Category: देश

  • खजुराहो नृत्य समारोह: लयशाला में भरतनाट्यम एवं कथक के विविध आयामों से रूबरू हुए कला रसिक

    खजुराहो नृत्य समारोह: लयशाला में भरतनाट्यम एवं कथक के विविध आयामों से रूबरू हुए कला रसिक

    भोपाल। खजुराहो नृत्य समारोह की अनुषांगिक गतिविधि “लयशाला” में शनिवार की शाम कला रसिक और नई पीढ़ी के कलाकार भरतनाट्यम एवं कथक जैसी महत्वपूर्ण शैलियों के विविध आयामों से रूबरू हुए। भरतनाट्यम के सुप्रसिद्ध गुरु मनु मास्टर ने दक्षिण भारत की प्रमुख नृत्य विधा पर संवाद सह प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि भरतनाट्यम को सिर्फ प्रदर्शन कला समझना ही काफी नहीं है, यह अनुष्ठानिक नृत्य शैली है, जिसका आध्यात्मिक महत्व अधिक है।

    उन्होंने तंजावुर वाणी के अड़वों का सूक्ष्म रूप से विवरण प्रस्तुत किया, साथ ही नृत्य की ताल और अभिनय पक्ष को भी रेखांकित किया। जयदेव रचित अष्टपदी और बालमुरली कृष्ण द्वारा रचित तिल्लाना में स्वयं द्वारा कोरियोग्राफिक प्रस्तुति का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने भरतनाट्यम की परम्पराओं और उसके इतिहास का विवरण भी प्रस्तुत किया। प्रदर्शन के लिए उनका साथ शिष्य प्रणव प्रदीप और कीर्तना अनिल ने दिया।

    इसके बाद कथक पर संवाद सह प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। जिसे सुप्रसिद्ध नृत्यांगना और गुरु शमा भाटे ने प्रस्तुत किया। शमा भाटे ने लय की कथा की बात की। उनका संवाद गुरु वंदना से प्रारंभ होकर कोरोग्राफिक प्रस्तुति तक चला। गुरु वंदना के विषय में उन्होंने बताया कि जो भी सत्य और सुंदर है, वह वंदना है। इसके बाद अभिनय पक्ष की कथा कहने कवित्त की बात हुई। उन्होंने अपनी शिष्याओं के सहयोग से पारंपरिक और स्वरचित कवित्त का प्रदर्शन किया। गत भाव पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि भाव में सेंस ऑफ टाइमिंग पता होना आवश्यक है। अगले क्रम में तराना, कजरी और अंत में नंदनार, जो एक शिवभक्त की कहानी पर आधारित थी, का प्रदर्शन किया।

    समारोह के दौरान शनिवार को कलावार्ता की सभा में देश की प्रख्यात कथक नृत्यांगनाएं पद्मश्री नलिनी कमलिनी के साथ कलाविदों को संवाद का अवसर प्राप्त हुआ। नृत्य संसार की ऐसी जीवंत जोड़ी जिसने न सिर्फ नृत्य किया, बल्कि उसे जिया। यह कला समाज का सौभाग्य था कि खजुराहो के इस नृत्य समागम के बहाने उन्हें नलिनी कमलिनी जैसी विभूतियों को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने संवाद में नई पीढ़ी के कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कला से प्रेम कीजिए, उसके हिस्से का एक-एक पल भी उसे दीजिए, यदि ऐसा करेंगे तो कला आपको वो एक-एक पल लौटाएगी, उसके साथ बेईमानी मत कीजिए, वरना कभी कुछ प्राप्त नहीं होगा। एक कलाकार निराकार को आकार देकर साकार करता है। कलाकार कृष्ण नहीं, राधा नहीं, लेकिन वह उन्हें आत्मसात करता है तो वही भाव उसके नृत्य में से उमड़ कर आते हैं।

