Category: देश

  • बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा दो लाख : सीएम

    बिहार के 94 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए मिलेगा दो लाख : सीएम

    पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार लघु उद्यमी योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लख रुपये सहायता राशि स्वरोजगार के लिए दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने जाति आधारित गणना करवाई ताकि जाति के साथ-साथ हर किसी की आर्थिक स्थिति का भी पता चल सके। सर्वेक्षण के दौरान पता चला कि 94 लाख से अधिक गरीब परिवार हैं जिनको आर्थिक मदद की जरूरत है। हमलोग ऐसे सभी परिवार के लाभुकों को 2-2 लाख रुपया सहायता राशि देंगे ताकि वे लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसकी ट्रेनिंग भी अलग से दी जाएगी।

    सीएम ने कहा कि आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्व-रोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु ”बिहार लघु उद्यमी योजना” लागू की गयी है। योजना के अन्तर्गत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब सभी परिवारों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी इस कार्यक्रम से जुड़े हुये हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कि इस योजना के अलावे अगर कोई अपना रोजगार करना चाहता है तो उनकी भी पूरी मदद करें। हम आप लोगों से अनुरोध करेंगे कि हर जाति, धर्म के लोगों के बीच इस योजना को प्रचारित-प्रसारित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के क्रियान्वयन में जितना पैसा लगेगा सरकार खर्च करेगी। हमलोग अगले 5 वर्ष के लिये पहला टर्म शुरू कर रहे हैं। इस योजना के बेहतर ढंग से कार्यान्वयन के लिये आप लोग ठीक से कार्य करें। हम यही चाहते हैं कि सभी को मदद मिल जाए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

    उल्लेखनीय है कि बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत ”हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, ऊंची उड़ान के लिए बिहार है तैयार” थीम के साथ की गई है। आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाये जाने के उद्देश्य से बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गयी है। जाति आधारित गणना के दौरान 94 लाख से अधिक गरीब परिवार पाये गये। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत ऐसे गरीब परिवार में लाभुक को 2-2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। आज इस योजना के लिए आवेदन के पोर्टल का लोकार्पण किया गया है। इसके लिये 61 परियोजनाओं को चिह्नित किया गया है जिसमें छोटे-छोटे उद्यम को शामिल किया गया है। यह पोर्टल आवेदकों के लिए खोल दिया गया है। 20 फरवरी तक इस योजना के लिये आवदेन किये जायेंगे। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक की परिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रूपये से कम होनी चाहिए। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को तीन किस्तों में राशि दी जायेगी।

    प्रथम किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत, द्वितीय किस्त में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत एवं तृतीय किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशि लाभुकों को दी जायेगी। योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु राज्य अनुश्रवण समिति के गठन का प्रावधान है जबकि जिला स्तर पर योजना के अनुश्रवण हेतु जिला अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा।

  • फिजी के उप प्रधानमंत्री एक सप्ताह के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे

    – भगवान राम के दर्शन के लिए जाएंगे अयोध्या

    नई दिल्ली। फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद एक सप्ताह के भारत दौरे पर रविवार को नई दिल्ली पहुंच गए हैं। रोचक बात यह है कि फिजी के उप प्रधानमंत्री भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर जाएंगे। इस तरह बिमान प्रसाद पहले विदेशी प्रमुख होंगे जो अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद अयोध्या का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने उनके दौरे के बारे में जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय ने बताया था कि वे 11 फरवरी को फिजी के लिए रवाना होंगे।

    प्रसाद अपने देश के वित्त, रणनीतिक योजना, राष्ट्रीय विकास और सांख्यिकी मंत्री भी हैं। उपराष्ट्रपति बिमान प्रसाद के राष्ट्रीय राजधानी के आगमन के बाद सोमवार को आधिकारिक कार्यक्रम शुरू होगा। 5 फरवरी को वे विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के साथ-साथ विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह से भी मुलाकात करेंगे।

    प्रसाद 6 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और 7 फरवरी को एक अन्य कार्यक्रम के लिए गोवा जाएंगे। जैसा कि विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 8 फरवरी को उनका अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। वहीं, 9 फरवरी को प्रसाद अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। उसके बाद गांधीनगर का दौरा करेंगे। बिमान प्रसाद ने इससे पहले फरवरी 2023 में भारत का दौरा किया था। यह उनकी भारत के लिए पहली आधिकारिक यात्रा थी।

  • मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

    मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

    जालौन। एसओजी व डकोर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को राठ मार्ग पर मुठभेड़ में लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। भागने के प्रयास में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी, एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपितों के पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी एवं सोनी की एक जंजीर बरामद की गई है।

    एसओजी व डकोर थाना पुलिस को सटीक सूचना मिली की लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं में लिप्त तीन बदमाश बाइक से जा रहे हैं। सटीक सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश फायरिंग कर दी, इसके बाद पुलिस ने भी गोली चला दी बाइक चला रहे बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद वह अपने दो साथियों को साथ बाइक समेत गिर गया। बाद में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश का नाम रौनक उर्फ रहमान निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताया गया है जबकि उसके दो साथियों निर्दोष राजपूत निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर एवं सुलखे वर्मा निवासी ग्राम औंता थाना चुर्खी बताए गए हैं। आरोपितों ने चौरसी गांव के पास एक व्यक्ति की सोने की जंजीर लूटने समेत टप्पेबाजी एवं लूट की कई घटनाओं में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की है। लूट व चोरी के कई मामलों में आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। गोली लगने से घायल रौनक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, जिससे लूट व चोरी की और घटनाओं का राजफास हो सकता है।

  • सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा : समाज कल्याण मंत्री ने जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

    सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा : समाज कल्याण मंत्री ने जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

    बलिया। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हुए व्यापक फर्जीवाड़े के बाद समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण समाज कल्याण विभाग के निदेशक के साथ रविवार को बलिया पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सामूहिक विवाह आयोजनों में रजिस्ट्रेशन के अनुसार मौके पर भी सत्यापन कर लिया जाए। फरवरी महीने में भव्य तरीके से सामूहिक विवाह कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

    मंत्री श्री अरूण ने सामूहिक विवाह के लिए हुए पंजीकरण व अन्य पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मनियर में हुए सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े को लेकर सख्ती दिखाई। उन्होंने जांच में और तेजी लाने का निर्देश डीएम व एसपी को दिया। उन्हें जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण का कोई भी दोषी कार्रवाई से नहीं बच पाएगा। ऐसी रणनीति बनाई गयी है कि इसके हर दोषी पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे। जबकि एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि चार थानों के अपराध निरीक्षकों को इस प्रकरण में लगाया गया है। इसमें संलिप्त दलालों की खोजबीन जारी है। कई संदिग्धों को मोबाइल फोन के जरिए ट्रेस कर लिया गया है।

  • माता-पिता से बदला लेने के लिए महिला ने की थी बच्ची की हत्या, गिरफ्तार

    माता-पिता से बदला लेने के लिए महिला ने की थी बच्ची की हत्या, गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने रविवार को बच्ची की गला दबाकर हत्या करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता ने बच्ची के माता-पिता से बदला लेने के लिए गुस्से में आकर हत्या की थी।

    थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव रैपुरा निवासी विनोद कुमार की पुत्री तुलसी (11) शनिवार की शाम मोहल्ले में खेल रही थी, तभी पड़ोस की महिला रूबी पत्नी मनीष अपने घर में ले गई और उसने गला दबाकर तुलसी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद रूबी भाग रही थी कि तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

    सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा,सीओ सिटी हिमांशु गौरव के अलावा थाना प्रभारी रामगढ़ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बच्ची की हत्याकारित करना स्वीकार किया है। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मृतिका का पिता व उसके परिवारीजन उसके पति को उसके विरुद्ध भड़काते थे। इसी कारण उसके पति ने करीब 05 वर्ष पहले उसे छोड़ दिया है तथा दूसरी शादी कर ली है। मृतिका के परिवारीजन भी उससे तरह-तरह की उल्टी सीधी बातें करते थे। इसी कारण उसने गुस्से में उनकी बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।

  • लूट व हत्या जैसी वारदातों से बलिया को दहलाने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया

    लूट व हत्या जैसी वारदातों से बलिया को दहलाने की थी तैयारी, तभी पुलिस ने पकड़ लिया

    बलिया। एसओजी टीम व सुखपुरा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जिले को आपराधिक वारदातों से बचा लिया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और अन्य सामग्री बरामद किया है।

