Category: दिल्ली

  • भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में ‘विकसित भारत, मोदी की गारंटी’ राजनीतिक प्रस्ताव पारित

    भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में ‘विकसित भारत, मोदी की गारंटी’ राजनीतिक प्रस्ताव पारित

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक के पहले दिन ‘विकसित भारत, मोदी की गारंटी’ का राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। शनिवार को भारत मंडपम में शुरू हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा, जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार की 20 उपलब्धियां शामिल की गई। इस प्रस्ताव का समर्थन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने किया।

    इस प्रस्ताव में नरेन्द्र मोदी के दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियां और गारंटी, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण, जी20 का सफल आयोजन, विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में जीत, विकसित भारत संकल्प यात्रा, नरेन्द्र मोदी सरकार में देश की महान सनातन संस्कृति का सम्मान, भारत रत्न और पद्मश्री सम्मान, नया संसद भवन, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता, कोविड प्रबंधन, अर्थव्यवस्था की उड़ान, किसान कल्याण, संदेशखाली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की निंदा, मेरा माटी-मेरा देश, हिमाचल में भीषण प्राकृतिक आपदा, इंटरनेशनल इयर ऑफ मिलेट्स, जाति आधारित राजनीति बनाम हर वर्ग का कल्याण शामिल किया गया है।

    प्रस्ताव पेश करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के साथ भारत की छवि एक सक्षम और सशक्त राष्ट्र की उभरकर आई है। देश ने इस दौरान सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का एक अविरल सफर तय किया है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश ने पंच प्रण लेते हुए गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाई है। आज हर भारतवासी ने अपनी संस्कृति, अपनी विरासत पर गर्व करना सीखा है। इन 10 साल में भारत ने देश की महान लोकतांत्रिक और संवैधानिक परंपराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में कृषि के लिए कुल सालाना बजट 25 हजार करोड़ रुपये होता था। लेकिन नरेन्द्र मोदी की सरकार में कृषि कल्याण बजट सवा लाख करोड़ रुपये है। कांग्रेस ने अपने समय में 07 लाख करोड़ रुपये का धान और गेहूं किसानों से खरीदा था। मोदी सरकार ने 10 सालों में करीब 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक का धान और गेहूं खरीदा है।

    राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “जैसे-जैसे दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं मंदी से गुजर रही हैं, वैश्विक नजरें संपन्न अर्थव्यवस्थाओं की ओर बढ़ रही हैं। अर्थव्यवस्था में भारत से बेहतर कौन हो सकता है, जो वर्तमान में सबसे तेज गति से बढ़ रहा है। अब दुनिया भारत की ओर देख रही है यह पिछले एक दशक में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अर्थव्यवस्था को ‘कमजोर पांच’ से शीर्ष पांच तक ले जाकर, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अर्थव्यव्यस्था को आगे बढ़ाया है।”

    वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश से देश का नेतृत्व करते हैं। आज, भगवान राम लला पांच पीढ़ियों के बाद आखिरकार अपने दिव्य और भव्य महल में हैं। भगवान राम का हर भक्त खुश है, क्योंकि भारत इस क्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहा था।

  • साप्ताहिक शेयर समीक्षा: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में बनी रही तेजी

    साप्ताहिक शेयर समीक्षा: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में बनी रही तेजी

    – लार्जकैप और मिडकैप शेयरों में जमकर हुई कमाई

    नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। इस दौरान सेंसेक्स 1.16 प्रतिशत की तेजी हासिल कर 72,426.64 अंक तक पहुंचा, वहीं निफ्टी भी साप्ताहिक आधार पर 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,040.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर बीएसई का ऑटोमोबाइल इंडेक्स 5 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3.20 प्रतिशत और एनर्जी इंडेक्स 3.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एफएमसीजी, टेलीकॉम और मेटल इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

    12 से 16 फरवरी तक हुए कारोबार के दौरान बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। इस दौरान विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बॉश और जाइडस लाइफ साइंसेज की तेजी से लार्जकैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.2 प्रतिशत तक मजबूत हो गया। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) जैसे हेवीवेट शेयर 13 से 18 प्रतिशत तक टूट गए।

    बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16 फरवरी को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान 1 प्रतिशत तक की साप्ताहिक तेजी हासिल करने में सफल रहा। इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, फेडरल बैंक, एमआरएफ, ऑयल इंडिया लिमिटेड, एम्फैसिस और पॉली कैब इंडिया के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर भारत फोर्ज, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एसजेवीएन और आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल के शेयर 8 से 14 प्रतिशत तक लुढ़क गए।

    पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान लार्जकैप और मिडकैप इंडेक्स में तो तेजी रही लेकिन बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट स्तर पर कारोबार करके बंद हुआ। इस दौरान मंगलोर रिफायनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, जूबिलेंट इंडस्ट्रीज, टाइम टेक्नोप्लास्ट, नैटको फार्मास्यूटिकल्स, 63 मून टेक्नोलॉजी और एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर के शेयरों में 21 से लेकर 55 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर ओरियंट ग्रीन पावर कंपनी, विसाका इंडस्ट्रीज, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग, परमानेंट मैग्नेट्स, आंध्रा पेट्रो, धनसेरी वेंचर्स और कामधेनु वेंचर्स के शेयरों में 15 से 23 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

    मार्केट कैप के लिहाज से देखा जाए तो 16 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान विप्रो अव्वल स्थान पर रहा। इसके अलावा मार्केट कैप के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी इंडिया क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर आईटीसी, सन फार्मास्यूटिकल्स और हिंदुस्तान युनिलीवर के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।

    इस सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक पूरी तरह से बिकवाल बने रहे। 5 दिन के कारोबार में उन्होंने कुल 6,237.55 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। इस सप्ताह की बिकवाली को मिला कर फरवरी के महीने में अभी तक विदेशी संस्थागत निवेशक 13,917.89 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक इस सप्ताह भी खरीदारी करते नजर आए। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार से शुक्रवार के बीच 8,731.60 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी करके मार्केट को बड़ी गिरावट से बचा लिया। इस महीने अभी तक घरेलू संस्थागत निवेशक कुल 17,393.01 करोड़ रुपये की खरीदारी कर चुके हैं।

  • सर्राफा बाजार में सांकेतिक तेजी, सोना और चांदी की कीमत में मामूली बढ़ोतरी

    सर्राफा बाजार में सांकेतिक तेजी, सोना और चांदी की कीमत में मामूली बढ़ोतरी

    नई दिल्ली,। घरेलू सर्राफा बाजार में आज लगातार दूसरे दिन मामूली तेजी दर्ज की गई। आज के कारोबार में सोने की कीमत में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम की सांकेतिक तेजी दर्ज की गई है। इसके कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई विशेष बदलाव नजर नहीं आ रहा है। सोना की तरह ही चांदी के भाव में भी आज सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी आज 75,700 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रहा है।

    दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 57,260 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 62,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 57,410 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 62,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

    लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 57,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जबकि 22 कैरेट सोना 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

    देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 62,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

  •  दिल्ली के जखीरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक की मौत

     दिल्ली के जखीरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक की मौत

    नई दिल्ली। दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के 10 वैगन पटरी से उतर गए। हादसे में रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि यह घटना आज पूर्वाह्न करीब 11.52 बजे हुई, जब मालगाड़ी जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मालगाड़ी के 10 वैगन पलट गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कचरा बीनने वाले 70 वर्षीय रफीक के रूप में हुई है। वह एक ठेकेदार के अधीन रेलवे के लिए तीन अन्य साथी श्रमिकों के साथ वहां काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि सहकर्मियों से पूछताछ और दुर्घटनास्थल की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।

    शुरुआती जांच में पता चला है कि मालगाड़ी का नाम बीएचपीएल सीडीजी है। मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। यह मालगाड़ी मुंबई से चंडीगढ़ जा रही थी।

    रेलवे अधिकारी ने बताया कि एफएसएल एक्सपर्ट के साथ मोबाइल क्राइम टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा। कानून व्यवस्था सामान्य है और रेलवे की प्रक्रियाओं के बाद बचाव अभियान और ट्रैक पर ट्रेन संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।

  • हर लोकसभा सीट पर कमल हमारा उम्मीदवार : भाजपा

    हर लोकसभा सीट पर कमल हमारा उम्मीदवार : भाजपा

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शनिवार को भारत मंडपम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि हर लोकसभा क्षेत्र में कमल का फूल हमारा उम्मीदवार है।

    तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि मिशन 370 को लेकर सभी कार्यकर्ता हर बूथ और हर गांव तक जाएं और सरकार की विकास योजनाओं के बारे में जनता को बताएं। प्रधानमंत्री ने हमें चेताया है कि 370 का आंकड़ा हमारे लिए सिर्फ संकल्प नहीं बल्कि यह जीतकर हमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को श्रद्धांजलि देना है।

    तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस चुनाव के दौरान विपक्ष तू-तू, मैं-मैं की राजनीति ज्यादा करेगा, अनावश्यक मुद्दों को ज्यादा उछालेगा लेकिन हम विकास कार्यों और गरीब कल्याण के कार्यों को लेकर जनता के पास जाएंगे और इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

    तावड़े ने कहा कि आने वाले समय में स्वयं सहायता समूह व एनजीओ संपर्क अभियान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से बड़ी संख्या में चलाया जाएगा। इन अभियानों के माध्यम से समाज के बड़े तबके तक मोदी सरकार के विकास कार्यों की जानकारी पहुंचाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कार्यकर्ता आने वाले 100 दिनों में बूथ स्तर तक जाएं।

  • किसान विरोधी है मोदी सरकार : खड़गे

    किसान विरोधी है मोदी सरकार : खड़गे

    नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है। यह सरकार किसान हितों की लगातार अनदेखी कर रही है।

    खड़गे ने शनिवार को एक्स पर लिखा कि कल आंदोलन कर रहे एक किसान की मौत हो गई और तीन किसान रबर बुलेट लगने से आंखों की रोशनी खो बैठे हैं। मोदी सरकार किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है।

    खड़गे ने कहा कि कांग्रेस किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दिलाने के लिए वचनबद्ध है। हम किसानों को उनका हक दिलाएंगे।

    उल्लेखनीय है कि ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन में हिस्सा लेने गुरदासपुर से आए एक किसान का शंभू बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन किसानों को रबर बुलेट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ी

    मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ी

    नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने ये आदेश दिया।

    आज दोनों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आज आरोपितों के वकील से नाराजगी जताई और कहा कि दस्तावेजों के मिलान के लिए एक साल दिया था। वो अभी तक नहीं किया गया। सुनवाई के दौरान सर्वेश मिश्रा के वकील ने कहा कि ईडी ने सर्वेश मिश्रा को मामले में सरकारी गवाह बनने का ऑफर दिया था। आरोपितों की ओर से पेश वकील ने कहा कि संजय सिंह के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। उसके बाद ईडी ने नए दस्तावेज जोड़ दिए। उन्होंने कहा कि ईडी के हिसाब से कानून नहीं चलेगा।

    तीन फरवरी को कोर्ट ने दोनों को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। 20 जनवरी को कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत तीन फरवरी तक बढ़ाई थी। तीन फरवरी को ही कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए राज्यसभा जाने की अनुमति दी थी।

    कोर्ट ने 24 जनवरी को इस मामले के आरोपित सर्वेश मिश्रा को नियमित जमानत दी थी। ईडी ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 22 दिसंबर 2023 को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

    ईडी ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोर्ट ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को सशरीर पेश होने का आदेश दिया।

  • कोचिंग सेंटरों के भ्रामक विज्ञापनों पर नकेल की तैयारी, मसौदा दिशानिर्देश जारी

    कोचिंग सेंटरों के भ्रामक विज्ञापनों पर नकेल की तैयारी, मसौदा दिशानिर्देश जारी

    नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने कोचिंग क्षेत्र में भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन पर लोग अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया 30 दिनों के भीतर 16 मार्च तक केंद्रीय प्राधिकरण को दे सकते हैं।

    उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार कोचिंग क्षेत्र में भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम के लिए दिशानिर्देशों का मसौदा कोचिंग संस्थानों, कानून फर्मों, सरकार और स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों (वीसीओ) सहित सभी हितधारकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है।

    गाइडलाइंस के तहत विज्ञापन से जुड़ी शर्तें रखी गई हैं, जिनका अनुपालन न होने की स्थिति में कोचिंग से जुड़े व्यक्ति को भ्रामक विज्ञापन से जोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन को भ्रामक माना जाएगा अगर सफल उम्मीदवार के पाठ्यक्रम और अवधि की जानकारी छिपाए जाए, मनमाने ढंग से सफलता की दर निर्धारित की जाए, चयन और रैंकिंग से जुड़े झूठे दावे किए जायें, छात्र के व्यक्तिगत प्रयासों को नकारते हुए सारा श्रेय कोचिंग सेंटर को दिया जाए।

    कोचिंग सेंटर को बताना होगा कि सफलता में कोचिंग की भूमिका क्या रही। अत्यावश्यकता की झूठी भावना या छूट जाने का डर पैदा करने वालों और पाठ्यक्रम की अवधि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी या कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने वाले कोचिंग सेंटर को भ्रामक विज्ञापन के दायरे में लाया जाएगा।

