बलिया। यूपी बोर्ड की पहले दिन की परीक्षा में दूसरे के स्थान परीक्षा दे रहे ‘मुन्नाभाई’ को गिरफ्तार कर लिया गया। भीमपुरा क्षेत्र के एक केन्द्र पर दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुन्नाभाई को जेल भेज दिया।
यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान भीमपुरा थाना क्षेत्र के हरदेव इण्टर कालेज बरवारत्ती पट्टी भीमपुरा के आन्तरिक केन्द्र व्यवस्थापक इन्द्रजीत यादव ने चेकिंग में पाया कि परीक्षार्थी रवि वर्मा के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी रमेश पाल पुत्र परशुराम पाल निवासी बरौली थाना भीमपुरा परीक्षा दे रहा था।
केन्द्र व्यवस्थापक ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद भीमपुरा थाने के उपनिरीक्षक अमरजीत यादव ने मौके पर पहुंच कर रमेश पाल को हिरासत में ले लिया। बाद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पहले ही दिन इस कार्रवाई से नकलचियों में हड़कंप है।
रायबरेली। पुलिस द्वारा कारवाई न करने पर महिला ने गुरुवार को एसपी ऑफिस परिसर में ही जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां महिला की हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर किया गया है।
महिला छेड़छाड़ और दुष्कर्म की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने आई थी,लेकिन कोई कारवाई न होने पर उसने अपनी जान देने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चकवापुर गांव की निवासी महिला ने गांव के ही श्यामू सिंह पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जनवरी माह में लालगंज पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उसने युवक पर पिछले सात साल से डरा-धमका कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार युवक उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। इस सम्बंध में कई बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसका मुकदमा तक पुलिस ने दर्ज नहीं किया। इसी को लेकर पीड़िता गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने आई थी,लेकिन कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर हताश होकर बाहर आई और एसपी कार्यालय परिसर के अंदर ही जहर खाकर जान देने की कोशिश की। वहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालात बिगड़ने पर पीड़िता को लखनऊ भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह के अनुसार पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है,महिला को लखनऊ में भर्ती कराया गया है।
कानपुर। गब्बर फिल्म के जरिये अभिनेता अक्षय कुमार ने भले ही निजी अस्पतालों की पोल जनता के सामने रखी हो, लेकिन सच में आज भी वही हो रहा है। ऐसा ही मामला गुरुवार को कानपुर में एक बार फिर देखने को मिला जहां पर निजी अस्पताल तीन दिन तक रुपया ऐंठने के लिए मृत बच्ची का इलाज करता रहा।
नौबस्ता थाना क्षेत्र में बने आत्मा राम हॉस्पिटल में गोविन्द सिंह अपनी ढाई माह की बच्ची को भर्ती कराया था। गोविन्द सिंह ने गुरुवार को बताया कि बच्ची को तेज बुखार आ रहा था और डाक्टरों ने कहा कि तीन दिन में ठीक हो जाएगी। इस दौरान अस्पताल ने इलाज, दवाओं, जांच और बेड के नाम पर लाखों रुपया ऐंठ लिया। बच्ची की हालत में सुधार होता नहीं देख जब आज अस्पताल प्रबंधन से कड़े शब्दों में कहा गया तो सरकारी अस्पताल हैलट भेज दिया। यहां पर डाक्टरों ने बताया कि बच्ची की तीन दिन पहले ही मौत हो गई है। इस पर परिजनों में हताशा छा गई और बिलखने लगे।
गोविंद का कहना है की आत्मा राम अस्पताल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़िता के पिता का कहना है कि हम चाहते हैं कि अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो, जिससे अस्पताल वाले किसी और के साथ इस तरह का कृत्य ना कर सकें।
नई दिल्ली,। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपित और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई से जुड़े मामले में न्यायिक हिरासत अवधि 12 मार्च तक बढ़ा दी। स्पेशल जज एमके नागपाल ने ये आदेश दिया। आज सीबीआई ने इस मामले में सीलबंद लिफाफे में जांच संबंधी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। कोर्ट ने कहा कि स्टेटस रिपोर्ट गोपनीय है और इसके परीक्षण की अनुमति नहीं दी जा सकती।
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी। इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पांच फरवरी को कोर्ट ने आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। पांच फरवरी को ही कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए हफ्ते में एक दिन की कस्टडी पेरोल की अनुमति दी थी।
