Category: दिल्ली

  • भारत में 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की हलचल तेज, दिल्ली में जुटीं 120 प्रतिभागी, राजघाट के किए दर्शन

    भारत में 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की हलचल तेज, दिल्ली में जुटीं 120 प्रतिभागी, राजघाट के किए दर्शन

    नई दिल्ली। भारत में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की हलचल तेज हो गई है। भारत 28 साल बाद 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। इसमें दुनियाभर की 120 प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं। सभी ने कल (सोमवार) महात्मा गांधी की समाधि ‘राजघाट’ के दर्शन कर अपने सफर की शुरूआत की।

    इसी के साथ 71वें मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनती शुरू हो गई। मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की चेयरमैन और सीईओ जूलिया मोर्ले सीबीई ने भी राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावांजलि अर्पित की।मिस वर्ल्ड के आधिकारिक पेज ने एक्स हैंडल पर कुछ दिन पहले लिखा था, ”मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले सीबीई ने इस साल गर्व से भारत को मिस वर्ल्ड के मेजबान देश के रूप में घोषित किया है। सुंदरता, विविधता और सशक्तिकरण का उत्सव इंतजार कर रहा है। 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल का सीधा प्रसारण 9 मार्च की शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर से किया जाएगा।

    71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता इस वर्ष के आयोजन स्थलों में जी-20 साइट, नई दिल्ली का भारत मंडपम और मुंबई का चमकदार जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर है। आज ‘द ओपनिंग सेरेमनी’ और ‘इंडिया वेलकम्स द वर्ल्ड गाला’, नई दिल्ली के होटल अशोक में होगा। जूलिया का कहना है कि वह भारत को पसंद करती हैं।

    उल्लेखनीय है कि भारत की ऐश्वर्या राय 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने घर ला चुकी हैं। डायना हेडन को 1997 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया। युक्ता मुखी 1999 में भारत की चौथी मिस वर्ल्ड बनीं। प्रियंका चोपड़ा ने वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड का ताज 2017 में ताज पहनाया गया। पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का आखिरी विजेता थीं।

  • देश की सबसे स्वच्छ राज्य की राजधानी के रूप में स्थापित हुआ तिरूपति , आठवां स्थान हुआ हासिल

    देश की सबसे स्वच्छ राज्य की राजधानी के रूप में स्थापित हुआ तिरूपति , आठवां स्थान हुआ हासिल

    नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का सबसे बड़ा शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) तिरुपति नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 रैंकिंग में 1 लाख से अधिक आबादी वाले सबसे स्वच्छ शहरों में 8 वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही तिरूपति ने 5-स्टार कचरा मुक्त शहर और वाटर प्लस रेटिंग हासिल की है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है।

    तिरूपति नगर निगम टीम ने स्वच्छता सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए 1000 स्वच्छता कर्मचारियों को नियोजित किया है। 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का लक्ष्य हासिल किया।तिरूपति में एकत्र किए गए सभी कचरे को संबंधित अपशिष्ट प्रसंस्करण और प्रबंधन सुविधाओं में वैज्ञानिक रूप से संसाधित किया।

    शहर में वास्तविक समय में घर-घर कचरा संग्रहण ट्रैकिंग के लिए आरएफआईडी तकनीक के साथ एक ऑनलाइन अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली लगाया गया है। तिरूपति में प्रतिदिन लगभग 60 टन सूखा कचरा और 1 टन घरेलू खतरनाक कचरा उत्पन्न होता है। कचरे को व्यवस्थित रूप से पुनर्चक्रण योग्य और गैर-पुनर्चक्रण योग्य वस्तुओं में अलग किया जाता है। रिसाइकिल योग्य सामग्री दोबारा रिसाइकिल करने के लिए संस्थाओं को बेची जाती है।

    तिरूपति प्रतिदिन 2 टीपीडी प्लास्टिक कचरा उत्पन्न करता है। तिरुपति ने एक अनोखे तरीके से प्लास्टिक कचरे को रि-साइक्लिंग के लिए एक वॉशिंग प्लांट और एक एग्लोमरेटर मशीन ने नगर निगम टीम को एक वर्ष के दौरान 263.29 टन प्लास्टिक दाने बेचने में सक्षम बनाया है।

