Category: देश

  • लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू

    लोकसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू

    लखनऊ। देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 का बुधवार से प्रारंभ हो गया। चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव की घोषणा के अंतर्गत पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है। नामांकन स्थल पर चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। आठ लोकसभा सीटों में सात सामान्य और एक सीट एससी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे के मध्य होगी। नामांकन के लिए उम्मीदवार रिटर्निंग आफीसर (आरओ-एआरओ) कार्यालय में पांच लोगों के साथ ही प्रवेश की अनुमति है। वहीं आरओ कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में तीन वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी।

    पहले चरण के नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च और 30 मार्च को नाम वापसी का है। प्रथम चरण के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 76.23 लाख पुरूष, 67.14 लाख महिला और 824 तृतीय जेन्डर हैं। इन सभी आठों सीटों पर कुल 7693 मतदान केन्द्र तथा 14842 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख निर्धारित की गई है।

    जनपदों की सीमाओं पर निगरानी बढ़ी

    उत्तर प्रदेश के जिन जनपदों की लोकसभा सीटों पर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई हैं उन जिलों की सीमाओं पर चेकपोस्ट और पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों को गश्त और सतर्कता बढ़ा दी है।

    इन सीटों पर नामांकन प्रारंभ

    लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। इन जनपद में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत हैं।

  • लोस चुनाव : उप्र में उलझा विपक्ष, जनाधार बढ़ाने में जुटी भाजपा

    लोस चुनाव : उप्र में उलझा विपक्ष, जनाधार बढ़ाने में जुटी भाजपा

    लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2019 में भाजपा के वोट प्रतिशत में बेतहाशा वृद्धि हुई थी। इसके बावजूद 2014 की अपेक्षा भाजपा की नौ सीटें कम हो गयी थीं। अब भाजपा 2014 के जीत से भी आगे बढ़ने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है। वहीं समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर पांच सीटों को बढ़ाने के लिए फूंक-फूंककर कदम रख रही है, लेकिन वह अपने गठबंधन के दल-दल में फंसी हुई है। वर्तमान में उसकी परेशानी का कारण कांग्रेस द्वारा अभी तक एक भी उम्मीदवार खड़ा न किया जाना है।

    उल्लेखनीय है कि पिछली बार भाजपा को प्रदेश में 49.98 प्रतिशत मत अकेले मिले थे, जो 2014 में मिले 42.63 प्रतिशत की अपेक्षा 7.35 प्रतिशत ज्यादा थे। इसके बावजूद सपा-बसपा के गठबंधन का असर दिखा और 2014 के लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमटने वाली बसपा ने 2019 में 10 सीटों पर कब्जा जमा लिया। हालांकि सपा के सीटों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और वह पांच सीटों तक ही सीमित रह गयी। उन पांच सीटों में भी उपचुनावों में दो सीटों को भाजपा ने छिन लिया।

    इस बार बसपा का किसी के साथ गठबंधन नहीं है। सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर आईएनडीआईए गठबंधन का हिस्सा है। सपा भाजपा की मुख्य प्रतिद्वद्वी मानकर चल रही है। उसके कार्यकर्ताओं और नेताओं में भी उत्साह है, लेकिन बसपा ने अभी तक बहुत कम सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बसपा भी फूंक-फूंककर कदम उठा रही है। सपा की कोशिश है कि दो बार से वह पांच सीटों पर सिमट रही है। उन सीटों की संख्या को बढ़ाया जाय, वहीं नेपत्थ्य में जाती कांग्रेस के पास करो या मरो का सवाल है।

    इसके बावजूद कांग्रेस ने अपने हिस्से की मिली 17 सीटों पर अभी तक उम्मीदवार नहीं उतारे। इसको लेकर सपा भी नाराज है, समाजवादी पार्टी के सूत्रों के अनुसार यह नाराजगी कांग्रेस को बता भी दिया गया है। उधर कांग्रेस और सपा का वार रूम भी साझा बनाया गया है, जिससे रणनीतियों को साझा रूप से बनाया जा सके और भाजपा से एक साथ मिलकर मुकाबला किया जा सके।

    उधर, भाजपा नेताओं का कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 24.80 प्रतिशत वोट की वृद्धि हुई थी और 61 सीटों का उप्र में इजाफा हुआ। 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के बावजूद भाजपा के वोटों में 7.35 प्रतिशत वोट का इजाफा हुआ। इस बार भाजपा पचपन प्रतिशत से ज्यादा वोट पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही भाजपा यह मानकर चल रही है कि उप्र में सबका सुपड़ा साफ हो जाएगा। उप्र के 80 लोकसभा सीटों पर सिर्फ कमल खिलेगा।

