Category: देश

  • केंद्र ने आंदोलनकारी पंजाब के किसान संगठनों को तीन फसलों को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया

    केंद्र ने आंदोलनकारी पंजाब के किसान संगठनों को तीन फसलों को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया

    चंडीगढ़, । पंजाब के आंदोलनकारी किसान संगठनों तथा केंद्र सरकार के बीच एमएसपी के मुद्दे पर खींचतान अभी भी जारी है। चंडीगढ़ में रविवार रात दो बजे तक इस पर बैठक में माथपच्ची हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने किसानों को तीन फसलों पर एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया। संगठनों ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव पर दो दिन तक विचार करके सरकार को अपना फैसला बता देंगे।

    किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि सरकार के प्रस्ताव पर अगर सहमति नहीं बनती है तो 21 फरवरी को दिल्ली कूच किया जाएगा। बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, नित्यानंद रॉय, किसानों की तरफ से स्वर्ण सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल और पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान व कृषि मंत्री जगजीत सिंह खुड्डियां शामिल हुए।

    करीब सात घंटे चली बैठक के बाद केंद्रीयमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही। हमने किसानों को दाल, कपास और मक्का पर पांच साल के लिए एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है। इस पर किसानों ने कहा कि वह सोमवार को इस पर चर्चा करके बताएंगे।

    बैठक के बाद पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार ने जो प्रस्ताव दिया है उस पर चर्चा की जाएगी। इस पर सोमवार शाम तक या मंगलवार तक फैसला लिया जाएगा। मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि अन्य मांगों पर भी बातचीत करके हल निकाला जाएगा। सभी मांगों पर सरकार से चर्चा नहीं हो पाई है। हम दो दिन सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। विशेषज्ञों से राय लेंगे।

  • पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से वैकल्पिक फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मांगी

    पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से वैकल्पिक फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मांगी

    चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों को वैकल्पिक फसलों पर भी न्यूतनम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दी जाए। भगवंत बीती रात केंद्रीय मंत्रियों व किसान संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद सोमवार सुबह चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानन्द राय के अलावा किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने मोजाम्बिक और कोलम्बिया से दालों के आयात का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह आयात दो अरब डालर से अधिक है और अगर इस फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए तो पंजाब दालों के उत्पादन में देश में अग्रणी हो सकता है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसान कपास और मक्के को तभी अपना सकते हैं, अगर उनको इन फसलों का एमएसपी मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे देश के विदेशी भंडार की बचत होने के साथ-साथ किसानों को धान के चक्र से बाहर निकालने में मदद मिलेगी। साथ ही पानी की भी बचत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं गई हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

  • नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को लेंगे बड़ा निर्णय

    नाराज स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को लेंगे बड़ा निर्णय

    लखनऊ, । समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के बड़े नेताओं से नाराजगी है। इसका कारण है कि वो मेरे बयान को निजी बताकर मेरी बातों को टालते रहते है। आगामी 22 फरवरी को बड़ा निर्णय होगा। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर मेरी भूमिका अहम रहेगी।

    स्वामी प्रसाद मौर्य के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अभी तक समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें मनाने की कोई पहल नहीं की गयी है। इससे स्वामी प्रसाद की नाराजगी बढ़ी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के एक दूसरे महासचिव सलीम शेरवानी ने पार्टी को छोड़कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा उजागर कर दिया है।

    स्वामी प्रसाद मौर्य केे समर्थकों को दबे शब्दों में कहते हुए पाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य अपने रिश्ते खत्म कर नई राजनीतिक पारी शुरु करेंगे। स्वामी प्रसाद अपने दल पार्टी की घोषणा भी कर सकते हैं। जिसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने लोगों से वार्ता की है।

  • एक लाख के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के दो गुर्गे गिरफ्तार

    एक लाख के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के दो गुर्गे गिरफ्तार