उल्लेखनीय है कि सिसोदिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका खारिज करने के खिलाफ क्यूरेटिव याचिका दाखिल की गई है। वह अभी लंबित है। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। 25 नवंबर, 2022 को सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने उस पर 15 दिसंबर को संज्ञान लिया।
कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7, 7ए और 8 के तहत आरोप तय किए। पहली चार्जशीट में कोर्ट ने जिन आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लिया उनमें कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण रामचंद्र पिल्लै, मुत्थू गौतम और समीर महेंद्रू शामिल हैं।
नई दिल्ली,। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति से निलंबित किए गए 7 भाजपा विधायकों के खिलाफ कार्रवाई स्थगित रखने को कहा है। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने कहा कि चूंकि ये मामला कोर्ट में लंबित है, इसलिए विशेषाधिकार समिति को कार्रवाई जारी नहीं रखनी चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी।
आज सुनवाई के दौरान भाजपा विधायकों की ओर से पेश वकील जयंत मेहता ने कहा कि वे 21 फरवरी को विधानसभा के स्पीकर से मिले। उन्होंने कहा कि आज एक बजे तक उन्हें विशेषाधिकार समिति को जवाब देने को कहा गया है। उसके बाद ढाई बजे से विशेषाधिकार समिति आगे की कार्यवाही शुरू कर देगी। उसके बाद कोर्ट ने विधानसभा की ओर से पेश वकील से कहा कि अब जब कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है तो विशेषाधिकार समिति की आगे की कार्यवाही रोक दी जानी चाहिए। सुनवाई के दौरान विधायकों की ओर से पेश वकील जयंत मेहता ने कहा कि जिन विधायकों को निलंबित किया गया है, उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी को कोर्ट ने भाजपा के निलंबित विधायकों को निर्देश दिया कि वे विधानसभा के स्पीकर से मुलाकात करें। कोर्ट के इस आदेश के बाद इन विधायकों ने स्पीकर से मुलाकात की थी। 21 फरवरी को 7 निलंबित विधायकों की ओर से कहा गया था कि विधायकों ने उप-राज्यपाल से मिलकर माफी मांग ली है। उन्होंने विधायकों की ओर से उप-राज्यपाल को दिए गए माफीनामे की प्रति कोर्ट को सौंपी। विधायकों की ओर से वकील जयंत मेहता ने कहा था कि इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता इस मामले को सांसद राघव चड्ढा के निलंबन से जोड़ रहे हैं। तब जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि कोर्ट राजनीतिक प्लेटफार्म नहीं है, विधायकों को स्पीकर से मुलाकात करनी चाहिए।
20 जनवरी को कोर्ट ने भाजपा विधायकों से पूछा था कि क्या वे विधानसभा के स्पीकर से मुलाकात कर और उप-राज्यपाल से माफी मांग सकते हैं। सुनवाई के दौरान विधानसभा स्पीकर ने सुझाव दिया था कि अगर भाजपा विधायक उनसे मुलाकात करें और उप-राज्यपाल से माफी मांग लें तो इस विवाद का हल निकाला जा सकता है।
इन विधायकों की ओर से 19 जनवरी को वकील जयंत मेहता ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ये पहले ही कह चुका है कि आप अनिश्चितकाल तक किसी को निलंबित नहीं रख सकते। जयंत मेहता ने कहा था कि पहली घटना पर किसी विधायक को तीन दिनों की अधिकतम सजा दी जा सकती है और दूसरी बार सात दिनों की अधिकतम सजा दी जा सकती है। इस मामले में इन विधायकों की ये पहली सजा है, ऐसे में उन्हें तीन दिन से ज्यादा की सजा नहीं दी जा सकती है।
दरअसल, 15 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान कथित तौर पर बाधा डालने के आरोप में सात भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया गया था। आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप पांडेय ने विधानसभा में सातों विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा, जिसे पारित कर दिया गया।
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने विधायकों की ओर से बाधा डालने के मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया। जिन सात विधायकों को निलंबित किया गया उनमें मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी, जीतेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता शामिल हैं।
रांची,। झारखंड हाई कोर्ट में सिपाही नियुक्ति नियमावली-2014 को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में राज्य सरकार एवं सफल अभ्यर्थियों की ओर से पक्ष रखा गया।
राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि सरकार को अधिकार है कि वह नियमावली में परिवर्तन कर सकती है और रूल फ्रेम कर सकती है। जो भी नियुक्ति की गई है वह नियम संगत है। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 29 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। इस संबंध में सुनील टुडू सहित 60 याचिकाएं अदालत में दाखिल की गयी हैं। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल, प्रिंस कुमार एवं राकेश रंजन ने पैरवी की। पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से दिवाकर उपाध्याय ने पैरवी की।