    पुलिस के अनुसार, दिसम्बर 2023 में बनारस के गोइठहां मे गुटखा फैक्ट्री की गाड़ी को लूटने का प्रयास करने वाले अपराधी चोरी कर मिलने वाले पैसे से अवैध असलहा खरीद कर हत्या व लूट जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना पर सर्विलांस टीम व थाना सुखपुरा की संयुक्त पुलिस ने आसन-नकहरा मार्ग के पास से गोठौली निवासी सतीश सैनी, नकहरा निवासी रुदल नट, पहेसर का रहने वाला प्रदीप उर्फ गोलू राम और रवि चौरसिया को शनिवार की मध्यरात्रि के बाद गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार बदमाशों के पास से चार तमंचा, आठ जिन्दा कारतूस दो लोहे की रॉड और एक प्लास बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों में स्वीकार किया कि ये लोग एकसाथ नहीं रहते। मोबाइल के जरिए बात के बाद घटना के लिए इकट्ठा होते हैं। पूछताछ की गई तो सतीश सैनी ने बताया कि नौ नवम्बर को जीराबस्ती में बंधन बैंक के कर्मचारी से एक लाख 35 हजार की लूट की घटना को अपने साथी सचिन रावत, मनोज यादव तथा अफरोज उर्फ कल्लू को बुलाकर अंजाम दिया था। उसने बताया है कि इस बार बड़ी घटनाएं कर ज्यादा पैसे कमाने की योजना थी। इसलिए कई योजनाएं बनाए हैं।

    सतीश सैनी ने बताया कि उसकी बहन की शादी पैसे के अभाव में टूट गई तथा मेरे ऊपर तेरह मुकदमे भी हैं, जिसमें काफी जमानतदारों को पैसा देना है। इसलिए प्रदीप से बात लिया तो प्रदीप उर्फ गोलू ने बताया कि दो-तीन आसान काम हैं। जहां से काफी पैसे मिल सकता है। गोलू फोन पर ही बताया था कि जाम में समूह वालों से लूट करने पर करीब डेढ़ लाख मिलेगा। बसंतपुर पोस्ट ऑफिस से किसी भी दिन पांच लाख लूट लिया जा सकता है। नूरपुर में भी एक समूह वाला है, वह सोने की चैन पहने रहता है। वहां से भी एक से डेढ़ लाख मिल जाएगा।

    इस बारे में मैं रुदल नट से बात हुई तो पूरी बात सुन कर रुदल नट बोला कि ठीक है मैं राजी हूं और एक काम मैं भी देखा हूं सुखपुरा में एक सुनार की दुकान है। जहां 50 लाख तक का माल मिल सकता है। इसी घटना को करने हम लोग जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिए। इसके अलावा सचिन रावत जो वाराणसी का रहने वाला है। वह बोला कि भलुही में मुन्ना राजभर की हत्या करनी है। इसमें काफी पैसा मिलेगा तो मैं राजी हो गया। आज यदि यह चोरी कर लेते तो मिलने वाले हिस्से से दो पिस्टल खरीदते और सभी योजनाबद्ध लूट और भलुही वाली हत्या करते।

  • पिछली सरकारों ने विरासत पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना लिया था, कभी नहीं समझा आस्था के केंद्रों का महत्वः प्रधानमंत्री

    पिछली सरकारों ने विरासत पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना लिया था, कभी नहीं समझा आस्था के केंद्रों का महत्वः प्रधानमंत्री

    नई दिल्ली। विकास और विरासत को अपनी सरकार की नीति बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोई देश अपनी विरासत को भुलाकर विकसित नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विरासत पर शर्मिंदा होने का ट्रेंड बना लिया था और कभी आस्था के केंद्रों के विकास का महत्व नहीं समझा।

    प्रधानमंत्री ने रविवार को असम में मां कामाख्या दिव्य परियोजना सहित 11 हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दिव्य परियोजना के पूरा होने पर यहां भी राम मंदिर जैसा महौल बन जाएगा। इस तरह की परियोजना से गरीब से गरीब को भी कमाने के अवसर प्राप्त होते हैं। आज असम विकास और विरासत की नीति से हो रहे बदलाव का साक्षी बन रहा है।

