Category: देश

  • बलिया और सलेमपुर से बसपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

    बलिया और सलेमपुर से बसपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

    बलिया। लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे दिन गुरूवार को बलिया और सलेमपुर संसदीय क्षेत्र पांच प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। दोनों संसदीय क्षेत्रों से बसपा के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने से कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास दिन भर गहमा-गहमी रही।

    बलिया लोकसभा क्षेत्र से तीन और सलेमपुर से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, राष्ट्रीय समाज दल (आर) से ओमप्रकाश पांडेय एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंड ने रिटर्निग ऑफिसर रवींद्र कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

    वहीं, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के भीम राजभर व अखिल भारतीय सर्वजनहित पार्टी से नारायण मिश्र ने रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी भीम राजभर पर कोई भी मुकदमा नहीं है। वे तीन लाख 28 हजार के मालिक हैं। जबकि दो लाख 28 हजार के जेवरात हैं। पत्नी कैंपस भी दो लाख 85 हजार के जेवरात हैं। भीम राजभर के पास 48 लाख 65 हजार की कृषि भूमि है। 78 लाख 18 हजार कीमत की आवासीय भूमि है।

    उधर, एक साथ कई दलों द्वारा नामांकन भरे जाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये थे। जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच कर प्रवेश करने दिया जा रहा था।

  • सत्ता के इशारे पर प्रशासन कर रहा एक तरफा कार्यवाही: शिवपाल

    सत्ता के इशारे पर प्रशासन कर रहा एक तरफा कार्यवाही: शिवपाल

    इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने महेवा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जितेंद्र दोहरे के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से पार्टी उम्मीदवार को वोट करने की अपील की। शिवपाल यादव ने जनसभा में मंच से भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

    शिवपाल ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है। भाजपा के लोग झूठ बोलकर जनता से वोट लेकर सरकार बनाना चाहते हैं लेकिन अब जनता इनके झूठ को समझ चुकी है। इसलिए जनता ने इन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।

    उन्होंने कहा कि पिछले तीन चरण के चुनाव में भाजपा बुरी तरह हार रही है और आने वाले चरणों में भाजपा को जनता हराने वाली है। सपा महासचिव ने सपा कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि मतदान वाले दिन बिना कोई झगड़ा किए ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाना है और सपा के उम्मीदवार को जितवाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर प्रशासन और पुलिस काम कर रहा है। खुलेआम गुंडई हो रही है लेकिन प्रशासन एक तरफा कार्यवाही कर रहा है।

    शिवपाल ने मंच से जनसभा में आई जनता और कार्यकर्ताओं से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जितेंद्र दोहरे के समर्थन में जनता से भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान पार्टी उम्मीदवार के साथ नेतागण, पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

  • जातीय समीकरण के फेर में गठबंधन को लग सकता है बड़ा झटका

    जातीय समीकरण के फेर में गठबंधन को लग सकता है बड़ा झटका

    –संसदीय सीट से बसपा ने दशकों बाद पहली बार ब्राह्मण प्रत्याशी पर लगाया दांव

    हमीरपुर। हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय सीट पर पहली बार मायावती ने ब्राह्मण चेहरे को उम्मीदवार बनाया है। क्षेत्र के रहने वाले निर्दाेष दीक्षित पहली बार सांसद बनने के लिए हाथी पर सवार हुए हैं। जिससे यहां चुनावी महासमर में भाजपा और कांग्रेस, सपा गठबंधन के प्रत्याशी टेंशन में आ गए हैं। बसपा प्रत्याशी पिछली बार विधानसभा के चुनाव में किस्मत आजमा चुके हैं। अब उनके चुनाव मैदान में आने से यहां चुनावी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं।

    लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पहले ही मौजूदा सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को तीसरी बार प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी, जबकि कांग्रेस और सपा गठबंधन ने अजेन्द्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया है। इधर बसपा ने प्रत्याशी घोषित करने में जातीय समीकरणों को लेकर हफ्तों मंथन किया। पार्टी पहले जैमिनी सर्कस मालिक मोहम्मद फतेह खान पर दांव लगाने की तैयारी में थी लेकिन ऐन वक्त पर उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई जा सकी। महोबा के पनवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले निर्दाेष दीक्षित ने कांग्रेस से नमस्कार किया और बसपा में आनन फानन इन्ट्री की।

