Category: राजस्थान

  • अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक को पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से किया गिरफ्तार

    अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक को पुलिस ने राजधानी एक्सप्रेस से किया गिरफ्तार

    कोटा। जीआरपी थाना पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को राजधानी तेजस एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास भारत में रहने के लिए पर्याप्त वीजा नहीं था। वह अवैध रूप से भारत में निवास करता पाया गया है। ऐसे में उसे शुरुआत में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अब मुकदमे में भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को उसे न्यायालय में भी पेश किया गया। आरोपी से ज्वाइंट इंटेरोगेशन खुफिया एजेंसी पूछताछ कर चुकी है।

    जीआरपी थाना कोटा के एसएचओ संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12952 दिल्ली मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस से एक 34 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक अवावा 7 मार्च को सफर कर रहा था। आरोपी नाइजीरियाई नागरिक के पास दिल्ली से मुंबई का टिकट मिला है। इस संबंध में रेलवे के रनिंग स्टाफ के जरिए ही सूचना मिली थी। इसके बाद यात्री को कोटा में उतार दिया गया और उसके डॉक्यूमेंट की जांच की गई। उसके पास भारत में रहने के उचित दस्तावेज नहीं मिले थे। ऐसे में उसे शांति भंग की धारा 151 के तहत मौके से गिरफ्तार किया गया। विदेशी नागरिक होने के चलते उसकी जानकारी खुफिया एजेंसी को भी दी गई, जिसके बाद सभी खुफिया एजेंसियों ने ज्वाइंट इंटेरोगेशन किया। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी का वीजा साल 2019 के पहले ही खत्म हो गया था। इसके बावजूद वह भारत में पांच साल से गैरकानूनी रूप से रह रहा था। ऐसे में उसे गैर कानूनी तरीके से निवास करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पहले भी 18 जुलाई को एक नाइजीरियाई नागरिक मंडे इनेक एगवुओबा को इसी तरह से राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया था, जो दिल्ली से मुंबई जा रहा था।

  • युवक का सिर फोड़ हत्या कर लाश सडक किनारे फेंकी

    युवक का सिर फोड़ हत्या कर लाश सडक किनारे फेंकी

    जयपुर,। शिवदासपुरा थाना इलाके में एक युवक का सिर फोड़कर हत्या कर लाश फेंकने का मामला सामने आया है। हत्यारों ने युवक को मारने के बाद शव को कंबल से ढक सड़क किनारे डालकर फरार हो गए। बदबू आने पर लोगों को कंबल से ढकी लाश होने का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक युवक की पहचान होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

    थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित प्रहलादपुरा रीको एरिया महल रोड के पास कंबल से ढकी एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया।

    थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कमल (35) निवासी नयापुरा कोटा के रूप में हुई है जो मानसरोवर स्थित एक होटल में सफाई का काम करता था। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि उसके सिर पर भारी हथियार से वार कर हत्या की गई है। साथ ही हाथ-पैर के साथ शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। जिसे अन्य दूसरी जगह मारने के बाद हत्यारों ने किसी वाहन में लाश को यहां फेंक फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और साथ ही मृतक के परिजनों से भी जानकारी की जा रही है।

  • राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल ने कहा- केंद्र में आए तो देंगे 30 लाख नौकरियां

    राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल ने कहा- केंद्र में आए तो देंगे 30 लाख नौकरियां

    जयपुर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार दोपहर राजस्थान में प्रवेश कर गई। यात्रा ने रतलाम (मध्य प्रदेश) के सैलाना से बांसवाड़ा के दानपुर में प्रवेश किया। राहुल राजस्थान के बॉर्डर तक खुली जीप में पहुंचे। रोड शो के बाद कॉलेज मैदान में हुई जनसभा में राहुल ने कहा कि राजस्थान की सरकार को 60 से 70 लोग चलाते हैं लेकिन उनमें आपको एक आदिवासी नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम होगा वंचितों को 30 लाख नौकरियां देना होगा।

    जनसभा में राहुल का हल देकर स्वागत किया गया। पेपर लीक पर राहुल ने कहा कि एग्जाम के दिन पता लगता है कि पेपर लीक हो गया। जिनके पास धन है, वे पेपर चुरा लेते हैं और हमें कहा जाता है कि पेपर लीक हो गया। अब आपको नौकरी नहीं मिलेगी। ऐसा सभी भर्तियों में होता है। हम पेपर लीक के खिलाफ कानून लाएंगे। इसमें हम एग्जाम दिलवाने का तरीका बदलेंगे। प्राइवेट कंपनियों के ठेके बंद कर पेपर सरकारी एजेंसी से ही छपवाया जाएगा। यदि इसके बाद भी पेपर लीक हो गया तो कड़ी कानूनी कार्यवाही होगी।