    – 25-25 हजार रुपये का था इनाम, घटना में अजय सहित आठ लोग थे शामिल

    कानपुर,। अपना दल (एस) की रैली पर पथराव व हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ जहां अजय ठाकुर पर पुलिस ने इनाम एक लाख रुपया कर दिया है तो वहीं घटना में शामिल अन्य सात गुर्गों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है। इनमें दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और बाकी की तलाश चल रही है।

    डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 28 जनवरी को बर्रा थाना के एलआईजी जरौली फेस-1 निवासी आलोक कुमार ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर व उसके सात गुर्गों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि इन लोगों ने अपना दल (एस) की रैली पर पथराव किया और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया। पथराव में चार लोग घायल भी हुए हैं। मामले में जांच के दौरान अजय ठाकुर के समर्थन में खुद को भाजपा नेता बताने वाले गजेन्द्र सिंह ने पुलिस आयुक्त और मेरे सीयूजी पर फोन कर अभद्रता की। इस पर उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    अजय ठाकुर पर दर्ज हैं 25 से ज्यादा मुकदमे

    अपना दल एस की रैली में हमले के बाद फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश के बाद इनामी राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। गैंगस्टर अजय ठाकुर के खिलाफ बर्रा, किदवई नगर, नौबस्ता समेत कई थानों में हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, बलात्कार समेत 25 से अधिक मुकदमे दर्ज है।

  • मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, सीट सेयरिंग पर हुई बात

    मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात, सीट सेयरिंग पर हुई बात

    रांची। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके निवास पर झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने रविवार को दिल्ली में मुलाकात की। खड़गे ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और झारखंड के नेताओं के साथ मिलकर हमने तानाशाही सरकार से लड़ने का संकल्प लिया। हम झारखंड में प्रगतिशील जनकल्याणकारी पर सामाजिक न्याय की यात्रा जारी रखेंगे।

    मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं, आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप ,संवर्धन योजना, फुलो- झानो आशीर्वाद योजना, साइकिल के लिए डीबीटी, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, केसीसी योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी दी।

    इस दौरान कांग्रेस के झारखंड के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झामुमो के विनोद पांडे, सुप्रिया भट्टाचार्य और सुदीव्य सोनू ने भी शिष्टाचार मुलाकात की।

    सीट शेयरिंग पर हुई सकारात्मक बातचीत

    आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर एलायंस कमेटी के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुई। बैठक में सभी सीट पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। आने वाले दिनों में सीट शेयरिंग की घोषणा जल्द होगी। एलायंस कमेटी आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और गठबंधन के सभी नेता कार्यकर्ता एकजुट का परिचय देते हुए सभी 14 के 14 सीट पर जीत दर्ज करेंगे।

    बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झामुमो के सुदीव्य सोनू सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडे सहित अन्य शामिल थे।

  • पीएम उच्चतर शिक्षा योजना के तहत उप्र को मिला सर्वाधिक 740 करोड़ रुपये का अनुदान

    पीएम उच्चतर शिक्षा योजना के तहत उप्र को मिला सर्वाधिक 740 करोड़ रुपये का अनुदान

    लखनऊ। भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश को देश में सर्वाधिक अनुदान स्वीकृति किया गया है। प्रदेश को विभिन्न मदों में लगभग 740 करोड़ का अनुदान जारी किया गया है। स्वीकृति अनुदान का उपयोग विश्वविद्यालयों में शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने तथा जर्जर हो चुके पुराने भवनों के रेनोवेशन करने पर किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप सरकार का लक्ष्य प्रदेश में अनुसंधान और नवाचार के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना है, जिससे विश्वविद्यालयों और उसके संबद्ध महाविद्यालयों को लाभ होगा। अनुदान का उपयोग उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों हेतु निर्धारित मापदंडों और मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करके उनकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किया जाएगा

