Category: देश

  • पंद्रह सदस्यीय महिला टीम का हुआ चयन

    पंद्रह सदस्यीय महिला टीम का हुआ चयन


    जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के मैदान में खिलाडियों ने दिखाए जौहर
    मऊ: डॉक्टर गौर हरी सिंघानिया स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता जिसका आयोजन कमला क्रिकेट क्लब कानपुर में यूपीसीए द्वारा प्रस्तावित है, का चयन ट्रायल डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में मार्च महीने में किया गया था। जिसमें जिसमें 50 महिला क्रिकेटरों में से 26 का चयन कर उनके बीच जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के मैदान में दिनांक 7.4.2024 को मैच करा कर 15 सदस्य टीम का फाइनल चयन किया गया। उक्त चयन के अवसर पर जिला क्रिकेट संघ मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह व उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह, सचिव साबिर खान, रंजन सिंह खेल अधीक्षक गाजीपुर, रामजी यादव, गोपाल यादव उपस्थित रहे। डॉ संजय सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में गाजीपुर मंडल की टीम की सहभागिता यू.पी.सी.ए. के अपेक्स काउंसिल के सदस्य व गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव सिंह के सहयोग से संभव हो पा रही है। इसमें खिलाड़ियों को आने जाने वह ठहरने का भत्ता क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से वहन किया जाएगा। उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शन करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए शुभकामनाएं दी।

  • अपर जिला जज व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के तबादले, मुरादाबाद के कई एडीजे व एसीजेएम शामिल

    अपर जिला जज व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के तबादले, मुरादाबाद के कई एडीजे व एसीजेएम शामिल

    – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अदालतों में कार्यरत 322 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का किया तबादला

    मुरादाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अदालतों में कार्यरत 322 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला गत दिवस किया जिसमें मुरादाबाद के भी काफी न्यायाधीश शामिल हैं। यह सभी 15 अप्रैल को अपना कार्यभार सौंपकर नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

    मुरादाबाद के विशेष न्यायाधीश पास्को कोर्ट चंद्र विजय श्रीनेत को मुरादाबाद से बुलंदशहर भेजा गया हैं। एडीजे मोना पवार को नोएडा से मुरादाबाद, एडीजे पांच ज्ञानेंद्र सिंह यादव को मुरादाबाद से हापुड़, एडीजे चार शैलेंद्र सचान को मुरादाबाद से फर्रुखाबाद, एडीजे दो पुनीत कुमार गुप्ता को मुरादाबाद से बलिया, एडीजे तेरह माधवी सिंह को मुरादाबाद से हाथरस, एडीजे बारह संदीप कुमार सिंह को मुरादाबाद से महोबा, एडीजे ग्यारह- रंजीत कुमार को मुरादाबाद से जौनपुर, एसीजेएम दो सर्वेश सिंह यादव को मुरादाबाद से इटावा, एसीजेएम पांच दानवीर सिंह को मुरादाबाद से इटावा, एसीजेएम चार स्मिता गोस्वामी को मुरादाबाद से हरदोई, एसीजेएम छह सचिन कुमार दीक्षित को मुरादाबाद से चित्रकूट भेजा गया हैं। एसीजेएम सर्वेश कुमार मिश्रा को बलिया से मुरादाबाद, नम्रता शर्मा को हाथरस से मुरादाबाद, प्रगति रघुवंशी को आगरा से मुरादाबाद, विभव चंद्र को मथुरा से मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया हैं।

    एडीजे अचल लवानिया को जालौन से मुरादाबाद, एडीजे राकेश कुमार गौतम को महोबा से मुरादाबाद, अतिरिक्त परिवार न्यायाधीश रूपाली सक्सेना को मुरादाबाद से जौनपुर, एडीजे अविनाश चंद्र मिश्र को बस्ती से मुरादाबाद, किशोर न्याय बोर्ड के अनूप कुमार पांडे को मुरादाबाद से बलरामपुर, तपस्या त्रिपाठी को बलिया से मुरादाबाद, श्वेता चौधरी को मुरादाबाद से मऊ भेजा गया है।

  • देवरिया में एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक

    देवरिया में एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक

    देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र में रविवार को अचानक झोपड़ी में आग लगने से एक मासूम सहित गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

