Category: दिल्ली

  • इलेक्टोरल बांड पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का कांग्रेस ने किया स्वागत, भाजपा को दी नसीहत

    इलेक्टोरल बांड पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का कांग्रेस ने किया स्वागत, भाजपा को दी नसीहत

    नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के इलेक्टोरल बांड योजना को समाप्त किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। पार्टी ने आशा व्यक्त की है कि भारतीय जनता पार्टी अब सुप्रीम कोर्ट की सुनेगी और भविष्य में पारदर्शी, लोकतांत्रिक और समान अवसर वाली परिस्थितियों को नुकसान पहुंचाने से बचेगी।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि पार्टी का पहले दिन से ही मानना है कि योजना में स्पष्टता की कमी है और यह अलोकतांत्रिक है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस काले धन को बदलने की योजना को असंवैधानिक करार दिया है। भाजपा ने आरबीआई, चुनाव आयोग, संसद और विपक्ष सभी पर बुलडोजर चलाते हुए योजना को पारित कराया था। इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि योजना से प्राप्त 95 प्रतिशत धन केवल भाजपा को ही गया था। कांग्रेस ने 2019 के अपने घोषणा पत्र में साफ कहा था कि सरकार में आने पर योजना को समाप्त किया जाएगा।

    पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिए जाने का फ़ैसला स्वागत योग्य है। यह नोटों पर वोट की शक्ति को मजबूत करेगा। इस फ़ैसले की प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही थी। मोदी सरकार ‘चंदादाताओं’ को विशेष तरह के अधिकार और छूट दे रही है जबकि ‘अन्नदाताओं’ के साथ अन्याय पर अन्याय करती जा रही है।

    साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट इस बात पर भी ध्यान देगा कि चुनाव आयोग लगातार वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के मुद्दे पर राजनीतिक दलों से मिलने से इनकार कर रहा है। यदि मतदान प्रक्रिया में सब कुछ पारदर्शी और साफ़ है तो फिर समय न देने की ज़िद क्यों?

  • रजिस्ट्रार को मिली धमकी के बाद दिल्ली हाई कोर्ट समेत सभी निचली अदालतों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

    रजिस्ट्रार को मिली धमकी के बाद दिल्ली हाई कोर्ट समेत सभी निचली अदालतों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

    नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को ई-मेल के जरिए मिली धमकी के बाद हाई कोर्ट समेत दिल्ली की सभी निचली अदालतों में सुरक्षा के प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन समेत कुछ निचली अदालतों की बार एसोसिएशन ने वकीलों को संदेश भेजकर सुरक्षा जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है।

    इसी तरह कड़कड़डूमा कोर्ट के बार एसोसिएशन शाहदरा बार एसोसिएशन के सचिव रमन शर्मा ने भी संदेश भेजा है और सभी वकीलों से सुरक्षा जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। साकेत कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील कामोद कुमार यादव ने भी पुष्टि करते हुए कहा है कि बार एसोसिएशन ने सुरक्षा जांच में सहयोग करने को कहा है।

  • अगले सात दिनों में प्रधानमंत्री देश को देंगे सात एम्स की सौगात

    अगले सात दिनों में प्रधानमंत्री देश को देंगे सात एम्स की सौगात

    नई दिल्ली। आगामी एक हफ्ते में देश को सात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सौगात मिलने वाली है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेवाड़ी एम्स का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ 20 फरवरी को वे जम्मू एम्स का उद्घाटन करेंगे और 25 फरवरी को देश को पांच एम्स अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि पिछले 60 सालों में देश में सिर्फ 6 एम्स थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में एक हफ्ते में सात एम्स देश को समर्पित किया जा रहा है। 10 हजार करोड़ की लागत से तैयार सभी सात एम्स देश के स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूती देंगे और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में डॉ. मांडविया ने बताया कि 25 फरवरी को देश में पांच एम्स राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा, जिसमें राजकोट एम्स (गुजरात), मंगलगीरी एम्स (आंध्रप्रदेश), रायबरेली एम्स (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) एम्स और भटिंडा एम्स शामिल है। इन सभी एम्स को विकसित करने पर केन्द्र सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