    थुकिवकम में लगे बायो ग्रीन सिटी से 50 टीपीडी जैविक कचरे को बायो-मीथेन गैस में परिवर्तित करता है। उच्च फाइबर वाले जैविक कचरे का उपयोग कृषि के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद बनाने के लिए किया जाता है, जबकि उत्पन्न 1728 घन मीटर बायो-गैस प्रतिदिन, खाना पकाने, ऊर्जा और वाहन ईंधन के लिए होटलों और उद्योगों को बेची जाती है। संयंत्र से प्रतिदिन 5 टन खाद भी प्राप्त होती है।

    तिरुपति में प्रतिदिन 20-25 टन निर्माण कार्य से जो मलबा निकतला है उसे प्रसंस्करण के बाद संसाधित सामग्री का उपयोग कर्ब स्टोन, टाइल्स, पेवर ब्लॉक इत्यादि के निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है। बाद में नगर निगम द्वारा फुटपाथ, सड़क के किनारे, पार्क आदि में विकासात्मक कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

    तिरुपति में रामापुरम डंपसाइटको अब पूरी तरह से उपचारित कर लिया गया है। इसके साथ 5.65 एकड़ भूमि को पुनः प्राप्त कर लिया गया है। जो प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन, बढ़ी हुई नागरिक जागरूकता और समावेशी स्वच्छता की दृष्टि के प्रति तिरुपति की प्रतिबद्धता इसे स्वच्छता पहल में एक अग्रणी शहर के रूप में स्थापित करती है।

  • प्रधानमंत्री मंगलवार को जम्मू दौरे पर जाएंगे, 30,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

    प्रधानमंत्री मंगलवार को जम्मू दौरे पर जाएंगे, 30,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राज्य में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री 20 फरवरी को पूर्वाह्न 11:30 बजे, जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।

    कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के करीब 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

    राष्ट्र को समर्पित प्रमुख परियोजनाओं में आईआईटी जम्मू, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन शामिल है। प्रधानमंत्री जम्मू हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रींगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

    कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री जम्मू को कटरा से जोड़ने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू में सीयूएफ (कॉमन यूजर फैसिलिटी) पेट्रोलियम डिपो विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

  • कच्चा तेल 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में उतार-चढ़ाव नहीं थम रहा। ब्रेंट क्रूड का मूल्य 83 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि, तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक,दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 0.55 डॉलर यानी 0.66 फीसदी की उछाल के साथ 82.92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.46 डॉलर यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 78.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर है।

  • अगले 10 दिनों में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा में हो सकते हैं शामिलः अनुराग ठाकुर

    अगले 10 दिनों में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा में हो सकते हैं शामिलः अनुराग ठाकुर

    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि कि अगले 10 दिनों में कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के 70 से अधिक बड़े नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

    भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद अनुराग ठाकुर ने रविवार को मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी नीतियों से प्रभावित हो कर विपक्षी दलों के 70 से अधिक नेता 20 से 29 फरवरी के बीच भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

    उल्लेखनीय है कि कमलनाथ, नकुलनाथ, मनीष तिवारी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भाजपा का दामन थाम लिया। उनके साथ कुछ विधायक भी पाला बदल चुके हैं।

  • सत्ता में वापसी पर नरेन्द्र मोदी ने जताया विश्वास, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया 100 दिनों का लक्ष्य

    सत्ता में वापसी पर नरेन्द्र मोदी ने जताया विश्वास, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया 100 दिनों का लक्ष्य

    – प्रधानमंत्री मोदी बोले- तीसरे कार्यकाल में भारत को बनाएंगे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और विपक्ष की नाकामियों को गिनाते हुए आने वाले आम चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को 100 दिनों तक हर वोटर, लाभार्थी, वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा तक पहुंचने का लक्ष्य दिया। साथ ही उन्होंने दोबारा सत्ता में वापसी पर विश्वास जताया और अगले कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक देश को विकसित बनाने का वादा किया।

