Category: पंजाब हरियाणा

  • किसानों के आंदोलन पर पंजाब एवं हरियाणा सरकारों को हाई कोर्ट की फटकार

    किसानों के आंदोलन पर पंजाब एवं हरियाणा सरकारों को हाई कोर्ट की फटकार

    – किसान शुभकरण की मौत की जांच हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज की अगुवाई में होगी

    – आंदोलन की तस्वीरें देखकर कोर्ट ने कहा, हाथों में तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कैसे ?

    चंडीगढ। हाई कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब एवं हरियाणा सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में दोनों ही राज्य अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने में नाकाम रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि किसान शुभकरण की मौत की जांच हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज की अगुवाई में होगी और 3 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी।

    पंजाब एवं हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चंडीगढ़ में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने इस मामले में वकीलों को फटकार लगाई और तस्वीरें देखकर किसानों पर बिफर गए। सुनवाई के दौरान उस समय कोर्ट के तेवर कड़े हो गए जब हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट को प्रोटेस्ट करते हुए कई फोटो दिखाई। कोर्ट ने शुभकरण की मौत की जांच को लेकर भी अहम आदेश दिया। इस दौरान हाई कोर्ट ने तल्ख होते हुए कहा कि हाथों में तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कौन करता है।

    हाई कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब एवं हरियाणा सरकारों को फटकार लगाई और कहा कि इस पूरे मामले में दोनों ही राज्य अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने में नाकाम रहे हैं। सुनवाई के दौरान फोटो देख कर हाई कोर्ट ने किसान आंदोलनकारियों पर बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि बड़े शर्म की बात है आप लोग बच्चों को आगे कर रहे हैं, आप लोगों को यहां खड़े होने तक का अधिकार नहीं है। हाई कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि आप वहां कोई जंग करने जा रहे हैं? यह पंजाब का कल्चर नहीं है। आपके नेताओं को गिरफ्तार करके चेन्नई भेजा जाना चाहिए। आप लोग निर्दोष लोगों को आगे कर रहे हो, काफी शर्मनाक है ये, कोर्ट ने बार-बार इसे शर्मनाक बताया।

  • किसान संयुक्त मोर्चा का ट्रैक्टर मार्च आज, पंजाब और हरियाणा में पुलिस अलर्ट

    किसान संयुक्त मोर्चा का ट्रैक्टर मार्च आज, पंजाब और हरियाणा में पुलिस अलर्ट

    चंडीगढ़,। केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलनरत किसान संगठनों का परोक्ष समर्थन करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेगा। इस देखते हुए पंजाब और हरियाणा में पुलिस अलर्ट हो गई है। आंदोलनरत किसानों ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन का पुतला फूंकने की भी घोषणा की है। किसान आंदोलन का आज 14वां दिन है।

    किसान दिल्ली कूच का फैसला 29 फरवरी तक के लिए टाल चुके हैं। किसान शम्भू और खानौरी बॉर्डर पर बैठे हैं। इससे पहले को किसानों ने केंद्र से वार्ता के संकेत दिए। किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण पंधेर ने कहा कि सरकार बॉर्डर और इंटरनेट खोलने का काम कर रही है। अब इस माहौल में सही बातचीत हो सकेगी।

    संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के प्रधान जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि सरकार किसानों पर गोली चलाने वालों पर कार्रवाई करे। पंजाब के अंदर घुसकर किसानों को उठाने, पीटने और ट्रैक्टर तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई हो।

  • मालगाड़ी स्टार्ट करके हैंड ब्रेक लगाना भूला चालक, छह रेलवे स्टेशनों पर भी नहीं रोकी जा सकी ट्रेन

    मालगाड़ी स्टार्ट करके हैंड ब्रेक लगाना भूला चालक, छह रेलवे स्टेशनों पर भी नहीं रोकी जा सकी ट्रेन

    – बगैर लोको पायलट पटरी पर दौड़ी मालगाड़ी मानवीय गलती का परिणाम

    – रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट, रेलवे टीम ने शुरू की जांच

    चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर से बगैर चालक के पटरी पर दौड़ी मालगाड़ी को पंजाब के होशियारपुर में समय रहते रोक लिया गया लेकिन इस घटना के पीछे बड़ी मानवीय चूक सामने आई है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांग ली है। रेलवे की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा करके जांच शुरू कर दी है।

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ से मालगाड़ी (14806 आर) रविवार को बिना ड्राइवर और गार्ड के 70 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ने लगी। ट्रेन ने 2 घंटे में लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय की। जम्मू के कठुआ से बेलगाम हुई ट्रेन को काफी मशक्क़त के बाद रेल अधिकारियों ने पंजाब के होशियारपुर स्थित दसूहा की ऊंची बस्सी में लकड़ी के स्टॉपर लगाकर रोका।

    प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कठुआ रेलवे स्टेशन पर ड्राइवर मालगाड़ी का इंजन स्टार्ट कर बिना हैंड ब्रेक लगाए नीचे उतर गया। पठानकोट की तरफ ढलान होने की वजह से मालगाड़ी चल पड़ी। रेलवे के अधिकारियों को जब मालगाड़ी के चलने का पता चला तो उसे कठुआ रेलवे स्टेशन पर रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह सफल नहीं हुए। कुछ देर में मालगाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली और ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरी पर आगे बढ़ी।

    घटना की सूचना मिलते ही कठुआ रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने तुरंत पंजाब के पठानकोट में सुजानपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया। वहां भी ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई। रेलवे लाइन पर स्टॉपर लगाए गए। गाड़ी स्टॉपर तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। इसके बाद मालगाड़ी को पठानकोट कैंट, कंडरोड़ी, मीरथल, बंगला और मुकेरियां में भी रोकने की कोशिश की गई। इस बीच गाड़ी की स्पीड कम होती चली गई। आखिर में होशियारपुर के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन पर लगाए गए लकड़ी के स्टॉपर से मालगाड़ी रुक गई।

    जम्मू रेलवे डिवीजन ट्रैफिक मैनेजर ने बताया कि घटना का कारण जानने की कोशिश की जा रही है। एक टीम ने होशियारपुर का दौरा भी किया है। संभावित सुरक्षा चूक की पहचान करने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

  • पंजाब के किसान संगठन आज करेंगे दिल्ली कूच, सुबह 11 बजे करेंगे रणनीति का खुलासा

    पंजाब के किसान संगठन आज करेंगे दिल्ली कूच, सुबह 11 बजे करेंगे रणनीति का खुलासा

    चंडीगढ़। पंजाब के किसान संगठन आज दिल्ली कूच करेंगे। इससे पहले पूरी रात पंजाब और हरियाणा पुलिस के बीच पत्र व्यवहार हुआ। हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर से लेकर दिल्ली तक 40 जगह बेरिकेड लगाए हैं। सात हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

    पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर दिल्ली जाने पर आपत्ति जताई थी। हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद देररात हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने आईजी लॉ एंड ऑर्डर के माध्यम पंजाब पुलिस को पत्र लिखा। पत्र में हाई कोर्ट की टिप्पणियों का हवाला देकर शम्भू व खनौरी बॉर्डर से किसानों की भीड़ हटाने, जेसीबी, क्रेन व पोकलेन हटवाने के लिए कहा।

    हरियाणा ने कहा है कि अगर किसान चाहें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मदद से दिल्ली जाएं लेकिन इन वाहनों के साथ दिल्ली जाने नही दिया जाएगा। हरियाणा के पत्र के बाद पंजाब पुलिस महानिदेशक ने बुधवार सुबह पुलिस व किसान संगठनों को पत्र लिखकर बार्डर से जेसीबी, क्रेन व पोकलेन हटाने के निर्देश दिए। साथ ही किसान संगठनों को बार्डर से भीड़ कम करने के भी निर्देश दिये हैं। इस सब के बीच किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे मीटिंग बुलाकर कूच की रणनीति का ऐलान करने की बात कही है।

  • केंद्र ने आंदोलनकारी पंजाब के किसान संगठनों को तीन फसलों को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया

    केंद्र ने आंदोलनकारी पंजाब के किसान संगठनों को तीन फसलों को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया

