Category: देश

  • सच उकेरने मे सच से संवाददाता का हुआ सामना, आर आई पर भारी पड़ने लगा पत्रकारो को भंगी बनाना

    सच उकेरने मे सच से संवाददाता का हुआ सामना, आर आई पर भारी पड़ने लगा पत्रकारो को भंगी बनाना


    ( सरफराज)
    मऊ ( खरी दुनिया)। भ्रष्टाचार के खुलासे से खिसिआऐ परिवहन बिभाग के आर आई प्रमोद् कुमार द्वारा पत्रकारों को भंगी बनाना भारी पड़ गया है। पहले से भ्रष्टाचार की जाँच झेल रहे आर आई को एक और जांच से उनके गले पड़ गई है।


    बिभागीय सुत्रो के अनुसार विभाग मे भ्रष्टाचार की महक को महसूस करने के लिए जी न्यूज़ संवाददाता प्रकाश चंद पांडेय ने एक ब्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय पहुंच गये।

    नियमानुसार लाइसेंस बनाने की प्रक्रियाओ मे वाहन को चलवा कर मौके पर देखने के नाम पर विभाग मे लिफाफे के खेल का फूल हर रोज खिलता है।आर आई वाहन चलवाने के नाम पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालो से समयानुसार रोज लिफाफे की जुगत मे रहने की आदत के मुताबिक आर आई द्वारा जी न्यूज़ संवाददाता के साथ आये ब्यक्ति से भी ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर लिफाफे की तैयारी थी लेकिन लिफाफे के बींच बन रही बात के आगे आर आई की चली जुबान उनके लिए मुसीबत बन गई।

    जुबान मे पत्रकारो को भंगी बना कर विभागीय रौब मे झूल गये आर आई। सोमवार को आजमगढ़ के अफसरों की एक टीम ने जांच की। बताते चले कि उत्तर प्रदेश संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय मे लिफाफे के खेल की महक ने जी न्यूज़ संवाददाता को हिला दिया है। इस लिफाफे के खेल को जनहित मे आगे बढ़ने की चिढ मे आर आई पर दूसरी जाँच बैठा दी।

  • बाराबंकी: अयोध्या-लखनऊ रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

    बाराबंकी: अयोध्या-लखनऊ रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

    बाराबंकी। जनपद में अयोध्या-लखनऊ रेलमार्ग पर सोमवार को एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची दरियाबाद की थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान शुरू कर दी है।

    थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि दरियाबाद सैदखानपुर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले नेवली पुल के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी।

    जांच के दौरान जेब से बीती 31 जनवरी का मुरियारी जंक्शन से दीमापुर व दीमापुर से गुवाहाटी जाने के लिए एक फरवरी का रेलवे टिकट व सौ रुपये मिला है। मृतक की आयु 30 वर्ष की लग रही है और प्रारम्भिक जांच में यही लग रहा है कि ट्रेन से गिरने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

  • मप्रः दमोह घटना की होगी मजिस्ट्रियल जाँच, मुख्यमंत्री बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

    मप्रः दमोह घटना की होगी मजिस्ट्रियल जाँच, मुख्यमंत्री बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

    भोपाल। दमोह जिले में हुए सांप्रदायिक तनाव के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। अपर कलेक्टर मीना मसराम, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दमोह को मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    मुख्यमंत्री ने उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा है कि मध्यप्रदेश में शांति और सौहार्द बनाए रखना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। दमोह में कतिपय असामाजिक तत्वों ने कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस प्रशासन ने बखूबी संभाल लिया। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    उल्लेखनीय है कि दमोह के दमयंती नगर क्षेत्र में 03 फरवरी की रात लगभग 10 बजे बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों ने कोतवाली थाने का घेराव कर अनर्गल नारेबाजी की तथा कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिये हैं।

    यह है विवाद

    नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि लालू शर्मा ने अंसार टेलर्स की दुकान में कपड़े सिलवाने के लिए डाले थे। कपड़े समय पर नहीं सिलने पर लालू ने शनिवार रात करीब 9.30 बजे अंसार टेलर्स की दुकान पर जाकर गाली-गलौज कर दी। उसके साथ गए राजू ठाकुर, विक्की शर्मा सहित एक अन्य युवकों ने अंसार खान के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान मौलाना हाफिज रिजवान जिला जेल के पास स्थित मस्जिद से घर जा रहे थे। मस्जिद की मार्केट में अंसार टेलर्स की दुकान में झगड़ा करते लोगों को देखा तो मौलाना उन्हें समझाने के लिए पहुंच गए। इस दौरान झगड़ा कर रहे चारों लोगों ने मौलाना के साथ झूमाझटकी की और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद टेलर और दूसरे पक्ष के लोग कोतवाली पुलिस थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो हजारों की संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घेराव करने लगे।