    प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन और विशेषकर कांग्रेस पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा से वैचारिक और सैद्धांतिक लड़ाई नहीं लड़ रही है बल्कि वह स्वयं उनसे (मोदी) लड़ रही है। मोदी को गाली देना उनकी आदत हो गई है। इस मुद्दे पर पार्टी के अंदर ही मतभेद है और पार्टी दो धड़ों में बंट गई है।

    भारतीय विदेश नीति से जुड़ी उपलब्धियां गिनाते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया को अब समझ में आ रहा है कि भारत का विकास उसकी बेहतरी के लिए है। हाल की कतर और यूएई की यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में अब भारत के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। इन सबका श्रेय भाजपा सरकार को देते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की वापसी पर विश्वास जताया और कहा कि दुनिया भी अब मान रही है कि पार्टी दोबारा सत्ता में लौटेगी। इसी कारण से आम चुनाव से पहले ही उन्हें विभिन्न देशों से उनके यहां यात्रा के निमंत्रण प्राप्त हो रहे हैं।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भले ही वादे पूरा न करे लेकिन झूठे वादे करने में आगे है। देश की जनता को इसका एहसास हो गया है। जनता को अब भाजपा पर भरोसा है और पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ अगले 100 दिनों तक जनता के बीच जाना है और पार्टी के लिए वोट करने की अपील करनी है।

    उन्होंने कहा कि देश की जनता को पहले लगता था कि सरकारें बदलती हैं लेकिन व्यवस्था नहीं बदलती। उनकी सरकार आने के बाद से यह सोच बदली है। आज सामाजिक न्याय की भावना के साथ सरकार हर व्यवस्था को बदल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अब अपने आप विकसित होने की सोच से आगे नहीं बढ़ रहा है। अब वे बड़े लक्ष्य लेकर चल रहा है। पिछले 10 साल साहसिक निर्णयों और भविष्यवादी नीतियों के लिए जाने गए हैं। हमने दशकों से अधूरे कार्यों को पूरा करने का साहस किया है। चाहे वह राम मंदिर का निर्माण हो, करतारपुर गलियारे का उद्घाटन हो, अनुच्छेद 370 को निरस्त करना हो या नई शिक्षा नीति का कार्यान्वयन हो, इन बदलावों का भारत के लोगों को लंबे समय से इंतजार था।

    अपने भाषण में विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने करतारपुर साहिब कोरिडोर के उदघाटन, अफगानिस्तान से सिख शरणार्थियों की वापसी और 25 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाए जाने का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि मुस्लिमों को अब हज यात्रा करने में आसानी हो रही है। महिलाओं को बिना महरम (बिना किसी पुरुष रिश्तेदार) के यात्रा करने की अनुमति मिली है।

  • भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यों के साथ होंगी अहम बैठकें

    भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यों के साथ होंगी अहम बैठकें

    नई दिल्ली, । भारत मंडपम में चल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है। अधिवेशन में रविवार को आर्थिक प्रस्ताव पारित करने के साथ कई अहम बैठकें होंगी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव की तैयारियों और केंद्र व राज्य सरकार की चल रही योजनाओं को लेकर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक करेंगे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे। अधिवेशन में शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

    उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन जेपी नड्डा ने देशभर से आए करीब साढ़े ग्यारह हजार प्रतिनिधियों को संबोधित कर लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने का आह्वान किया। इसके साथ राजनाथ सिंह की तरफ से प्रस्तुत राजनीतिक को पारित किया गया। इस प्रस्ताव में मोदी कार्यकाल की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं गईं।

  • जंगली हाथी के हमले में मारे गए वन विभाग के वॉचर वीपी पॉल के घर पहुंचे राहुल

    जंगली हाथी के हमले में मारे गए वन विभाग के वॉचर वीपी पॉल के घर पहुंचे राहुल

    नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में जंगली हाथी के हमले में मारे गए वन विभाग के वॉचर वीपी पॉल के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उनके साथ पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