    हालांकि किसको कितना मत मिलेगा या किसका चेहरा गिरेगा। यह तो आने वाले चार जून के बाद ही तय होगा, लेकिन अभी सभी दल अपने-अपने लक्ष्य को लेकर चुनावी मैदान में दिन-रात एक कर रहे हैं। एक-दूसरे पर जुबानी जंग में भी कोई दल पीछे नहीं है।

  • प्रयागराज में बुआ ने दो भतीजों को मौत के घाट उतारा

    प्रयागराज में बुआ ने दो भतीजों को मौत के घाट उतारा

    प्रयागराज। जनपद में बुधवार को एक बुआ ने अपने दो भतीजों की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित महिला फरार है, जबकि घर वाले उसे मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

    हरगढ़ गांव में रहने वाला संजय मुम्बई में नौकरी करता है। उसकी पत्नी पार्वती अपने दो बच्चे लकी (05), अभी (03) और संजय की बहन पूजा जो मानसिक विक्षिप्त है, के साथ रहती है। परिवार के लोगों ने बुधवार को बताया कि ननद पूजा का अपनी भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे गुस्साई ननद ने अपने दो भतीजों को लकड़ी के पटरे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    परिजन घायल बच्चों को लेकर प्रयागराज अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूजा घर से फरार हो गयी है। वहीं, संजय अपने दोनों बच्चों की हत्या की खबर सुनकर मुम्बई से घर लौट रहा है।

    इस संबंध में यमुनानगर डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मेजा थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में एक बुआ ने अपने दो बच्चों की पटरे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से वह भागी हुई है। घरवाले उसे मानसिक विक्षिप्त बता रहे है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

  • झांसी में युवती की खुदकुशी के बाद युवक ने फांसी लगा दी जान

    झांसी में युवती की खुदकुशी के बाद युवक ने फांसी लगा दी जान

    झांसी,। रक्सा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवती के जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की खबर मिलने पर युवक ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया। प्रारंभिक जांच मं पाया गया कि युवक-युवती एक दूसरे से प्रेम प्रसंग करते थे

    सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला रोड पर रहने वाली 21 वर्षीय युवती साक्षी अहिरवार ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही थी, तभी एक दूसरी सूचना आई कि कस्बा रक्सा निवासी अंकुश प्रजापति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों ही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    सीओ ने बताया कि अभी तक दोनों ही परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है कि दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका थे। अपनी प्रेमिका की जुदाई को बर्दाश्त न कर पाने के चलते युवक ने भी आत्महत्या कर ली है।

  • होली पर्व की खरीदारी से लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में रौनक

    होली पर्व की खरीदारी से लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में रौनक

    लखनऊ। लखनऊ के अमीनाबाद बाजार का नाम उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बाजार के रुप में आता है। होली पर्व की खरीदारी से इसी अमीनाबाद बाजार में आज-कल रौनक हो गयी है। होली की टीशर्ट, साड़ियां, घरेलू सामान, चप्पल जूते, सजावटी सामान, चटपटी चाट, कुल्फी, बैग, बच्चों की सामग्री, लेदर सामान, शीशा के सामान, बर्तन की दुकानों पर शाम होते ही चहल पहल बढ़ी हुई मिल रही है।

    शीशा की सामग्री बेचने वाला दुकानदार कलीम ने कहा कि होली एक बड़ा त्यौहार है, जिसमें खरीदारी करने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में बाजार तक आती है। अमीनाबाद का बाजार महिलाओं को बेहद पसंद है। यहां उनके कम मूल्य पर सामग्री मिलती है तो मनपसंद व सुंदर सामग्री भी मिल जाती है। वह शीशे के सामान बेचते हैं। उनकी दुकान पर शीशा के गिलास, कप, प्लेट की बिक्री बढ़ गयी है। जिसका कारण होली की खरीदारी ही है।