    बनकटा थाना क्षेत्र पकड़ी नरहीया टोला के रहने वाले दुध नाथ प्रसाद की सात लड़कियां ममता, सरिता, सुमन, गीता, आंचल, सीता और लक्ष्मी हैं। ममता, सरीता, सुमन की शादी हो गई है। सरिता की शादी बिहार राज्य के जिला सिवान, सिवान थाना क्षेत्र के तरवाडा मोड गाँव के राजेश प्रसाद से शादी हुई है। उनके बच्चे रोशन उर्फ छोटू (ढाई वर्ष), गुनगुन (5), श्रेया (1) अपने मामा के घर रहते थे। झोपड़ी के ऊपर बिजली के तार में अचानक ब्लास्ट होने से झोपड़ी में मां सरिता और बच्चे रोशन उर्फ छोटू, गुनगुन, श्रेया नानी सुभावती देवी सभी थे। आवाज सुनकर सरिता और नानी सुभावती घर के बाहर आ गए। झोपड़ी के अंदर रोशन अंदर छूट गया था। जब तक मां सरिता को होश आया तो बच्चा जल कर राख हो चुका था। झोपड़ी में दो भैंस सहित अन्य समान जल कर राख हो गए हैं।

  • युवक का शव नाले में मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

    युवक का शव नाले में मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

    बिजनौर,। धामपुर नगर में चुंगी स्थित मंडप के पास एक नाले में रविवार को युवक का शव मिला है। ईद का त्योहार मनाने के लिए युवक अपने घर आया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।

    पुलिस ने मृतक की पहचान पुराना धामपुर निवासी नईम के पुत्र रजीक उर्फ मुन्ना (21) के रूप में हुई है। चाचा शहनवाज ने यह बताया कि भतीजा रजीक गुजरात की एक फैक्टरी में काम करता था। परिवार के कहने पर इस बार वह पांच दिन पहले ही ईद का त्योहार मनाने के लिए गुजरात से घर आया था। शनिवार की दोपहर को गांव का ही एक युवक भतीजे को अपने साथ ले गया था। रात तक घर नहीं लौटा। फोन भी बंद आ रहा था। अगले दिन रविवार को रजीक का शव नाले में पड़ा मिला।

    थाना कोतवाली निरीक्षक कृष्ण अवतार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा।

  • उप्र में बादलों से घिरा रहेगा आसमान, बारिश की नहीं संभावना

    उप्र में बादलों से घिरा रहेगा आसमान, बारिश की नहीं संभावना

    कानपुर। उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों बराबर बदलाव देखा जा रहा है । कभी तेज धूप तो कभी आसमान बादलों से घिर रहा है। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल रही है जबकि तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा और आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

    चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 73 डिग्री पूर्व देशांतर से लेकर 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक बना हुआ है। उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक ट्रफ रेखा बनी हुई है। समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर प्रत्येक असम और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है। मौसम की इन गतिविधियों से पूर्वोत्तर प्रदेशों और ओडिशा व झारखण्ड में बारिश की संभावना है लेकिन उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है। हालांकि तेज धूल भरी हवाएं चलेंगी और आसमान में बादलों की आवाजाही अभी बनी रहेगी।

    बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 41 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 19 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 3.3 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों मे हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के आसार हैं किंतु वर्षा की कोई संभावना नहीं है। तेज हवाओं का रुक रुक कर चलना जारी रहेगा।

  • सेहत के प्रति रहें सचेत, नियमित कराएं जांचः डॉ संजय सिंह

    सेहत के प्रति रहें सचेत, नियमित कराएं जांचः डॉ संजय सिंह



    विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शारदा नारायण हास्पिटल ने लगाया विविध चिकित्सा शिविर
    मऊः अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही घातक हो सकती है। बीमारी होने की प्रथम अवस्था में ही उपचार करने से उसके बढ़ने का खतरा कम हो जाता है। सेहत को लेकर सचेत रहने के साथ ही नियमित रुप से जांच कराना आवश्यक होता है। मौसमी बदलाव के दौरान सांस फूलना, हृदय रोग सहित लू लगने का खतरा बना रहता है। इस स्थिति में अपनी सेहत को लेकर बहुत ही सचेत रहने की नितांत आवश्यकता है। शारदा नारायण संस्थान द्वारा संचालित चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में मसरदह यादव बस्ती में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रविवार को व्यक्त किया।
    मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जगत नारायण हास्पिटल द्वारा मुबारकपुर, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल द्वारा इब्राहिमपट्टी, इंदिरा आईवीएफ एवं शारदा नारायण टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा बलिया तथा घरिहां गाजीपुर में निःशुल्क शिविर का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांचकर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ जनजागरुकता के माध्यम से अपने सेहत की सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ सतीश सिंह, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ राजीव शर्मा, डॉ एसपी सिंह ने तत्परता मरीजों का उपचार किया। इस दौरान 1134 मरीजों का उपचार किया गया।