    उन्होंने अपने गुरु जितेंद्र महाराज को याद करते हुए कहा कि हम अपने गुरु की फिक्र सबसे पहले करते थे। एक वाकया याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे गुरुजी दिल्ली के करोल बाग की एक बस्ती में रहा करते थे। हम दोनों बहनें अपने गुरुजी के भोजन हेतु अपने घर से नमक, मसाले इत्यादि लेकर जाते थे। उन्होंने कहा कि गुरु के शिष्य नहीं बल्कि उनका विश्वास बनिए, फिर देखिए वह कैसे इसे सार्थक करता है। जीवन में तृप्ति का नहीं, तृष्णा का भाव होना चाहिए, क्योंकि तृप्ति विराम देती है और तृष्णा अग्रसर करती है।

    समारोह के दौरान लोकरंजन की सभा में महाराष्ट्र का सोंगी मुखौटा एवं भाविक दान एवं साथी, गुजरात द्वारा गढ़वी गायन की प्रस्तुति दी गई जिसमें उन्होंने सोनबाई आई के गीत…,पीठड आई के गीत…, शिवाजी महाराणा प्रताप और चारणी भाषा में दोहा और छंद प्रस्तुति दी। समारोह की शुरुआत सौंगी मुखौटा नृत्य से की गई। सौंगी मुखौटा नृत्य महाराष्ट्र और गुजरात के बीच सीमांत गांवों में निवास करने वाले जनजातियों का मूल नृत्य है। यह अत्यन्त आकर्षक रंग-बिरंगी वेशभूषा और हाथ में रंगीन डंडे लेकर प्रस्तुत किया जाता है।

    “नेपथ्य”

    भारतीय नृत्य के उन महत्पूर्ण घटकों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य नेपथ्य प्रदर्शनी का संयोजन किया गया है, जिनका उद्देश्य कला को संपूर्णता प्रदान करना है। इन घटकों में वेशभूषाएं, मंच सज्जा, वेशभूषा-परिधान और रूप सज्जा, वाद्ययंत्र, साहित्य इत्यादि शामिल है। इस प्रदर्शनी का संयोजन अनूप जोशी ‘बंटी’ ने किया है। यह प्रदर्शनी विभिन्न भारतीय नृत्यों का सांस्कृतिक परिदृश्य और उनकी यात्रा पर आधारित है। यहां आने वाले कलाप्रेमियों के लिए यह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसमें कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी, कथकली, सत्रिया, कुचिपुड़ी, छाऊ जैसी नृत्य शैलियां शामिल हैं। प्रदर्शनी में नृत्यों के सुप्रसिद्ध नृत्य कलाकारों के छायाचित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं ताकि कला रसिक नृत्य के साधकों को भी जान पाएं।

  • पेपर लीक भाजपा सरकार द्वारा नकल माफिया को संरक्षण का परिणाम : कांग्रेस

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने पर कांग्रेस ने भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उत्तर प्रदेश के नौजवानों को धोखा देना बताया है और मांग की है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को प्रदेश की भाजपा सरकार मुआवजा दे।

    प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ मंचों से भाषणों में नकल को रोकने की बात करते रहे, प्रदेश के 50 लाख परिवारों ने अपने पेट काट – काट कर अपने बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई। अपनी आजीविका से पैसे बचाकर कोचिंग कराई, नौजवान सुबह 4:00 बजे उठकर दौड़ लगा रहे थे कि उनको नौकरी मिलेगी, लेकिन भाजपा योगी आदित्यनाथ सरकार ने नौकरी देने के बजाय प्रदेश में नकल माफिया के राज को बढ़ावा दिया। इसीलिए प्रदेश में अधिकांश भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए।

    अंशू अवस्थी ने कहा भाजपा सरकार ने 2017 में प्रदेश के नौजवानों को 70 लाख नौकरियां देने का वादा किया था और वादा किया था कि सरकार बनने के 100 दिन के अंदर खाली पदों की सभी विज्ञप्तियां जारी की जाएगी, लेकिन सरकार बनते ही आलम यह हो गया की अधिकांश परीक्षाओं के पेपर लीक हुए और यहां तक कि अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष को इस्तीफा तक देना पड़ा। 2017 में भाजपा सरकार बनते ही नकल माफिया हावी हो गए और पेपर लीक अभियान शुरू हो गया।

