Category: देश

  • पुलिस केस मे आरोपी पत्रकारों को पीएम के कार्यक्रम को कवरेज करने से प्रसाशन ने रोका, जारी नही किया पास

    पुलिस केस मे आरोपी पत्रकारों को पीएम के कार्यक्रम को कवरेज करने से प्रसाशन ने रोका, जारी नही किया पास


    ब्रह्मा नंद पाण्डेय – अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद


    — एक नही कई मुकदमो के धनी कई नेताओं पर जिला प्रसाशन का नही दिख रहा चाबुक, आरोपी पत्रकारों को पीएम कार्यक्रम की कववरेज पर लगा प्रतिबंध


    मऊ। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की आयोजित होने वाली जनसभा मे जिला प्रसाशन ने उन पत्रकारों को कवरेज के लिए पास जारी नही किया है, जिनके उपर पुलिस केस है। प्रसाशन की इस कारस्तानी से सच को उकेरने वाले कई पत्रकार कवरेज क्षेत्र से बाहर रहेंगे जबकि एक नही कई मुकदमो के आरोपियों को मंच तक मौजूद रहने को लेकर प्रसाशन की ओर से कोई रोक नही है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार जिला प्रसाशन ने उन पत्रकारों को लक्ष्य बनाकर प्रधान मंत्री के कल के यानी रविवार को आयोजित होने वाली जनसभा के कवरेज मे जाने पर पाबंदी लगा दी है। प्रसाशन ने यह कारनामा उनके उपर दर्ज फर्जी मुकदमो को आधार बनाया है।

    प्रसाशन की इस कारस्तानी के चहू ओर चर्चे है। प्रसाशन की इस कारस्तानी से पत्रकारों मे जितने मुह उतनी बाते वाली कहावत को चरितार्थ होते देखा जा रहा है।

    मजे कि बात यह है कि एक नही कई मुकदमो के धनी लोग जिनके राजनितिक रसुख है, उनको कार्यक्रम स्थल पर जाने से प्रसाशन की ओर से कोई रोक नही है, लेकिन पत्रकार कार्यक्रम स्थल पर न जाने पाये, इस्के लिये मुकदमे को आधार बनाकर उन्हे पीएम कार्यक्रम की कवरेज से रोका गया है।

    सत्ता का औशीर्वाद ले, रोज तीन पांच करने वाले लोगो की कारस्तानी पर कही पत्रकारों की नजर न पड़ जाए इसके लिए उन्हे कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोकने मे उनके खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमो को प्रसाशन ने हथियार बना दिया है।

  • अमेठी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा पर मुकदमा दर्ज

    अमेठी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा पर मुकदमा दर्ज

    अमेठी। अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान समाप्त हुआ है लेकिन अब भी आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू है। इस दौरान बगैर अनुमति के भीड़ को एकत्रित कर जनसभा करने के जुर्म में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा सहित 13 नामजद और 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    मतदान समाप्त होने के बावजूद मतगणना होने तक सभी जनपद में धारा 144 के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में किसी के द्वारा कोई भी जनसभा रैली अथवा भीड़ स्थानीय पुलिस प्रशासन की अनुमति के बगैर नहीं कर सकता। इसी मध्य 24 मई की अपराह्न लगभग 5 बजे अमेठी जिले के बाजार स्कूल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की ओर से मंगरौली चौराहे पर बिना अनुमति के एकत्रित कर जनसभा का आयोजन किया गया था।

    स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और थाना बाजार शुकुल के पुलिस उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय की तहरीर पर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा, मजहर अहमद, इकरार अहमद, बेचू खान, एराफ, सलमान अहमद के साथ रईस अहमद, वासिफ, इब्राहिम गुर्जर, मोहम्मद शाहिद, इजराउल हक उर्फ कलूट बाबू, दानबाबू, मेराज और बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

  • लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान

    लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान

    लखनऊ,। छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में शाम पांच बजे तक औसतन 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक 59.53 प्रतिशत और फूलपुर में सबसे कम 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

    चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उन पर पांच बजे तक सुलतानपुर में 53.60 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 49.65 प्रतिशत, फूलपुर 46.80 प्रतिशत, इलाहाबाद 49.30 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 59.53 प्रतिशत, श्रावस्ती 50.71 प्रतिशत, डुमरियागंज 50.62 प्रतिशत, बस्ती 55.03 प्रतिशत, संत कबीरनगर 51.11 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 52.86 प्रतिशत, आजमगढ़ 54.20 प्रतिशत, जौनपुर 52.65 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 52.10 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 50.67 प्रतिशत में मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

  • बंगाल में 135 किलोमीटर तक हो सकती है चक्रवात ‘रेमल’ की गति, भारी जान माल के नुकसान की आशंका

    बंगाल में 135 किलोमीटर तक हो सकती है चक्रवात ‘रेमल’ की गति, भारी जान माल के नुकसान की आशंका

    कोलकाता,। बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है। यह 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

    बताया गया है कि 26-27 मई को पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होगी। पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27-28 मई को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।

