Category: देश

  • लोकसभा टिकट मिलने पर कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया

    लोकसभा टिकट मिलने पर कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया

    बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा टिकट मिलने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि वे भाजपा को हमेशा से सपोर्ट करती थीं। पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया है। ऐसे में वो पूरी निष्ठा के साथ काम करने को तैयार हैं।

    पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनाव मैदान में उतरेंगी। आखिरकार कल, रविवार को इस पर मुहर लग गई। रविवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की। पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को मैदान में उतारा है।

    इसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पार्टी का शुक्रिया अदा किया है। कंगना लिखती हैं, “मेरे प्यारे भारत और अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को मैं हमेशा बिना शर्त के समर्थन करती आ रही हूं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे मेरी जन्मभूमि मंडी से लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं हाईकमान के इस फैसले का पालन करूंगी। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं एक कर्मठ कार्यकर्ता और भरोसेमंद लोक सेवक बनने का प्रयास करूंगी।

    कंगना के फिल्मी करियर को देखकर हमेशा यह महसूस होता रहा है कि वह बेहद प्रभावशाली अभिनेत्री हैं। उन्होंने ”क्वीन”, ”तनु वेड्स मनु” जैसी हिट फिल्में दी हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक उनकी फिल्में फ्लॉप होती गईं। अब उनकी अगली फिल्म ”इमरजेंसी” आ रही है।

  • जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही अनीता की आठवें दिन मौत

    जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही अनीता की आठवें दिन मौत

    सुलतानपुर,। जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही अनीता आखिरकार आठवें दिन जिंदगी की जंग से हार गयी। शव जब गांव पहुंचा तो कोहराम गया। पुलिस घटना की जांच मे जुटी है।

    जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गुड़बड़ गांव मे बीते 17 मार्च रविवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर अनीता (15)का गला रेत दिया था। ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में उसका इलाज चल रहा था, जहां रविवार की शाम उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद बीती रात शव गांव आया तो कोहराम मच गया। सीओ ने बताया कि इस मामले में पूर्व में ही केस दर्ज किया जा चुका है। पुलिस विवेचना कर रही है।

    उल्लेखनीय है कि गुड़बड़ गांव निवासी अनिता (15) 17 मार्च रविवार को अपने राइस मिल पर मां के साथ काम कर रही थी। पिता अनंतू की मौत पहले ही हो चुकी है। माता सोनिया पालन पोषण के लिए घर से 50 मीटर दूरी एक राइस मिल चलाती है। रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे उसकी मां सोनिया ने बेटी को चाय बनाने के लिए घर भेजा। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो उसकी मां घर पहुंची तो देखकर दंग रह गई। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी खून से लथपथ घर में पड़ी मिली थी। किशोरी का गला कटा था। मां की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग इक्कठा हो गए थे। उसे निजी वाहन से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां मौजूद चिकित्सको ने किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था।

    अगले दिन सोमवार को मां की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। वहीं बीती शाम लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहां से पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव घर आया तो कोहराम मच गया। परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से इनकार किया है।

    नहीं दर्ज हुआ है मृतका का बयान

    बताया जा रहा है कि लखनऊ में इलाज के दौरान मजिस्ट्रेट ने किशोरी का बयान तक नहीं लिया है। उधर सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि पुलिस केस दर्जकर विवेचना कर रही है। आरोपी जो भी होगा बख्शा नहीं जाएगा।

  • बंगाल के लिए घोषित बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरे

    बंगाल के लिए घोषित बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरे

    कोलकाता ) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी ने बंगाल के । लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है। रविवार रात दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से बंगाल की 19 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। इसके पहले 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था जिनमें से आसनसोल सीट पर पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। यानी राज्य की 42 में से 38 सीटों पर तो उम्मीदवार घोषित हो गए लेकिन चार पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। नई सूची में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम में तापस रॉय और अर्जुन सिंह शामिल हैं, जो हाल ही में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। इनमें कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय का भी नाम है।