    इन्हें यहां की सीट से प्रत्याशी बनाने के लिए फिर से बसपा के शीर्ष नेतृत्व में मंथन चला और आखिरकार उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित भी कर दिया। सूत्र बताते है कि हाल में ही सर्कस मालिक के नाम पर फैसला न होने के कारण पूर्व सांसद अशोक सिंह चंदेल की पत्नी राजकुमारी चंदेल के नाम को लेकर बसपा में चर्चा हुई थी। सूत्र बताते है कि भाजपा को सीधे तौर पर झटका देने के लिए कार्यकर्ता भी चाहते थे कि इन्हें संसदीय सीट से चुनाव लड़ाया जाए। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने ब्राह्मण चेहरे को उम्मीदवार घोषित कर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों को झटका दिया है। चुनावी महासमर में हाथी और साइकिल एक दूसरे के गढ़ में शह और मात का खेल भी खेल रहे हैं।

    –हाथी की चाल से भाजपा समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों की उड़ी नींद

    हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र में अबकी बार भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल यहां की सीट पर हैट्रिक लगाने को बेताब हैं। वहीं साइकिल और हाथी की रफ्तार पकड़ने से उनके माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है। इंडी गठबंधन में सपा से अजेन्द्र सिंह राजपूत ऐसे प्रत्याशी हैं जिनकी लोधी बिरादरी में मजबूत पकड़ बताई जा रही है। इस बिरादरी से इस बार यहीं चुनाव मैदान में है जिससे जातीय समीकरण भी तेजी से बदल रहे हैं। इस बार मायावती ने साइकिल को झटका देने के लिए पहली बार ब्राह्मण बिरादरी से निर्दाेष दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा है। जिससे भाजपा और सपा प्रत्याशियों की नींदें उड़ने लगी है। बता दे कि मायावती के सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले से 1999 और 2009 के आम चुनाव में ठाकुर बिरादरी से दो बार यहां की सीट से सांसद बने थे।

  • जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी जनता- अखिलेश यादव

    जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी जनता- अखिलेश यादव

    लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के खीरी लोकसभा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और धौरहरा लोकसभा के प्रत्याशी आनंद भदौरिया के लिए लखीमपुर और कस्ता में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि लखीमपुर में अभी कुछ देर पहले लखनऊ से एक छोटे नेता आए थे, इससे पहले दिल्ली से आए नेता से भी छोटा पंडाल जीआईसी मैदान में आज लगा।

    खीरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी और निघासन कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कहा कि थार से किसानों की हत्या हुई थी। जिसका जवाब अब वोट से देना है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का सारा कर्ज माफ किया जाएगा। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में पेपर लीक होता है, पुलिस भर्ती पेपर लीक का हमारे यह मुख्यमंत्री रोक नहीं पा रहे हैं। आज फौजी की नौकरी 4 साल की हो गई है। अगर तीसरी बार भाजपा सरकार आई तो खाकी वर्दी वालों की भी नौकरी 3 साल की कर देगी। गाड़ी महंगी हो गई है, रिफाइंड तेल महंगा हो गया है, सरसों का तेल महंगा हो गया है, लगातार सरकार द्वारा की जाने वाली महंगाई से आम जनमानस तृस्त है। बीजेपी वालों का पता नहीं कहां से चोरी सीखी है। हमारे लोगों ने जब पता लगाया तब पता चला कि पारले-जी बिस्किट की तरह यह लोग चोरी करते हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर भी तंज करते हुए कहा कि सुनने में आया है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। उनको सबसे पहले दिल की बीमारी होगी। इस बार लखीमपुर की जनता जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी। भाजपा सरकार लखीमपुर के लोगों को बाढ़ का समाधान भी नहीं कर पाई है। उन्होंने सपा प्रत्याशी को जीतने के लिए कहा कि खतरा इंजन हटाकर नए इंजन उत्कर्ष वर्मा को जिताओ। उनकी दोनों जनसभा में इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और आनंद भदौरिया सहित पूर्व खीरी सांसद जफर अली नकवी और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।

  • राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा कर गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में बनाएंगे माहौल

    राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा कर गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में बनाएंगे माहौल

    कानपुर। कानपुर लोकसभा चुनाव दिन पर दिन रोचक होता जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में राजनीतिक दलों के मुखिया से लेकर बड़े-बड़े नेतागण कानपुर की ओर रुख करते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में 10 मई को कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गठबंधन उम्मीदवार आलोक मिश्रा के लिए चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में जनसभा करेंगे। इसको लेकर प्रशासन और पार्टी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    लोकसभा चुनाव की आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान हो चुका है। कानपुर में मतदान 13 मई को होना है। जिसके चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को शहर में आएंगे और चुनावी जनसभा करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए सपा और कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं में जनसभा को लेकर काफी उत्साह है। इस चुनावी सभा को गठबंधन के लिए काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है, जिसमें पार्टियां यूपी की सीटों पर सेंधमारी करके बढ़त हासिल करना चाहती हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव गठबंधन उम्मीदवार आलोक मिश्रा के पक्ष में माहौल बनाने का भरसक प्रयास करेंगे।

