्व मिले हैं उनका पूर्ण निष्ठा से हमें निर्वहन करना है।भारत दुनिया का नेतृत्व करने आगे बढ़ रहा है।हम सभी कार्यकर्ता मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ते हुए त्रिदेव कार्यकर्ता अपने बूथ और शक्ति केन्द्र को मजबूत करने की कार्ययोजना में जुट जाए।सह प्रभारी सत्येन्द्र राय ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा की कार्यकर्ता का प्रवास प्रतिदिन होना चाहिए।

  • एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास, छानबीन में जुटी पुलिस

    एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास, छानबीन में जुटी पुलिस

    भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया रंगरा ओपी अंतर्गत मुरली गांव में अपराधियों द्वारा एक ही परिवार के चार सदस्यों जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है।

    घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना में दादा विद्यानंद, उनकी पोती सहित 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिनका इलाज मायागंज में चल रहा है। चारों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने में लगी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से बोतल में पेट्रोल बरामद किया गया है।

    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लोग घर में सो रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने सो रहे लोगों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया।

    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव के ही लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक आरोपी के नाम सामने नहीं आए हैं। आपसी विवाद में हत्या की कोशिश की गई। गुरुवार की रात करीब 2 बजे गांव के आरोपी ने सो रहे विद्यानंद सिंह और तीन बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उधर नवगछिया एसपी पूरण झा खुद घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।

  • ध्वज जलाने वाले असामाजिक तत्वों की होगी शीघ्र गिरफ्तारी,डीएम व एसपी ने मामला कराया शांत

    ध्वज जलाने वाले असामाजिक तत्वों की होगी शीघ्र गिरफ्तारी,डीएम व एसपी ने मामला कराया शांत

    सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी हनुमान मंदिर के बाहर में लगे हुए ध्वज को विगत रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा जला दिया गया। इस घटना पर स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया गया।उक्त घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौजूद लोगों को समझाकी लोगों शांत कराया।

    घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान हेतु आसपास के सीसीटीवी को भी जिला आसूचना टीम द्वारा खंगाला जा रहा है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।साथ ही साथ घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस समय वर्तमान में स्थित सामान्य तथा नियंत्रित है। घटना पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा शांति एवं सद्भाव को कायम रखते हुए असामाजिक तत्वों की पहचान करने की अपील की गई है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि अवांछित तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है। इससे पूर्व भी कई घटनाएं घट चुकी है। लेकिन समय रहते लोगों ने सभी समुदाय के साथ बैठकर पूर्व में भी इसका निराकरण किया गया है।जिला प्रशासन ने अवांछित तत्वों को आगाह करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए शांति के हर संभव प्रयास आवश्यक है।

  • कटिहार जिला के खिलाड़ियों ने महारष्ट्र में लहराया जीत परचंम

    कटिहार जिला के खिलाड़ियों ने महारष्ट्र में लहराया जीत परचंम

    कटिहार। नेशनल जूनियर शैम्बो चेम्पिनशीप में बरारी प्रखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वही दो खिलाड़ियों ने सिल्वर पदक हासिल कर राज्य व अपने जिला क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया।

    चैंपियनशिप में करिश्मा कुमारी ने 50 क्रिलोग्राम भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जिता, आशिष रमन ने 64 किलोग्राम में प्रथम स्थान स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सुभाष कुमार यादव ने 61 किलोग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जिता, रुपेश कुमार ने 41 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही विष्णु कुमार ने 71 किलोग्राम में सिल्वर पदक, निशा कुमारी ने 62 किलोग्राम में बेहतर प्रदर्शन किया।

    सभी खिलाड़ियो को शैम्बो के जिला सचिव शतीस कुमार सिह व वरिष्ठ शैम्बो खिलाड़ी अभय कुमार मिश्रा ने सम्मानित कर बधाई दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी खिलाड़ी बरारी प्रखंड अर्न्तगत बरारी नगर पंचायत के रहने वाले है।

  • रक्सौल में चार लाख जाली नोट,उपकरण व मादक द्रव्य के साथ चार गिरफ्तार

    रक्सौल में चार लाख जाली नोट,उपकरण व मादक द्रव्य के साथ चार गिरफ्तार

    पूर्वी चंपारण। जिले से सटे नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल से जाली नोट के साथ चार को रक्सौल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही जाली नोट के साथ जाली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर, इंक व कागज मादक पदार्थ व कई जाली नोट बनाने में प्रयुक्त कई उपकरण बरामद किया गया है। सभी आरोपी सीवान जिले के रहने वाले है।