    प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि वादा था 70 लाख रोजगार देकर नंबर वन बनाने का लेकिन बना दिया पेपर लीक कराने में उत्तर प्रदेश को नम्बर वन। कांग्रेस पार्टी की मांग करती है,कि नौजवानों ने और उनके परिवारों ने एक अच्छा खासा पैसा इस भर्ती परीक्षा तैयारी में खर्च किया उन्हें उम्मीदें थी, लेकिन सरकार अपने वादे पर खरा नहीं उतर पाई।

  • विशेष लोक अदालत में सुलह योग्य आपराधिक मामलों का निस्तारण पांच से सात मार्च तक

    विशेष लोक अदालत में सुलह योग्य आपराधिक मामलों का निस्तारण पांच से सात मार्च तक

    मीरजापुर। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के पूर्व पांच से सात मार्च तक प्रतिदिन दीवानी न्यायालय परिसर में सुलह योग्य लघु आपराधिक मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।

    जनपद न्यायाधीश ने शनिवार को बताया कि नौ मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व पांच से सात मार्च तक समस्त मजिस्ट्रेट न्यायालयों में लम्बित सुलह योग्य लघु आपराधिक जैसे वाहन चालान, ई-चालान, नगरपालिका चालान, दुकान चालान, आबकारी चालान आदि के मुकदमों व मामलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण कराएं जाएंगे। इस बावत सभी सम्बंधित न्यायालयों के मजिस्ट्रेटों को आदेशित कर दिया गया है।

  • यूपी बोर्ड परीक्षा : सीएम के निर्देश पर अब तक सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की हुई मॉनीटरिंग

    यूपी बोर्ड परीक्षा : सीएम के निर्देश पर अब तक सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की हुई मॉनीटरिंग

    – नकलविहीन परीक्षा करवाने को मुख्यमंत्री के कड़े तेवर का दिख रहा असर

    – सौ से अधिक परीक्षा केंद्रों की कमियों को किया गया दूर

    –दो दर्जन से अधिक जिलों के डीआईओएस से बोर्ड सचिव ने ली परीक्षा व्यवस्था की जानकारी

    प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर तैयार व्यूहरचना ने शिक्षाधिकारियों को भी हैरान कर रखा है। शनिवार को हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा नहीं होने के बावजूद भी बोर्ड मुख्यालय प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षकों के सम्पर्क में बना रहा। बाराबंकी के राजकीय इंटर कालेज में केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की एक शिकायत मिलने पर शासन ने तत्काल ने इस मामले को संज्ञान में लिया। कंमाड सेंटर से अब सात हजार परीक्षा केंद्रों की मॉनीटिरिंग की जा चुकी है। वहीं सौ से अधिक परीक्षा केंद्रों की कमियों को कंट्रोल रूम ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पकड़ा है। इन कमियों को दूर कर लिया गया है।

    -परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह से साफ सुथरा रखने के निर्देश

    बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला अनुसार कुछ परीक्षा केंद्रों में स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही दिखी, जिसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों की साफ सफाई सही तरीके से हो इसके लिए सख्ती से कहा गया। बोर्ड सचिव ने गूगल मीट में सभी अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से हो इसमें बच्चों को सही वातावरण मिले इसे भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर भी सख्त हैं। इस मामले में उच्चाधिकारी बोर्ड सचिव से लगातार परीक्षा सम्बंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं।

    -अधिकारियों को बांटा गया है जिलेवार काम

    बोर्ड के सभी अधिकारियों को जिलेवार काम बांटा गया है। गत वर्ष प्रश्नपत्र के प्रारूप में बदलाव के बाद बोर्ड उनकी सुरक्षा को लेकर इस बार भी चिंतित है। इसी को लेकर कई जिलों के परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में रात्रि में जांच को जिले के शिक्षाधिकारी पहुंच रहे हैं। बोर्ड सचिव के निर्देश पर अब तक सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूमों की जांच हो चुकी हैं। परीक्षा केंद्रों को बनाने में भी इस बार काफी सर्तकता बरती गई है। बदनाम रहे कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाने से परहेज किया गया है। जहां भी बोर्ड को गड़बड़ी की शिकायत मिली है वहां सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगाह रखी जा रही है।

