Category: देश

  • मऊ में अनधिकृत रूप से सरकारी स्कूल में प्रवेश कर पठन पाठन को अवरुद्ध करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में 4 पत्रकारों पर कभी भी दर्ज हो सकता हैं मुकदमा

    मऊ में अनधिकृत रूप से सरकारी स्कूल में प्रवेश कर पठन पाठन को अवरुद्ध करने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में 4 पत्रकारों पर कभी भी दर्ज हो सकता हैं मुकदमा

    सरफराज अहमद
    मऊ। मऊ में कुछ ब्यक्तियो के द्वारा खुद को पत्रकार बताते हुए सरकारी कार्यों में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकिया जाने कि खबर हैं। मामले में प्राथमिक बिद्यालय में अध्यापिका रागनी मिश्रा के द्वारा शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी को प्रार्थना पत्र दें कर न्याय की गुहार लगाई गई हैं, मामले में कभी भी प्रथमिकी दर्ज हो सकती हैं।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित अध्यापिका ने एसपी मऊ को शनिवार को जिस अप्लीकेशन के साथ न्याय की गुहार लगाई हैं उसका कुछ अंश इस प्रकार हैं जिसको अध्यापिका से लेकर साभार प्रकाशित किया जा रहा हैं।

    विषयः-दिनांक-12.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक, थाना सरायलखन्सी, मऊ को दिये गये तहरीर के क्रम में श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के सम्बंध में।

    महोदय,

    सादर निवेदन के साथ अनुरोध करना है कि प्रार्थीनी बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापिका है व साथ में कथावाचक भी है। प्रार्थीनी के विद्यालय में बिना सक्षम स्तर की अनुमति के ही अपने को पत्रकार बताते हुए श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द विद्यालय में घुस कर सबको डरा धमकाकर मेरे विरूद्ध विडियों बनाया और धनउगाही के मकसद से सोशल मिडिया पर वायरल किया।

    इन लोगों द्वारा प्रतिमाह 10000 रू0 की मांग की गयी और न देने पर बी०एस०ए० को आधार बनाकर बदनाम करने की धमकी भी दी गयी। उपरोक्त पत्रकारों द्वारा मेरे चरित्र व व्यक्तिगत जीवन पर आघात किया गया है, जिससे मैं पूरी तरह आहत हूं। पूरी बात मैने अपने प्रत्यावेदन दिनांक-12.12.2024 में लिखा है।

    थानाध्यक्ष महोदय द्वारा 24 घण्टे के अन्दर कार्यवाही की बात कही गयी थी, परन्तु अब तक आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। यह लोग सोशल मीडीया के माध्यम से रोज मुझे अपमानित करने का काम कर रहे हैं और आत्महत्या के लिए उक्सा रहे हैं। अमित चौहान द्वारा तो फेसबुक पर सैंया भये कोतवाल तो डर काहें का जैसा घृणित पोस्ट किया गया है।

    यह भी अवगत कराना है कि दिनांक 12.12.2024 को जब मैं प्राथमिकी दर्ज कराने जा रही थी तो मेरे मो० पर 9621881409 न0 से धमकी भरा फोन आया और एफ०आई०आर० दर्ज न कराने व कार्यवाही करा देने की बात कही गयी।

    अतः दिनांक-12.12.2024 को दिये गये प्रत्यावेदन को संलग्न कर महोदय से निवेदन है कि श्री राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह चौहान, संजय यादव, राजीव शर्मा व विनय ज्ञानचन्द के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारी को निर्देशित करने का कस्ट करें।

  • मऊ के घोसी में शांत हुआ बवाल, अब उपद्रवियों पर कार्यवाही कि तैयारी

    मऊ के घोसी में शांत हुआ बवाल, अब उपद्रवियों पर कार्यवाही कि तैयारी

    घोसी से “सरफराज अहमद” की रिपोर्ट

    • कई अफसरों को चोट लगी तो उनके कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

    – अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को दी जानकारी

    मऊ। घोसी में पुलिस ने बवाल शांत करा, उपद्रवियों को घेरने कि कार्यवाही शुरू कर दी है। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने इस बात कि जानकारी दी है।


    अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत में बताया को दो बाइक सवार की आपस में भिड़ंत के बाद जो सड़क पर उपद्रव हुआ है, उसकी सजा उपद्रवियों को जरूर मिलेगी फिलहाल सड़क का उपद्रव शांत करा दिया गया है।

    अपराध पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपद्रवियों के उपद्रव में क्षेत्राधिकारी घोसी, इंस्पेक्टर घोसी को चोटे आई है और पुलिस के 2, 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। पुलिस पीड़ित का मुकदमा दर्ज कर अब उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए आगे बढ़ रही है,।

    पुलिस ने अभी तक इस मामले में कितने लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है? कितने लोग गिरफ्तार किये गए है, के स्पस्ट जानकारी खरी दुनिया को नहीं हो सकी है।

  • मऊ के घोसी में बवाल, बावालियो और पुलिस बीच वार्ता शुरू

    मऊ के घोसी में बवाल, बावालियो और पुलिस बीच वार्ता शुरू


    मऊ, घोसी में बावालियो और पुलिस प्रसाशन के बीच वार्ता शुरू हो गई है। बवालियो ने पुलिस से कौन सी मांग रखी है जिसको पुलिस ने मान लिया है, को लेकर स्थिति स्पस्ट नहीं है, लेकिन बवालियो कि और से कुछ लोगो ने पुलिस से वार्ता को आगे है, संभावना जताई जा रही है कि स्थिति पर पुलिस कि पकड़ मजबूत हो जाएगी।

    घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी में दी

  • मऊ के घोसी में बवाल, पब्लिक को वार्ता के लिए आमंत्रित कर रहा प्रसाशन

    मऊ के घोसी में बवाल, पब्लिक को वार्ता के लिए आमंत्रित कर रहा प्रसाशन


    (कार्यालय संवाददाता )
    मऊ. सड़क हादसे के बाद चाकूबाजी उपरांत बढ़े बवाल को नियंत्रित करने के लिए जिलेनके आला अधिकारी सड़क पर उतर कर पब्लिक से वार्ता का आमंत्रण दें रहें है, फिलहाल एक तरफ पुलिस तो दूसरी तरफ पब्लिक ख़डी है।

    मौके पर मौजूद खरी दुनिया के पत्रकार सरफराज अहमद ने बताया कि, मौके पर उपद्रवियों को शांत करने को लेकर पुलिस सड़क पर है, उन पर नियंत्रण पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है । जिले के अधिकांश आला अफसरों का रुख घोसी की तरफ हो चला है। प्रसाशन मामले को वार्ता के माध्यम से निपटाना चाहता है, जिसके क्रम में पब्लिक में वार्ता का आमंत्रण दिया जा रहा है।

  • मऊ के घोसी में बवाल, मौके पर पुलिस

    मऊ के घोसी में बवाल, मौके पर पुलिस

    सरफराज अहमद

    मऊ। मऊ के थाना घोसी इलाके में सड़क हादसे में घायल को लेकर दो पक्षो में तू तू मैं मैं ने बात आगे बढ़ा दी, बीच बचाव को मैदान में उत्री पुलिस पर अचानक पथराव में कई पुलिस अधिकारियो को छोटे लगी है तो और उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है

    पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके पर पुलिस और खुराफ़ातियों के बीच माहौल गर्म देखा जा रहा है। घोसी के मधुबन मोड़ पर दो बाइक सवार की आमने सामने की टककर के बीच कहासूनी के दौरान चाकूबाजी हो गई जिसको लेकर मौके हालात गर्म हो गए, मामले में कार्यवाही को लेकर मौके पर आई पुलिस पर इलाकई लोगो ने पथराव कर दिया जिससे पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तो वही पर कई अफसर घायल हो गए है. घटना को लेकर समाचार दिए जाने तक आधिकारिक पुस्टि नहीं हो सकी है, मौके पर खरी दुनिया के संवाददाता मौजूद है

