Category: दिल्ली

  • केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में माना- यूटूबर ध्रुव राठी का वीडियो रीट्वीट कर गलती की

    केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में माना- यूटूबर ध्रुव राठी का वीडियो रीट्वीट कर गलती की

    नई दिल्ली। भाजपा आईटी सेल को लेकर यूटूबर ध्रुव राठी के ट्वीट को रीट्वीट करने पर केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले पर सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्होंने वीडियो रीट्वीट कर गलती की है। अगर उन्हें पता होता कि अगर इसका परिणाम ऐसा होगा तो वे ऐसा नहीं करते। मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी।

    जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने केजरीवाल को राहत देते हुए राऊज एवेन्यू कोर्ट को निर्देश दिया कि जब तक ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तब तक वो न तो सुनवाई करेगा और न ही केजरीवाल के खिलाफ कोई निरोधात्मक आदेश पारित करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ट्रायल कोर्ट में शिकायतकर्ता की ओर से पेश वकील से पूछा कि जब केजरीवाल ने गलती मान ली है तो अब क्या केस बंद कर सकते हैं। इस पर शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि वे केजरीवाल की माफी पर निर्देश लेकर कोर्ट को बताएंगे।

    दिल्ली हाई कोर्ट ने 5 फरवरी को कहा था कि किसी के बारे में अपमानजनक सामग्री को रीट्वीट करना मानहानि के बराबर है। अरविंद केजरीवाल के अच्छी-खासी संख्या में फॉलोअर्स हैं और वो वीडियो को रीट्वीट करने के नतीजों को बखूबी समझते हैं। अगर एक राज्य का मुख्यमंत्री किसी ट्वीट को बिना वेरिफाई किये रीट्वीट करता है तो ये मानहानि वाले कंटेंट को बढ़ावा देना ही है। हाई कोर्ट ने इस केस में अरविंद केजरीवाल को तलब करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था।

    इसके पहले 30 अक्टूबर 2019 को राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस कोर्ट ने विकास सांकृत्यायन की आपराधिक मानहानि शिकायत पर समन किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती देनेवाली केजरीवाल की अर्जी खारिज कर दी। सेशंस कोर्ट के आदेश को केजरीवाल ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। ट्रायल कोर्ट में शिकायत में विकास ने सांकृत्यायन कहा कि उनके खिलाफ गलत आरोप वाले ट्वीट को केजरीवाल ने भी रिट्वीट किया था।

    याचिका में कहा गया है कि 6 मई, 2018 को ध्रुव राठी के यू-ट्यूब चैनल पर पर भाजपा आईटी सेल पार्ट-2 नामक एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें कई झूठी और अपमानजनक बातें कही गई थीं। उसमें कहा गया था कि विकास सांकृत्यायन भाजपा आईटी सेल का सेकंड-इन-कमांड है। उसमें विकास पर आरोप लगाया गया है कि आई सपोर्ट नरेन्द्र मोदी के पेज के जरिये फेक यानी झूठी खबरें प्रसारित की जाती हैं। वीडियो में कहा गया है कि विकास पांडे ने किसी अभिषेक मिश्रा के जरिये महावीर प्रसाद को 50 लाख रुपये रिश्वत की पेशकश की थी।

    विकास ने अपनी याचिका में कहा है कि वीडियो में लगाए गए आरोप झूठे हैं और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। इन आरोपों से समाज में उनकी छवि खराब हुई है। इस वीडियो को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना उसकी तहकीकात किए उसे रीट्वीट कर दिया। केजरीवाल के देश-विदेश में बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं। इस मामले में विकास और अभिषेक कुलश्रेष्ठ ने अपने बयान दर्ज कराए थे। विकास ने अपनी याचिका के पक्ष में ट्वीट किए गए वीडियो की पूरी ट्रांसक्रिप्ट कोर्ट में पेश की, जिसके आधार पर ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल को समन करने का आदेश दिया था।

  • बैंक और डाकघर करेंगे मतदाताओं को जागरूक

    बैंक और डाकघर करेंगे मतदाताओं को जागरूक

    नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने आगामी आम चुनाव से पहले मतदाता पहुंच और जागरूकता प्रयासों को बढ़ाने के लिए भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और डाक विभाग (डीओपी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