    एक्स पर वेणुगोपाल ने कहा कि वायनाड में वन्यजीवों के हमलों ने पूरी तबाही मचा दी है। राहुल गांधी अजीश और पॉल वीपी के परिवारों तक पहुंचे और शोक व्यक्त किया। राहुल ने कहा कि इस कठिन समय में वे परिवारों के साथ खड़े हैं।

    वेणुगोपाल ने कहा कि सांसद के रूप में राहुल हमेशा कठिन परिस्थितियों में वायनाड के लोगों के साथ खड़े रहे हैं। हमें उम्मीद है कि प्रशासन तेजी से वायनाड में बढ़ते मानव-पशु संघर्ष का स्थायी समाधान ढूंढ़ेगा।

  • भाजपा राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक भारत मंडपम में आज से

    भाजपा राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक भारत मंडपम में आज से

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आज (शनिवार) शुरू होगी। इसकी पूर्व संध्या (शुक्रवार) पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत मंडपम में ‘मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियों’ को रेखांकित करती प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीयमंत्री रविशंकर प्रसाद पार्टी मुख्यालय में 15 फरवरी को संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दे चुके हैं। प्रसाद के अनुसार, इसमें देशभर के लगभग 11,500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रतिनिधियों में देशभर से पार्टी के पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक और निर्वाचित महापौर शामिल हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक का समापन होगा।

    भाजपा नेता प्रसाद के अनुसार, इससे पहले परिषद की बैठकें साल 2014 और 2019 के आम चुनाव से ठीक पहले आयोजित की गई थीं। भाजपा ने 2014 में लोकसभा में बहुमत हासिल किया और पांच साल बाद उससे भी बड़ी जीत हासिल की। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली दो परिषदों की बैठकों में भी अपने विचार रखे थे और अब उन्होंने पार्टी के लिए 370 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए 543 में से 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री के आह्वान को फलीभूत करने के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है।

  • सीबीआई ने रिश्वत मामले में तीन रेलकर्मियों सहित चार को किया गिरफ्तारी

    सीबीआई ने रिश्वत मामले में तीन रेलकर्मियों सहित चार को किया गिरफ्तारी

    नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में रेलवे जोन के दो वरिष्ठ खंड इंजीनियरों और एक सहायक मंडल विद्युत अभियंता सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक पहले मामले में आरोपित वरिष्ठ अनुभाग अभियंता तिरूपति (आ.प्र.) गंता राम मोयहाना राव और सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर तिरूपति (आ.प्र.) अप्पाला राजू का नाम शामिल है। एक अन्य मामले में आरोपित सानपाड़ा से वरिष्ठ अनुभाग अभियंता क्षितिज निकम और किरण भारत कंड्यूट (बिचौलिया) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मामलों में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

    दोनों मामलों में जांच जारी है। पहले मामले में आरोपितों को आज शनिवार को को कुर्नूल में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया और उन्हें 1 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोप है कि लंबित बिल को मंजूरी देने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। शिकायतकर्ता (एक निजी कंपनी के निदेशक) को तिरुपति में डिपो व शेड की वाशिंग व खराब लाइनों में एचओजी कोचों के रखरखाव के लिए 750 वोल्ट बिजली आपूर्ति की स्थापना के लिए 2.56 करोड़ रुपये (लगभग) की रेलवे निविदा आवंटित की गई थी।

    दूसरे मामले में सीबीआई ने शिकायतकर्ता से उसका बिल पास करने और सीआरएन जारी करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। आरोपित सानपाड़ा से वरिष्ठ अनुभाग अभियंता क्षितिज निकम ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से पेटीएम के माध्यम से बिचौलिए को हस्तांतरित करने के लिए रिश्वत राशि के रूप में 3 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी।

    शिकायतकर्ता दिल्ली में एक फर्म चला रहा था और मध्य रेलवे को सामग्री की आपूर्ति का काम कर रहा था। अगस्त 2023 में शिकायतकर्ता की फर्म को मध्य रेलवे संपदा स्टोर डिपो से 3000 किलोग्राम हल्के वजन वाले बॉडी फिलर की आपूर्ति का ठेका मिला और फर्म ने अक्टूबर 2023 सामान की आपूर्ति की।