Category: देश

  • धूप की तपिश से उछला पारा, जयपुर समेत 13 जिलों में दो दिन बारिश-ओले का अलर्ट

    धूप की तपिश से उछला पारा, जयपुर समेत 13 जिलों में दो दिन बारिश-ओले का अलर्ट

    जयपुर। प्रदेश में अब सर्दी के तेवर नरम हो गए हैं। हालांकि, अब भी कुछ जिलों में रात में मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है लेकिन दिन में धूप की तपन फाल्गुनी मौसम का अहसास करा रही है। गर्म हो रहे मौसम के साथ ही मौसम केंद्र ने अगले दो दिन बाद फिर से प्रदेश के कई इलाकों में विक्षोभ के असर के चलते मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगले सप्ताह के मध्य तक फिर से सर्दी का आंशिक पलटवार होने की आशंका है। मौसम केंद्र जयपुर ने 19 और 20 फरवरी को जयपुर समेत 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

    मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में परिसंचरण तंत्र बनने पर 19 और 20 फरवरी को जयपुर समेत जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने 19 फरवरी को श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 20 फरवरी को करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

    राजस्थान में अब दिन गर्म होने शुरू हो गए हैं। इस सर्दी के सीजन में बाड़मेर में दिसंबर के बाद पहली बार तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पर आया है। 16 फरवरी का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री बढ़कर 32.1 डिग्री सेल्सियस पर मापा गया। जैसलमेर में भी दिन में गर्मी थोड़ी ज्यादा रही, यहां तापमान 30.3, जालोर में 30.8, डूंगरपुर में 30.3, फलौदी में 30.2 और जोधपुर में 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। हालांकि सुबह-शाम अब भी सर्दी बरकरार है। सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे है।

    राजधानी जयपुर में सुबह-शाम सर्दी में कोई अंतर नहीं आया है, लेकिन दिन में हल्की गर्मी बढ़ी है। जयपुर में 16 फरवरी को दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 27 डिग्री से ऊपर चला गया। आज भी जयपुर में आसमान साफ है और धूप निकली। यहां न्यूनतम तापमान कल की तरह 12.4 डिग्री सेल्सियस ही रहा। राज्य में आज 10 शहर ऐसे रहे जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। इसमें चूरू, पाली, करौली, सिरोही, बारां, धौलपुर, सीकर, पिलानी, अलवर, भीलवाड़ा शामिल हैं। सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। करौली में 6.1 और अलवर में 6.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

  • मप्र: प्रदेश के 11 जिलों में छाया कोहरा, नमी की वजह से बूंदाबांदी की संभावना

    मप्र: प्रदेश के 11 जिलों में छाया कोहरा, नमी की वजह से बूंदाबांदी की संभावना

    भोपाल,। उत्तर भारत में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर मध्यप्रदेश में 20 फरवरी से दिखाई देगा। इसके प्रभाव से ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इससे पहले बंगाल की खाड़ी से नमी आने की वजह से प्रदेश में बूंदाबांदी हो सकती है।

    मध्यप्रदेश में इन दिनों हल्की सर्दी और कोहरे का मौसम चल रहा है, साथ ही कई जिलों में बादल भी छाए हुए हैं। शुक्रवार को छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी और डिंडौरी जिलों में मौसम बदला रहा। बालाघाट जिले के मलाजखंड में हल्की बारिश भी हुई। शनिवार को जबलपुर, कटनी समेत 11 जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। राजधानी भोपाल में अगले 2 दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन 19 फरवरी से फिर से बादल छाएंगे। इसके अगले 4 दिन तक बादल रहेंगे। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है।

    इधर, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट दिखाई दे रही है। शुक्रवार की रात दतिया, ग्वालियर में न्यूनतम पारा 10° से नीचे रहा। पचमढ़ी में यह 11.2° दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम में 17.7° रिकॉर्ड हुआ। भोपाल में 15.4, इंदौर में 16.2, ग्वालियर में 9.5, जबलपुर में 14.2 और उज्जैन में 15.0 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने शनिवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी आने की वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदला है। आज से उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से 20-21 फरवरी को ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं।

  • वाराणसी में भारतीय तिथि के अनुसार मना गणतंत्र दिवस, शंकराचार्य घाट पर फहरा तिरंगा

