Category: देश

  • पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया

    पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया

    सहरसा,। लोकसभा चुनाव से पहले जिला पुलिस की सक्रियता के कारण बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

    पुलिस की कार्रवाई में जहां एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री के साथ साथ गन बनाने की मशीन अर्द्ध निर्मित अवैध हथियार एवं भारी मात्रा में गोली बरामद किया। संचालक पिता पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह करीब 01:00 बजे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लक्ष्मनियां नियाजी महदूम आलम के घर में एक अवैध मिनी गन संचालित हो रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में मानवीय, वैज्ञानिक एवं तकनीकि सूचना के आधार पर त्वरीत कार्रवाई करते हुएमहबूब आलम पे कलीमउदीन, लक्षमिनियां, थाना बनमा ईटहरी जिला सहरसा के घर पर छापेमारी किया गया। जहां से 11 अवैध देशी आग्नेयास्त्र एंव 152 जिन्दा कारतूस एवं हथियार निर्माण व मरम्मती में प्रयुक्त की जाने वाले अन्य अवैध समाग्री उपकरण बराममद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किये जाने की घोषणा कर हौसला अफजाई की।

  • मोतिहारी में लूट कांड के वांछित समेत एक नक्सली गिरफ्तार

    मोतिहारी में लूट कांड के वांछित समेत एक नक्सली गिरफ्तार

    पूर्वी चंपारण। लोकसभा चुनाव को लेकर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान लूट कांड में वांछित एक अपराधी व एक वांछित नक्सली को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनो से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

    ते पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार शराब कारोबारी,अपराधी एवं लंबित कांडों के वांछित अभियुक्त वारंटी की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से दो लूट कांड में वांछित अभियुक्त टकलू सहनी उर्फ रितेश पिता सुखारी सहनी ग्राम- मझार थाना पकड़ीदयाल को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही पताही थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पटखौलिया गांव निवासी कामेश्वर राम पिता स्वर्गीय रामचंद्र राम को गिरफ्तार किया गया है।

    गिरफ्तार आरोपी दो नक्सली कांड में वांछित अभियुक्त था जो फरार चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त कामेश्वर राम पर पताही थाने में दो एवं मधुबन थाने में चार नक्सली मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि कामेश्वर राम का नक्सलियों से बेहतर संबंध रहा है पूर्व के दिनों में नक्सली गतिविधियों में इसकी भूमिका सामने आई थी। अन्य जिलों से भी इसके बारे में जानकारी मुहैया कराई जा रही है। छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष शकुंतला कुमारी, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार, अजय कुमार सिंह, धनंजय कुमार ,अनीश कुमार सहित सैफ व बीएमपी के जवान शामिल थे।

  • बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और महिला अधिवक्ता पर कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

    बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और महिला अधिवक्ता पर कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज

    मुरादाबाद। बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संभल के सरायतरीन निवासी हामिद अली व महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के नवीननगर निवासी महिला अधिवक्ता समीक्षा अग्रवाल के खिलाफ मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर लिया। यह मुकदमा बहुजन आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार गौतम की तहरीर के आधार पर पंजीकृत किया गया है।

    थाना मझोला के बुद्धि विहार निवासी अधिवक्ता पवन कुमार गौतम ने बताया कि कचहरी में उनकी पत्नी जिस चैंबर में बैठी थी, वहां उनकी हामिद अली और समीक्षा अग्रवाल से वर्ष 2020 में बातचीत हुई थी। उस समय हामिद अली ने खुद को अधिवक्ता और डाक्टर बताकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। जिस पर उन्होंने हामिद अली को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त कर दिया था। फिर वर्ष 2023 में हामिद ने उनसे नगर निगम में महापौर पद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। चुनाव प्रचार के लिए महानगर में हामिद के नाम के बैनर-पोस्टर भी लगे थे।

    पवन कुमार गौतम का कहना है कि हामिद अली के अधिवक्ता न होने का उन्हें कोई संदेह नहीं था। लेकिन, जब साफ हो गया कि वह अधिवक्ता नहीं हैं तो उन्होंने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था और महापौर पद का टिकट भी काट दिया था, जिससे हामिद नाराज था। फिर उसने उनके विरुद्ध पूर्व में दुष्कर्म के आरोप में दर्ज मामले में ब्लैकमेल करने लगा था। इसके लिए उसने समीक्षा अग्रवाल से मिलकर रिकार्ड भी निकलवा लिए थे, जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी हामिद दो लाख रुपये मांग रहा था।

    पीड़िता का आरोप है कि हामिद अली और समीक्षा अग्रवाल ने कई बार उन्हें जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया। इसकी शिकायत थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों तक की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगाई। अर्जी पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए।

    थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश के बाद तहरीर के आधार पर गुरुवार को दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

  •  युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले मनबढ़ों से मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक फरार

     युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले मनबढ़ों से मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक फरार

    देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दो युवतियों ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले तीन बदमाशों से गुरुवार देर शाम को एसओजी और गौरीबाजार पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो लोगों के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

    गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की दो युवती साइकिल से कस्बा में आ रही थी। गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर पहुंची थी कि बाइक सवार बदमाशों ने युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे एक युवती का चेहरा झुलस गया और दूसरी युवती का हाथ जल गया।

    मामले में युवती के पिता की तहरीर पर गौरीबाजार पुलिस ने पर मुकदमा अपराध संख्या 156/24 धारा 326(ए) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

    पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस की तीन टीम बनाकर युवकों की तलाश के लिए लगाया। एसओजी और गौरीबाजार पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को मुखबिर ने सूचना दी कि तीनों युवक बाहर भागने वाले हैं। पुलिस और एसओजी ने गुरुच घाट के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक बाइक को पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बदमाश नीचे गिर गए। मनबढ़ों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में शेखर पुत्र शंकर निवासी लंगड़ी देवकुआं थाना गौरीबाजार और दारा सिंह पुत्र स्व. किशुन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया के पैर में गोली लगी। तीसरा अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जिसका पुलिस अभिरक्षा में इजाल चल रहा है।

    इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में दो लोगों के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस गिरफ्तारी करने के लिए टीम बना कर दबीश दे रही है।

  • लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा मतदान, 12 राज्यों में 1206 उम्मीदवार

    लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा मतदान, 12 राज्यों में 1206 उम्मीदवार

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 1206 उम्मीदवारों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर पीसी से 4 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

    लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 2633 नामांकन दाखिल किए गए थे। दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी। दाखिल 2633 नामांकनों की जांच में 1428 नामांकन वैध पाए गए। सभी 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि सोमवार 08 अप्रैल थी।

    दूसरे चरण में केरल में 20 संसदीय क्षेत्रों के लिए अधिकतम 500 नामांकन किए गए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 14 संसदीय क्षेत्रों से 491 नामांकन हैं। महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 92 नामांकन प्राप्त हुए।

    आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 88 संसदीय क्षेत्रों के लिए 2633 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनमें से 1428 सही पाए गए। नाम वापसी के बाद संख्या 1206 रह गई। राज्यवार आंकड़ों के अनुसार इस चरण में असम 61, बिहार 50, छत्तीसगढ़ 41, जम्मू-कश्मीर 22, कर्नाटक 247, केरल 194, मध्य प्रदेश 88, महाराष्ट्र 204, राजस्थान 152, त्रिपुरा 9, उत्तर प्रदेश 91 और पश्चिम बंगाल 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

    उल्लेखनीय है कि पहले चरण में 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 1625 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 1491 पुरुष उम्मीदवार और 134 महिला उम्मीदवार हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

  • अब्बास अंसारी को मिली पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की अनुमति, जेल से आज ही गाजीपुर ले जाया जाएगा

    अब्बास अंसारी को मिली पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने की अनुमति, जेल से आज ही गाजीपुर ले जाया जाएगा

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत दे दी है।

    सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक अब्बास को पुलिस सुरक्षा के बीच आज शाम ही कासगंज से गाजीपुर ले जाया जाएगा, क्योंकि कल फातिहा पढ़ा जाना है।

    अब्बास आजकल उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल में बंद है। उसके पिता मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में दफन किया गया था। अब्बास अपने घर वालों से 11 और 12 अप्रैल को मुलाकात कर पायेगा। हालांकि, उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। 13 अप्रैल को उसे वापस कासगंज जेल आना होगा। इस दौरान अब्बास मीडिया से कोई बात नहीं करेगा।

  • यूपी के वाराणसी मे एक दरोगा का लात घुसे से स्वागत, चार को पुलिस पर छोड़ने का आरोप

    यूपी के वाराणसी मे एक दरोगा का लात घुसे से स्वागत, चार को पुलिस पर छोड़ने का आरोप


    प्रयागराज /वाराणसी। यूपी मे राम राज्य की तस्वीर एक्स हेंडल पर वायरल हो रही है जो समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव द्वारा अपने ट्विटर हेंडल से जारी किया गया है।


    इस वायरल वीडियो मे हिंदूवादी संगठन के लोगो के द्वारा एक इंस्पेक्टर की लात घुसो से स्वागत किया जा रहा है। इसी विडिओ मे दरोगा द्वारा थाने मे रिपोर्ट लिखवाने का भी उल्लेख किया गया है।

