Category: मध्य प्रदेश

  • गुना संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

    गुना संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

    गुना,। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को गुना में अपने तीन दिनों के अल्प आवास की शुरुआत की। पहले दिन उन्होंने आज पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया और आगामी चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत हो उसके लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने यहां चार स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। प्रथम स्तर पर ‘लोकसभा कोर ग्रुप’ के साथ नाश्ता करते हुए बैठक की। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष, ज़िला महामंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी, संयोजक व सह संयोजक शामिल रहे।

    इस कार्यक्रम में अभी की चुनावी स्थिति व आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। इसके बाद ज़िला प्रबंधन कमिटी से चर्चा हुई। तीसरी बैठक ज़िला कार्यकर्ता, प्रदेश पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, मंडल महामंत्री व विधानसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ की, चौथी बैठक शिवपुरी ज़िला के विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष व पार्षदों के साथ की। सिंधिया ने इन मैराथन बैठकों में कार्यकर्ताओं से उनके सुझाव और ज़मीनी स्तिथियों की जानकारी ली। उन्होंने हर कार्यकर्ता को कहा है कि हमें हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करनी है। हर वर्ग, जाति के लोगों को साथ में लाए और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दें।

    केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अगले 10 दिनों की जिम्मेदारी और लक्ष्य सभी कार्यकर्ताओं को दिया है और वादा किया है कि अगली बार बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने अपने अभिभाषण में राज माता को याद कर भावुक हुए और खुद को पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

    केंद्रीय मंत्री ने पिछले चार वर्षों में जो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया व उपचुनाव व विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत पार्टी को दिलाई इसके लिए भी सभी कार्यकर्ताओं को उनके प्रयत्न व प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।

    सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में जो बड़े निर्णय लिए गए हैं, उसे हमें जनता के बीच ले जाना है। अनुच्छेद 370 कश्मीर से हटाया है, ट्रिपल तलाक़ से अपनी बहनों को बेड़ियों से मुक्त किया है, सीएए लाकर अब दूसरे देशों के प्रताड़ित अल्प संख्यक को सम्मान के साथ शरण देने का प्रयास किया है। ये सभी की जिम्मेदारी है कि इन कार्यों के साथ जनता के पास जाना है।

    उन्होंने कहा भाजपा एक क्रांति है, आप सभी कार्यकर्ता मेरे सेनापति और मैं आपका सैनिक हूं। उन्होंने कर्यकर्ताओं को मूल मंत्र देते हुए कहा कि ‘370 हमने देश से हटाया और अब 370 वोट हम हर बूथ पर जोड़ेंगे।’उन्होंने कहा कि चुनाव बारीकी से लड़ना है, विधानसभा में जो करिश्मा किया वो हम सबको मिलकर दोहराना है।

  • चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 37 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

    चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 37 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

    – शहडोल कमिश्नर बने बाबू सिंह, सतेंद्र सिंह को गुना और सुरेश कुमार को पन्ना कलेक्टर बनाया

    भोपाल,। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने गुरुवार देर रात्रि एक बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ 37 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। तबादला आदेश में शहडोल, सिंगरौली, पन्ना और गुना के कलेक्टर बदले गए हैं। इसके साथ ही शहडोल में नए कमिश्नर के रूप में बाबू सिंह जामोद की पदस्थापना की गई है।

    राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की जगह सतेंद्र सिंह को नया कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा सुरेश कुमार को पन्ना, तरुण भटनागर को शहडोल, चंद्रशेखर शुक्ला को सिंगरौली कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है।

    सतना, इंदौर और भोपाल के निगम आयुक्त भी बदले

    राज्य शासन ने सतना नगर निगम आयुक्त के पद पर शेर सिंह मीना, इंदौर नगर निगम आयुक्त पद पर शिवम वर्मा और भोपाल नगर निगम आयुक्त के पद पर हरेंद्र नारायण की पदस्थापना की है। इसके अलावा लोक शिक्षण आयुक्त के पद पर शिल्पा गुप्ता को पदस्थ किया गया है। अनुभा श्रीवास्तव प्रमुख राजस्व आयुक्त बनाई गई हैं।

    जारी आदेश के अनुसार सीनियर आईएएस संजय कुमार शुक्ला को प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास, प्रमुख सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है। सीनियर आईएएस मुकेश चंद्र गुप्ता को राज्यपाल प्रमुख सचिव की नियुक्ति। सीनियर आईएएस विवेक कुमार पोरवाल को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं, युक्त खाद्य सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी। सीनियर आईएएस नवनीत मोहन कोठारी को सचिव मध्य प्रदेश शासन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग आयुक्त, उद्योग, लघु उद्योग, मछुआरा कल्याण तथा मत्स्य विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी।