याचिका में कहा गया है कि झारखंड सरकार की ओर से बनायी गई नियुक्ति नियमावली पुलिस मैनुअल के विपरीत है। नई नियमावली में लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स की शर्त लगाना भी गलत है। ऐसे में उक्त नियमावली को रद कर देना चाहिए। हालांकि इस मामले में अदालत ने पूर्व में ही कहा है कि अदालत के अंतिम आदेश से नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित होगी।
वर्ष 2015 में सभी जिलों में सिपाही और जैप के जवानों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। वर्ष 2018 में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पूर्व के आदेश के तहत इस मामले में नियुक्त हुए सभी सिपाहियों को पक्ष रखने के लिए अदालत ने मौका दिया था। इसके लिए सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया गया था, जिसके बाद से करीब सात हजार सिपाही इस मामले में प्रतिवादी बने हैं।
हमीरपुर,। जिला की एक महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले में दो आरोपियों को गुरूवार के दिन दोषी करार दिया गया। दोनों को तीन साल कारावास तथा नौ हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। न्यायाधीश शविक घई की अदालत ने यह फैसला सुनाया है।
आरोपियों ओम प्रकाश निवासी दोहग डाकघर जाहू तहसील भोरंज जिला हमीरपुर तथा ओम प्रकाश निवासी गांव हौड तहसील भोरंज जिला हमीरपुर को दोषी करार दिया गया।
जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई 2015 को दो लोग एक महिला के घर में घुस गए। वहीं उन्होंने महिला के साथ छेड़छाड़ करने लग पड़े। ऐसे में महिला चिल्लाई तो उसके बचाव में खेतों में काम कर रहा दलुंबा राम वहां पर पहुंचा। उसने उन्हें छेड़छाड़ करने से रोका तथा आरोपी मौके से चले गए, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर लौटकर आए तथा छेड़छाड़ करने लग पड़े लेकिन फिर उन्हें दलुंबा राम ने भगा दिया। बाद में मामला पुलिस थाना भोरंज में दर्ज करवाया गया।
मामले में 17 गवाहों की गवाही हुई। गुरूवार को हमीरपुर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए तीन साल कारावास तथा नौ हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
– इंट्रा-डे में सेंसेक्स में 1,175 अंक और निफ्टी में 377 अंक की तेजी
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने आज आखिरी घंटे में हुई जोरदार खरीदारी के सपोर्ट से एक बार फिर मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी लेकिन पहले सत्र के कारोबार में बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में आ गए लेकिन दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने अपना जोर बनाया। इसकी वजह से इन दोनों सूचकांकों ने हरे निशान में वापसी करने के साथ ही शानदार बढ़त भी बना ली। इस खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने आज लगातार चौथे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में ऑटोमोबाइल, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। इसके साथ ही कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस तथा पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर, निफ्टी का बैंड इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 392.13 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 388.87 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.26 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,933 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,077 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,739 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 117 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,145 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,152 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 993 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 54.42 अंक की तेजी के साथ 72,677.51 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आने लगी। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 541.73 अंक टूट कर 72,081.36 अंक के स्तर तक लुढ़क गया लेकिन दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। कारोबार के आखिरी एक घंटे में बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक निचले स्तर से 1,175.03 अंक उछल कर 633.30 अंक की मजबूती के साथ 73,256.39 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी दौर में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 100 अंक फिसल कर 535.15 अंक की बढ़त के साथ 73,158.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 26.50 अंक की बढ़त के साथ 22,081.