Category: देश

  • नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 और अगवा करने के दो दोषियों को 7-7 वर्ष का कारावास

    नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 और अगवा करने के दो दोषियों को 7-7 वर्ष का कारावास

    फिरोजाबाद। न्यायालय ने बुधवार को नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष तथा किशोरी को भगाने के दो दोषियों को सात-सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उन पर अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड न देने अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

    थाना टूंडला क्षेत्र निवासी एक किशोरी 30 मार्च 2016 को सब्जी लेने गई थी। उसके बाद वह वापस घर नहीं आई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पिता ने एक अपचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। विवेचना के बाद लड़की भगाने के मामले में रामकिशन व दीपक के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने सभी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

    मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो विजय कुमार आजाद की अदालत में चला। अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक संजीव शर्मा ने बताया मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी। कई साक्ष्य न्यायालय के सामने पेश किए गए। गवाहों की गवाही तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने बाल अपचारी को नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी माना। न्यायालय ने उसे 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने उस पर 10,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। कोर्ट ने रामकिशन व दीपक को सात-सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। दोनों पर नौ-नौ हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया है। अर्थदंड न देने कर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। कोर्ट ने अर्थदंड की राशि पीड़ित को देने के आदेश दिए हैं।

  • राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

    राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक

    हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम की अध्यक्षता में बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में कुल 1713 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। प्रकाशित की गई निर्वाचक नामावली में जिले में कुल 1453842 मतदाता हैं। जनपद में 28014 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में 8803 दिव्यांग मतदाता हैं। जिले में 22200 वरिष्ठ मतदाता 80 वर्ष से ऊपर के हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन सभी मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर विशेष व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन पोलिंग स्टेशनों में कम मतदान हुआ था, उन्हें चिह्नित कर लिया गया है तथा ऐसे पोलिंग स्टेशनों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये ’’हर द्वार करेगा मतदान’’ अभियान के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम, चुनाव पाठशाला, कैम्पस एम्बेस्डर, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, विज्ञापन, चौपाल आदि के जरिये 75 प्रतिशत से भी अधिक का मतदान का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने बताया कि जिले में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशनों को चिन्हित कर लिया गया है। सीमावर्ती सभी चेक पोस्टों पर चौकसी बढ़ा दी गई है तथा लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिला कण्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है।बैठक के पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीएचईएल में शिवडेल स्कूल स्थित काउंटिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया।

  • हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस ले जाया गया, गुरुवार को ईडी कोर्ट में किया जाएगा पेश

    हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस ले जाया गया, गुरुवार को ईडी कोर्ट में किया जाएगा पेश

    रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को त्यागपत्र देने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया। ईडी के अधिकारी उन्हें राजभवन से लेकर सीधे एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल ऑफिस पहुंचे। ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करने के पहले मेडिकल टेस्ट कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। हेमंत सोरेन को ईडी के ऑफिस में ही रखा गया है। गुरुवार सुबह उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की सूचना के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन रात करीब 10 बजे उनसे मिलने पहुंची। ईडी ऑफिस के बाहर कल्पना सोरेन को काफी देर तक इंतजार भी करना पड़ा। इसको लेकर ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

  • मेडिकल टीम पहुंची ईडी कार्यालय, हेमंत सोरेन की हुई जांच

    रांची। रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में सदर अस्पताल से बुधवार रात मेडिकल टीम पहुंची है। मेडिकल टीम हेमंत सोरेन की स्वास्थ्य जांच करेगी। एम्बुलेंस से डॉक्टरों की टीम जांच करने पहुंची है।

    हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें ईडी कार्यालय ले गए। बताया गया कि मेडिकल चेकअप किसी भी केंद्रीय एजेंसी की ओर से गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद एक सामान्य प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के तहत संबंधित व्यक्ति का बीपी, शुगर सहित अन्य चीजें मापी जाती है।

  • मेडिकल टीम पहुंची ईडी कार्यालय, हेमंत सोरेन की हुई जांच

    मेडिकल टीम पहुंची ईडी कार्यालय, हेमंत सोरेन की हुई जांच

    रांची। रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में सदर अस्पताल से बुधवार रात मेडिकल टीम पहुंची है। मेडिकल टीम हेमंत सोरेन की स्वास्थ्य जांच करेगी। एम्बुलेंस से डॉक्टरों की टीम जांच करने पहुंची है।

    हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें ईडी कार्यालय ले गए। बताया गया कि मेडिकल चेकअप किसी भी केंद्रीय एजेंसी की ओर से गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद एक सामान्य प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के तहत संबंधित व्यक्ति का बीपी, शुगर सहित अन्य चीजें मापी जाती है।

  • मध्य प्रदेश के सभी जिलों में दो फरवरी से लागू होगी साइबर तहसील

    – केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह उज्जैन से करेंगे लांच

    भोपाल। साइबर तहसील परियोजना सम्पूर्ण प्रदेश में 02 फरवरी 2024 से लागू की जा रही है। इस दिन जिला उज्जैन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कर कमलों से सम्पूर्ण प्रदेश में साइबर तहसील को लांच किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पटले ने दी।

    उन्होंने बताया कि उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रसारण वेब कास्टिंग एवं वेबकॉस्ट लिंक के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर किया जाएगा। इस संबंध में जिलों के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि जिले की सभी तहसील मुख्यालय पर साइबर तहसील के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। इस कार्यक्रम में तहसील स्तर पर सभी पटवारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। सभी तहसील मुख्यालय पर उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था करने कहा गया है।

  • क्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

    क्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

    कानपुर। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को क्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

    गोविन्द नगर थाने के चौकी प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के निवासी अंकुश पांडेय 38 वर्ष पुत्र अशोक कुमार सिंह तीन बच्चों एवं पत्नी का भरण-पोषण करने के लिए दादा नगर स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। जहां से वह घर के लिए बुधवार की सुबह निकला और रास्ते में दादा नगर फ्लाईओवर के पास पहुंचा था कि एक क्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। हादसे के बाद क्रेन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

  • नेपाल के होम प्रजाति की 25 गायें बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

    कोकराझार। शिमुलटापू पुलिस को तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नेपाल के होम प्रजाति की 25 गायें बरामद करने के साथ ही 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि कोकराझार जिलांतर्गत गोसाईगांव उप-मंडल में असम-पश्चिम बंगाल सीमा पर श्रीरामपुर में बीती रात गोसाईगांव उप-मंडल पुलिस अधिकारी हिरेन कुमार डेका और शिमुलटापू पुलिस थाना प्रभारी संजय कुमार राय के नेतृत्व में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गयी। अभियान के दौरान नेपाल के होम प्रजाति 25 मवेशियों को 12 पहिया कंटेनर (एनएल-01एबी-1285) से बरामद किया गया।।

    पुलिस टीम ने मवेशियों को बरामद करने के साथ ही कंटेनर को भी जब्त कर लिया। इस मामले में पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पशु तस्कर बरपेटा जिले के रहीम खान, नरुल इस्लाम खान, सरिफुल इस्लाम और धुबरी जिले के सापटग्राम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डेरीगेट गांव निवासी सरीफुल इस्लाम और महिदुल इस्लाम के रूप में की गयी है।

    गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि मवेशियों को पश्चिम बंगाल से बरपेटा के बाघबार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

  • भाजपा ईडी और आईटी को टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही : पूर्व विधायक

    भाजपा ईडी और आईटी को टूल के रूप में इस्तेमाल कर रही : पूर्व विधायक

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बुधवार को बयान देते हुए कहा कि भाजपा ईडी और आईटी को टूल के रूप में उपयोग कर रही है। नेताओं के साथ उनके व्यापारी दोस्तों को भी परेशान किया जा रहा है। चुनाव से पहले भाजपा विपक्षियों काे उलझा रही है।

    पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने धान खरीद की तारीख बढ़ाए जाने पर कहा कि भाजपा ने सभी को धोखा दिया है। भाजपा ने लुभाने वादे किए और धरातल पर उन्हें साबित कर नहीं दिखा पाई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने धान खरीद की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। किसानों की डिमांड थी कि एक महीने धान खरीद की तारीख बढ़ाई जाए। समर्थन मूल्य आज कहां है जिसकी बात भाजपा ने की थी। किसान आज परेशान है और खुद को छला महसूस कर रहे हैं।