    मंत्रालय का कहना है कि कोचिंग से जुड़े हर व्यक्ति पर दिशानिर्देश लागू होंगे। दिशानिर्देशों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को कोचिंग क्षेत्र में भ्रामक विज्ञापनों से बचाना है।

  • विश्व पुस्तक मेले में ‘बॉलीवुड के अनकहे किस्से’ का लोकार्पण

    विश्व पुस्तक मेले में ‘बॉलीवुड के अनकहे किस्से’ का लोकार्पण

    नई दिल्ली। वरिष्ठ फिल्म समीक्षक एवं अध्येता प्रहलाद अग्रवाल ने साहित्यकार अजय कुमार शर्मा की पुस्तक ‘बॉलीवुड के अनकहे किस्से’ का शुक्रवार को दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पण किया। पुस्तक का प्रकाशन संधीश पब्लिकेशन ने किया है।

    यह पुस्तक हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी के लिए पिछले दो वर्षों में सिनेमा पर उनके साप्ताहिक कॉलम “बॉलीवुड के अनकहे किस्से” के चुनिंदा लेखों का संकलन है। इस पुस्तक का नाम भी लेखक ने कॉलम के नाम पर ही रखा है।

    पत्रकारिता और साहित्य सृजन में लंबा अनुभव रखने वाले अजय कुमार शर्मा चार दशकों से देश की प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में साहित्य, संस्कृति, नाटक, इतिहास, सिनेमा और सामाजिक विषयों पर निरंतर लेखन करते रहे हैं। वर्तमान में वो साहित्य अकादमी के सहायक संपादक हैं।

    इन लेखों की खास बात ये है कि इनके ज़रिए वे हिंदी सिनेमा के इतिहास को लेकर नई-नई शोध आधारित सामग्री सामने लाते रहे हैं। ये किस्से महज़ गॉसिप न होकर उस दौर में सिनेमा से जुड़े तौर-तरीके, सोच-संस्कृति और कार्यशैली की दिलचस्प जानकारी देते हैं।

    फिल्म समीक्षक प्रहलाद अग्रवाल ने लेखक को बधाई देते हुए कहा कि सिनेमा आधुनिक नाट्य शास्त्र है और इस पर इसी प्रकार के गंभीर लेखन की आवश्यकता है। साहित्यकार प्रताप सिंह ने किताब की रोचकता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी भाषा ही फिल्मों पर गंभीर लेखन को लोकप्रिय बनाने में सफल होगी।

    प्रकाशक हरिकृष्ण यादव ने आशा व्यक्त की कि अजय कुमार शर्मा की यह नई पुस्तक सिनेमा के ऐसे तमाम अनजान और दिलचस्प पहलुओं को सामने लाएगी, जो सिनेमा के स्याह और उजले पक्षों के पीछे छिपे हुए हैं।

  • विमान में महिला यात्री की मौत मामला : डीजीसीए ने एयर इंडिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

    विमान में महिला यात्री की मौत मामला : डीजीसीए ने एयर इंडिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

    नई दिल्ली, । एयर इंडिया की फ्लाइट से न्यूयार्क से मुंबई आई एक महिला यात्री की मौत के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को नोटिस जारी करने के साथ ही सात दिनों के भीतर डीजीसीए ने एयर इंडिया को जवाब दाखिल करने काे कहा है।

    एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक 12 फरवरी को न्यूयॉर्क से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एक मेहमान जिनकी पत्नी व्हीलचेयर पर थी उन्होंने व्हील चेयर की मांग की थी। भारी मांग के कारण हमने यात्री से व्हीलचेयर सहायता उपलब्ध होने तक इंतजार करने का अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने अपने जीवनसाथी के साथ पैदल चलने का विकल्प चुना। बीमार होने के कारण हवाईअड्डे पर यात्री की इलाज कर रहे डॉक्टर की सलाह पर यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    डीजीसीए के प्रवक्ता ने शुक्रवार को जारी एक बयान में ने कहा है कि डीजीसीए ने प्रावधानों का पालन न करने और विमान नियम 1937 के उल्लंघन के मामले में एयर इंडिया से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सभी एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने के लिए एक सलाह भी जारी की गई है कि उन यात्रियों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर उपलब्ध हों जिन्हें यात्रा के दौरान विमान से चढ़ने या उतरने के दौरान सहायता की आवश्यकता होती है।