Category: देश

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

    न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के कारण ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके अगले महीने आईपीएल की शुरुआत तक फिट होने की उम्मीद है।

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, “वॉर्नर को एक संक्षिप्त रिकवरी अवधि की आवश्यकता होगी, हालांकि इससे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए उनकी उपलब्धता प्रभावित होने की उम्मीद नहीं है।”

    वॉर्नर के फिट होने की समय सीमा लगभग सात से 10 दिन होने का अनुमान है।

    श्रृंखला के अंतिम मैच में चूकने का मतलब है कि वॉर्नर का द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय करियर अब जून में आगामी टी20 विश्व कप के साथ समाप्त हो जाएगा, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी आखिरी प्रतियोगिता होगी। उन्होंने वेलिंग्टन में पहले मैच में 20 गेंदों में 32 रन बनाए थे।

    वॉर्नर की अनुपस्थिति से स्टीवन स्मिथ को शीर्ष क्रम में एक बार फिर से मौका मिल सकता है क्योंकि वह विश्व कप टीम में अपना स्थान सुरक्षित करना चाहते हैं। उन्होंने दूसरे टी20 में 7 गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमें लॉकी फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले एक शानदार स्कूप छक्का शामिल था।

    मैट शॉर्ट, जिन्होंने वेलिंगटन में पहला मैच खेला था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, उन्हें संभवतः दूसरा मौका भी मिलेगा। ऐसी संभावना है कि मार्श को टेस्ट श्रृंखला से पहले आराम दिया जाएगा जिसका मतलब होगा कि मैथ्यू वेड टीम की कमान संभालेंगे।

    पहले दो मैच खेलने के बाद पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड के भी रविवार के मैच से बाहर रहने की उम्मीद है। मिचेल स्टार्क और स्पेंसर जॉनसन प्रतिस्थापन होंगे।

  • प्रधानमंत्री ने कासगंज हादसे को बताया हृदय विदारक

    प्रधानमंत्री ने कासगंज हादसे को बताया हृदय विदारक

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कांसगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के तालाब में गिरने और 15 लोगों की मृत्यु पर दुख जताते हुए इसे हृदयविदारक बताया है।

    प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश के कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुआ हादसा दुख से भर देने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

    उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में पटियाली दरियागंज मार्ग पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिला एटा से गंगा स्नान करने जा रहे करीब 40 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में जा गिरी। हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हो गई।

  • भारत ने चार दिनों के भीतर अदन की खाड़ी में दो विदेशी जहाजों को दी चिकित्सा सहायता

    भारत ने चार दिनों के भीतर अदन की खाड़ी में दो विदेशी जहाजों को दी चिकित्सा सहायता

    – एक बार फिर हुई व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा के प्रति भारतीय प्रतिबद्धता की पुष्टि

    – समुद्री सुरक्षा संचालन के लिए भारतीय नौसेना ने मिशन पर तैनात किए जहाज

    नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने चार दिनों के भीतर अदन की खाड़ी में दो विदेशी जहाजों को चिकित्सा सहायता पहुंचाकर महत्वपूर्ण दवाएं प्रदान की हैं। मिशन पर तैनात भारत के युद्धपोतों ने एक बार फिर व्यापारिक नौवहन और नाविकों की सुरक्षा के प्रति भारतीय नौसेना की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

    कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि पलाऊ ध्वजांकित एमवी आइलैंडर में 22 फरवरी को ड्रोन, मिसाइल के संभावित हमले के बाद आग लग गई। सूचना मिलने पर समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए अदन की खाड़ी में तैनात नौसेना के विध्वंसक जहाज संकट कॉल का तेजी से जवाब देते हुए दोपहर में आसपास के क्षेत्र में पहुंचे। इसके बाद भारतीय नौसेना के ईओडी विशेषज्ञ जहाज पर चढ़े और जहाज को आगे के पारगमन के लिए मंजूरी दे दी गई। मेडिकल टीम भी जहाज पर चढ़ गई और चालक दल के एक घायल सदस्य को चिकित्सा सहायता प्रदान की।

    उन्होंने बताया कि इसी तरह अदन की खाड़ी में तैनात आईएनएस शिवालिक ने 19 फरवरी को एक ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज (एफवी) अल अरीफी को चिकित्सा सहायता प्रदान की। इस पर 18 सदस्यीय पाकिस्तानी चालक दल सवार था। चिकित्सा आपातकाल की चेतावनी पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जहाज ने संकटग्रस्त चालक दल को विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह और महत्वपूर्ण दवाएं प्रदान कीं।

    उन्होंने बताया कि आईएनएस शिवालिक को प्रधानमंत्री के सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के दृष्टिकोण के व्यापक दायरे के तहत समुद्री सुरक्षा संचालन के भारतीय नौसेना के आदेश के अनुरूप क्षेत्र में तैनात किया गया है। कमांडर मधवाल का कहना है कि भारतीय युद्धपोतों के अथक प्रयास व्यापारिक नौवहन और नाविकों की सुरक्षा के प्रति भारतीय नौसेना की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

