Category: देश

  • उप्र के 12 शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिली सरकारी नौकरी, नियुक्ति आदेश जारी

    उप्र के 12 शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिली सरकारी नौकरी, नियुक्ति आदेश जारी

    – सरकार शहीद जवानों के परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 12 शहीद सैनिकों के आश्रितों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में नियुक्ति आदेश जारी किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार शहीद जवानों के परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण एवं सम्मान में अनेक कदम उठाये गये हैं।

    राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के इन वीर सैनिकों ने आतंकवादी घटनाओं में कर्तव्यपालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात के शहीद सिपाही रोहित कुमार यादव की पत्नी वैष्णवी यादव, प्रयागराज के शहीद जवान नन्दलाल यादव की पत्नी पूजा यादव, उन्नाव के शहीद जवान श्याम सिंह यादव की पत्नी विनीता यादव, देवरिया के शहीद जवान संतोष यादव की पत्नी धर्मशीला देवी, कौशाम्बी के शहीद जवान नरेश कुमार मिश्रा की पत्नी प्रियंका मिश्रा तथा कौशाम्बी के ही शहीद जवान अजीत कुमार शुक्ला की पत्नी प्राची शुक्ला को शासकीय सेवा में योजित करने के लिए नियुक्ति आदेश निर्गत किये गये हैं।

    प्रवक्ता के अनुसार जनपद अम्बेडकरनगर के शहीद जवान भगवान सिंह की पुत्री स्मृति सिंह, गोरखपुर के शहीद जवान ऋषिकेश चौबे की पत्नी ज्योति कुमारी, मुजफ्फरनगर के शहीद जवान लोकेश कुमार की पत्नी काजल राठी, अलीगढ़ के शहीद जवान जसवीर की पत्नी सीमा यादव, ललितपुर के शहीद जवान चरन सिंह की पत्नी संध्या चन्देल तथा हाथरस के शहीद जवान सूरज पाल की पत्नी ज्योति शर्मा को सरकारी सेवा में तैनात किये जाने हेतु नियुक्ति आदेश जारी किये गये हैं।

  • सिपाही भर्ती परीक्षा में फंसे अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर दे दी जान

    सिपाही भर्ती परीक्षा में फंसे अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर दे दी जान

     

    आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को परीक्षा के लिए बैठाने वाले युवक ने अपने बुआ के घर पर फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार(24) पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का अभ्यर्थी था। उसका सेंटर रानी की सराय के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल पर गया था। बीते शनिवार को दूसरी पाली में परीक्षा थी। उसने अपने स्थान पर बिहार प्रांत के मधुबनी जिला के आंध्रामठ थाना अंतर्गत रौआही गांव निवासी राजेश कुमार यादव को परीक्षा देने के लिए बैठाया था। परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई राजेश कुमार को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। राजेश को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया तो वहीं प्रशांत की तलाश में पुलिस जुटी थी। प्रशांत सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में अपने बुआ के घर पर रूका हुआ था। सोमवार को पुलिस प्रशांत के ढोलीपुर स्थित घर पर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और प्रशांत के न मिलने पर उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए थाना ले गई।

    इसके बाद सोमवार की रात में प्रशांत ने बुआ के घर पर ही एक टीनशेड के कमरे में चादर के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दिया। घटना की जानकारी होने पर सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

    ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

    बदायूं,। जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राला ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    हादसा उसहैत थाना क्षेत्र के उसहैत कस्बे के पुल के पास एक बाइक एजेंसी के सामने हुआ। बाइक सवार मुगर्रा गांव के रहने वाले अवधेश काम से उसहैत कस्बे में जा रहे थे। तभी सूर्य नगला गांव के उनके रिश्तेदार ने उनकी बाइक पर भमोरा गांव के रहने वाले आसाराम को बाइक पर बैठा दिया। जैसे ही अवधेश उसहैत कस्बे के पुल के पास पहुंचा तो वैसे ही ट्रैक्टर ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि आसाराम की मौके पर ही मौत हो गई।

    घायल अवधेश को पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने आसाराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि आसाराम के परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

  • दो गैंगस्टर आरोपितों को ढाई-ढाई वर्ष की सजा

    दो गैंगस्टर आरोपितों को ढाई-ढाई वर्ष की सजा

    मुरादाबाद। मुरादाबाद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत ने दो गैंगस्टर आरोपितों को ढाई-ढाई वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में 24 जनवरी 2022 को पुलिस उपनिरीक्षक सतराज सिंह ने बिलारी क्षेत्र के तेवर खास गांव निवासी मतीन और नवाब गैंगस्टर एक्ट के आरोप में केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि आरोपित ने गैंग बनाकर अवैध रूप से भौतिक व आर्थिक धन लाभ प्राप्त करने के लिए वारदातें करते हैं।

    इस मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में की गई। राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक राजीव त्यागी ने पक्ष रखा। अदालत ने पत्रावली पर मौजूद साक्ष्य के आधार पर आरोपितों को गैंगस्टर एक्ट का दोषी पाया। गैंगस्टर आरोपित मतीन और नवाब ढाई-ढाई वर्ष की सजा सुनाई है, साथ ही उन पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

