Category: देश

  • शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता ने ली दुनिया से विदाई

    शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता ने ली दुनिया से विदाई

    मऊ। शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता ने बीती रात अपने पुत्र के हॉस्पिटल की सेवा ले दुनिया से विदा हो गये । वे करीब ८७ साल के थे।


    सूत्रों के अनुसार शारदा नारायण हॉस्पिटल के चिकित्सक संजय सिंह के पिता की बीती रात आचानक तबियत खराब हुई थी। उनके डाक्टर पुत्रो ने आनन फानन मे अपने हॉस्पिटल मे ला कर उन्हे बचाने की भरपुर कोशिश की लेकिन उपर वाले की मर्जी के आगे वे बेबस साबित हुए।

    शारदा नारायण हॉस्पिटल मे ही इलाज दौरान उन्होंने अपने डॉक्टर पुत्रो के सामने दुनिया से विदाई ले ली। वे करीब ८७ सल के थे।

  •  मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को मुस्लिम लीग करार दिया, बोले- कांग्रेस में कोई पीएम इन वेटिंग है तो कोई सीएम इन वेटिंग

     मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को मुस्लिम लीग करार दिया, बोले- कांग्रेस में कोई पीएम इन वेटिंग है तो कोई सीएम इन वेटिंग

    – पिछली बार मुस्लिम यूनिवर्सिटी तो इस बार मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने की बात कर रहे कांग्रेसी

    – सेना के शौर्य और प्रभु श्रीराम पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस का गिर चुका है चरित्र

    देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस को मुस्लिम लीग करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हर कोई अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगा है। कोई केंद्र में पीएम इन वेटिंग है तो कोई राज्य में सीएम इन वेटिंग है।

    बागेश्वर के दुगनाकुरी में सोमवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात की थी। कांग्रेस के लोग आज मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने की बात कर रहे हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूरा देश अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था, तब कांग्रेस राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रही थी। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को भी नकारने का काम किया है। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कोर्ट में प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। सेना के शौर्य और बलिदान की भूमि है, लेकिन राजनीति में अंधी कांग्रेस का चरित्र इस कदर गिर चुका है कि वो सर्जिकल स्ट्राइक और सेना के शौर्य पर भी सवाल उठाती है।

  • देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर हुई 119.7 करोड़, 0.38 फीसदी का इजाफा

    देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर हुई 119.7 करोड़, 0.38 फीसदी का इजाफा

    नई दिल्ली,। देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में फरवरी महीने में बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है। पिछले महीने जनवरी की तुलना में इसमें 0.38 फीसदी का इजाफा हुआ है।

    भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 119.7 करोड़ हो गई है, जो पिछले महीने जनवरी की तुलना में 0.38 फीसदी ज्यादा है। दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 0.40 फीसदी बढ़कर 66.37 करोड़ हो गई, जबकि ग्रामीण उपभोक्ता 0.34 फीसदी की क्रमिक वृद्धि दर के साथ 53.13 करोड़ पर पहुंच गई है।

    ट्राई की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड के कुल ग्राहकों की संख्या भी बढ़कर फरवरी के अंत में 91.67 करोड़ हो गई, जो जनवरी के अंत में 91.10 करोड़ थी। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉडबैंड बाजार में शीर्ष पांच दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की हिस्सेदारी 98.35 फीसदी है। इनमें रिलायंस जियो 52.2 फीसदी, भारती एयरटेल 29.41 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 13.80 फीसदी, बीएसएनएल 2.69 फीसदी, और एट्रिया कन्वर्जेंस 0.24 फीसदी शामिल हैं।

    दूरसंचार नियामक की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में लैंडलाइन और मोबाइल सेवा दोनों क्षेत्रों में सभी सर्किलों में ग्राहक आधार में वृद्धि दर्ज हुई है। फरवरी के अंत में लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.73 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ 3.31 करोड़ हो गई। ट्राई के अनुसार लैंडलाइन बाजार में सार्वजनिक कंपनियों बीएसएनएल, एमटीएनएल और एपीएसएफएल की कुल 28.18 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, फरवरी में वायरलेस ग्राहकों की कुल संख्या 0.34 फीसदी की मासिक वृद्धि के साथ बढ़कर 116.46 करोड़ हो गई।

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर  जिला स्तरीय शांति समिति बैठक संपन्न।

