Category: दिल्ली

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में आरोपितों को बिना सुनवाई हिरासत में रखने पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को लगाई फटकार

    मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में आरोपितों को बिना सुनवाई हिरासत में रखने पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को लगाई फटकार

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड माइनिंग घोटाला मामले में अब तक चार पूरक चार्जशीट दाखिल करने पर ईडी को फटकार लगाई है। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर आरोपित की वैधानिक जमानत के अधिकार को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

    कोर्ट ने कहा कि ट्रायल शुरू किए बिना किसी आरोपित को लगातार हिरासत में रखना ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट झारखंड माइनिंग घोटाला मामले के आरोपित और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोगी प्रेम प्रकाश की वैधानिक जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है। कोर्ट ने इस बात पर आपत्ति जताई कि इस मामले में ईडी ने 01 मार्च को चौथी पूरक चार्जशीट दाखिल किया है। प्रेम प्रकाश को अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया गया था। अगस्त 2022 में प्रेम प्रकाश के रांची स्थित घर पर मारे गए छापे में दो एके-47 राईफल, 60 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद किए गए थे। प्रेम प्रकाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत मामला चल रहा है।

  • न्यूज क्लिक मामले की जांच के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 10 दिन का और समय दिया

    न्यूज क्लिक मामले की जांच के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 10 दिन का और समय दिया

    नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की न्यूज क्लिक के खिलाफ यूएपीए के तहत लगे आरोपों के मामले में जांच करने के लिए 10 दिनों का और समय दे दिया है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने ये आदेश दिया।

    इसके पहले भी कोर्ट दिल्ली पुलिस को जांच के लिए दो बार अतिरिक्त समय दे चुकी है। कोर्ट ने 22 दिसंबर 2023 को जांच के लिए 60 दिनों का समय और दिया था। उसके बाद 23 फरवरी को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए 20 दिनों का और समय दिया था।

    कोर्ट ने 09 जनवरी को अमित चक्रवर्ती को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी। बता दें कि प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने 03 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। दोनों को न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। न्यूयॉर्क टाइम्स में खबर छपी थी कि न्यूज क्लिक को चीनी प्रोपेगेंडा को बढ़ाने के लिए पैसे मिले हैं। खबर के मुताबिक अमेरिकी मिलियनेर नेविली रॉय सिंघम ने न्यूज क्लिक को चीनी प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देने के लिए धन दिए।

    03 अक्टूबर 2023 को इस मामले में कई पत्रकारों, यूट्यूबर्स और कार्टूनिस्ट के यहां छापा डाला गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक न्यूज क्लिक को चलाने वाली कंपनी पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने देश को बदनाम करने के लिए पेड न्यूज के जरिए विदेशों से धन हासिल किया।

  • सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के दिए निर्देश

    सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के दिए निर्देश

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि वो तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 10 जुलाई तक कोई कार्रवाई नहीं करे। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया।

    अभिषेक बनर्जी की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ईडी ने अभिषेक बनर्जी ने पूछताछ के लिए आखिरी बार 2022 में बुलाया था, जबकि उनकी पत्नी रूजिरा को सितंबर 23 में आखिरी बार बुलाया था। सिब्बल ने कहा कि अगर एजेंसी को पूछताछ करनी है तो ईडी को कोलकाता में ही करना चाहिए दिल्ली बुलाने का कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि मामला कोलकाता में दर्ज है जांच भी वहीं हो रही है। ईडी बताए कि वह क्या चाहती है तो हम जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

    सिब्बल ने कहा कि चुनाव आ गए हैं अब ईडी क्यों बुला रही है वो कुछ दिन इंतजार ही कर लेते। याचिकाकर्ता तृणमूल कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी होने के साथ साथ लोकसभा सांसद हैं। वे कोलकाता के डायमंड हार्बर से प्रत्याशी हैं जहां एक जून को वोटिंग है। इसलिए जुलाई में सुनवाई की जाए।

  • मुफ्त चीजों के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा

    मुफ्त चीजों के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त की घोषणा किए जाने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर कल यानि 21 मार्च को सुनवाई करेगा। आज इस याचिका पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग की गई जिसके बाद कोर्ट ने 21 मार्च को सुनवाई करने का आदेश दिया।

    याचिका भाजपा नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने चुनावी वादे में कई मुफ्त की घोषणाएं करती हैं। ऐसा करना मतदाताओं को प्रभावित करना और उन्हें रिश्वत देने जैसा है। ऐसा करने से लोकतंत्र की जड़ें कमजोर होंगी और चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ेगा।

