Category: देश

  • जमीन घोटाला मामला को लेकर ईडी की छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल इक्यूमेंट बरामद

    जमीन घोटाला मामला को लेकर ईडी की छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल इक्यूमेंट बरामद

    रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने जमीन घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) नेता सहित चार लोगों के कुल नौ अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार छापेमारी के बाद ईडी की टीम झामुमो नेता अंतु तिर्की और जमीन कारोबारी बिपिन सिंह को अपने साथ ले गई है। छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज और डिजिटल इक्यूमेंट मिले हैं, जिसमे जमीन घोटाले से सम्बंधित कई जानकारियां उपलब्ध है।

    लगभग 13 घंटे के बाद ईडी की छापेमारी खत्म हो गई। ईडी ने जांच में पाया है कि झामुमो नेता अंतु तिर्की और मो. सद्दाम के बीच पैसे की लेन देन थी। सद्दाम ने पूछताछ में जमीन के एवज में पैसे के लेनदेन की बात स्वीकार की है। मंगलवार की सुबह ईडी की टीम झामुमो नेता अंतू तिर्की के बरियातू के मेडिकल चौक स्थित आवास पर पहुंची और तलाशी ली। अंतू तिर्की के अलावा ईडी की टीम बिपिन सिंह के मोरहाबादी स्थित आवास, खेलगांव स्थित शेखर कुशवाहा के ठिकाने के साथ-साथ कोकर में प्रियरंजन सहाय के ठिकाने पर भी छापेमारी की। इससे पहले भी जमीन घोटाला मामले में बिपिन सिंह, शेखर कुशवाहा और प्रियरंजन सहाय के यहां ईडी की टीम छापेमारी कर चुकी है।

  •  छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया

     छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मांड इलाके के हापाटोला के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल दो जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाया गया। घायल जवानों का इलाज देवेंद्र नगर स्थित नारायणा हॉस्पिटल में किया जाएगा। राज्य के गृह मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कुछ ही देर में घायल जवानों से मुलाकात करेंगे।

    उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज की तारीख याद रखी जाएगी कि हमारे सुरक्षाबल के जवानों ने कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में नक्सलियों की मांद में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और 29 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख के इनामी कमांडर शंकर राव भी शामिल है। इसका पूरा श्रेय सुरक्षाबलों को जाता है। सभी को बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह संभव हुआ है।

    एडीजी (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिंह ने घायल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र चौधरी और डीआरजी के. श्रीकांत श्रीमाली से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की है। मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर रमेश चंद्र के घुटने के नीचे गोली लगी है।

    कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में मंगलवार को दोपहर बाद लगभग तीन घंटे हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 25-25 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों के टॉप कमांडर शंकर राव एवं महिला नक्सली ललिता के साथ राजू भी शामिल है। शेष अन्य शवों की पहचान की जा रही है। मृत नक्सलियों के शवों के पास से साथ एके 47 और तीन एलएमजी हथियार और इंसास राइफल बरामद की गई है।

    डीआईजी (इंटेलिजेंस) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से नक्सल कमांडर की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांकेर जिला की सिचवेशन पर सेंट्रल कमेटी और सब जोनल कमेटी की कमांडर की मूवमेंट की खबर मिल रही थी, इसके लिए पुलिस और बीएसएफ ऑपरेशन की तैयारी कर रहे थे। इसी के तहत आज इस ऑपरेशन का प्लान किया गया था।

  •  पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पूर्व निजी अंगरक्षक की गोली और चाकू मारकर हत्या

     पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पूर्व निजी अंगरक्षक की गोली और चाकू मारकर हत्या

    -गांव के कुछ लोगों से सुबह हुआ था विवाद, शाम को उन्हीं लोगों ने दिया घटना को अंजाम

    -घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती

    जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र रीठी गांव में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। मारा गया युवक बसपा के पूर्व सांसद धनन्जय सिंह का पर्सनल अंगरक्षक करीबी हुआ करता था।

    सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव के निवासी अनीश खां (38 वर्ष) पुत्र स्व. हनीफ मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे घर से थोड़ी दूरी पर मोबाइल से किसी से बात कर रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाये बैठे गांव के ही चार लोगों ने उसे पहले गोली मारी, उसके बाद चाकूओं से प्रहार किया। अनीश की चीखपुकार सुुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गये। गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल अनीश को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्रबल समर्थक की हत्या की खबर मिलते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गयी।सूचना मिलते ही धनंजय सिंह के समर्थक अस्पताल पहुंच गये। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए धनंजय सिंह के पूर्व मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि मृतक अनीश सांसद जी का गनर नहीं प्रबल समर्थक रहा है। वह हर चुनाव में उनकी बढ़-चढ़कर मदद करता था। हत्या किन कारणों से हुई इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    वहीं जिला अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी रेशमा बानों ने बताया कि मेरे पति पहले धनंजय सिंह के साथ रहते थे लेकिन कुछ दिनों से उनका साथ छोड़ दिया था। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। हत्या की खबर मिलते ही एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। उसके हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित करके रवाना कर दिया।

    वहीं इस मामले में हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए थानाध्यक्ष यजुर्वेद सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह अनीश खान के पड़ोसियों से उसकी लड़ाई हुई थी उसके पड़ोसी अनिकेत, प्रिंस सिंह व पांडु ने गोली मारकर हत्या की है और तीनों मौके से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। वहीं, क्षेत्राधिकार सदर देवेश कुमार सिंह ने बात करने पर कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में कुछ कहा जाएगा फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

    विदित हो कि धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह को अभी एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा 73 का उम्मीदवार घोषित किया गया है। जबकि पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह बीते 06 मार्च से जिला कारागार में बंद हैं। ऐसे में उनके समर्थक और निजी अंगरक्षक रहे अनीश की गोली मारकर हत्या कहीं न कहीं एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

  • समाजसेवी के निधन पर कैबिनेट मंत्री ने जताई संवेदना-डॉ संजय सिंह सहित परिजनों से मिलकर बांटा दुःख

    समाजसेवी के निधन पर कैबिनेट मंत्री ने जताई संवेदना-डॉ संजय सिंह सहित परिजनों से मिलकर बांटा दुःख



    मऊः उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास एवं उर्जा कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने समाजसेवी जगत नारायण सिंह के निधन पर घर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त किया। शनिवार को दोपहर बाद शारदा नारायण हास्पिटल पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री ने निदेशक डॉ संजय सिंह व डॉ सुजीत सिंह के साथ जगत नारायण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके उपरांत वह डॉ सिंह के बड़े भाई अरुण कुमार सिंह, मां शारदा देवी, डॉ एकिका सिंह, डॉ मधुलिका सिंह सहित अन्य परिवारीजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज में अपने कार्यों से पहचान बनने वाले जगत नारायण सिंह हमेशा याद रखे जाएंगे। शारदा नारायण ग्रुप ऑफ हास्पिटल के संरक्षक के रुप में उनका योगदान सदा ही लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर रोटरी क्लब अध्यक्ष अजीत सिंह, पुरुषार्थ सिंह, सूरज राय, पत्रकार जगदीश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

  • आईपीएस अविनाश पाण्डेय के खिलाफ कॉन्टेम्पट याचिका, मे २० मई २४ को होगी सुनवाई

    आईपीएस अविनाश पाण्डेय के खिलाफ कॉन्टेम्पट याचिका, मे २० मई २४ को होगी सुनवाई

    — खरी दुनिया के विद्वेषपूर्ण अभियोजन मे गिरफ्तारी दौरान कानून के उलंघन मे उलझ गये है आईपीएस अविनाश पाण्डेय

    मऊ। खरी दुनिया की खबरों से चिढ़ कर उसके खिलाफ विद्वेषपूर्ण कार्यवाही करने वाले एसपी अविनाश पाण्डेय के खिलाफ उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे दाखिल कॉन्टेम्पट रिट मे अगले २० मई को सुनवाई होनी है। एसपी समेत दो लोगो को खरी दुनिया ने मुकदमे मे पक्षकार बनाया है।