    गिरफ्तार होने वालों में सीवान नवलपुर का मोहम्मद यूसुफ, लक्ष्मीपुर का नीरज कुमार, सूरज कुमार गिरी और रवि कुमार सोनी शामिल है। इन सभी को गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने शहर के ब्लॉक रोड के एक घर से जाली नोट समेत गिरफ्तार किया है।

    एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले मे एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली गुप्त सूचना के आलोक मे कारवाई की गयी है। पकड़े जाली नोट करीब चार लाख बताये गये है।सभी नोट 100 व 200 के शक्ल मे है।

    उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के चलते इस सीमा पर जाली नोट का कारोबार दशको से फलता फूलता आ रहा है। हालांकि जिला पुलिस की सक्रियता से इन तस्करो के विरूद्ध बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चारो आरोपियों से पूछताछ कर रही है,साथ ही जाली नोट के धंधे से जुड़े फारवर्ड और बैकवार्ड लिंकेज की तलाश कर रही है।

  • ईडी ने राबड़ी और मीसा सहित सात आरोपितों को दिया समन

    ईडी ने राबड़ी और मीसा सहित सात आरोपितों को दिया समन

    पटना (बिहार)। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बुधवार की दोपहर राबड़ी के दस सर्कुलर रोड आवास पहुंची। ईडी की टीम ने राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत सभी सात आरोपितों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित दफ्तर बुलाया है।

    राबड़ी आवास पहुंची तीन सदस्यीय ईडी की टीम ने पिछले दिनों में लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी कार्यालय में की गयी पूछताछ से संबंधित कागजों की प्रति को रिसीव करवाया। इसके साथ ईडी टीम ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव सहित सात लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय के ईडी कार्यालय में आने का समन दिया। इनके अलावा उनके सीए अमिल कात्याल और जमीन देकर रेलवे में नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी को भी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

    राबड़ी आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में राजद के कई वरिष्ठ नेता राबड़ी आवास पहुंचे। इस दौरान ईडी की टीम करीब 10 मिनट तक राबड़ी आवास में रूकी।

  • जीवन के चहुमुखी विकाश का सबसे बड़ा माध्य्म है खेल-डॉ अनुज

    जीवन के चहुमुखी विकाश का सबसे बड़ा माध्य्म है खेल-डॉ अनुज

    -नवादा में बिहार राज्य नौंवीं सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू

    नवादा। बिहार राज्य नौवीं सब जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप नवादा में बुधवार को स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद स्टेडियम में आयोजित की गई।

    बिहार राज्य के लगभग सभी जिलों से महिला और पुरुष खिलाड़ियों की टीम नवादा पहुंची। जिसका उद्घाटन शिक्षाविद डॉक्टर अनुज कुमार ने की। नवादा रग्बी फुटबॉल संघ के विक्रम कुमार के नेतृत्व में और रग्बी फुटबॉल के सभी जिला के खेल अधिकारियों के सहयोग से इस खेल का आयोजन नवादा में बड़े धूमधाम से किया गया ,जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस खेल समारोह का उद्घाटन नवादा के जाने-माने शिक्षाविद और समाजसेवी ,मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने किया।

    उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि खेल में भी आप सभी अपना कैरियर बना सकते हैं। आज बिहार सरकार भी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को कई प्रकार की नौकरियां दे रही हैं। चाहे दरोगा की नौकरी हो अथवा डीएसपी और एसडीओ की नौकरी हो, सरकार ने देने की घोषणा की है जो की एक सराहनीय कदम है। इससे आप सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। सभी खिलाड़ी मन से खेलें और अपने स्वास्थ्य और अनुशासन का ध्यान रखें।

    राष्ट्रपति पदक प्राप्त अलख देव प्रसाद ने कहा कि अनुज सिंह जी हमेशा नवादा जिला के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नवादा जिला में कोई भी खेल हो अनुज सर का सहयोग हमेशा रहता है। इस अवसर पर नवादा के चर्चित खिलाड़ी संतोष वर्मा ,खेल शिक्षक रामविलास प्रसाद, एक गुरु, प्रसिद्ध खिलाड़ी रिचा, कई जिला से आए हुए रग्बी फुटबॉल के सचिव, कांग्रेस नेता बदामी देवी, संजय कुमार ,विपिन कुमार, दिलीप कुमार सहित कई अतिथि मौजूद थे। सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल और जीवन में अच्छा करने की शुभकामनाएं दी।