Category: मध्य प्रदेश

  • लग्जरी कार से चलने वाले उमेशनाथ महाराज के पास कोई जमीन नहीं

    लग्जरी कार से चलने वाले उमेशनाथ महाराज के पास कोई जमीन नहीं

    भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा की पांच रिक्त सीटों के लिए आगामी 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन गुरुवार को पांचों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इनमें भाजपा के चार और कांग्रेस का एक उम्मीदवार शामिल हैं। पांच सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, इसलिए यहां राज्यसभा का निर्वाचन निर्विरोध होना लगभग तय है।

    भाजपा के चारों उम्मीदवार उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर, डॉ एल. मुरुगन और माया नारोलिया के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह ने भी गुरुवार को विधानसभा पहुंचकर पार्टी नेताओं की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी को अपने नामांकन सौंपे। भाजपा के चारों राज्यसभा प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ जमा किए शपथ पत्र में अपनी चल-अचल संपत्ति की भी जानकारी दी है।

    भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए गए वाल्मीकि धाम के पीठाधीश बाल योगी उमेशनाथ महाराज ने शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके पास 27 लाख की लग्जरी इनोवा क्रिस्टा और दो लाख एम्बेसेडर कार भी है, लेकिन उनके पास कोई जमीन नहीं है। उनकी आजीविका दान-दक्षिणा से चलती है। 60 वर्षीय उमेशनाथ के पास 1.81 लाख रुपये नगद और बैंक में 16.58 लाख रुपये जमा हैं। वे साक्षर हैं। उनके पास कुल 47.39 लाख रुपये की संपत्ति है।

    डॉ एल. मुरुगन के खिलाफ 23 प्रकरण दर्ज, तीन कोर्ट में

    भाजपा के मध्यप्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी डॉ एल. मुरुगन ने शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके खिलाफ 23 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें से तीन मामले कोर्ट में हैं। उनके पास 45 हजार रुपये नगद और बैंक में 22.50 लाख रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के पास 70 हजार रुपये नगद और बैंक में 6 लाख रुपये और बेटे एमके धरनीश के पास 5,000 नगद और बैंक में 1,000 रुपये जमा हैं। डॉ मुरुगन के खुद के पास स्विफ्ट (5 लाख), पत्नी के पास होंडा एक्टिवा (40 हजार) है। वहीं, उनके पास जेवर 11 लाख रुपये कीमत का 240 ग्राम सोन और पत्नी के पास 33 लाख रुपये कीमत का 720 ग्राम सोना है। डॉ. एल मुरुगन के खुद के पास कुल संपत्ति 1.02 करोड़ रुपये की है। वहीं, पत्नी के पास 86.64 लाख रुपये की संपत्ति है। इसमें बीमा पॉलिसी शामिल है। उनकी अचल संपत्ति खुद के पास 69.50 लाख रुपये और पत्नी के पास 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके ऊपर 20 लाख रुपये का लोन है। उन्होंने कानून में डॉक्टरेट की डिग्री ली है।

    बंशीलाल गुर्जर के पास नहीं है खुद की कार

    भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी 62 वर्षीय बंशीलाल गुर्जर ने एमए राजनीति विषय में किया है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण नहीं है। उनके पास 1.01 लाख रुपये नगद और बैंक में 6.78 लाख रुपये हैं। उनकी पत्नी रमादेवी के पास 8.60 लाख नगद और बैंक में 1.22 लाख रुपये हैं। गुर्जर के पास कोई वाहन नहीं है। पत्नी के नाम पर 4 लाख रुपये कीमत का मैसी ट्रैक्टर है। उनके पास 6 लाख का सोना है। पत्नी के पास 466 ग्राम सोने के जेवरात (28 लाख), 500 ग्राम चांदी के जेवर (1.75 लाख) हैं। गुर्जर के पास कुल चल संपत्ति 1.28 करोड़ रुपये है, जबकि 1.15 करोड़ रुपये का ऋण ले रखा है। पत्नी के पास 43.55 लाख रुपये की चल संपत्ति है। गुर्जर के पास 31.77 करोड़ और पत्नी के पास 3.78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