    बैंक और डाकघर चुनाव आयोग को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले मतदाता शिक्षा और पहुंच बढ़ाने में मदद करेंगे। आयोग का संदेश देश भर में 1.6 लाख बैंक शाखाओं, 2 लाख से अधिक एटीएम और 1.55 लाख डाकघरों के माध्यम से व्यापक जनता तक पहुंचेगा।

    उल्लेखनीय है कि देश में चुनावी जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोग निरंतर प्रयास करता रहता है। हाल ही में स्कूलों और कॉलेजों के शैक्षिक पाठ्यक्रम में चुनावी साक्षरता को औपचारिक रूप से जोड़ने के लिए आयोग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की उपस्थिति में आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे, आईबीए के मुख्य कार्यकारी सुनील मेहता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    एमओयू के तहत आईबीए और डीओपी अपने सदस्यों और संबद्ध संस्थानों व इकाइयों के साथ अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से जनहित में मतदाता शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करेंगे। नागरिकों को उनके चुनावी अधिकारों, प्रक्रियाओं और कदमों के बारे में जानकारी के साथ सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कदम उठायेंगे।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27-28 फरवरी को तीन राज्यों केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27-28 फरवरी को तीन राज्यों केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27-28 फरवरी को तीन राज्यों केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 27 को केरल और 28 को तमिलनाडु और महाराष्ट्र में होंगे।

    प्रधानमंत्री 27 फरवरी को सुबह करीब केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) का दौरा करेंगे। उसी दिन शाम को तमिलनाडु के मदुरै में ‘क्रिएटिंग द फ्यूचर – डिजिटल मोबिलिटी फॉर ऑटोमोटिव एमएसएमई उद्यमियों’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    प्रधानमंत्री 28 फरवरी को तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उसी दिन शाम को प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और महाराष्ट्र के यवतमाल में 4900 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

    विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तीन महत्वपूर्ण अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। परियोजनाओं में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्री हरिकोटा में पीएसएलवी एकीकरण सुविधा (पीआईएफ), महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नई ‘सेमी-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन और स्टेज टेस्ट सुविधा ‘ और वीएसएससी, तिरुवनंतपुरम में ‘ट्राइसोनिक विंड टनल’ शामिल है।

    मदुरै में प्रधानमंत्री ‘भविष्य का निर्माण – ऑटोमोटिव एमएसएमई उद्यमियों के लिए डिजिटल गतिशीलता’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और ऑटोमोटिव क्षेत्र में काम करने वाले हजारों सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) उद्यमियों को संबोधित करेंगे। भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में एमएसएमई को समर्थन और उत्थान के लिए डिज़ाइन की गई दो प्रमुख पहलों की भी शुरुआत करेंगे।

    थूथुकुडी में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। वे वीओ चिदंबरनार बंदरगाह को देश का पहला हरित हाइड्रोजन हब बंदरगाह बनाने के उद्देश्य से विभिन्न अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में अलवणीकरण संयंत्र, हाइड्रोजन उत्पादन और बंकरिंग सुविधा आदि शामिल हैं।

    प्रधानमंत्री हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज का भी शुभारंभ करेंगे। साथ ही दस राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 75 प्रकाश स्तंभों में पर्यटक सुविधाएं भी समर्पित करेंगे। वे 1,477 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वांची मनियाच्ची – नागरकोइल रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए राष्ट्र को रेल परियोजनाएं समर्पित करेंगे।

    प्रधानमंत्री तमिलनाडु में 4,586 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित चार सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में ओबीसी श्रेणी के लाभार्थियों के लिए मोदी आवास घरकुल योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना में वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2025-26 तक कुल 10 लाख घरों के निर्माण की परिकल्पना की गई है। प्रधानमंत्री योजना के 2.5 लाख लाभार्थियों को 375 करोड़ रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे।

    प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र को लाभ पहुंचाने वाली कई सिंचाई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में वर्धा-कालंब ब्रॉड गेज लाइन और न्यू अष्टी-अमलनेर ब्रॉड गेज लाइन रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। वे इस दौरान प्रधानमंत्री दो ट्रेन सेवा को वर्चुअली हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में सड़क क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। परियोजनाओं में वरोरा-वानी खंड को चार लेन किया जाना शामिल है। वे यवतमाल शहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

