Category: दिल्ली

  • भाजपा ने आठ भाषाओं में जारी की केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फिल्म

    भाजपा ने आठ भाषाओं में जारी की केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फिल्म

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर चुनाव अभियान शुरू कर दिया है।

    मंगलवार को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों की गारंटी पर फिल्म जारी की है। सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं अभियान पर बनी फिल्म को आठ भारतीय भाषाओं में लांच किया गया है। इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑफिशियल हैंडल से एक्स प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है। इसके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी इसे शेयर किया है।

    भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से आठ भाषाओं में पीएम मुद्रा योजना पर आधारित एक फिल्म जारी की गई। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, असमिया, उड़िया, बंगाली और हिंदी में जारी की गई है।

    सपने नहीं हम हकीकत बुनते हैं, तभी तो हम मोदी को चुनते हैं …टैग लाइन से बनी फिल्म में मुद्रा योजना के तहत 44 करोड़ से ज्यादा कोलेटरल फ्री लोन दिए गए हैं, जिससे करोड़ों लघु उद्यमी सशक्त हुए हैं। इनमें से 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं।

  • सरकार महंगाई रोकने के लिए उठा रही है कदम: सीतारमण

    सरकार महंगाई रोकने के लिए उठा रही है कदम: सीतारमण

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि महंगाई पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए हैं। इसके परिणामस्वरूप मुद्रास्फीति में गिरावट आई है।

    सीतारमण ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि प्याज की कीमतों में अस्थिरता पर नियंत्रण के लिए सरकार ने इसके बफर स्टॉक आकार को वित्त वर्ष 2020-21 के एक लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2023-24 में 7 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि 3 फरवरी, 2024 तक कुल 6.32 एलएमटी प्याज की खरीद की गई थी जबकि 3.96 एलएमटी ग्रेड-ए प्याज खुदरा बिक्री, ई-एनएएम नीलामी और थोक बिक्री के माध्यम से जारी किए गए।

    सीतारमण ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 5 और दस रुपये सीमा शुल्क नवंबर, 2021 में घटाया। मई, 2022 में आठ और छह रुपये प्रति लीटर का सीमा शुल्क घटाया है। राज्य सरकारें अपने करों में कटौती नहीं करती हैं तो निश्चित रूप से आम लोगों को मुश्किल होगी। सीतारमण ने कहा कि भारत ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 8.79 लाख मीट्रिक टन अरहर दाल और 15.14 लाख मीट्रिक टन मसूर दाल का आयात किया है। इसी तरह देश ने अन्य दालों का आयात कर उन्हें बाजार में जारी किया गया है।

    उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार भारत ब्रांड के तहत किफायती दरों में चना दाल उपलब्ध करा रही है। इस ब्रांड के तहत 2.97 लाख मीट्रिक टन चना दाल 60 रुपये प्रति किलो की दर से 31 जनवरी, 2024 तक बेचा जा चुका है। इस ब्रांड के तहत दालें किफायती दामों में ओएनडीसी, ब्लिंकिट और सफल स्टोर आदि पर उपलब्ध हैं। गौरतल़ब है कि खुदरा महंगाई दर अप्रैल-दिसंबर 2022 के औसतन 6.8 फीसदी से घटकर 2023 की इसी अवधि में 5.5 फीसदी पर आ गई है।

  • मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

    मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेडी नड्डा से सोमवार को यहां मुलाकात की।

    मुलाकात के बाद यादव ने एक्स पर लिखा कि आज संसद भवन में उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

    सूत्रों के अनुसार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने राज्य के विकास कार्यों से गृह मंत्री शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत कराया है साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की है।

  • देश का कोयला उत्पादन जनवरी में 99.73 मीट्रिक टन पर पहुंचा

    देश का कोयला उत्पादन जनवरी में 99.73 मीट्रिक टन पर पहुंचा

    – जनवरी में कोयला उत्पादन 10.30 फीसदी बढ़कर हुआ 99.73 मीट्रिक टन

    नई दिल्ली। देश का कोयला उत्पादन जनवरी महीने में सालाना आधार पर 10.30 फीसदी बढ़कर 99.73 मीट्रिक टन (एमटी) पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में भारत का कोयला उत्पादन 90.42 मीट्रिक टन रहा था।

    कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि देश का कोयला उत्पादन जनवरी में सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 99.73 मीट्रिक टन रहा है। पिछले साल की समान अवधि में भारत का कोयला उत्पादन 90.42 करोड़ टन रहा था।

