Category: देश

  • बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा, नौ की मौत, पांच की हालत नाजुक

    बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा, नौ की मौत, पांच की हालत नाजुक

    पटना। बिहार के लखीसराय जिले में रामगढ़ चौक थाना चौक क्षेत्र के झुलौना गांव के पास आज (बुधवार) सुबह ट्रक और सीएनजी टैंपो की सीधी टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल पांच लोगों की हालत नाजुक है। इस टक्कर में टैंपो के परखच्चे उड़ गए । टैंपो में कुल 14 लोग सवार थे। इनमें से आठ की मौत घटनास्थल पर हो गई । एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। मृतकों में टैंपो ड्राइवर मनोज कुमार भी शामिल है।

    हताहत मनोज कुमार के बहनोई और प्रत्यक्षदर्शी अनिल मिस्री घटना का विवरण बताया है। उन्होंने कहा कि मनोज को सूचित किया गया था कि कुछ लोगो को रिजर्व कर हलसी से लखीसराय लाना है। हलसी से लखीसराय आने के दौरान झूलौना के पास यह हादसा हो गया। हादसे में 14 लोग जख्मी हो गए। इनमें आठ लोगों की मौत हो गई । बाकी छह लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई । गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। सभी की स्थिति नाजुक है। प्रत्यक्षदर्शी अनिल तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी हैं।

    नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया की टैंपो पर सवार सभी लोग हलसी से लखीसराय आ रहे थे । मृतकों के परिजन मुंगेर में रहते हैं। सभी को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही पता चलेगा कि हलसी से यह लोग कहां जा रहे थे।

  • मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की 4,446 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन

    मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की 4,446 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन

    पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग की 4446.188 करोड़ रुपये की लागत की 3590 पथों एवं 28 पुलों यानी कुल 3618 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 1735.814 करोड़ रुपये लागत की 1583 पथों एवं 11 पुलों, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ परत नवीनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 2576.070 करोड़ रुपये की 1977 पथों तथा राज्य योजना अन्तर्गत 134.304 करोड़ रुपये की 30 पथों एवं 17 पुलों का उद्घाटन किया गया।

    वर्ष 2005 में सरकार में आने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य में कई सड़कों एवं पुलों का निर्माण कराया गया। राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से राजधानी पटना पहुंचने के लिये 6 घंटे के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है।

    ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत भी कई ग्रामीण पथों एवं पुलों का निर्माण किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग का बजट जो वर्ष 2007-08 में लगभग 1390 करोड़ रुपये था वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 11569 करोड़ रुपये हो गया। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना, ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कम आबादी वाले बसावटों एवं टोलों में आवासित सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से पिछड़े हुये ग्रामीणों को सुलभ सम्पर्कता प्रदान करने के लिये इन योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री का यह निर्देश रहा है कि जो नई सड़कें बनायी जाती हैं, उनका नियमित रूप से रख-रखाव भी होता रहे ताकि आमजनों को बारहमासी सुगम सम्पर्कता का लाभ मिलता रहे। क्षतिग्रस्त महत्वपूर्ण पथों के उन्नयन के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना 2023 से प्रारंभ की गयी है ताकि निर्धारित समय अवधि में सड़कों का पुननिर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण किया जा सके और लोगों का आवागमन हमेशा सुलभ बना रहे।

  • भाजपा ने प्रदर्शनकारी किसानों से शांतिपूर्वक समाधान की अपील की

    भाजपा ने प्रदर्शनकारी किसानों से शांतिपूर्वक समाधान की अपील की

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बार फिर आंदोलनकारी किसानों के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया है। पार्टी ने किसानों से शांतिपूर्वक तरीके से समाधान निकालने की अपील की है।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में किसानों के लिए बहुत काम किया है। किसानों का विकास हमारी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगी।