    राहुल ने कहा कि कॉलेज और डिप्लोमा के बाद एक साल के लिए हर ग्रेजुएट को प्राइवेट और सरकारी ऑफिस में ट्रेनिंग दी जाएगी और हर साल एक लाख रुपये मिलेगा। राहुल ने कहा कि देश के 10 लोगों में से नौ आपमें से हैं, लेकिन आप सभी के रास्ते बंद कर दिए गए। जातिगत जनगणना से ये सब सामने आ जाएगा और 90 प्रतिशत लोगों को पता चल जाएगा कि हमें कैसे ठगा जा रहा है। हम हिंदुस्तान की संस्थाओं, बजट और धन को देखें तो गरीब और दलित वर्ग के लोगों की भागीदारी कम है।

    उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन हुआ लेकिन टीवी पर देश की राष्ट्रपति का चेहरा दिखा, क्योंकि वो आदिवासी हैं। राष्ट्रपति होने के बावजूद उन्हें सीधा मैसेज दिया गया कि आप कुछ भी हो लेकिन आदिवासी होने के नाते आप अंदर नहीं आ सकती। किसानों को लीगल एमएसपी देने का वादा करके हमने अपने घोषणा पत्र में क्रांतिकारी काम किया है। दिल्ली की ओर जा रहे किसानों की मांग हमने घोषणा पत्र में पूरी कर दी है।

    जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर निशाना साधा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा केवल मेवा खाने के लिए बैठी है। ये हर समय परिवारवाद-परिवारवाद करते हैं लेकिन ये नहीं बताते कि इन्होंने 10 साल में क्या किया। न्याय यात्रा का बांसवाड़ा शहर में तीन जगह स्वागत हुआ। राहुल ने करीब 20 मिनट का रोड शो भी किया। राहुल की न्याय यात्रा आज शाम को गुजरात में प्रवेश करेगी। जनसभा में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के साथ राजस्थान के नेता भी मौजूद हैं।

  • पूर्व डीजीपी और एसीएस गृह 25 हजार रुपये के जमानती वारंट पर तलब

    पूर्व डीजीपी और एसीएस गृह 25 हजार रुपये के जमानती वारंट पर तलब

    जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस विभाग में पिछले 30 साल से लांगरी पद पर काम कर रहे प्रार्थी को रेट के आदेश और हाईकोर्ट में राज्य सरकार की याचिका खारिज होने के बाद भी मंत्रालयिक वर्ग में एलडीसी पद पर पदोन्नति नहीं देने पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही अदालत ने नोटिस की तामील होने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से किसी के उपस्थित नहीं होने पर पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा व एसीएस गृह को 25 हजार रुपये के जमानती वारंट से तलब करते हुए 27 मई को हाजिर होने को कहा है। जस्टिस नरेन्द्र सिंह ने यह आदेश देवकरण की अवमानना याचिका पर दिए।

    अवमानना याचिका में कहा गया की याचिकाकर्ता टोंक आरएसी में 27 जून 1994 को लांगरी के पद पर नियुक्त हुआ। उसने ट्रिब्यूनल के 25 जून 2001 के एक निर्णय के आधार पर लांगरी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मानने और उनके लिए मिनिस्ट्रियल कैडर के आरक्षित पदों पर पदोन्नति देने के लिए प्रतिवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उसने रेट में अपील दायर की। रेट ने 15 नवंबर 2021 को आदेश जारी कर राज्य सरकार को उसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए मिनिस्ट्रियल कैडर में रिजर्व एलडीसी के पद पर पदोन्नति देने के आदेश दिए।

    इस आदेश के खिलाफ पेश याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए राज्य सरकार को दो महीने में पालना करने के लिए कहा। इसके बावजूद भी उसे पदोन्नति नहीं दी गई। वहीं याचिकाकर्ता की ओर से दायर अवमानना याचिका में नोटिस की तामील होने के बाद भी राज्य सरकार व पुलिस विभाग की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। जिसे अदालत ने गंभीर मानते हुए पूर्व डीजीपी व एसीएस होम को 25 हजार रुपए के जमानती वारंट से तलब किया है।