  • भाजपा ने कहा-केजरीवाल भगोड़ा नंबर 1, इनाम मिलना चाहिए

    भाजपा ने कहा-केजरीवाल भगोड़ा नंबर 1, इनाम मिलना चाहिए

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रवर्तन निदेशालय के सातवें समन पर भी न पहुंचने पर निशाना साधा है। पार्टी ने उन्हें भगोड़ा करार दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज कहा कि अरविंद केजरीवाल को ‘भगोड़ा नंबर 1’ होने का इनाम मिलना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि अगर भगोड़ा नंबर 1 का कोई नोबेल पुरस्कार हो तो वह केजरीवाल को ही मिलना चाहिए।आज सातवें समन पर भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए। अब वे विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। पूनावाला ने कहा कि जब वे अन्ना हजारे के साथ थे तो कहते थे कि ‘पहले इस्तीफा’ फिर जांच करें’। अब वह इससे पीछे भाग रहे हैं। शराब घोटाले के मास्टरमाइंड आज न तो अपना इस्तीफा देंगे और न ही जांच में हिस्सा लेंगे, क्योंकि अब वे, सोनिया गांधी, लालू प्रसाद यादव के मित्र और सहयोगी हैं।

    भाजपा नेता पूनावाला ने कहा कि बार-बार केजरीवाल इसे बदले की राजनीति बता रहे हैं। पूनावाला ने सवाल किया कि फिर भी कोर्ट ने उन्हें क्यों नहीं राहत दी। भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं और उन्हें शराब नीति घोटाले पर जनता को जवाब देना होगा।

  • प्रधानमंत्री सोमवार को देंगे 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात

    प्रधानमंत्री सोमवार को देंगे 41 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात

    – चार दिवसीय भारत टेक्स 2024 का भी उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार, 26 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग दो हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

    प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से देशभर में 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

    वहीं प्रधानमंत्री कल सुबह नई दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक, भारत टेक्स 2024 का उद्घाटन करेंगे। भारत टेक्स 2024 का आयोजन 26-29 फरवरी तक किया जा रहा है। यह संपूर्ण कपड़ा मूल्य शृंखला पर ध्यान केंद्रित करेगा। सौ से अधिक देशों की इसमें भागीदारी है। यह देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक है। इस आयोजन की परिकल्पना व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने और कपड़ा क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने में मदद करने के लिए की गई है।

  • प्रतिबंधित संगठन सिमी का सदस्य हनीफ शेख गिरफ्तार, 22 साल से था फरार

    प्रतिबंधित संगठन सिमी का सदस्य हनीफ शेख गिरफ्तार, 22 साल से था फरार

    नई दिल्ली। प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के सदस्य हनीफ शेख को 22 साल बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसावल से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ 2001 में दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में यूएपीए के तहत मामला दर्ज हुआ था। हनीफ शेख सिमी के मैगजीन इस्लामिक मूवमेंट के उर्दू संस्करण का संपादक था।

    स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने रविवार को बताया कि पिछले चार साल से स्पेशल सेल की टीम हनीफ शेख का पीछा कर रही थी। हनीफ पर साल 2001 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में राजद्रोह और गैरकानूनी गतिविधियों के मामले में एफआईआर हुई थी। इसके ट्रायल के दौरान 2002 में उसे भगोड़ा भी घोषित किया गया था। हनीफ को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही थी, क्योंकि वह महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सिमी की बैठक में भाग लेने और अन्य घटनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। जब स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज को उसके गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई तो टीम के प्रमुख सदस्यों ने दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उप्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा किया और हनीफ शेख से जुड़ी तमाम जानकारियां इकट्ठा कीं। उसके कई ठिकानों को भी टीम ने देखा। उसके अलग-अलग राज्यों में जाने के तमाम रूटों का भी पता लगाया। अंततः जब टीम के पास पुख्ता जानकारी मिली तो उसे महाराष्ट्र के भुसावल से 22 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