    बीजेपी ने तापस को कोलकाता उत्तर से मैदान में उतारा है। अर्जुन को बैरकपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि पूर्व न्यायाधीश अभिजीत मजूमदार को तमलुक से उम्मीदवार बनाया जाएगा। दूसरे चरण की सूची में तमलुक के उम्मीदवार के रूप में पूर्व न्यायाधीश के नाम की घोषणा की गई है।

    इसके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को लेकर जारी अटकलों पर भी विराम लग गया। बीजेपी की पहली सूची में दिलीप का नाम नहीं होने से यह सवाल उठने लगा कि क्या उन्हें उनके पुराने केंद्र मेदिनीपुर से उम्मीदवार बनाया जाएगा? नतीजा यह निकला कि दिलीप समर्थकों की ”आशंका” सच हो गई। बीजेपी ने आसनसोल से विधायक अग्निमित्र पाल को दिलीप की पुरानी सीट मेदिनीपुर से मैदान में उतारा है। दिलीप को बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

    संदेशखाली घटना के बाद, पिछले कुछ महीनों में भाजपा ने लगातार आंदोलन किया था। अब संदेशखाली से एक गृहिणी को बशीरहाट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इनका नाम है रेखा पात्रा। रेखा ने ही संदेशखाली कांड में शिबू हाजरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी।

    ——-

    चार सीटों पर अभी भी उम्मीदवारों का ऐलान बाकी

    राज्य की 42 में से 38 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो जाने के बाद डायमंड हार्बर, बीरभूम, झारग्राम के लिए अभी भी उम्मीदवारों पर बीजेपी नेतृत्व अभी तक आम सहमति नहीं बना पाया है। इसके साथ ही आसनसोल से भी अभी तक उम्मीदवार फाइनल नहीं हो सका है।

    तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर में बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार हैं। कई लोगों की नजर इस पर होगी कि बीजेपी उनके खिलाफ किसे मैदान में उतारेगी। इसके अलावा शताब्दी रॉय बीरभूम से तृणमूल की उम्मीदवार हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही बाकी सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा।

  • महाकाल मंदिर के गर्भगृह में गुलाल डालने से भड़की आग, पुजारी समेत 13 झुलसे

    महाकाल मंदिर के गर्भगृह में गुलाल डालने से भड़की आग, पुजारी समेत 13 झुलसे

    उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। इसमें पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग भड़की। हादसे के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।

    सोमवार तड़के चार बजे महाकाल मंदिर में भस्मारती में रंग और गुलाल उड़ाया जा रहा था। इसी दौरान पुजारी कपूर से महाकाल की आरती भी कर रहे थे। इस दौरान अचानक आग भड़की और ऊपर लगे फ्लैक्स को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि इसका जलता हुआ हिस्सा नीचे आ गिरा। इसकी चपेट में आकर पांच पुजारी झुलस गए। करीब छह सेवक भी आग से झुलसे हैं। कुल 13 लोग आग की चपेट में आ गए। घटना में सत्यनारायण, चिंतामन, रमेश, अंश, शुभम, विकास, महेश, मनोज, संजय, आनंद, सोनू और राजकुमार नाम के पुजारी और सेवक झुलसे हैं। अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया।

    घटना के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे और बेटी भी मंदिर में मौजूद थे। दोनों भस्मारती दर्शन करने गए थे। दोनों सुरक्षित हैं। दो पुजारियों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। आग गर्भगृह के साथ ही नंदीहॉल के बाहरी हिस्से में लगी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    सूचना पर कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा अस्पताल पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से चार लोगों को इंदौर रेफर किया गया है। कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है। कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर में गुलाल उड़ाते समय आग अचानक भड़क गई।

    कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

    एक सेवक ने बताया कि आरती के दौरान किसी पुजारी पर गुलाल डाल दिया गया। यह गुलाल दीपक पर गिरा और आग भभक गई। आशंका जताई जा रही है कि केमिकल युक्त गुलाल से आग लग गई। मंदिर में रंग और गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को सुरक्षित करने के लिए कुछ फ्लैक्स भी लगाए गए हैं। वे भी आग की चपेट में आ गए। आग पर बाद में काबू पा लिया गया।

    कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। हादसे के बाद महाकाल मंदिर में अफरातफरी के हालात निर्मित हो गए।

    डाक्टरों के देरी से पहुंचने पर पुजारी नाराज

    घटना के बाद सभी झुलसे लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि डॉक्टर मौके पर नहीं थे। डाक्टरों के देरी से आने पर पुजारी नाराज हुए। ताबड़तोड़ अधिकारियों को फोन किया गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बाद में चार पुजारियों को इंदौर अरबिंदो अस्पताल रैफर किया गया।

  • लोस चुनाव : कई अटकलों के बीच भाजपा से मेनका गांधी इस बार भी मैदान में

    लोस चुनाव : कई अटकलों के बीच भाजपा से मेनका गांधी इस बार भी मैदान में

    सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने होली के एक दिन पहले सुलतानपुर संसदीय सीट पर फिर से मेनका गांधी को उतार कर तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है।

    मेनका गांधी की पहचान भारत की प्रसिद्ध राजनेत्री एवं पशु-अधिकारवादी के रूप में है। वह पूर्व में पत्रकार भी रह चुकी हैं। भारत की प्रथम महिला प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी के छोटे पुत्र स्व. संजय गांधी की पत्नी के रूप में वे अधिक विख्यात हैं। उन्होंने अनेकों पुस्तकों की रचना की है तथा उनके लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रायः आते रहते हैं।

    मेनका गाँधी भारतीय राजनीतिज्ञ स्व. संजय गांधी की पत्नी हैं। वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ, पशु अधिकार कार्यकर्ता और पर्यावरणविद् के रूप में भी जानी जाती हैं। वह पिछले चार सरकारों में मंत्री रही हैं। 2014 से मई 2019 तक नरेंद्र मोदी की सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं।

    मेनका गांधी 1984 में राजीव गांधी अमेठी (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से 2.7 लाख वोटों से हार गयी थीं। एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ी थीं। 1989-91 जनता दल पार्टी के टिकट पर पीलीभीत (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा सदस्य चुनी गयीं। 1991 के चुनाव में पीलीभीत में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में भाजपा के परशुराम से चुनाव हार गयीं। 1996-98 पीलीभीत (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा सदस्य, जनता दल पार्टी के टिकट पर चुनी गयी। 1998-99 पीलीभीत (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा सदस्य, एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनी गयीं। 1999-2004 पीलीभीत (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से लोकसभा सदस्य, एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनी गयीं।

    -भाजपा के साथ शुरू हुआ सफर

    2004-09 – पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीतीं।

    2009-14 – आंवला लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य, भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतीं।

    2014-19 – पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य, भाजपा के टिकट पर चुनी गईं।

    2019–वर्तमान – सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतीं। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में मेनका संजय गांधी को कुल 4,59,196 मत मिले थे।(45.88 प्रतिशत) और गठबंधन में बसपा उम्मीदवार पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू को 4,44,670 मत (44.43 प्रतिशत) मिले। कांग्रेस के डॉ.संजय सिंह को कुल 41,681 (4.16 प्रतिशत) मत मिले थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी को बसपा उम्मीदवार चंद्रभद्र सिंह सोनू से कड़ी टक्कर मिली थी। मेनका गांधी इस चुनाव में महज 14 हजार मतों से ही चुनाव जीती थीं। चुनाव में तीसरे प्रत्याशी कांग्रेस संजय सिंह थे।