    माया नारोलिया पर 6.74 लाख रुपये का कर्ज

    भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी 63 वर्षीय माया नारोलिया हायर सेकंडरी तक पढ़ी हैं। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उनके पास नगद 40 हजार रुपये और पति के पास 25 हजार रुपये है। बैंक में खुद के पास 2.60 लाख रुपये, पति के पास 1.24 लाख रुपये हैं। माया नारोलिया के पास 11 लाख की क्रेटा गाड़ी है। वहीं, जेवर में खुद के पास 16 तोला सोना (आठ लाख), 2.5 किलो चांदी (1.85 लाख) है। पति के पास 1.5 तोला सोना (85,000) है। माया की कुल चल संपत्ति 26.91 लाख है, जबकि पति के पास 3.12 लाख रुपये की संपत्ति है। वहीं, अचल संपत्ति खुद के पास 2.26 करोड़ रुपये, पति के पास 53 लाख रुपये है। उनके ऊपर 6.74 लाख रुपये का कर्ज भी है।

    अशोक सिंह के पास 42 करोड़ की संपत्ति, लेकिन कोई वाहन नहीं

    कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी 60 वर्षीय अशोक सिंह बीकॉम पास हैं। उन पर कोई आपराधिक प्रकरण नहीं है। उनके पास 2.50 लाख रुपये नगद और पत्नी के पास 12.44 लाख रुपय़े है। हिंदू अविभक्त परिवार खाते में 10.63 लाख रुपये हैं। उनके खुद के खाते में 20 लाख रुपये और पत्नी के खाते में 8.10 लाख रुपये जमा हैं। उनके पास 5.5 करोड़ रुपये और पत्नी के पास 1.40 करोड़ रुपये के शेयर हैं। उनके पास कोई वाहन नहीं है। उनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये और पत्नी की 2.20 करोड़ रुपये है। परिवार के पास 85 लाख रुपये हैं। उनके पास 16.87 करोड़ रुपये की अंचल संपत्ति है, वहीं पत्नी के पास 2.61 करोड़ रुपये और परिवार के पास 5.04 करोड़ रुपये की अंचल संपत्ति है। अशोक सिंह पर 16.54 करोड़ रुपए का कर्ज है।

    गौरतलब है कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भाजपा के धर्मेन्द्र प्रधान, डॉ. एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश से राज्यसभा की उक्त पांचों सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इन सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार आठ फरवरी से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया का गुरुवार को अंतिम दिन था। शुक्रवार, 16 फरवरी को नामांकनों की जांच होगी और 20 फरवरी तक नामांकन फॉर्म वापस लिए जा सकेंगे। पांच सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, इसिलए यहां निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।

  • लघु वनोपजों के निर्यात के लिए आदिवासी बहुल जिलों को जल्द मिलेगा जैविक प्रमाण-पत्र

    लघु वनोपजों के निर्यात के लिए आदिवासी बहुल जिलों को जल्द मिलेगा जैविक प्रमाण-पत्र

    – वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने औपाचारिकताएं पूरी करने के दिये निर्देश

    भोपाल, । लघु वनोपजों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये आदिवासी बहुल जिलों को जल्द ही जैविक प्रमाण-पत्र मिलेगा। वन मंत्री नागरसिंह चौहान ने इसके लिये सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिये उन्हें संबल योजना में शामिल किया गया है।

    वन मंत्री चौहान ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े जनजातीय परिवारों की आर्थिक सुरक्षा के लिये तेंदूपत्ता संग्रहण दर 3000 रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी गई है। वर्ष 2003 में संग्रहण दर 400 रुपये प्रति मानक बोरा थी। इस निर्णय के परिणामस्वरूप संग्राहकों को लगभग 560 करोड़ रुपये का संग्रहण पारिश्रमिक के रूप में वितरित किया गया है।

    उन्होंने कहा कि संग्रहण पारिश्रमिक के साथ-साथ तेन्दूपत्ता के व्यापार से प्राप्त शुद्ध लाभ भी संग्राहकों के साथ बांटा जाता है। यह लाभांश भी बढ़ाया जा रहा है। वर्ष 2003 में जहाँ शुद्ध लाभ का 50 प्रतिशत अंश संग्राहकों को बोनस के रूप में वितरित किया जाता था, अब 75 प्रतिशत भाग बोनस के रूप में संग्राहकों को वितरित किया जा रहा है। वर्ष 2002-03 में वितरित बोनस की राशि 5.51 करोड़ रुपये थी, जबकि वर्ष 2022-23 में वितरित बोनस की राशि 234 करोड़ रुपये है।