    अमीनाबाद बाजार में महिलाओं के वस्त्र बेचने वाले हनीफ ने कहा कि होली आते ही उनके यहां बिक्री बढ़ जाती है। वैसे तो वर्ष के हर माह में महिलाओं के वस्त्र को वह बेचते है। त्यौहारों के मौसम में बिक्री दोगुनी हो जाती है। बाजार में महिलाओं के लिए रंग बिरंगे, आकर्षक, अच्छे कपड़ों की मांग रहती है, जिसके लिए हम भी वैसी वैरायटी लेकर बाजार में आते हैं।

    आचार को साइकिल पर रखकर अमीनाबाद में घूम-घूमकर बेचने वाले गोस्वामी ने बताया कि अमीनाबाद बाजार में बहुत सारे वस्तुओं की दुकानें है. तो उन्होंने यहां पर आचार बेचकर अपना गुजारा करना सही समझा। बीते सात वर्षो से वह आचार बेच रहे है। बाजार में खरीदारी करने आने वाली महिलाओं आचार खरीदने में विशेष रुचि रखती है। होली के मौसम में आचार की बिक्री होती है।

    पापड़ की बिक्री करने वाले दुकानदार के बारे में गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान समय में पापड़ की बिक्री भी खुब होती है। उनके पार्टनर पापड़ बेचने में लगे हैं। किलो की दर से पापड़ की बिक्री होती है। पापड़ का मूल्य 200 रुपये किलो, आचारों में मिर्चा का आचार का मूल्य 350 रुपये किलो, आम का आचार दो सौ रुपये किलो, लेहसुन का आचार 240 रुपये किलो की दर से बेच रहे हैं।

    अमीनाबाद बााजर में होली पर रौनक होने से चाट, कुल्फी, चना, छोला बन, पकौड़ी, जूस बेचने वाले छोटे-बड़े दुकानदारों के चेहरे भी खिल आये हैं। बाजार में खरीदारी करने के बाद परिवार के साथ हल्का नाश्ता करने पर खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को आर्थिक लाभ हो रहा है। होली के एक दिन पहले तक बाजार में भीड़ रहेगी और दुकानदारों को उसका लाभ मिलता रहेगा।

  • तेज आंधी से सैकड़ों किसानों के फसल हुए बर्बाद

    तेज आंधी से सैकड़ों किसानों के फसल हुए बर्बाद

    किशनगंज।जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडावर पंचायत के वार्ड नंबर 05 में बुधवार को आयी तेज आंधी ने सैकड़ो किसानों की कमर तोड़ दी। आंधी इतनी तेज थी कि सैकड़ो एकड़ भूमि में लगे मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गये।

    किसान खुश मोहम्मद तौहीद आलम ने किसानों के दुख दर्द बयां करते हुए बताया कि हम लोग काफी गरीब है खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और खेती बाड़ी कर अपनी बेटी की शादी करवाते हैं, क्योंकि इसके अलावा हम लोगों के पास और कोई आमदनी नहीं है।

    किसानों का कहना है कि हम लोग कर्ज लेकर खेत में मक्का लगाए थे लेकिन तेज आंधी से खेत में खड़ी मक्का का फसल पूरी तरह गिरकर बर्बाद हो गया।अब हम लोग के पास कुछ नहीं बचा है। इस दौरान कई किसानों के परिवार रोते हुए दिखे साथ ही सरकार से मांग करते हुए कहा कि हम लोगों की क्षतिग्रस्त खेतों का सरकार उचित मुआवजा देने की कृपा करें कि हम लोग किसी तरह अपनी जिंदगी भरण पोषण कर सके।

    किसान कुलसुम निशा ने कहा कि हम एक बीघा जमीन में मक्का महाजन करके लगाए थे लेकिन अचानक से तेज आंधी से पूरी फसल बर्बाद हो गयी। मेरा ना कोई बेटा है और ना ही पति है, मैं एक बेसहारा हूं। अब मेरे पास कुछ नहीं बचा। इस खेती से हम अपनी जिंदगी का भरण पोषण करते थें। मैं आपदा विभाग से मांग करता हूं कि हम लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए।

  • सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए भय दिखाने वाले 02 व्यक्ति हथियार के साथ गिरफ्तार

    सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए भय दिखाने वाले 02 व्यक्ति हथियार के साथ गिरफ्तार

    भागलपुर। जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज से सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले में दो व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी सिटी एसपी श्रीराज ने बुधवार को दी।

    सिटी एसपी ने बताया कि बीते 19 मार्च को तकनीकी शाखा भागलपुर के माध्यम से बरारी थाना को वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक युवक एक हाथ में देशी कट्टा एवं दूसरे हाथ में कारतूस लिये हुए है तथा खुद को गैंगस्टर बताते हुए गोली मारने की खुलेआम धमकी दे रहा है। उक्त वीडियो का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

