Category: देश

  • राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए बजटीय प्रावधान बढ़ा कर किया गया 1200 करोड़ रुपये

    राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए बजटीय प्रावधान बढ़ा कर किया गया 1200 करोड़ रुपये

    नई दिल्ली,। केंद्रीय आयुष मंत्री ने सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2023-24 तक एनएएम के एक घटक के रूप में राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के माध्यम से आयुष मंत्रालय ने 12,500 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (एएचडब्ल्यूसी) के संचालन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ राष्ट्रीय आयुष मिशन के लिए बजटीय प्रावधान 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपये कर दी गई है।

    पटना में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि योग और आयुष पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। आयुष मंत्रालय राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) की केंद्र प्रायोजित योजना के तहत अपने संबंधित राज्य वार्षिक कार्य योजनाओं (एसएएपी) के माध्यम से राज्य सरकारों के प्रयासों का समर्थन कर रहा है।

    बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यों से आयुष सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर जोर देने की भी अपील की।

  • सांसद मजूमदार की हालत पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने दिया बंगाल पुलिस अधिकारियों को नोटिस

    सांसद मजूमदार की हालत पर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने दिया बंगाल पुलिस अधिकारियों को नोटिस

    नई दिल्ली। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने सदन के सदस्य सुकांत मजूमदार के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पश्चिम बंगाल के डीजीपी, बशीरहाट के एसपी और अतिरिक्त एसपी को नोटिस जारी कर समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

    लोकसभा सूत्रों के मुताबिक डीजीपी राजीव कुमार, एसपी हुसैन मेहदी रेहमान और अतिरिक्त एसपी पार्थ घोष को नोटिस जारी कर सोमवार को समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यहां उनसे मजूमदार के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार, जोर-जबरदस्ती और जीवन को खतरे वाली चोटों के संबंध में मौखिक साक्ष्य लिए जाएंगे।

    उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के ताकी में बुधवार को पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की हालात गंभीर है। वे आईसीयू में हैं।

    गृह मंत्रालय से भी विशेषाधिकार समिति ने कहा कि वे सुनिश्चित करें कि यह अधिकारी उनके समक्ष पेश हों।

  • एनआईए ने संभाजीनगर जिले में 9 जगहों पर छापेमारी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया

    एनआईए ने संभाजीनगर जिले में 9 जगहों पर छापेमारी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया

    मुंबई। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर जिले के विभिन्न हिस्सों में 9 स्थानों पर छापेमारी के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान मोहम्मद जोहेब खान के रूप में हुई है। एनआईए की टीम ने छापेमारी में कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मामले से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए है। मामले की गहन छानबीन एनआईए की टीम कर रही है।

    जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम महाराष्ट्र में आईएसआईएसआई माड्युल की सरगर्मी से जांच कर रही है। इसी संबंध में संभाजी नगर में आज तकरीबन नौ घरों में एनआईए की टीम ने छापा मारा था। इसी छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने मोहम्मद जोहेब खान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद जोहेब खान आईएसआईएस में शामिल होने और इसकी हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा था। उसे जिले में शारीरिक और सोशल मीडिया दोनों माध्यमों से भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने का काम सौंपा गया था।

    एनआईए की जांच के अनुसार, जोहेब और अन्य कई संदिग्ध भारत और विदेश दोनों में वैश्विक आतंकी नेटवर्क की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अपने विदेश स्थित आकाओं के साथ लगातार संपर्क में थे। यह सभी आपत्तिजनक वीडियो के साथ-साथ सीरिया में हिंसक जिहाद और हिजरत से जुड़ी सामग्री भी साझा कर रहे थे। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।

  • अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी ने परिवार के साथ देखा हाथी-भालू संरक्षण केन्द्र

    अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी ने परिवार के साथ देखा हाथी-भालू संरक्षण केन्द्र

    -जानवरों के साथ प्रकृति और मनुष्यों के बारे में भी सोचता है वाइल्डलाइफ: एरिक माइकल गार्सेटी