    वर्तमान में लगभग 15 लाख परिवारों के 38 लाख सदस्य लघु वनोपज संग्रहण कार्य से जुड़े हैं। इनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा जनजातीय समुदाय के हैं। उनहें बिचौलियों के शोषण से बचाने और उनकी संग्रहित लघु वनोपज का लाभ दिलाने के लिए सहकारिता का त्रिस्तरीय ढांचा बनाया गया है। इसमें प्राथमिक स्तर पर 15.2 लाख संग्रहणकर्ताओं की सदस्यता से बनायी गयी 10 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां है। द्वितीय स्तर पर 51 जिलों में जिला स्तरीय यूनियन तथा शीर्ष स्तर पर म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ कार्यरत है।

    कोरोना काल में भी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को परिश्रमिक 397 करोड़ रुपये एवं 415 करोड़ रुपये भुगतान किया गया। पिछले 10 सालों के 2000 करोड़ रुपये संग्राहकों को (बोनस) प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में दिये जा चुके हैं।

    तेन्दूपत्ता श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिये 2011 में “एकलव्य वनवासी शिक्षा विकास योजना” प्रारंभ की गयी। मेधावी बच्चों को सहायता राशि दी जाती है। अभी तक 15,026 छात्रों को 14 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि दी जा चुकी है।

    वर्ष 2004-05 में लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र बरखेड़ा पठानी की स्थापना की गई थी। इसे लघु वनोपज आधारित 840 औषधियां बनाने का लाईसेंस मिला है और 350 औषधियों का निर्माण किया जा रहा है।

    लघु वनोपज संग्राहकों को वनोपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु राज्य शासन द्वारा 32 प्रमुख लघु वनोपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी घोषित किया गया है ताकि यदि बाजार में उचित मूल्य न हो तो संग्राहक को वनोपज का उचित मूल्य मिल सके।

    लघु वनोपज संग्राहकों की आय बढ़ाने के लिये प्रसंस्करण पर भी ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रदेश में प्रधानमंत्री वन विकास योजना के तहत 126 वनधन केन्द्रों की स्थापना की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से लगभग 70 वन धन केन्द्रों द्वारा प्रसंस्करण उत्पाद निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

    पेसा कानून में 20 जिलों की 268 ग्राम सभाओं में वर्ष 2022-23 से पेसा नियमों के तहत संग्रहण के संकल्प प्राप्त हुए तथा संग्रहण वर्ष 2023-24 में 13363 मानक बोरा तेंन्दूपत्ता संग्रहित किया जाकर 7.19 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया। इस प्रकार प्रथम वर्ष के अनुभव से ग्राम सभाओं को लघु वनोपज व्यापार का अनुभव प्राप्त हुआ, तेंदुपत्ता संग्रहण एवं विपणन हेतु आत्मविश्वास मिला तथा इस वर्ष 229 ग्राम सभाओं द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रारंभ हुआ।

  •  यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए अंजलि सिंह का चयन, खेल मंत्री ने दी बधाई

    भोपाल,)। हरियाणा के रोहतक में 11 से 15 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रॉयल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी अंजलि सिंह ने यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने दी।

    उन्होंने बताया कि यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 3 से 11 मार्च तक मोंटेनिग्रिन (बुडवा) में होगी। बॉक्सर अंजलि सिंह 57 किलोग्राम भार वर्ग की हैं। राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रॉयल 11 से 15 फरवरी तक रोहतक हरियाणा में आयोजित किये गये थे। बॉक्सर अंजलि दिल्ली, एनबीए और हरियाणा के खिलाड़ियों को 5-0 से पराजित कर यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं।

    प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बॉक्सर अंजलि सिंह का यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएँ दीं।

  • राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने मुरुगन को फिर मप्र से बनाया उम्मीदवार, तीन नए लोगों को भी मौका

    राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने मुरुगन को फिर मप्र से बनाया उम्मीदवार, तीन नए लोगों को भी मौका

    – भाजपा ने उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया व बंसीलाल गुर्जर को भी मध्यप्रदेश से बनाया उम्मीदवार

    भोपाल। भाजपा ने तमिलनाडु प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री एल मुरुगन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा में भेजने का निर्णय किया है। इसके अलावा भाजपा इस बार मप्र से तीन नए व्यक्तियों को राज्यसभा भेजने जा रही है। यह तीनों व्यक्ति लंबे समय से पार्टी के संगठन का काम संभाल रहे थे।

    बुधवार को भाजपा ने 27 फरवरी को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए दो राज्यों के पांच उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं। मध्य प्रदेश से राज्यसभा की पांच रिक्त सीटों के लिए आगामी होना है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को चार उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को मध्यप्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है।

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए एक और उम्मीदवारों की एक सूची जारी है। इनमें दो राज्यों के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को मध्यप्रदेश और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश से अन्य तीन नामों में उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर शामिल हैं।

    गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री एल मुरुगन पिछली बार भी मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजे गए थे। पार्टी ने अब उन्हें मध्य प्रदेश से दूसरी बार राज्यसभा भेजने की तैयारी की गई है। वहीं, तीन नए चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार भाजपा राज्यसभा भेज रही है। जानकारों का कहना है कि जिन नए लोगों को मौका दिया जा रहा है, वे भले ही संसदीय राजनीति का अनुभव नहीं रखते, लेकिन लंबे अरसे से संगठन में योगदान देते रहे हैं। पार्टी की इसके पीछे यह रणनीति है कि ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को मौका मिले और पुराने स्थापित चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतारा जाए, जिससे चुनाव में माहौल बने और कठिन सीटों को भी आसानी से जीता जा सके।

    भाजपा के घोषित नए उम्मीदवारों की बात करें तो बंसीलाल गुर्जर भाजपा के किसान मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वह लंबे समय से संगठन की राजनीति करते रहे हैं। इसके अलावा उमेश नाथ महाराज संत हैं और उनके मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। वहीं, माया नारोलिया प्रदेश के महिला मोर्चे की अध्यक्ष रही हैं और जाट समुदाय से आती हैं। वह प्रदेश के ही होशंगाबाद में नगरपालिका की अध्यक्ष भी रही हैं। उनका राजनीति में लंबा अनुभव है और संगठन के लिए खूब काम किया है। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्हें राज्यसभा भेजकर सम्मान दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि मप्र में राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार, 15 फरवरी को नामांकन करने की अंतिम तारीख है। इसके बाद 20 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर 27 फरवरी को मतदान होगा और इसी दिन शाम को पांच बजे मतगणना होगी।

  • मप्र: निगम, मंडल और प्राधिकरणों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां निरस्त

    मप्र: निगम, मंडल और प्राधिकरणों के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां निरस्त

    – पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में हुई थी नियुक्तियां, कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का प्राप्त था दर्जा

    भोपाल। डॉ. मोहन यादव सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में संचालित 46 निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। इन सभी भाजपा नेताओं की नियुक्तियां शिवराज सिंह चौहान सरकार के समय की गई थी और इनमें अध्यक्षों को कैबिनेट और उपाध्यक्षों को राज्यमंत्रियों का दर्जा प्राप्त था। माना जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव के बाद नए सिरे से इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    लोकसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने निगम, मंडल और प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्तियों को निरस्त करने का सैद्धांतिक निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र बिरथरे और राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येंद्र भूषण सिंह की नियुक्ति निरस्त कर दी गई। वहीं, नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास सहित अन्य विकास प्राधिकरणों में नियुक्त किए गए अशासकीय सदस्यों की नियुक्ति निरस्त करने की तैयारी कर ली है।

    सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठन से विचार-विमर्श करने के बाद सभी निगम, मंडल और प्राधिकरणों की राजनीतिक नियुक्तियों को निरस्त करने का निर्णय कर संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने मंगलवार को इसकी शुरुआत भी कर दी।