    किसानों से बातचीत के अपील करते हुए प्रसाद ने कहा कि आज भी कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत की पेशकश की है। क्योंकि उनके मुद्दों का समाधान चर्चा और संवाद से ही निकलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी किसानों से अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से ही इसका समाधान निकलना चाहिए।

    रविशंकर ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी उसका बचाव कर रही हैं। उन्होंने संदेशखाली के विषयों को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट ने शाहजहां शेख की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जताई है। भाजपा नेता ने कहा कि बावजूद इसके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी भी उसका बचाव कर रही हैं। आखिर ममता क्या छुपाना चाहती हैं और क्यों छुपाना चाहती हैं। एक महिला मुख्यमंत्री अपनी राजनीतिक साख को बचाने के लिए महिलाओं की इज्जत को दांव पर लगा रही है।

    प्रसाद ने कहा कि भाजपा बिखरते हुए इंडी गठबंधन के नेताओं से सवाल करना चाहती है कि आप संदेशखाली की घटना पर खामोश क्यों हैं। क्या संदेशखाली की माताओं-बहनों की इज्जत आपके लिए कोई मायने नहीं रखती।

    भाजपा नेता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि पूरे उप्र की जनता और नौजवान नशे में डूबे हुए हैं। उन्होंने सवाल किया कि ये कैसी भाषा है। राहुल गांधी को इसपर शर्म आनी चाहिए। देश के नौजवानों और राम भक्तों के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कृपया न करें।

  • अंदरूनी कलह से परेशान सपा, बसपा की ओर बढ़ रही कांग्रेस

    अंदरूनी कलह से परेशान सपा, बसपा की ओर बढ़ रही कांग्रेस

    लखनऊ। ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होने की ओर अग्रसर समाजवादी पार्टी अपने लोगों को भी एकजुट करने में विफल होती जा रही है। इस बिखराव से जहां भाजपा खुश है, वहीं कांग्रेस ने अंदरखाने बसपा पर डोरे डालने शुरू कर दिये हैं। समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह और कांग्रेस से अलग राह अपनाने का असर तो लोकसभा चुनाव परिणाम आने पर पता चलेगा, लेकिन दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में निराशा है।

    समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच पड़ी दरार बढ़ती जा रही है। सिर्फ दोनों दल यह देख रहे हैं कि इसके टूट की घोषणा हम न करें, वरना दूसरे साथी दल नाराज होंगे। इधर कांग्रेस पिछले एक चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर देख चुकी है, जिसमें उसको कोई फायदा नहीं हुआ था। इस कारण उसका झुकाव ज्यादा बसपा के साथ है, लेकिन बसपा गठबंधन से अलग राह अपना चुकी है।

    सूत्रों का कहना है कि अब भी बसपा के साथ बात चल रही है। उप्र में बसपा के साथ बात बन जाती है तो फिर समाजवादी पार्टी को कांग्रेस किनारे कर देगी। बसपा के साथ जाने में कांग्रेस को फायदा दिख रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा भी समाजवादी पार्टी के बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित कर रही हैं।

    उधर समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय लोक दल भी अलग हो चुका है। उसके वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अलग राह अपना लिया। वहीं पल्लवी पटेल ने राज्यसभा के होने वाले चुनाव के लिए बागी तेवर दिखा दिये। इससे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उलझन में आ गये हैं और अपनों को मनाने में जुट गये हैं।

    इस संबंध में राजनीतिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार राजीव मिश्र का कहना है कि कांग्रेस की अहम के कारण क्षेत्रीय पार्टियां गठबंधन से अलग होती जा रही हैं। इससे कांग्रेस को ही नुकसान होगा। उप्र में तो कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ तो उसको खाता खोलना भी मुश्किल हो जाएगा।

  • आयुष्मान गोल्डन कार्ड का गरीबों को मिल रहा लाभ, 50 हजार की लागत का ऑपरेशन हुआ नि:शुल्क