  • तिहाड़ जेल में लगेंगे 15 नए जैमर

    तिहाड़ जेल में लगेंगे 15 नए जैमर

    नई दिल्ली। तिहाड़ जेल से चोरी छिपे फोन के जरिए गैंग चलाने वाले बदमाशों पर जल्द ही नकेल कसने वाली है। जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल रोकने के लिए छह नए स्थानों पर 15 जैमर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    जेल सूत्रों ने बताया कि 11.5 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के जरिए जेल में 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क वाले सभी प्रकार के फोन के सिग्नल जाम करने में मदद मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि 15 जैमर वर्तमान में लगे तीन जैमर से अतिरिक्त हैं। जैमर लगने के बाद जेल से मोबाइल फोन पर बात करना काफी मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि जैमर लगने के बाद कैदी मोबाइल रखने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं कर पाऐंगे। दो माह पहले टॉवर लगाने का काम शुरू किया गया है और इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। अधिकारी ने बताया कि हाई सिक्योरिटी वाले जेल में जैमर लगाए गए हैं।

    तिहाड़ जेल में अकसर छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल फोन जब्त किए जाते थे। गैंग के बदमाश मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर बाहर मौजूद अपने गैंग के सदस्यों के संपर्क करते थे और उनसे वारदात को अंजाम दिलाते थे। कैदियों के पास से छोटे से लेकर 4जी वाले फोन भी बरामद हुए। सुकेश चंद्रशेखर के पास से भी फोन मिले हैं।

  • कुछ उद्योगपतियों के खिलाफ गलतबयानी करने वाले नेताओं पर मुकदमा चलाने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट ने ठुकराई

    कुछ उद्योगपतियों के खिलाफ गलतबयानी करने वाले नेताओं पर मुकदमा चलाने की मांग दिल्ली हाई कोर्ट ने ठुकराई

    नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने देश के दो-तीन उद्योगपतियों को लेकर भ्रामक और गलत बयान देने के आधार पर विपक्ष के नेताओं राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और दूसरे नेताओं के खिलाफ जांच और मुकदमा चलाने की मांग खारिज कर दी है। कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा कि मतदाताओं की बुद्धिमता को कमतर कर नहीं आंकें।

    हाई कोर्ट ने कहा कि देश के मतदाता जानते हैं कि कौन राजनीतिक नेता उनका नेतृत्व कर रहा है और कौन गुमराह कर रहा है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में याचिकाकर्ता पीड़ित नहीं है। अगर कोई उद्योगपति पीड़ित है तो वो कोर्ट आ सकता है। वर्तमान याचिकाकर्ता की याचिका पर कोर्ट कोई आदेश नहीं दे सकता है।

    याचिका हिन्दू सेना के नेता सुरजीत सिंह यादव ने दायर की है। याचिका में कहा गया था कि इन नेताओं द्वारा अपने एजेंडे के अनुसार तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर केंद्र सरकार की छवि के बारे में गलत धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है। लिए गए ऋणों को बट्टे खाते में डालने के वास्तविक अर्थ को जानबूझकर दूसरे अर्थों में पेश कर भ्रम पैदा किया गया है। इसके परिणामस्वरूप केंद्र सरकार की छवि खराब हुई है।

    याचिका में कहा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक बट्टे खाते में डालना माफी के समान नहीं है जबकि नेताओं द्वारा इसको ऋण माफी के रूप में पेश किया जा रहा है। याचिका में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के अलावा कुछ न्यूज चैनलों के ट्विटर हैंडल और यूट्यूब पर से इन उद्योगपतियों के खिलाफ चलाये जा रहे दुष्प्रचार को हटाने की मांग की गई थी।

  • लोस चुनाव: तमिलनाडु में पीएमके व भाजपा के बीच सीटों का बंटवारा, 10 सीटों पर लड़ेगी पीएमके

    लोस चुनाव: तमिलनाडु में पीएमके व भाजपा के बीच सीटों का बंटवारा, 10 सीटों पर लड़ेगी पीएमके

    नई दिल्ली,। भारतीय जनता पार्टी और तमिलनाडु की पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के बीच मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए राज्य स्तर पर सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया। डॉ. एस रामदॉस के नेतृत्व वाली पीएमके राज्य की 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और पीएमके संस्थापक रामदॉस ने यहां थाइलापुरम स्थित आवास पर समझौते पर हस्ताक्षर किए। पीएमके वन्नियार समुदाय को अपील करने वाली पार्टी है। इसका उत्तर तमिलनाडु के जिलों में खासा प्रभाव है।

    सीट बंटवारे के समझौते के बाद पत्रकारों से बातचीत में के अन्नामलाई ने कहा कि पीएमके के भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने से राज्य का राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है। अब दोनों नेता डॉ. एस रामदॉस और अंबुमणि रामदॉस आज सेलम में प्रधानमंत्री की सार्वजनिक सभा में हिस्सा लेंगे।

    वहीं, पीएमके अध्यक्ष अंबुमणि रामदॉस ने कहा कि आज पार्टी ने तमिलनाडु में एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है। पिछले 57-58 वर्षों में राज्य पर शासन करने वाली पार्टियों ने तमिलनाडु को बर्बाद कर दिया है। लोग बदलाव चाहते हैं।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निश्चित रूप से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। पीएमके को तमिलनाडु में 10 सीटें मिली हैं और उन्हें विश्वास है कि तमिलनाडु के साथ-साथ पूरे देश में एनडीए को बड़ी जीत मिलेगी।

