Category: राजस्थान

  • अस्पताल के बाहर प्रसव का मामला : वरिष्ठ चिकित्सक एवं एनएनएम निलंबित

    अस्पताल के बाहर प्रसव का मामला : वरिष्ठ चिकित्सक एवं एनएनएम निलंबित

    पीएमओ को हटाया, अन्य नर्सिंग स्टाफ को 17 सीसीए के तहत नोटिस

    जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बूंदी जिले के नैनवां उप जिला चिकित्सालय में एक महिला का बैंच पर प्रसव होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की है। प्रकरण में एक वरिष्ठ चिकित्सक एवं एक एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं पीएमओ नैनवा को पद से हटा दिया गया है। एक चिकित्सक के विरू़द्ध 16 सीसीए के तहत विभागीय जांच प्रस्तावित की गई है तथा अन्य कार्मिकों को 17 सीसीए के तहत नोटिस दिए गए हैं।

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से कोटा जोन के संयुक्त निदेशक, उप निदेशक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बूंदी को शामिल कर एक जांच कमेटी गठित की थी। साथ ही, जिला कलेक्टर बूंदी से प्रकरण की जानकारी ली और नैनवा उपखण्ड अधिकारी से भी रिपोर्ट मांगी गई। जिला कलेक्टर से मिली जानकारी, जांच कमेटी एवं उपखण्ड अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों पर विभाग ने सख्त एक्शन लिया है।

    निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि प्रकरण में ड्यूटी पर उपस्थित वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मुरारीलाल मीणा एवं एएनएम कुसुमलता शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय निदेशालय, जयपुर किया गया है। साथ ही पर्यवेक्षणीय लापरवाही का दोषी मानते हुए पीएमओ नैनवां डॉ. समुन्दर लाल मीणा को हटाकर उनके स्थान पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार को उनका चार्ज दिया गया है।

    डॉ. माथुर ने बताया कि प्रकरण में अन्य नर्सिंग स्टाफ गायत्री मीणा, केला देवी मीणा, शिवदत्त, कौशल्या गुर्जर एवं हेमन्त महावर को सीसीए नियम 17 के तहत नोटिस दिए गए हैं।

  • गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद संजू सैमसन ने कहा- हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे

    गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद संजू सैमसन ने कहा- हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे

    जयपुर। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ अंतिम गेंद पर मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम इस हार से सिखेगी और आगे बढ़ेगी।

    शुभमान गिल के शानदार अर्धशतक और राहुल तेवतिया और राशिद खान की शानदार फिनिशिंग से गुजरात टाइटंस (जीटी) ने बुधवार को जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। राशिद ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गुजरात को जीत दिलाई।

    आवेश खान ने आखिरी ओवर फेंका जब गुजरात को 6 गेंदों में 15 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर के ड्रामे में राशिद ने ओवर की पहली 3 गेंदों पर दो चौके लगाए. इसके बाद उन्होंने एक रन लिया जिससे जीटी को अंतिम 2 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे। इसके बाद तेवतिया ने आवेश को मिड-ऑफ फील्डर के ऊपर से मारा और तीसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। अंतिम गेंद पर जीटी को 2 रन चाहिए थे, राशिद ने बैकवर्ड पॉइंट पर चौका जड़ दिया और टीम को जीत दिला दी।

    सैमसन ने मैच के बाद कहा, “सच कहूं तो, इस समय बोलना बहुत मुश्किल है। कप्तान का सबसे कठिन काम होता है मैच हारने के बाद बोलना और यह बताना कि हम कहां हारे। जिस तरह से गुजरात ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया, उसके लिए उन्हें श्रेय देना होगा।”

    सैमसन ने कहा कि वह मैच जीतने के अपने लक्ष्य को लेकर आशावादी हैं और उनका मानना है कि आरआर हार से सीखेगा और आगे बढ़ेगा।

    उन्होंने कहा,”हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तो मैंने सोचा था कि 180 के आसपास का स्कोर लड़ने लायक होगा। मैंने सोचा था कि 197 विजयी स्कोर होगा। ओस नहीं थी और विकेट थोड़ा सूखा और नीचा था। हमें ऐसा करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।”

    मैच की बात करें तो इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन, 38 गेंद, 7 चौके 2 छक्के) और रियान पराग (48 गेंद 76 रन, 3 चौका 5 छक्का) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए।

    जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर जीत हासिल की। गुजरात को आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और हरफनमौला राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ये जरूरी रन बना लिए, उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। राशिद 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। राशिद के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 72 रनों की शानदार पारी खेली।

  • राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में पलट सकता है मौसम

    राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में पलट सकता है मौसम

    जयपुर। मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राजस्थान के कई जिलों में मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार रविवार 24 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मौसम अचानक पलट सकता है। राजस्थान के 15 जिलों के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने व अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है। शेष भागों में बादल छाए रहने तथा मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

    राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। बीकानेर और श्रीगंगानगर में सुबह तेज हवा चली। बॉर्डर के आसपास के गांवों में कुछ जगहों पर सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आज बीकानेर, चूरू, नागौर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस सिस्टम का असर कल खत्म हो जाएगा। इससे आसमान एक बार फिर साफ होगा और तेज धूप निकलेगी।आज सुबह बीकानेर-श्रीगंगानगर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में तेज हवा चलने के साथ बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। नोखा में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। हवा चलने और बादल छाने से तापमान में भी मामूली गिरावट हुई। बीकानेर में कल दिन का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस था, जो आज गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।

    जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, अजमेर, झुंझुनूं और अलवर में आज बादल छाए हैं। यहां सुबह हल्की हवा चली। जयपुर में भी बादल हैं, लेकिन हल्की धूप भी है। जयपुर में आज दोपहर बाद आसमान साफ होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि ये सिस्टम बहुत कमजोर है। इसका असर आज ही राजस्थान के हिस्सों में रहेगा। कल से आसमान फिर से साफ हो जाएगा और तेज धूप निकलेगी। होली के बाद बाड़मेर-जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आने का अलर्ट है। यह पश्चिमी विक्षोभ 26 मार्च सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 26 मार्च को पुनः बीकानेर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। तत्पश्चात 29-30 मार्च को एक ओर कमजोर विक्षोभ का आंशिक प्रभाव होने की संभावना है। फिलहाल, राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है।

  • आचार संहिता लागू होने के बाद संदिग्ध वस्तुओं और धन जब्ती का आंकड़ा 150 करोड़ रुपये के पार

    आचार संहिता लागू होने के बाद संदिग्ध वस्तुओं और धन जब्ती का आंकड़ा 150 करोड़ रुपये के पार

    जयपुर। राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में लगभग 248 करोड़ रुपये कीमत की जब्तियां की हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियां चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर कड़ी निगरानी कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।

    सात जिलों में 10 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती

    गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में 7 जिलों में 10-10 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं अथवा नकद बरामद हुआ है। इनमें जोधपुर, पाली, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर और बाड़मेर जिले शामिल है। जिला वार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक लगभग 32.88 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती जोधपुर में हुई है। साथ ही, लगभग 18.61 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ पाली दूसरे स्थान पर है। जयपुर में 17.63 करोड़ रुपये, उदयपुर में 13.70 करोड़ रुपये, भीलवाड़ा में 13.08 करोड़ रूपये, गंगानगर में 12.65 करोड़ और बाड़मेर में 11.17 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती की जा चुकी है।

  • तेईस दिन में पकड़ी अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री का मूल्य 226 करोड़ रुपये के पार

    तेईस दिन में पकड़ी अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री का मूल्य 226 करोड़ रुपये के पार

    जयपुर,। लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर राजस्थान में निर्वाचन विभाग के निर्देश पर विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा एक मार्च, 2024 से अब तक पकड़ी गई नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि का आंकड़ा 226 करोड़ रूपये से अधिक हो गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा जब्त की गई वस्तुओं की कीमत ही 129 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, 1 मार्च, 2024 से अब तक 12 करोड़ 82 लाख रुपये नकद, लगभग 63 करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 11 करोड़ 40 लाख रुपये कीमत की शराब और 30 करोड़ 52 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है. साथ ही, 90 करोड़ 94 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री तथा 75 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।

    जिला वार आंकड़ों के अनुसार, सर्वाधिक लगभग 31.47 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं की जब्ती जोधपुर में हुई है। अन्य जिलों में, लगभग 17.12 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती के साथ पाली दूसरे और 16.89 करोड़ रुपये की वस्तुएं पकड़ कर जयपुर तीसरे स्थान पर है. इसके साथ ही, उदयपुर में 12.91 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं पकड़ी गई हैं।

    गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च, 2024 से अब तक 11 करोड़ 87 लाख रुपये नकद, लगभग 16 करोड़ 51 लाख रुपये मूल्य की ड्रग्स, लगभग 5 करोड़ 41 लाख रुपये कीमत की शराब और 22 करोड़ 64 लाख रुपये मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है. साथ ही, 54 करोड़ 67 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री तथा लगभग 55 लाख रुपये से अधिक कीमत की मुफ्त वितरण की वस्तुएं (फ्रीबीज) भी जब्त की गई हैं।

    उपरोक्त वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं। इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

  • दो महिलाओं सहित दस तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में मादक पदार्थ और देशी शराब जब्त

    दो महिलाओं सहित दस तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में मादक पदार्थ और देशी शराब जब्त

    जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स एवं अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विद्याधर नगर, खो-नागोरियान, विश्वकर्मा, ट्रांसपोर्ट नगर, मुहाना, करधनी, मालपुरा गेट, शिवदासपुरा, महेश नगर एवं मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम में 10 प्रकरण दर्ज कर दो महिला सहित दस आरोपितों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 160 ग्राम, देशी शराब के 873 पव्वे (लगभग 18 पेटी) एवं बिक्री राशि 9 हजार 970 रुपये बरामद किये गये है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

    जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी एवं बेचने वालों के खिलाफ विद्याधर नगर, खो-नागोरियान, विश्वकर्मा, ट्रांसपोर्ट नगर, मुहाना, करधनी, मालपुरा गेट, शिवदासपुरा, महेश नगर एवं मुरलीपुरा थाना इलाके में कार्रवाई हुए इन्द्रा सांसी पत्नी निवासी विद्याधर नगर जयपुर, मुन्ना लाल निवासी बोली जिला सवाई माधोपुर हाल खोह नागोरियान जयपुर,नरेश कुमार निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) हाल विश्वकर्मा जयपुर, किशनसिंह निवासी खोह नागोरियान जयपुर ,मनीष कुमार निवासी ओबरा जिला औरंगाबाद (बिहार)हाल मुहाना जयपुर, सौदागर सांसी निवासी बरौनी जिला टोंक हाल करधनी जयपुर, रामगोपाल शर्मा निवासी शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण, सीता देवी निवासी शिवदासपुरा जयपुर,अजय निवासी महेश नगर जयपुर और श्रीचन्द निवासी मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक किलो 160 ग्राम, देशी शराब के 873 पव्वे एवं बिक्री राशि 9 हजार 970 रुपये जब्त किए है। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ और शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

  • एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामला: चार और आरोपितों को कोर्ट ने भेजा जेल

    एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामला: चार और आरोपितों को कोर्ट ने भेजा जेल

    जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक कर और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले राजेंद्र उर्फ राजू, राजेन्द्र यादव शिक्षक, हर्षवर्धन पटवारी और शिवरतन को गुरुवार कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अब इस मामले में एसओजी अन्य संदिग्ध सब इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी में है। इस मामले में करीब दौ सौ से अधिक सब इंस्पेक्टर एसओजी की राडार पर है जिनके नम्बर सहित अन्य मामलों में गड़बडी की बात सामने आई है। परीक्षा रिक्रिएशन के माध्यम से एसओजी ने पेपर लीक और डमी केडिडेंट बैठाने की बात को सही साबित करने के लिए साक्ष्य जुटाए है जो कि आगामी समय में जरुरत पड़ने पर कोर्ट में पेश किए जा सकते है।

    एसओजी एडीजी वीके सिंह ने कहा कि पेपर लीक होने से कई योग्य अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए। वह पेपर लीक से जुड़े हर संदिग्ध तक पहुंच रहे हैं, लेकिन जो मेहनत से भर्ती हुए हैं, उनके साथ भी न्याय होना चाहिए। जांच पूरी होने पर ही निर्णय हो पाएगा कि परीक्षा निरस्त हो या नहीं।

  • साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, इंजन-चार कोच पटरी से उतरे, तीन घायल

    साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, इंजन-चार कोच पटरी से उतरे, तीन घायल

    अजमेर,। नजदीकी मदार रेलवे स्टेशन पर साबरमती-आगरा कैंट (12548) ट्रेन रविवार देर रात मालगाड़ी से टकरा गई। इससे साबरमती एक्सप्रेस के इंजन और चार कोच पटरी से उतर गए। हादसे में तीन यात्री घायल हुए, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के समय पैसेंजर गहरी नींद में सो रहे थे।

