Category: देश

  • 13 आईपीएस के तबादले : राजीव शर्मा एसीबी में डीजी, श्रीवास्तव मुख्यमंत्री की सुरक्षा में नियुक्त

    13 आईपीएस के तबादले : राजीव शर्मा एसीबी में डीजी, श्रीवास्तव मुख्यमंत्री की सुरक्षा में नियुक्त

    जयपुर। राज्य की भजनलाल सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। लंबे समय बाद एसीबी में डीजी की नियुक्ति हुई हैं। महानिदेशक (डीजी) लॉ एंड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा को एसीबी में महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, आईजी गौरव श्रीवास्तव अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    सूची में आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को आईजी मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सर्तकता लगाया गया हैं। आईपीएस विकास कुमार का जोधपुर रेंज आईजी, राहुल प्रकाश को भरतपुर रेंज आईजी और आईपीएस ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी पाली रेंज लगाया गया है। अंशुमन भोमिया को आईजी एटीएस, प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी सीआईडी (क्राइम ब्रांच), एचजी राघवेन्द्र सुहासा को आईजी रेलवे, हिंगलाजदान को आईजी पुलिस रूल्स, जय नारायण को आईजी इंटेलिजेंस औऱ आईजी अनिल कुमार टांक को लॉ एंड ऑर्डर लगाया गया है।

    सूची में राजीव कुमार शर्मा को महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर, एचजी, रविदत्त गौड़ को महानिरीक्षक कोटा रेंज कोटा, विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर, राजेन्द्र सिंह को पुलिस आयुक्त जोधपुर, जय नारायण को महानिरीक्षक पुलिस इन्टेलिजेंस राजस्थान जयपुर, राहुल प्रकाश को महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

  • बीएचयू बना रहा उत्तर भारत का डीएनए बैंक, सैंपल का डीएनए डाटा भी उपलब्ध होगा

    बीएचयू बना रहा उत्तर भारत का डीएनए बैंक, सैंपल का डीएनए डाटा भी उपलब्ध होगा

    वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) उत्तर प्रदेश का डीएनए बैंक बन रहा है। विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि विभाग और एडनेट सोसाइटी, हैदराबाद ने मार्च 2023 में तीन दिवसीय कांफ्रेंस पर्सनलाइज्ड मेडिसिन पर आयोजित किया था, जिसमें 15 देशों से 21 नामचीन वैज्ञानिक सम्मिलित हुए थे।

    इस कांफ्रेंस में विशेषज्ञों का एक सुझाव यह भी था कि बीएचयू में एक डीएनए बैंक बनाया जाए, जिससे भविष्य में आने वाली किसी भी महामारी का आमजन पर प्रभाव समझने में आसानी हो, साथ ही भारत में प्रचलित इंडोगेमी व्यवस्था (एक ही जाति में विवाह प्रथा) के कारण उत्पन्न होने वाले रेसेस्सिव बीमारियों के जीन अध्ययन के लिए डीएनए की उपलब्धता सुनिश्चित हो। प्रोफेसर चौबे के अनुसार इसी कार्य के लिए विभाग में एक ऑटोमेटेड डीएनए एक्सट्रैक्टर मशीन लगायी गयी है, जो किसी भी जैविक सामग्री (रक्त, लार, बाल या उतक) से डीएनए निकालने में सक्षम है। इस मशीन को लगाने वाले बंगलुरू के कैंब्रियन बाॅयोवर्क्स के वैज्ञानिक डॉ. राघव और हिमानी ने बताया कि यह मशीन मेक इन इंडिया के तहत पूर्ण रूप से स्वदेशी है। इसको इस तरीके से बनाया गया है कि इसमें कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल हो, जिससे वातावरण को कोई नुकसान न पहुंचे। यह मशीन एक बार में 32 नमूनों से 30 मिनट में डीएनए निकाल सकती है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए पूरे उत्तर भारत से इस परियोजना में विभिन्न जातियों और जनजातियों के 50 हज़ार सैंपल जुटाने की योजना है। कम से कम 5 वर्ष का समय लगेगा। इस परियोजना के अगले चरण में इन सैंपल का डीएनए डाटा भी उपलब्ध कराया जायेगा।

  • आईपीएस प्रशांत कुमार उप्र के कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए

    आईपीएस प्रशांत कुमार उप्र के कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए

    लखनऊ। राज्य सरकार ने स्पेशल डीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति किया है। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह पर प्रशांत कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उनका कार्यकाल मई 2025 तक है। उन्हें खासतौर पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जाना जाता है। इसी कारण योगी सरकार में उन्हें बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनको 26 जनवरी को चौथी बार गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया था।

