Category: देश

  • लखनऊ में कई टन कॉपर और लाहे की डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार

    लखनऊ में कई टन कॉपर और लाहे की डकैती का खुलासा, चार गिरफ्तार

    लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर फैक्टरी से कई टन कॉपर और लाहे की हुई डकैती का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया है।

    पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि 27 जनवरी को डकैती की सूचना फैक्ट्री मालिक संजीव अग्रवाल से मिली थी। संजीव ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर आठ से दस बदमाश घुसे और असलहे के बल पर तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर आठ टन कॉपर उठा ले गए। इतनी बड़ी मात्रा में कॉपर को ले जाने के लिए डकैतों ने ट्रक का उपयोग किया होगा। कर्मचारियों ने मुझे जानकारी दी तो मैंने चिनहट पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी है।

    पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सूचना मिली कि चिनहट फैक्ट्री में हुई डकैती का माल कुछ लोग डीसीएम में भरकर बेचने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा कर पुलिस को बरेली से 20 किलोमीटर पर डीसीएम दिखी। पुलिस जब बदमाशों के पास पहुंची तो चालक ने डीसीएम से उन्हें रौंदने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह खुद को बचाते हुए पुलिस कर्मियों ने डीसीएम समेत बदमाशों को फतेहगंज पश्चिमी बाईपास बरेली पर पकड़ लिया।

    गिरफ्तार किए गए बदमाशों में बरेली निवासी सलीम मियां, गुड्डू, अली हसन और नंद किशोर उर्फ सागर है। डीसीएम से 21 बोरी कॉपर, पांच बोरी लोहे की प्लेट, तमंचा मय कारतूस और घटना में प्रयुक्त डीसीएम भी बरामद किया है। माल की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गयी है।

  • लखनऊ में सेवानिवृत्त डीएसपी ने गोली मारकर की खुदकुशी

    लखनऊ में सेवानिवृत्त डीएसपी ने गोली मारकर की खुदकुशी

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में मंगलवार की शाम को पुलिस विभाग में डीएसपी पद से सेवानिवृत्त कैलाश चंद्र ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उनकी किडनी खराब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

    भांजे अंशुल ने बताया कि 73 वर्षीय उसके मामा कैलाश चंद्र का डायलिसिस चल रहा था। मामी पुष्पा का बहुत पहले ही निधन हो चुका और मामा के इकलौते बेटे की बीते दिनों सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वह किडनी रोग से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुझे गोद ले रखा था और मेरी शादी भी उन्होंने ही करायी थी। इसके बाद से हम पति-पत्नी मामा की देखभाल कर रहे थे।

    मंगलवार दोपहर को मामा कैलाश अपने घर में नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। दूसरी मंजिल के कमरे में मामा का खून से सना शव और पास में ही उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी मिली। भांजे ने बताया कि मामा ने एकाकी जीवन और अपनी बीमारी से त्रस्त होकर यह कदम उठाया है। फिलहाल गुडम्बा थाना की पुलिस ने घटनास्थ्ल की फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • उप्र में पछुआ हवाओं से गिरेगा रात का तापमान, होगी गलन

    उप्र में पछुआ हवाओं से गिरेगा रात का तापमान, होगी गलन

    कानपुर। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहे हैं, लेकिन पछुआ हवाएं तेज हो गई हैं। इससे उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से सर्द हवाएं आएंगी जिससे रात का तापमान गिर जाएगा और गलन बनी रहेगी। हालांकि दिन में धूप भी निकलेगी जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी रहेगी।

    मौसम विभाग का कहना है कि आगामी पांच दिनों तक तेज पछुआ हवाओं के चलने से लोगों को फिलहाल सर्दी से अधिक राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है। 12.6 किमी ऊपर 145 नॉट तक जेट स्ट्रीम की की हवाएं उत्तर भारत के ऊपर चल रही हैं। पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्र पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मौसम की इन गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पर्याप्त नमी के चलते सुबह शाम कोहरा बना रहेगा। इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पछुआ हवाओं के चलने से गंगा के मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। यह सर्द हवाएं सुबह शाम लोगों को गलन का एहसास कराती रहेंगी।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 19.8 और न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 95 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 2.2 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 0.4 मिमी हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में वातावरण में नमी की मात्रा होने से सुबह शाम कोहरा व हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के आसार है। हालांकि दोपहर में तेज हवाओं के कारण टिक नहीं पाएंगे और चमकदार धूप भी निकलने की संभावना है।

