Category: देश

  • उप्र के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, एक लापता, 7 जख्मी

    उप्र के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 9 लोगों की मौत, एक लापता, 7 जख्मी

    कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के ग्राम अमहा में रविवार को पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हुए हैं। एक व्यक्ति लापता है।

    अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, आईजी प्रयागराज चन्द्रप्रकाश मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर के मुताबिक घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच में केमिकल एवं बारूद अत्यधिक मात्रा में होने के संकेत मिले हैं। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस एवं फोरेंसिक की टीम छानबीन कर रही हैं। हादसे के बाद भरवारी से मंझनपुर एवं भरवारी से प्रयागराज के बीच ग्रीन कारिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

    स्थानीय पुलिस के मुताबिक भरवारी कस्बे से दो किलोमीटर दूर सुबह 11 बजे ग्राम अमहा स्थित न्यू रंगोली फायर वर्क्स फैक्टरी में अचानक भीषण धमाके शुरू हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह घरों में थे। उन्हें लगा कि मौसम खराब होने की वजह से बिजली कड़क रही है लेकिन कुछ ही देर में धुंए का गुबार आसमान में देख आसपास के लोग सहम गए। चीख-पुकार व जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे लोगों को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाने की कोशिश की।

    अपर पुलिस महानिदेशक भाष्कर ने बताया कि पुलिस को प्राथमिक सूचना 11ः50 पर मिली। तत्काल राहत एवं मदद पुलिस द्वारा शुरू कराया गया। चीफ फायर अफसर आरके पांडेय के नेतृत्व में पांच फायर बिग्रेड की टीमें आग पर काबू पाने में जुटीं। घटना में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि सात जख्मी हैं। घायलों का उपचार प्रयागराज और मंझनपुर के अस्पतालों में किया जा रहा है।

    ग्राम अमहा में शाहिद अली पुत्र शराफत अली न्यू रंगोली फायर वर्क्स के नाम पर रजिस्टर्ड पटाखा फैक्टरी संचालित कर रहे थे। घटना में अमहा, बैरिहा, मारूफपुर, चमन्धा, सगुनी गांव के दो दर्जन से अधिक मजदूर पटाखे का निर्माण एवं पैकेजिंग कर रहे थे। धमाका होते ही मजदूर जान बचाकर भागने लगे।

    फैक्टरी परिसर में काम कर रहे मालिक शाहिद अली (33वर्ष) पुत्र सराफत अली, शिवनारायण (24) पुत्र भोला प्रसाद, मुन्ना लाल (50) पुत्र कल्लू, शिवाकान्त उर्फ बल्लू (21) पुत्र रामभवन, अशोक (50) पुत्र गयाप्रसाद, कल्लू (18) पुत्र अज्ञात, मंगलाप्रसाद (18) पुत्र लक्ष्मण, जनार्दन कुमार (25) और रेखा देवी पत्नी अज्ञात की मौत हो गई। जयचन्द्र पुत्र पूनी सोनेलाल लापता हैं। इस हादसे में कल्लू पुत्र राजेश, रामभवन पुत्र पन्ना लाल, रामभवन पुत्र स्व. पंचमलाल, नरेश पुत्र ऊदल, मुकेश पुत्र सुखराज, राकेश पुत्र रामआसरे व कौसर अली उर्फ कैश पुत्र सराफत अली जख्मी हो गए।

  • देश की सिर्फ तीन फीसदी आबादी के लिए सरकार : राहुल गांधी

    देश की सिर्फ तीन फीसदी आबादी के लिए सरकार : राहुल गांधी

    Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

    धौलपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार शाम को धौलपुर पंहुची। राजस्थान एवं धौलपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने के मौके पर बोथपुरा इलाके में एक जनसभा हुई। जनसभा में राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर मोदी एवं केंद्र सरकार रही।

    जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फ्लैग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को सौंपा। जनसभा में करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आज केंद्र सरकार की गलत एवं जन विरोधी नीतियों के कारण शासन और सरकार का लाभ महज दो से तीन फीसदी लोगों को ही मिल रहा है।

    अडाणी एवं अंबानी का नाम लिए बिना राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार सिर्फ इन्ही लोगों के लिए है तथा आम आदमी से केंद्र सरकार को कोई लेना देना नहीं है। आज देश में युवा, गरीब, मजदूर, किसान, महिला समेत समाज का हर वर्ग परेशान है। लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के वंचित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए निकाली जा रही है। इसलिए यात्रा के संदेश को आमजन तक पहुंचाएं।