  • जांच दल पर हमले को लेकर एनआईए का बयान- हमले के बावजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया

    जांच दल पर हमले को लेकर एनआईए का बयान- हमले के बावजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया

    कोलकाता। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में भीड़ की ओर से जांच एजेंसी की टीम पर हमला किए जाने के बीच 2022 के विस्फोट मामले में शनिवार को दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

    एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि भीड़ के हमले में एनआईए का एक अधिकारी घायल हो गया और जांच एजेंसी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर विस्फोट मामले में एक बड़ी सफलता मिली। एनआईए ने राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले में भीड़ के हमले के बीच दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। दिसंबर 2022 में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।’’

    प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपितों बलाई चरण माइती और मनोब्रत जाना को व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया। एनआईए टीम ने जाना के घर की भी तलाशी ली थी, जहां स्थानीय लोगों ने एनआईए की टीम के काम में बाधा डालने की कोशिश की। प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए टीम के एक सदस्य को मामूली चोट आई है और एजेंसी का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

    भूपतिनगर में तीन दिसंबर 2022 को एक कच्चे घर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच बाद में एनआईए को सौंप दी गई थी।

  • देश विरोधी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने बलिया में 11 जगहों पर की छापेमारी

    देश विरोधी साजिश मामले में एनआईए की टीम ने बलिया में 11 जगहों पर की छापेमारी

    नई दिल्ली। देश विरोधी साजिश मामले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 11 स्थानों पर छापेमारी की।

    एनआईए ने बिहार के कैमूर जिले में एक स्थान पर आरोपितों और संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों पर भी छापे मारे। एनआईए के मुताबिक मूल रूप से एंटी टेरर स्क्वाड (एटीएस) उत्तर प्रदेश द्वारा दर्ज मामले के संबंध में यह छापेमारी की गई थी।

    एनआईए द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक शनिवार को छापेमारी के बाद तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड सहित कई डिजिटल उपकरणों के साथ-साथ प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पर्चे जैसे आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

  • तरनतारन में 55 साल की महिला को अर्धनग्न परेड की घटना पर एनसीडब्लू ने लिया संज्ञान

    तरनतारन में 55 साल की महिला को अर्धनग्न परेड की घटना पर एनसीडब्लू ने लिया संज्ञान

    नई दिल्ली। पंजाब के तरन तारन के वल्टोहा गांव में 55-वर्षीया एक महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया। इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यु) ने संज्ञान लिया है। शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक्स प्लेटफार्म पर कहा कि पंजाब के तरनतारन के वल्टोहा गांव में हुई भयावह घटना से अत्यंत व्यथित हूं। 55 वर्षीय महिला के साथ मारपीट और अर्धनग्न परेड भयावह है।

    रेखा शर्मा ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और पंजाब के पुलिस महानिदेशक को त्वरित कार्रवाई करने, दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके साथ महिला का वायरल वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने का निर्देश दिया है।

    उल्लेखनीय है कि पंजाब के तरन तारन के वल्टोहा गांव में 55-वर्षीया एक महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 मार्च को हुई। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब वह अपने घर पर अकेली थी तब उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। पीड़ित महिला के बेटे ने युवती के परिजनों की इच्छा के खिलाफ शादी की थी।

  • तमंचे से फायर करने वाला आरोपित गिरफ्तार

    तमंचे से फायर करने वाला आरोपित गिरफ्तार

    मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरी मगरदा गांव में शनिवार को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। एक दिन पूर्व पीड़ित अमित मिश्र की तहरीर पर शुक्रवार को गांव में तमंचे से फायर करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 151 में निरुद्ध किया था।

    थाना क्षेत्र के सेमरी मगरदा गांव निवासी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि वह अपने भाइयों के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। उसी दौरान आरोपी ने जान से मारने की नियति से तमंचे से तीन फायर किया था। लेकिन संयोग अच्छा था कि वह बाल-बाल बच गया।

    थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उप-निरीक्षक सुभाष यादव ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आरोपी आशुतोष मिश्र को एक नाजायज .32 बोर देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।