    भारी भीड़ के बीच व्यवस्था बिगड़ गई। काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। रात 11 बजे तक थाने में गहमा-गहमी का माहौल रहा। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ 294, 323, 506 और 427 धारा के तहत मामला दर्ज किया है। एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है।

    मामला बिगड़ता देख एएसपी संदीप मिश्रा, तहसीलदार, एसडीएम आरएल बागरी के साथ पुलिस फोर्स पैदल ही सड़कों पर उतरा और पूरी रात शहर में गश्त की गई।

    एसपी सुनील तिवारी ने बताया कि शनिवार रात कुछ प्रदर्शनकारी कोतवाली पहुंचे थे, जिन्हें समझाइश देकर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा हंगामा किया गया था और सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने का प्रयास किया गया था। जिन्हें बलपूर्वक हटाया गया। ऐसे करीब 40 लोगों पर धारा 153 ए,141,147 के तहत मामला दर्ज कर उनकी पहचान की जा रही है। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।

  • मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

    मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह मंत्री शाह और भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेडी नड्डा से सोमवार को यहां मुलाकात की।

    मुलाकात के बाद यादव ने एक्स पर लिखा कि आज संसद भवन में उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

    सूत्रों के अनुसार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने राज्य के विकास कार्यों से गृह मंत्री शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत कराया है साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की है।

  • राजनीतिज्ञों ने मुझे षड्यंत्र का शिकार बनाया : चिन्मयानंद

    राजनीतिज्ञों ने मुझे षड्यंत्र का शिकार बनाया : चिन्मयानंद

    -हरिद्वार से संत को टिकट देने की मांग को पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया खारिज

    हरिद्वार। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मायानंद ने अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोपों से बरी होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने इस षड्यंत्र में कुछ राजनीतिज्ञों के शामिल होने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से संतों को टिकट दिए जाने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हरिद्वार की जनता संतों को संतों के ही रूप में देखना चाहती है न की किसी राजनीतिक के रूप में।

    प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप में वही राजनीतिज्ञ लोग शामिल थे, जो रामजन्म भूमि आंदोलन को समाप्त करना चाहते थे। उन्होंने कहाकि वहीं लोग रामजन्म भूमि आंदोलन के कारण उनकी बढ़ती लोकप्रिय से इर्ष्या कर रहे थे,लेकिन अब उनके हौसले पस्त हैं।

    उन्होंने कहा कि यह देश राम, कृष्ण के साथ खड़ा है और सभी मामलों को मिल बैठकर निपटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े संतों को बदनाम करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उन्हें फंसाकर बदनाम करने की कोशिश की गई थी। इसमें आशाराम बापू, प्रणव पंड्या जैसे कई संत शामिल रहे।

    स्वामी चिन्मयानंद ने हरिद्वार लोकसभा सीट से किसी संत को टिकट देने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि तीर्थनगरी से संत को टिकट देने का प्रयोग पहले भी किया जा चुका है। इसमें एक संत को हरिद्वार से टिकट दिया गया था, लेकिन संत की हार ने यह बात सिद्ध होती है कि हरिद्वार की जनता संत को पॉलिटीशियन के रूप में नहीं देखना चाहती।

    श्री रामजन्म भूमि के बाद काशी स्थित ज्ञानवापी मसले पर स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि देश का मुसलमान अपने को आक्रांताओं का वशंज न समझे। वे इसी देश के लोग हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा और काशी के मसले पर मिल बैठकर ही हल निकाला जाना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड सरकार क लाये जा रहे सीसीसी कानून का स्वागत किया।

  • हिमाचल से हर सप्ताह अयोध्या के लिए तीन ट्रेन चलाने का प्रयास : राजीव बिंदल

    हिमाचल से हर सप्ताह अयोध्या के लिए तीन ट्रेन चलाने का प्रयास : राजीव बिंदल

    शिमला। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने कहा कि श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हिमाचल प्रदेश से रामभक्तों की पहली गाड़ी सोमवार को ऊना जिला के अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में जब हरी झण्डी दिखाई तो ऐसा लगा कि वर्षों-वर्षों की सदियों की तपस्या सफल हुई।