    उन्होंने बताया कि देश के कई एम्स में पिछले छह महीनों में 29, हजार फैकल्टी की नियुक्तियां की गई हैं। इन एम्स के शुरुआत से देश में स्वास्थ्य सेवा और मजबूत होगी और लाखों लोगों को इससे लाभ मिलेगा।

    रेवाड़ी एम्स में क्या होगा खास-

    203 एकड़ में बनाए जाने वाले रेवाड़ी एम्स में 750 बिस्तर, 30 ट्रामा बेड, 75 आईसीयू बेड, 16 ऑपरेशन थियेटर, 15 सुपर स्पेशलिटी विभाग, सीटी स्कैन, एमआरआई, लैब की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें शैक्षणिक भवन भी बनाए जाएंगे, जिसमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, 500 सीट वाला ऑडिटोरियम, आयुष ब्लॉक -30 बिस्तर होंगे। इसके साथ 150 लोगों के लिए रात्रि आश्रय भी होगा। इसके साथ आवासीय इकाइयां, छात्रावास भी बनाए जाएंगे। लगभग 1646 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस एम्स से हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ होगा।

  • भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को, 11 हजार से अधिक डेलिगेट्स लेंगे भाग

    भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को, 11 हजार से अधिक डेलिगेट्स लेंगे भाग

    BJP national convention meeting

    नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने के मकसद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17-18 फरवरी को राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन करेगी। भारत मंडपम में आयोजित होने वाली इस बैठक में देश से 11,500 से अधिक डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं।

    भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 से पार के लक्ष्य को साधने के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस अधिवेशन का उद्घाटन 17 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समापन भाषण देंगे।

    रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दो दिवसीय बैठक आगामी चुनावों पर केंद्रित होगी। इसके साथ ही ‘विकसित भारत’ की अवधारणा को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। इस बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके साथ विस्तारकों की बैठक भी आयोजित की जाएगी। सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारी, देशभर के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, अनुशासन समिति, वित्त समिति, राज्यों के मुख्य प्रवक्ता, दो दिवसीय मंथन सत्र में देशभर से मीडिया सेल के संयोजकों, आईटी सेल के पदाधिकारियों समेत विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।

  • संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को किया ग्रामीण भारत बंद का ऐलान

    संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को किया ग्रामीण भारत बंद का ऐलान

    नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और केन्द्रीय ट्रे़ड यूनियनों ने शुक्रवार को किसानों और श्रमिकों के मुद्दों को लेकर ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है।

    एसकेएम ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि वह चाहते हैं कि किसानों को सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाए। इसके साथ ही पंजाब सीमा पर किसानों पर पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए।

    एसकेएम के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसान चाहते हैं कि सरकार ने जो वादे आंदोलन के समय किए थे, उन्हें पूरा करे।

    उधर, केन्द्रीय ट्रे़ड यूनियनों की मांग है कि सभी मजदूरों का न्यूनतम वेतन 26,000 हजार रुपये प्रति माह किया जाए।

  • राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए बजटीय प्रावधान बढ़ा कर किया गया 1200 करोड़ रुपये

    राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए बजटीय प्रावधान बढ़ा कर किया गया 1200 करोड़ रुपये

    नई दिल्ली,। केंद्रीय आयुष मंत्री ने सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023-24 तक एनएएम के एक घटक के रूप में राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के माध्यम से आयुष मंत्रालय ने 12,500 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एएचडब्ल्यूसी) के संचालन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए बजटीय प्रावधान 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपये कर दी गई है।

    पटना में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि योग और आयुष पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। आयुष मंत्रालय राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) की केंद्र प्रायोजित योजना के तहत अपने संबंधित राज्य वार्षिक कार्य योजनाओं (एसएएपी) के माध्यम से राज्य सरकारों के प्रयासों का समर्थन कर रहा है।

    बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यों से आयुष सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर जोर देने की भी अपील की।

  • सांसद मजूमदार की हालत पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने दिया बंगाल पुलिस अधिकारियों को नोटिस

    सांसद मजूमदार की हालत पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने दिया बंगाल पुलिस अधिकारियों को नोटिस