    उल्लेखनीय है की खरी दुनिया की खबरों से चिढ़कर मऊ मे एसपी रहे अविनाश पाण्डेय ने खरी दुनिया के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था और उसमे तुरंत गिरफ्तारी का कानून नही होने के कारण फर्जी साक्ष्य लगाकर खरी दुनिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    दूसरे के नाम से बनवाये गये फर्जी साक्ष्यों के मामले मे तो एसपी अविनाश पाण्डेय बच गये लेकिन गिरफ्तारी मे कानून की अनदेखी ने उन्हे सवालो के घेरे मे खड़ा कर दिया है। एसपी अविनाश पाण्डेय के साथ मामले के विवेचक गंगा प्रसाद विन्द भी है मामले पक्षकार।

    खरी दुनिया ने एसपी आवुनाश पाण्डेय द्वारा जानबूझकर की गई इस अनदेखी को लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे अवमान अधिनियम मे याचिका दाखिल कर एसपी के खिलाफ सजा के लिए अर्जी लगाई है। मामले मे सुनवाई के लिए अदालत ने 20 मई २०२४ की तिथि मुकर्र की है।

    जिले के अबैध हॉस्पिटलो से लिफाफा ले खबरों को रुकवाने मे खरी दुनिया को एसपी ने दिलवाई थी धमकी

    एसपी अविनाश पाण्डेय जिले मे अबैध हॉस्पिटलो के द्वारा अग्नि समन बिभाग की फर्जी अनापत्ति प्रमण पत्र लगा कर हॉस्पिटल के भवन का नक्शा पास कराये अबैध राहुल हॉस्पिटल, सत्यम हॉस्पिटल और प्रकाश हॉस्पिटल से लिफाफा लेकर इन अबैध हॉस्पिटलो को लेकर प्रकाशित खबरों को रोकने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मचारी से धमकी दिलवाई थी।

    अबैध हॉस्पिटलो को लेकर खरी दुनिया द्वारा प्रकाशित खबरों पर विराम लगवाने की नियत से एसपी अविनाश पाण्डेय ने स्थानीय अभिसूचना इकाई के कर्मचारी से खरी दुनिया को , खबरों से ला इन ऑर्डर को खराब होने की आड़ मे धमकी दिलवाई थी।

    एसपी के इस धमकी के बाद जब खबरें नही रुकी तो एसपी ने दर्ज फर्जी मुकदमे मे फर्जी साक्ष्य गढ़कर उसकी गिरफ्तारी करवाई थी, गिरफ्तारी दौरान एसपी ने कानून का उल्लंघन किया है । इसी उल्लंघन को लेकर खरी दुनिया ने उनके खिलाफ अवमान अधिनियम मे कार्यवाही के लिए अदालत मे अर्जी लगाई है।

  • कांग्रेस के न्याय पत्र से बदलेगी देश की तस्वीर : अनुग्रह नारायण सिंह

    कांग्रेस के न्याय पत्र से बदलेगी देश की तस्वीर : अनुग्रह नारायण सिंह

    प्रयागराज,। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए जारी न्याय पत्र को पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के नेता अनुग्रह नारायण सिंह ने पांच न्याय और 25 गारंटियों को उत्तर प्रदेश के लिए विशेष प्रासंगिक बताया। कहा कि इससे कांग्रेस देश की तस्वीर बदलेगी।

    शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि वर्क, वेल्थ और वेलफेयर अर्थात रोजगार आर्थिक समृद्धि और जनकल्याण इसके बुनियादी आधार तत्व हैं। जहां युवा न्याय के तहत शिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप के जरिये वार्षिक एक लाख रुपये की उनकी पहली पक्की नौकरी सुनिश्चित की जाएगी, वहीं केंद्र सरकार के 30 लाख रिक्त पदों को अविलम्ब भरा जाएगा। युवाओं के स्वरोजगार को प्रेरित करते हुए 5000 करोड़ का स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा तथा नौकरियों के लिए भरे जाने फार्म को निःशुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा 1-12 तक के छात्रों की निःशुल्क शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