    मंत्रालय के मुताबिक जनवरी महीने में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन भी बढ़कर 78.41 मीट्रिक टन हो गया, जो जनवरी 2023 के 71.88 मीट्रिक टन की तुलना में 9.09 फीसदी की वृद्धि है। कोयला मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जनवरी के दौरान कोयला का उत्पादन सालाना आधार पर 12.18 फीसदी की वृद्धि के साथ 698.99 मीट्रिक टन से बढ़कर 784.11 मीट्रिक टन (अनंतिम) हो गया।

    कोयला मंत्रालय के मुताबिक इस साल जनवरी में देश का कोयला आपूर्ति सालाना आधार पर 6.52 फीसदी की वृद्धि के साथ 82.02 मीट्रिक टन से बढ़कर 87.37 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। इसी तरह 31 जनवरी तक कोयला कंपनियों के पास कोयले का भंडार बढ़कर 70.37 मीट्रिक टन तक पहुंच गया। यह 47.85 फीसदी की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।

  • पिछली सरकारों ने विरासत पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना लिया था, कभी नहीं समझा आस्था के केंद्रों का महत्वः प्रधानमंत्री

    पिछली सरकारों ने विरासत पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना लिया था, कभी नहीं समझा आस्था के केंद्रों का महत्वः प्रधानमंत्री

    नई दिल्ली। विकास और विरासत को अपनी सरकार की नीति बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोई देश अपनी विरासत को भुलाकर विकसित नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विरासत पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना लिया था और कभी आस्था के केंद्रों के विकास का महत्व नहीं समझा।

    प्रधानमंत्री ने रविवार को असम में मां कामाख्या दिव्य परियोजना सहित 11 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दिव्य परियोजना के पूरा होने पर यहां भी राम मंदिर जैसा महौल बन जाएगा। इस तरह की परियोजना से गरीब से गरीब को भी कमाने के अवसर प्राप्त होते हैं। आज असम विकास और विरासत की नीति से हो रहे बदलाव का साक्षी बन रहा है।

    प्रधानमंत्री ने मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) की आधारशीला भी रखी। इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र योजना के लिए प्रधानमंत्री के विकास पहल के तहत मंजूरी दी गई है। यह परियोजना कामाख्या मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं। ये हज़ारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं। भारत ने हर संकट का सामना करते हुए कैसे खुद को अटल रखा, ये उसकी साक्षी हैं।”

    इस दौरान प्रधानमंत्री ने बजट में घोषित ‘रूफटॉप सोलर’ परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार बिजली बिल शून्य करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों में हमने हर घर में बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया। अब रूफटॉप सोलर योजना के तहत सरकार एक करोड़ परिवारों को छत पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी।

    देश के विकास में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केन्द्र सरकार के प्रयासों से यहां शांति का महौल बना है। सीमा से जुड़े मसले सुलझाये गए हैं, स्थायी शांति स्थापित हुई है, 10 बड़े शांति समझौते हुए हैं और बड़ी संख्या में युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है। 2014 तक यहां सिर्फ 10,000 किमी नेशनल हाई-वे हुआ करते थे। पिछले 10 वर्षों में ही हमने 6,000 किमी के नए नेशनल हाई-वे बनाए हैं। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने यहां विकास पर होने वाले खर्च को 4 गुना बढ़ाया है। 2014 के बाद रेलवे ट्रैक की लंबाई 1900 किमी से ज्यादा बढ़ाई गई। 2014 से पहले की तुलना में रेल बजट करीब 400 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हर लाभार्थी तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक नागरिक के जीवन को आरामदायक बनाना है। यह फोकस हमारे बजट में स्पष्ट है। बजट में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का संकल्प लिया है।

    प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई सड़क उन्नयन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इसमें 38 पुलों सहित 43 सड़कें शामिल हैं, जिन्हें दक्षिण एशिया उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) कॉरिडोर कनेक्टिविटी के हिस्से के रूप में उन्नत किया जाएगा। प्रधानमंत्री डोलाबारी से जमुगुरी और बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक की दो 4-लेन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाएं ईटानगर से कनेक्टिविटी को बेहतर करने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

    प्रधानमंत्री ने राज्य में खेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में चंद्रपुर में एक अंतरराष्ट्रीय मानक खेल स्टेडियम और नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक फुटबॉल स्टेडियम के रूप में उन्नत करना शामिल है। प्रधानमंत्री गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की भी आधारशिला रखी। इसके अलावा वे करीमगंज में एक मेडिकल कॉलेज के विकास की आधारशिला भी रखी।