    आयुष्मान गोल्डन कार्ड का गरीबों को मिल रहा लाभ, 50 हजार की लागत का ऑपरेशन हुआ नि:शुल्क

    – प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड से नि:शुल्क हुआ जटिल लार की ग्रंथि में पथरी का सफल ऑपरेशन

    लखीमपुर खीरी। गरीबों को पांच लाख तक के इलाज का नि:शुल्क तोहफा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है उसे धरातल पर उतारने का काम स्वास्थ्य विभाग लखीमपुर बखूबी निभा रहा है। इसी कड़ी में लार की ग्रंथि में पथरी की शिकायत से ग्रस्त एक आयुष्मान कार्ड धारक का सफल ऑपरेशन जिला पुरुष अस्पताल/मेडिकल कॉलेज में किया गया है। जिसकी अनुमानित लागत 50 हजार रुपए है। यह ऑपरेशन पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया है और मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

    जिला पुरुष चिकित्सालय सीएमएस डॉ आई.के. रामचंदानी ने बुधवार को बताया कि लार की ग्रंथि में पथरी से ग्रसित मरीज सुरेश (52) जो की आयुष्मान कार्ड धारक है का सफल ऑपरेशन मंगलवार को ईएनटी सर्जन डॉ मनोज शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज) व जिला अस्पताल की टीम द्वारा किया गया। इस ऑपरेशन में जिला पुरुष अस्पताल से जनरल सर्जन डॉ आरके कोहली, एनेस्थेटिक डॉ एसके मिश्रा और डॉ सुधीर द्वारा सहयोग किया गया। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है। प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारक बहुत से मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में होता है। मेडिकल कॉलेज की सेवाओं के बढ़ने के बाद कई जटिल ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं, जिनसे मरीजों को लाभ मिल रहा है।

    डॉ मनोज शर्मा (ईएनटी सर्जन) असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ने बताया कि मरीज अपनी लार की ग्रंथि में पथरी का ऑपरेशन पहले करा चुका था, परंतु एक बार असफल ऑपरेशन की वजह से यह ऑपरेशन अब काफी जटिल था। टीम द्वारा जटिल प्रक्रिया से गुजरते हुए लार की ग्रंथि में पथरी की वजह से पूरी ग्रंथि को ऑपरेशन करके निकाल गया है। मरीज के मुंह में पत्थर जैसी गांठ थी। ऑपरेशन के बाद मरीज में काफी इंप्रूवमेंट है। ऑपरेशन सफल रहा है।

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की सेवाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है और लगातार जटिल ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों को इसका लाभ भी मिल रहा है। इसी के साथ जिले की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलने लगी हैं।

  • मांगों को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    मांगों को लेकर भाकियू का कलक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    मेरठ। अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर धरना शुरू कर दिया। किसानों को रोकने के लिए लगाई बेरिकेडिंग को ट्रैक्टरों से हटा दिया गया। इसे लेकर पुलिस की किसानों से कहासुनी भी हुई।

    भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल करके धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। बुधवार को भाकियू मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल दिया। कमिश्नरी चौराहे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बेरीकेडिंग की थी। जिसे ट्रैक्टरों से किसानों ने हटा दिया, इसे लेकर किसानों की पुलिस से कहासुनी और नोकझोंक हुई। किसान अपने साथ में हुक्का, खाट भी लेकर आए हैं। इस धरने में नरेश टिकैत के शामिल होने की बात थी, लेकिन वे मुजफ्फरनगर में धरने में शामिल हुए। इस कारण भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत मेरठ में धरने में शामिल होने पहुंचे। कलेक्ट्रेट में ट्रैक्टरों समेत घुसकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया। किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने आदि मांगों को उठाया। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने के एलान किया है।

  • आजमगढ़ और कन्नौज में यदुवंश समाज से सम्पर्क में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

    आजमगढ़ और कन्नौज में यदुवंश समाज से सम्पर्क में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

    लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आजकल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और कन्नौज के यदुवंश समाज से सम्पर्क में है और 03 मार्च को लखनऊ में यादव महाकुंभ कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों से वार्ता कर रहे हैं। यादव महाकुंभ के आयोजक मनीष यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया है। मनीष यादव और उनके टीम के सदस्य दिन-रात एक कर यदुवंश समाज को एकत्रित करने में जुटे हैं।

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार मनीष यादव ने यदुवंश समाज को एकत्रित करने के लिए महाकुंभ का आयोजन किया है। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रुचि लेकर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश के भाजपा के सक्रिय नेताओं से भी वार्ता की है। यादव महाकुंभ के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यदुवंश समाज के लोगों को सांस्कृतिक संदेश देने वाले हैं।

    मोहन यादव की सक्रियता से समाजवादी पार्टी में मंथन

    उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वोट बैंक माने जाने वाले यदुवंश समाज के लोगों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव की सक्रियता बढ़ी है। इससे समाजवादी पार्टी में मंथन का दौर जारी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सम्पर्क वाले क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने अभी प्रत्याशी की घोषणा भी नहीं की है, सिर्फ धर्मेन्द्र यादव को प्रभारी बना दिया है।

    आजमगढ़ में डॉ मोहन यादव की लोकप्रियता

    उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचल वाले यदुवंश बाहुल्य आजमगढ़ जनपद में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लोकप्रियता सर्वाधिक है। मोहन यादव की लोकप्रियता के कारण आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहु बेहद प्रसन्न है। दिनेश लाल अपने लोकसभा क्षेत्र में फिर से मैदान में आने के लिए यादव महाकुंभ में अपनी भूमिका निभाने में जुटे हैं।

  • उप्र में 12.80 लाख करोड़ से 26 लाख करोड़ के पार पहुंचा बैंकिंग व्यवसाय : योगी आदित्यनाथ

    उप्र में 12.80 लाख करोड़ से 26 लाख करोड़ के पार पहुंचा बैंकिंग व्यवसाय : योगी आदित्यनाथ

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बैंकों का सीडी रेशियो (ऋण जमानुपात) 58.59 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में इसे 65 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि 2016-17 में प्रदेश में 12.80 लाख करोड़ का बैंकिंग बिजनेस था जो आज 26.80 लाख करोड़ के पार हो गया है। यह उत्साहजनक है।

    उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए बैंकों को हर संभव सहायता और सुरक्षा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता का कवरेज सभी 75 जिलों तक करने के लिए मिशन मोड में काम करने का आह्वान किया है।

    मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद और ऊर्जावान युवा को ऋण के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों में बैंकों ने सराहनीय भूमिका निभाई है। ऋण मेलों का यह क्रम आगे भी सतत जारी रहे। बैंक लोन देने में संकोच न करें। सरकार अपनी हर योजना में ऋण दिलाने से पहले लाभार्थी का प्रशिक्षण, क्षमता वृद्धि जरूर सुनिश्चित करायेगी।

    राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘फैमिली आईडी’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बैंक, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का पूरा डेटा उपलब्ध करायें। ताकि प्रदेश के हर परिवार की स्थिति का सही आकलन किया जा सके। अटल पेंशन, जीवन ज्योति बीमा, जनधन सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार हर नागरिक को सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।

    विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने वित्तीय समावेशन के प्रयासों में ‘वन जीपी-वन बीसी’ (एक ग्राम पंचायत-एक बीसी सखी) कार्यक्रम की सराहना करते हुए बैंकों को बीसी सखियों को और प्रोत्साहन देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस एक कार्यक्रम ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलम्बन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है और यह फाइनेंशियल इनक्लूजन का शानदार उदाहरण बनकर उभरा है। वहीं, हालिया पेटीएम पेमेंट बैंक प्रकरण से उपजी स्थितियों से प्रभावित बीसी सखियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने पर जोर दिया। बैंकों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने और सीसीटीवी फुटेज को पुलिस व प्रशासन को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने के लिए सुचारू व्यवस्था बनाने की जरूरत बताई।

    इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने बड़ौदा-यूपी ग्रामीण बैंक और आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को राज्यांश प्रदान किया, साथ ही 1.10 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, 1111 बैंकिंग आउटलेट का शुभारंभ और 10 बीसी सखियों को टूल किट वितरित किये।

    बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सीजीएम निशा नाम्बियार की भी विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के विस्तार पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने बैंकर्स कमेटी की बैठक राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक तीन माह में और जनपद में प्रत्येक माह करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक द्वारा 150 वनटांगिया गांवों को अपनाने की प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया गया। बैंक इन ग्रामों में 75 स्मार्ट क्लासेज का निर्माण के साथ ही ही विकास के अनेक कार्य कराएगा।

    ऐसे बेहतर हुई वित्तीय स्थिति

    ● 2016-17 में बैंकों द्वारा प्रदेश में कुल 137452 करोड़ ऋण वितरित किया गया था। जबकि 2022-23 में कुल 300430 करोड़ का ऋण दिया गया। और दिसंबर 2023 तक 298551 करोड़ का ऋण वितरित जा चुका है।

    ● 07 वर्ष में 2,42,097 नए बैंकिंग आउटलेट की स्थापना।

    ● 07 वर्ष में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 167 लाख नए लाभार्थी जुड़े।

    ● 07 वर्ष में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 459 लाख नए लाभार्थी जुड़े।

    ● केंद्र पोषित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में यूपी नम्बर एक

  • घर में घुसकर मारपीट और पथराव के मामले में 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    हरिद्वार,। कलियर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के महमदपुर में दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दो महिला समेत 17 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़, अभद्रता और धारदार हथियार से हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पिरान कलियर के महमूदपुर में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें पथराव हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कर घायलों को अस्पताल भेज दिया था। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया था।

    एक पक्ष के तनवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपित लाठी डंडे, लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस गए ओर जमकर तोड़फोड़ की विरोध करने पर महिलाओं के साथ गाली गलौज, अभद्रता, छेड़छाड़ की व उनके ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। इसमें उसके परिवार के लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

    पीडि़त ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया तहरीर पर फरहत, वहदत, दानिश, रोशन, आरिफ, निसबत, रौनक, आसिफ, वासिफ, फजील, निशाद, सिफत, सलामत, किफायत, नजमा, सितारा के खिलाफ बलवा, गाली गलौज कर अभद्रता, छेड़छाड़ और घर में घुसकर जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।

  • अखिलेश के पीछे हटते सपा-कांग्रेस में गठबंधन होना तय

    अखिलेश के पीछे हटते सपा-कांग्रेस में गठबंधन होना तय

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक कदम पीछे हटते ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन होना तय हो गया। कांग्रेस को गठबंधन में 13 सीटें दे रहे अखिलेश यादव ने अब 17 सीटों को लेकर अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ ही श्रावस्ती और वाराणसी की सीटों पर समाजवादी पार्टी समझौता कर पीछे हटेगी।

    पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर अखिलेश यादव ने कहा कि अंत भला तो सब भला। गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होगा। दोनों दल साथ में लोकसभा चुनाव में आयेंगे।

    समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में सुरेन्द्र पटेल को पहले से प्रत्याशी बनाकर घोषित किया था। यह सीट गठबंधन में कांग्रेस के खाते में जायेगी। माना जा रहा है कि इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय या पूर्व प्रत्याशी राजेश मिश्रा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। इसी तरह अमरोहा सीट मांग रही कांग्रेस को समाजवादी पार्टी ने सीतापुर सीट देने पर सहमति जतायी है। सीतापुर की तरह ही श्रावस्ती सीट पर भी अब कांग्रेस का प्रत्याशी उतरेगा।