Category: देश

  • सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से भरा पर्चा, रायबरेली से अब कौन?

    सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से भरा पर्चा, रायबरेली से अब कौन?

    रायबरेली। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र की सांसद सोनिया गांधी के इस फैसले से यह माना जा रहा है कि अब वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी।

    वर्ष 2004 से 2019 तक सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार जीत चुकी हैं। वर्ष 1999 में वह पहली बार अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और जीतीं। इसके बार यह सीट उन्होंने राहुल गांधी के लिए छोड़ दी।

    सोनिया ने अपनी सास इंदिरा गांधी के बाद लंबे समय तक रायबरेली से चुनाव लड़ा और जीता। हालांकि 2019 के बाद यहां उनका आना जाना कम हो गया, तभी से यह कयास लगाया जाने लगा था कि उनका यह अंतिम चुनाव होगा, जिसका संकेत उन्होंने अपनी कई सार्वजनिक सभाओं में दिया था।

    रायबरेली सीट गांधी परिवार के लिए सबसे सुरक्षित मानी जाती है। प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रियता से इस बात की अटकलें लगने लगी हैं कि वह इस बार रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी।

    रायबरेली सीट से पहली बार वर्ष 1952 के चुनाव में सोनिया गांधी के ससुर फ़िरोज गांधी ने चुनाव लड़ा और जीता। वह 1952 और 1957 में यहां से जीते। सोनिया की सास इंदिरा गांधी ने इसे मजबूती दी और यहां से 1967, 1971 और 1980 में विजयी रहीं। रायबरेली में गांधी परिवार से चुनाव लड़ने और जीतने का सिलसिला आगे भी चलता रहा। वर्ष 1980 एवं 1984 में अरुण नेहरू ने चुनाव जीता। गांधी परिवार की ही शीला कौल 1989 एवं 1991 में रायबरेली से सांसद रहीं। वर्ष 1999 में कैप्टन सतीश शर्मा यहां से सांसद बने। सतीश शर्मा को गांधी परिवार का सबसे विश्वास पात्र माना जाता था।

    हालांकि रायबरेली में गांधी परिवार को कई झटके भी लगे। वर्ष 1977 के चुनाव में यहां से जनता पार्टी के राजनारायण जीते और 1996 एवं 1998 के चुनाव में यहां से भाजपा उम्मीदवार विजयी रहा। बावजूद इसके यह सीट गांधी परिवार के लिए सबसे अहम रही है। वर्ष 2024 में प्रियंका गांधी के चुनावी राजनीति की शुरुआत भी यहीं से करने की तैयारी है।

    उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी पहली बार 1999 में अमेठी क्षेत्र से सांसद चुनी गईं। इसके बाद वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में वह रायबरेली सीट से जीतीं। मई 2006 में लाभ के पद को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उपचुनाव के जरिए वह दोबारा सांसद चुनी गईं। इसके बाद 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में सोनिया ने रायबरेली सीट से जीत हासिल की।

  • एक करोड़ सात लाख की साइबर धोखाधड़ी का खुलासा, युवती समेत छह गिरफ्तार

    एक करोड़ सात लाख की साइबर धोखाधड़ी का खुलासा, युवती समेत छह गिरफ्तार

    कानपुर। श्रम विभाग के साथ लगभग एक करोड़ सात लाख की साइबर धोखाधड़ी का बुधवार को खुलासा किया गया। इस मामले में साइबर थाने एवं सर्विलांस एवं स्वाट टीम ने एक युवती समेत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

    गिरोह के कब्जे से दो लाख उन्तालीस हजार नगद एवं सात मोबाइल, पांच लैपटाप, एक सोने का चेन, समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया है। पुलिस आयुक्त ने इस खुलासे के लिए पुलिस टीम को एक लाख का ईनाम देने की घोषणा की है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने दी।

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हैकर कानपुर नगर के सजेती निवासी उदित मिश्रा पुत्र सुनील मिश्रा हालपता लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र और महाराष्ट्र नागपुर वीर सावरकर नगर फेस 2 एमआईडीसी ऐरिया बुटी बोरी निवासी नैन्सी ठाकुर पुत्र गोविन्द, सजेती निवासी अंकित मिश्रा पुत्र सुनील मिश्रा, मुरादाबाद जनपद के मोजपुर थाना क्षेत्र के बासिदपुर डिगरी गांव निवासी मोहम्मद यासीन, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर निवासी ललित कश्यप,सीतापुर के आर्दश नगर सेक्टर 01 निवासी विनय दीक्षित है।