  • अमेजन के 50 मिलियन शेयर अगले साल बेचेंगे जेफ बेजोस

    अमेजन के 50 मिलियन शेयर अगले साल बेचेंगे जेफ बेजोस

    नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अगले 12 महीनों में कंपनी के 50 मिलियन (5 करोड़) शेयरों को बेचने की योजना बना रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 171.8 डॉलर प्रति शेयर की मौजूदा कीमत पर अमेजन के इन शेयरों की कुल वैल्यू 8.6 अरब डॉलर है।

    अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के एक फाइलिंग में दी जानकारी के अनुसार अमेजन के अरबपति संस्थापक के पास अधिकतम 50 मिलियन शेयर बेचने की योजना थी। एसईसी फाइलिंग के मुताबिक जेफ बेजोस अमेजन स्टॉक के करीब एक अरब शेयरों के मालिक हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उम्मीद से अधिक बिक्री दर्ज करने के बाद अमेजन के शेयर में शुक्रवार को करीब 8 फीसदी का उछाल देखा गया।

    कंपनी की एक नई वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन के शेयरों की यह बिक्री योजना पिछले साल 8 नवंबर को शुरू हुई थी, जो 31 जनवरी, 2025 तक पूरी हो जाएगी। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री 14 फीसदी की उछाल के साथ 170 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 149.2 बिलियन डॉलर थी।

    उल्लेखनीय है कि जेफ बेजोस ने 1994 में ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की स्थापना की थी। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार बेजोस वर्तमान में 185 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

  • अरविंद केजरीवाल के घर दोबारा पहुंची पुलिस

    अरविंद केजरीवाल के घर दोबारा पहुंची पुलिस

    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शनिवार को सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम दूसरे दिन इस संबंध में आरोपों की जांच के लिए केजरीवाल के घर नोटिस लेकर पहुंची। इससे पहले शुक्रवार शाम को भी दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची थी। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता जैस्मीन शाह ने अपराध शाखा के एसीपी पंकज अरोड़ा से नोटिस को लेकर तीखी बहस भी की।

    दरअसल, गत 27 जनवरी को अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं ने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर यह आरोप लगाया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी मुख्यालय में मंत्री आतिशी, विधायक दुर्गेश पाठक व अन्य ने प्रेस वार्ता कर इस आरोपों को दोहराते हुए कहा था कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के हर एक विधायक को 25-25 करोड़ देने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा था कि इसकी उनके पास ऑडियो क्लिप है, जिसे सही वक्त आने पर जारी किया जाएगा। मंत्री आतिशी ने कहा था कि सभी विधायकों ने इस ऑफर को साफ मना कर दिया है। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए हैं लेकिन हर बार असफल हुए हैं। हमारे सभी विधायक पूरी मजबूती के साथ हमारे साथ खड़े हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।

    आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए इन आरोपों की जांच के लिए प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत दिल्ली के सांसद व विधायकों ने 30 जनवरी को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात कर इसकी शिकायत की थी। इसके बाद जांच की जिम्मेदारी अपराध शाखा को सौंप दी गई थी। अब इस संबंध में जांच में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया गया है। शुक्रवार को ये दोनों अपने घर पर नहीं मिले थे। जिस वजह से पुलिस टीम लौट आई थी। आज दोबारा नोटिस देने के लिए टीम पहुंची है।

  • एवन साइकिल्स ने आईपीएल 2024 सीज़न के लिए पंजाब किंग्स के साथ किया करार

    एवन साइकिल्स ने आईपीएल 2024 सीज़न के लिए पंजाब किंग्स के साथ किया करार

    नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी एवन साइकिल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथ करार किया है।

    एवन साइकिल्स ने पहले 2020 में पंजाब किंग्स के साथ साझेदारी की थी और क्रिकेट लीग सीज़न 2024 के लिए अपनी साझेदारी को नवीनीकृत किया है।

    एवन साइकिल्स के सीएमडी, ओंकार सिंह पाहवा ने कहा, “इस सीजन 2024 में सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टीम को प्रायोजित करने और उसके साथ आने के लिए हमें गर्व महसूस हो रहा है। हम एक ऐसी टीम के लिए आभारी हैं जो खेल कौशल, लचीलेपन की सच्ची भावना का प्रतीक है। हम साइकिल, खेल और फिटनेस में अग्रणी होने की एवन की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, हम राष्ट्र के लिए मूल्यों को प्रतिबिंबित करने के लिए उत्साहित हैं।”

    करार पर सतीश मेनन, सीईओ, केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “हमें एवन को अपना भागीदार पाकर बहुत खुशी हो रही है। हमारे लिए खुशी कई गुना है, पहली बात यह कि हमारे पास एक पंजाब-आधारित ब्रांड है और दूसरी बात यह कि उन्होंने फिर से हमारे साथ चलने का फैसला किया है।”