    डिजिटल शिक्षा के बुनयादी ढांचे को किया जाएगा विकसित

    प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान योजना के अन्तर्गत चिन्हित न्यूनतम सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) के क्रम में असेवित क्षेत्रों में नए राजकीय मॉडल महाविद्यालयों के लिए अनुदान प्रदान किया गया है। केंद्र प्रायोजित योजना का उद्देश्य राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों को वित्त पोषण तथा सभी उच्च संस्थानों को समान विकास प्रदान कर उच्च शिक्षा प्रणाली को ठीक करना है। योजना के अन्तर्गत 2026 के अंत तक सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) को 35 फीसद तक बढ़ाना है। उत्तर प्रदेश में इस अनुदान का उपयोग डिजिटल शिक्षा के तरीकों के लिए बुनयादी ढांचे को विकसित करने के लिए किया जाएगा। जिससे राज्य के सामाजिक रूप से वंचित समुदायों के लिए उच्च शिक्षा के विभिन्न अवसर सुनिश्चत हो सकें। प्रदेश में उच्च शिक्षा में महिलाओं, अल्पसंख्यकों, एससी-एसटी-ओबीसी और विशेष योगजन व्यक्तियों को शामिल करने के लिए अनुदान का उपयोग किया जाएगा।

    यूपी के कुल 14 विश्वविद्यालयों को मिला अनुदान

    बहु-अनुशासनात्मक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमईआरयू) के अन्तर्गत चिन्हित देश भर के 26 विश्वविद्यालयों में से उत्तर प्रदेश के 06 विश्वविद्यालयों को अनुदान दिया गया है। इनमें डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को 100-100 करोड़ की धनराशि दी गई है। इसी तरह विश्वविद्यालयों के सुदृढीकरण के अंतर्गत चिन्हित पूरे देश में 52 विश्वविद्यालयों में से उत्तर प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों को अनुदान दिया गया। इनमें डॉ. भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को 20-20 करोड़, जबकि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को 19,99,99,000, प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज को 19,99,97,000, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया को 13,38,90,000 और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु को 6,53,11,262 रुपये प्रदान किए गए।

  • पुलिस भर्ती सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड, चार अभियुक्त गिरफ्तार

    पुलिस भर्ती सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड, चार अभियुक्त गिरफ्तार

    फिरोजाबाद,। एसओजी व थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने रविवार को पुलिस आरक्षी भर्ती के सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड किया है। टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके कब्जे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एडमिट कार्ड आदि बरामद किए हैं।

    अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी अनुज कुमार राणा व थानाध्यक्ष मक्खनपुर शैलेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस टीम ने सॉल्वर गैंग के अकुंल कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी गागई थाना मक्खनपुर, अमित पुत्र राजकुमार उर्फ दरोगाराय, शिवजी यादव पुत्र रामनारायम यादव निवासी अख्ता थाना बैरगनिया जिला सीतामडी बिहार व रवि पुत्र रामबलि महतो निवासी मढिया थाना सुनवरशाह जिला सीतामडी बिहार को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके दो साथी दीपू यादव निवासी पटना तथा विजय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी जेवडा थाना मक्खनपुर मौके से भाग गये। अभियुक्तगण के कब्जे से 9 आधार कार्ड, 2 पैनकार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, एक वोटर कार्ड, दो एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ, एक आवेदन फार्म, 2 मोबाइल तथा 25000 रुपये नगद बरामद किए हैं।

    एएसपी ने बताया कि पकड़े गये चारों व्यक्तियों से अलग-अलग पूछताछ करते हुए बरामद प्रपत्रों के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त अमित व शिवजी तथा रवि ने बताया कि हम तीनों को दीपू यादव, जो कि कूटरचित तरीके से परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराता है, ने बताया कि मेरा मिलने वाला विजय कुमार जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वह परीक्षार्थी उपलब्ध कराता है। हम सभी मिलकर परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उनसे रुपये लेकर उनकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पते के कूटरचित प्रपत्र तैयार करके फोटो मिक्स कराकर व लगाकर तथा अंगुष्ठ छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते हैं। हम तीनों इस काम के परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रुपये लेते हैं और फिर असली परीक्षार्थी के उंगली चिन्ह बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढाकर तथा आधार कार्ड पर उसी फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम देने जाते हैं। हमारे पास जो कागज बरामद हुए हैं उसमें आठ नकली आधार कार्ड है। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये है।