    उन्होंने बताया कि इस संबंध में अपर श्रमायुक्त कानपुर मण्डल कल्पना श्रीवास्तव की तहरीर पर एक फरवरी 2024 को कानपुर के साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। यूपीबीओसीडब्लू द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के तहत अनुदान के लिए फर्जी आवेदन कर उनकी आईडी व अधिकारियों के फर्जी डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग कर डीएलसी तथा एलसी की आईडी को स्क्रीप करते हुए लगभग कुल 196 अपात्र श्रमिकों के खाते में लगभग एक करोड़ 7 लाख की धनराशि का साइबर धोखाधड़ी कर ट्रांसफर कर लिया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने अपराध से आयी हुई 64 लाख रूपए को भी फ्रीज करा दिया गया है।

    पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इस पूरी साइबर धोखाधड़ी का मास्टर माइंड उदित मिश्रा है जो की पूर्व में सजेती घाटमपुर में सी.एस.सी चलाता था। इसी दौरान वह अपनी महिला मित्र नैंसी ठाकुर तथा गैंग के सदस्य मुनाजिर,अर्जान,यासीन,ललित कश्यप,मस्तान व सीतापुर निवासी विनय दीक्षित के संपर्क में आया। नैंसी ठाकुर कंप्यूटर साइंस में बीटेक है,उदित मिश्र ने भी यूटयूब तथा अन्य माध्यम से साइबर सिक्योरिटी के कई ऑनलाइन कोर्स किए है। यह टीम श्रम विभाग की वेबसाइट पर की प्रोग्रामिंग तथा मौजूद बगक्स वेबसाइट की सुरक्षा खामियों एवं मौजूद बग की पहचान कई तरह के बाईपास तलाश कर लिए थे, जिससे की बिना एल.ई.ओ.के वेरिफिकेशन के ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया को स्कैन कर डीएलसी का अप्रूवल कर लिया।

    उन्होंने बताया कि सीतापुर निवासी विनय दीक्षित जो मंडलीय श्रम विभाग में संविदा पर सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत है। उसने श्रम विभाग के एलसी एवं डीएलसी के यूजरनेम पासवर्ड की सूची की डिजिटल हस्ताक्षर उपलब्ध कराया और इस तरह पूरा खेल किया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।

  • अजय माकन को कर्नाटक से राज्यसभा भेजेगी कांग्रेस

    अजय माकन को कर्नाटक से राज्यसभा भेजेगी कांग्रेस

    नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन को कर्नाटक से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है।

    इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक से अजय माकन, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। मध्य प्रदेश से अशोक सिंह और तेलंगाना से रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव को उम्मीदवार घोषित किया है।

    उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पार्टी की पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार और चन्द्रकांत खंडूरे को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

  • घरेलू शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, निवेशकों ने 1 दिन में 4.09 लाख करोड़ कमाए

    घरेलू शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, निवेशकों ने 1 दिन में 4.09 लाख करोड़ कमाए

    – सेंसेक्स में निचले स्तर से 1,128 अंक और निफ्टी में 340 अंक की उछाल

    नई दिल्ली। कमजोर शुरुआत करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने आज निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच बड़ी गिरावट के साथ आज के कारोबार की शुरुआत हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव और भी बढ़ गया। पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण सेंसेक्स निचले स्तर से 1,100 अंक से अधिक और निफ्टी 340 अंक से अधिक उछलने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

    आज कारोबार की शुरुआत के दौरान निगेटिव सेंटीमेंट्स के कारण शेयर बाजार के हर सेक्टर में गिरावट बनी हुई थी लेकिन बाद में खरीदारी का जोर बन जाने की वजह से स्थिति बदल गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी, हेल्थकेयर और टेक शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

    आज बाजार में आए उछाल के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 384.85 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 380.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.09 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

    आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,938 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,935 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,162 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 841 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,142 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,411 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 731 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