    -वाइल्डलाइफ एसओएस संरक्षण का वास्तविक मॉडल: एरिक माइकल गार्सेटी

    मथुरा। अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी गुरुवार को फरह स्थित हाथी संरक्षण केन्द्र और कीठम के भालू संरक्षण केन्द्र परिवार सहित पहुंचे। उन्होंने रिफ्यूज टू राइड कैंपेन को अपना समर्थन देते हुए हाथियों के इलाज के बारे में जाना। हथिनी लक्ष्मी के साथ प्रशिक्षण सत्र देखा तथा भालुओं के देखभाल और पुनर्वास के बारे में जानकारी ली।

    गौरतलब है कि एरिक माइकल गार्सेटी एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं, जो भारत में अमेरिकी राजदूत हैं। उन्होंने लॉस एंजिल्स के मेयर भी रहे हैं। भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में उनका नामांकन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा किया गया था। अपने परिवार के साथ उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस हाथी अस्पताल में हथिनी जिंजर का नियमित उपचार और लेजर थेरेपी देखा। हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में हथिनी लक्ष्मी के साथ प्रशिक्षण सत्र देखा। बंदी हाथियों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में जाना। घायल एवं वृद्ध हाथियों के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से मुलाकात की। भालू संरक्षण केंद्र में रह रहे स्लॉथ भालुओं को देखा। उनकी देखभाल और पुनर्वास के बारे में जाना। हाथी अस्पताल में उन्होंने पौधा भी लगाया।

    दोनों ही स्थानों की विजिट करने के बाद अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, ‘वाइल्डलाइफ एसओएस संरक्षण का वास्तविक मॉडल है, जहां वह न केवल जानवरों और प्रकृति के बारे में, बल्कि मनुष्यों के बारे में भी सोचते हैं। हमें ऐसे मिशन के साथ एक एनजीओ के साथ साझेदारी करने पर गर्व है और मैं अपनी बेटी के साथ वालंटियर के रूप में यहां वापस आने के लिए उत्सुक हूं। हम एक ऐसी दुनिया के लिए अपने प्रयास जारी रखें, जिसमें सभी प्राणियों का सम्मान किया जाए और उन्हें वह स्वतंत्रता मिले, जिसके वह हकदार हैं।

    वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि एशियाई हाथियों और स्लॉथ भालुओं के संरक्षण के हमारे मिशन में एरिक गार्सेटी का समर्थन पाकर हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस में हमारा उद्देश्य बचाए गए जानवरों को जीवन जीने का दूसरा मौका प्रदान करते हुए शिक्षा के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना है। हम हमारे उद्देश्य के लिए उनके निरंतर समर्थन की आशा करते हैं।

    वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी. ने कहा कि वाइल्डलाइफ एसओएस में, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बचाए गए जानवरों को स्वतंत्रता और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करना है, जिससे वे अपने प्राकृतिक स्वरूप को फिर से जान सकें।

  • लग्जरी कार से चलने वाले उमेशनाथ महाराज के पास कोई जमीन नहीं

    लग्जरी कार से चलने वाले उमेशनाथ महाराज के पास कोई जमीन नहीं

    भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा की पांच रिक्त सीटों के लिए आगामी 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन गुरुवार को पांचों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इनमें भाजपा के चार और कांग्रेस का एक उम्मीदवार शामिल हैं। पांच सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, इसलिए यहां राज्यसभा का निर्वाचन निर्विरोध होना लगभग तय है।

    भाजपा के चारों उम्मीदवार उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर, डॉ एल. मुरुगन और माया नारोलिया के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह ने भी गुरुवार को विधानसभा पहुंचकर पार्टी नेताओं की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी को अपने नामांकन सौंपे। भाजपा के चारों राज्यसभा प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ जमा किए शपथ पत्र में अपनी चल-अचल संपत्ति की भी जानकारी दी है।

    भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए गए वाल्मीकि धाम के पीठाधीश बाल योगी उमेशनाथ महाराज ने शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके पास 27 लाख की लग्जरी इनोवा क्रिस्टा और दो लाख एम्बेसेडर कार भी है, लेकिन उनके पास कोई जमीन नहीं है। उनकी आजीविका दान-दक्षिणा से चलती है। 60 वर्षीय उमेशनाथ के पास 1.81 लाख रुपये नगद और बैंक में 16.58 लाख रुपये जमा हैं। वे साक्षर हैं। उनके पास कुल 47.39 लाख रुपये की संपत्ति है।

    डॉ एल. मुरुगन के खिलाफ 23 प्रकरण दर्ज, तीन कोर्ट में

    भाजपा के मध्यप्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी डॉ एल. मुरुगन ने शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके खिलाफ 23 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें से तीन मामले कोर्ट में हैं। उनके पास 45 हजार रुपये नगद और बैंक में 22.50 लाख रुपये जमा हैं। उनकी पत्नी के पास 70 हजार रुपये नगद और बैंक में 6 लाख रुपये और बेटे एमके धरनीश के पास 5,000 नगद और बैंक में 1,000 रुपये जमा हैं। डॉ मुरुगन के खुद के पास स्विफ्ट (5 लाख), पत्नी के पास होंडा एक्टिवा (40 हजार) है। वहीं, उनके पास जेवर 11 लाख रुपये कीमत का 240 ग्राम सोन और पत्नी के पास 33 लाख रुपये कीमत का 720 ग्राम सोना है। डॉ. एल मुरुगन के खुद के पास कुल संपत्ति 1.02 करोड़ रुपये की है। वहीं, पत्नी के पास 86.64 लाख रुपये की संपत्ति है। इसमें बीमा पॉलिसी शामिल है। उनकी अचल संपत्ति खुद के पास 69.50 लाख रुपये और पत्नी के पास 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके ऊपर 20 लाख रुपये का लोन है। उन्होंने कानून में डॉक्टरेट की डिग्री ली है।

    बंशीलाल गुर्जर के पास नहीं है खुद की कार

    भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी 62 वर्षीय बंशीलाल गुर्जर ने एमए राजनीति विषय में किया है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण नहीं है। उनके पास 1.01 लाख रुपये नगद और बैंक में 6.78 लाख रुपये हैं। उनकी पत्नी रमादेवी के पास 8.60 लाख नगद और बैंक में 1.22 लाख रुपये हैं। गुर्जर के पास कोई वाहन नहीं है। पत्नी के नाम पर 4 लाख रुपये कीमत का मैसी ट्रैक्टर है। उनके पास 6 लाख का सोना है। पत्नी के पास 466 ग्राम सोने के जेवरात (28 लाख), 500 ग्राम चांदी के जेवर (1.75 लाख) हैं। गुर्जर के पास कुल चल संपत्ति 1.28 करोड़ रुपये है, जबकि 1.15 करोड़ रुपये का ऋण ले रखा है। पत्नी के पास 43.55 लाख रुपये की चल संपत्ति है। गुर्जर के पास 31.77 करोड़ और पत्नी के पास 3.78 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

    माया नारोलिया पर 6.74 लाख रुपये का कर्ज

    भाजपा की राज्यसभा प्रत्याशी 63 वर्षीय माया नारोलिया हायर सेकंडरी तक पढ़ी हैं। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उनके पास नगद 40 हजार रुपये और पति के पास 25 हजार रुपये है। बैंक में खुद के पास 2.60 लाख रुपये, पति के पास 1.24 लाख रुपये हैं। माया नारोलिया के पास 11 लाख की क्रेटा गाड़ी है। वहीं, जेवर में खुद के पास 16 तोला सोना (आठ लाख), 2.5 किलो चांदी (1.85 लाख) है। पति के पास 1.5 तोला सोना (85,000) है। माया की कुल चल संपत्ति 26.91 लाख है, जबकि पति के पास 3.12 लाख रुपये की संपत्ति है। वहीं, अचल संपत्ति खुद के पास 2.26 करोड़ रुपये, पति के पास 53 लाख रुपये है। उनके ऊपर 6.74 लाख रुपये का कर्ज भी है।