  • देवरिया डिपो की 50 बस जाएगी माघ मेला

    देवरिया डिपो की 50 बस जाएगी माघ मेला

    देवरिया । देवरिया डिपो की 50 बस माघ मेला में जाने की पूरी तैयारी आलाधिकारियों ने कर ली है। देवरिया डिपो के बस को गांव से ले कर जाने के लिए पूरी सवारी का रूपए को ए आर एम आफिस में आ कर जमा करने पर माघ मेला तक छोड़ कर आएगी। देवरिया डिपो के 50 बस अलग – अलग रूट से माघ मेला के लिए जाएगी। जिसका पूरी तैयारी रोडवेज ने कर रखी हैं।

    देवरिया डिपो की बस यहां से मिलेगी माघ मेला के लिए

    माघ मेला के जाने के लिए यात्रियों को देवरिया बस स्टेशन, बरहज, रूद्रपुर, सलेमपुर, लार से मिलेगी। वहीं गोरखपुर से गोरखपुर बस स्टेण्ड, कौडीराम, सीकरीगंज, बडहलगंज, गोला, उसरा, खजनी से माघ मेला के लिए बस मिलेगी।

    ए आर एम का पहल देवरिया डिपो की बस रूट से आने के बाद धुलाई के बाद रूट पर जाएगी

    देवरिया डिपो की बस देवरिया जनपद के अलग – अलग रूट से आने के बाद सभी बसों को धुलाई कराने के बाद गंतव्य की ओर यात्रियों को ले कर जाएगी। जिस कारण धुलाई सेन्टर पर लम्बी लाइन लग गई।

    रोडवेज की बस 384 रूपए प्रति यात्री ले कर माघ मेला में जाएगी

    देवरिया डिपो की बस 384 रूपए एक यात्री से भाड़ा ले कर में माघ मेला तक जाएगी।

    इन रूट की बसों को काट कर भेजा जाएगा माघ मेला देवरिया डिपो की जो कानपुर, दिल्ली, भटनी, बलुआ, पिण्डी, रोपन छपराख् सहोदर पट्टी, नगवा तकिया धरहरा सहित अलग अलग रूट की बसो को माघ मेला में भेजा गया हैं। रूट पर बसों का संचालन नहीं होगा।

    देवरिया ए आर एम मुहम्मद इरफान बने

    देवरिया डिपो के ए आर एम मुहम्मद इरफान बने जो परिवहन विभाग लखन मुख्यालय से देवरिया आए हुए हैं।

    129 अनुबंधित बसों के सहारे रोडवेज

    देवरिया डिपो में 129 अनुबंधित बस हैं। जो अलग अलग रूट पर चलेगी। वहीं देवरिया डिपो की 50 बसे माघ मेला में चले जाने पर अनुबंधित बस ही सहारा बनेगी। देवरिया डिपो से माघ मेला के लिए 50 बसों को भेजने के लिए तैयारी पूरी कर ली। बस की सीट पूरी तरह आरामदायक हैं। इन बसों में भजन भी सूनाई देगा।

    देवरिया एआरएम मुहम्मद इरफान देवरिया बस स्टेण्ड के गेट पर खड़े हो कर बसों को अंदर भेजते रहें। कुछ चालक के समझ से बाहर था। कौन हैं। समझने पर कतार से बसो को खड़ी कर सवारी भर कर गत्वय की ओर गए।

    देवरिया डिपो के दो अनुबंधित बसों के परिचालकों के द्वारा कम सवारी ले कर जाने पर ए आर एम देवरिया के द्वारा दो सौ रूपए का जूर्माना लगाया। वापस डिपो से सवारी भर कर गत्वय तक ले जाने को कहा। इस संबंध में जब ए आर एम मुहम्मद इरफान से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि माघ मेला के लिए पूरी तैयारी कर ली गई। बसो को गत्यव पर जाने के लिए तैयार हैं। जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।