    वाराणसी में भारतीय तिथि के अनुसार मना गणतंत्र दिवस, शंकराचार्य घाट पर फहरा तिरंगा

    वाराणसी। काशी पुराधिपति की नगरी में शनिवार को भारतीय सनातनी तिथि के अनुसार देश का गणतंत्र दिवस मनाया गया।

    शंकराचार्य गंगा सेवा न्यास के तत्वावधान में गठित सार्वभौम गंगा सेवा अभियानम की पहल पर संवत् 2080 विक्रमी माघ शुक्ल अष्टमी पर जुटे बटुकों और धर्म प्राण नागरिकों ने गंगा-तिरंगा कार्यक्रम में गणेश पूजन,ध्वज पूजन किया। इसके बाद ध्वजारोहण का राष्ट्रगान गाया गया। फिर राष्ट्र नदी गंगागान, वैदिक राष्ट्रमन्त्र के बाद विद्यार्थियों ने राष्ट्रध्वज को नमन कर पथ संचलन किया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी अखण्डानन्द महाराज के दण्डी संन्यासी शिष्य स्वामी प्रज्ञानानन्द ने कहा कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर सनातनधर्मियों को वैदिक व भारतीय परम्परा संस्कृति के अनुसार अपना हर त्योहार व पर्व मनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि सनातनधर्मी अपनी जड़ से जुड़े रहें।

    गंगा तिरंगा महोत्सव में विशिष्ट अतिथि वेदांताचार्य श्री भगवान दास महाराज ने कहा कि जो समाज अपने परम्परा व संस्कृति से जुड़ कर नहीं चलता, उसका विनाश हो जाता है।

    ब्रह्मचारी शिष्य परमात्मानन्द ने कहा कि शास्त्र में कहीं भी अलग से भारत माता का वर्णन नहीं आता है। भारत माता कौन है कैसी दिखती है ऐसा कहीं भी वर्णन नहीं है। उन्होंने कहा कि वास्तव में गौ माता ही भारत माता हैं। गौ कटती रहे और हम ‘भारत माता की जय’ करें और गणतंत्र दिवस मनाएं यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि माता के बिना भारत और सनातन धर्म की हम कल्पना ही नहीं कर सकते हैं। महोत्सव की अध्यक्षता साध्वी पूर्णाम्बा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती का संदेश भी सुनाया गया।

    इस मौके पर साध्वी शारदाम्बा, आचार्य रंजन शर्मा, आचार्य भूपेन्द्र मिश्रा,आचार्य अभिषेक दुबे,त्रिशूलधारी राकेश पाण्डेय, संजय पांडेय आदि शामिल रहे।

  • अयोध्या में 10155 करोड़ रुपये से अधिक का होगा निवेश

    अयोध्या में 10155 करोड़ रुपये से अधिक का होगा निवेश

    -20 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का योगी सरकार ने मार्ग किया प्रशस्त

    लखनऊ। रामनगरी अयोध्या में बीते माह जनवरी में यहां 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और श्रीरामलला अपने नव्य-भव्य व दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए। अब 19 से 21 फरवरी के मध्य होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए योगी सरकार यहां के लगभग 20 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगी।

    प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी को विकास की नई पहचान दिलाई है, लिहाजा यह निवेशकों को आकर्षित कर रही है। 19 फरवरी को होने वाले जीबीसी में यहां 10155.79 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावित हैं। पर्यटन के क्षेत्र में यहां 3129 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यहां सर्वाधिक तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की तरफ से किए जाने की तैयारी है।