    बीएसई का सेंसेक्स आज 519.94 अंक की कमजोरी के साथ 71,035.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 745.35 अंक टूट कर 70,809.84 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक में निचले स्तर से रिकवरी शुरू हो गई। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 1,128.75 अंक की छलांग लगा कर 383.40 अंक की मजबूती के साथ 71,938.59 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 267.64 अंक की तेजी के साथ 71,822.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 165.10 अंक की गिरावट के साथ 21,578.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 213.05 अंक की कमजोरी के साथ 21,530.20 अंक तक गिर गया। इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी निचले स्तर से जोरदार रिकवरी की। लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 340.65 अंक उछल कर 127.60 की बढ़त के साथ 21,870.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 96.80 अंक की मजबूती के साथ 21,840.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

    पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 6.73 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 4.20 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.60 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.09 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 2.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। टेक महिंद्रा 2.68 प्रतिशत, सिप्ला 2.22 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 1.41 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 1.22 प्रतिशत और टीसीएस 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

  • सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, शादी के सीजन में सस्ता हुआ सोना

    सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, शादी के सीजन में सस्ता हुआ सोना

    – चांदी में भी 1,500 रुपये तक की कमजोरी

    नई दिल्ली। वैलेंटाइन डे और शादी का सीजन होने के बावजूद देश के सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है। ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज सोने की कीमत में 600 से 800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई, जिसकी वजह से देश के सभी प्रमुख सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव आज 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज गिरकर 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच कर कारोबार करता रहा। सोना की तरह ही चांदी के भाव में भी आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ज्यादातर सर्राफा बाजारों में चांदी में आज 1,200 से 1,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक की कमजोरी आई है। इस गिरावट के कारण आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रहा है।

    देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 62,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 62,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 62,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 62,210 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 57,050 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 62,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

    लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 62,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है जबकि 22 कैरेट सोना 57,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 62,310 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

    देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में कमजोरी दर्ज की गई है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 62,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

  • बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट, दो लोगों की मौत, दो गंभीर

    बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट, दो लोगों की मौत, दो गंभीर

    -आतिशबाजी के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान हुआ हादसा

    -मृतकों और घायलों की शिनाख्त में जुटा प्रशासन

    चित्रकूट। जनपद में बुधवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब मुख्यालय स्थित चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम चल रहे थे। इस दौरान एक तेज विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। दोनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आतिशबाजी के लिए रखे बम में हुए विस्फोट इतना तेज था कि 2-3 किलोमीटर तक धमाका सुनाई पड़ा। मृतकों के चीथड़े उड़ गए थे। मौके पर पहुंचे डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

    उल्लेखनीय है कि चित्रकूट जनपद में 13 फरवरी से बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय की ओर से चित्रकूट इंटर कॉलेज परिसर में किया जा रहा है।

    बुधवार की शाम आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया था। आयोजन की तैयारी करते समय अचानक तेज विस्फोट हो गया। जिससे आसपास खेल रहे एक बच्चे समेत चार लोग चपेट में आ गए। जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक किसी मृतक और घायल की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

    जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि मौके पर नौ एम्बुलेंस और चार फायर बिग्रेड की गाड़ियां राहत बचाव में जुटी हुई है। डॉग स्क्वायड घटनास्थल की जांच कर रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

    पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने घटना के लिए आयोजन समिति को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि बगैर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये कार्यक्रम करने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि पर्यटन अधिकारी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

  • विधानसभा परिसर स्थित चिकित्सालय में विधायकों के लिए ”स्वास्थ्य परीक्षण शिविर” का उद्घाटन

    विधानसभा परिसर स्थित चिकित्सालय में विधायकों के लिए ”स्वास्थ्य परीक्षण शिविर” का उद्घाटन

    14 से 16 फरवरी, 2024 तक चलेगा ’’स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’

    रायपुर। विधानसभा परिसर स्थित ऐलोपैथिक चिकित्सालय में बुधवार को विधानसभा के सदस्यों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ’’स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल ने किया। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायकगण, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव भी उपस्थित थे।

    यह शिविर दिनांक 14 से 16 फरवरी, 2024 तक रहेगा। इस शिविर में पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के विभिन्न विशेषज्ञ एवं चिकित्सक पूर्वान्हः 11.00 बजे से अपरान्ह् 5.00 बजे के मध्य विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