    चंडीगढ़, । पंजाब के आंदोलनकारी किसान संगठनों तथा केंद्र सरकार के बीच एमएसपी के मुद्दे पर खींचतान अभी भी जारी है। चंडीगढ़ में रविवार रात दो बजे तक इस पर बैठक में माथपच्ची हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने किसानों को तीन फसलों पर एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया। संगठनों ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव पर दो दिन तक विचार करके सरकार को अपना फैसला बता देंगे।

    किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि सरकार के प्रस्ताव पर अगर सहमति नहीं बनती है तो 21 फरवरी को दिल्ली कूच किया जाएगा। बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, नित्यानंद रॉय, किसानों की तरफ से स्वर्ण सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल और पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान व कृषि मंत्री जगजीत सिंह खुड्डियां शामिल हुए।

    करीब सात घंटे चली बैठक के बाद केंद्रीयमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही। हमने किसानों को दाल, कपास और मक्का पर पांच साल के लिए एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है। इस पर किसानों ने कहा कि वह सोमवार को इस पर चर्चा करके बताएंगे।

    बैठक के बाद पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार ने जो प्रस्ताव दिया है उस पर चर्चा की जाएगी। इस पर सोमवार शाम तक या मंगलवार तक फैसला लिया जाएगा। मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि अन्य मांगों पर भी बातचीत करके हल निकाला जाएगा। सभी मांगों पर सरकार से चर्चा नहीं हो पाई है। हम दो दिन सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। विशेषज्ञों से राय लेंगे।

  • पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से वैकल्पिक फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मांगी

    पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से वैकल्पिक फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मांगी

    चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों को वैकल्पिक फसलों पर भी न्यूतनम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दी जाए। भगवंत बीती रात केंद्रीय मंत्रियों व किसान संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद सोमवार सुबह चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानन्द राय के अलावा किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने मोजाम्बिक और कोलम्बिया से दालों के आयात का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह आयात दो अरब डालर से अधिक है और अगर इस फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए तो पंजाब दालों के उत्पादन में देश में अग्रणी हो सकता है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसान कपास और मक्के को तभी अपना सकते हैं, अगर उनको इन फसलों का एमएसपी मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे देश के विदेशी भंडार की बचत होने के साथ-साथ किसानों को धान के चक्र से बाहर निकालने में मदद मिलेगी। साथ ही पानी की भी बचत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं गई हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

  • हरियाणा में 14 जिलों के एडीसी और 30 शहरों के एसडीएम बदले

    22 आईएएस और 94 एचसीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर

    13 जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट, जिला परिषद के सीईओ व पालिका आयुक्त भी शामिल

    चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शुक्रवार को प्रदेश में 22 आईएएस व 94 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बदले गए अधिकारियों में 14 जिलों के एडीसी, 30 शहरों के एसडीएम और 13 जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं। इसी तरह से कई जिला पालिका आयुक्त व जिला परिषद के सीईओ भी बदले हैं।

    लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग की ओर से अधिकारियों के तबादलों के निर्देश सरकार को दिए गए हैं। गृह जिलों, एक ही जगह तीन साल से अधिक कार्यरत अधिकारियों की बदली के अलावा उन अधिकारियों को फील्ड से हटाने के निर्देश दिया गया है, जिनके रिटायरमेंट नजदीक है।

    सरकार ने कांफैड के एमडी सुजान सिंह को स्टेट ट्रांसपोर्ट का निदेशक बनाया गया है। डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ को पंचकूला व डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी को पलवल का एडीसी बनाया गया है। स्वप्न रविंद्रा पाटिल को नगर निगम फरीदाबाद का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया है। साहिल गुप्ता अब जींद, डॉ. वैशाली शर्मा कुरुक्षेत्र, अखिल पिलानी करनाल, अनुपमा अंजलि रेवाड़ी व वैशाली सिंह रोहतक की एडीसी होंगी। डॉ. बलप्रीत सिंह को गुरुग्राम नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया है।