  • कांग्रेस-आप गठबंधन पर भाजपा का निशाना, कहा- सेवादारों के सामने भ्रष्टाचारियों की केमिस्ट्री चलने वाली नहीं

    कांग्रेस-आप गठबंधन पर भाजपा का निशाना, कहा- सेवादारों के सामने भ्रष्टाचारियों की केमिस्ट्री चलने वाली नहीं

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली में लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने के फैसले पर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बताया है। भाजपा ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के मत प्रतिशत का ब्योरा हुए कहा कि राजनीति गणित नहीं केमिस्ट्री होती है। भ्रष्टाचारियों की अलग और सेवादारों की अलग केमिस्ट्री होती है। सेवादारों के सामने भ्रष्टाचारियों की केमिस्ट्री चलने वाली नहीं है।

    शनिवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ही आम आदमी पार्टी को खड़ा किया है। पार्टी का निशान झाड़ू थामने वाले हाथ दोनों भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। दिल्ली में आप और कांग्रेस का गठबंधन साफ बताता है कि वे सभी सीट हारने वाले हैं। इस गठबंधन से आप पार्टी अपनी हार का ठीकरा फोड़ने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में अकेले भाजपा को करीब 57 प्रतिशत का वोट शेयर मिला था। कांग्रेस को 22.51 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 18.11 प्रतिशत वोट शेयर मिला था। दोनों को मिला कर भी भाजपा से ज्यादा वोट नहीं मिले। दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटें भाजपा जीतेगी।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2019 बच्चों की कसम खाई थी और कहा था कि वे कभी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। 2013 में आम आदमी पार्टी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारी पार्टी है और कांग्रेस में सारे के सारे भ्रष्टाचारी हैं। आज 10 साल बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में प्रतियोगिता चल रही है कि कौन ज्यादा भ्रष्टाचारी है।

    दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आप और कांग्रेस दोनों एक दूसरे को यही साबित करने में लगे रहते थे कि कौन सबसे बड़ा चोर है। कौन कितना बड़ा भ्रष्टाचारी है। आज दोनों के बीच गठबंधन बता रहा है कि दोनों चोर चोर मौसेरे भाई हैं। उन्होंने कहा कि आज दोनों दलों को साथ देखकर संतोष हो रहा है। राजनीति का गणित इसके विपरीत होता है। दिल्ली में दोनों दल लोकसभा सीटों के मामले में शून्य पर है। भाजपा को अपने नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। हमने दस सालों में जनता का काम किया है। जनता बहुत समझदार है।

  • 29 फरवरी को आएंगे 2023-24 की तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े

    29 फरवरी को आएंगे 2023-24 की तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े

    नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े 29 फरवरी को जारी होंगे। विश्लेषकों की जारी रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी 6.8 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।

    आर्थिक विश्लेषकों ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि बाहरी क्षेत्र की अनिश्चितताओं और कृषि और उद्योग में धीमी वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो गई है। विश्लेषकों के मुताबिक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से 29 फरवरी, 2024 को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही की जीडीपी की वृद्धि दर 7 फीसदी से कम रहने का अनुमान है।

    उधर, एक दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में जीडीपी 6.8 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में विकास दर 6.75 से 6.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, भारतीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के मुताबिक तीसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 6 फीसदी रह सकती है।

  • चारे से संबंधित टॉस्क फोर्स समिति गठित

    चारे से संबंधित टॉस्क फोर्स समिति गठित

    भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग ने कृषि उत्पादन आयुक्त मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में चारे की कमी के संबंध में टॉस्क फोर्स समिति गठित की है। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने दी।

    उन्होंने बताया कि समिति में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास तथा अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी सदस्य नियुक्त किये गये हैं। समिति के सदस्य सचिव संचालक, संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी रहेंगे।

    टॉस्क फोर्स समिति राज्य की चरनोई भूमि, गोठान, अवक्रमित वन क्षेत्र में चारा उत्पादन के रकबे को बढ़ाने के लिये स्व-सहायता समूह, कृषक उत्पादक समूह, संयुक्त प्रबंधन समिति, सहकारिता को सम्मिलित कर प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी। समिति भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के घटक चरी घास विकास (बीज उत्पादन, साइलेज उत्पादन, टोटल मिक्स राशन, चारा ब्लॉक बनाने या चारा भण्डारण) में निजी उद्यमियों को प्रोत्साहित करेगी।

  • बार एसोसिएशन : मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश

    बार एसोसिएशन : मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश

    -बार को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची सुधारने की उठाई मांग