    राजीव बिन्दल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक सप्ताह एक, दो, तीन गाड़ियां हिमाचल प्रदेश से रामभक्तों को लेकर निकले। जहां 7 फरवरी को ऊना से एक और ट्रेन जाने वाली है वहीं 9 फरवरी को पठानकोट रेलवे स्टेशन से और 12 फरवरी को एक और ट्रेन हिमाचल प्रदेश से जाएगी। आज रवाना हुई ट्रेन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के रामभक्त निकले हैं, दूसरी ट्रेन के अंदर संभवतः कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के रामभक्त और तीसरी ट्रेन में मण्डी संसदीय क्षेत्र के रामभक्त अयोध्या जी जाएंगे। इस प्रकार लगातार प्रयास से जो लोग बरसों से रामलला के दर्शन का इंतजार कर रहे थे, वह अब लालायित है जल्दी से रामलला के दर्शन करने के लिए और लोग स्वतः प्रेरणा से जुड़ रहे हैं।

    बिन्दल ने आगे कहा कि ऊना जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में लंगर भी लगाया है। यह बहुत अच्छा स्थान है और लगभग 1000 के करीब वहां बिस्तर लगे हैं। इस प्रकार हमारी एक टोली हिमाचल प्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल के नेतृत्व में कार्य कर रही है। इनके साथ पूर्व विधायक एवं प्रदेश सचिव राजेश ठाकुर व एक पूरी टीम लगातार पंजीकरण करते हुए लोगों को भेजने और वहां पर रिसीव करके रामलला के दर्शन करवाकर वापिस भेजने के काम में जुटी हुई है।

    बिन्दल ने सब रामभक्तों को एक बार फिर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की अपार तपस्या के कारण सदियों-सदियों के बाद यह कार्य सफल हुआ है। लालकृष्ण अडवाणी, अशोक सिंघल, विश्व हिन्दू परिषद के हजारों कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उनके अनुसांगिक संगठन सबकी जो तपस्या रही उसको फलीभूत करने का काम नरेन्द्र भाई ने किया।

  • विद्युत कर्मचारियों ने शक्ति भवन का किया घेराव

    विद्युत कर्मचारियों ने शक्ति भवन का किया घेराव

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अंतर्गत विभिन्न इकाईयों से जुड़े कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रुप से शक्ति भवन का घेराव किया। कर्मचारियों ने घेराव में हड़ताल में हटाए गए बिजली कर्मचारियों की बहाली, एग्रीमेंट 18 हज़ार करने, ईपीएफ घोटाला जांच कराने, बिजली संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति जैसे तमाम मुद्दों को उठाया।

    उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के नेता दीपक देहाती ने कहा कि शक्ति भवन पर प्रदर्शन कर पुरानी मांगों को दोहराया गया है। विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मिले आश्वासन की एक अवधि बित जाने के बाद से आशा में है। अपनी आशा के साथ एक बार फिर से आवाज को अधिकारियों के कानों तक पहुंचायी गयी है।

    उन्होंने कहा कि ईपीएफ को दिये जाने के बजाव घोटाला किया गया। ईपीएफ के घोटाले की जांच के आदेश नहीं हो रहे है। जिससे कर्मचारियों को उनके अधिकार का ईपीएफ मिल सके। हमारे ढ़ेरों साथी अभी तक हड़ताल या प्रदर्शन करते हुए बर्खास्त किये गये और आज तक उन्हें बहाली नहीं मिली है। ऐसे सभी साथियों को तत्काल बहाल किया जाये।

    शक्ति भवन पर घेराव करने पहुंचें विद्युत कर्मचारियों की मांगों को सुनने के लिए अधिकारी अपने कक्ष से निकल कर आये। फिर कर्मचारियों ने उनकी एक ना सुनी और घेराव के दौरान नारेबाजी करते रहे। विद्युत कर्मचारियों पर खराब मौसम का भी कोई असर नहीं दिखा।

  • एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती है सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने

    एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती है सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने

    बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक सुष्मिता सेन की शादी नहीं हुई है, लेकिन उनकी दो बेटियां रेनी और अलीसा हैं। इन दोनों लड़कियों को सुष्मिता ने गोद लिया था। अलीसा तो अभी छोटी है, लेकिन रेने 24 साल की है। रेनी अपनी मां की तरह एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। इस बात का खुलासा खुद सुष्मिता ने किया है।