    तूफान के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं। इसलिए मौसम विभाग की ओर से राज्य सरकार को तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने की सलाह दी गई है।

    मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। विभाग ने 26 और 27 मई यानि रविवार और सोमवार को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों (दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।

  • उप्र में चल रहे छठे चरण के मतदान में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

    उप्र में चल रहे छठे चरण के मतदान में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान चल रहा है। कुछ जिलों में जनता ने मतदान का बहिष्कार किया है। प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटा हुआ है ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके।

    सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत, सिसहना, पोखरा काजी, जमोती डीह, जमोता के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया है। ग्रामीण हाथों बैनर, पोस्टर लेकर गांव के बाहर खड़े हैं। इन बैनरों में लिखा है कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’। इस बीच सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के प्रयासरत है।

    इसी तरह जनपद भदोही के सराय कंसराय में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे अंडरपास बनाने की मांग को लेकर प्रशासन, जनप्रतिनिधि को पत्राचार किया गया लेकिन किसी ने भी इसे संज्ञान नहीं लिया है। अंडरपास न होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है। इसी वजह से ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार किया है।

  • लोस चुनाव: छठे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की शिकायतें शुरू

    लोस चुनाव: छठे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की शिकायतें शुरू

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज (शनिवार) सुबह सात बजे से मतदान हो रहे है। इस छठ चरण के चुनाव में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें शुरू हो गयी है। कई जगहों पर थोड़ी देर मतदान शुरू हुए हैं।

    छठे चरण की 14 सीटों में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) और भदोही जनपद में वोट पड़ रहे हैं। अभी मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट नहीं आयी, लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मतदान शुरू होते ही होने लगी है।

    जिन जिलों में ईवीएम की शिकायते आयी है। उनमें फूलपुर लोकसभा की सोरांव विधानसभा में बूथ संख्या 193, 194,बूथ संख्या 24, 25 पर ईवीएम खराब होने की सूचनाए मिली। इसी तरह सुल्तानपुर लोकसभा के सुल्तानपुर में बूथ संख्या 35, 36 पर, भदोही लोकसभा के प्रतापपुर में बूथ संख्या 43 पर, अंबेडकरनगर लोकसभा के अकबरपुर में बूथ संख्या 176 पर, प्रतापगढ़ लोकसभा के पट्टी में बूथ संख्या 69 पर, मछलीशहर लोकसभा की पिंडरा विधानसभा में बूथ संख्या 184 पर ईवीएम ईवीएम खराब हुई हैं।

    इसके अलावा बस्ती लोकसभा के बस्ती सदर में बूथ संख्या 303 पर, श्रावस्ती लोकसभा के भिनगा में बूथ संख्या 150 पर, इलाहाबाद लोकसभा के मेजा में बूथ संख्या 187, 329, 330 एवं 331 पर, जौनपुर लोकसभा की मल्हानी विधानसभा में बूथ संख्या 192 पर और आजमगढ़ लोकसभा की गोपालपुर विधानसभा में बूथ संख्या 171 एवं 282 पर ईवीएम खराब होने की सूचनाएं मिली हैं।

    इसी तरह आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल निजामाबाद में सुबह 7:25 बजे से मतदान शुरू हुआ। मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के चलते लगभग 25 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। वहीं रानी की सराय मोहम्मदपुर ब्लॉक के मतदान केंद्र रोवां में 7:50 पर वोटिंग मशीन के खराब होने के कारण वोटिंग बाधित रही। मशीन के ठीक होने तक मतदाता इंतजार करते दिखे।

    समाजवादी पार्टी ने मतदान वालें जिलों में ईवीएम में गड़बड़ी होने की शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग से की है। अयोग ने कहा कि मतदान स्थलों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात है, जहां भी ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायतें आयी है, वहां फौरन ठीक करवाकर मतदान शुरू कराया गया है। ईवीएम भी बदले गई हैं।

  • 59 लाख मतदाता करेंगे 26 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला

    59 लाख मतदाता करेंगे 26 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला

    बस्ती, । बस्ती मण्डल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों बस्ती,डुमरियागंज तथा संत कबीर नगर मे चुनावी सरमर्गी अपने चरम

    सीमा पर पहुंच गया। आज शनिवार को तीनो लोकसभा क्षेत्रो मे 59 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मण्डल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों बस्ती,डुमरियागंज तथा संतकबीरनगर मे 25 मई दिन शनिवार मतदान कर रहे हैं। सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है प्रत्येक बूथों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तैनात बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बांट दिया गया है।

    बस्ती लोकसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी,डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी तथा संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी मैदान मे है इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बस्ती लोकसभा क्षेत्र मे 19 लाख 2 हजार 9 सौ 14 मतदाता,डुमरियागंज मे 19 लाख 61 हजार 7 सौ 94 मतदाता और संतकबीरनगर मे 20 लाख 71 हजार 9 सौ 96 मतदाता अपना मत देकर करेंगे।

  • पंचायत सचिव ने 05 ग्राम पंचायतों से भांजे की फर्म को करीब 40 लाख रूपये का आर्थिक फायदा पहुँचाया