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बीते दस सालों में आम आदमी के जीवन के संघर्ष में कोई बदलाव नहीं आया है। देश के बड़े उद्योगपतियों के लिए ही यह सरकार चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा यह संदेश लेकर जा रही है कि हमें एकजुट होकर हर तरह के अन्याय के खिलाफ लड़ना है। आज खुशी हो रही है कि उप्र में यात्रा का समापन हुआ है। अब यात्रा राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश जाएगी। अब यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी आपकी है।

    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास त्याग और बलिदान का है। जबकि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा नेता झूठ बोलते हैं। देश में चिंता और तनवा का माहौल है तथा लोकतंत्र खतरे में है। इसलिए हम सबको मिलकर राहुल गांधी एवं कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है।

    पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के आह्वान पर राहुल गांधी ने 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की। पूर्व से पश्चिम की यह यात्रा देश के शोषित, वंचित, युवाओं एवं महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए है।

    राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की धरती पर यात्रा का स्वागत है तथा कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा के संदेश को जन जन तक पंहुचाने में जुटेंगे। राजस्थान की धरती से पूरे देश में संदेश देने का काम होगा।

    जनसभा में कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं राजाखेडा विधायक विधायक रोहित बौहरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के गरीब, युवा, बेरोजगार, वंचित तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भारत जोडो न्याय यात्रा पर निकले हैं। आज राजस्थान एवं धौलपुर जिले की सीमा में यात्रा का स्वागत हुआ है। इसके बाद 5 दिन तक यात्रा का विराम रहने के बाद 2 मार्च को पुनः यात्रा का शुभारंभ राजाखेडा बायपास चौराहे से किया जाएगा। बौहरा ने प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी का आभार भी जताया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा, बसेडी विधायक संजय कुमार जाटव एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, भजन लाल जाटव एवं हरीश चौधरी सहित प्रदेश के कई विधायक एवं पूर्व मंत्री तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • बिहार के कैमूर में सड़क दुघर्टना में नौ लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

    बिहार के कैमूर में सड़क दुघर्टना में नौ लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

    पटना। बिहार में कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास तीन वाहनों की भिड़ंत में रविवार देर शाम नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क दुर्घटना में मृत नौ लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

    घटना के बाद एनएच-2 पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एनएचएआई और मोहनियां पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस वाहन के अंदर फंसे शव को बाहर निकलवाने और उनके पहचान करने में जुटी हुई थी।

    मोहनियां डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोग सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली के पास स्कॉर्पियो बाइक में टक्कर मारते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में सामने से आ रही ट्रक से टकरा गयी। स्कॉर्पियो और ट्रक की सीधी भिड़ंत में स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार ने भी कुछ ही देर में दम तोड़ दिया।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद मौके पर पहुंची मोहनिया थाना की टीम और एनएचएआई की टीम स्कॉर्पियो के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू की। फिलहाल किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। यातायात को सामान्य कराने में एनएचएआई और पुलिस की टीम जुटी हुई है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में मृत नौ लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना स्थल पर कैंप कर रहे कैमूर के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को गंभीर रूप से घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

  • प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के प्रथम माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का किया शुभारंभ

    प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के प्रथम माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का किया शुभारंभ

    – राजधानी रायपुर में 4.33 करोड़ की लागत से बनी है अत्याधुनिक प्रयोगशाला

    रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम राजकोट से राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी में स्थित छत्तीसगढ़ के प्रथम माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ही समय में देश के विभिन्न शहरों में अनेक लोकार्पण और शिलान्यास कर नई परंपरा की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि ऐसे ही तेज गति से कार्य कर विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।

    कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ शासन मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हम प्रत्येक नागरिक को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं। बेहतर स्वास्थ्य की संकल्पना पूरी हो सके इसके लिए यह लैब खाद्य सुरक्षा के लिए एक कवच का काम करेगी।

    कार्यक्रम में विधायक रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी. पिल्ले, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन दीपक सोनी, एमडी एनएचएम डॉ. जगदीश सोनकर, आयुक्त नगर निगम अबिनाश मिश्रा, उप सचिव भारत सरकार पुलकेश, एफएसएसएआई के अधिकारी शरद राव तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

    दिसंबर 2006 से कालीबाड़ी रायपुर स्थित नवीन भवन में खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा माइक्रोबायोलॉजी खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला की सौगात दी गई। यह प्रयोगशाला खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली की अतिरिक्त वित्तीय सहायता 4 करोड़ 33 लाख से तैयार की गई है। यह प्रदेश की प्रथम खाद्य माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला है।