    अशोक सिंह के पास 42 करोड़ की संपत्ति, लेकिन कोई वाहन नहीं

    कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी 60 वर्षीय अशोक सिंह बीकॉम पास हैं। उन पर कोई आपराधिक प्रकरण नहीं है। उनके पास 2.50 लाख रुपये नगद और पत्नी के पास 12.44 लाख रुपय़े है। हिंदू अविभक्त परिवार खाते में 10.63 लाख रुपये हैं। उनके खुद के खाते में 20 लाख रुपये और पत्नी के खाते में 8.10 लाख रुपये जमा हैं। उनके पास 5.5 करोड़ रुपये और पत्नी के पास 1.40 करोड़ रुपये के शेयर हैं। उनके पास कोई वाहन नहीं है। उनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये और पत्नी की 2.20 करोड़ रुपये है। परिवार के पास 85 लाख रुपये हैं। उनके पास 16.87 करोड़ रुपये की अंचल संपत्ति है, वहीं पत्नी के पास 2.61 करोड़ रुपये और परिवार के पास 5.04 करोड़ रुपये की अंचल संपत्ति है। अशोक सिंह पर 16.54 करोड़ रुपए का कर्ज है।

    गौरतलब है कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद भाजपा के धर्मेन्द्र प्रधान, डॉ. एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश से राज्यसभा की उक्त पांचों सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इन सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार आठ फरवरी से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया का गुरुवार को अंतिम दिन था। शुक्रवार, 16 फरवरी को नामांकनों की जांच होगी और 20 फरवरी तक नामांकन फॉर्म वापस लिए जा सकेंगे। पांच सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, इसिलए यहां निर्विरोध निर्वाचन होना तय है।

  • अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छात्राओं ने बोली हिंदी तो मंगवाई गई माफी, विरोध

    अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छात्राओं ने बोली हिंदी तो मंगवाई गई माफी, विरोध

    झांसी,। महानगर के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छात्राओं द्वारा हिन्दी शब्दों का प्रयोग करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने का मामला सामने आया है। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के झांसी महानगर मंत्री सुयश शुक्ला के नेतृत्व में थापक बाग स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह देख स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

    विद्यार्थी परिषद को सूचना मिली थी कि सुबह प्रार्थना के समय प्रधानाचार्य ने हमारी मातृभाषा हिंदी का अपमान करते हुए कक्षा 9वीं की दो छात्राओं से हिंदी के दो शब्द बोलने पर उनके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया और उनसे प्रार्थना के समय सार्वजनिक माफी मंगवाई और उनको सार्वजनिक अपमानित व दोनों का मानसिक उत्पीड़ित किया।

    महानगर मंत्री सुयश शुक्ला ने बताया की अभविप ने तुरंत ही इसके विरोध में कदम उठाया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर दिया और अभसविप ने स्कूल मैनेजमेन्ट से बच्चों को आश्वासन दिलवाया गया कि भविष्य में हमारी मातृ भाषा बोलने पर ऐसी कोई कार्यवाही बच्चों पर स्कूल मैनेजमेंट द्वारा नहीं की जाएगी।

    राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनेंद्र गौर ने बताया कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हिंदी बोलने पर छत्राओं को सार्वजनिक मानसिक उत्पीड़न नहीं करना चाहिए था और अगर भविष्य में ऐसा कोई भी विषय कहीं से भी आएगा तो अभाविप एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिला संयोजक हर्ष जैन ने कहा कि मैनेजमेंट को सिर्फ बच्चों से ही नहीं बल्कि उन दोनों छात्राओं के अभिवावकों से भी सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

    इस दौरान विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह,देव पांडे,संकल्प कुशवाहा,तिलक राज, शिवम राठौर,तेजस सिंह,उन्नति मिश्रा,सुरभि पांडे,अर्पित अग्रवाल, अर्जुन यादव,दिव्यांशु शुक्ला,निशेन्द्र,राजपूत,शुभम पालीवाल,राजीव तिवारी निशांत कुशवाहा मनीष तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें: मुख्य सचिव

    – मुख्य सचिव वीरा राणा ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर दिए सख्त निर्देश

    भोपाल। मुख्य सचिव वीरा राणा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर प्रदेश के समस्त संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सर्विलांस प्लान अनुसार खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से जांच करने और उसके आधार पर मिलावटी क्षेत्रों का चिन्हांकन कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