    नई दिल्ली। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने सदन के सदस्य सुकांत मजूमदार के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पश्चिम बंगाल के डीजीपी, बशीरहाट के एसपी और अतिरिक्त एसपी को नोटिस जारी कर समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

    लोकसभा सूत्रों के मुताबिक डीजीपी राजीव कुमार, एसपी हुसैन मेहदी रेहमान और अतिरिक्त एसपी पार्थ घोष को नोटिस जारी कर सोमवार को समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यहां उनसे मजूमदार के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार, जोर-जबरदस्ती और जीवन को खतरे वाली चोटों के संबंध में मौखिक साक्ष्य लिए जाएंगे।

    उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के ताकी में बुधवार को पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की हालात गंभीर है। वे आईसीयू में हैं।

    गृह मंत्रालय से भी विशेषाधिकार समिति ने कहा कि वे सुनिश्चित करें कि यह अधिकारी उनके समक्ष पेश हों।

  • उच्च शिक्षा की दिशा तय करेगा विद्या भारती का शिक्षा संस्थान : डा. कृष्ण गोपाल

    उच्च शिक्षा की दिशा तय करेगा विद्या भारती का शिक्षा संस्थान : डा. कृष्ण गोपाल

    शोध व ‘स्व’ आधारित सत्य को सामने लायेगा विद्या भारती का यह शिक्षा संस्थान

    नोएडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने बुधवार को नोएडा के सेक्टर 145 में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संसाधन एवं शोध केंद्र ‘शिक्षा तथा विकास अध्ययन संस्थान’ का भूमि पूजन किया।

    इस अवसर पर बोलते हुए संघ के सह सरकार्यवाह डा कृष्ण गोपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में ‘स्व’ आधारित व्यवस्था को तैयार करने,शोध आधारित सत्य को सामने लाने एवं विदेशी बुद्धिजीवियों द्वारा भारत के विरुद्ध चलाए जा रहे दुष्प्रचार का तर्क व तथ्यों के साथ प्रत्युत्तर देने के लिए गहन शोध हेतु राष्ट्रीय सोच वाले बुद्धिजीवियों को आगे आने का आह्वान किया।

    उन्होंने कहा कि विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान का भूमि पूजन केवल एक सामान्य भूमि पूजन नहीं है, यह भारत की उच्च शिक्षा में ‘स्व’ के बोध की आधारशिला रखी जा रही है जो भविष्य में उच्च शिक्षा की दिशा तय करेगी।

    सह सरकार्यवाह ने कहा कि राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा भारत के लिए राष्ट्रीयता का पुनर्जागरण है। युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि आज के युवा को ‘स्व’ का बोध नहीं है, उसको पता नहीं है कि हम क्या थे,हमारा इतिहास कितना गौरवमय व वैज्ञानिक था और यह एक सुनियोजित ढंग से किया गया है। यहां के युवाओं के मन में अपने ही देश की बातों के लिए हीन भावना पैदा की गई,जैसे संस्कृत के बारे में प्रचारित किया गया कि संस्कृत एक मृत भाषा है,उसका कोई भविष्य नहीं है।

    देश का विकास लंबे-चौड़े रोड और कम्पनी बनने से नहीं होगा

    डा. कृष्ण गोपाल ने कहा कि केवल लंबे चौड़े रोड और कंपनी बनने से देश का विकास नहीं होगा, भारत का विकास शिक्षा से होगा, आने वाली पीढ़ी को सभी विषयों की शिक्षा के साथ संस्कार भी देने होंगे।

    उन्होंने कहा हम सबको पढ़ाया गया है कि सर्जरी विदेश की खोज है। आज विदेशी शिक्षा पद्धति से भारत में शिक्षा दी जाती है पर यह सभी पद्धतियां भारत की है। हमको शल्य चिकित्सा के जनक सुश्रुत के बारे में नहीं बताया गया है,उन्हीं ने विश्व की पहली सर्जरी की थी। हमारे देश की पांडुलिपियों में बहुत कुछ छिपा है पर कोई पढ़ना नहीं चाहता है। विदेशी इस पर शोध कर रहे हैं।