  • जिप अध्यक्ष मनोज राय समेत 8 लोगो पर “एससीएसटी” एक्ट सहित दो अधिनियमों में मुकदमा दर्ज, जाँच शुरू

    जिप अध्यक्ष मनोज राय समेत 8 लोगो पर “एससीएसटी” एक्ट सहित दो अधिनियमों में मुकदमा दर्ज, जाँच शुरू

    — जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र गोयल के द्वारा मनोज द्वारा गुंडई से अर्जित अबैध संपत्तियों आदि को लेकर ईडी आदि से जाँच को दी गई शिकायत को हमेशा के लिए मिटाने को लक्ष्य बनाकर किये गए हमले को कारण बता रहें है जीतेन्द्र।

    मऊ। जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले का गिरोह बंद बदमाश मनोज राय पर अपने गुर्गो से जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र गोयल ने खुद पर जानलेवा हमला किये जाने का आरोप लगाया है। जीतेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने मनोज सहित कुल अंत लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. अब मामले को लेकर जिले की नजर पुलिस की कार्यवाही पर टिकी है

    घायलवस्था में थाने से मेडिकल मुआयना के लिए जिला अस्पताल पहुचे जीतेन्द्र गोयल ने मनोज पर यह आरोप मीडिया से बातचीत के दौरान लगाया है। जीतेन्द्र ने मनोज राय के द्वारा अर्जित संपत्ति को आय के ज्ञात स्रोत से अधिक होने के साथ कई गंभीर आरोप लगाया है। जीतेन्द्र राय पर इसके पहले भी एक बार हमला हो चुका है, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही नहीं की थी।

    दुबारा जानलेवा हमला होने के कारणों में मनोज राय और उसके गुर्गो के हौशलो को बुलंद होने को कारणों में गिना जा रहा है। जीतेन्द्र ने मनोज राय और उसके परिवार के अन्य परिजनों के द्वारा आय के ज्ञात स्रोटो से अधिक की संपत्तियों को लेकर ईडी आदि से जाँच के लिए शाशन से लेकर प्रसाशन तक प्रार्थना पत्र दिया है।

    जीतेन्द्र की शिकायत को लेकर प्रसाशन और साशन कही मनोज राय की खामियों को न उजागर कर दे, इस डर से मनोज राय द्वारा एक साजिस के तहत जीतेन्द्र राय को रास्ते से हटाने के लिए अपने गुर्गो से जीतेन्द्र पर खुद की साजिस में जानलेवा हमला करवाया बताया जा रहा है।

    बहरहाल मनोज सहित 8 लोगो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया है। अब लोगो की निगाह पुलीसिया कार्यवाही पर टिकी है।

  • मऊ में बालिकाओ से छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

    मऊ में बालिकाओ से छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

    सरफराज अहमद

    मऊ.। पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओ से छेड़खानी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.10.2024 समय करीब बजे सोनीधापा मैदान निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ से 01 नफर अभियुक्त 1. सुनील कुमार पुत्र इन्द्रप्रकाश निवासी बरौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया हाल पता बुनाई विद्यालय के पीछे सहादतपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ उम्र करीब 34 वर्ष को मोटरसाइकिल नं. UP61 H 2301 के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त मोटरसाइकिल संख्या UP61 H 2301 से अपनी पहचान छुपाकर विद्यालय व कोचिंग में बालिकाओं का पीछा करना व अश्लील हरकत करने के बाद गायब हो जाते थे। मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन मे फर्जी पता जनपद गाजीपुर का दिया गया था जिसका आरटीओ एवं इन्श्युरेन्स कम्पनी में उपलब्ध मोबाइल नम्बर से ट्रेस करने के उपरान्त नाम प्रकाश मे लाते हुए हालपता बुनाई विद्यालय के पीछे सहादतपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के आधार पर विवेचनोपरान्त गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही

    की जा रही है।

  • घोसी सांसद पर दर्ज मुकदमे को दी गई तहरीर से मुकर गए पीड़ित डाक्टर सौरभ

    घोसी सांसद पर दर्ज मुकदमे को दी गई तहरीर से मुकर गए पीड़ित डाक्टर सौरभ

    मऊ। घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्यों में ब्यवधान डालने और धमकियाने के आरोप में थाना सराय लखसी में दर्ज मुकदमा संख्या 424/2024 के मुकदमा वादी डा शौरभ त्रिपाठी ने इस मामले में किसी भी प्रकार क़ी तहरीर आदि देने से इंकार कर दिया है। जबकि मीडिया के सामने डाक्टर ने एस एच ओ सरायलाखांसी को मामले से अवगत कराने क़ी बात कही है।

    डा ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक मऊ को एक पत्र लिख कर मामले में न तो बल देने क़ी बात कही है और न ही इस मामले में खुद के द्वारा तहरीर देने से इंकार कर दिया है.। बताते चले कि बीते 16 तारीख को सांसद घोसी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सांसद से डाक्टर सैरभ त्रिपाठी से कहासूनी हुई थी.। मामले में सांसद घोसी ने डाक्टर कई तरह से फटकार लगाते हुए fir तक दर्ज करने की धमकी दी थी.।

    मामले में डाक्टर को सीएमओ क़ी तरफ से नोटिस भी जारी क़ी गई थी। मामले में पुलिस ने डॉक्टर कि सुचना पर सरकारी कार्यों में ब्यवधान डालने आदि के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी। इसी बींच डॉक्टर द्वारा दर्ज मुकदमे में किस प्रकार क़ी तहरीर सुचना देने से इंकार का पत्र पुलिस अधीक्षक मऊ तक पहुंच गया है.।

    डॉक्टर कि इस हरकत को लेकर तरह तरह कि चर्चा ब्याप्त है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर ने इंस्पेक्टर थाना सरायलाखांसी और मीडिया को भी मामले से अवगत कराने का बयान खुद मीडिया में दिया है।

  • घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकियाने के आरोप में मुकदमा, जाँच में जुटी पुलिस

    घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकियाने के आरोप में मुकदमा, जाँच में जुटी पुलिस

    जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण दौरान डा सौरभ त्रिपाठी के कक्ष में घुस कर उनके चिकित्सकीय कार्यों में बाधा डाल, दी थी धमकी

    मऊ। घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय को जिला चिकित्सालय मऊ का औचक निरीक्षण करना भारी पड़ गया है। सीएमओ को चिकित्सक द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने सरकारी कार्यों में बाधा डालने के साथ जान से मारने कि धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी है। घटना में सांसद के साथ दस पंद्रह लोगो को उनके साथ बताया गया है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय बीते 16 तारीख को जिला संयुक्त हॉस्पिटल का अपने दस पंद्रह साथियो के साथ औचक निरीक्षण कर रहें थे, इसी बींच वे दादा सौरभ त्रिपाठी के कमरे में भी दस पंद्रह लोगो के साथ घुस कर डॉक्टर के चिकित्साकीय कार्य में बाधा डालते हुए, धमकिया दी गई थी।

    मामले का vdo वायरल हो गया। मामले में पुलिस ने थाना सरायलखसी में अपराध संख्या 424/2024 अंतर्गत धारा 221, 132, 352, 351(2) बी एन एस में सांसद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दिया है। घोसी सांसद राजीव राय पर सरकारी कार्यों में बाधा डालने आदि के आरोप में थाना सरायलखसी में दर्ज मुकदमे में लगा एक आरोप अजमानती और सज्ञेय अपराध क़ी श्रेणी में है।