    -जिलों में गठित हैं विशेष निगरानी दस्ता

    बोर्ड के सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलों में विशेष जांच दस्ता गठित किया गया है। इस दस्ते के अफसरों का नाम गोपनीय रखा गया है। यह दस्ता किसी भी समय परीक्षा केंद्रों पर जांच के लिए पहुंचने के लिए अधिकृत है। हालांकि जांच के लिए जाने के पहले जिलाविद्वालय निरीक्षक को इसकी जानकारी दी जाएगी। गत वर्ष भी बोर्ड ने ऐसी ही व्यवस्था बनाई थी जो काफी कारगर रही थी।

  • मुख्यमंत्री की फ्लीट के सामने कुत्ता आने से वाहन अनियंत्रित, 12 घायल

    मुख्यमंत्री की फ्लीट के सामने कुत्ता आने से वाहन अनियंत्रित, 12 घायल

    लखनऊ। लखनऊ के अर्जुनगंज में शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के सामने कुत्ता आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गए। अनियंत्रित वाहनों के आपस में टकराने से उसमें सवार सात पुलिस कर्मी सहित कुल 12 लोग घायल हो गए।

    घायल पुलिसकर्मियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलती ही प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार घायलों का हालचाल लेने सिविल अस्पताल पहुंचे।

    इसके बादा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी सहित तमाम भी अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं घायलावस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाई गई तीन महिलाओं को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सिविल अस्पताल के बाहर जुटी भीड़ को पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है।

  • खरगोन में फुटवेयर दुकान में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोग आग में झुलसे

    खरगोन में फुटवेयर दुकान में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोग आग में झुलसे

    खरगोन। जिले के ऊन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह फुटवेयर शॉप में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। सभी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिवार की एक महिला 70 प्रतिशत तक जल गई है। उसे हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया है।

    पुलिस के अनुसार, ग्राम केली में शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। यहां फुटवेयर की दुकान में महिला ने पूजा अर्चना की और इसके बाद काम में लग गई। कुछ देर बाद ही दुकान से अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग फैल गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने लगे। घर में 35 वर्षीय कन्हैया मिश्रीलाल, 30 वर्षीय पुष्पा, पांच वर्षीय पुत्री वेदांशी व सात वर्षीय पुत्र वेदांश आग की चपेट में आने से घायल हो गए। सूचना मिलने पर दमकल का गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुष्पाबाई को इंदौर रैफर किया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

  • कमलनाथ ने रोजगार के मुद्दे पर भाजपा को घेरा, युवाओं से की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ने की अपील

    कमलनाथ ने रोजगार के मुद्दे पर भाजपा को घेरा, युवाओं से की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ने की अपील

    भोपाल,। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा है। उन्होंने केंद्र और मप्र सरकार पर भर्ती परीक्षाओं और बेरोजगारी को लेकर हमला बोला है। इसके साथ ही कमलनाथ ने नौजवानों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़कर इसे सफल बनाने का आह्वान भी किया है।

    कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा इस समय देश और प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है – बेरोजगारी। केंद्र और राज्य सरकार न सिर्फ नौजवानों को रोजगार देने में विफल रही हैं बल्कि उससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि रोजगार देने की उनकी कोई नियत ही नहीं है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार की बातें सिर्फ विज्ञापन और पोस्टर तक सीमित रह गई है। प्रदेश का हाल यह है कि पहले तो कोई भर्ती परीक्षा नहीं होती और अगर भर्ती परीक्षा होती है तो उसके रिजल्ट घोषित नहीं किए जाते और जब रिजल्ट घोषित होते हैं तो उसमें भर्ती घोटाले के आरोप लग जाते हैं और जब यह आरोप लग जाते हैं तो सरकार घोटाले को दबाने की कोशिश करने लगती है। नतीजा यह होता है कि कोई प्रत्यक्ष बेरोजगार होता है तो कोई चयनित अभ्यर्थी के रूप में बेरोजगार होता है तो कोई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने के कारण बेरोजगार रह जाता है।

    कमलनाथ ने आगे कहा कि देश और प्रदेश के नौजवानों की यही आवाज राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूप में उठा रहे हैं और जनता का ध्यान समाज के असली मुद्दों की तरफ ले जा रहे हैं। ना कि उन मुद्दों की तरफ जो समाज को विभाजित करते हैं। समाज को जोड़ने की इसी पहल का नाम है भारत जोड़ो न्याय यात्रा। हम सबको इस यात्रा को सफल बनाना है ताकि खुशहाल मध्य प्रदेश और खुशहाल भारत का निर्माण संभव हो सके।