    प्रधानमंत्री ने मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर) की आधारशीला भी रखी। इसे पूर्वोत्तर क्षेत्र योजना के लिए प्रधानमंत्री के विकास पहल के तहत मंजूरी दी गई है। यह परियोजना कामाख्या मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं। ये हज़ारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं। भारत ने हर संकट का सामना करते हुए कैसे खुद को अटल रखा, ये उसकी साक्षी हैं।”

    इस दौरान प्रधानमंत्री ने बजट में घोषित ‘रूफटॉप सोलर’ परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार बिजली बिल शून्य करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों में हमने हर घर में बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया। अब रूफटॉप सोलर योजना के तहत सरकार एक करोड़ परिवारों को छत पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी।

    देश के विकास में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केन्द्र सरकार के प्रयासों से यहां शांति का महौल बना है। सीमा से जुड़े मसले सुलझाये गए हैं, स्थायी शांति स्थापित हुई है, 10 बड़े शांति समझौते हुए हैं और बड़ी संख्या में युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है। 2014 तक यहां सिर्फ 10,000 किमी नेशनल हाई-वे हुआ करते थे। पिछले 10 वर्षों में ही हमने 6,000 किमी के नए नेशनल हाई-वे बनाए हैं। पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने यहां विकास पर होने वाले खर्च को 4 गुना बढ़ाया है। 2014 के बाद रेलवे ट्रैक की लंबाई 1900 किमी से ज्यादा बढ़ाई गई। 2014 से पहले की तुलना में रेल बजट करीब 400 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हर लाभार्थी तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक नागरिक के जीवन को आरामदायक बनाना है। यह फोकस हमारे बजट में स्पष्ट है। बजट में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का संकल्प लिया है।

    प्रधानमंत्री 3400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई सड़क उन्नयन परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इसमें 38 पुलों सहित 43 सड़कें शामिल हैं, जिन्हें दक्षिण एशिया उप-क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग (एसएएसईसी) कॉरिडोर कनेक्टिविटी के हिस्से के रूप में उन्नत किया जाएगा। प्रधानमंत्री डोलाबारी से जमुगुरी और बिश्वनाथ चारियाली से गोहपुर तक की दो 4-लेन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाएं ईटानगर से कनेक्टिविटी को बेहतर करने और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

    प्रधानमंत्री ने राज्य में खेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में चंद्रपुर में एक अंतरराष्ट्रीय मानक खेल स्टेडियम और नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक फुटबॉल स्टेडियम के रूप में उन्नत करना शामिल है। प्रधानमंत्री गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की भी आधारशिला रखी। इसके अलावा वे करीमगंज में एक मेडिकल कॉलेज के विकास की आधारशिला भी रखी।

  • विशाखापत्तनम टेस्ट : तीसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में इंग्लैंड 67 पर एक विकेट, भारत को जीत के लिए चाहिए 9 विकेट

    विशाखापत्तनम,। भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली 29 रन और रेहान अहमद नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए नौ विकेट चाहिए। वहीं इंग्लैंड की टीम को मैच जीत के लिए अभी भी 332 रन की जरूरत है।

    दूसरी पारी में इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की। जैक क्राउली और बेन डकेट ने तेजी से रन बटोरे। रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। डकेट ने 28 रन बनाए। इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। जैक क्राउली 29 रन और रेहान अहमद 9 रन के साथ क्रिज पर हैं।

    इससे पहले तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 104 रन बनाए। गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 45 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन का योगदान दिया।

    दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन और यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। हालांकि ये साझेदारी लंबी नहीं चल पाई। टीम के 111 रन के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर आउट हो गए। 122 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा। रजत पाटीदार मात्र नौ रन बनाकर आउट हो गए।

    इसके बाद गिल ने अक्षर पटेल के साथ स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। इस बीच गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। हालांकि, गिल अपने शतक को और बड़ा नहीं कर पाए। गिल 147 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम का 220 रन पर छठा विकेट गिरा है। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 84 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए। पूरी टीम 255 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीकर भरत ने 6 रन, रविचंद्रन अश्विन 29 रन, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल सके।

    इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने 4, रेहान अहमद ने 3, जेम्स एंडरसन ने 2 और शोएब बसीर ने एक विकेट लिया।

    भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए

    मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा। जायसवाल ने 290 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और सात छक्कों की मदद से 209 रन बनाए। जायसवाल के अलावा शुभमन गिल (34), रजत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर (27), अक्षर पटेल (27) और रविचंद्रन अश्विन (20) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिये।