    कौन कहां पदस्थ

    – निगम. मंडल, प्राधिकरण- अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष

    – तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण- माखन सिंह चौहान

    – भंडार गृह निगम- राहुल सिंह लोधी

    – जन अभियान परिषद- विभाष उपाध्याय

    – महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान- भरतदास बैरागी

    – गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड- अखिलेश्वरानंद गिरी

    – सामान्य वर्ग कल्याण आयोग- शिवनारायाण चौबे

    – पाठ्य पुस्तक निगम- शैलेंद्र बरूआ

    – खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड- जितेंद्र लिटोरिया

    – ऊर्जा विकास निगम- गिर्राज दंडोतिया

    – संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम- रणवीर जाटव

    – पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम- जसमंत जाटव

    – बीज एवं फार्म विकास निगम- मुन्नालाल गोयल

    – हाउसिंग बोर्ड- आशुतोष तिवारी

    – पर्यटन विकास निगम- विनोद गोटिया

    – इंदौर विकास प्राधिकरण- जयपाल चावड़ा

    – महिला एवं वित्त विकास निगम- अमिता चपरा

    – पाठ्य पुस्तक निगम- प्रहलाद भारती

    – बीज एवं फार्म विकास निगम- राजकुमार कुशवाह

    – पर्यटन विकास निगम- नरेंद्र सिंह तोमर

    – खनिज विकास निगम- राजेंद्र सिंह मोकलपुर

    – नागरिक आपूर्ति निगम- राजेश अग्रवाल

    – राज्य कर्मचारी कल्याण समिति- रमेशचंद्र शर्मा

    – जन अभियान परिषद- जितेंद्र जामदार

    – क्रिस्प- श्रीकांत पाटिल

    – भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण- एपी श्रीवास्तव

    – श्रम कल्याण मंडल- भगवान दास गौराने

    – माटी कला बोर्ड- रामदयाल प्रजापति

    – वन विकास निगम- सत्येंद्र भूषण सिंह

    – इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम- शैतान सिंह पाल

    – भोपाल विकास प्राधिकरण- कृष्ण मोहन सोनी, सुनील पांडे, अनिल अग्रवाल

    – योग आयोग- वेदप्रकाश शर्मा

    – भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल- हेमंत तिवारी

    – शहरी एवं ग्रामीण असंगिठत कर्मकार मंडल (संबल)- सुल्तान सिंह शेखावत

    – राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग- भागचंद्र उइके

    – रतलाम विकास प्राधिकरण- अशोक पोरवाल

    – युवा आयोग- डा.निशांत खरे

    – उज्जैन विकास प्राधिकरण- श्याम बंसल

    – कटनी विकास प्राधिकरण- पीतांबर टोपनानी

    – देवास विकास प्राधिकरण-राजेश यादव

    – विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी-कमल धूत

    – माध्यमिक शिक्षा मंडल- रमा मिश्रा

  • अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, 23 घायल

    अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, 23 घायल

    भोपाल। मध्य प्रदेश के शाजापुर और मैहर जिले में सोमवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

    पहला हादसा शाजापुर जिले के मक्सी के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ। यहां ट्रक और बारातियों से भरी पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के निपानिया डाबी से बारात लेकर एक पिकअप वाहन उज्जैन जा रहा था। तभी मक्सी के समीप कनासिया नाका से निकले नेशनल हाईवे पर मोड़ पर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें पिकअप वाहन में सवार 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें नेशनल हाईवे की एंबुलेंस के साथ मक्सी थाना की हंड्रेड डायल की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शाजापुर लाया गया। यहां इलाक के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया। वहीं दो की हालत गंभीर होने से उन्हें इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया। इधर अस्पताल चौकी पर जीरो पर कायमी कर मामले को कार्रवाई के लिए मक्सी थाना भेज दिया गया है।

    वहीं, दूसरी घटना मैहर जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के रझौड़ी गांव में हुई। यहां सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर मजदूर ग्राम पंचायत में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और सरिया में दबने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं, 10 अन्य मजदूर घायल हो गए, जिसमें से कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मृतकों के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में शुरू कर दी है।

  • किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को ट्रेन से उतारा

    किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों को ट्रेन से उतारा

    – प्रदेशभर में करीब 150 गिरफ्तार

    भोपाल। देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर बार फिर से दिल्ली की घेराबंदी करने की तैयारी कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली में आगामी 16 फरवरी को किसानों का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है। इसके पहले 13 फरवरी को दिल्ली कूच का आव्हान किया गया। आव्हान करने वाले संगठनों से जुड़े किसान भारी संख्या में दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने भी इनको रोकने के लिए कमर कस ली है। प्रदेशभर में ऐसे सैंकड़ों किसानों को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में करीब 150 किसानों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए किसानों को पुलिस थानों में बैठाया गया है।

    दरअसल, एक दिन पहले किसान नेता शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्काजी को दिल्ली जाने से रोकने के बाद अब ट्रेनों से दिल्ली जा रहे किसानों को भी रोका जा रहा है। बेंगलुरु से नई दिल्ली जाने वाली कनार्टक एक्सप्रेस से किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे करीब 50 लोगों को रविवार रात भोपाल में ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा सोमवार को इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम आदि जगहों पर किसान नेताओं को पुलिस ने रोका है।

    भोपाल की बजरिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कर्नाटक से दिल्ली की ओर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से किसानों एक जत्था सफर कर रहा है। सभी किसान दिल्ली जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तथा किसानों को ट्रेन से नीचे उतार लिया। बजरिया थाना प्रभारी जीतेन्द्र गुर्जर ने बताया कि ट्रेन से उतारे गए सभी किसानों को अलग-अलग स्थानों पर ठहरा दिया गया है। उन्हें उनके घर वापस भेजा जाएगा।

    दिल्ली जाने से रोके जाने के बाद किसान नेता शिव कुमार शर्मा ने भी कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है और उनसे अभद्रता की जा रही है। बता दें कि शर्मा को रविवार को दोपहर तीन बजे भोपाल के नजदीक 11 मील चौराहे स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया था और डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। वे फिलहाल अपने घर पर ही हैं। शर्मा का कहना है कि 300 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

  • विधायक विक्रांत भूरिया समेत कुछ कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

    विधायक विक्रांत भूरिया समेत कुछ कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

    – अलग-अलग तारीखों में आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ दिल्ली बुलाया

    भोपाल। झाबुआ से विधायक और मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया और भिंड से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लडे़ देवाशीष जरारिया समेत कुछ कांग्रेस नेताओं को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। इन्हें इसी माह अलग-अलग तारीख में आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ आयकर भवन में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। देवाशीष जरारिया को 13 फरवरी और विक्रांत भूरिया को 21 फरवरी को बुलाया गया है।

    कांग्रेस के कुछ विधायकों पार्टी नेताओं को आयकर (आईटी) विभाग ने समन जारी कर दिल्ली बुलाया है। रविवार को झाबुआ से विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया और वर्ष 2019 में भिंड से कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़े देवाशीष जरारिया ने समन मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, इन नेताओं ने कहा कि अभी उन्हें यह पता नहीं है कि समन क्यों भेजा गया है। इन्हें आयकर अधिनियम की धारा 131 के अंतर्गत समन जारी किया गया है, जिसमें साक्ष्य प्रस्तुत करने का नियम है।

    डॉ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि हमें समन मिला है। आयकर के पास तो पूरी जानकारी है। लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए यह डराने की कोशिश है। हम डरेंगे नहीं, क्योंकि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। उधर, देवाशीष जरारिया ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। ईडी और आइटी का डर दिखाया जा रहा है, पर हम डरने वाले नहीं हैं।

  • कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

    कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान

    भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है। बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर, छंदवाड़ा, नर्मदापुरम, अनूपपुर, मंडला, उमरिया समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और मौसम ठंडा होने से ठंड भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। विभाग की मानें तो बादल छंटने के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंडक बढ़ेगी।

    मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार की रात नर्मदापुरम, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट में गरज-चमक के साथ शनिवार बारिश हुई, जबकि रविवार को भी जबलपुर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में बारिश के साथ ओले गिरे। इसके अलावा सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन बादल, बारिश और आंधी चलने के आसार हैं। अभी दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसका असर मध्यप्रदेश पर पड़ा है। शनिवार रात प्रदेश में सबसे कम तापमान दतिया का रहा। यहां न्यूनतम पारा 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