  • ईंडी गठबंधन अब पूरी तरह बिखर चुका: राजनाथ सिंह

    ईंडी गठबंधन अब पूरी तरह बिखर चुका: राजनाथ सिंह

    -मार्च में जनता को समर्पित होगा लखनऊ का रिंग रोड

    लखनऊ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि ईंडी गठबंधन अब पूरी तरह बिखर चुका है और जनता में ईंडी गठबंधन को लेकर बहुत निराशा है। इस समय पूरे देश में नरेन्द्र मोदी के प्रति आम जनता का गहरा विश्वास है। लोग मानते हैं कि देश को यदि कोई विकसित देश बना सकता है तो भारत के प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं।

    रक्षामंत्री ने कहा कि जनता जानती है कि भारत का मस्तक अंतरराष्ट्रीय जगत में ऊंचा करने का काम यदि किसी ने किया है तो वह नरेन्द्र मोदी ने ही किया है। उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 80 की पूरी 80 सीट हम जीतेंगे। राजनाथ सिंह लखनऊ के आउटर रिंग रोड के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं लखनऊ का सांसद बना था तो मैंने फैसला किया था कि लखनऊ शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए शहर के चारों तरफ आठ लेन की 104 किलोमीटर रोड बननी चाहिए। और आज मुझे देखकर अत्यंत खुशी हो रही है कि फरवरी अंत तक 104 किलोमीटर रिंग रोड का कार्य पूरा होगा। मार्च में इसका उद्घाटन भी किया जाएगा यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है और यह पूरा होते देख कर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

    सिलाई कढ़ाई सेंटर की महिलाओं से राजनाथ सिंह ने किया संवाद

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐशबाग वार्ड की पीली कॉलोनी स्थित पार्क में स्थापित ओपन जिम का निरीक्षण किया और क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए खुलवाए सिलाई कढ़ाई सेंटर की महिलाओं और क्षेत्र वासियों से संवाद किया।

    जनता से संवाद करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में जितने भी बड़े पार्क हैं सभी में ओपन जिम लगवाए जाने का कार्य चल रहा है। डेढ़ सौ लग चुके हैं 100 और स्वीकृत है। जो भी बड़े पार्क हैं जहां जिम लगाने का स्थान हैं वहां जिम लगाए जाएंगे। अच्छा स्वास्थ्य होना अच्छी जिंदगी के लिए अति आवश्यक है क्योंकि मनुष्य की सबसे अनमोल पूंजी उसका स्वास्थ्य होता है जिम की व्यवस्था लखनऊ महानगर के हर पार्क में की जाएगी।

    क्षेत्र में हाल ही में खोले गए सिलाई केंद्र की महिला लाभार्थियों से भेंट की। सबीना, लक्ष्मी और मोनिका यादव ने हाथ से सिली व कढी हुई चादर रक्षा मंत्री को भेंट की। महिलाओं के हुनर को देखते हुए रक्षा मंत्री ने महिलाओं को रोजगार के रूप में बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और खुश होकर 100 और नये सिलाई केंद्र खोले जाने की घोषणा की।

  • तीन माह मे मामले मे कार्यवाही को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश

    तीन माह मे मामले मे कार्यवाही को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आदेश

    तहसील से रिकॉर्ड गायब होने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट दिया आदेश

    वाराणसी । तहसील पिंडरा से प्लॉट नम्बर ९४० से संबंधित अभिलेख के गायब होने के मामले मे मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी वाराणसी को तीन महीने के अंदर प्रकरण को समाप्त कराने का आदेश दिया है। याची की ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह अदालत मे उपस्थित हुए। उन्होने “खरी दुनिया” से बातचीत मे बताया कि गाजीपुर के रहने वाले कौशल किशोर राय के पिता जी ने तहसील पिंडरा जनपद वाराणसी स्थित अराजी संख्या 940 क्षेत्रफल1.3110 हेक्टेयर अपनी पत्नी राधिका राय के नाम से खरीदी थी।


    राधिका राय की 2015 में मृत्यु होने पर ,कौशल किशोर राय के भाई तपोवर्धन राय ने ,राधिका राय की फर्जी वसीयत बनाकर अपनी पत्नी पुष्पा राय के नाम नामांतरण करा कर तहसीलदार पिंडरा से मिलीभगत करके पत्रावली गायब करा दिया। इस फर्जीवाडे की जानकारी होने पर ,कौशल किशोर राय ने जिलाधिकारी वाराणसी को शिकायती पत्र दिया।

    वहाँ से कोई कार्यवाही न होने पर ,कौशल किशोर राय ने ,रिट याचिका (C) संख्या 2302/2024 के माध्यम से ,माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया उच्च न्यायालय ने अपने आदेश दिनांक 20/2/2024 के द्वारा रिट याचिका को निस्तारित करते हुये ,जिलाधिकारी वाराणसी को तीन माह में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति शलील कुमार राय ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह कि बहस सुनकर पारित किया है

  • मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुलतानपुर कोर्ट से मिली जमानत

    मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुलतानपुर कोर्ट से मिली जमानत

    सुलतानपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को मानहानि के मामले में मंगलवार को सुलतानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई। राहुल गांधी कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुए थे। जमानत के बाद उन्होंने 25-25 हजार के दो बांड भी भरे। राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला पांच साल पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है।

    एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर और जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने आरोपों को निराधार बताते हुए जमानत की मांग की। वहीं अभियोजन पक्ष ने जमानत का विरोध जताया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज योगेश यादव ने राहुल गांधी को सशर्त जमानत दे दी। कोर्ट ने जमानत व मुचलका दाखिल करने का आदेश दिया। राहुल ने जमानत के बाद 25-25 हजार रुपये के दो बांड भरे। अग्रिम कार्यवाही के लिए कोर्ट ने दो मार्च, 2024 की तारीख तय की है।

    उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने 05 साल पहले गुजरात में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपित है। इसके बाद सुलतानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्र ने 04 अगस्त, 2018 को राहुल के खिलाफ मनहानि का केस दायर किया था। विजय मिश्रा का दावा है कि राहुल के बयान से चार साल पहले अमित शाह को 2005 के फर्जी मुठभेड़ मामले में मुंबई के स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आरोपमुक्त कर दिया था। इसी मामले में सुलतानपुर की अदालत में पेश होने के लिए राहुल को समन जारी किया गया था। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को होल्ड कर राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए।

    दोषी साबित होने पर दो साल की हो सकती है सजा-

    भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा था कि राहुल गांधी ने बेंगलुरु में अमित शाह पर आरोप लगाया था कि वह हत्यारे हैं। जब मैंने ये आरोप सुने तो मुझे बहुत दुःख हुआ, क्योंकि मैं 33 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। मैंने अपने वकील के माध्यम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। यह मामला 04 अगस्त, 2018 को सुलतानपुर की अदालत के समक्ष दायर किया गया था। अगर राहुल इस मामले में दोषी साबित होते हैं तो उन्हें अधिकतम दो साल की सजा हो सकती है।

  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और विधान परिषद सदस्य पद से दिया इस्तीफा

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा और विधान परिषद सदस्य पद से दिया इस्तीफा

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव करीब आते-आते उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(सपा) के लिए सहयोगी दल और बड़े नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को पार्टी और सपा के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने त्यागपत्र दे दिया। स्वामी प्रसाद बीते कुछ समय से सपा नेताओं द्वारा तल्ख टिप्पणी दिए जाने से नाराज चल रहे थे।

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए विधान परिषद के सभापति को विधान परिषद सदस्य से अपना त्यागपत्र भेजते हुए इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने एक दूसरे पत्र में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी अपना त्यागपत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर मिला। लेकिन बीते 12 फरवरी को हुई वार्ता और 13 फरवरी को प्रेषित पत्र पर किसी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के फलस्वरूप वह सपा की प्राथमिक सदस्य से भी त्याग पत्र दे रहे हैं।

    उल्लेखनीय है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बीते कुछ समय से सपा नेताओं से अंसतुष्ठ चल रहे थे। इसके पीछे सपा नेताओं द्वारा उन तल्ख टिप्पणियां किया जाना था। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपने पार्टी नेताओं को हिदायत न दिए जाने से स्वामी प्रसाद काफी नाराज थे। उन्होंने पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया और आज सपा की सदस्यता और विधान परिषद सदस्य पद से भी त्यागपत्र दे दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के लिए चुनावी तैयारियों के समीकरण को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बिगाड़ कर रख दिया है।

    हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

  • वाराणसी में डंपर की चपेट में आई महिला, मौत

    वाराणसी में डंपर की चपेट में आई महिला, मौत

    वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ सट्टी भारत माता मंदिर के समीप मंगलवार को एक वृद्ध महिला डंपर की चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से क्षुब्ध लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    माधोपुर निवासी महिला गीता देवी (63 वर्ष) अपने बेटे के साथ सब्जी लेने के लिए चंदुआ सट्टी गई थीं। सब्जी खरीदकर महिला घर के लिए निकली तो अचानक आई डंपर के चपेट में आ गई। यह देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, तब तक वहां भीड़ जुट गई। घटना के बाद भाग रहे डंपर चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में मृत महिला के पति भइयालाल की पहले ही मौत हो चुकी है। महिला को एक पुत्र और दो बेटियां है। घटना की जानकारी पाते ही मृत महिला के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि डंपर रोपवे निर्माण कार्य में लगाया गया था।

  • पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

    पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

    आजमगढ़। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने मंगलवार को हाथ में तख्तियां लेकर परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और परीक्षा को निरस्त कराने की मांग की।

    इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हाथों में परीक्षा निरस्त करने की तख्तियां लिए हुए थे। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक के होने के साथ-साथ परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसे में जो प्रतियोगी छात्र हैं, उनके सपने और मेहनत पर पानी फिर गया है। परीक्षा पारदर्शी न होने के कारण अभ्यर्थी सदमें हैं और उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है।

    अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए यह मांग किया कि परीक्षा को निरस्त कराया जाय। अभ्यर्थियों ने चेतावनी भी दी कि अगर परीक्षा निरस्त नहीं की गयी तो हमलोग आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।