    खाद्य पदार्थों एवं पेयजल को हानिकारक सूक्ष्म-जीवाणुओं द्वारा दूषित कर दिया जाता है, जिससे जन-सामान्य को कई तरह की बीमारियां होने की संभावना रहती है। खाद्य जनित बीमारियां जैसे उल्टी, डायरिया, टाईफाईड, बुखार, हैजा, त्वचा संबंधित बीमारियां आदि होती है। पूर्व में प्रयोगशाला में रासायनिक परीक्षण, हैवी मैटल, पेस्टीसाईड, विटामिन्स की परीक्षण होती थी, परन्तु माइक्रोबायोलॉजिकल मानकों की जॉच नहीं होती थी। अब आधुनिक मशीनों से सुसज्जित माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला प्रारंभ होने से खाद्य पदार्थाे को दूषित करने वाले बैक्टीरिया, फंगस, यीस्ट, मोल्ड आदि की जांच हो सकेगी।

  • मऊ मे IGRS की शिकायतों को लेकर गंभीर नही पुलिस महकमा

    प्रयागराज/ मऊ। शिकायत और उसके निपटारे को सरकार द्वारा शुरु की गई “एकीकृत शिकायत निवारण सिस्टम ( आईजीआरएस्) ” पर पड़ी शिकायतो को मऊ जिले की पुलिस द्वारा गंभीरता से नही लिए जाने की खबर है। लोगो की शिकायतों के अनुरूप तथ्यहीन रिपोर्ट लगाना और जवाब न देना मऊ जिले की पुलिस की आदत मे आ गया है।

    पुलिसिया इस मनमानी का खुलासा पुलिस द्वारा विद्वेषपूर्ण अभियोजन मे की गई मनमानी और अदालती आदेशों की अवमानना पर खरी दुनिया द्वारा बीते ९ फरवरी २०२४ को की गई शिकायत पर तिन हफ्ते बीतने को है आज तक पुलिस ने मामले मे जवाब देना उचित नही समझा।

    “खरी दुनिया” के खिलाफ पुलिस द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा डी के बसु बनाम पश्चिम बंगाल (१९९७)१एसएससी ४१६ मे पारित दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर एक शिकायत दिनांक ९ फ़रवरी को अपलोड की गई जिसका आज तक महकमे से निस्तारण नही किया गया ।

    आईजीआरएस पर उपलोड शिकायतों के निपटारे मे पुलिस द्वारा पदीय अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए अधिकांश तथ्यहीन रिपोर्टे लगाकर केवल निक्षेपित् कराये जाने पर जोर दिया जाता है। पुलिस की इस करतूत के कई प्रमाण सुरक्षित है।

  • संदेशखाली में फिर सड़कों पर उतरीं महिलाएं, विरोध प्रदर्शन जारी

    संदेशखाली में फिर सड़कों पर उतरीं महिलाएं, विरोध प्रदर्शन जारी

    कोलकाता। उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में पुलिस की लाख सतर्कता के बावजूद हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर धारा 144 लागू होने और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद स्थानीय महिलाएं सड़कों पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन किया।

    संदेशखाली के माझेरपाड़ा इलाके में लाठी-डंडे और झाड़ू लेकर सैकड़ों महिलाएं उतर गई और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इन महिलाओं ने जल्द से जल्द शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने की मांग की और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये। सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

    खास बात यह है कि शनिवार को इलाके में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम और माकपा नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने इलाके में जाकर लोगों से बात की। इसके अलावा दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने भी दलबल के साथ इलाके में मार्च किया और लोगों से बात कर कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की।

  • छत्तीसगढ़: सुकमा में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया

    छत्तीसगढ़: सुकमा में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया

    सुकमा/रायपुर,। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बुर्कालंका में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। बताया जा रहा है कि नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुर्कालंका में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। ऑपरेशन के लिए डीआरजी जवानों को एक दिन पहले ही चिन्हित जगह के लिये रवाना किया गया। शनिवार सुबह करीब 5 बजे जवान बतायी गई जगह पर पहुंच कर नक्सलियों पर धावा बोल दिया। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। हालांकि, मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हुई है। मौके से नक्सल सामग्री व कुछ विस्फोटक पदार्थ बरामद होने की जानकारी मिली है।

  • उप्र के कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिरी, 15 लोगों की गई जान