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति बैठक संपन्न।

    किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करने के दिए निर्देश।

    आगामी त्योहारों के दृष्टिगत ईद एवं नवरात्रि के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में एक-एक कर जिलाधिकारी को अवगत कराया। सदस्यों ने बताया कि नवरात्री त्योहार के दौरान वनदेवी एवं हनुमान घाट मंदिर पर बृहद मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सुरक्षाकर्मी की आवश्यकता पड़ती है। सदस्यों ने शीतला मंदिर के प्रांगण में खराब लाइटों को ठीक कराने एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी बात कही। समिति के सदस्यों ने कहा कि ईद के दिन बड़े-बड़े ईदगाह एवं मस्जिद जो नदी के किनारे स्थित हैं वहां पर प्रतिबंधित पशुओं के आवाजाही की समस्या रहती है, उन्होंने इस समस्या का निराकरण करने की बात कहीं। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि के दौरान मुख्य मार्गो से मंदिरो पर आने-जाने वाले रास्तों मे खुले मे मांस मछली की दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया।
    बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को नोट कर त्योहार से पूर्व इसका निराकरण अवश्य करा ले। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को त्योहार के दौरान बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सुअरवाड़ो के मालिको के साथ बैठक कर ईद के त्यौहार के दौरान सूअरो को ईदगाह एवं मस्जिदों से दूर रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मच्छरों के प्रकोप से बचने हेतु दवाओ के छिड़काव एवं फागिंग कार्य कराने के भी निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को त्योहार से पूर्व जो भी समस्याएं शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई हैं उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करने को कहा।
    पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी ने पूर्व में होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने पर शांति समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जो भी समस्याएं संज्ञान में आई है उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी द्वारा त्योहार से पूर्व कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार के दौरान निर्धारित स्थानों पर ही नमाज अदा की जाएगी किसी भी ऐसी जगह नमाज अदा न करें जहां विवाद होने की आशंका हो। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान कोई भी नई परंपरा को शुरू न करें पूर्व में निर्धारित परंपरा एवं शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही त्योहार मनाए।
    बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी ने भी शांति समिति के सदस्यों को शासन के निर्देशानुसार सौहार्द पूर्ण माहौल में त्योहारों को मानने को कहा।
    बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, नगर क्षेत्राधिकार सहित संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

  • सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं को बनाते थे अपना शिकार, तीन गिरफ्तार

    सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं को बनाते थे अपना शिकार, तीन गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने रविवार को फर्जी सरकारी नौकरी में लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को फर्जी कागजात के साथ गिरफ्तार किया है।

    थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने थाना पर पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्तों शोएब आलम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला दिलाजाक थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर,आदित्य पुत्र आसाराम निवासी इब्राहिम गंज थाना काकोरी जनपद लखनऊ व अकील अहमद पुत्र अली मोहम्मद निवासी ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन,फर्जी रेलवे व अन्य विभागों की स्टाम्प मोहरें,फर्जी आईडी कार्ड आरपीएफ,सचिवालय में फर्जी नौकरी से सम्बंधित कागजात बरामद किये हैं। जबकि गिरोह के एक सदस्य रवि शुक्ला को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

    पुलिस के अनुसार सनी पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी प्रताप नगर थाना रामगढ़ द्वारा थाना साइबर क्राइम पर तहरीर दी गयी थी कि उसके व उसके मामा के लड़के प्रशांत के साथ आरपीएफ में फर्जी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुये 10,50,000/- रुपये का फ्रॉड कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

    पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग आदित्य उर्फ घनश्याम, अनूप, कौशल, अमित श्रीवास्तव व अन्य लोगों का गिरोह है जो विभिन्न सरकारी विभागों जैसे आरपीएफ, सचिवालय इत्यादि में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से मोटी रकम ऐंठ लेते है व उनको फर्जी वेबसाइट पर रिजल्ट दिखा कर आश्वस्त कर लेते हैं। उसके पश्चात पीड़ितों से रुपये लेकर अपने खातों मे डलवाकर पीड़ितो को दुकानों से वर्दी खरीदवाकर फर्जी आईडी बनाकर देते हैं। नौकरी के नाम पर झारखण्ड के धनबाद व आसनोसल आदि रेलवे स्टेशनों के आउटर पर ट्रेनिंग करवाते है और छुट्टी देने का बहाना बनाकर उनको घर भेज देते हैं।

    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में आलोक कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक, थाना साइबर अपराध, मुकेश कुमार मलिक निरीक्षक,थाना साइबर आदि है।

  • सोनीपत में बेटे ने तेजधार हथियार से मां को मौत के घाट उतारा

    सोनीपत में बेटे ने तेजधार हथियार से मां को मौत के घाट उतारा

    सोनीपत। गलत संगत के बच्चों के साथ रहने से रोका तो कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से गोदकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना जिले के गांव खेड़ी की है। जहां आरोपी युवक ने रविवार को अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। मृत्यु से पहले मां ने खुद को बचाने के प्रयास में काफी जद्दोजहद की। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तो आरोपी बेटा वहां से भाग गया।

    प्राथमिक सूचना के अनुसार गांव खेड़ी मनाजात में महिला निर्मला (49) रविवार शाम को अपने घर थी। इसी बीच उसकी अपने बेटे नवीन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बेटे ने तेजधार हथियार से अपनी मां पर वार कर दिए। महिला बचाव के लिए भागने लगी तो उसके बेटे ने उसे कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तो महिला की मौत हो गई थी।