    उन्होंने अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य को आग में झोंकने वाला बताया। उन्होंने कहा कि अपने पूंजीपति मित्रों के साथ नरेंद्र मोदी खुद तो राजपथ पर चलना चाहते हैं और ऐसी योजनाओं के माध्यम से नौजवानों के भविष्य के लिए अंगारे बिछा रहे हैं। कांग्रेस के सत्ता में आते ही इसे खत्म कर स्थायी भर्ती सुनिश्चित की जाएगी। कांग्रेस के नारी न्याय पर उन्होंने कहा कि पार्टी महिला आरक्षण लागू करेगी और सरकारी नौकरियों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी।

    महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि श्रमिक न्याय के माध्यम से कांग्रेस देश के श्रमिकों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। समाज के सभी वर्गो की राष्ट्र निर्माण में सहभागिता हो, इस उद्देश्य से कांग्रेस ने भागीदारी न्याय के तहत जाति जनगणना कराने आरक्षित वर्गों के सभी रिक्त पदों को एक वर्ष में भरने, संविदाकर्मियों को नियमित करने, शिक्षा, रोजगार, स्वस्थ आदि में अल्पसंख्यकों को बिना किसी भेदभाव के अवसर उपलब्ध कराने की गारंटी शामिल है।

    इस दौरान उज्ज्वल रमण सिंह, शेखर बहुगुणा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे। कांग्रेस से प्रत्याशी के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि पार्टी ने अभी फैसला नहीं लिया है, जो भी उम्मीदवार घोषित होंगे उन्हें जिताने का प्रयास किया जायेगा।

  • सपा उम्मीदवार का नोटों की गड्डी वायरल मामले में मुकदमा दर्ज

    सपा उम्मीदवार का नोटों की गड्डी वायरल मामले में मुकदमा दर्ज

    सुलतानपुर। सुलतानपुर लोक सभा गठबंधन के सपा उम्मीदवार भीम निषाद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो गया है। उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह की जांच रिपोर्ट में सपा उम्मीदवार भीम निषाद का प्रथमदृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन किया जाना पाया गया।

    कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर (टेढुई) स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सपा विधायक ताहिर खान को 500 रुपये के नोटों की गड्डी थमाते सपा के लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया था। दारोगा अरविंद सिंह की तहरीर पर सपा उम्मीदवार भीम निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

    ज्ञातव्य हो कि लोकसभा सुलतानपुर से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार भीम निषाद द्वारा सपा विधायक ताहिर खान को पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डियां देते वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करने की मांग की है।

    भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए वर्मा ने कहा था कि हमारे जितने भी विपक्षी पार्टियां हैं। वे इसी तरह गलत कार्यों को कर चुनाव जीतने का मन बनाए हैं। पहले भी वह ऐसे करते चले आए हैं। मेरा जिला प्रशासन से व्यक्तिगत आग्रह है कि इस मामले को संज्ञान लेकर कार्यवाही करें। वही चर्चा में आए वीडियो और भाजपा की तरफ से सपा उम्मीदवार के खिलाफ कार्यवाही करने का मांगपत्र जिला प्रशासन को दिए जाने के बाद जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने भी मामले की जांच करने के लिए एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह को निर्देश दिया था।

    एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने वायरल वीडियो के मामले में सपा उम्मीदवार श्री निषाद को नोटिस जारी किया था।

  • लोस चुनाव : तीसरे चरण में 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रारम्भ

    लोस चुनाव : तीसरे चरण में 10 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रारम्भ

    -तीसरे चरण में नामांकन के पहले दिन 01 प्रत्याशी ने किया नामांकन

    लखनऊ,। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शुक्रवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नामांकन करने की प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य की जा सकेगी। तीसरे चरण के पहले दिन केवल एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 23-बदायूं में भारतीय जनता पार्टी से दुर्विजय सिंह शाक्य ने नामांकन किया।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के अंतर्गत सम्भल, हाथरस (सुरक्षित), आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली कुल 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है। इस चरण की 10 लोकसभा सीटों में 08 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 02 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली सहित 12 जिलों के अंतर्गत तीसरे चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं।