    साइकिल उद्योग की अग्रणी कंपनी एवन साइकिल्स ने लगातार उच्च स्तर पर स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा दिया है। वर्षों की उत्कृष्टता के साथ, वे विश्वसनीय और टिकाऊ आवागमन समाधान चाहने वाले भारतीयों के लिए एक पसंदीदा ब्रांड के रूप में उभरे हैं।

  • फीफा फुटबॉल फॉर स्कूल्स कार्यक्रम ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव तक पहुंचा

    फीफा फुटबॉल फॉर स्कूल्स कार्यक्रम ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, दादरा-नागर हवेली और दमन-दीव तक पहुंचा

    नई दिल्ली। फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) कार्यक्रम, जो 3 दिसंबर, 2023 को ओडिशा के कटक में जवाहर नवोदय विद्यालय में शुरू हुआ था, अब यह ओडिशा के अंगुल, ढेंकनाल-देवगढ़, गोवा में उत्तरी गोवा, दक्षिण गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नागर हवेली व दमन-दीव तक पहुंच गया है।

    स्कूलों के लिए फीफा फुटबॉल के बड़े प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई एफ4एस पहल को स्कूल के भीतर छात्रों के लिए फुटबॉल की पहुंच बढ़ाने, खेल के प्रति प्रेम बढ़ाने और एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) और फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सहयोग से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की गई एक परिवर्तनकारी यात्रा है।

    एफ4एस कार्यक्रम के लिए नोडल संगठन के रूप में कार्यरत जवाहर नवोदय विद्यालय के कुशल नेतृत्व में, इस पहल का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर लगभग 700 मिलियन बच्चों की शिक्षा, विकास और सशक्तिकरण में योगदान देना है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रासंगिक अधिकारियों और हितधारकों के सहयोग से फुटबॉल गतिविधियों को शिक्षा प्रणाली में एकीकृत करके लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए फुटबॉल को अधिक सुलभ बनाना है। इस कार्यक्रम से भारत के 1.5 लाख से अधिक स्कूलों को लाभ होगा।

    सहयोग, एकीकरण, नोडल संगठन और लैंगिक समावेशिता फीफा एफ4एस कार्यक्रम के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं। कार्यक्रम, अपने बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ, न केवल छात्रों को फुटबॉल खेलने की खुशी से परिचित कराने की इच्छा रखता है, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और फिटनेस के मूल्यों को भी विकसित करता है, जो उनके समग्र विकास में योगदान देता है।

    कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, क्षमता-निर्माण/ट्रेन-द-ट्रेनर कार्यक्रम पहले अक्टूबर 2023 में बेंगलुरु, पुणे और संबलपुर में आयोजित किए गए थे, जहां पूरे भारत के राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों, केवीएस, एनवीएस और एआईएफएफ से लगभग 300 शारीरिक शिक्षा शिक्षक/प्रशिक्षुओं ने सर्वश्रेष्ठ से सीखने और राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने प्रशिक्षण और कौशल का उपयोग करने के उद्देश्य से भाग लिया।

  • आरपीएफ 12 फरवरी से लखनऊ में अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी करेगा

    आरपीएफ 12 फरवरी से लखनऊ में अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी करेगा

    नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) 12 फरवरी से जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी, लखनऊ में पांच दिवसीय 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (एआईपीडीएम) की मेजबानी करेगा।

    रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के लिए आरपीएफ के टेक ग्रुप द्वारा बनाई गई समर्पित मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट लॉन्च की।

    अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट कानून प्रवर्तन पेशेवरों के लिए एक साथ आने, सीखने और खोजी उत्कृष्टता के अपने सामूहिक प्रयास को मजबूत करने का भी आह्वान है।

    1957 के आरपीएफ अधिनियम के तहत स्थापित, रेलवे सुरक्षा बल 2004 से रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों और उनके सामानों को सुरक्षा प्रदान करने में सहायक रहा है। उल्लेखनीय है कि आरपीएफ में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 9 प्रतिशत है, जो भारत में सभी सशस्त्र बलों में सबसे अधिक प्रतिशत है।

    रेल मंत्रालय के तहत 1955 में स्थापित जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी, लखनऊ प्रोबेशनर्स, आईआरपीएफएस कैडर अधिकारियों और आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर कैडेटों के लिए एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान के रूप में कार्य करती है। यह साइबर अपराध और आपदा प्रबंधन जैसे नए उभरते डोमेन में पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है।