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक 179.80 अंक लुढ़क कर 21,875.25 अंक तक गिर गया लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी। इसके कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 377.25 अंक मजबूत होकर 197.45 अंक की तेजी के साथ लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 22,252.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक इस स्तर पर कायम नहीं रह सका और ऊपरी स्तर से करीब 35 अंक लुढ़क कर 162.40 अंक की मजबूती के साथ 22,217.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 3.23 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.06 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 3 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.82 प्रतिशत और आईटीसी 2.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 1.85 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.36 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.22 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.15 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन
समरससमरससमरस
दिसंबर महीने में देश का खनिज उत्पादन 5.1 फीसदी बढ़ा02/22/2024 04:28:58 PMMedium
Business\Hindi\22HBUS7.txt
एग्री मंडी के सीईओ ने गन्ने के एफआरपी में बढ़ोतरी का किया स्वागत02/22/2024 02:10:25 PMMedium
Business\Hindi\22HBUS6.txt
किसान मुद्दे पर कैट का व्यापारी, ट्रांसपोर्टर एवं उपभोक्ताओं को भी बातचीत में शामिल करने का आग्रह02/22/2024 01:47:54 PMMedium
Business\Hindi\22HBUS5.txt
दो दिनों की गिरावट के बाद सर्राफा बाजार में तेजी, सोने की बढ़ी चमक02/22/2024 12:08:22 PMMedium
Business\Hindi\22HBUS4.txt
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर बढ़ा दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट02/22/2024 10:41:20 AMHigh
Business\Hindi\22HBUS3.txt
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में आमतौर पर तेजी का रुख02/22/2024 10:39:20 AMHigh
Business\Hindi\22HBUS2.txt
कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर02/22/2024 09:46:49 AMHigh
– वित्त मंत्री ने योगी आदित्यनाथ को बताया डायनमिक मुख्यमंत्री
गोरखपुर/नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को गोरखपुर में “प्रत्यक्ष कर भवन” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से सराहना की। सीतारमण ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी बहुत ही डायनमिक मुख्यमंत्री हैं।
सीतारमण ने यहां “प्रत्यक्ष कर भवन” का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पहली बार गोरखपुर आगमन को लेकर कहा कि ‘फर्स्ट इंप्रेशन इज बेस्ट इंप्रेशन और मुझे गोरखपुर इतना सुंदर लगा जितना सोचा भी नहीं था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि भारत आज दुनिया में तेजी के साथ उभरती हुई नई अर्थव्यवस्था है। किसी देश के लिए इससे अच्छा अवसर क्या हो सकता है कि जब वो आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हो और उस देश को पीछे धकेल रहा हो जिसने करीब 200 वर्षों तक उस पर शासन किया हो।
इससे पहले गोरखपुर में “प्रत्यक्ष कर भवन” के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री सीतारमण और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का स्वागत किया।
रांची। इंग्लैंड ने रांची में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं, जिसमें तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन श्रृंखला का अपना पहला मैच खेलेंगे और ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की भी वापसी हुई है। वहीं, रेहान अहमद और मार्क वुड को बाहर किया गया है।
रॉबिन्सन भारत में अपना पहला टेस्ट खेलेंगे, वह पिछले जुलाई में तीसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में पीठ की ऐंठन से पीड़ित होने के बाद पहली बार टीम में वापसी करेंगे। वह जेम्स एंडरसन के साथ लाइन में होंगे, जिन्होंने राजकोट में तीसरे टेस्ट में 38 ओवर फेंकने के बाद मैच में 139 रन देकर 1 विकेट के लिया।
समरसेट के ऑफस्पिनर बशीर को भी रेहान से पहले चुना गया है, जो तीन मैचों में 44 की औसत से 11 विकेट लेकर टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन राजकोट में दूसरी पारी में उन्हें भारत के बल्लेबाजों ने निशाना बनाया और उन्होंने 25 ओवरों में 108 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
बशीर धीमी गेंदबाजी तिकड़ी के रूप में टॉम हार्टले और जो रूट के साथ शामिल होंगे। बशीर ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया और मैच में पहली पारी में 138 रन देकर 3 विकेट और दूसरी पारी में 58 रन देकर 1 विकेट लिया।