  • भाजपा ने आठ भाषाओं में जारी की केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फिल्म

    भाजपा ने आठ भाषाओं में जारी की केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फिल्म

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर चुनाव अभियान शुरू कर दिया है।

    मंगलवार को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों की गारंटी पर फिल्म जारी की है। सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं अभियान पर बनी फिल्म को आठ भारतीय भाषाओं में लांच किया गया है। इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑफिशियल हैंडल से एक्स प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है। इसके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी इसे शेयर किया है।

    भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से आठ भाषाओं में पीएम मुद्रा योजना पर आधारित एक फिल्म जारी की गई। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, असमिया, उड़िया, बंगाली और हिंदी में जारी की गई है।

    सपने नहीं हम हकीकत बुनते हैं, तभी तो हम मोदी को चुनते हैं …टैग लाइन से बनी फिल्म में मुद्रा योजना के तहत 44 करोड़ से ज्यादा कोलेटरल फ्री लोन दिए गए हैं, जिससे करोड़ों लघु उद्यमी सशक्त हुए हैं। इनमें से 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं।

  • उप्र: नेपाल के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन से की मुलाकात

    उप्र: नेपाल के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन से की मुलाकात

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मंगलवार को राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय संबंध और पर्यटन पर नेपाली संसदीय समिति के अध्यक्ष राज किशोर यादव के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की।

    इस अवसर पर राजभवन में नेपाल की संसदीय समिति के अध्यक्ष राज किशोर यादव और उनके साथ 11 सदस्यों का भारतीय परम्परानुसार स्वागत किया गया। राज्यपाल की ओर से समिति के सदस्यों को भेंट स्वरूप पुस्तक एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए।

    मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने प्रतिनिधि मण्डल से अपने विविध कार्यानुभव साझा किए। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल के प्रवास की जानकारी ली और बतौर मेंबर ऑफ पार्लियामेंट नेपाल में उनके कार्य दायित्वों के बारे में पूछा।

    राज्यपाल ने नेपाली संसदीय समिति के अध्यक्ष राज किशोर यादव से अपेक्षा की कि उत्तर प्रदेश के जिन विश्वविद्यालयों ने नेपाल के विश्वविद्यालयों के साथ एम.ओ.यू. किए हैं, वे विश्वविद्यालय परस्पर शैक्षणिक आदान-प्रदान, भाषाओं का शिक्षण, विद्यार्थियों के शैक्षणिक टूर को बढ़ावा प्रदान करें। उन्होंने दोनों देशों के सांस्कृतिक समागम को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

    प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने राज्यपाल को भेंट के लिए धन्यवाद दिया और उनके अनुभवों को साझा करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश तथा नेपाल के विश्वविद्यालयों के मध्य हुए एम.ओ.यू. के तहत शैक्षणिक गतिविधियां बढ़ाने को भी विशेष चर्चा बिंदु में रखा।

    उन्होंने कहा कि आज भारत पूरे विश्व में तेजी से प्रगति करते हुए देश के रूप में स्थापित है। नेपाल भी भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बढ़ता रहे और हमेशा भारत से जुड़ा रहे। उन्होंने नेपाल और भारत को साझा संस्कृति और विरासत वाला देश बताते हुए कहा कि नेपाल स्थित पशुपति नाथ मंदिर में दक्षिण भारत के पुजारी हैं तथा रामलला मंदिर, अयोध्या में नेपाल के पुजारी हैं, जो हमारी परस्पर सांस्कृतिक एकता की भव्यता है। इसी क्रम में उन्होंने राज्यपाल को नेपाल के सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण हेतु सादर आमंत्रित किया।

  • सरकार महंगाई रोकने के लिए उठा रही है कदम: सीतारमण

    सरकार महंगाई रोकने के लिए उठा रही है कदम: सीतारमण

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि महंगाई पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए हैं। इसके परिणामस्वरूप मुद्रास्फीति में गिरावट आई है।