    ’’स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’ के उद्घाटन अवसर पर मान. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

    उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विधानसभा परिसर में बजट सत्र के दौरान समस्त सदस्यों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में ईसीजी, एक्सरे, सोनोग्राफी एवं पैथोलॉजी टेस्ट के साथ दन्त, ऑख, नाक, गला, हृदय रोग संबंधी विभिन्न विशेषज्ञ/ चिकित्सक उपस्थित रहकर विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल द्वारा विधानसभा चिकित्सालय के लिए ‘‘स्वास्थ्य कार्ड’’ का भी विमोचन किया ।

  • कन्या सुमंगला योजना में मिलेंगे 25 हजार रुपये : मुख्यमंत्री योगी

    कन्या सुमंगला योजना में मिलेंगे 25 हजार रुपये : मुख्यमंत्री योगी

    – अप्रैल से मिलेगी कन्या सुमंगला योजना की बढ़ी हुई धनराशि

    – सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री, नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद

    – 252 करोड़ रुपये की लागत वाली 91 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

    गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप डबल इंजन की सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सम्मान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। अब सरकार अप्रैल से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को प्रति लाभार्थी 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने जा रही है।

    मुख्यमंत्री योगी बसंत पंचमी के पर्व पर खाद कारखाना परिसर में एक हजार जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 252 करोड़ रुपये की लागत वाली 91 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर 2014 में पीएम मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। बेटी बचेगी तभी पढ़कर आगे बढ़ेगी और देश व समाज के लिए योगदान दे पाएगी। एक बेटी कुल खानदान को आगे बढ़ाने का काम करती है। बेटियों को बचाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आज केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जब वह सीएम बने तो प्रदेश में यह समस्या आई कि बेटी को बचाने के लिए क्या और प्रयास करने चाहिए। इसके लिए पहला कार्यक्रम सुमंगला योजना का बनाया गया। इसमें बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक पढ़ाई की व्यवस्था की गई। इस योजना में सरकार अब तक 17 लाख से अधिक बेटियों को 15 हजार उपलब्ध करा चुकी है। अप्रैल से यह धनराशि बढ़कर 25 हजार हो जाएगी।

    सामूहिक विवाह योजना में तीन लाख से अधिक बेटियों के हाथ पीले

    मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक तीन लाख से शादियां करा चुकी है। प्रति जोड़े विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। इसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि गरीब के साथ संपन्न परिवारों के बच्चे सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

    बाल विवाह, दहेज व तलाक की कुप्रथा अमानवीय

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक सदगृहस्थ के लिए विवाह भी एक संस्कार है और उस संस्कार से वह पैतृक परंपरा को आगे बढाने का कार्य करता है। सृष्टि की रचना, जीवन चक्र इसी से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि समय के अनुरूप विकृतियां भी आईं। कहीं बाल विवाह, दहेज तो कहीं तलाक जैसी कुप्रथाएं हैं। ये कुप्रथाएं आधी आबादी की विरोधी थीं। इनसे बचने के लिए बेटी हो ही न हों, इसके लिए तमाम कुत्सित प्रयास होने लगे।

    शपथ लें न दहेज लेंगे न देंगे, बाल विवाह भी नहीं करेंगे

    मुख्यमंत्री ने लोगों को संकल्प दिलाया कि बाल विवाह नहीं होने देना है। दहेज न लेना है, न देना है। तलाक जैसी कुप्रथाओं को सदैव के लिए समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा। ये कुप्रथाएं अमानवीय हैं, आधी आबादी का अपमान और उन पर अत्याचार हैं।

    आधी आबादी को हर संभव सहयोग करेगी सरकार

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी के साथ सरकार खड़ी है। उन्हें हर संभव सहयोग करेगी, प्रोत्साहन देगी। उन्होंने बताया कि आधी आबादी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए महिला स्वयंसेवी समूह संचालित हैं। व्यवस्था दी गई है कि किसी गांव में राशन कोटे का विवाद होगा तो वहां की महिला स्वयंसेवी समूह व्यवस्था संचालित करेगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 55 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना से मकान दिए गए हैं, उनमें आधे से अधिक महिलाओं के नाम पर दिए गए हैं। पीएम स्वामित्व योजना में जिस जमीन पर मकान है, उसमें 90 लाख का मालिकाना हक महिलाओं के नाम पर दिया गया है। सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी के विजन को आगे बढाने का कार्य कर रही है।