    सीनियर आईएएस पी नरहरि को सचिव मध्य प्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी, सीनियर आईएएस धनंजय सिंह भदौरिया को प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड की जिम्मेदारी, सीनियर आईएएस बाबू सिंहजागोड़ शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। सीनियर आईएएस माल सिंह को खादी ग्राम उद्योग प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौपीं गई है।

  • मुख्य सचिव वीरा राणा को मिलेगा तीन माह का एक्सटेंशन, केन्द्र ने दी सहमति

    मुख्य सचिव वीरा राणा को मिलेगा तीन माह का एक्सटेंशन, केन्द्र ने दी सहमति

    – जल्द जारी हो सकते हैं आदेश

    भोपाल,। मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को तीन महीने की सेवावृद्धि (एक्सटेंशन) मिलेगी। राज्य सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, जिस पर गुरुवार को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। एक-दो दिन में उनकी सेवावृद्धि के आदेश जारी हो सकते हैं। वे 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। सेवावृद्धि मिलने के बाद जून तक वे प्रदेश की मुख्य सचिव बनी रहेंगी।

    भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 1988 बैच की अधिकारी वीरा राणा प्रदेश में सबसे वरिष्ठ हैं। विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की सेवावृद्धि की दूसरी अवधि पूरी हुई तो चुनाव आयोग की सहमति से वरिष्ठता के आधार पर राणा को मुख्य सचिव पद का प्रभार दिया गया था। करीब डेढ़ माह बाद उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया। वे प्रदेश की दूसरी मुख्य सचिव बनीं। प्रशासनिक गलियारों में तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा के चुनाव के चलते उन्हें सेवावृद्धि दी जाएगी।

    माना जा रहा है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। इसके बाद नियुक्ति की गेंद चुनाव आयोग के पाले में चली जाती है। सामान्य प्रशासन विभाग को तीन अधिकारियों के नाम की सूची बनाकर आयोग को भेजनी होती, जो सरकार नहीं चाहती थी। ऐसे में चुनाव का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अनुमोदन से केंद्र सरकार को मुख्य सचिव वीरा राणा को सेवावृद्धि देने का प्रस्ताव भेजा गया। केंद्र सरकार ने उनकी तीन माह की सेवा विस्तार को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में सेवावृद्धि के आदेश हो सकते हैं। अब लोकसभा चुनाव वीरा राणा के कार्यकाल में ही होगा। अब जून तक वे मुख्य सचिव बनी रहेंगी।

    प्रियंका दास को सौंपा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक का प्रभार

    वहीं, गुरुवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वास्थ्य आयुक्त प्रियंका दास को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक पद का प्रभार सौंप दिया। यह दायित्व डॉ. सुदाम खाडे के पास था, जिन्हें सरकार ने ग्वालियर कमिश्नर बनाया है। डॉ. खाड़े ने गुरुवार को ग्वालियर पहुंचकर संभागीय कमिश्नर का दायित्व भी संभाल लिया है।

  • मप्र के सिवनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

    मप्र के सिवनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता

    भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज की गई है। हालांकि, इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से जानकारी दी है कि सिवनी में बुधवार रात 8 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके आए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है और इसका केन्द्र जमीन के अंदर करीब पांच किमी की गहराई पर था।

    वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भूकंप आया तो एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज हुई और घर में रखा सामान हिलने लगा, जिससे लोग भागकर घरों के बाहर आ गए। लोगों ने कहा कि उन्हें कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि मानो धरती गोल-गोल हिल रही है।

    इससे पहले, प्रदेश के सिंगरौली में 26 दिसंबर में लोगों को हल्की कंपन महसूस की थी। वहीं, सिवनी जिले में बीते चार साल से कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले साल भूगर्भीय हलचल पर जांच करने आए भू विज्ञानियों ने बताया था कि वर्षा का पानी दरारों के जरिए गहराई में पहुंचने के कारण तैयार ऊर्जा के बाहर निकलने से यह झटके महसूस किए जा रहे हैं। इनमें से कुछ रिक्टर स्केल पर भी दर्ज हुए हैं। वर्ष 2020 में 27 अक्टूबर को रिक्टर स्केल पर सिवनी में पहला भूकंप 3.3 तीव्रता दर्ज किया गया था। इसके बाद 31 अक्टूबर को दिन में दो बार 3.1 व 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। नौ नवंबर को सिवनी में रिक्टर पर 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

  • कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मप्र की 10 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

    कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मप्र की 10 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