    सीतारमण ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि प्याज की कीमतों में अस्थिरता पर नियंत्रण के लिए सरकार ने इसके बफर स्टॉक आकार को वित्त वर्ष 2020-21 के एक लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) से बढ़ाकर वित्त वर्ष 2023-24 में 7 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि 3 फरवरी, 2024 तक कुल 6.32 एलएमटी प्याज की खरीद की गई थी जबकि 3.96 एलएमटी ग्रेड-ए प्याज खुदरा बिक्री, ई-एनएएम नीलामी और थोक बिक्री के माध्यम से जारी किए गए।

    सीतारमण ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 5 और दस रुपये सीमा शुल्क नवंबर, 2021 में घटाया। मई, 2022 में आठ और छह रुपये प्रति लीटर का सीमा शुल्क घटाया है। राज्य सरकारें अपने करों में कटौती नहीं करती हैं तो निश्चित रूप से आम लोगों को मुश्किल होगी। सीतारमण ने कहा कि भारत ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 8.79 लाख मीट्रिक टन अरहर दाल और 15.14 लाख मीट्रिक टन मसूर दाल का आयात किया है। इसी तरह देश ने अन्य दालों का आयात कर उन्हें बाजार में जारी किया गया है।

    उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार भारत ब्रांड के तहत किफायती दरों में चना दाल उपलब्ध करा रही है। इस ब्रांड के तहत 2.97 लाख मीट्रिक टन चना दाल 60 रुपये प्रति किलो की दर से 31 जनवरी, 2024 तक बेचा जा चुका है। इस ब्रांड के तहत दालें किफायती दामों में ओएनडीसी, ब्लिंकिट और सफल स्टोर आदि पर उपलब्ध हैं। गौरतल़ब है कि खुदरा महंगाई दर अप्रैल-दिसंबर 2022 के औसतन 6.8 फीसदी से घटकर 2023 की इसी अवधि में 5.5 फीसदी पर आ गई है।

  • ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा अर्चना शुरू करने के आदेश को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

    ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा अर्चना शुरू करने के आदेश को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

    प्रयागराज। ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में पूजा अर्चना शुरू किए जाने के मामले में मंगलवार को सुनवाई से पहले अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में नई अर्जी दाखिल कर जिला जज के आदेश को चुनौती दी है। आदेश के खिलाफ अपील दाखिल कर 17 जनवरी 24 के जिला जज वाराणसी के आदेश को चुनौती दी है।

    31 जनवरी के आदेश के खिलाफ अपील में दाखिल संशोधन अर्जी कोर्ट ने मंजूर कर ली है और सुनवाई जारी है। दोनों मामलों की बुधवार को पुनः सुनवाई होगी। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की आदेश के खिलाफ अपील की सुनवाई न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल कर रहे हैं।

    मस्जिद पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता एस एफ नकवी व पुनीत गुप्ता द्वारा बहस की गई कि जब 17 जनवरी को धारा 9 ग की अर्जी मंजूर करते हुए अदालत ने डीएम को रिसीवर नियुक्त करने की एक मांग मंजूर कर ली तो बिना किसी अर्जी के अदालत ने 31 जनवरी को कैसे आदेश दे दिया।

    इसका जवाब देते हुए मंदिर पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि धारा 151 सीपीसी में अदालत को विवेकाधिकार है। जिला अदालत ने 17 जनवरी को रिसीवर नियुक्त करने की एक मांग मान ली और अर्जी मंजूर कर ली तो पूजा के अधिकार की दूसरी मांग को लेकर आदेश पारित करने की दलील दी गई। जिस पर कोर्ट ने 31 जनवरी का आदेश दिया है।

    कोर्ट ने कहा जब अर्जी मंजूर कर ली गई तो बिना किसी अर्जी के क्या जिला जज आदेश दे सकते हैं। इसी कानूनी मुद्दे को लेकर बुधवार को बहस होगी। कोर्ट ने सुनवाई का मीडिया ट्रायल किए जाने पर आपत्ति की और कहा दोनों पक्ष मीडिया ट्रायल से बचें।