    प्रमुख सचिव वीरा राणा ने कहा कि जिला स्तर पर खाद्य सुरक्षा, नापतौल, दुग्ध संघ एवं पुलिस आदि विभागों से सम्मिलित विशेष निगरानी दलों का गठन कर खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी की जाए। जिलों में स्थित दुग्ध केंद्र, चिलिंग प्लांट एवं कलेक्शन सेंटर पर चलित प्रयोगशालाओं के माध्यम से दूध तथा दूध से बने हुये विभिन्न खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी के लिए इनके सेम्पल की नियमित जांच करायें। उन्होंने जिलों में जनसंख्या के अनुपात में लायसेंस एवं रजिस्ट्रेशन में वृद्धि करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में खाद्य, गृह एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  • अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा, लाखों कीमत का गांजा जब्त

    अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को मथुरा पुलिस ने पकड़ा, लाखों कीमत का गांजा जब्त

    मथुरा। उड़िसा से रेलमार्ग द्वारा राजस्थान होकर लाई गई गांजा की बड़ी खेप को मथुरा की सदर बाजार पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने तांगा स्टैण्ड से एनसीसी तिराहे के बीच में सप्लाई करने से पूर्व ही छह अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ लिया। मथुरा पुलिस अब पकड़े गए आरोपितों से गांजा तस्करी के संबंध में कई अहम जानकारी हासिल करने में जुटी है।

    गुरुवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना सदर बाजार प्रभारी छोटे लाल सदर बाजार के तांगा स्टैंड और एनसीसी तिराहे के मध्य पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी समय पुलिस संदिग्ध आती हुई एस क्रास और टाटा टिगोर कार सवारों में लोगों को पकड़ लिया और कारों की तलाशी ली गई तो कारों में 32 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया है।

    पुलिस ने रवि,प्रदीप,भारत,पुष्कर सिंह,राकेश और वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उनसे अहम जानकारी हासिल की जा रही है। पकड़े गए आरोपित गांजा की बड़ी खेप उड़िसा से ट्रेन से भरतपुर तक लेकर आए थे। भरतपुर से गांजे को अलग-अलग कार में लाद करके मथुरा लेकर आए। थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि प्राप्त जानकारियों की पुष्टि की जा रही है। जिन लोगों को गांजा सप्लाई किया जाना था। उनका भी पता किया जा रहा है।

  • लघु वनोपजों के निर्यात के लिए आदिवासी बहुल जिलों को जल्द मिलेगा जैविक प्रमाण-पत्र

    लघु वनोपजों के निर्यात के लिए आदिवासी बहुल जिलों को जल्द मिलेगा जैविक प्रमाण-पत्र

    – वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने औपाचारिकताएं पूरी करने के दिये निर्देश

    भोपाल, । लघु वनोपजों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये आदिवासी बहुल जिलों को जल्द ही जैविक प्रमाण-पत्र मिलेगा। वन मंत्री नागरसिंह चौहान ने इसके लिये सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिये उन्हें संबल योजना में शामिल किया गया है।

    वन मंत्री चौहान ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण से जुड़े जनजातीय परिवारों की आर्थिक सुरक्षा के लिये तेंदूपत्ता संग्रहण दर 3000 रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी गई है। वर्ष 2003 में संग्रहण दर 400 रुपये प्रति मानक बोरा थी। इस निर्णय के परिणामस्वरूप संग्राहकों को लगभग 560 करोड़ रुपये का संग्रहण पारिश्रमिक के रूप में वितरित किया गया है।

    उन्होंने कहा कि संग्रहण पारिश्रमिक के साथ-साथ तेन्दूपत्ता के व्यापार से प्राप्त शुद्ध लाभ भी संग्राहकों के साथ बांटा जाता है। यह लाभांश भी बढ़ाया जा रहा है। वर्ष 2003 में जहाँ शुद्ध लाभ का 50 प्रतिशत अंश संग्राहकों को बोनस के रूप में वितरित किया जाता था, अब 75 प्रतिशत भाग बोनस के रूप में संग्राहकों को वितरित किया जा रहा है। वर्ष 2002-03 में वितरित बोनस की राशि 5.51 करोड़ रुपये थी, जबकि वर्ष 2022-23 में वितरित बोनस की राशि 234 करोड़ रुपये है।