    रेणु सोगन गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक होंगी। साथ ही, उन्हें गुरुग्राम में शहरी संपदा की निदेशक का भी कार्यभार सौंपा है। प्रदीप सिंह को नूंह, दीपक बाबूलाल कारवां को महेंद्रगढ़, पंकज को पानीपत, सी. जयश्रद्धा को कैथल, हर्षित कुमार को भिवानी व राहुल मोदी को फतेहाबाद का नया एडीसी लगाया है। इसी तरह से आईएएस सोनू भट्ट को साऊथ गुरुग्राम का एसडीम लगाया है। उन्हें श्रीमाता शीतला देवी श्राईन बोर्ड के सीईओ की भी जिम्मेदारी दी है।

    विवेक आर्य अब गोहाना के नये एसडीएम होंगे। उन्हें गोहाना शुगर मिल का एमडी भी लगाया है। यश जलुका को नारायणगढ़ का एसडीएम और यहां की शुगर मिल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अधिकारी अश्विनी गुप्ता को एचएसआईआईडीसी का एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर लगाया है। वीणा हुड्डा सोनीपत मेट्रोपोलिटन डेवलेेपमेंट अथॉरिटी की एडिशनल सीईओ होंगी।

    गुरुग्राम में चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर वत्सल वशिष्ठ को मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया है। जगनिवास को गुरुग्राम में जिला परिषद का सीईओ तथा महावीर प्रसाद को महेंद्रगढ़ में जिला पालिका आयुक्त यानी डीएमसी लगाया है। सतपाल शर्मा एचएसवीपी, पंचकूला मुख्यालय के प्रशासक होंगे। सुशील कुमार-। को कैथल का जिला पालिका आयुक्त और वर्षा खंगवाल को पंचकूला में एचएसवीपी की प्रशासक और शहरी संपदा की निदेशक लगाया है। इसी तरह वीरेंद्र सिंह सहरावत जींद के पालिका आयुक्त होंगे। सतबीर सिंह को फरीदाबाद तथा नवीन कुमार आहूजा को अंबाला जिला परिषद का सीईओ लगाया है।

    पुन्हाना की एसडीएम मनीषा शर्मा को यहां से बदल कर मॉडल संस्कृति स्कूल की एडिशनल डायरेक्टर लगाया है। अमित कुमार-। फरीदाबाद के एसडीएम होंगे और अन्नु को गुरुग्राम में हरेरा की सचिव नियुक्त किया है। विवेक चौधरी को करनाल में जिला परिषद का सीईओ, सतीश यादव को बादली का एसडीएम लगाया है। वहीं पब्लिक रिलेशन के एडिशनल डायरेक्टर विवेक कालिया को कला एवं संस्कृति मामले के अतिरिक्त निदेशक का भी कार्यभार सौंपा है। गौरव कुमार को पानीपत जिला परिषद का सीईओ, मीनाक्षी दहिया को मत्स्य पालन विभाग की संयुक्त सचिव, रिचा को सैकेंडरी स्कूल एजुकेशन की एडिशनल डायरेक्टर तथा मीनाक्षी राज को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सचिव नियुक्त किया है।

    वीरेंद्र चौधरी पर्यटन निगम के जीएम

    सरकार ने मीनाक्षी राज की जगह वीरेंद्र चौधरी को पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक (जीएम) लगाया है। सतीश कुमार सिंगला को नागरिक उड्डन विभाग का संयुक्त निदेशक, जितेंद्र कुमार-।। को एचएसवीपी गुरुग्राम-।। का ईओ, पंकज कुमार को यमुनानगर जिला परिषद का सीईओ, अल्का चौधरी को हिपा गुरुग्राम की संयुक्त निदेशक, सुमित कुमार को फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी का ज्वाइंट सीईओ, संदीप अग्रवाल को हथीन का एसडीएम, जितेंद्र कुमार-।।। को फरीदाबाद नगर निगम – एनआईटी का संयुक्त आयुक्त, सतेंद्र सिवाच को स्वास्थ्य विभाग का उप-सचिव, संजीव कुमार को महेंद्रगढ़ का एसडीएम तथा राकेश सैनी को झज्जर का नया एसडीएम बनाकर भेजा है।