    आईटी की रेड पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा टूल के रूप में ईडी, आईटी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां उनके संगठन में अनाधिकृत तरीके से शामिल हो गई हैं। क्योंकि जिस प्रकार से दिल्ली, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ जिन प्रदेशों में भाजपा की विचारधारा की सरकार नहीं है, वहां इस प्रकार की कार्रवाई किया जा रहा है। जिस प्रकार से अब नेताओं के साथ उनके व्यापारी दोस्तों को परेशान किया जा रहा है, वो इसलिए क्योंकि लोकसभा का चुनाव नजदीक है। देश की जनता जानती है और समय आने पर इसका जवाब देगी।

  • प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम, नाबालिग लड़की की 35 वर्षीय युवक से हो गई शादी

    प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम, नाबालिग लड़की की 35 वर्षीय युवक से हो गई शादी

    बांदा। जनपद में एक नाबालिग लड़की की 35 वर्षीय युवक से शादी हो गई। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तमाम कोशिशों के बाद भी बेमेल शादी रोकने में नाकाम रहे। पहले पुलिस ने लड़की की मां से शादी न करने संबंधी कागज़ात में हस्ताक्षर करा लिए थे। बाद में यह कहकर शादी की इजाजत दी गई कि लड़की आधार कार्ड में 18 साल यानि बालिग हो चुकी है। जबकि लड़की की बुआ व ताई ने थाने में तहरीर देकर लड़की को नाबालिग बताते हुए उम्र 16 साल बताया था।

    जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में लड़की की मां अपनी नाबालिग बेटी की शादी कर रही थी। बारात मंगलवार 30 जनवरी को आने वाली थी। इधर पत्रकारों की एक टीम को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इस बारे में कमिश्नर चित्रकूट मंडल और पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी। इस पर लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई। तब लड़की की ताई और बुआ ने जसपुरा थाने में लिखित शिकायत दी। जिसमें बताया गया कि लड़की की मां नाबालिग बेटी की जबरन शादी कर रही है। परिवार रजिस्टर में उसकी उम्र 16 साल दर्ज है। इस शिकायत पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजावत सक्रिय हुए। उन्होंने लड़की की मां और बेटी के बयान दर्ज किया, साथ ही मां से लिखित आश्वासन लिया कि वह अपनी बेटी की शादी नहीं करेगी। इसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर, लड़की और उसकी मां के बयान दर्ज करने के बाद मां से लिखित लिया कि वह अपनी बेटी की शादी नहीं करेगी।

    इस बीच लड़की की मां इस बात का दावा करती रही कि हमारी लड़की बालिग हो चुकी है, जनवरी 2024 में 18 वर्ष की हो गई है। साक्ष्य के रूप में आधार कार्ड दिखाया गया। इधर पुलिस प्रशासन की चहलकदमी से गांव में शाम तक हड़कंप मचा रहा। अंततः देर शाम आधार कार्ड को उम्र का सही सर्टिफिकेट मानते हुए पुलिस ने शादी की इजाजत दे दी और इस तरह प्रशासन की तमाम कोशिश नाकाम हो गई।

    इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि एसडीम और थाना प्रभारी ने गांव जाकर जांच पड़ताल की, जिसमें लड़की के बालिग होने की बात सामने आई है। वन स्टाप केंद्र ने भी जांच पड़ताल की है। इसी तरह निदेशक उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी चित्रकूट धाम मंडल पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की पढ़ी-लिखी नहीं है। परिवार रजिस्टर में 16 साल जबकि आधार कार्ड में 18 साल उम्र दर्ज है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी व वन स्टाप सेंटर, बाल कल्याण अधिकारी ने इस मामले की जांच की है। वही एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र का कहना है कि गांव वालों, लड़की और उसके मां के बयान लिए गए हैं। सभी के बयानों के आधार पर लड़की के बालिग होने की बात सामने आई है। आधार कार्ड के हिसाब से लड़की जनवरी में 18 साल की हो चुकी है।

    बता दें कि उम्र के दावे को लेकर सिर्फ आधार कार्ड और परिवार रजिस्टर को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस उलझी रही। जबकि मेडिकल टीम से जांच कराई जानी चाहिए थी, पर इसे पुलिस व प्रशासन ने जरूरी नहीं समझा। लड़की बालिग है या नाबालिग है इस पर किसी भी अधिकारी को दावे से बात नहीं कर रहा है। कुल मिलाकर तमाम कोशिशों के बाद भी एक नाबालिग लड़की की शादी रुक नहीं सकी है।