Category: देश

  • 3.4148 किग्रा गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

    3.4148 किग्रा गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

    भागलपुर,। जिले के कहलगांव डीएसपी ने रविवार को बताया कि जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार से 3.4148 किग्रा गांजा के साथ 01 महिला एवं 01 पुरूष को गिरफ्तार किया गया।

    डीएसपी ने बताया कि पीरपैंती थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध गांजा की तस्करी की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शेरमारी बाजार से 3.4148 किग्रा गांजा अवैध गांजा के साथ 01 महिला एवं 01 पुरूष को गिरफ्तार किया गया।

    इस संबंध में पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार साह और तमन्ना खातून शामिल है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में नीरज कुमार, थानाध्यक्ष पीरपैंती, रंजीत कुमार रजक प्रभारी डीआईयू शाखा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।

  • हैंडबाल : लखनऊ को हराकर वाराणसी मंडल ने जीता खिताब

    हैंडबाल : लखनऊ को हराकर वाराणसी मंडल ने जीता खिताब

    – प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता

    लखनऊ,। वाराणसी मंडल ने प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब फाइनल मुकाबले में लखनऊ मंडल को 12-6 गोल से हराते हुए अपने नाम कर लिया। वहीं प्रयागराज एवं अयोध्या मंडल को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।

    उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में वाराणसी मंडल की खिलाड़ियों ने लखनऊ मंडल के खिलाफ तालमेल भरा खेल दिखाया और विजेता ट्रॉफी जीत ली। वाराणसी मंडल इस मुकाबले में मध्यांतर तक 9-1 गोल से आगे थी।

    वाराणसी की ओर से काजल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 गोल किए। वहीं प्रीति पटेल व काजल यादव 2-2 गोल करने में सफल हो सकीं। लखनऊ की ओर से डाली ने 4 व शिवानी ने 2 गोल किए। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन दास ने विजेता वाराणसी मंडल को विजेता ट्रॉफी व उपविजेता लखनऊ मंडल को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने स्वागत किया।

    इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संघ के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद एवं लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ. सुमंत कुमार पाण्डेय समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

  • अखिलेश पर मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप लगाकर सलीम शेरवानी ने छोड़ी सपा

    अखिलेश पर मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप लगाकर सलीम शेरवानी ने छोड़ी सपा

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) अभियान पर एक और गहरी चोट लगी है। पांच बार के सांसद रहे सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शेरवानी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

    अखिलेश को लिखी चिट्ठी में शेरवानी ने कहा कि पीडीए के नाम पर राजनीति हो रही है। मुसलमानों की उपेक्षा के कारण महासचिव पद से इस्तीफा दे रहा हूं। जल्द ही भविष्य का फैसला लूंगा। राज्यसभा के चुनाव में किसी मुसलमान को नहीं भेजा गया। बेशक मेरे नाम पर विचार नहीं होता लेकिन किसी मुसलमान को भी यह सीट मिलनी चाहिए थी। उन्होंने पत्र में लिखा कि मुझे लगता है सपा में रहते हुए मुसलमान की हालत में बहुत परिवर्तन नहीं हो सकता। इसके लिए मेरा इस्तीफा दे देना ही ठीक है। इसके बाद का निर्णय सोच विचार कर करूंगा।

    उल्लेखनीय है कि शेरवानी चार बार सपा और एक बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह सपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। इसके बाद उनकी घर वापसी हो गई थी।

    इससे पहले वरिष्ठ नेता एवं विधानपरिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि मौर्य ने कहा था कि उन्होंने सिर्फ महासचिव पद से इस्तीफा दिया है, पार्टी से नहीं।

  • भारतीय टीम की टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हराया

    भारतीय टीम की टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हराया

    राजकोट। भारतीय टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारतीय टीम की यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

    मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई थी। भारतीय टीम को 126 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी। भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 रन हो गई। इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर सिमट गई और 434 रनों के बड़े अंतर से हार गई।

    इंग्लैंड की दूसरी पारी

    557 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में दबाव में दिखे। 15 रन के स्कोर पर पहला विकेट रन आउट के रूप में गिरने के बाद बाकी बल्लेबाज भी टीम के लिए ज्यादा कुछ कर नहीं सके। पूरी टीम दूसरी पारी में 122 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मार्क वुड ने बनाए। वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। वुड के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। दूसरी पारी में भारत की ओर से रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव ने 2, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।