    – छिंदवाड़ा से नुकलनाथ को मिला टिकट, आठ नये चेहरों पर लगाया दांव

    भोपाल, कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से दोबारा टिकट दिया गया है।

    पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी करते हुए चार राज्यों की 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इनमें मध्यप्रदेश के जिन 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया, उनमें से आठ नए लोगों को टिकट दिया गया है, जबकि छिंदवाड़ा और बैतूल सीट पर उम्मीदवार को दोबारा मौका दिया गया है।

    कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ से पुत्र नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भिंड से फूलसिंह बरैया को टिकट दिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने देवास से राजेन्द्र मालवीय, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, धार से राधेश्याम मूवेल, खरगोन से पोरलाल खरते, बैतूल से रामू टेकाम और सीधी से कमलेश्वर पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

    मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में पिछले चुनाव में भाजपा ने 28 पर कब्जा किया गया था, जबकि कांग्रेस ने एकमात्र छिंदवाड़ा सीट से जीत दर्ज की थी। छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और यहां से उनके पुत्र नकुलनाथ ने पिछला चुनाव जीता था। इस बार फिर कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से उन्हें टिकट दिया है। इसके अलावा बैतूल से पिछली बार रामू टेकाम साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से हार गए थे। कांग्रेस ने उन्हें दोबारा मौका दिया है। इसके अलावा कांग्रेस ने अन्य आठ सीटों पर नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें तीन मौजूदा विधायक भी शामिल हैं।

  • प्रलोभन, दबाव और धमकी से मुक्त संपन्न कराएं लोकसभा चुनाव: राजीव कुमार

    प्रलोभन, दबाव और धमकी से मुक्त संपन्न कराएं लोकसभा चुनाव: राजीव कुमार

    – मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

    भोपाल,। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि प्रलोभन, दबाव और धमकी से मुक्त लोकसभा चुनाव संपन्न कराएं। भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों के रूप में पर्यवेक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे खुद को पेशेवर रूप से संचालित करें और उम्मीदवारों सहित सभी हितधारकों के लिए सुलभ हों। उन्होंने पर्यवेक्षकों को मैदान पर सजग रहने के निर्देश दिए।

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सोमवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का दौरा करें और संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लें। आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी परिपत्रों को फिर से तैयार किया गया है जो ईसीआई की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है। बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन भी उपस्थित रहे।

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलने वाली भ्रामक खबरों पर त्वरित कार्रवाई करें। वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करें।

    ब्रीफिंग के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पर्यवेक्षकों को पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान उन्हें आवंटित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं के भीतर सतत गहन निरीक्षण के निर्देश दिए। पर्यवेक्षकों को सीईओ, जिला वेबसाइटों पर अपने मोबाइल-लैंडलाइन नंबर/ईमेल पते-रहने के स्थान आदि को व्यापक रूप से प्रचारित करने और इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के माध्यम से इसे अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों के आगमन के दिन डीईओ-आरओ द्वारा उम्मीदवारों/मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीच प्रसारित करने को कहा।

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पर्यवेक्षकों से कहा कि अपने फोन/ई-मेल और उम्मीदवारों/राजनीतिक दलों, आम जनता, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों आदि की कॉल पर उपलब्ध रहें। जवाब दें। इस संबंध में किसी भी शिकायत को आयोग द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा। अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करें। अधिक से अधिक मतदान केंद्र और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा करें और इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ बातचीत करें। क्षेत्रों की कमजोरियों को दूर करने के उपाय सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और आरओ द्वारा बुलाई जा रही उम्मीदवारों-राजनीतिक दलों की बैठकों का निरीक्षण करें और देखें कि उनकी शिकायतों को ठीक से सुना जाए और उन पर कार्रवाई की जाए।

    उन्होंने पर्यवेक्षकों को मतदान के दिन मतदान के घंटों के दौरान अधिक से अधिक मतदान केंद्रों का दौरा करने और मतदान केंद्रों के अंदर की स्थिति का नियमित रूप से आकलन करने और यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।

    उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों/राज्य पुलिस बलों का उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से किया जा रहा है और निष्पक्षता बनाए रखी जा रही है और उनकी तैनाती भी किसी राजनीतिक दल/उम्मीदवार के पक्ष में नहीं है। इस पर भी पर्यवेक्षकों को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

    पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में हुई बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा प्रेक्षकों को चुनाव प्रबंधन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। चुनाव योजना, पर्यवेक्षकों की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां, मतदाता सूची के मुद्दे, आदर्श आचार संहिता, कानूनी प्रावधानों, ईवीएम/वीवीपीएटी प्रबंधन, आयोग द्वारा मतदाताओं और उम्मीदारों को उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाजनक एप सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, बसंत कुर्रे, तरुण राठी सहित पुलिस व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  •  पीएम सूर्य घर योजना में मिलेगी एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली

     पीएम सूर्य घर योजना में मिलेगी एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली

    – तीन किलोवॉट के सौर संयन्त्र लगाने पर 78 हजार रुपये तक की मिलेगी सब्सिडी

    भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा देश के एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना प्रारंभ की गई है। लोगों को इस योजना का लाभ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने देना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत एक किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 30 हजार रुपये, दो किलोवॉट सोलर संयन्त्र लगाने पर 60 हजार रुपये तथा तीन किलोवॉट या उससे ऊपर के सोलर संयन्त्र स्थापना पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही है। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।

    उन्होंने बताया कि यह सब्सिडी पहले से ज्यादा है। इसके लिए देशभर के एक करोड़ उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने जा रही है। इस नई योजना में अब एक किलोवॉट पर 30 हजार, दो किलोवॉट पर 60 हजार एवं तीन या उससे अधिक के सोलर प्लांट पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

    गौरतलब है कि दिसम्बर-2023 की स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा प्रति किलोवॉट 14 हजार 588 रुपये की सब्सिडी दी जा रही थी जो कि जनवरी-24 में बढ़ाकर 18 हजार रुपये प्रति किलोवॉट कर दी गई थी। जिसे अब और बढ़ाकर दो किलोवाॅट तक 30 हजार रुपये प्रति किलोवाॅट कर दी गई है। इस तरह दिसंबर की तुलना में दिनांक 13 फरवरी 2024 के बाद लगने वाले दो किलोवाॅट तक के सौर्य संयन्त्र पर मिलने वाली सब्सिडी 36 हजार रुपये के स्थान पर अब उपभोक्ता को 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

    पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुलभता के साथ आर्थिक बचत करवाना शामिल है। मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ देकर लोगों को प्रोत्साहित करना है। पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ने पर पर्यावरण के हितों की रक्षा हो सकेगी। योजना में अधिक से अधिक लोग जुड़कर लाभ ले सकते हैं।

  • रिहायशी इलाके में गैस सिलेंडरों का भंडारण व रिफिलिंग करने वाले दो आरोपी पहुंचे जेल

    रिहायशी इलाके में गैस सिलेंडरों का भंडारण व रिफिलिंग करने वाले दो आरोपी पहुंचे जेल

    – कलेक्टर ने चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत की सख्त कार्रवाई

    इंदौर,। शहर में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का भंडारण तथा रिफिलिंग करने वाले दो आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा सोमवार को चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 6-6 माह के लिए निरूद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया है।

    कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर विगत दिनों अवैध रूप से ज्वलनशील एवं विस्फोटक सामग्री संग्रहित करने वालों के विरूद्ध संयुक्त टीम द्वारा खजराना क्षेत्र में छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में गैस सिलेंडर एवं रिफिलिंग का सामान जप्त कर कार्यवाही की गई थी। खिजराबाद, खजराना में असद शेख पुत्र मुस्ताक शेख से 126 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मोटर एवं अन्य सामान जप्त किया गया। इसी तरह खिजराबाद, खजराना में ही शाकीर शाह पुत्र अब्दुल रहमान से लगभग 99 गैस सिलेंडर एवं रिफिलिंग मोटर आदि सामान जप्त कर दोनों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। दोनों प्रकरणों में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह द्वारा चोर बाजारी निवारण एवं अत्यावश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 के तहत दोनों आरोपियों को 6-6 माह के लिए निरूद्ध किए जाने की कार्यवाही की गई है। आरोपितों को सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया है।

  •  मप्रः रायसेन में बेकाबू ट्रक ने बारातियों को रौंदा, पांच की मौत, 11 घायल

     मप्रः रायसेन में बेकाबू ट्रक ने बारातियों को रौंदा, पांच की मौत, 11 घायल

    रायसेन, मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। भोपाल-जबलपुर रोड पर सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बारात में जा घुसा और बारातियों को रौंदता हुआ निकल गया। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए। इनमें से चार लोगों को हालत गंभीर बताई जा रही है।

    जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घाट खमरिया में सोमवार की रात करीब नौ बजे सड़क पर एक बारात निकल रही थी। इसी दौरान एक ट्रक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गया और बारात में घुस गया। ट्रक की चपेट में आने से पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे और एसपी विकास कुमार सहवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