    हाल ही में मीडिया से बात करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा, “रेनी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस बनेंगी। उसकी तैयारी चल रही है।” सुष्मिता ने अपनी बेटियों को अकेले बड़ा करने के बारे में कहा, “मेरी बेटियों को कभी भी पिता न होने की कमी महसूस नहीं होती। उन्हें पिता की जरूरत नहीं है। आप उन्हीं चीजों को मिस करते हैं जो आपके पास हैं। आप उस चीज़ को कैसे खो सकते हैं जो आपके पास कभी नहीं थी।”

    रेनी की बात करें तो उन्होंने 2021 में शॉर्ट फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ में काम किया था। रेने ने सुष्मिता की वेब सीरीज ‘ताली’ में महामृत्युंजय मंत्र को भी आवाज दी थी। रेनी और अलीसा के साथ सुष्मिता की बेहद खूबसूरत बॉन्डिंग है। सुष्मिता अपनी बेटियों के साथ कई इवेंट्स में जाती हैं।

  • देश का कोयला उत्पादन जनवरी में 99.73 मीट्रिक टन पर पहुंचा

    देश का कोयला उत्पादन जनवरी में 99.73 मीट्रिक टन पर पहुंचा

    – जनवरी में कोयला उत्पादन 10.30 फीसदी बढ़कर हुआ 99.73 मीट्रिक टन

    नई दिल्ली। देश का कोयला उत्पादन जनवरी महीने में सालाना आधार पर 10.30 फीसदी बढ़कर 99.73 मीट्रिक टन (एमटी) पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में भारत का कोयला उत्पादन 90.42 मीट्रिक टन रहा था।

    कोयला मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि देश का कोयला उत्पादन जनवरी में सालाना आधार पर 10.3 फीसदी बढ़कर 99.73 मीट्रिक टन रहा है। पिछले साल की समान अवधि में भारत का कोयला उत्पादन 90.42 करोड़ टन रहा था।

    मंत्रालय के मुताबिक जनवरी महीने में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन भी बढ़कर 78.41 मीट्रिक टन हो गया, जो जनवरी 2023 के 71.88 मीट्रिक टन की तुलना में 9.09 फीसदी की वृद्धि है। कोयला मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जनवरी के दौरान कोयला का उत्पादन सालाना आधार पर 12.18 फीसदी की वृद्धि के साथ 698.99 मीट्रिक टन से बढ़कर 784.11 मीट्रिक टन (अनंतिम) हो गया।

    कोयला मंत्रालय के मुताबिक इस साल जनवरी में देश का कोयला आपूर्ति सालाना आधार पर 6.52 फीसदी की वृद्धि के साथ 82.02 मीट्रिक टन से बढ़कर 87.37 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है। इसी तरह 31 जनवरी तक कोयला कंपनियों के पास कोयले का भंडार बढ़कर 70.37 मीट्रिक टन तक पहुंच गया। यह 47.85 फीसदी की वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।

  • अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

    अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

    – शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद

    मीरजापुर। लालगंज पुलिस ने सोमवार को ददरी गांव में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। 15 हजार के ईनामिया अन्तर्जनपदीय तमंचा तस्कर सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार। मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद किया।

    लालगंज क्षेत्र के गदहिया नाला के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ 15 हजार के ईनामिया आरोपी जितेन्द्र कुमार निवासी बिसरी सुभाष थाना कोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर ददरी गांव से अन्य दो बदमाश अनुराग कुमार निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज व दयाशंकर बिंद उर्फ जेहली निवासी ददरी केवटान को गिरफ्तार किया। मौके से एक चोरी की मोटरसाइकिल, शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, चार तमंचे का नाल 315 बोर, तीन छिन्नी, दो सुम्मी, पेंचकस, हथौड़ा व भाथी, मैनुअल ड्रिल मशीन, अद्धी 315 बोर, पिलास, अर्ध निर्मित दो तमंचा, लोहे का ब्लेड, खराद मशीन, स्प्रिंग, रेती, लोहे का छड़, ट्रिगर गार्ड सहित अन्य सामाग्री तथा आरोपी अनुराग के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में लालगंज थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

    थानाध्यक्ष लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित जितेन्द्र कुमार अपने भांजे अनुराग कुमार के साथ जनपद प्रयागराज से ददरी गांव निवासी दयाशंकर बिंद के पास अवैध तमंचे की मरम्मत कराने एवं बिक्री के लिए नया तमंचा लेने आया था। दयाशंकर बिंद अपने घर पर अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता है। वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। मौके से बरामद मोटरसाइकिल को माघ मेला प्रयागराज से चोरी का होना भी बताया गया।