    भारत ने दूसरी पारी 430 रन पर घोषित की

    भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की। यशस्वी ने नाबाद 214 रन, सरफराज ने नाबाद 68 रन, शुभमन गिल 91 रन, कुलदीप यादव 27 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए। भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 हो गई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जो रूट, टॉम हार्टले और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला।

    यशस्वी ने लगाया दोहरा शतक

    दूसरी पारी में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। यशस्वी ने 236 गेंद पर नाबाद 214 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए। यशस्वी ने लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी ने 209 रन बनाए थे।

    सरफराज और गिल ने खेली अच्छी पारी

    दूसरी पारी में यशस्वी के अलावा शुभमन गिल और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सरफराज खान ने भी अच्छी पारी खेली। गिल ने 151 गेंदों में 91 रन बनाए। गिल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गए। गिल के अलावा सरफराज ने 72 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की तेज पारी खेली। सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है। सरफराज ने पहली पारी में 62 रन बनाए थे।

    इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए

    इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए। बेन डकेट ने 151 गेंदों पर 23 चौके और दो छक्के की बदौलत 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। डकेट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रन बनाए।

    भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 व रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

    भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, रोहित-जडेजा का शतक

    मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 131 रन और रवींद्र जडेजा 112 रन के बेहतरीन शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। रोहित और जडेजा के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं एक पदार्पण खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने भी 46 रनों की अच्छी पारी खेली। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन जसप्रीत बुमराह ने 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4, रेहान अहमद ने 2, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिए।

  • चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार

    चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार

    हरिद्वार। चाकू की नोक पर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। हरकी पैडी के पास आज एक आरोपित की पहचान की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित शशांक डबराल पुत्र स्व. सुभाष डबराल निवासी ग्राम थलीसैंण थाना थैलीसैंण जिला पौडी गढ़वाल हाल सुभाषघाट हरकी पैडी हरिद्वार व अभिषेक पुत्र स्व. हरी नारायण निवासी सुभाषघाट हरकी पैडी, हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व एक चाकू की बरामद किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

    गौरतलब है कि बीते रोज कोतवाली रानीपुर पर अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी क्वाटर नं. ए-156 टाइप-2 सेक्टर 1 बीएचईएल ने 16 फरवरी की सायं सेक्टर 1 गांधी पार्क के पास दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर व चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीन लेने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

  • उत्तराखंड अब ऊर्जा प्रदेश बनने की ओर अग्रसर, निवेश के साथ बढ़ेंगे रोजगार

    उत्तराखंड अब ऊर्जा प्रदेश बनने की ओर अग्रसर, निवेश के साथ बढ़ेंगे रोजगार

    – ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन के साथ ग्रीन इकोनॉमी की दिशा में आगे बढ़ रहा प्रदेश

    – मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से बदलेगी उत्तराखंड की तस्वीर और तकदीर

    देहरादून। उत्तराखंड अब ऊर्जा प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन के साथ ग्रीन इकोनॉमी की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। इसमें मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना न केवल कारगर साबित होगी, बल्कि यह उत्तराखंड की तस्वीर और तकदीर भी बदलेगी। बड़ी बात यह है कि पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक 20 से लेकर 200 किलोवाट के सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए प्रदेश के युवा खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इससे रोजगार के साथ निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 13 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना (एमएसएसवाई) को संशोधित किया गया था। इसके बाद 20, 25, 50, 100 और 200 किलोवाट के ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए अब तक मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना पोर्टल msy.uk.gov.in पर 839 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें 297 आवेदनों के एलओआई भी जारी की जा चुकी है।

    पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में 3.43 मेगावाट स्थापित क्षमता 13.6 करोड़ के अनुमानित निवेश की तुलना में मॉडिफाइड योजना में 839 आवेदनों में से 297 संख्या, संचयी क्षमता 44.94 एमडब्ल्यूपी के एलओए अब तक जारी किए जा चुके हैं। इससे राज्य में रोजगार के अवसर के साथ लगभग 224 करोड़ के निवेश के अवसर प्राप्त होंगे।

    नई मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में 44.94 मेगावाट की स्थापना के बाद प्रदेशवासियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर नेट जीरो लक्ष्य प्राप्त करने के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। योजना में उत्तराखंड के निवासी उत्सुकता से आवेदन कर रहे हैं और आवंटन प्रक्रिया 246 एमडब्ल्यूपी संचयी लक्ष्य उपलब्धि तक जारी है।