  • शराब से लदी दो चार पहिया वाहन सहित पांच तस्कर गिरफ्तार, पांच मोबाइल भी जब्त

    शराब से लदी दो चार पहिया वाहन सहित पांच तस्कर गिरफ्तार, पांच मोबाइल भी जब्त

    अररिया। नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे एसएसबी 56 वीं बटालियन के घूरना बीओपी के जवान एवं घूरना थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गुप्त सूचना के आधार पर दो कार में लोड नेपाल निर्मित शराब के साथ चालक समेत पांच शराब तस्कर को पकड़ा गया। घूरना थाना में लाकर पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों ने सभी तस्करों से आवश्यक पूछताछ की। कार्रवाई घूरना थाना पुलिस एवं एसएसबी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अचरा घूरना मुख्य मार्ग में कब्रिस्तान के समीप किया।

    गिरफ्तार शराब तस्कर में सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या एक निवासी चालक राजकुमार मेहता, छातापुर थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या दो निवासी मुकेश कुमार साह , मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 निवासी मुकेश कुमार, मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के जयपुरा वार्ड संख्या एक निवासी विनोद यादव एवं मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया वार्ड संख्या तीन निवासी गणेश यादव शामिल है।

    शराब के साथ तस्करों के पास से मारुति सुजुकी आल्टो, मारुति सुजुकी एस्प्रेसो और पांच मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों वाहन से एसएसबी एवं पुलिस ने 2430 बोतल दिलवाले नामक नेपाल निर्मित शराब बरामद किया है। कुल बरामद 729 लीटर शराब है।

    घूरना एसएसबी कैंप के निरीक्षक सामान्य सुरेंद्र सिंह एवं घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घूरना थाना क्षेत्र से लगे पड़ोसी देश नेपाल में भारतीय क्षेत्र के वाहन से शराब लाया जा रहा है, जिसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी। एसएसबी एवं पुलिस की कार्रवाई में इतनी बड़ी सफलता मिली। गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ के बाद नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच किया गया, जिसके बाद सभी पर केस दर्ज करते हुए अररिया जेल भेज दिया गया।

  • राज्यों को चुनाव आयोग की सख्त हिदायत, अधिकारियों का तबादला उसी संसदीय क्षेत्र में न हो

    राज्यों को चुनाव आयोग की सख्त हिदायत, अधिकारियों का तबादला उसी संसदीय क्षेत्र में न हो

    नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अधिकारियों को जिले से बाहर स्थानांतरित करते समय यह ध्यान रखा जाए कि उन्हें उसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तैनात नहीं किया जाए।

    चुनाव आयोग के अनुसार आयोग ने मौजूदा स्थानांतरण नीति को मजबूत किया है। आयोग ने उन मामलों का संज्ञान लेते हुए ऐसा फैसला किया है, जिनमें राज्य सरकार अधिकारियों को एक ही संसदीय क्षेत्र के भीतर निकटवर्ती जिलों में स्थानांतरित/तैनाती कर देती है। यह नियम उन तबादलों और पोस्टिंग पर पूर्वव्यापी रूप से लागू होता है जिन्हें आयोग के पूर्व निर्देशों के अनुसार पहले ही लागू किया जा चुका है।

    स्थानांतरण नीति का अक्षरश: पालन हो: आयोग

    ईसीआई नीति के अनुसार अपने गृह जिले में तैनात या एक स्थान पर तीन साल पूरे कर चुके सभी अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाना चाहिए। पहले ही इसके निर्देश दिए जा चुके हैं।

  • कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

    कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

    नई दिल्ली,। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का मूल्य घटकर 82 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में शनिवार को कोई बदलाव नहीं किया है।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन आज ब्रेंड क्रूड 2.05 डॉलर यानी 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 81.62 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर है। वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 2.12 डॉलर यानी 2.70 फीसदी लुढ़ककर 76.49 डॉलर प्रति बैरल पर टिका हुआ है।