    बिहार के सिवान जिले के रहने वाले प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा दुर्दांत अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। इसके अलावा प्रशांत कुमार ने 4 साल तक तमिलनाडु कैडर में पुलिस सेवा की। इसके बाद 1994 में प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश आईपीएस कैडर में आ गए। वीरता के लिए प्रशांत कुमार कई अहम पदक से भी सम्मानित हुए हैं। कावड़ियों पर पुष्पवर्षा करने के लिए वो काफी सुर्खियों में रहे हैं।

  • मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

    मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत, चार घायल

    बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बुधवार की सुबह कोहरे की वजह से हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में चार लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    सिविल लाइन थाना के बदायूं-बिजनौर राजमार्ग स्थित एआरटीओ ऑफिस के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक टैम्पो में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से टैम्पो में सवार बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी श्रीपाल की मौत हो गई। रायपुर के रहने वाले घायल प्रेमपाल और कालू को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। दबिहारी के रहने वाला प्रमोद की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया गया है।

    श्रीपाल के परिजनों ने बताया कि यह सभी लोग सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गए थे। सब्जी बेचने के बाद सुबह वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान घना कोहरा होने की वजह से हादसा हो गया।

    दूसरा हादसा थाना सिविल लाइन के ही बदायूं-मथुरा हाईवे स्थित नौशेरा के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दम्पति को टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र के गांव तिराह खेड़ा निवासी परविंदर की पत्नी रोशनी की मौत हो गई। परविंदर घायल हो गये, जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परविंदर के परिजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी रोशनी के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज में दवाई लेने आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें रोशनी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • उप्र में चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने पर पूर्व आईपीएस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा

    उप्र में चौथी बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने पर पूर्व आईपीएस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा

    लखनऊ। आईपीएस प्रशांत कुमार के रूप में उत्तर प्रदेश को एक बार फिर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक मिला है। इसको लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने गृह मंत्रालय दिल्ली को पत्र लिखकर 15 दिनों में नियमित डीजीपी बनाए जाने की मांग की है।

    अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में लिखा है कि, 11 मई 2022 को तत्कालीन डीजीपी मुकेश गोयल को राज्य सरकार ने अचानक हटा दिया। इसके बाद सरकार ने कारण बताए जाने की जगह पूर्णतया अवैधानिक ढंग से नियमों का गंभीर विचलन करते हुए पहले डीएस चौहान, फिर आरके विश्वकर्मा और विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। बुधवार को एक बार फिर आईपीएस प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है।

    उन्होंने कहा कि आईपीएस मुकुल गोयल को अचानक पद से हटाये जाने का कोई कारण स्वीकार्य कारण नहीं होना। जाहिर है कि पुलिस तंत्र का दुरुपयोग करने के लिए आतुर सरकार नियमित की जगह कार्यवाहक डीजीपी को अधिक पसंद कर रही ळै।

    अमिताभ ने यह आरोप लगाया है कि राज्य सरकार जानबूझकर अनुचित कारणों से नियमों का उल्लंघन कर लगातार कार्यवाहक डीजीपी बनाकर सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना कर रही है। उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार से पत्राचार करके 15 दिनों के भीतर नियमित डीजीपी नियुक्त किये जाने आदेश दिया जाये। अगर 15 दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आजाद अधिकार सेना इस प्रकरण को न्यायालय लेकर जाएगी।

  • लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला अर्धकूल्हा प्रत्यारोपण

    लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला अर्धकूल्हा प्रत्यारोपण

    लखीमपुर खीरी। मेडिकल कॉलेज के शुरू होने के साथ ही हड्डी के गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को भी अब लाभ मिलना भी शुरू हो गया है। जिले में पहला अर्ध कूल्हा प्रत्यारोपण असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष वर्मा ऑर्थोपेडिक्स सर्जन की टीम द्वारा किया गया है। जिसे प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के तहत बिल्कुल निशुल्क किया गया है। जिस सभी उच्च अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। इसी के साथ अब कूल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण व हड्डी रोग से जुड़े तमाम ऑपरेशन की सुविधा भी मरीजों को मिलना शुरू हो गई है।

    सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से जनपद वासियों को स्वास्थ्य से संबंधित तमाम बेहतर सेवाएं मिलने लगी हैं। विशेषज्ञ डॉ की नियुक्ति के साथ ही कार्य प्रारंभ हो गया है। किसी कड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष वर्मा ऑर्थोपेडिक सर्जन व डॉ श्रीराम सहित एनेस्थेटिक टीम में डॉ एसके मिश्रा व डॉ अभिषेक पांडे के द्वारा खीरी के ईशानगर में रहने वाले राम लखन (60) वर्ष का अर्थ कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया है। यह ऑपरेशन 28 जनवरी को किया गया और 31 जनवरी को मरीज चलने भी लगा है। ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा और खास बात यह भी है कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क था। आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के अंतर्गत यह प्रत्यारोपण किया गया है। मरीज 13 जनवरी को भर्ती हुआ था और उसके बाद जरूरी जांचों के साथ कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया।

    मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक ने कहा कि हड्डी रोग विभाग के साथ ही अन्य विभागों में भी असिस्टेंट प्रोफेसर की तैनाती हो गई है। मरीजों की बेहतर देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर आवश्यकता को पूर्ण किया जा रहा है। जिससे लोगों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज या अन्य मेडिकल कॉलेज की तरह ही लखीमपुर खीरी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं मिल सके और उन्हें अपने-अपने जनपद से बाहर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए दौड़ ना लगानी पड़े। इससे पहले किसी भी छोटे से छोटे हड्डी प्रत्यारोपण के लिए लोगों को लखनऊ या आसपास के महानगरों में बने मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए लाखों रुपए भी खर्च करने पड़ते थे, जबकि मेडिकल कॉलेज में यह उपचार बेहद सस्ता है और प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों के लिए पूरी तरह से निशुल्क है। अर्ध कुल्हा प्रत्यारोपण पर सीएमएस एमसीएच विंग डॉ एसी श्रीवास्तव व सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने भी ऑपरेशन करने वाली पूरी टीम को बधाई दी है।

  • हिसार : प्रदेश का पांचवा विकास प्राधिकरण होगा हिसार

    हिसार : प्रदेश का पांचवा विकास प्राधिकरण होगा हिसार

    हिसार। राज्य सरकार ने हिसार को महानगर बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही हिसार प्रदेश का पांचवा महानगर प्राधिकरण होगा। महानगर बनाने की मंजूरी के साथ ही अब हिसार मेट्रोपॉलिटन डवलपमेंट अथ्योरिटी (एचएमडीए) होगी।

    सरकार ने हाल ही में एचएमडीए यानि हिसार महानगर विकास प्राधिकरण गठन को मंजूरी दी है। इसके साथ ही अब हिसार में महानगर की तर्ज पर विकास होगा। सरकार का मानना है कि एचएमडीए बनने के बाद हिसार की तस्वीर बदलेगी व विकास में और तेजी आएगी।

    बड़े प्रोजेक्ट आने से शहर का तेजी से विकास होगा। सबसे पहले हरियाणा में गुरुग्राम में जीएमडीए बनाया गया था।

    हिसार में हरियाणा शहरी विकास और नगर निगम ही डेवलपमेंट एजेंसी के रूप में कार्य करते हैं। अब शहर में एचएसवीपी और नगर निगम अपने क्षेत्र में विकास और मरम्मत कार्य एचएमडीए के साथ मिलकर करेंगे।

    माना जा रहा है कि एचएमडीए बनने से केवल हिसार शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले का विकास होगा। मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के दायरे में गांव भी आएंगे, जिससे देहात के इलाकों का भी विकास होगा। मास्टर प्लान 2041 के लिए एचएमडीए की अहम भूमिका होगी। इसमें हिसार, हांसी, अग्रोहा शहर को शामिल करने की तैयारी है। जिले की आबादी फिलहाल करीब 17 लाख है, जबकि हिसार नगर निगम क्षेत्र की कुल आबादी चार लाख के आसपास है।

    इसके अलावा हिसार में एयरपोर्ट अथॉरिटी अलग से काम करेगी। यह एयरपोर्ट के विकास की योजना बनाएगी। एयरपोर्ट के पास नए एरिया विकसित करने के लिए एचएमडीए काम करेगा। हिसार में नया बस अड्डा बनाने, बहुमंजिला अस्पताल बनाने, शहर के बड़े सीवरेज लाइन, मास्टर पेयजल लाइन, मेन हाइवे एचएमडीएम के अधीन होंगे, वहीं प्रदूषण को घटाने व हरियाली को बढ़ाने के लिए एचएमडीए काम करेगा। इसके अलावा शहर में कूड़े के निष्पादन के लिए एचएमडीए सॉलिड वेस्ट प्लांट को जल्द चालू करवाने और संचालन की जिम्मेदारी संभालेगा।

    वर्तमान में हिसार शहर में सार्वजनिक परिवहन की कोई सुविधा नहीं है। मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी पर जोर देगी। इससे पूरे शहर को फायदा मिलेगा। हिसार में सिटी बस सर्विस सेवा को मजबूत किया जाएगा। महानगर बनने के बाद नागरिकों को स्वच्छ वातावरण देने की जिम्मेदारी भी एचएमडीए की होगी। एचएमडीए का बजट एचएसवीपी और नगर निगम के कई गुना ज्यादा होगा। बजट ज्यादा होने से बड़े प्रोजेक्ट पर जल्दी काम होगा।