    उप्र के कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिरी, 15 लोगों की गई जान

    – पड़ोसी जिला एटा से गंगा स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालु, पटियाली दरियागंज मार्ग पर हादसा, रेस्क्यू जारी

    -मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की घोषणा की

    कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में पटियाली दरियागंज मार्ग पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिला एटा से गंगा स्नान करने जा रहे करीब 40 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में जा गिरी। हादसे में 15 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन कर तालाब से लोगों को निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतक आश्रितों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपये के साथ बेहतर उपचार कराने के दिए निर्देश।

    जिला एटा के थाना जैथरा स्थित गांव खिरिया और कसा के रहने वाले 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में बैठ कर शनिवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने कादरगंज घाट जा रहे थे। कासगंज जिले में पटियाली दरियावगंज मार्ग पर नगला पजी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।

    राहगीरों की जानकारी पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया। तालाब में डूब कर 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कई बच्चे शामिल हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सीएमओ डॉक्टर राजीव कुमार अग्रवाल ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।

    घटना की जानकारी पर डीएम सुधा वर्मा, एसपी अपर्णा रजत कौशिक सहित एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय लोगों और गोताखोरों की मदद से श्रद्धालुओं को तालाब से बाहर निकला गया। इनकी शिनाख्त के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

    शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कई लोग गंभीर हैं, इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से अभी कोई सूची जारी नहीं की गई है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

    मुख्यमंत्री ने जताया दुख

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में मृतक परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर उनके नि:शुल्क समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

    सरकार के दो मंत्री मौके पर पहुंचे

    कासगंज में हुए हादसे का योगी सरकार ने संज्ञान लेते हुए मौके पर दो मंत्रियों को भेजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की बारीकी से जांच करने और हताहत लोगों से मिलने के लिए लक्ष्मीनारायण चौधरी और अनूप वाल्मिकी को भेजा है। दोनों ही मंत्री मौके पर पहुंच कर राहत कार्य और घटना के सम्बंध में अधिकारियों से जानकारी ली और बेहतर उपचार कराने को अधिकारियों को निर्देशित किया।

    अखिलेश यादव ने घटना पर शोक व्यक्त किया

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कासगंज में हुए श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से बड़ी संख्या में हताहत होने की खबर दुखद है। राहत कार्य तेजी से कर लोगों का जीवन बचाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

  • तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई से होंगे लागू

    तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई से होंगे लागू

    नई दिल्ली। देश में 1 जुलाई से औपनिवेशिक काल के तीन आपराधिक कानूनों के स्थान पर तीन नए कानून लागू हो जायेंगे। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

    तीन नए कानूनों को पिछले साल दिसंबर में संसद ने मंजूरी दी थी और बाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन पर अपनी सहमति दी थी।

    भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) अधिनियम 1860 के भारतीय दंड संहिता, 1873 की दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और 1872 की भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लेंगे।

    गृह मंत्रालय ने इन तीनों कानूनों के लागू होने की तारीख को लेकर आज तीन अधिसूचनाएं जारी कीं।

    इसके अलावा ‘हिट एंड रन’ मामलों में ‘0-10 साल’ की सज़ा का प्रावधान करने वाली धारा 106(2) पर रोक लगाई गई है। इसके खिलाफ इस साल की शुरुआत में देशभर के ट्रांसपोर्टरों और ड्राइवरों ने विरोध जताया था।

  • हारी हुई और कमजोर सीटों को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक

    हारी हुई और कमजोर सीटों को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक

     

    नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतने के लक्ष्य के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में बैठकों का दौर तेज हो चला है। शनिवार को मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। इन राज्यों में तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल है। बैठक में पिछले चुनावों में हारी हुई सीटें और कमजोर सीटों को लेकर चर्चा की गई।

    चुनाव प्रभारियों की बैठक के बाद भाजपा मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्यसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, मंत्रिमंडल विस्तार और आगामी एमएलसी चुनाव पर चर्चा की गई।

    उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी 2019 में हारी हुई अपनी 14 सीटों के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को देखते हुए अलग-अलग सीटों पर गहन चर्चा की। इसके साथ उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों, मंत्रिमंडल विस्तार, और एमएलसी चुनाव पर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव होने हैं। इस बार 13 सीटों पर चुनाव होने हैं।

    इस बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई पदाधिकारियों के साथ कमजोर सीटों पर चर्चा की गई और आगामी दिनों के लिए चुनावी रणनीति तैयार की गई।