    पंचायत सचिव ने 05 ग्राम पंचायतों से भांजे की फर्म को करीब 40 लाख रूपये का आर्थिक फायदा पहुँचाया

    05 ग्राम पंचायतों से करीब 40 लाख रूपये का आर्थिक फायदा पहुंचाया

    हरदोई। गांवों के विकास के नाम पर सरकारी खजाना लूटा जा रहा है। कार्यवाही करने वाले अधिकारियों को भी घोटाले के धन से साधने की कोशिश की जाती है, यही वजह है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हो पाती।

    ताज़ा मामला विकास खंड टड़ियावां का है, जहां तैनात एक पंचायत सचिव ने अपने कार्यक्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त आयोग, पंचम वित्त आयोग और मनरेगा की मद के कार्यों, खरीदारी के लिए अपने ही भांजे की फर्म आदित्य कांस्ट्रक्शन ट्रेडर्स को बहर, आशा, नानकगंज ग्रंट, बेहटा चांद और रामनगर में न केवल काम दिया, बल्कि, करीब 40 लाख से अधिक का सरकारी धन का भुगतान कर आर्थिक फायदा भी पहुंचाया।

    सहायक विकास अधिकारी का काम देख रहे पंचायत सचिव नरेंद्र वर्मा की ओर से अपने भांजे आदित्य के बचत खाता पर मजदूरी, मिस्त्री का भी भुगतान किया गया है। एक अन्य रिश्तेदार परविंदर के खातों पर भी लाखों का भुगतान किया गया है। मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गयी है, जिसमें बताया गया कि शासन से रिश्तेदारों की फर्म से काम, खरीदारी और भुगतान पर रोक के आदेश के बाद पंचायत सचिव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से लेकर अब तक करीब 40 लाख से अधिक का भुगतान किया है।

    राज्य वित्त आयोग और पंचम वित्त आयोग के भुगतान का ब्योरा पंचायतीराज विभाग के ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान की रिपोर्ट में भी प्रदर्शित हो रहा है, जबकि रिश्तेदारों की फर्म और खातों में भुगतान किया जाना शासनादेश के विरुद्ध है।

    इस सम्बन्ध में सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने बताया कि मामला गंभीर है, मामले की तत्काल जांच कराई जाएगी, दोषी पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

  • लोकसभा चुनावः छठे चरण में 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक 36.88 प्रतिशत

    लोकसभा चुनावः छठे चरण में 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सर्वाधिक 36.88 प्रतिशत

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे तक देशभर में 25.76 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 36.88 प्रतिशत जबकि ओडिशा में सबसे कम 21.30 प्रतिशत मतदान रहा।

    लोकसभा के साथ-साथ आज ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक राज्य में 21.32 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।

    चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 23.67 प्रतिशत, हरियाणा में 22.09 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 23.11 प्रतिशत, झारखंड में 27.80 प्रतिशत, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 21.69 प्रतिशत, ओडिशा में 21.30 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 27.06 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 36.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

    इन 58 संसदीय सीटों में 49 सामान्य, 2 एसटी और 7 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्यवार उम्मीदवारों की बात करें तो इस चरण में बिहार की 8 सीटों के लिए 86, हरियाणा की 10 के लिए 223, जम्मू-कश्मीर की एक के लिए 20, झारखंड की चार सीटों के लिए 93, दिल्ली की 7 सीटों के लिए 162, ओडिशा की 6 सीटों के लिए 64, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 162 और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं।

    वहीं ओडिशा विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों में 31 सामान्य, 5 एसटी और 6 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

    छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटों- चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली एवं दक्षिणी दिल्ली, हरियाणा की सभी 10 सीटों- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फ़रीदाबाद, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों- तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर, झारखंड की चार सीटों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर, बिहार की आठ सीटों वाल्मीकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सीवान एवं महाराजगंज, जम्मू-कश्मीर की एक सीट अनंतनाग-राजौरी और ओडिशा की छह सीटों भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, क्योंझर (एससी), कटक और संबलपुर पर मतदान हो रहा है।

  • लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर एक बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर अव्वल

    लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर एक बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर अव्वल

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर शनिवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर दोपहर एक बजे तक औसतन 37.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। अम्बेडकरनगर में सबसे अधिक 41.59 प्रतिशत और फूलपुर में सबसे कम 33.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

    चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में उप्र की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उन पर पहले छह घंटों में एक बजे तक सुलतानपुर 38.42 प्रतिशत, प्रतापगढ़ 36.01 प्रतिशत, फूलपुर 33.05 प्रतिशत, इलाहाबाद 34.06 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर 41.59 प्रतिशत, श्रावस्ती 36.74 प्रतिशत, डुमरियागंज 37.64 प्रतिशत, बस्ती 40.07 प्रतिशत, संतकबीरनगर 36.99 प्रतिशत, लालगंज (सुरक्षित) 38.12 प्रतिशत, आजमगढ़ 38.37 प्रतिशत, जौनपुर 37.41 प्रतिशत, मछलीशहर (सुरक्षित) 37.36 प्रतिशत और भदोही लोकसभा सीट पर 35.82 प्रतिशत में मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।