    प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से 20 फरवरी को जारी की गई अनंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में बड़ी खामियां मिली है। इसे लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को बार के पूर्व कार्यवाहक महासचिव अधिवक्ता राजेश खरे की अगुवाई में तमाम अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची सुधारने की मांग की है। साथ ही मांग की है कि मतदाता सूची में जिन अधिवक्ताओं को नहीं शामिल किया गया है उन्हें भी शामिल किया जाय।

    अधिवक्ता राजेश खरे ने बार के अध्यक्ष और महासचिव की अनुपस्थिति में संयुक्त सचिव प्रेस अमरेंदु सिंह को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि जिन अधिवक्ताओं ने 31 जनवरी तक अपना एफिडेविट के माध्यम से सदस्यता शुल्क जमा किया है उनको मतदाता सूची में जोड़ा जाए तथा जो अधिवक्ता राज्य विधि अधिकारी मई 2023 तक थे तथा अन्य अधिवक्ताओं ने जिन्होंने 26 फरवरी तक बार एसोसिएशन कार्यालय में आपत्ति दाखिल कर अपना सदस्यता शुल्क जमा किया है उनका भी नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। जिससे अधिक से अधिक अधिवक्ता मतदान कर सकें और चुनाव पारदर्शी तथा निष्पक्ष हो सके। उन्होंने कहा महिलाओं की जो सूची जारी की गई है, उसमें महिला मतदाता की फोटो की जगह पुरुष अधिवक्ता की फोटो लगा दी गई है। ऐसे सैकड़ों अधिवक्ताओं के नाम और फोटो गलत लगाई गई है। मांग की गई है कि सूची में जो गड़बड़ी है इसे अविलम्ब सुधारा जाए।

    ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता राजेश खरे, मनीष द्विवेदी, बृजेश सिंह सेंगर, सुधीर केसरवानी, रवि नाथ तिवारी, राजेंद्र कुमार राठौर, डी. एस. मणि त्रिपाठी, सुरेश कुमार मौर्य, सुनील कुमार सहगल, राजेश यादव, डी. के. त्रिपाठी, आदर्श चौधरी शिव बाबू मौर्य, महावीर वर्मा, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, राम दुलारे, संतोष कुमार राव, अर्जुन कुमार, रोमिल गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार यादव, अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो के 18 थानों के लिए जल्द बनेंगे भवन

    उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन ब्यूरो के 18 थानों के लिए जल्द बनेंगे भवन

    मुरादाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के 18 थानों के लिए भवन बनाए जाएंगे। शासन स्तर से जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर जमीन चिंहित करने के निर्देश दिए गए हैं।

    दो दिन के दौरे पर आए एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी विनोद कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो मुरादाबाद और बरेली ईकाई द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म किया जाए। ये सरकार की प्राथमिकता है। इसी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुरादाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो के थाने के लिए भी जमीन खोजी जा रही है। थाने के लिए भवन, कार्यालय, बैरक का भी निर्माण किया जाएगा। यह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेगा।

  • पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

    पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

    लखीमपुर खीरी। शहर के मोहल्ला मेला मैदान में पानी की टंकी का काम रूकवाना ईओ नगर पालिका को भारी पड़ गया। काम रुकवाने आए ईओ साहब को महिलाओं का आक्रोश झेलना पड़ा। महिलाओं ने ईओ नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    जानकारी के अनुसार पानी की दिक्कत से जूझ रहे शहर के मोहल्ला मेला मैदान व शिवपुरी में महिलाओं का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब वहां बन रही पानी की टंकी का काम रुकवाने के लिए नगर पालिका लखीमपुर के ईओ पहुंच गए। इस टंकी के बन जाने से मोहल्ला शिवपुरी वार्ड में भी पानी की सप्लाई को पूरा किया जा सकेगा। लेकिन काम रुक जाने से महिलाएं आक्रोशित हो गई और हमका पानी चाहिए, व ईओ हाय हाय के नारे लगाते हुए मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। जिसको देखते हुए ईओ साहब वहां से निकल गए।

  • युवक ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या

    युवक ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या

    फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत नीम खेरिया गांव के पास शुक्रवार को एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।

    थाना जसराना के गांव बेलनपुरी निवासी प्रदीप पुत्र मुन्नालाल एक साल पहले हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब से उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं थी। वह गोलगप्पे बेचता था। शुक्रवार को वह बाइक लेकर घर से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक सवार शिकोहाबाद के नीम खेरिया के पास आया। उसने बाइक को खड़ा किया और मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। जिससे युवक की मौत हो गई। हादसा देख लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तो जेब से आधार कार्ड मिला। उसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों ने शव देखते ही पहचान लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के सात भाई, दो बहनें थीं। वह परिवार में सबसे छोटा था।

    प्रभारी निरीक्षक थाना शिकोहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी है। शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।