    एसपी विकास कुमार सहवाल ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पांच लोगों की मौत की सूचना है। संभवत: ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे। हादसे में 11 लोग जख्मी हैं, इनमें चार लोगों को गंभीर हालत में भोपाल एम्स भेजा गया है। वहीं, सात घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं।

  • एक साथ 15 हवाई अड्डों के लोकार्पण ने आज के दिन को बनाया ऐतिहासिकः सिंधिया

    एक साथ 15 हवाई अड्डों के लोकार्पण ने आज के दिन को बनाया ऐतिहासिकः सिंधिया

    भोपाल। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक साथ 15 हवाई अड्डों का लोकार्पण और शिलान्यास करके भारतीय विमानन के क्षेत्र में आज के दिन को ऐतिहासिक बना दिया है। ग्वालियर के हवाई अड्डे को मात्र 16 महीने में तैयार कर लोकार्पण भी ऐतिहासिक उपलब्धि है।

    केन्द्रीय मंत्री सिंधिया रविवार को ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजमगढ़ उत्तरप्रदेश से 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 15 हवाई अड्डा परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें राजमाता विजयाराजे सिंधिया ग्वालियर एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन भी शामिल है।

    उज्जैन, रीवा,सतना, दतिया,गुना और शिवपुरी में भी बनेंगे एयर पोर्ट

    कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार किया जा रहा है। ग्वालियर की एयर कनेक्टिविटी देश के प्रमुख शहरों से सुनिश्चित की गई है। ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार 144 एकड़ भूमि पर किया गया है। यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। जबलपुर में एक लाख स्क्वेयर फिट के विमान तल का शुभारंभ हो रहा है। प्रदेश में रीवा, सतना और दतिया में भी एयर पोर्ट बनने जा रहा है। इसके साथ ही उज्जैन, गुना और शिवपुरी में भी हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा। प्रदेश में अब 10 एयरपोर्ट बन जाएंगे। प्रदेश में अब प्रति सप्ताह एक हजार विमानों का आवागमन हो रहा है।

    देश में नागर विमानन अधोसरंचना और सेवा का निरंतर हो रहा विस्तार

    केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में नागर विमानन की अधोसंरचना और सेवा को बढ़ावा देने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए गए हैं। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में कोल्हापुर और पुणे, मध्यप्रदेश में जबलपुर और ग्वालियर, उत्तरप्रदेश के छह हवाई अड्डों क्रमश: लखनऊ, आज़मगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट एवं नई दिल्ली में नए टी-1 टर्मिनल और पंजाब में आदमपुर हवाई अड्डों का उद्घाटन कर रहे हैं। साथ ही कर्नाटक में बेलगावी व हुबली और आंध्रप्रदेश में कड़प्पा हवाई अड्डों पर नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला भी रखी जा रही है।

    ग्वालियर एयरपोर्ट क्षेत्र की प्रगति को नए आयाम देगा: विधान सभा अध्यक्ष तोमर

    कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन ग्वालियर क्षेत्र की प्रगति को नए आयाम देगा। नए भवन का विकास ग्वालियर की संस्कृति और धरोहरों को शामिल करते हुए किया गया है, जो इस भवन को जीवंत बनाता है। भवन का निर्माण समय सीमा में किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के योगदान का स्मरण भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आम आदमी के लिए एयर एम्बुलेंस की सेवा आरंभ करना उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

    ग्वालियर के नए टर्मिनल भवन में दिखती है क्षेत्र की संस्कृति और वास्तुकला की झलक

    देश के नागर विमानन इतिहास में सबसे कम समय में राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर का नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हुआ है। इसमें ग्वालियर के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक वैभव एवं वास्तुकला की झलक दिखाई देती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 498 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से रिकॉर्ड लगभग 16 माह में टर्मिनल भवन का कार्य पूर्ण किया गया है। अत्याधुनिक उड्डयन सेवाओं से सुसज्जित यह टर्मिनल अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से परिपूर्ण हैं।

    लगभग 20 हजार 230 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित इस टर्मिनल भवन एक साथ 1400 यात्रियों को सुविधायें देने में सक्षम है। इसमें 16 चैक इन काउण्टर्स, 4 लिफ्ट, 4 पेसेंजर ब्रिज, 6 एक्सरे मशीन, 3 एस्केलेटर एवं 700 वाहनों की पार्किंग क्षमता विकसित की गई है। हवाई अड्डे पर बुनियादी ढाँचे के निर्माण के अलावा ग्वालियर को अधिक से अधिक शहरों से जोड़ने की क्षमता विकसित की गई है। वर्तमान में ग्वालियर से अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुम्बई एवं अयोध्या के लिये हवाई उड़ानें उपलब्ध हैं।