    इंग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन ने 3-3 व टॉम हार्टले ने 1 विकेट लिया।

    इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमटी

    तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (15.5 ओवर 45 रन देकर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्रॉली ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 76 रन बनाए। क्रॉली ने इस दौरान उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 2 छक्के लगाए। क्रॉली के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रन बनाए। बेन डकेट (21), ओली पोप (23), जॉनी बेयरस्टो (25) और टॉम हार्टले (21) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

    भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 6, कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

  • बिहार में एनडीए सभी चालीस सीटों पर करेगा ऐतिहासिक जीत दर्ज : गोपालजी ठाकुर

    बिहार में एनडीए सभी चालीस सीटों पर करेगा ऐतिहासिक जीत दर्ज : गोपालजी ठाकुर

    सहरसा। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को पटुआहा स्थित कार्यालय परिसर में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पार्टी के मार्ग-दर्शन की जानकारी सभी को देते हुए संगठन की मजबूती की दिशा में काम करने को कार्यकर्ताओं को कहा।

    ठाकुर ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।यह सम्मान हमें असंख्य कार्यकर्ताओं की मेहनत संघर्ष और समर्पण के कारण प्राप्त हुआ है। इसलिए कार्यकर्ता से बड़ा कोई पद भाजपा में नहीं होता।भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है।कार्यकर्ता समाज के घर घर जा उनके सुख और दुख में शामिल हों।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विराट नेतृत्व और संगठन की बदौलत आपके द्वारा सफलतापूर्वक किया गया कार्य 2024 में हमें ऐतिहासिक विजय दिलाएगा और बिहार में एनडीए चालीस में चालीस सीटों पर भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। भाजपा की सरकार जनहितकारी सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के हर वर्ग को ध्यान में रखकर लोक कल्याण के कार्य किए जा रहे है। देश के अंतिम कतार के व्यक्ति तक बिना किसी भेद भाव के लाभ पहुंचाया जा रहा है।

    क्षेत्रीय प्रभारी सरोज झा ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अब संगठन भाव से काम करना जरूरी है। हम सभी कार्यकर्ताओं को जो दायित्व मिले हैं उनका पूर्ण निष्ठा से हमें निर्वहन करना है।भारत दुनिया का नेतृत्व करने आगे बढ़ रहा है।हम सभी कार्यकर्ता मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ते हुए त्रिदेव कार्यकर्ता अपने बूथ और शक्ति केन्द्र को मजबूत करने की कार्ययोजना में जुट जाए।सह प्रभारी सत्येन्द्र राय ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा की कार्यकर्ता का प्रवास प्रतिदिन होना चाहिए।

  • पति के दोस्त ने किया महिला से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास

    पति के दोस्त ने किया महिला से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या का प्रयास

    जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में पति के दोस्त के एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि घर आए आरोपित ने नहाते समय उसका चुपचाप वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए के गहने-कैश ऐंठ लिए। आए दिन के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर थाने में पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

    थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी 29 वर्षीय की महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पति के साथ मोहसीन कुरैशी काम करता है। पति का दोस्त होने के कारण मोहसिन का उसके घर पर आना-जाना था। 12 अगस्त 2021 को पति की गैरमौजूदगी में आरोपी मोहसीन घर आया। इस दौरान उसने उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद मोबाइल पर वीडियो भेजकर दोस्ती करने के लिए दबाव बनाया और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।

    पीड़िता ने आरोप लगाया कि मार्च 2022 में आरोपित ने उसे मिलने बुलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर एक लाख रुपये की डिमांड रखी। जैसे-तैसे 60 हजार रुपए की व्यवस्था कर आरोपित मोहसीन को दिए। आरोपित ने मार्च 2023 में दोबारा धमकी देकर 2 लाख रुपए मांगे। उसने धमकाया कि वीडियो वायरल करने में 1 मिनट लगता है। रुपयों की व्यवस्था नहीं होने पर शादी के गहने देकर पीछा छुड़वाया। इसके बाद भी लगातार ब्लैकमेल कर परेशान करता रहा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने 10 जनवरी 2024 की रात थिनर पी लिया। तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे कांवटिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। तीन दिन इलाज के बाद उसे हॉस्पिटल से छुट्टी मिली। इसके बाद उसने परिजनों को पूरी बात बताई और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।