    रविवार रात एक बजे अचानक तेज झटके के साथ धमाके की आवाज यात्रियों को सुनाई दी। उसके बाद ट्रेन यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और रूट बदला गया है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि ट्रेन के पायलट को सामने से आ रही मालगाड़ी को लेकर संशय हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। हालांकि, मालगाड़ी समानांतर ट्रैक पर आ रही थी। ऐसे में ट्रेन बेपटरी हो गई और चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए। आगरा कैंट के पीछे ही राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी, जिसे हादसे का पता चलते ही रोक लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

    रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने बताया कि अजमेर रेलवे जंक्शन से करीब सात किलोमीटर आगे मदार रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ है। साबरमती एक्सप्रेस को रेड सिग्नल पर रुकना था लेकिन नहीं रोकी गई। वह थोड़ी आगे आ गई। इस वजह से ट्रैक पर आगे चल रही मालगाड़ी से टकरा गई। दोनों ट्रेनों की रफ्तार कम थी। मालगाड़ी के पिछले हिस्से से एक्सप्रेस ट्रेन के आगे का हिस्सा टकरा गया। इससे पहले ही लोको पायलट ने खतरे को भांप लिया था। उसने इमरजेंसी ब्रेक भी लगा दिए थे। इसलिए बड़ा हादसा टल गया। एडीआरएम बलदेवराम ने बताया कि इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए। रेलवे ने अजमेर जंक्शन पर हेल्प डेस्क बनाया है। हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती से राइट टाइम निकली थी। संभवत: मालगाड़ी से कुछ हुआ है लेकिन, अभी पुख्ता कारण सामने नहीं आया है। जिस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हुई है, बगल के ट्रैक पर मालगाड़ी थी।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि ट्रैक रेस्टोरेशन का काम किया जा रहा है। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। हादसे के बाद अजमेर और मदार रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी सायरन बज गया। ऐसे में बचाव और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंच गए। रेलवे के अधिकारी व सुरक्षा बल आरपीएफ के साथ जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनों को पहले ही स्टेशनों पर रोक लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक मेन लाइन पर हुए हादसे के कारण अन्य गाड़ियां प्रभावित हुई है। बाकी गाड़ियों को एक ही लाइन से निकाला जा रहा है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अजमेर ट्रैक से गुजरने वाली अधिकतर गाड़ियां को रीशेड्यूल किया गया है।

    हादसे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे ने छह ट्रेनों को रद्द कर दो ट्रेनों का रूट बदला है। रेलवे ने गाड़ी संख्या 12065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाडी, गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ और गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर को 18 मार्च के लिए रद्द कर दिया।

    गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर) और गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर) को मार्ग बदलकर चलाया गया।

  • लोकसभा आम चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री जब्त

    लोकसभा आम चुनाव: आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री जब्त

    जयपुर,। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद रिकॉर्ड 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का ड्रग्स, शराब, कीमती धातुएं, फ्रीबीज व नगदी पकड़ी है। इसी तरह 1 मार्च से अब तक एजेंसियों ने 115 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा के ड्रग्स, शऱाब, सोना, फ्रीबीज व नगदी पकड़ी है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है। 1 मार्च 2024 से अब तक 2 करोड़ 41 लाख रुपये कैश, ड्रग्स लगभग 51.56 करोड़ रुपये, शराब 6 करोड़ 71 लाख रुपये और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 8 करोड़ 56 लाख रुपये की जब्ती की गयी है, 46 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री जबकि फ्रीबीज 22 लाख की जब्ती की गयी है। 18 करोड़ 70 लाख रुपए के साथ जोधपुर जिले में सबसे ज्यादा सीजर हुआ है। दूसरे स्थान पर 11 करोड़ 5 लाख के साथ जयपुर, तीसरे स्थान पर गंगानगर ने 9 करोड़ 95 लाख, चौथे स्थान पर भीलवाड़ा 8 करोड़ 35 लाख और पांचवे स्थान पर टोंक ने 5 करोड़ 93 लाख रुपये की जब्ती की है।

    गुप्ता ने बताया कि आचार संहिता लगने से अब तक 1 करोड़ 46 लाख रुपये कैश, ड्रग्स लगभग 4.68 करोड़ रुपये, शराब 72 लाख रुपये और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 68 लाख रुपये की जब्ती की गयी है। 9 करोड़ 77 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है। आचार संहिता लगने के बाद भीलवाड़ा ने 1 करोड़ 73 लाख, उदयपुर एवं कोटा में 1 करोड़ 49 लाख, जयपुर 1 करोड़ 37 लाख एवं चित्तौड़गढ़ जिले ने 1 करोड़ 21 लाख रुपये की जब्ती की है। इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में इऩ विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।