    सिमी का गठन 1976 में उप्र के अलीगढ़ में हुआ था। इस संगठन का नारा जिहाद और शहादत है, जो अलग-अलग राज्यों में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मुस्लिम युवाओं को प्रेरित किया करते थे। उनकी इसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए सरकार ने सिमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। जांच में पता चला है कि हनीफ शेख ने 1997 में महाराष्ट्र के जलगांव से डिप्लोमा किया और फिर इस साल सिमी संगठन में शामिल हो गया। सिमी में शामिल होने के बाद वह अधिक कट्टरपंथी बन गया। बाद में उसे इस्लामिक मूवमेंट पत्रिका का संपादक बनाया गया। इस दौरान उसने पत्रिका में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों को गलत तरीके से प्रकाशित करना शुरू किया। साथी मुस्लिम युवाओं को भड़काना भी शुरू किया।

    उसके कुछ समय बाद दिल्ली के जाकिर नगर स्थित सिमी मुख्यालय में रहने के लिए एक रूम दिया गया, जहां उसकी मुलाकात सफदर हुसैन नागोरी, अब्दुष सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर, नौमान बदर, शहनाज हुसैन, सैफ नाचन, मोहम्मद से हुई। 2001 में जब पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तब हनीफ शेख भी अन्य लोगों के साथ फरार हो गया। कोर्ट से भगोड़ा घोषित होने के बाद पहले वह महाराष्ट्र चला गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में छुपता रहा। हनीफ शेख शादीशुदा है, उसके तीन बच्चे हैं।

  • ममता सरकार में बंगाल में रोज हो रही लोकतंत्र की हत्याः सुवेंदु अधिकारी

    ममता सरकार में बंगाल में रोज हो रही लोकतंत्र की हत्याः सुवेंदु अधिकारी

    नई दिल्ली,। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शनिवार रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर के कोयना मेस में “सन्नाटे का शोर: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ राजनीतिक हिंसा की वास्तविकता” विषय पर मेस टॉक का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती राजनीतिक हिंसा की समस्या पर छात्र समुदाय का ध्यान आकर्षित कराना और इस मुद्दे पर सार्वजनिक चर्चा को बढ़ावा देते हुए प्रताड़ित महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित कराना था।

    कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद डॉ. सुकांता मजूमदार और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुवेंदु अधिकारी ने चर्चा में हिस्सा लिया और खुल कर जेएनयू के छात्रों से बात की। सुकांता मजूमदार ने कहा, बंगाल का संदेशखाली नर्क से कम नहीं है जहां अत्यंत बर्बर अत्याचार महिलाओं को सहना पड़ रहा है। अपनी बात कहते हुए एक वयोवृद्ध महिला ने बताया कि उसने अपनी बहु को मध्यप्रदेश काम करने के लिए भेज दिया है। कारण पूछने पर उसने बताया की इसकी बहू सुंदर है, यदि संदेशखाली में रखते तो टीएमसी के लोग इससे उठा ले जाते।

    इतनी बर्बर एवं दुरूह परिस्थिति में रहने के बावजूद साहस करते हुए वहां की महिलाएं जिस तरह आकर अपनी पीड़ा मीडिया को बता रही हैं, वह उनकी पीड़ा की पराकाष्ठा को बता रहा। उन्होंने कहा संदेशखाली में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के आरोपित शाहजहां शेख पर तत्काल कार्रवाई हो और हमें विश्वास है की हमारी पीड़ित बहनों को न्याय दिलाने के लिए जेएनयू के युवा आवाज उठाएंगे।

    सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल को तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी गुंडों ने जकड़ लिया है। ममता सरकार में रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है और देशभर के सेक्युलर इस विषय में चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन समय आने पर जनता इसका न्याय करेगी। संदेशखाली की मन विचलित करने वाली घटना केवल एक घटना नहीं है पूरे बंगाल में टीएमसी के गुंडों का अत्याचार जारी है।

    उल्लेखनीय है कि संदेशखाली उत्तर 24 परगना जिले का एक गांव है, जहां फरवरी में महिलाओं ने धमकियों और प्रताड़ना के बावजूद अपने यौन उत्पीड़न की बात मीडिया के सामने रखीं। कुछ महिलाओं को उनके गांव में कुछ लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया जाता था। आरोपितों में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार प्रमुख हैं।

  • राजस्थान में शुरू हुआ भारत और जापान सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’

    राजस्थान में शुरू हुआ भारत और जापान सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’

    – दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा

    – विशेष हथियार कौशल की बुनियादी बातों पर भी केंद्रित होगा अभ्यास

    नई दिल्ली। भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का 5वां संस्करण रविवार से राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। नौ मार्च तक चलने वाला यह अभ्यास हर साल वैकल्पिक रूप से भारत और जापान में आयोजित किया जाता है। दोनों पक्षों की टुकड़ी में 40-40 जवान शामिल हैं। जापानी दल का प्रतिनिधित्व उनकी 34वीं इन्फेंट्री रेजिमेंट और भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व राजपूताना राइफल्स की एक बटालियन कर रही है।

    सैन्य प्रवक्ता कर्नल सुधीर चमोली ने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत अर्ध-शहरी वातावरण में संयुक्त अभियानों को अंजाम देने के लिए संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाना है। यह अभ्यास उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, संयुक्त योजना, संयुक्त सामरिक अभ्यास और विशेष हथियार कौशल की बुनियादी बातों पर केंद्रित होगा। सामरिक अभ्यास में अस्थायी ऑपरेटिंग बेस की स्थापना, एक इंटेलिजेंस, निगरानी और टोही (आईएसआर) ग्रिड बनाना, मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित करना, एक शत्रुतापूर्ण गांव में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन को अंजाम देना, हेलीबोर्न ऑपरेशन और हाउस इंटरवेंशन शामिल होंगे।

    उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत देश की बढ़ती रक्षा औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक हथियार और उपकरण प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स की पूर्वी सेना के कमांडिंग जनरल लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइची का भी एक्सरसाइज ‘धर्म गार्जियन’ के मौके पर भारत का दौरा करने का कार्यक्रम है। वह 03 मार्च को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज का दौरा करके कॉम्बैट शूटिंग प्रदर्शन, स्पेशल हेलीबोर्न ऑपरेशन (एसएचबीओ) और हाउस इंटरवेंशन ड्रिल देखेंगे।

    अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ दोनों पक्षों को सामरिक संचालन करने की रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाएगा। इस अभ्यास से दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच अंतर-संचालन क्षमता और सौहार्द्र विकसित करने में भी मदद मिलेगी। इससे रक्षा सहयोग का स्तर बढ़ने के साथ ही दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।

  • तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई से होंगे लागू

    तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई से होंगे लागू

    नई दिल्ली। देश में 1 जुलाई से औपनिवेशिक काल के तीन आपराधिक कानूनों के स्थान पर तीन नए कानून लागू हो जायेंगे। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

    तीन नए कानूनों को पिछले साल दिसंबर में संसद ने मंजूरी दी थी और बाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन पर अपनी सहमति दी थी।

    भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) अधिनियम 1860 के भारतीय दंड संहिता, 1873 की दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और 1872 की भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लेंगे।

    गृह मंत्रालय ने इन तीनों कानूनों के लागू होने की तारीख को लेकर आज तीन अधिसूचनाएं जारी कीं।

    इसके अलावा ‘हिट एंड रन’ मामलों में ‘0-10 साल’ की सज़ा का प्रावधान करने वाली धारा 106(2) पर रोक लगाई गई है। इसके खिलाफ इस साल की शुरुआत में देशभर के ट्रांसपोर्टरों और ड्राइवरों ने विरोध जताया था।

  • हारी हुई और कमजोर सीटों को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक

    हारी हुई और कमजोर सीटों को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक

     

    नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के लक्ष्य के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में बैठकों का दौर तेज हो चला है। शनिवार को मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। इन राज्यों में तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल है। बैठक में पिछले चुनावों में हारी हुई सीटें और कमजोर सीटों को लेकर चर्चा की गई।

    चुनाव प्रभारियों की बैठक के बाद भाजपा मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्यसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, मंत्रिमंडल विस्तार और आगामी एमएलसी चुनाव पर चर्चा की गई।

    उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी 2019 में हारी हुई अपनी 14 सीटों के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को देखते हुए अलग-अलग सीटों पर गहन चर्चा की। इसके साथ उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों, मंत्रिमंडल विस्तार, और एमएलसी चुनाव पर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव होने हैं। इस बार 13 सीटों पर चुनाव होने हैं।

    इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई पदाधिकारियों के साथ कमजोर सीटों पर चर्चा की गई और आगामी दिनों के लिए चुनावी रणनीति तैयार की गई।