  • बिना राशि दिए संपत्ति का हस्तांतरण कैसे हुआ- हाईकोर्ट

    बिना राशि दिए संपत्ति का हस्तांतरण कैसे हुआ- हाईकोर्ट

    जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने जेडीए व अन्य को नोटिस जारी कर पूछा है कि बिना विक्रय पत्र और राशि का भुगतान किए बिना संपत्ति का हस्तांतरण कैसे किया गया। सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश पब्लिक अगेंस्ट करप्शन की जनहित याचिका पर दिए।

    याचिका में अधिवक्ता पीसी भंडारी ने बताया की वर्ष 2006 में अजमेर रोड के गजसिंहपुरा में हजारों वर्ग गज भूमि को मुकुंद गोयल ने जेडीए में समर्पित कर 90बी के तहत आवासीय में परिवर्तित कराया और जेडीए से एकल पट्टा ले लिया। वहीं बाद में संपत्ति का पंजीकरण भी हो गया।

    वहीं वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम से प्रार्थना पत्र पेश कर पहले वाली लीज डीड को निरस्त करवा लिया गया और केडिया ग्रांड होटल्स एंड पैलेस लिमिटेड निदेशक गौरव केडिया के नाम से पट्टा ले लिया। याचिका में कहा गया की एक बार संपत्ति की रजिस्ट्री होने के बाद उसे दूसरे पक्ष को बेचे बिना पट्टा ट्रांसफर नहीं होता है। इसके लिए स्टांप ड्यूटी के साथ ही आयकर भी देना पडता है। जबकि इस मामले में मिलीभगत कर लीजडीड को रद्द कराया गया और केडिया ग्रांट होटल एंड पैलेस के नाम ट्रांसफर किया गया।

  • बेकाबू होकर कार पलटीः चालक के सीने में होकर एक लोहे के रॉड पेट में जा घुसी

    बेकाबू होकर कार पलटीः चालक के सीने में होकर एक लोहे के रॉड पेट में जा घुसी

    जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाइवे पर सराय बावड़ी पुलिस चौकी से आगे सोमवार देर रात एक कार बेकाबू होकर तीन बार पलट गई और फिर सड़क पर लगी रैंलिंग से टकरा गई। हादसे के बाद कार चालक के सीने में होकर एक लोहे के रॉड पेट में जा घुसी। हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और लोहे सरिये को काट कर चालक को बाहर निकाला। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे की वजह ओवरस्पीड़ मानी जा रही है।

    जांच अधिकारी एएसआई जगदीश ने बताया कि मानबाग ब्रह्मपुरी निवासी 33 वर्षीय सफूल इस्लाम सोमवार देर रात को अपनी कार लेकर निकला था। रात करीब साढ़े बारह बजे दिल्ली जाने वाले मार्ग पर उसकी कार बेकाबू होकर तीन-चार बार पलट गई। सड़क पर लगी रैलिंग का सरिया कार और चालक के आर-पार हो गया। सिविल डिफेंस की टीम ने पहले कटर से गाड़ी के गेट को काटा और फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की रॉड को दोनों तरफ से काटकर बाहर निकाला और घायल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक लोहे की रॉड कार ड्राइवर के सीने से शरीर में घुसी और पेट को फाड़ते हुए दूसरी तरफ बाहर निकल गई। सिविल डिफेंस की टीम ने बीस मिनट में रॉड को दोनों तरफ से काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला।

    सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के उप नियंत्रक अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं और उसमें बैठे व्यक्ति के शरीर में लोहे की रॉड घुस गई है। इस पर टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। सिविल डिफेंस की टीम ने पहले कटर से कार के गेट को काटा और फिर ड्राइवर के शरीर में घुसी लोहे की मोटी रॉड को दोनों तरफ से काटकर उसे बाहर निकाला।

  • देश की सिर्फ तीन फीसदी आबादी के लिए सरकार : राहुल गांधी

    देश की सिर्फ तीन फीसदी आबादी के लिए सरकार : राहुल गांधी

    Congress Bharat Jodo Nyay Yatra

    धौलपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार शाम को धौलपुर पंहुची। राजस्थान एवं धौलपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने के मौके पर बोथपुरा इलाके में एक जनसभा हुई। जनसभा में राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर मोदी एवं केंद्र सरकार रही।

    जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फ्लैग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को सौंपा। जनसभा में करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आज केंद्र सरकार की गलत एवं जन विरोधी नीतियों के कारण शासन और सरकार का लाभ महज दो से तीन फीसदी लोगों को ही मिल रहा है।

    अडाणी एवं अंबानी का नाम लिए बिना राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार सिर्फ इन्ही लोगों के लिए है तथा आम आदमी से केंद्र सरकार को कोई लेना देना नहीं है। आज देश में युवा, गरीब, मजदूर, किसान, महिला समेत समाज का हर वर्ग परेशान है। लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के वंचित वर्ग को न्याय दिलाने के लिए निकाली जा रही है। इसलिए यात्रा के संदेश को आमजन तक पहुंचाएं।

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बीते दस सालों में आम आदमी के जीवन के संघर्ष में कोई बदलाव नहीं आया है। देश के बड़े उद्योगपतियों के लिए ही यह सरकार चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा यह संदेश लेकर जा रही है कि हमें एकजुट होकर हर तरह के अन्याय के खिलाफ लड़ना है। आज खुशी हो रही है कि उप्र में यात्रा का समापन हुआ है। अब यात्रा राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश जाएगी। अब यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी आपकी है।

    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास त्याग और बलिदान का है। जबकि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा नेता झूठ बोलते हैं। देश में चिंता और तनवा का माहौल है तथा लोकतंत्र खतरे में है। इसलिए हम सबको मिलकर राहुल गांधी एवं कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है।

    पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के आह्वान पर राहुल गांधी ने 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की। पूर्व से पश्चिम की यह यात्रा देश के शोषित, वंचित, युवाओं एवं महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए है।

    राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की धरती पर यात्रा का स्वागत है तथा कांग्रेस कार्यकर्ता यात्रा के संदेश को जन जन तक पंहुचाने में जुटेंगे। राजस्थान की धरती से पूरे देश में संदेश देने का काम होगा।

    जनसभा में कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं राजाखेडा विधायक विधायक रोहित बौहरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के गरीब, युवा, बेरोजगार, वंचित तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भारत जोडो न्याय यात्रा पर निकले हैं। आज राजस्थान एवं धौलपुर जिले की सीमा में यात्रा का स्वागत हुआ है। इसके बाद 5 दिन तक यात्रा का विराम रहने के बाद 2 मार्च को पुनः यात्रा का शुभारंभ राजाखेडा बायपास चौराहे से किया जाएगा। बौहरा ने प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी का आभार भी जताया। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा, बसेडी विधायक संजय कुमार जाटव एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, भजन लाल जाटव एवं हरीश चौधरी सहित प्रदेश के कई विधायक एवं पूर्व मंत्री तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • बर्खास्त श्रमिक की पुन: नियुक्ति में खानापूर्ति, हाईकोर्ट ने जारी किए अवमानना नोटिस

    बर्खास्त श्रमिक की पुन: नियुक्ति में खानापूर्ति, हाईकोर्ट ने जारी किए अवमानना नोटिस

    जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने अदालती आदेश के कई सालों बाद श्रमिक को पुन: नियुक्ति देने में खानापूर्ति करने पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही अदालत ने श्रम सचिव, जयपुर कलेक्टर, एसडीओ दूदू, मोटर गैराज नियंत्रक और अतिरिक्त श्रम आयुक्त को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने कहा कि श्रमिक को पुन: नियुक्ति प्लेसमेंट एजेन्सी के जरिए देने के आदेश जारी किए गए है, यह लेबर कोर्ट की ओर से आदेश के अनुरूप नहीं है। जस्टिस समीर जैन ने यह आदेश रामस्वरूप शर्मा की याचिका पर दिए।