    मृतका निर्मला के पति बलराज ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटियां व एक बेटा है। बेटियों की वह शादी कर चुके हैं। बेटा गलत संगत में पड़ गया। उसके खिलाफ गुरुग्राम में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। गांव में भी मारपीट कर चुका है। उसकी पत्नी ने बेटे को गलत रास्ते पर चलने मना किया था। इसी को लेकर उसने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। परिवार उसकी गतिविधियों से तंग आकर उसे बेदखल कर चुका है। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुला कर नमूने एकत्र किए गए हैं।

    कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव खेड़ी मनाजात में महिला की हत्या की खबर आई थी। बेटे पर ही कत्ल का आरोप लगा है। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महिला के पेट में वार कर हत्या की गई है।

  • भाजपा नेता की करंट लगने से मौत, पार्टी में शोक की लहर

    भाजपा नेता की करंट लगने से मौत, पार्टी में शोक की लहर

    सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री की आज करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में जहां कोहराम मच गया, वहीं पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

    जिले के कादीपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सभा कोटिया निवासी रामचंद्र यादव (50) पुत्र राम नायक यादव के घर में छत पर निर्माण कार्य चल रहा है। उसी को लेकर वे अपने मकान की दीवार को तरी कर रहे थे तभी करंट दीवार पर उतर गया और वो दीवार पर ही लटक गए। लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे दो पुत्रों को छोड़ गए हैं।

    घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक कादीपुर अशोक कुमार सिंह को प्राप्त हुई वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन कर विधिक कार्यवाही में जुट गए। रामचंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही समर्पित कार्यकर्ता बताए गए हैं। वह भाजपा मंडल कादीपुर के मंडल मंत्री और सुल्तानपुर पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री थे। उनकी मौत की खबर सुनकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी, कादीपुर चेयरमैन आनंद जयसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजित राम, भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, पूर्व विधायक राम चंदर चौधरी, पूर्व विधायक भगेलू राम आदि उनके घर पहुंचकर घर वालों को सांत्वना दे रहे हैं।

  • लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध: जिला निर्वाचन अधिकारी

    लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध: जिला निर्वाचन अधिकारी

    बोले- सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता से करें

    वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने प्रभारी/नोडल अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है, इसके लिए सभी समस्त तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे सौंपे गए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता के साथ सुनिश्चित करें। समस्त तैयारियां समय से पूर्ण रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर रैंप, विद्युत कनेक्शन, पेयजल व शौचालय आदि का प्रबंध सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी मतदान केंद्र पर कमी दिखे, तो उसे तत्काल पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने वर्नेबल मतदान केंद्रों की मैपिंग, वर्नेबल एवं क्रिटिकल बूथों की सूची तैयार रखने के निर्देश दिए।

    बैठक के दौरान ईवीएम एवं उसकी रैंडमाइजेशन की तैयारी, निर्वाचन संबंधी ईवीएम एवं कार्मिकों के प्रशिक्षण की कार्य योजना के साथ ही तैयारी, मतगणना की कार्य योजना के साथ ही तैयारी, निर्वाचन कार्य में लगने वाले कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण, वीडियोग्राफी प्लान एवं वीडियोग्राफरों का प्रशिक्षण, एसएसटी टीमों की चेकिंग पॉइंट निर्धारित कर व्यापक रूप से चेकिंग करने, निर्वाचन संबंधी सामग्रियों की तैयारी, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले हल्के एवं भारी वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  • नर्स से अभद्र व्यवहार पर ब्लड बैंक के प्रभारी हटाये गए

    नर्स से अभद्र व्यवहार पर ब्लड बैंक के प्रभारी हटाये गए

    जौनपुर। जिला अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत के मामले में दोषी पाए गए ब्लड बैंक प्रभारी को रविवार को पद से हटाया गया। तीन सदस्यीय कमेटी ने जिला अस्पताल के सीएमएस के.के.राय को अपनी जांच सौंपी।

    बीते दिनों अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल की एक नर्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ.शायन दास पर उसके साथ गलत हरकत व छेड़छाड़ के आरोप की शिकायत किया था।

    शिकायत का संज्ञान लेने के बाद सीएमएस डॉ.के.के.राय ने जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित किया था। जिसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन के प्रेषित करनी थी। रिपोर्ट के आधार पर सीएमएस डॉ के.के.राय ने दोषी डॉ शायन दास से ब्लड बैंक का प्रभार वापस ले लिया व अधिकार छीन लिए। ब्लड बैंक के नए प्रभारी के तौर पर डॉ.सैफ हुसैन खान को जिम्मेदारी दी गयी है।

  •  सुलतानपुर में पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, दो हिरासत में

     सुलतानपुर में पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, दो हिरासत में

    सुलतानपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके में रविवार देर शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी जबकि एक अन्य युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। इस घटना के संबंध में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

    पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में विजय नारायण सिंह और उनके साथी पार्टी कर रहे थे। इस दौरान उनके साथियों के मध्य किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बीच एक व्यक्ति अजय सिंह ने विजय नारायण सिंह को गोली मार दी जिससे विजय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके एक साथ ही हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

    एसपी के मुताबिक छह सदस्यीय टीम गठित कर दी गयी है। कुछ महत्वपूर्ण फुटेज मिले हैं। इसी के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।