    मेनका गांधी जी वर्तमान में सुल्तानपुर जिले की सांसद है, और जिले के पिछड़ेपन को लगातार दूर करती जा रही हैं। जिले को हाइटेक बनाने का काम लगातार कर रही हैं। मेनका गांधी को सुल्तानपुर की जनता प्यार से माँ कहकर भी बुलाती है, यह इनके करिश्माई कामों की वज़ह से ही हो सका है।

  • पारे ने पकड़ी रफ्तार, रतलाम में 39 डिग्री पर पहुंचा तापमान

    भोपाल। प्रदेश में ओले-बारिश का दौर थमने के बाद अब गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। शनिवार को रतलाम में रिकॉर्ड 39 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि भोपाल-नर्मदापुरम समेत 5 शहरों में 38 डिग्री के पार रहा। रीवा में तो एक ही दिन में 5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक गर्मी के तेवर ऐसे ही रहेंगे। रविवार को भी टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होगी।

    प्रदेश का पूर्वी हिस्सा यानी जबलपुर, रीवा संभाग शनिवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा। कई शहरों में दिन का तापमान 5 डिग्री तक बढ़ गया। रीवा में 5.1 डिग्री, छिंदवाड़ा में 1.7 डिग्री, जबलपुर में 2.4 डिग्री, खजुराहो में 3.4 डिग्री, मंडला में 1.8 डिग्री, नौगांव में 3.8 डिग्री, सागर में 2.8 डिग्री, सतना में 3.2 डिग्री, सिवनी में 1.2 डिग्री, सीधी में 3.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 3 डिग्री, उमरिया में 2 डिग्री, भोपाल में 2 डिग्री, रतलाम में 1.8 डिग्री, रायसेन में 1.6 डिग्री, ग्वालियर में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

    शनिवार को सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 30.8 डिग्री रहा, जबकि रतलाम में तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 38.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 38, सागर में 38.6 और नर्मदापुरम 38.8 डिग्री रहा। जबलपुर, उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, नौगांव, खरगोन, सतना, खंडवा, मंडला और खजुराहो में पारा 37 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। इंदौर, ग्वालियर, धार, बैतूल, सीधी और उमरिया में पारा 36 से 36.9 डिग्री तक रहा।

    वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अभी प्रदेश में कोई सिस्टम नहीं है। इस वजह से गर्मी का असर बढ़ रहा है। बारिश के आसार भी नहीं है। ऐसे में 27 से 31 मार्च के बीच कई शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

  • आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

    आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

    फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस टीम ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक अभियुक्त को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

    थानाध्यक्ष जसराना अंजीश कुमार पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर वांछित अभियुक्त प्रवीन कुमार पुत्र अतिराज सिंह को बम्बा नहर पुल से अरांव जाने वाले रोड के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं।

    पुलिस के अनुसार विनोद कुमार पुत्र दौलतराम निवासी ग्राम नगला रोशन झपारा थाना जसराना ने 8 फरवरी को थाना जसराना पर अपने पुत्र सघवेन्द्र उर्फ अंकुर पर शादी के लिए दबाव बनाने व शादी न करने पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त वांछित था।

  • राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में पलट सकता है मौसम

    राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में पलट सकता है मौसम

    जयपुर। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राजस्थान के कई जिलों में मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार रविवार 24 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मौसम अचानक पलट सकता है। राजस्थान के 15 जिलों के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने व अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है। शेष भागों में बादल छाए रहने तथा मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

    राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। बीकानेर और श्रीगंगानगर में सुबह तेज हवा चली। बॉर्डर के आसपास के गांवों में कुछ जगहों पर सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आज बीकानेर, चूरू, नागौर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस सिस्टम का असर कल खत्म हो जाएगा। इससे आसमान एक बार फिर साफ होगा और तेज धूप निकलेगी।आज सुबह बीकानेर-श्रीगंगानगर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में तेज हवा चलने के साथ बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। नोखा में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। हवा चलने और बादल छाने से तापमान में भी मामूली गिरावट हुई। बीकानेर में कल दिन का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस था, जो आज गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।

    जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, अजमेर, झुंझुनूं और अलवर में आज बादल छाए हैं। यहां सुबह हल्की हवा चली। जयपुर में भी बादल हैं, लेकिन हल्की धूप भी है। जयपुर में आज दोपहर बाद आसमान साफ होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ये सिस्टम बहुत कमजोर है। इसका असर आज ही राजस्थान के हिस्सों में रहेगा। कल से आसमान फिर से साफ हो जाएगा और तेज धूप निकलेगी। होली के बाद बाड़मेर-जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आने का अलर्ट है। यह पश्चिमी विक्षोभ 26 मार्च सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 26 मार्च को पुनः बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। तत्पश्चात 29-30 मार्च को एक ओर कमजोर विक्षोभ का आंशिक प्रभाव होने की संभावना है। फिलहाल, राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है।

  • आचार संहिता लागू होने के बाद संदिग्ध वस्तुओं और धन जब्ती का आंकड़ा 150 करोड़ रुपये के पार

    आचार संहिता लागू होने के बाद संदिग्ध वस्तुओं और धन जब्ती का आंकड़ा 150 करोड़ रुपये के पार

    जयपुर। राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 248 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।

    सात जिलों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती

    गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में 7 जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकद बरामद हुआ है। इनमें जोधपुर, पाली, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर और बाड़मेर जिले शामिल है। जिला वार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक लगभग 32.88 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती जोधपुर में हुई है। साथ ही, लगभग 18.61 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ पाली दूसरे स्थान पर है। जयपुर में 17.63 करोड़ रुपये, उदयपुर में 13.70 करोड़ रुपये, भीलवाड़ा में 13.08 करोड़ रूपये, गंगानगर में 12.65 करोड़ और बाड़मेर में 11.17 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती की जा चुकी है।

  • दक्षिण गुजरात की 5 लोकसभा सीटों के लिए 8556 मतदान केन्द्र बनेंगे

    दक्षिण गुजरात की 5 लोकसभा सीटों के लिए 8556 मतदान केन्द्र बनेंगे

    सूरत। गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को एक साथ सभी 26 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग इसकी तैयारियों में जुटा है, जिससे सभी मतदाता अपने मताधिकार का अच्छे से उपयोग कर सके। मतदान केंद्रों से लेकर विशेष मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिससे दिव्यांगों, महिलाओं और नए मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।

    राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार दक्षिण गुजरात की सूरत, भरुच, वलसाड, नवसारी और बारडोली लोकसभा सीटों के लिए कुल 8586 मतदान केंद्र और पूरक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सूरत संसदीय क्षेत्र में शामिल ओलपाड, सूरत पूर्व, सूरत उत्तर, वराछा रोड, करंज, कतारगाम और सूरत पश्चिम विधानसभा इलाकों में कुल 1648 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें 12 पूरक मतदान केंद्र भी होंगे। बारडोली संसदीय सीट में मांगरोल, मांडवी, कामरेज, बारडोली और महुवा विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां कुल 1585 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें 24 पूरक मतदान केंद्र होंगे।

    इसके अलावा नवसारी लोकसभा सीट में सूरत के शहरी क्षेत्र लिंबायत, उधना, मजूरा, चौर्यासी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलालपोर, नवसारी, गणदेवी और वांसदा मिलाकर कुल 2074 मतदान केंद्र स्थापित होंगे। भरुच लोकसभा सीट अंतर्गत करजण में 239, डेडियापाड़ा में 313, जंबूसर में 272, वागरा में 249, झगड़ियां में 313, भरुच में 260, अंकलेश्वर में 247 मिलाकर कुल 1893 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वलसाड सीट अंतर्गत धरमपुर में 278, वलसाड में 266, पारडी में 243, कपराडा में 298 और उमरगाम में 271 मिलाकर कुल 1356 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।