    अदालती आदेश की पालना में राज्य सरकार की ओर से याचिकाकर्ता का नियुक्ति पत्र पेश किया गया। इस पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता तन्मय ढंड ने कहा की यह नियुक्ति आदेश अदालत की आंख में धूल झोंकने वाला है और अदालती आदेश के अनुरूप भी नहीं है। लेबर कोर्ट ने जयपुर कलेक्टर व एसडीएम दूदू को निर्देश दिए थे कि वह याचिकाकर्ता श्रमिक को 7 मई, 2015 से सेवा में मानते हुए बहाल करे और वह इस दौरान का पचास फीसदी वेतन भी प्राप्त करने का अधिकारी है। जबकि यह आदेश प्लेसमेंट एजेन्सी के जरिए नियुक्ति का है। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इस नियुक्ति आदेश को प्रथम दृष्टया गलत मानते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किए हैं। गौरतलब है कि याचिकाकर्ता को राज्य सरकार ने श्रमिक पद से 7 मई 2015 को आदेश जारी कर सेवा से बर्खास्त कर दिया था। इसे उसने लेबर कोर्ट में चुनौती दी। लेबर कोर्ट ने 7 फरवरी 2020 को उसकी बर्खास्तगी को रद्द करते हुए जयपुर जिला कलेक्टर व एसडीएम दूदू को निर्देश दिया कि वे उसे 7 मई 2015 से ही सेवा में मानते हुए बहाल करें और वह इस दौरान का 50 फीसदी वेतन प्राप्त करने का अधिकारी है। लेबर कोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट तक गई, लेकिन अदालत ने लेबर कोर्ट के आदेश को सही माना। गत सुनवाई को अदालत ने आदेश की पालना नहीं करने पर मुख्य सचिव को तलब किया था।

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ जयपुर में मणिपाल प्रीमियर लीग का करेंगे उद्घाटन

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ जयपुर में मणिपाल प्रीमियर लीग का करेंगे उद्घाटन

    जयपुर। मणिपाल हॉस्पिटल ग्रुप के सभी हॉस्पिटल मणिपाल प्रिमियर लीग में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे। जिसमें छह महिलाओं की टीम के साथ 12 पुरुषों की टीम इसमें हिस्सा लेंगी। ये आयोजन 22 फरवरी से 24 फरवरी हो रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य टीम वर्क एवं एकता को बढ़ावा देना है।

    मणिपाल हेल्थ एन्टरप्राईजेज के सीओओ कार्तिक राजगोपाल ने बताया कि ग्रुप सामाजिक दायित्व के तहत एक क्रिकेट लीग का आयोजन कराने जा रहा है जिससे कि बच्चों और समाज में खेलों के प्रति रुझान बढ़े और शिक्षा के साथ-साथ खेलो पर ध्यान दिया जा सके जिससे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में वृद्धि हो। इसी कार्यक्रम के तहत बाल आश्रम के कुछ बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके साथ पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ अपना कुछ समय बितायेंगे एवं उनके साथ क्रिकेट खेलकर उन्हे क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

    प्रमोद आलागुरू सीओओ, नॉर्थ वेस्ट रीजन मणिपाल हॉस्पिटल्स् ने कार्यक्रम के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल के कर्मचारी डॉक्टर्स, नर्सिंग एवं ग्राउण्ड वर्किंग स्टॉफ इसमें हिस्सा ले रहे है। इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा भारत की संस्कृति को आपस में साझा करने का मौका मिलता है साथ ही इसमें और दृढ़ता आती है। मणिपाल हॉस्पिटल्स् इस तरह के आयोजन कराता आ रहा है।

    रंजन ठाकुर मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर के डायरेक्टर ने बताया की यह सभी मैच जयपुर के सॉलफील एकेडमी में आयोजित किये जा रहे है। इस प्रीमियर लीग की शुरुआत 23 फरवरी को प्रातः 8 बजे मो. कैफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर के द्वारा की जा रही है।

  • रोडवेज कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन

    रोडवेज कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन

    जोधपुर। रोडवेज की केंद्रीय कार्यशाला में कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर उन्होंने आज प्रदर्शन किया और अपनी मांग का एक ज्ञापन मुख्य उत्पादन प्रबंधक को सौंपा।

    राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलॉइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह व सचिव नरपतदान ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों को दिसंबर व जनवरी का वेतन आज तक नहीं मिला है। निगम प्रशासन ने भेदभाव की नीति अपनाते हुए एक दिन पहले मुख्यालय व जयपुर जोन के कर्मचारियों को दो माह का वेतन एक साथ दिया। तथा दूसरे अन्य जोन के किसी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया।

    रोडवेज प्रशासन के इस भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ आज प्रदर्शन कर अन्य सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन देने का ज्ञापन मुख्य उत्पादन प्रबंधक के माध्यम से प्रबंध निदेशक को भेजा। प्रदर्शन में गणपत लाल, सोहनलाल, धनराज, अब्दुल वासिद, अजय सिंह, युसूफ खान आदि कर्मचारी उपस्थित थे।