  • हॉस्पिटल संचालक सहित आठ को पुलिस ने दबोचा

    हॉस्पिटल संचालक सहित आठ को पुलिस ने दबोचा

    गोरखपुर,। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित इशू हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मृत्यु के बाद मरीज के परिजनों से मोटी रकम वसूल करने वाले रैकेट के आठ सदस्यों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। सीएमओ की रिपोर्ट के बाद इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

    पुलिस के मुताबिक जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें अस्पताल संचालक, डॉक्टर, एंबुलेंस चालक, स्ट्रक्चर चलाने वाले स्टाफ सहित आठ की गिरफ्तारी हुई है।

    पुलिस टीम ने जिन आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अमन यादव, नितिन यादव, रनजय प्रताप सिंह, दिनेश कुमार दीपू, इंद्रजीत, सार्थक श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता शामिल हैं।

  • पांच साल बाद पहली बार एक ही दिन अमेठी में मौजूद होंगे स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

    पांच साल बाद पहली बार एक ही दिन अमेठी में मौजूद होंगे स्मृति ईरानी और राहुल गांधी

    अमेठी। पांच वर्षों के बाद सोमवार को अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी और मौजूदा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक साथ जिले में मौजूद रहेंगे। देश के दो दिग्गजों के प्रवास से अमेठी का सियासी पारा गरम है।

    दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राहुल गांधी सोमवार को अमेठी पहुंच रहे हैं। अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। वहीं अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचेंगी।

    कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार दोपहर बाद अमेठी पहुंच रही है, जिसका जिले के 23 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इसी के साथ गांधीनगर के ऐंधी टोल प्लाजा के पास शाम 4 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ मलिक मोहम्मद जायसी खेल मैदान में राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं से अगले दिन 20 फरवरी को वह फुरसतगंज नहर कोठी होते हुए रायबरेली के लिए प्रस्थान करेंगे।

    भाजपा नेताओं के मुताबिक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी चार दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही हैं। हालांकि स्मृति ईरानी का यह दौरा पूर्वाह्न 11 बजे से ही शुरू हो जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत जगह-जगह अमेठी की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उसका निस्तारण करेंगी।

    वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था। तब से यह पहली बार है जब दोनों नेता एक ही दिन जिले में मौजूद रहेंगे। हालांकि चुनाव हारने के बाद से राहुल चौथी बार अमेठी आ रहे हैं।

  • रशियन वैज्ञानिक दून पहुंचे, जैव ईंधन बनाने पर मिलकर करेंगे कार्य

    रशियन वैज्ञानिक दून पहुंचे, जैव ईंधन बनाने पर मिलकर करेंगे कार्य

    देहरादून। केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की भारत- रूस परियोजना के तहत पांच रूसी वैज्ञानिकों की टीम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंच गई है।रूसी वैज्ञानिक ग्राफिक एरा के वैज्ञानिक के साथ मिलकर जैव ईंधन तैयार करेंगे। इंडो- रशियन प्रोजेक्ट के तहत वैज्ञानिकों का यह दल इस दिशा में कार्य करेगा।

    इस टीम का नेतृत्व रशियन अकेडमी आफ साइंसेज के डॉ. मिखाइल. एस. व्लास्किन और मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी की डॉ. सोफिया किसलेवा कर रहीं है। यह टीम ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. विनोद कुमार और माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. पंकज गौतम की वैज्ञानिकों की टीम के साथ मिलकर शोध करेगी।

    इस दौरान वैज्ञानिक विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में जैव विद्युत और माइक्रोएल्गी से जैव ईंधन तैयार करने के लिए कार्य करेंगे। वे इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी शोध कार्य करेंगे। दोनों टीमों की साझेदारी और अनुभवों के आदान-प्रदान से तकनीकी विकास और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।