Category: दिल्ली

  • ईवीएम और वीवीपीएटी पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक: अर्जुन मेघवाल

    ईवीएम और वीवीपीएटी पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक: अर्जुन मेघवाल

    नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईवीएम और वीवीपीएटी को लेकर दिए गए निर्णय को ऐतिहासिक बताया है।

    शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता में विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए मेघवाल ने कहा कि जब कांग्रेस और इंडी गठबंधन की पार्टियां चुनाव जीतती हैं तो ईवीएम अच्छी हो जाती है। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी को जनता अपना आशीर्वाद देती है तो ईवीएम पर निराधार आरोप लगने लगते हैं। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को देश की संस्थाओं पर विश्वास नहीं है।

    उन्होंने कहा कि हम संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उसके सम्मान में ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ कार्यक्रम पूरे देश में मना रहे हैं। जो सरकार संविधान को पूजती है, उसके बारे में कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं। जिस प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री रहते हुए हाथी पर रखकर संविधान की शोभायात्रा निकाली, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबा साहेब के सम्मान में संविधान दिवस मनाना शुरू किया, उसके बारे में ये कांग्रेसी भ्रम फैलाते रहे हैं कि वे संविधान समाप्त कर देंगे।

    अर्जुन मेघवाल ने कहा कि वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में डूबी कांग्रेस बाबा साहेब और संविधान का अपमान करके धर्म के आधार पर, एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीन करके मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है।

  • आईपीएल 2024ः दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया

    आईपीएल 2024ः दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया

    नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर ज्वाइंट को छह विकेट से हरा दिया है। इस सीजन में अपने घर में लखनऊ की यह पहली हार है।

    शुक्रवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत खराब रही। 24 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर का विकेट गिरा। 63 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ आउट हुए। इसके बाद पंत और जेक फ्रेजर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। अपने डेब्यू मैच में जेक फ्रेजर मैक्गर्क 55 रन बनाकर आउट हुए जबकि ऋषभ पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। अंत में शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच जिता दिया। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए जबकि यश ठाकुर और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला।

    इससे पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने महज 94 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आयुष बडोनी (55) अरशद खान (20) ने आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया। इन दोनों ने 42 गेंद में 73 रन की नाबाद साझेदारी की। कुलदीप यादव ने मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप ने लोकेश राहुल (39), मार्कस स्टोइनिस (8) और निकोल्स पूरन (0) के अहम विकेट चटकाए। खलील अहमद ने दो विकेट लिये जबकि इशांत शर्मा और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

  • धीमी ओवर गति के कारण राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

    धीमी ओवर गति के कारण राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

    नई दिल्ली। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    लीग द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का पहला अपराध था, सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

    मैच की बात करें तो इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन, 38 गेंद, 7 चौके 2 छक्के) और रियान पराग (48 गेंद 76 रन, 3 चौका 5 छक्का) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए।

    जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत हासिल की। गुजरात को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और हरफनमौला राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ये जरूरी रन बना लिए, उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। राशिद 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। राशिद के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की शानदार पारी खेली।

  • लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा मतदान, 12 राज्यों में 1206 उम्मीदवार

    लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा मतदान, 12 राज्यों में 1206 उम्मीदवार

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 1206 उम्मीदवारों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर पीसी से 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

    लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2633 नामांकन दाखिल किए गए थे। दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी। दाखिल 2633 नामांकनों की जांच में 1428 नामांकन वैध पाए गए। सभी 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि सोमवार 08 अप्रैल थी।

    दूसरे चरण में केरल में 20 संसदीय क्षेत्रों के लिए अधिकतम 500 नामांकन किए गए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 14 संसदीय क्षेत्रों से 491 नामांकन हैं। महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 92 नामांकन प्राप्त हुए।

    आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए 2633 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनमें से 1428 सही पाए गए। नाम वापसी के बाद संख्या 1206 रह गई। राज्यवार आंकड़ों के अनुसार इस चरण में असम 61, बिहार 50, छत्तीसगढ़ 41, जम्मू-कश्मीर 22, कर्नाटक 247, केरल 194, मध्य प्रदेश 88, महाराष्ट्र 204, राजस्थान 152, त्रिपुरा 9, उत्तर प्रदेश 91 और पश्चिम बंगाल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

    उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 1625 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 1491 पुरुष उम्मीदवार और 134 महिला उम्मीदवार हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

  • अब्बास अंसारी को मिली पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की अनुमति, जेल से आज ही गाजीपुर ले जाया जाएगा

    अब्बास अंसारी को मिली पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की अनुमति, जेल से आज ही गाजीपुर ले जाया जाएगा

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत दे दी है।

    सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक अब्बास को पुलिस सुरक्षा के बीच आज शाम ही कासगंज से गाजीपुर ले जाया जाएगा, क्योंकि कल फातिहा पढ़ा जाना है।

    अब्बास आजकल उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल में बंद है। उसके पिता मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में दफन किया गया था। अब्बास अपने घर वालों से 11 और 12 अप्रैल को मुलाकात कर पायेगा। हालांकि, उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। 13 अप्रैल को उसे वापस कासगंज जेल आना होगा। इस दौरान अब्बास मीडिया से कोई बात नहीं करेगा।

  • देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर हुई 119.7 करोड़, 0.38 फीसदी का इजाफा

    देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर हुई 119.7 करोड़, 0.38 फीसदी का इजाफा

    नई दिल्ली,। देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में फरवरी महीने में बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है। पिछले महीने जनवरी की तुलना में इसमें 0.38 फीसदी का इजाफा हुआ है।

    भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है, जो पिछले महीने जनवरी की तुलना में 0.38 फीसदी ज्यादा है। दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.40 फीसदी बढ़कर 66.37 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण उपभोक्ता 0.34 फीसदी की क्रमिक वृद्धि दर के साथ 53.13 करोड़ पर पहुंच गई है।

    ट्राई की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड के कुल ग्राहकों की संख्या भी बढ़कर फरवरी के अंत में 91.67 करोड़ हो गई, जो जनवरी के अंत में 91.10 करोड़ थी। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड बाजार में शीर्ष पांच दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की हिस्सेदारी 98.35 फीसदी है। इनमें रिलायंस जियो 52.2 फीसदी, भारती एयरटेल 29.41 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 13.80 फीसदी, बीएसएनएल 2.69 फीसदी, और एट्रिया कन्वर्जेंस 0.24 फीसदी शामिल हैं।

    दूरसंचार नियामक की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में लैंडलाइन और मोबाइल सेवा दोनों क्षेत्रों में सभी सर्किलों में ग्राहक आधार में वृद्धि दर्ज हुई है। फरवरी के अंत में लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.73 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ 3.31 करोड़ हो गई। ट्राई के अनुसार लैंडलाइन बाजार में सार्वजनिक कंपनियों बीएसएनएल, एमटीएनएल और एपीएसएफएल की कुल 28.18 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, फरवरी में वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या 0.34 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ बढ़कर 116.46 करोड़ हो गई।

  • देश विरोधी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने बलिया में 11 जगहों पर की छापेमारी

    देश विरोधी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने बलिया में 11 जगहों पर की छापेमारी

    नई दिल्ली। देश विरोधी साजिश मामले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 11 स्थानों पर छापेमारी की।

    एनआईए ने बिहार के कैमूर जिले में एक स्थान पर आरोपितों और संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों पर भी छापे मारे। एनआईए के मुताबिक मूल रूप से एंटी टेरर स्क्वाड (एटीएस) उत्तर प्रदेश द्वारा दर्ज मामले के संबंध में यह छापेमारी की गई थी।

    एनआईए द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक शनिवार को छापेमारी के बाद तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड सहित कई डिजिटल उपकरणों के साथ-साथ प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पर्चे जैसे आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

  • तरनतारन में 55 साल की महिला को अर्धनग्न परेड की घटना पर एनसीडब्लू ने लिया संज्ञान

    तरनतारन में 55 साल की महिला को अर्धनग्न परेड की घटना पर एनसीडब्लू ने लिया संज्ञान