  • राज ठाकरे एनडीए में हो सकते हैं शामिल, नई दिल्ली में भाजपा के साथ बैठकों का दौर जारी

    राज ठाकरे एनडीए में हो सकते हैं शामिल, नई दिल्ली में भाजपा के साथ बैठकों का दौर जारी

    नई दिल्ली,। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। मनसे के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा की बातचीत शुरू हो गई है। मुंबई से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है।

    इसी को लेकर मंगलवार को एक होटल में राज ठाकरे के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मुलाकात कर रहे हैं। विनोद तावड़े महाराष्ट्र की राजनीति से भली भांति परिचित हैं और बड़े नेता माने जाते हैं। इससे पहले राज ठाकरे ने देवेन्द्र फडणवीस से साथ मुंबई में मुलाकात कर चुके हैं।

    उल्लेखनीय है कि मनसे प्रमुख भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को देर रात दिल्ली आए थे। यह माना जा रहा है कि विनोद तावड़े के साथ हुई मुलाकात के दौरान अगर बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ी तो राज ठाकरे भाजपा के आला नेता अमित शाह या जेपी नड्डा से आज ही मुलाकात कर सकते हैं।

  • भाजपा का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, कहा- उनके झूठ के पुलिंदे का करेंगे पर्दाफाश

    भाजपा का अरविंद केजरीवाल पर निशाना, कहा- उनके झूठ के पुलिंदे का करेंगे पर्दाफाश

    नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के बार बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को नजरअंदाज करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार हमलावर है। मंगलवार को भाजपा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हजारों लोगों के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा उनके झूठ के पुलिंदे का पर्दाफाश करेगी।

    मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन को बार बार नजरअंदाज कर रहे हैं जबकि कोर्ट ने उनकी अर्जी कई बार खारिज की है।

    उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हजारों लोगों के विश्वास की हत्या की है और उस ‘हत्या’ के सबूत चारों तरफ फैले हुए हैं, जिसके कारण कानूनन उन्हें समन भेजा गया है। कानून के हाथ लंबे होते हैं और कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। भाजपा उनके झूठ के पुलिंदे का पर्दाफाश करेगी। संबित पात्रा ने कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है कि ऐसे भी लोग हैं, जो अपना रंग बदलते हैं। जो लोग कहते थे ‘समन’ सम्मान के बराबर होता है, वो आज समन से भाग रहे हैं। वे डरे हुए हैं, वे बेशर्म हो गए हैं।

    उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में नौ समन अरविंद केजरीवाल को दिए जा चुके हैं। मार्च तक एक भी समन का सम्मान किए बिना अरविंद केजरीवाल ने भारत की संवैधानिक धाराओं, संविधान द्वारा बनाई गई संरचनाओं का अपमान करते हुए ईडी के सामने पेश नहीं हुए लेकिन कानून के हाथ लंबे होते हैं और कोई भी अपराधी बच नहीं सकता।

  • राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान पर हमलावर हुई भाजपा

    राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान पर हमलावर हुई भाजपा

    नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। भाजपा इस बयान की भर्त्सना करते हुए इसे चुनावी मुद्दा भी बनाने जा रही है।

    भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू संस्कृति का अपमान किया। एक दिन बाद भी बयान को सुधारने की कोई कोशिश नहीं की गई बल्कि उनकी टिप्पणी में अर्थ खोजने की कोशिशें की जा रही हैं। इसे उचित ठहराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन भाजपा हिन्दू धर्म का अपमान नहीं सहेगी।

    राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब महात्मा गांधी के सिद्धांत और आदर्शों से ओत-प्रोत पार्टी नहीं रही। यह एक विभाजनकारी मानसिकता के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस पार्टी माओवादी विचार और हिंदू विरोधी विचारधारा से ओतप्रोत है। राहुल गांधी पूरी तरह से इन तत्वों के प्रभाव में हैं। उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी अन्य धार्मिक विचारों के आस्था के मूल सिद्धांतों के संबंध में इसी तरह का अपमानजनक शब्द बोलने का साहस रखते हैं? क्या वे ऐसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किसी और धर्म के लिए सकते हैं? राहुल गांधी सुविधा के लिए चुनावी हिन्दू बनते हैं। देश आज गुस्से में है, क्योंकि कांग्रेस हिन्दू आस्था का अपमान करती है।

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, ए राजा और स्टालिन में कोई अंतर नहीं है। भाजपा इस बयान की भर्त्सना करती है। देश लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलता है । देश के प्रमुख आस्था का अपमान करेंगे तो प्रश्न उठाना आवश्यक है। हिन्दू आस्था का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की आदत हो गई है।

    कांग्रेस के ईवीएम के सवाल पर रविशंकर ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जीती है तो कैसे जीती है। कांग्रेस किसी लोकतांत्रिक संस्था पर विश्वास नहीं करती। प्रश्न करें तो मीडिया चंगुल में है, ऐसा बताते हैं।