    नूंह जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत-।। को हॉयर एजुकेशन डिपार्टमेंट का ज्वाइंट डायरेक्टर लगाया है। श्वेता सुहाग को बहादुरगढ़ एसडीएम, गजेंद्र सिंह को फरीदाबाद नगर निगम का संयुक्त आयुक्त, आशीष कुमार को रोहतक का एसडीएम, सुरेंद्र सिंह-।।। को सिरसा में जिला पालिका आयुक्त, अदिति को इसराना की एसडीएम, विकास यादव को जींद में एसडीएम, रविंद्र कुमार को रेवाड़ी का एसडीएम, सोनू राम को जगाधरी का एसडीएम, राहुल मित्तल को एचएसएएमबी, हिसार में जोनल प्रशासक, सुमन भांकर को हिपा, गुरुग्राम में संयुक्त निदेशक तथा अनुपमा मलिक को गुरुग्राम में चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर नियुक्त किया है।

    दिनेश गुरुग्राम में ट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड के ज्वाइंट सीईओ

    सरकार ने मानेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दिनेश को गुरुग्राम में मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड का ज्वाइंट सीईओ लगाया है। धीरज चहल उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के उप-सचिव, दर्शन यादव मानेसर के एसडीएम, हरबीर सिंह तोशाम के एसडीएम, ज्योति खरखौदा की एसडीएम, मयंक भारद्वाज नांगल-चौधरी के एसडीएम, मुकंद रोहतक में एचएसवीपी के ईओ, सिमरनजीत कौर पंचकूला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त, प्रवेश कादियान झज्जर के जिला पालिका आयुक्त, अजय सिंह जुलाना के एसडीएम, राकेश कुमार घरौंडा के एसडीएम, दवाजा होडल के एसडीएम, अमन कुमार पिहोवा के एसडीएम तथा सुरेश जींद शुगर मिल के एमडी होंगे।

    गौरव चौहान होंगे पंचकूला के एसडीएम

    चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के संयुक्त निदेशक गौरव चौहान को पंचकूला का एसडीएम लगाया है। हरप्रीत कौर को पानीपत में एचएसवीपी का ईओ, मंगल सैन को हिसार में रोडवेज डिपो का जीएम, दीपक कुमार को हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी का ज्वाइंट सीईओ, विवेक कुमार यादव को सेवा का संयुक्त निदेशक, शीतल को झज्जर में सिटी मजिस्ट्रेट, मन्नत राणा को पंचकूला में सिटी मजिस्ट्रेट, कुंवर आदित्य विक्रम को गुरुग्राम में सिटी मजिस्ट्रेट, गुरमीत सिंह को हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड का सचिव तिाा अर्पित गहलावत को रोहक में कंसोलिडेशन ऑफ हॉल्डिंग का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया है।

    विपिन कुमार होंगे भिवानी के सिटी मजिस्ट्रेट

    इसी तरह विपिन कुमार को भिवानी का सिटी मजिस्ट्रेट, अप्रीतम सिंह को पलवल का सिटी मजिस्ट्रेट, अशोक कुमार को नूंह का सिटी मजिस्ट्रेट, अंकित कुमार-। को फरीदाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट, मयंक वर्मा के स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का जवाइंट स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, हन्नी बंसल को हिसार का सिटी मजिस्ट्रेट, टीनू को पानीपत का सिटी मजिस्ट्रेट, सिमरन को गुरुग्राम मंडलायुक्त का ओएसडी, मनजीत कुमार को महेंद्रगढ़ का सिटी मजिस्ट्रेट, पारस भगौरिया को सिरसा का सिटी मजिस्ट्रेट, मोनिका रानी को शहरी स्थानीय निकाय विभाग की संयुक्त निदेशक, प्रमेश सिंह को फतेहाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट तथा हरीराम को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी का डिप्टी सीईओ लगाया है।

  • हिसार : प्रदेश का पांचवा विकास प्राधिकरण होगा हिसार

    हिसार : प्रदेश का पांचवा विकास प्राधिकरण होगा हिसार

    हिसार। राज्य सरकार ने हिसार को महानगर बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही हिसार प्रदेश का पांचवा महानगर प्राधिकरण होगा। महानगर बनाने की मंजूरी के साथ ही अब हिसार मेट्रोपॉलिटन डवलपमेंट अथ्योरिटी (एचएमडीए) होगी।