    जेसीपी ने लिया जायजा

    राहुल गांधी और अखिलेश यादव की होने वाली जीआईसी मैदान में जनसभा को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त हरीश चन्दर ने गुरुवार को तैयारियों का जायजा लिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने मैदान के चारों तरफ का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मैनपुरी की रैली में हुए धक्का मुक्की और जबरदस्ती बैरिकेटिंग कूदने की घटना का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी मुखिया के आगमन पर वो अपने उत्साह को नियंत्रित रखें और अव्यवस्था होने पर सख्ती की जाएगी।

    जनता सिखाएगी सबक

    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी नफरत की दीवार को गिराने और मोहब्बत की दीवार बनाने के लिए आ रहे हैं। इस बार चुनाव जनता ने अपने हाथों पर ले लिया है। समाज को बांटने वालों को जनता खुद सबक सिखाने का काम करेगी। सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि अबकी बार चुनाव संविधान बचाने का है। देश की जनता भली-भांति जान चुकी है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान करना है। इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद आलम, कुलदीप सिंह वोहरा, पवन गुप्ता, करिश्मा ठाकुर के साथ अनेकों वरिष्ठ कांग्रेसी और समाजवादी जन मौजूद रहे।

  • हाई कोर्ट शिफ्ट करने के मामले में अधिवक्ताओं की हुई आम बैठक

    हाई कोर्ट शिफ्ट करने के मामले में अधिवक्ताओं की हुई आम बैठक

    नैनीताल। हाई कोर्ट के लिए जगह का चयन कर उसका प्रस्ताव मुख्य न्यायाधीश को देने के संबंध में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में गुरुवार को अधिवक्ताओं की आम बैठक हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए एकमत होकर कहा कि हाई कोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट नहीं किया जाए। अगर कोर्ट के लिए जगह की कमी है तो सरकार से मेट्रोपोल, टेलीफोन एक्सचेंज, कुमाऊं विश्वविद्यालय और एटीआई को लिया जा सकता है। इस मामले मे शुक्रवार को भी बैठक जारी रहेगी। उसके बाद ही मुख्य न्यायाधीश को रेज्युलेशन दिया जाएगा।

    कोर्ट की एक बैंच को आईडीपीएल में बनाए जाने का प्रपोजल अव्यहारिक है। इसका हाई कोर्ट बार एसोसिएशन पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट को हरहाल में नैनीताल से शिफ्ट नहीं किया जाए। हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एमसी कांडपाल ने कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट शिफट करने की मांग की थी लेकिन उन्होंने कभी भी हाई कोर्ट की एक बैंच कहीं और स्थापित करने की मांग कभी नहीं की थी। उन्होंने कहा हाई कोर्ट जहां भी जाए पूरी जाए वरना इसे जहां स्थापित है वहीं रहने दिया जाए।

    सभा का संचालन सचिव सौरभ अधिकारी ने किया। सभा में डॉक्टर महेंद्र सिंह पाल, पुष्पा जोशी, डीएस मेहता, विजय भट्ट, विनोद तिवारी, सैयद मून सहित भारी संख्या में अधिवक्तागणों ने अपने अपने विचार रखकर कहा कि हाइकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट नही होने दिया जाएगा।

    बता दें कि 8 मई को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हाईकोर्ट की एक बैंच आईडीपीएल ऋषिकेश में खोलने के लिए शासन से इस मामले में रिपोर्ट देने के मौखिक आदेश दिए थे। जिससे हाईकोर्ट बाद एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को भारी आक्रोश दिखा। जिसमें अधिवक्ताओं ने सभा में कहा कि यदि इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पडता तो वे जाते। मुख्य न्यायाधीश ने बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागणों से हाईकोर्ट के लिए जगह का नाम प्रस्तावित करने को कहा था। इसलिए इस मुद्दे पर शुक्रवार को भी सभा में विचार विमर्श जारी रहेगा।

  • जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा

    जनसभा और बैठक के माध्यम से यूपी की चुनावी थाह ले गये जेपी नड्डा

    लखनऊ,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने चित्रकूट व फतेहपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ दो बैठकें की। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर बैठक में जेपी नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने भाजपा विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चौथे व पांचवे चरण की सीटों को जीतने की रणनीति पर मंथन हुआ।

    जगत प्रकाश नड्डा सायं 06 बजे के करीब बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय लखनऊ पहुंचे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पांचवें चरण के लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा सदस्यों तथा विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक कर चुनावी कार्यक्रमों की समीक्षा की।