    इधर, अनूपपुर जिले में शनिवार की रात से ही मौसम लगातार बदलते जा रहा है, जहां लगातार जिले के कई हिस्सों पर बारिश हो रही है। इसके साथ ही पवित्र नगरी अमरकंटक में जमकर ओले गिरे और साथ ही बारिश भी जमकर हुई। रात्रि दो बजे के बाद इस मौसम के बदलाव से अमरकंटक क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। अमरकंटक में देर रात ओले गिरने के कारण सुबह अमरकंटक में मौसम सुहाना हो गया, जहां कोहरे तथा धुंध की आगोश में अमरकंटक के जंगलों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई। इसके साथ ही जिला मुख्यालय अनूपपुर, राजेंद्रग्राम, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, वेंकट नगर क्षेत्र में भी सुबह जोरदार बारिश हुई जिसके कारण बादल छाए होने की वजह से मौसम में एक बार फिर ठंड बढ़ गई।

    शहडोल जिले में रविवार की सुबह बे मौसम बरसात हुई है, बारिश के साथ-साथ शहडोल के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खेतों में लगी चना, मशहूर, मटर, अरहर जैसी कई फसल खेतों में खड़ी है, ओलावृष्टि से इनको नुकसान हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी का कहना है कि आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे, ठंड और अधिक पढ़ सकती है। रविवार सुबह हुई बरसात के साथ ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान हो सकता है।

    इधर, उमरिया जिले में भी रविवार सुबह से ही लगातार मौसम ने करवट बदल ली है। जहां पहले तो घना कोहरा हुआ करता था, लेकिन उसके बाद ओले पड़े और ओले के बाद बारिश भी आती हुई दिखाई दी। अचानक इस मौसम के बदलाव की वजह से किसानों के चेहरे में मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती थी, क्योंकि बारिश होना तो एक अलग बात है लेकिन उसके अलावा अगर ओले पड़े तो सारी खेती नष्ट हो जाएगी।

  • भोपाल: अयोध्या नगर इलाके में बच्चों के विवाद में महिला की हत्या, दो भाई गंभीर

    भोपाल: अयोध्या नगर इलाके में बच्चों के विवाद में महिला की हत्या, दो भाई गंभीर

    भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाने अंतर्गत क्रेशर झुग्गी बस्ती में बुधवार की रात बच्चों के विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई, जबकि उसके दो भाई गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

    अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार क्रेशर बस्ती इलाके में बुधवार रात बच्चों में हुए झगड़े और पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसी बीच एक पक्ष ने महिला और उसके भाइयों पर तलवार और लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर चोट आने के कारण महिला की मौत हो गई।

    इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला सरोज पति विनोद आठिया (34) ग्रहणी थी। मंगलवार को सरोज के बेटे राहुल के साथ पड़ोस में रहने वाले राज नाम के लड़के ने क्रिकेट खेलते वक्त मारपीट कर दी थी। इसी बात को लेकर बुधवार रात सरोज का गोल छोटू, राज और मोहन से झगड़ा हो गया था। झगड़े की खबर लगते ही सरोज का भाई विक्की और वीरेंद्र मौके पर पहुंच गया है। इसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई।

    आरोपित गोलू, छोटू, राज और मोहन ने मिलकर सरोज विक्की और वीरेंद्र पर धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में सिर में गंभीर चोट लगने से सरोज की मौत हो गई, जबकि उसके भाई विक्की और वीरेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस ने वर्ग कायम कर आरोपित गोलू, छोटू, राज और मोहन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

    यहां तक कि दोनों पक्षों में हुए विवाद और मारपीट के दौरान सरोज के पड़ोस में रहने वाली सुनीता और उसके पति निलेश ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया हमले में घायल दंपत्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जांच के दौरान पता चला कि फरियादी पक्ष की बेटी से आरोपी पक्ष के परिवार के लड़के ने शादी कर ली थी। इस बात को लेकर भी दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    हिन्दुस्थान समाचार / राजू/मुकेश