    सरकार ने हाल ही में एचएमडीए यानि हिसार महानगर विकास प्राधिकरण गठन को मंजूरी दी है। इसके साथ ही अब हिसार में महानगर की तर्ज पर विकास होगा। सरकार का मानना है कि एचएमडीए बनने के बाद हिसार की तस्वीर बदलेगी व विकास में और तेजी आएगी।

    बड़े प्रोजेक्ट आने से शहर का तेजी से विकास होगा। सबसे पहले हरियाणा में गुरुग्राम में जीएमडीए बनाया गया था।

    हिसार में हरियाणा शहरी विकास और नगर निगम ही डेवलपमेंट एजेंसी के रूप में कार्य करते हैं। अब शहर में एचएसवीपी और नगर निगम अपने क्षेत्र में विकास और मरम्मत कार्य एचएमडीए के साथ मिलकर करेंगे।

    माना जा रहा है कि एचएमडीए बनने से केवल हिसार शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले का विकास होगा। मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के दायरे में गांव भी आएंगे, जिससे देहात के इलाकों का भी विकास होगा। मास्टर प्लान 2041 के लिए एचएमडीए की अहम भूमिका होगी। इसमें हिसार, हांसी, अग्रोहा शहर को शामिल करने की तैयारी है। जिले की आबादी फिलहाल करीब 17 लाख है, जबकि हिसार नगर निगम क्षेत्र की कुल आबादी चार लाख के आसपास है।

    इसके अलावा हिसार में एयरपोर्ट अथॉरिटी अलग से काम करेगी। यह एयरपोर्ट के विकास की योजना बनाएगी। एयरपोर्ट के पास नए एरिया विकसित करने के लिए एचएमडीए काम करेगा। हिसार में नया बस अड्डा बनाने, बहुमंजिला अस्पताल बनाने, शहर के बड़े सीवरेज लाइन, मास्टर पेयजल लाइन, मेन हाइवे एचएमडीएम के अधीन होंगे, वहीं प्रदूषण को घटाने व हरियाली को बढ़ाने के लिए एचएमडीए काम करेगा। इसके अलावा शहर में कूड़े के निष्पादन के लिए एचएमडीए सॉलिड वेस्ट प्लांट को जल्द चालू करवाने और संचालन की जिम्मेदारी संभालेगा।

    वर्तमान में हिसार शहर में सार्वजनिक परिवहन की कोई सुविधा नहीं है। मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी पर जोर देगी। इससे पूरे शहर को फायदा मिलेगा। हिसार में सिटी बस सर्विस सेवा को मजबूत किया जाएगा। महानगर बनने के बाद नागरिकों को स्वच्छ वातावरण देने की जिम्मेदारी भी एचएमडीए की होगी। एचएमडीए का बजट एचएसवीपी और नगर निगम के कई गुना ज्यादा होगा। बजट ज्यादा होने से बड़े प्रोजेक्ट पर जल्दी काम होगा।

    हिसार के विधायक एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बुधवार को सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि हिसार प्रदेश का पांचवा विकास प्राधिकरण होगा। इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला में यह प्राधिकरण बन चुके हैं। एचएमडीए बनने से हिसार के विकास में तेजी आएगी। हिसार की मांग पूरी करने वे पूरे हिसार जिला की ओर से मुख्यमंत्री के आभारी हैं।

  • डॉक्टर को घर से बुलाकर मारी गोली, मौत

    गांव ईस्माइला में अलसुबह हुई वारदात, मकान का गेट खुलते ही चलाई गोली

    पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल की टीम के साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण

    रोहतक। सांपला थाना के अंतर्गत गांव ईस्माइला में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार तड़के आरएमपी डॉक्टर को घर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को पीजीआई भेज दिया।

    पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे गांव ईस्माइला आरएमपी डॉ आशीष को किसी ने आवाज दी। आवाज सुनकर जैसे ही आशीष ने मकान का दरवाजा खोला तो सामने खड़े हमलावरों ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए। गोली आशीष की छाती में लगी और वह वहीं पर लहूलुहान होकर गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर आकर देखा कि आशीष लहूलुहान हालत में पड़े थे। परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना की सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब दस दिन पहले डॉक्टर का गांव में ही किसी के साथ झगड़ा भी हो गया था। पुलिस कई पहलुओं को आधार मानकर जांच में जुटी है।