    मामले मे पुलिस ने चर युवकों को हिरासत मे भी लिया लेकिन उपर से आये दबाव के कारण पुलिस पर उन्हे छोड़ने का आरोप भी लग रहा है। मामला वाराणसी के गोदौलिया चौराहे का है। दरोगा का नाम आनंद प्रकाश बताया जा रहा है

  • संत समाज से भाजपा मोह हुआ भंग , एक संत ने मीडिया से बातचीत मे किया खुलासा

    संत समाज से भाजपा मोह हुआ भंग , एक संत ने मीडिया से बातचीत मे किया खुलासा


    प्रयागराज। संत समाज मे भी भाजपा का विरोध शुरु हो गया है। समाज इसे ऐसी वाशिंग मशीन बता रहा है, जिसमे एक तरफ से दागियो को डालने के बाद वही दागी अंधभक्त बनकर निकलता है।


    संत समाज का भाजपा की नीतियों से मोहभंग होना भाजपा की कथनी और करनी मे अंतर का कारण बनते देखा जा रहा है।

    समाज मे भाजपा की अग्निवीर योजना सबसे अधिक विरोध का कारण बनती दिखाई दे रही है तो वाही पर बेरोजगारो द्वारा मांगी जा रही नौकरी के बदले मे उन्हे मिल रही लाठिया भी कम विरोध का करण नही बन रही है।

    भाजपा की कथनी और करनी को और जानने के लिए @Murti_Nain द्वारा एक्स हैंडिल पर वायरल फुटेज को देखे और सुने।

  • केंद्र मे सरकार बनने बाद बदल जायेगा देस का नक्शा और संविधान..प्रभाकर

    केंद्र मे सरकार बनने बाद बदल जायेगा देस का नक्शा और संविधान..प्रभाकर


    — केंद्र मे वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन के पति परकला प्रभाकर का खुलासा, जीत बाद भाजपा बदल देगी संविधान और देस का नक्शा

    मऊ। भाजपा चुनाव जितने के बाद संविधान के साथ देस का नक्शा बदल देगी और फिर कभी भारत मे नही होगा चुनाव ! इस बात का खुलासा कोई और नही खुद केंद्र मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के पति परकला प्रभाकर द्वारा एक पत्रकार से की गई वार्ता मे किया गया है।


    “खरी दुनिया” ने प्रभाकर के इस खुलासे को देशहित मे @ranvijaylive के ट्विटर वाल से उठाकर सुधी पाठको तक पहुचाने का निर्णय लिया है।

    ट्विटर हेंडल पर वित्त मंत्री नितमला सीता रमन के पति पर कला प्रभाकर का यह फुटेज तेजी वायरल हो रहा है। इस फुटेज के मुताविक देस के साथ उसका संविधान भी खतरे मे है। बताते चले कि अभी लद्दाख के लेह मे चिनियों की दखंदाजी को लेकर वांग चुक की विडिओ वायरल हो रही है।

    अब खुद केंद्र मे मौजूद भजपा सरकार मे वित्त मंत्री के पति प्रभाकर के खुलासे के बाद से भजपा सरकार की अभी तक मौजूद चुप्पी भी क्या साबित कर रही है? विचारने की जरूरत को दे रहा बल

  • मृतक का दत्तक पुत्र बना मऊ मे हथिया ली नौकरी, मृतक रिस्ते मे था चाचा

    मृतक का दत्तक पुत्र बना मऊ मे हथिया ली नौकरी, मृतक रिस्ते मे था चाचा

    हाल ए जिला विकास अभिकरण मऊ
    मऊ। जिले के एक विकास खंड मे स्थापना बाबू के पद पर तैनात एक ब्यक्ति द्वारा तथ्यगोपान और जालसाजी की बदौलत मृतक आश्रित कोटे मे नौकरी हथियाये जाने की खबर है।


    विभागीय सूत्रों के अनुसार एक ब्यक्ति के द्वारा मृतक आश्रित कोटे से नौकरी हथियाये ब्यक्ति के द्वारा चाचा के मरने के बादक्ष् तथ्यगोपण और जलसाजी कर नौकती हथियाने को लेकर शासन मे शिकायत दी जा चुकी है।

    इस शिकायत के बाद विभाग मौन साधे बचाव मे है जबकी मामला फ़्रॉड करते हुए सरकारी धन को हड़पने का है।

    सूत्रों पर यकीन करे तो बाबू दूरदृष्टि रखने वाले ब्यक्ति है। बाबू ने अपने चाचा की मौत के बाद खुद को उनका दत्तक पुत्र बताकर जिला बिकास अभिकरण मे नौकरी हथियाने मे सफल रहे है वर्तमान मे वह जिला मुख्यालय से दूर दो विकास खंडो मे अवस्थापना बाबू के पद पर तैनात है। एक भजपा नेता द्वारा इस मामले मे शासन मे शिकायत भी की गई है।