    माता सरस्वती कुपित होती हैं तो सिंहासन की बजाय निद्रासन मिलता है

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि आज बुद्धि और विवेक की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के पूजन का दिन है। उनकी कृपा से प्राप्त विवेक से सारे कार्य हो जाते हैं। जबकि माता सरस्वती कुपित होती हैं तो कुंभकर्ण को सिंहासन की बजाय निद्रासन मिल जाता है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का पावन पर्व है। प्रकृति सौंदर्य के चरम की ओर अग्रसर है। इस मौके पर उन्होंने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे एक हजार जोड़ों को हृदय से बधाई देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि यदि किसी की व्यक्तिगत शादी होती तो व्यस्तता के कारण मैं शायद नहीं आ पाता। पर, आज आ गया हूं। यहां सबको रविकिशन जी का गाना सुनने को भी मिला।

    शुद्ध जल से स्वास्थ्य पर खर्च होगा कम

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के साथ आज 252 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार भी मिल रहा है। इसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़ बचाव, पेयजल के कार्य शामिल हैं। पेयजल की परियोजना से हर घर नल से शुद्ध जल मिलेगा। पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शुद्ध जल से मनुष्य स्वस्थ होगा। बीमारियों से बचाव होगा और स्वास्थ्य पर खर्च बचेगा। मुख्यमंत्री ने सबको शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं। उनका आशीर्वाद भी सबको प्राप्त हो रहा है।

    मुख्यमंत्री ने 10 नवयुगलों को प्रमाण पत्र व उपहार दिया

    समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में एक हजार जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे। नवयुगलों में हिन्दू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे। सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंच से दस नवयुगलों को प्रमाण पत्र और उपहार-शगुन किट भेंट किया। प्रमाण पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया।

  • समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर कृष्णा पटेल निर्णय करेगी : पल्लवी पटेल

    समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर कृष्णा पटेल निर्णय करेगी : पल्लवी पटेल

    लखनऊ। अपना दल (कमेरावादी) की संगठनकर्ता और विधायक पल्लवी पटेल ने बुधवार को एक बयान देकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी। पल्लवी पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल निर्णय करेगी। उनके निर्णय के बाद लोकसभा सीटों पर निर्णय होगा।

    विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी में कथनी और करनी में फर्क होता जा रहा है। राज्यसभा सीट पर अखिलेश यादव ने कोई चर्चा नहीं की। तीन सीटों में जो चेहरे तय हुए, एक बार गठबंधन पार्टी से वार्ता नहीं हुई। इसके कारण वह समाजवादी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों को मतदान करने नहीं जायेगी।

    उन्होंने कहा कि मुसलमानों के हाथ से मतदान करा के समाजवादी पार्टी सीटें जीतते आयी है। आज उन्हीं मुसलमानों को दबाया जा रहा है। राज्यसभा सीट में किसी भी मुसलमान का नाम तय नहीं हुआ। अखिलेश यादव पीडीए की बात कर रहे हैं और अल्पसंख्यक के रुप में उन्हें नेता नहीं मिल रहा है।

  • बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने के मामले में मुकदमा दर्ज, अराजक तत्वों की तलाश जारी

    बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने के मामले में मुकदमा दर्ज, अराजक तत्वों की तलाश जारी

    कानपुर। जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र में हाईवे के पास के स्थित के.एस. इंटर कॉलेज के सामने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार की रात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार सुबह सूचना पर सक्रिय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश द्विवेदी का कहना है कि इस सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि सचेंडी में हाइवे के किनारे स्थित के.एस. इंटर कॉलेज परिसर में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा है। मंगलवार रात अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा को खंडित कर दी गई थी। जिससे स्थानीय लोगों में बुधवार सुबह देखते ही आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की सूचना पर सचेंडी थाने की पुलिस बल के साथ मैं खुद पहुंचा और पूरे प्रकरण के संबंध में जांच शुरू कर दी गई। घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। अराजक तत्वों को चिन्हित करने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है। इस संबंध में शिकायतकर्ता से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा जाएगा।