Category: देश

  • राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा कटिहार से होते हुए पश्चिम बंगाल रवाना

    राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा कटिहार से होते हुए पश्चिम बंगाल रवाना

    कटिहार। कांग्रेस नेता राहुल गांधी। की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार सुबह कटिहार शहरी क्षेत्र से होते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा के लिए रवाना हो गई। न्

    याय यात्रा को लेकर जिले के खेरिया, कोलासी, मिर्चाईबारी, शहीद चौक, डीएस कॉलेज रोड, प्राणपुर के लाभा (कटिहार और पश्चिम बंगाल सीमा) तक सुरक्षा कर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद थी। राहुल गांधी का न्याय यात्रा कटिहार के जिस रूट से गुजरा उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अन्य लोगों के आवागमन को डायवर्ट कर दिया गया था।

    यात्रा के क्रम में कटिहार के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी शाहिद चौक पर समाचार संकलन को लेकर खड़े थे, परंतु राहुल गांधी मीडिया कर्मियों से बात किए बिना बंगाल के लिए रवाना हो गए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कटिहार के कोढ़ा से पूर्व विधायक पूनम पासवान ने बताया कि राहुल गांधी देश और देश की जनता को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की संकल्प लेकर यह यात्रा कर रहे हैं, उनकी यह यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक देश को न्याय नहीं मिल जाता।

    उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी सहित उनका काफिला 30 जनवरी को पूर्णियां में रैली के बाद शाम को कटिहार जिले खेरिया गांव में सड़क किनारे पंडाल में भारी सुरक्षा के बीच रात्रि विश्राम किया था।

  • मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा 28 प्रतिशत जीएसटी

    – माल और सेवा कर संशोधन अध्यादेश-2024 राजपत्र में प्रकाशित

    भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार अब ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स वसूलेगी। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने मध्य प्रदेश माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रावधान किया गया है।

    जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने मंगलवार को बताया कि विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा मध्यप्रदेश माल और सेवा कर संशोधन अध्यादेश-2024 को राजपत्र (असाधारण) में 27 जनवरी को प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि विधि और विधायी कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अध्यादेश की प्रतियाँ मध्यप्रदेश केन्द्रीय मुद्रणालय भोपाल की वेबसाइट www.govtpressmp.nic.in पर अपलोड की गई हैं।

    दरअसल, जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है, लेकिन मप्र के अधिनियम में अभी तक इसको लेकर प्रावधान नहीं था। जीएसटी काउंसिल में निर्णय के बाद शिवराज कैबिनेट ने सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश के प्रारूप का अनुमोदन किया था, लेकिन इसे विधानसभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सका था, इसलिए फिर से अध्यादेश लाया गया है। आगामी सात फरवरी से होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में अध्यादेश के स्थान पर संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा।

    विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के अंतर्गत जुआ खेलना टैक्स के दायरे में है। ऑनलाइन गेमिंग के लिए जीएसटी में अलग से कोई एंट्री नहीं है। कुछ राज्यों ने ऑनलाइन गेमिंग को जुआ मानकर टैक्स लगा दिया है। मामला उच्चतम न्यायालय गया और कहा गया कि ऑनलाइन गेमिंग को जुआ नहीं कह सकते हैं। इस तरह उस पर टैक्स भी नहीं लगाया जा सकता है, इसलिए संशोधन करके अलग से एंट्री लाई गई है और फिर उस पर टैक्स लगाया गया है। जीएसटी परिषद की अनुशंसा पर केंद्र सरकार टैक्स लगा चुकी है। इसकी परिधि में दांव लगाना, कैसिनो, ध्रूतक्रीड़ा, घुड़दौड़, लाटरी, आनलाइन धनीय गेम शामिल हैं।

  • रायसेन: बारातियों को लेकर जा रही बस बेकाबू होकर पलटी, 20 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

    रायसेन। भोपाल-रायसेन मार्ग पर मंगलवार देर रात बारातियों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 20 लोग घायल हुए है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें ईलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जाचं में जुट गई है।