    19 फरवरी को होने वाले जीबीसी 4.0 के तहत प्रस्तावित निवेश व रोजगार सृजन

    विभाग प्रस्तावित निवेश रोजगार सृजन

    आवास 3409 करोड़ 535

    पर्यटन 3129 करोड़ 6396

    पशुपालन 14 करोड़ 93

    आयुष 15 करोड़ 100

    सहकारिता 57.37 करोड़ 100

    दुग्ध विकास 150 करोड़ 285

    ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत विभाग 107 करोड़ 50

    चिकित्सा शिक्षा विभाग 48.15 करोड़ 327

    एमएसएमई 189 करोड़ 1775

    वन विभाग 575 करोड़ 675

    उच्च शिक्षा विभाग 505 करोड़ 630

    उद्यान विभाग 445 करोड़ 6200

    आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 100 करोड़ 500

    तकनीकी शिक्षा 113 करोड़ 598

    यूपीसीडा 1230 करोड़ 1320

    माध्यमिक शिक्षा 70 करोड़ 200

    अयोध्या में निवेश करने वाले टॉप 10 प्रोजेक्ट

    प्रोजेक्ट निवेश रोजगार

    द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा 3000 करोड़ 100

    पक्का लिमिटेड 550 करोड़ 600

    क्रिसेंडो इंटीरियर्स 500 करोड़ 100

    महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय 480 करोड़ 480

    अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड 250 करोड़ 200

    भारद्वाज ग्लोबल इंफ्रावेंचर्स प्रा. लि. (ताज ग्रुप होटल) 176.26 करोड़ 100

    सिबॉन टेक्नोलॉजिस लिमिटेड यूके 175 करोड़ 50

    श्रीराम कृपा होटल्स प्रा. लि. (मैरियट ग्रुप) 155 करोड़ 150

    पनास ड्रीम वल्रड एलएलपी 143 करोड़ 178

    पीईसीएस इंफ्रा प्रा. लि. 107 करोड़ 50

  • हार्स ट्रेडिंग मामले में गृह विभाग के अपर सचिव को नोटिस जारी

    हार्स ट्रेडिंग मामले में गृह विभाग के अपर सचिव को नोटिस जारी

    रांची। हार्स ट्रेडिंग मामले में रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज मामले में अनुसंधानकर्ता की ओर से साक्ष्य की कमी बताते हुए क्लोजर रिपोर्ट एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत में दाखिल किए जाने के मामले में गृह विभाग के अपर सचिव अविनाश चंद्र ठाकुर को शनिवार को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अपर सचिव को 16 मार्च को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया है।

    राज्यसभा चुनाव-2016 में हुए हार्स ट्रेडिंग मामले में अनुसंधानकर्ता ने जनवरी 2024 में क्लोजर रिपोर्ट दायर करते हुए इस केस को बंद करने का आग्रह एसीबी कोर्ट से किया है। इसके आलोक में अदालत ने शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है।

    निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 29 मार्च, 2018 को जगन्नाथपुर थाने में विशेष शाखा के तत्कालीन एडीजी सह वर्तमान सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता और तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। इनपर वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में कांग्रेस की विधायक निर्मला देवी को पैसे का लालच देने का आरोप लगा था।

    निर्वाचन आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा की शिकायत पर इसकी जांच कराई थी। आयोग ने प्रथम दृष्ट्या आरोप को सही पाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। बाद में 14 फरवरी, 2020 को तत्कालीन हेमंत सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता को निलंबित कर दिया था। गुप्ता तब सीआईडी के एडीजी थे। उनके खिलाफ राज्यसभा चुनाव 2016 में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने के लिए बड़कागांव की तत्कालीन विधायक निर्मला देवी को पैसे का लालच देने और उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को धमकाने का आरोप था। साथ ही पांच करोड़ रुपये देने की पेशकश भी की गई थी।

  • पुलिस भर्ती: साल्वर गैंग के गैंग लीडर सहित चार गिरफ्तार

    पुलिस भर्ती: साल्वर गैंग के गैंग लीडर सहित चार गिरफ्तार

    फिरोजाबाद,। एसओजी व थाना उत्तर पुलिस टीम ने शनिवार को पुलिस आरक्षी भर्ती के सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके आधार व एडमिट कार्ड सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार राणा व थानाध्यक्ष उत्तर वैभव सिंह ने सूचना पर सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें हरिशंकर उर्फ हरिओम पुत्र अरविन्द सिंह निवासी नगला गोकुल थाना बसई मौहम्मदपुर, रमनेश कुमार पुत्र सुजान सिंह निवासी मुस्ताबाद प्रेमपुर रैपुरा थाना दक्षिण, अभिषेक यादव पुत्र रामवीर सिंह व नितिन पुत्र विमल यादव निवासी ककरऊ थाना उत्तर शामिल है। जिनके कब्जे से आठ आधार कार्ड, सात एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रन्नोति बोर्ड लखनऊ, 16 अंगुल छाप पेपर, एक पासबुक,एक चैकबुक,एक स्टाम्प स्याही पैड,एक पेन, चार सिलिकॉन पट्टी, एक एलईडी लाईट व 20,200 रूपये बरामद किए हैं।

    उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त हरिशंकर और रामनेश ने बताया कि हम दोनों परीक्षाओं में असली परीक्षार्थियों की जगह उससे रूपये लेकर उसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पर बैठता है। बताया कि उसके पते से प्रपत्र तैयार करके फोटो लगाकर तथा अंगुष्ठ छाप के प्रिंट की सिलिकॉन उंगली पहनाकर परीक्षा कराते हैं।

    अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों इस काम के लिए परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रूपये लेते हैं। फिर असली परीक्षार्थी के अंगुल चिह्न बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों को उंगलियों पर चढ़ाकर तथा आधार कार्ड पर उसी का फोटो लगाकर एवं प्रवेश पत्र पर वही फोटो लगाकर एग्जाम में भेज देते हैं। हमारे पास जो कागज मिले हैं उसमें चार नकली आधार कार्ड है। जो हमने परीक्षा दिलाने के लिए कूटरचित बनाये हैं। हमारे साथ जो नितिन और अभिषेक मिले हैं,ये सिपाही की परीक्षा दे रहे हैं। इनसे भी हमारे 5-5 लाख रूपये तय हुये थे,लेकिन इन्होंने केवल 57 हजार रुपये ही दिए हैं। बाकी 4 लाख रूपये सुबह देने का वादा किया था।

    एएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण हरिशंकर और रामनेश गैंग लीडर है। इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

  • मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ी

    मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ी

    नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। स्पेशल जज एमके नागपाल ने ये आदेश दिया।

    आज दोनों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आज आरोपितों के वकील से नाराजगी जताई और कहा कि दस्तावेजों के मिलान के लिए एक साल दिया था। वो अभी तक नहीं किया गया। सुनवाई के दौरान सर्वेश मिश्रा के वकील ने कहा कि ईडी ने सर्वेश मिश्रा को मामले में सरकारी गवाह बनने का ऑफर दिया था। आरोपितों की ओर से पेश वकील ने कहा कि संजय सिंह के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। उसके बाद ईडी ने नए दस्तावेज जोड़ दिए। उन्होंने कहा कि ईडी के हिसाब से कानून नहीं चलेगा।

    तीन फरवरी को कोर्ट ने दोनों को आज तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था। 20 जनवरी को कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत तीन फरवरी तक बढ़ाई थी। तीन फरवरी को ही कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए राज्यसभा जाने की अनुमति दी थी।

    कोर्ट ने 24 जनवरी को इस मामले के आरोपित सर्वेश मिश्रा को नियमित जमानत दी थी। ईडी ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। संजय सिंह ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 22 दिसंबर 2023 को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

    ईडी ने संजय सिंह को चार अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोर्ट ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को सशरीर पेश होने का आदेश दिया।

  • बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहेंगे मनोज तिवारी

    बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहेंगे मनोज तिवारी

    कोलकाता। पूर्व भारतीय और बंगाल क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बिहार के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।

    2004 में बंगाल के लिए पदार्पण करने वाले तिवारी ने 48.56 की औसत से लगभग 10,000 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 42.28 के औसत से 169 लिस्ट ए गेम्स में 5581 रन बनाए हैं।

    मनोज तिवारी ने शनिवार को एक्स पर लिखा, “सभी को नमस्कार, तो… संभवतः अपने प्रिय 22 गज की पिच पर यह एक आखिरी समय है! मुझे इसकी हर चीज़ याद आएगी! इतने वर्षों तक मुझे प्रोत्साहित करने और प्यार करने के लिए धन्यवाद। अगर आप सभी कल और परसों मेरे पसंदीदा ईडनगार्डन में बंगाल का उत्साह बढ़ाने आएंगे तो बहुत अच्छा लगेगा। क्रिकेट का एक वफादार सेवक, आपका मनोज तिवारी।”

    2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद तिवारी को तीन साल इंतजार करना पड़ा। इसके बाद 2011 और 2012 में उन्हें कुछ अवसर मिले। दिसंबर 2011 में चेन्नई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने अपने 12 मैचों के एकदिवसीय करियर में अपना एकमात्र शतक बनाया। । 2014 में, एक बार फिर बाहर किए जाने और कई चोटों से जूझने के बाद उन्हें बांग्लादेश में एक वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपनी अंतिम श्रृंखला उसी वर्ष जुलाई में जिम्बाब्वे में खेली।