    इस अवसर पर संस्थान के मंत्री प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि भारत की विकास गाथा के विरुद्ध संगठनात्मक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती 1952 से भारत को शिक्षा जगत में दिशा देता रहा है और इसी सफलता को देखते हुए उच्च शिक्षा जगत में अपना विस्तार करने के उद्देश्य से आज यह भूमि पूजन हुआ है। उन्होंने कहा की शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो भौतिक उन्नति के साथ-साथ धर्म आधरित भी हो और मोक्ष के लिए व्यक्ति को तैयार करे।

    संस्थान के अध्यक्ष प्रो.कैलाशचंद्र शर्मा ने भारतीय ज्ञान परंपरा को उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने एवं शोध हेतु समाज पोषित एक स्वतंत्र शोध संस्थान की आवश्यकता जताई।

    कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय,संगठन के उपाध्यक्ष प्रकाश,संगठन महामंत्री के.एन.रघुनंदन,इग्नू की प्रो. वी.सी., प्रो. किरण हजारिका सहित अनेक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, कुलपतियों, कुलाधिपतियों,उद्योगपतियों एवं समाजसेवियों ने भी प्रतिभागिता की।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर,विभाग प्रचारक कृष्णा एवं गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा,भारतीय जनता पार्टी के संगठक बी.सतीश भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री प्रो.अखिलेश मिश्र ने किया। संस्थान के कोषाध्यक्ष डॉ.सूर्यकांत शर्मा ने सपत्नीक भूमि पूजन में सहभागिता की।

  • अजय माकन को कर्नाटक से राज्यसभा भेजेगी कांग्रेस

    अजय माकन को कर्नाटक से राज्यसभा भेजेगी कांग्रेस

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन को कर्नाटक से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है।

    इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक से अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। मध्य प्रदेश से अशोक सिंह और तेलंगाना से रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव को उम्मीदवार घोषित किया है।

    उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पार्टी की पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार और चन्द्रकांत खंडूरे को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

  • घरेलू शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, निवेशकों ने 1 दिन में 4.09 लाख करोड़ कमाए

    घरेलू शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, निवेशकों ने 1 दिन में 4.09 लाख करोड़ कमाए

    – सेंसेक्स में निचले स्तर से 1,128 अंक और निफ्टी में 340 अंक की उछाल

    नई दिल्ली। कमजोर शुरुआत करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने आज निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच बड़ी गिरावट के साथ आज के कारोबार की शुरुआत हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव और भी बढ़ गया। पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण सेंसेक्स निचले स्तर से 1,100 अंक से अधिक और निफ्टी 340 अंक से अधिक उछलने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

    आज कारोबार की शुरुआत के दौरान निगेटिव सेंटीमेंट्स के कारण शेयर बाजार के हर सेक्टर में गिरावट बनी हुई थी लेकिन बाद में खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से स्थिति बदल गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी, हेल्थकेयर और टेक शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

    आज बाजार में आए उछाल के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 384.85 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 380.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.09 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

    आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,938 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,935 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,162 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 841 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,142 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,411 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 731 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

    बीएसई का सेंसेक्स आज 519.94 अंक की कमजोरी के साथ 71,035.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 745.35 अंक टूट कर 70,809.84 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक में निचले स्तर से रिकवरी शुरू हो गई। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 1,128.75 अंक की छलांग लगा कर 383.40 अंक की मजबूती के साथ 71,938.59 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 267.64 अंक की तेजी के साथ 71,822.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 165.10 अंक की गिरावट के साथ 21,578.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 213.05 अंक की कमजोरी के साथ 21,530.20 अंक तक गिर गया। इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी निचले स्तर से जोरदार रिकवरी की। लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 340.65 अंक उछल कर 127.60 की बढ़त के साथ 21,870.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 96.80 अंक की मजबूती के साथ 21,840.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

    पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 6.73 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.20 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.60 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.09 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 2.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। टेक महिंद्रा 2.68 प्रतिशत, सिप्ला 2.22 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 1.41 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.22 प्रतिशत और टीसीएस 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।