    वहीं दूसरी बैठक लखनऊ कलस्टर के तहत लोकसभा क्षेत्र लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज एवं रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों, विधानसभा संयोजक व प्रभारियों, जिलाध्यक्ष व जिलाप्रभारियों सहित लोकसभा विस्तारकों के साथ की। जेपी नड्डा ने कहा कि समय कम है सभी लोग समन्वय बनाकर काम करें।

    भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठकों में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व मंत्री रामपति शास्त्री, एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, विधायक डॉ नीरज बोरा, विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी अंगद सिंह व मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।

  • समय से उपचार ही अस्थमा रोग का बचावविश्व अस्थमा दिवस

    समय से उपचार ही अस्थमा रोग का बचावविश्व अस्थमा दिवस



    मऊः अस्थमा फेफड़ों से संबंधित एक पुरानी बीमारी है जो सभी उम्र के लोगों में पाई जाती है। यह सूजन व मांशपेशियों की जकड़क के कारण होता है जिससे सांस लेने मे परेशानी होती है। इसमें खांसी, घरघराहट, सांस लेने में तकलीफ तथा सीने में जकड़न हो जाता है। अस्थमा रोगियों को समय से इनहेलर लेने के साथ ही एलर्जी से बचना चाहिए। धूल व तेज धूप से बचाव के साथ ही अस्थमा के मरीज को ज्यादा नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। यह सुझाव शारदा नारायण हास्पिटल के चेस्ट फिजीशियन डॉ शमसाद अहमद ने दिया। विश्व अस्थमा दिवस पर मंगलवार को हास्पिटल में आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने अस्थमा से बचाव एवं उपचार पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया।

  • सड़क पर लापरवाही मृत्यु को आमंत्रणः डॉ संजय सिंह

    सड़क पर लापरवाही मृत्यु को आमंत्रणः डॉ संजय सिंह



    शारदा नारायण नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज तथा यातायात प्रशासन ने निकाली रैली, किया जागरुक
    मऊः सड़क पर यात्रा करने दौरान थोड़ी सी लापरवाही भी घातक हो सकती है। यात्रा के बीच हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के साथ ही चौराहे अथवा मोड़ पर गाड़ी को धीरे से टर्न करना चाहिए। आये दिन सड़क दुर्घनाओं में हो रही वृद्वि चितांजनक है। सड़क पर बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को खड़ा करने बचना चाहिए। सड़क पर दुर्घटना होने के बाद तत्कार सीपीआर के माध्यम से मरीज को प्राथमिक उपचार करने के साथ ही निकट चिकित्सालय में मरीज को पहुंचाना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी से जान बचाई जा सकती है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार गाजीपुर तिराहा पर आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली में व्यक्त किया। मंगलवार को शारदा नारायण नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज पहसा गड़वा तथा जिला यातायात प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात श्याम शंकर पांडेय, प्रचार्या ए मंजू, पुरुषार्थ सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान मनीष कुमार सिंह, उमाकांत मौर्य, सौरभ यादव, संजय यादव, अभिजीत, अमीरचंद, गोपाल कृष्णा, नंदन कुमार, संदीप कुमार, पूजा विश्वकर्मा आदि व्यवस्था में लगे रहे।

  • प्रयागराज मे अबैध हॉस्पिटलो की भरमार, अफसर मौन

    प्रयागराज मे अबैध हॉस्पिटलो की भरमार, अफसर मौन


    प्रयागराज । जिला प्रशासन की नाक के निचे रिहायसी भवनो मे निजी नर्सिंग होम के संचालन की खबर है।

    झूंसी से लेकर मुख्यालय के अधिकांश इलाको मे रिहायसी भवनो मे नियम विरुद्ध नर्सिंग होम का संचालन देखा जा रहा है। मजे की बात यह है की नेशनल बिल्डिंग कोड के वगैर निर्मित भवनो मे संचालित ये हॉस्पिटल मरीजों को १० मिनट देने पर ४०० रुपये तक की वसूली कर रहे है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार पूरे जिले मे विना नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार निर्मित रिहायसी भवनो मे न तो अग्नि समन की ब्यबस्था है और न ही पर्याप्त पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति है।

    जिला मुख्यालय के अधिकांश गलियों मे रिहायसी भवनो मे संचालित ये हॉस्पिटल नियमों के खिलाफ है। खरी दुनिया ने सीएमओ के मोबाइल नम्बर पर इसका कारण जानने के लिए जब फोन किया तो उनके द्वारा मोबाइल नही पिक किया गया।