    उन्होंने बताया कि इस चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जायेगी। 22 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। तीसरे चरण का मतदान 07 मई को होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून को मतगणना की जायेगी। 06 जून से पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जायेगी। इस चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.89 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.01 करोड़ पुरुष मतदाता, 87.48 लाख महिला मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12339 मतदान केन्द्र तथा 20415 पोलिंग बूथ हैं।

  • अखिलेश यादव के पीछे ताकत झोकेगी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह ने किया वायदा

    अखिलेश यादव के पीछे ताकत झोकेगी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह ने किया वायदा

    लखनऊ। कुछ दिनों पहले ही तिहाड़ जेल से छूटे आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद अखिलेश यादव के पीछे अपनी पूरी ताकत झोकने का संजय सिंह ने वायदा किया।

    आम आदमी पार्टी के प्रभारी के रुप में संजय सिंह ने बीते दो वर्षो से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और इस दौरान शराब घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद रहे। शर्तो पर मिली जमानत के बाद संजय सिंह जेल से छूटे तो उत्तर प्रदेश की राजनीति को गरमाने में जुट गए। संजय सिंह शुक्रवार को अखिलेश यादव से मिले।

    अखिलेश से मिलने के बाद संजय सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केन्द्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को जहां भी लोकसभा सीट पर हमारे कार्यकर्ताओं की आवश्कता पड़ेगी, हमारे नेता व कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक कर प्रत्याशी को जीतायेंगे।

    इस पर अखिलेश यादव ने अपनी तरफ से संजय के समर्थन का स्वागत किया और कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं हैं, देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। देश की बदनामी हो रही है। यह पहला चुनाव होगा, जिसमें जनता चुनाव लड़ रही है। संजय सिंह ने समाजवादी लोगों का समर्थन किया है। इसके लिए आभार है।

    उन्होंने कहा कि संजय सिंह को जेल में भेजा गया, परेशान करने की कोशिश हुई। फिर वह कमजोर नहीं पड़े। देश में बदलाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया है। इसमें नये साथियों का भी स्वागत है।

  • फिरोजाबाद: पहले दिन सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन

    फिरोजाबाद: पहले दिन सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन

    फिरोजाबाद,। जनपद में लोकसभा चुनाव तृतीय चरण में संपन्न होगा। जिसके लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए। पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ। सपा, बसपा सहित 21 उम्मीदवारों ने केवल नामांकन पत्र खरीदे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।

    लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण के नामांकन जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ शुक्रवार से प्रारंभ हुए। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा नामांकन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। हाईवे से कलेक्ट प्रवेश द्वार पर नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस कोर्स तैनात रहा। जहां से आम लोगों को प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। प्रवेश द्वार से केवल नामांकन करने वालों को ही नियमानुसार प्रवेश दिया जा रहा है।

    नामांकन के प्रथम दिवस कोई नामांकन नहीं हुआ, लेकिन 21 नामांकन पत्र बिक्री हुए। जिनमें राजवीर सिंह निर्दलीय, प्रेम दत्त राष्ट्रीय उदय पार्टी, विद्याराम वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, नाजरीन निर्दलीय, उपेंद्र सिंह राजपूत भारती किसान परिवर्तन पार्टी, भगवान दास निर्मल निर्दलीय, दिनेश सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अक्षय यादव समाजवादी पार्टी, सत्येंद्र कुमार जैन बहुजन समाज पार्टी, कैलाश लोधी निर्दलीय, विनीत यादव सर्वजन सुखाय पार्टी, शशिकांत परिवर्तन समाज पार्टी, रजनेश कुमार लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी, मोहित बंसल निर्दलीय, महेंद्र सिंह यादव आदर्श जनता पार्टी, एतराम अली पर्चम पार्टी ऑल इंडिया, महेश चंद्र शर्मा निर्दलीय, बलबीर सिंह मौलिक अधिकार पार्टी, रेखा देवी निर्दलीय, सतीश कुमार निर्दलीय, रामगोपाल निर्दलीय रहे।