    वर्तमान में लगभग 15 लाख परिवारों के 38 लाख सदस्य लघु वनोपज संग्रहण कार्य से जुड़े हैं। इनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा जनजातीय समुदाय के हैं। उनहें बिचौलियों के शोषण से बचाने और उनकी संग्रहित लघु वनोपज का लाभ दिलाने के लिए सहकारिता का त्रिस्तरीय ढांचा बनाया गया है। इसमें प्राथमिक स्तर पर 15.2 लाख संग्रहणकर्ताओं की सदस्यता से बनायी गयी 10 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां है। द्वितीय स्तर पर 51 जिलों में जिला स्तरीय यूनियन तथा शीर्ष स्तर पर म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ कार्यरत है।

    कोरोना काल में भी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को परिश्रमिक 397 करोड़ रुपये एवं 415 करोड़ रुपये भुगतान किया गया। पिछले 10 सालों के 2000 करोड़ रुपये संग्राहकों को (बोनस) प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में दिये जा चुके हैं।

    तेन्दूपत्ता श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिये 2011 में “एकलव्य वनवासी शिक्षा विकास योजना” प्रारंभ की गयी। मेधावी बच्चों को सहायता राशि दी जाती है। अभी तक 15,026 छात्रों को 14 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि दी जा चुकी है।

    वर्ष 2004-05 में लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र बरखेड़ा पठानी की स्थापना की गई थी। इसे लघु वनोपज आधारित 840 औषधियां बनाने का लाईसेंस मिला है और 350 औषधियों का निर्माण किया जा रहा है।

    लघु वनोपज संग्राहकों को वनोपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु राज्य शासन द्वारा 32 प्रमुख लघु वनोपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी घोषित किया गया है ताकि यदि बाजार में उचित मूल्य न हो तो संग्राहक को वनोपज का उचित मूल्य मिल सके।

    लघु वनोपज संग्राहकों की आय बढ़ाने के लिये प्रसंस्करण पर भी ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रदेश में प्रधानमंत्री वन विकास योजना के तहत 126 वनधन केन्द्रों की स्थापना की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से लगभग 70 वन धन केन्द्रों द्वारा प्रसंस्करण उत्पाद निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

    पेसा कानून में 20 जिलों की 268 ग्राम सभाओं में वर्ष 2022-23 से पेसा नियमों के तहत संग्रहण के संकल्प प्राप्त हुए तथा संग्रहण वर्ष 2023-24 में 13363 मानक बोरा तेंन्दूपत्ता संग्रहित किया जाकर 7.19 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया। इस प्रकार प्रथम वर्ष के अनुभव से ग्राम सभाओं को लघु वनोपज व्यापार का अनुभव प्राप्त हुआ, तेंदुपत्ता संग्रहण एवं विपणन हेतु आत्मविश्वास मिला तथा इस वर्ष 229 ग्राम सभाओं द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रारंभ हुआ।

  •  यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए अंजलि सिंह का चयन, खेल मंत्री ने दी बधाई

    भोपाल,)। हरियाणा के रोहतक में 11 से 15 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रॉयल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी अंजलि सिंह ने यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने दी।

    उन्होंने बताया कि यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 3 से 11 मार्च तक मोंटेनिग्रिन (बुडवा) में होगी। बॉक्सर अंजलि सिंह 57 किलोग्राम भार वर्ग की हैं। राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रॉयल 11 से 15 फरवरी तक रोहतक हरियाणा में आयोजित किये गये थे। बॉक्सर अंजलि दिल्ली, एनबीए और हरियाणा के खिलाड़ियों को 5-0 से पराजित कर यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं।

    प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बॉक्सर अंजलि सिंह का यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग चैम्पियनशिप मोंटेनिग्रिन (बुडवा) के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएँ दीं।