    तिवारी आईपीएल में पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले।

    बंगाल से आने वाले तिवारी ने, घरेलू क्रिकेट में अपने शुरुआती प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया, विशेष रूप से 2006-07 के रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 99.50 की औसत से 796 रन बनाए और साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े।

    भारत के लिए उनके लंबे समय से प्रतीक्षित पदार्पण की प्रतीक्षा की जा रही थी, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच की पूर्व संध्या पर क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान तिवारी को कंधे में गंभीर चोट लग गई, जिसके कारण उनके अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में देरी हुई, और जब अंततः 2008 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अवसर आया, तो ब्रेट ली जैसे खिलाड़ियों का सामना करना उनके लिए कठिन साबित हुआ।

    पिछले कुछ वर्षों में छिटपुट अवसरों के बावजूद, जिसमें 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे शतक भी शामिल है, तिवारी ने खुद को असंगतता और चोट की समस्या से जूझते हुए पाया। वह राष्ट्रीय टीम में स्थायी स्थान सुरक्षित करने के लिए संघर्ष करते रहे।

    हालाँकि, असफलताओं के बावजूद, उन्होंने अपने रास्ते में आए हर अवसर का लाभ उठाया, जिसमें 2012 आईसीसी टी-20 विश्वकप टीम में बुलाया जाना भी शामिल था।

    फिर भी, चोटें उन्हें परेशान करती रहीं, जिससे उन्हें लंबी छुट्टी और पुनर्वास की अवधि सहन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

  • बिहार में कल दो लुटेरे घूम रहे थे, एक ने देश को दूसरे ने बिहार को लूटा : सम्राट चौधरी

    बिहार में कल दो लुटेरे घूम रहे थे, एक ने देश को दूसरे ने बिहार को लूटा : सम्राट चौधरी

    पटना। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कहते हुए कहा कि बिहार में कल (शुक्रवार) को दो लुटेरे घूम रहे थे। एक ने देश को लूटा और दूसरे ने बिहार को लूटने का काम किया है।

    भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने बिना नाम लिए राहुल और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल बिहार में दो लुटेरे घूम रहे थे। एक ने जहां देश को लूटने का काम किया, वहीं दूसरे के परिवार ने बिहार को लूटा।

    सम्राट चौधरी ने कहा कि देश को लूटने वाले राहुल गांधी और बिहार को लूटने वाले तेजस्वी यादव हैं, जिनके परिवार ने सिर्फ बिहार को लूटा है। दोनों बिहार में एक साथ नजर आए। लालू यादव इस देश में लुटेरे के प्रतीक हैं।

    उल्लेखनीय है कि बीते 16 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा सासाराम और कैमूर पहुंची थी। इस दौरान तेजस्वी ने भी राहुल के साथ मंच साझा किया था और दोनों ने पीएम मोदी को लेकर कई तरह की टिप्पणी की थी।

  • मऊ मे संदिग्ध ४ परीक्षार्थियों की जाँच मे जुटी पुलिस – एसपी अविनाश पाण्डेय

    ( ब्रह्मा नंद पाण्डेय)

    मऊ ( खरी दुनिया)। पुलिस भर्ती परीक्षा २०२३ के दौरान शनिवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी परीक्षा केंद्रो की जाँच मे रहे। प्रसाशनिक इस जाँच मे चार परीक्षार्थियों को संदिग्ध पाया गया। इन परीक्षार्थियों का डिटेल उनके आधार कार्ड से नही मिलने पर बिना हिरासत पुलिस जाँच मे जुटी है।


    पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने परीक्षा दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान कुल ४ परीक्षार्थी ऐसे मिले है जिनके डिटेल उनके आधार कार्ड की डिटेल से बहुत हद तक मिल नही रही है।

    पुलिस द्वारा इन परीक्षार्थियों को बिना हिरासत मे लिए उनकी जाँच किये जाने की एसपी ने जानकारी दी है। पुलिस ने इन 4 संदिग्ध परीक्षार्थियों के नाम का खुलासा नही किया है।