    गठित टीम द्वारा वीडियो के सत्यापन पश्चात बरारी थाना अन्तर्गत स्थित मायागंज मो० इसामुल को उसके घर से विधिवत छापेमारी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। मो० इसामुल के निशानदेही पर वीडियो में दिख रहे उक्त हथियार के साथ मो० राजा को उसके घर से विधिवत छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इस दौरान देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 05 और गोली खोखा 03 बरामद किया गया। इस संबंध में बरारी थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल अभय शंकर थानाध्यक्ष बरारी थाना, पुलिस अवर निरीक्षक, सूरज भूषण एवं अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल बरारी थाना शामिल थे।

  • चकिया आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड का वांछित अपराधी गिरफ्तार

    चकिया आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड का वांछित अपराधी गिरफ्तार

    पूर्वी चंपारण।जिले के चकिया थानाक्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक डकैती कांड एवं पुलिस मुठभेड़ का वांछित अपराधी को मोतिहारी पुलिस ने मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने चकिया ICICI बैंक डकैती कांड एवं पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त हिंदू चकिया निवासी चंदन राम को मुजफ्फरपुर जिला के कथैया थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

    उन्होंने बताया कि चंदन एक शातिर आपराधी है।इसके विरूद्ध चकिया थाना में कई मामले दर्ज है। बीते साल अप्रैल माह में चकिया स्थित ICICI बैक में हथियारबंद अपराधियों ने करीब 40 लाख से ज्यादा रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद मई 2023 में इन्ही अपराधियो से चकिया के बारा घाट के समीप पुलिस से मुठभेड़ हुई थी,जिसके बाद चार अपराधी दबोच लिये गये। घटना के बाद चंदन राम व एक अन्य फरार हो गये थे, जिसके बाद चंदन को पुलिस तलाश रही थी। छापामारी टीम में डीएसपी के अलावे चकिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार,एसआई सीमा कुमारी,परि०एसआई सानू गौरव, व गौरव कुमार व चकिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

  • बिहार की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय

    बिहार की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय

    पटना (बिहार)। राज्य की जन अधिकार पार्टी (जाप) का कांग्रेस में विलय हो गया है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव दिल्ली में बेटे सार्थक रंजन के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये। इसके साथ इसकी संभावना तेज हो गयी है कि अब पप्पू यादव कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे।

    बीते मंगलवार को पप्पू यादव ने राबड़ी देवी के घर पर लालू और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनकी पार्टी के विलय की चर्चा तेज हो गई थी। कांग्रेस में जाप के विलय के बाद पप्पू यादव ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस के प्रति आभार जताया है। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा हुआ था। इसलिए हमने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया।

    पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं और अब पप्पू यादव और उनके बेटे ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ऐसे में अब पप्पू यादव को कांग्रेस बिहार में लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बना सकती है।

    पप्पू यादव लंबे समय से कोसी और सीमांचल क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे महागठंबधन में रहकर पूर्णिया सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक महागठबंधन में कैंडिडेट और सीट को लेकर कोई बात नहीं बन पाई है। इसी सिलसिले में वे लगातार लालू एवं तेजस्वी यादव के संपर्क में थे। ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो गयी है कि पप्पू यादव को कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है।

  • भारत-नेपाल सीमा पर 27 बोरा यूरिया खाद के साथ आठ साइकिल जब्त

    पूर्वी चंपारण। एसएसबी 71 वी वाहिनी बरहरवा पोस्ट के कमांडेंट चन्दन सिंह के नेतृत्व में बुधवार की सुबह जवानो ने गश्ती के दौरान बलुआ गांव के पिलर संख्या 361/24 के समीप 27 बोरा यूरिया खाद और आठ साइकिल को जब्त किया है।

    जबकि एसएसबी जवानो को देख तस्कर खाद और साइकिल छोड़ कर भाग निकले।एसएसबी ने जब्त खाद व साइकिल को मोतिहारी कस्टम को सौप दिया है।

    उक्त जानकारी एसएसबी 71वी वाहिनी के कम्पनी कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने देते हुए बताया कि सीमा पर खाद तस्करी को लेकर एसएसबी जवानो को विशेष निर्देश दिया गया है।