    हिसार के विधायक एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बुधवार को सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि हिसार प्रदेश का पांचवा विकास प्राधिकरण होगा। इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला में यह प्राधिकरण बन चुके हैं। एचएमडीए बनने से हिसार के विकास में तेजी आएगी। हिसार की मांग पूरी करने वे पूरे हिसार जिला की ओर से मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

  • डॉक्टर को घर से बुलाकर मारी गोली, मौत

    गांव ईस्माइला में अलसुबह हुई वारदात, मकान का गेट खुलते ही चलाई गोली

    पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल की टीम के साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण

    रोहतक। सांपला थाना के अंतर्गत गांव ईस्माइला में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार तड़के आरएमपी डॉक्टर को घर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को पीजीआई भेज दिया।

    पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे गांव ईस्माइला आरएमपी डॉ आशीष को किसी ने आवाज दी। आवाज सुनकर जैसे ही आशीष ने मकान का दरवाजा खोला तो सामने खड़े हमलावरों ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए। गोली आशीष की छाती में लगी और वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर आकर देखा कि आशीष लहूलुहान हालत में पड़े थे। परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना की सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब दस दिन पहले डॉक्टर का गांव में ही किसी के साथ झगड़ा भी हो गया था। पुलिस कई पहलुओं को आधार मानकर जांच में जुटी है।

  • जीवन के चहुमुखी विकाश का सबसे बड़ा माध्य्म है खेल-डॉ अनुज

    जीवन के चहुमुखी विकाश का सबसे बड़ा माध्य्म है खेल-डॉ अनुज

    -नवादा में बिहार राज्य नौंवीं सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू

    नवादा। बिहार राज्य नौवीं सब जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप नवादा में बुधवार को स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद स्टेडियम में आयोजित की गई।

    बिहार राज्य के लगभग सभी जिलों से महिला और पुरुष खिलाड़ियों की टीम नवादा पहुंची। जिसका उद्घाटन शिक्षाविद डॉक्टर अनुज कुमार ने की। नवादा रग्बी फुटबॉल संघ के विक्रम कुमार के नेतृत्व में और रग्बी फुटबॉल के सभी जिला के खेल अधिकारियों के सहयोग से इस खेल का आयोजन नवादा में बड़े धूमधाम से किया गया ,जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस खेल समारोह का उद्घाटन नवादा के जाने-माने शिक्षाविद और समाजसेवी ,मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने किया।

    उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि खेल में भी आप सभी अपना कैरियर बना सकते हैं। आज बिहार सरकार भी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को कई प्रकार की नौकरियां दे रही हैं। चाहे दरोगा की नौकरी हो अथवा डीएसपी और एसडीओ की नौकरी हो, सरकार ने देने की घोषणा की है जो की एक सराहनीय कदम है। इससे आप सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। सभी खिलाड़ी मन से खेलें और अपने स्वास्थ्य और अनुशासन का ध्यान रखें।

    राष्ट्रपति पदक प्राप्त अलख देव प्रसाद ने कहा कि अनुज सिंह जी हमेशा नवादा जिला के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नवादा जिला में कोई भी खेल हो अनुज सर का सहयोग हमेशा रहता है। इस अवसर पर नवादा के चर्चित खिलाड़ी संतोष वर्मा ,खेल शिक्षक रामविलास प्रसाद, एक गुरु, प्रसिद्ध खिलाड़ी रिचा, कई जिला से आए हुए रग्बी फुटबॉल के सचिव, कांग्रेस नेता बदामी देवी, संजय कुमार ,विपिन कुमार, दिलीप कुमार सहित कई अतिथि मौजूद थे। सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल और जीवन में अच्छा करने की शुभकामनाएं दी।

  • चार सूत्री मांगों को लेकर समाजिक और राजनैतिक संगठनों का धरना प्रदर्शन

    चार सूत्री मांगों को लेकर समाजिक और राजनैतिक संगठनों का धरना प्रदर्शन

    भागलपुर। जिले के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को चार सूत्री मांग को लेकर समाजिक और राजनैतिक संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ता राज कुमार, जदयू नेता सुधीर कुमार प्रोग्रामर, भाजपा नेता संजय चौधरी, जनसंसद के संरक्षक अजीत कुमार मौजूद थे।

    धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चार सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में सभी ट्रेन का ठहराव, पैसेंजर ट्रेन में कोरोना काल के दौरान बढ़ाए गए भाड़ा को कम करना, सीनीयर सीटीजन कि सुविधा बहाल करने और देवघर सुलतानगंज परियोजना का कार्य होने पर सुलतानगंज से देवघर जाने के लिए रेल यात्रियों को सुविधा बहाल करने की मांग शामिल हैं। इस दौरान जदयू नेता मुकेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद विभूति यादव, विनोद रजक, समाजसेवी पंकज यादव, सिकन्दर कुमार, मनीष कुमार, सुनिल रामुका सहित समाजिक संगठन के लोग मौजूद थे।