    नई दिल्ली। पंजाब के तरन तारन के वल्टोहा गांव में 55-वर्षीया एक महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया। इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यु) ने संज्ञान लिया है। शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक्स प्लेटफार्म पर कहा कि पंजाब के तरनतारन के वल्टोहा गांव में हुई भयावह घटना से अत्यंत व्यथित हूं। 55 वर्षीय महिला के साथ मारपीट और अर्धनग्न परेड भयावह है।

    रेखा शर्मा ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और पंजाब के पुलिस महानिदेशक को त्वरित कार्रवाई करने, दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके साथ महिला का वायरल वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश दिया है।

    उल्लेखनीय है कि पंजाब के तरन तारन के वल्टोहा गांव में 55-वर्षीया एक महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 मार्च को हुई। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह अपने घर पर अकेली थी तब उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। पीड़ित महिला के बेटे ने युवती के परिजनों की इच्छा के खिलाफ शादी की थी।

  • राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

    राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत दे दी है। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया। कोर्ट ने ये साफ किया कि जमानत के दौरान संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं।

    सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू से पूछा है कि संजय सिंह 6 महीने से जेल में बंद हैं। जांच एजेंसी बताए कि उनको आगे भी जेल में रखने की क्या जरूरत है। कोर्ट ने राजू से 2 बजे तक इस पर निर्देश लेकर आने को कहा। दो बजे के बाद राजू ने कहा कि उन्हें संजय सिंह को जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं है। उसके बाद कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

    कोर्ट ने 26 फरवरी को ईडी को नोटिस जारी किया था। संजय सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को चुनौती दी है। 7 फरवरी को दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

    उल्लेखनीय है कि ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

  • धोखाधड़ी के मामले में अर्चना मित्तल को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश

    धोखाधड़ी के मामले में अर्चना मित्तल को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश

    नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने बैंकों से 46000 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल की बहन अर्चना अजय मित्तल को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर नोटिस जारी किया है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने अर्चना अजय मित्तल को नोटिस जारी करते हुए तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

    ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट की ओर से अर्चना अजय मित्तल को जमानत देने के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। 14 फरवरी को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अर्चना अजय मित्तल को जमानत दी थी। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा था आरोपित को जब भी जांच के लिए बुलाया गया वो ईडी के दफ्तर गई। कोर्ट ने कहा कि आरोपित 24 जुलाई 2023, 07 अगस्त 2023 और 10 जनवरी को ईडी के दफ्तर में गई थी। ईडी के समक्ष पेश होने को ईडी ने भी स्वीकार किया है। कोर्ट ने कहा था कि ऐसा कोई आरोप नहीं है कि आरोपित ने पूछताछ के लिए बुलाने पर नोटिस को नजरअंदाज किया या वो पूछताछ से भाग गई। आरोपित का पहले कोई ऐसा व्यवहार सामने नहीं आया है, जिससे पता चले कि उसके भागने की संभावना है। कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में दूसरे सह आरोपित जिनके खिलाफ गंभीर आरोप हैं वे अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं।

    ईडी के मुताबिक भूषण स्टील ने विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से लोन हासिल किया। 31 मार्च 2017 तक कंपनी पर 46,646.73 करोड़ रुपये की देनदारी थी। अर्चना मित्तल के पति अजय मित्तल फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। अजय मित्तल पर आरोप है कि उसने इस अपराध में 70 करोड़ रुपये हासिल किए। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने भूषण स्टील की एक संपत्ति को गिरवी रखा और उससे मिले पैसों को नीरज सिंघल के परिवार को दे दिए। नीरज सिंघल भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

    ईडी ने छापा मारकर नीरज सिंघल को जून 2023 में गिरफ्तार किया था। ईडी ने अगस्त 2023 में आरोपितों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल किया था। ईडी के मुताबिक सिंघल और उसके सहयोगियों ने कई फर्जी कंपनियां बनाई थी और उन सभी के प्रमोटर भूषण स्टील से जुड़े हुए थे। ये सभी मिलकर साजिश के तहत एक कंपनी से दूसरे कंपनी में पैसा घुमाते थे ताकि बैंकों को धोखा दिया जा सके।

    बतादें कि भूषण स्टील के खिलाफ सीरियस फ्राड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) ने 2019 में केस दर्ज किया था। एसएफआईओ की ओर से चार्जशीट दाखिल होने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई शुरू की गई।