    जानकारी अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। बस में सवार बराती शादी में शामिल होने के लिए भोपाल से रायसेन की ओर जा रहे थे। इस दौरान भोपाल- रायसेन रोड पर ग्राम खरवाई के घाट पर बने ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में दूल्हा समेत करीब 50 से अधिक लोग सवार थे। हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है। हादसे में करीब 20 से अधिक यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी जिला अस्पताल रायसेन से एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। हादसे में घायल करीब 11 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अन्य को मामूली चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मौके पर अनुभागीय अधिकारी मुकेश सिंह सहित पुलिस बल पहुंच गया था। घटना के संबंध में सिविल सर्जन रायसेन द्वारा बताया गया कि ”बारातियों से भरी हुई बस अचानक पलट गई थी, इसमें घायल हुए यात्रियों का इलाज रायसेन जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं, तीन लोगों को भोपाल रेफर किया गया है।

    सड़क पर लगा लंबा जाम

    इधर बीच सड़क पर बस पलटने से सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कर सड़क किनारे खड़ा किया, तब कहीं जाकर जाम खुला। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। रायसेन कोतवाली थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  • मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

    भोपाल। मध्य प्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक आज बुधवार को होने जा रही है। बैठक सुबह 11 बजे से मंत्रालय में शुरू होगी। बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिन पर चर्चा होने के बाद प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

    कैबिनेट को लेकर ऐसा माना जा रहा है, कि आज युवाओं और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला हो सकता है। बता दें कि आज होने वाली बैठक में करीब दर्जनभर से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके बाद कई मुद्दों पर अंतिम मुहर लगेगी। साथ ही आज रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात आज मिल सकती है।

  • उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी राधा रतूड़ी

    उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव होंगी राधा रतूड़ी

    देहरादून। उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी होंगी। धामी सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव बनाकर मातृ शक्ति को बड़ा सम्मान दिया है। सचिव शैलेश बगोली ने नए मुख्य सचिव को लेकर आदेश जारी किया है। मौजूदा मुख्य सचिव एसएस संधू की सेवाएं आज ( 31 जनवरी ) समाप्त हो रही हैं।

    धामी सरकार ने 1988 बैच की आईएएस अधिकारी और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाने पर मुहर लगाई है। राधा रतूड़ी आज मुख्य सचिव संधू की सेवानिवृत्ति पर पदभार ग्रहण करेंगी।

    आईएएस राधा रतूड़ी अपने 36 वर्ष के कार्यकाल में कई अहम पदों पर रही हैं। वो राज्य के सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर अलग राज्य बनने के बाद आसीन होने वाली पहली महिला आईएएस अधिकारी होंगी। 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य वर्ष 2004 में राज्य की पहली महिला डीजीपी बनी थीं। आईएएस राधा रतूड़ी के पति 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल रतूड़ी भी डीजीपी रहे हैं। यह संयोग राज्य में पहली बार होगा, जब पति व पत्नी, दोनों ही प्रशासनिक व पुलिस सेवा के वरिष्ठतम पद पर आसीन रहे हों।

  • उत्तराखंड : पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

    उत्तराखंड : पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

    देहरादून। राज्य के पर्वतीय जिलों में दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी से राज्य में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

    बुधवार सुबह से ही देहरादून सहित आसमान में बादल मंडरा रहे हैं। देहरादून में सुबह ठंड के बीच हल्की धूप निकली। लंबे समय से मैदान में कोहरा और पहाड़ों में पाले ने आमजनों की मुश्किलें बढ़ाई हैं। अब बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जगी है। मसूरी सहित अन्य स्थानों पर बर्फबारी नहीं होने से पर्यटक व्यवसायियों में मायूसी है। बर्फबारी होने से राज्य में पर्यटक रुख कर सकते हैं।

    मौसम विभाग ने आज (31 जनवरी) और एक फरवरी के लिए बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में दो से पांच फरवरी तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार है।

    मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ मजबूती के साथ सक्रिय हो रहा है। 31 जनवरी की शाम या रात से उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में तीन हजार मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से भारी बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी दो दिन अच्छी बारिश होगी। दो से पांच फरवरी तक भी 2500 से 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आ सकती है।

  • उत्तराखंड में शीघ्र ही लागू होगी यूसीसी : धामी

    उत्तराखंड में शीघ्र ही लागू होगी यूसीसी : धामी

    देहरादून। उत्तराखंड शीघ्र ही समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला पहला प्रदेश बन जाएगा। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार राज्य में यूसीसी को लागू करने की तैयारी कर रही है।

    मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इसके लिए 3 फरवरी को कैबिनेट की बैठक भी बुला ली गई है। उन्होंने साफ कर दिया है कि 2 फरवरी को यूसीसी के लिए गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने वाली है। इसके बाद 3 फरवरी को कैबिनेट कि बैठक बुलाई गई है। इसमें यूसीसी के ड्राफ्ट को मंजूरी देने के साथ इस पर चर्चा की जाएगी और 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे विशेष सत्र में यूसीसी के विधेयक को पारित कराकर राज्य में लागू करने का कार्य करेगी।

  • बजट सत्र का लाभ उठाकर सकारात्मक फुटप्रिंट छोड़ें सांसद : प्रधानमंत्री

    बजट सत्र का लाभ उठाकर सकारात्मक फुटप्रिंट छोड़ें सांसद : प्रधानमंत्री

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को परंपरागत तौर पर संसद के सत्र के प्रारंभ के पूर्व दिए जाने वाले अपने वक्तव्य में सभी सांसदों से बजट सत्र के इस अवसर का लाभ उठाकर सकारात्मक फुटप्रिंट छोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह समय पश्चाताप का है।

    संसद भवन प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत में बजट सत्र शुरू होने से पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिन लोगों को हंगामा करने और संवैधानिक मूल्यों को गिराने की आदत है, उन सभी सांसदों को इस आखिरी सत्र में आत्मचिंतन करना चाहिए।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश करना महिला सशक्तिकरण के उत्सव की तरह है।

    उन्होंने कहा कि इससे पहले संसद भवन ने ”नारीशक्ति वंदन कानून’ को पारित कर बहुत ही गरिमामय निर्णय लिया। 26 जनवरी को भी हमने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के शौर्य, पराक्रम और संकल्प का अनुभव किया। उल्लेखनीय है कि 17वीं लोकसभा का अंतिम बजट सत्र आज से प्रारंभ होने जा रहा है। नई सरकार के गठन से पूर्व इस बजट सत्र में कल निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित

    दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में घने कोहरे एवं कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण बुधवार सुबह तीन उड़ानों का मार्ग बदला गया, जबकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में विलंब हुआ।

    अधिकारियों के अनुसार, देररात से सुबह सात बजे के बीच पांच फ्लाइट्स का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें विभिन्न गंतव्य के लिए भेजा गया। इनमें से तीन को राजस्थान के जयपुर और एक-एक को गुजरात के अहमदाबाद और महाराष्ट्र के मुंबई भेज गया। जीरो विजिबिलिटी और घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानों में विलंब हुआ।

    मौसम संबंधी बाधाओं को देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से फ्लाइट की जानकारी के लिए अपने संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने का भी अनुरोध किया गया है। एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, लेकिन कैट III अनुपालन वाली फ्लाइट की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपडेटेड फ्लाइट्स की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बयान के अनुसार, दिल्ली हवाईअड्डे पर सुबह से ही जीरो विजिबिलिटी के साथ बहुत घना कोहरा था। पालम हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी सुबह 3:30 से 6 बजे के बीच घटकर 150-200 मीटर रह गई, जो बाद में सुबह 7 बजे तक थोड़ा सुधरकर 350 मीटर हो गई। आईएमडी का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा, जो पंजाब से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा दिल्ली तक फैला रहेगा।

  • पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद सुरक्षा चूक केस में आरोपितों की न्यायिक हिरासत एक मार्च तक बढ़ाई

    पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद सुरक्षा चूक केस में आरोपितों की न्यायिक हिरासत एक मार्च तक बढ़ाई

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने संसद की सुरक्षा चूक मामले के छह आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि एक मार्च तक के लिए बढ़ा दी। कोर्ट ने 27 जनवरी को इन सभी को प्रोडक्शन वारंट पर भेजा था।

    प्रोडक्शन वारंट के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने सभी छह आरोपितों को आज पेश किया। 27 जनवरी को इन आरोपितों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, लेकिन पुलिस बल की अनुपलब्धता की वजह से उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था। इसके बाद कोर्ट ने इनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। उल्लेखनीय है कि यह घटना 13 दिसंबर को हुई थी।