  • अब ग्रेटर नोएडा में होगी इंडियन वेटरन क्रिकेट प्रीमियर लीग, 23 को नितिन गडकरी कर सकते हैं उद्घाटन

    अब ग्रेटर नोएडा में होगी इंडियन वेटरन क्रिकेट प्रीमियर लीग, 23 को नितिन गडकरी कर सकते हैं उद्घाटन

    शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे सभी मैच

    लीग में सहवाग, मुनाफ, रैना, गेल, यूसुफ व हर्शल गिब्स जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे

    ग्रेटर नोएडा। भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) की ओर से होने वाली इंडियन वेटरन क्रिकेट प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) देहरादून के स्थान पर अब ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में आयोजित होगी। लीग का शुभारंभ 23 फरवरी को होगा और फाइनल मैच 3 मार्च को खेला जाएगा। इस लीग में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, क्रिश गेल और वीरेन्द्र सहवाग सहित कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे।

    यह जानकारी भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष और आईवीपीएल के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने दी। रविवार को प्रवीण त्यागी ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले आईवीपीएल के सभी मैच देहरादून में होने थे, लेकिन वहां स्टेडियम की कुछ अड़चनों को देखते हुए अंतिम समय में आईवीपीएल के सभी मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आईवीपीएल में वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।

    उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस लीग का उद्घाटन कर सकते हैं। गडकरी भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि आईवीपीएल और 100 स्पोर्ट्स के तत्वावधान में होने वाली इस लीग में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस सहित कुल छह टीमें खेलेंगी। लीग में कुल 18 मैच होंगे। लीग मैचों की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और इन दोनों सेमीफाइनल मैचों के विजेताओं के बीच खिताबी मुकाबला 3 मार्च को होगा। विजेता टीम को 30 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि सभी मैचों के लिए केवल टिकट के आधार पर दर्शकों को प्रवेश मिलेगा और इसके लिए बुक माई शो पर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इसकी टिकट 499 रुपये और 2899 रुपये रखी गई है। 2899 रुपये वाली टिकट के साथ लंच और टी भी मिलेगी। लीग मैच दिन में 2.30 से और दूसरा मैच 7 बजे से शुरू होगा। मैच के दौरान क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। त्यागी ने बताया कि लीग के मैचों का सीधा प्रसारण यूरो स्पोर्ट चैनल, दूरदर्शन और फैनकोड पर किया जाएगा।

    इस मौके पर भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष त्यागी ने प्राधिकरण से स्टेडियम में दर्शकदीर्घा बनवाने की भी मांग की। प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड के सचिव सुधीर कुलकर्णी और 100स्पोर्ट्स के संस्थापक रविन्द्र भाटी मौजूद रहे।

  • सत्ता में वापसी पर नरेन्द्र मोदी ने जताया विश्वास, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया 100 दिनों का लक्ष्य

    सत्ता में वापसी पर नरेन्द्र मोदी ने जताया विश्वास, भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया 100 दिनों का लक्ष्य

    – प्रधानमंत्री मोदी बोले- तीसरे कार्यकाल में भारत को बनाएंगे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और विपक्ष की नाकामियों को गिनाते हुए आने वाले आम चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को 100 दिनों तक हर वोटर, लाभार्थी, वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा तक पहुंचने का लक्ष्य दिया। साथ ही उन्होंने दोबारा सत्ता में वापसी पर विश्वास जताया और अगले कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक देश को विकसित बनाने का वादा किया।

    प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन और विशेषकर कांग्रेस पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा से वैचारिक और सैद्धांतिक लड़ाई नहीं लड़ रही है बल्कि वह स्वयं उनसे (मोदी) लड़ रही है। मोदी को गाली देना उनकी आदत हो गई है। इस मुद्दे पर पार्टी के अंदर ही मतभेद है और पार्टी दो धड़ों में बंट गई है।

    भारतीय विदेश नीति से जुड़ी उपलब्धियां गिनाते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया को अब समझ में आ रहा है कि भारत का विकास उसकी बेहतरी के लिए है। हाल की कतर और यूएई की यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में अब भारत के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। इन सबका श्रेय भाजपा सरकार को देते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की वापसी पर विश्वास जताया और कहा कि दुनिया भी अब मान रही है कि पार्टी दोबारा सत्ता में लौटेगी। इसी कारण से आम चुनाव से पहले ही उन्हें विभिन्न देशों से उनके यहां यात्रा के निमंत्रण प्राप्त हो रहे हैं।

    भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भले ही वादे पूरा न करे लेकिन झूठे वादे करने में आगे है। देश की जनता को इसका एहसास हो गया है। जनता को अब भाजपा पर भरोसा है और पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ अगले 100 दिनों तक जनता के बीच जाना है और पार्टी के लिए वोट करने की अपील करनी है।

    उन्होंने कहा कि देश की जनता को पहले लगता था कि सरकारें बदलती हैं लेकिन व्यवस्था नहीं बदलती। उनकी सरकार आने के बाद से यह सोच बदली है। आज सामाजिक न्याय की भावना के साथ सरकार हर व्यवस्था को बदल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अब अपने आप विकसित होने की सोच से आगे नहीं बढ़ रहा है। अब वे बड़े लक्ष्य लेकर चल रहा है। पिछले 10 साल साहसिक निर्णयों और भविष्यवादी नीतियों के लिए जाने गए हैं। हमने दशकों से अधूरे कार्यों को पूरा करने का साहस किया है। चाहे वह राम मंदिर का निर्माण हो, करतारपुर गलियारे का उद्घाटन हो, अनुच्छेद 370 को निरस्त करना हो या नई शिक्षा नीति का कार्यान्वयन हो, इन बदलावों का भारत के लोगों को लंबे समय से इंतजार था।

    अपने भाषण में विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने करतारपुर साहिब कोरिडोर के उदघाटन, अफगानिस्तान से सिख शरणार्थियों की वापसी और 25 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाए जाने का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि मुस्लिमों को अब हज यात्रा करने में आसानी हो रही है। महिलाओं को बिना महरम (बिना किसी पुरुष रिश्तेदार) के यात्रा करने की अनुमति मिली है।

  • भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यों के साथ होंगी अहम बैठकें

    भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन, लोकसभा चुनाव को लेकर राज्यों के साथ होंगी अहम बैठकें

    नई दिल्ली, । भारत मंडपम में चल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है। अधिवेशन में रविवार को आर्थिक प्रस्ताव पारित करने के साथ कई अहम बैठकें होंगी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव की तैयारियों और केंद्र व राज्य सरकार की चल रही योजनाओं को लेकर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक करेंगे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे। अधिवेशन में शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

    उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन जेपी नड्डा ने देशभर से आए करीब साढ़े ग्यारह हजार प्रतिनिधियों को संबोधित कर लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने का आह्वान किया। इसके साथ राजनाथ सिंह की तरफ से प्रस्तुत राजनीतिक को पारित किया गया। इस प्रस्ताव में मोदी कार्यकाल की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं गईं।

  • उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक 122 मुन्नाभाई गिरफ्तार

    उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक 122 मुन्नाभाई गिरफ्तार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के 60,244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा दूसरे दिन जारी है। योगी सरकार के कड़े निर्देश के तहत रविवार को भी नकल बिहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ एवं क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय हैं। आरक्षी परीक्षा में अब तक कुल 122 मुन्ना भाई गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

    उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में कुल 2385 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। शनिवार और रविवार को दो पाॅलियों में सिपाही भर्ती परीक्षा सम्पन्न होगी। सुबह 10 से 12, दोपहर 3 से 5 बजे दो पाॅली की परीक्षा में लगभग 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। योगी सरकारी की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उप्र एसटीएफ की टीमें एवं क्राइम ब्रांच की टीमें सक्रिय है।

    सूत्रों की मानें तो पहले दिन की परीक्षा शनिवार को 96 जालसाज एवं सॉल्वर पकड़े गए थे। हालांकि दूसरे दिन भी एसटीएफ एवं क्राइम ब्रांच की टीमें कड़ी निगरानी में लगी हुई हैं। प्रयागराज एवं एटा में सबसे अधिक सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए। खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कुल 122 जालसाज एवं सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए हैं।

    उप्र पुलिस भर्ती में लगभग 15.50 लाख महिलाएं सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहीं। बिहार, एमपी, राजस्थान, हरियाणा के अभ्यर्थी भी शामिल। दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड के 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बाॅयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश है। नकल माफियाओं पर यूपी एसटीएफ की विशेष नजर। परीक्षा केंद्रों पर सादी वर्दी में एसटीएफ के लोग लगे हैं। परीक्षा केंद्रों की एसटीएफ निगरानी कर रही है।

    कानपुर पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शासन का कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी कीमत पर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाओं को देख कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में टीमों के साथ सक्रिय हैं।