  • 24 नर्सिंग होम्स को नोटिस, बनाने होंगे पार्किंग स्थल

    24 नर्सिंग होम्स को नोटिस, बनाने होंगे पार्किंग स्थल

    झांसी। विकास भवन सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। सीडीओ ने कहा कि स्कूली बच्चों के साथ आम जनमानस की सुरक्षा प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों की भी होगी। यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

    मुख्य विकास अधिकारी ने जनवरी में दुर्घटना एवं दुर्घटना में मृतक की संख्या में कमी आने पर जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि जागरुकता कार्यक्रम निरन्तर संचालित किए जाएं। बैठक में सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुपालन में निर्देश दिए कि नगर निगम, पुलिस, परिवहन एवं आरएम रोडवेज संयुक्त भ्रमण करते हुए दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से लोगों को जानकारी देना सुनिश्चित करें।

    मुख्य विकास अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के सामने यातायात को कैसे सुलभ बनाया जाए पर चर्चा करते ट्रैफिक व्यवस्था को कैसे तैयार किया जाए की जानकारी ली। झांसी विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सामने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगभग 24 नर्सिंग होम्स को नोटिस निर्गत किए गए हैं और उन्हें निर्देशित किया गया कि स्वीकृत मानचित्र के अनुसार पार्किंग का होना सुनिश्चित करें।

    उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम में पार्किंग न होने की वजह से ही यातायात व्यवस्था सुचारु नहीं है।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राहुल शर्मा ने बताया कि पाली पहाड़ी से मेडिकल कॉलेज के मध्य लगभग 46 अवैध कट को नगर निगम व पुलिस के संयुक्त सर्वे में देखा गया और लगभग 12 किमी की सड़क में 23 अवैध कट चिन्हित किए गए जिन्हें बंद किया जाना आवश्यक है।

    बैठक में अपर जिलाधिकारी ए के सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद उमर, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार, एआरटीओ हेमचंद गौतम आदि मौजूद रहे।

  • मऊ मे डीएम ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

    सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ श्रमिकों को देने के दिए निर्देश

    (ब्रह्मा नन्द पाण्डेय)

    मऊ ( खरी दुनिया)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बुद्धवार को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान डीएम ने पंजीकृत एवं मृतक श्रमिकों के पत्रावलियों के रखरखा की जानकारी लेते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।

    विभागीय सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के द्वारा।संचालित योजनाओं के बारे मे जानकारी लेते हुए पात्रों को योजनाओं से अच्छादित करने का निर्देश दिया। डीएम ने अपने निर्देश मे कहा कि किसी भी दशा में पात्र लाभार्थी विभाग द्वारा संचालित योजना से वंचित न होने पाए।

    मृतक श्रमिकों की पत्रावलियों का मिलन किया गया, जिसमें लंबे समय से भुगतान न किए जाने पर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दिए कि श्रमिकों का हक उन्हें किसी भी दशा में मिलना चाहिए यदि किसी पंजीकृत श्रमिक या मृतक श्रमिकों के आश्रितों द्वारा शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।

    जिलाधिकारी द्वारा प्रवर्तन अधिकारी लइक अहमद को निर्देश दिए कि लगनशीलता पूर्वक कार्य करते हुए मृतक सहित अन्य लाभार्थियों का लंबित भुगतान से संबंधित कार्यों को 16 फरवरी तक किसी भी दशा में पूर्ण हो जाने चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को दिए जाने वाले लाभों की पत्रावलियों का मिलान किया गया।

    पत्रावलियों में लंबे समय से श्रमिकों को मिलने वाले लाभों को न दिए जाने की कमी पाई गई, जिसपर सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह सहित समस्त कार्मिकों को निर्देश दिए कि भुगतान से संबंधित सभी लंबित देयकों का जल्द से जल्द निस्तारण कराएं अन्यथा की स्थिति में निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
    निरीक्षण के दौरान सहायक श्रमायुक्त प्रभात कुमार सिंह, प्रवर्तन अधिकारी लइक अहमद सहित समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।