Category: राजस्थान

  • कांग्रेस के खाते फ्रीज करने के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन, बैरिकेड्स पर चढ़े कार्यकर्ता

    कांग्रेस के खाते फ्रीज करने के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन, बैरिकेड्स पर चढ़े कार्यकर्ता

    जयपुर। आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज करने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया। सैंकडों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस वॉर रूम से आयकर विभाग तक पैदल मार्च निकाला। इसे स्टेच्यू सर्किल पर रोक लिया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हरकतों से कांग्रेस को खत्म करना चाहती है। लेकिन, कांग्रेस खत्म होने वाली नहीं हैं। बीजेपी जितना टकराव पैदा करेगी, कांग्रेस उतना उभरकर सामने आएगी।

    आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के खाते फ्रीज करने के विरोध में सोमवार को जयपुर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता करीब सवा ग्यारह पर कांग्रेस वॉर रूम से पैदल मार्च निकालते हुए आयकर विभाग की ओर रवाना हुए। करीब पंद्रह मिनट बाद साढे ग्यारह बजे स्टेच्यू सर्किल पर पुलिस ने सभी को रोक दिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और महिलाएं बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। कांग्रेस नेता बैरिकेड्स फांदकर दूसरी तरफ पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए। करीब सवा बारह पर पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। मार्च में शामिल होने के लिए विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, शिखा बराला, प्रशांत शर्मा, रोहित बोहरा मौके पर पहुंचे। वहीं, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा भी पहुंचे।

    प्रदर्शन के दौरान विधायक रफीक खान ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है। जिस कारणों से खाते सीज किए गए हैं। उन कारणों पर जाएंगे तो देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों के खाते सीज हो जाएंगे। पॉलिटिकल पार्टियों को चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है।

  • धूप की तपिश से उछला पारा, जयपुर समेत 13 जिलों में दो दिन बारिश-ओले का अलर्ट

    धूप की तपिश से उछला पारा, जयपुर समेत 13 जिलों में दो दिन बारिश-ओले का अलर्ट

    जयपुर। प्रदेश में अब सर्दी के तेवर नरम हो गए हैं। हालांकि, अब भी कुछ जिलों में रात में मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है लेकिन दिन में धूप की तपन फाल्गुनी मौसम का अहसास करा रही है। गर्म हो रहे मौसम के साथ ही मौसम केंद्र ने अगले दो दिन बाद फिर से प्रदेश के कई इलाकों में विक्षोभ के असर के चलते मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगले सप्ताह के मध्य तक फिर से सर्दी का आंशिक पलटवार होने की आशंका है। मौसम केंद्र जयपुर ने 19 और 20 फरवरी को जयपुर समेत 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

    मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में परिसंचरण तंत्र बनने पर 19 और 20 फरवरी को जयपुर समेत जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने 19 फरवरी को श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 20 फरवरी को करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

    राजस्थान में अब दिन गर्म होने शुरू हो गए हैं। इस सर्दी के सीजन में बाड़मेर में दिसंबर के बाद पहली बार तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पर आया है। 16 फरवरी का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री बढ़कर 32.1 डिग्री सेल्सियस पर मापा गया। जैसलमेर में भी दिन में गर्मी थोड़ी ज्यादा रही, यहां तापमान 30.3, जालोर में 30.8, डूंगरपुर में 30.3, फलौदी में 30.2 और जोधपुर में 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। हालांकि सुबह-शाम अब भी सर्दी बरकरार है। सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे है।

    राजधानी जयपुर में सुबह-शाम सर्दी में कोई अंतर नहीं आया है, लेकिन दिन में हल्की गर्मी बढ़ी है। जयपुर में 16 फरवरी को दिन का अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 27 डिग्री से ऊपर चला गया। आज भी जयपुर में आसमान साफ है और धूप निकली। यहां न्यूनतम तापमान कल की तरह 12.4 डिग्री सेल्सियस ही रहा। राज्य में आज 10 शहर ऐसे रहे जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। इसमें चूरू, पाली, करौली, सिरोही, बारां, धौलपुर, सीकर, पिलानी, अलवर, भीलवाड़ा शामिल हैं। सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। करौली में 6.1 और अलवर में 6.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

  • पचास से अधिक अधिकारी तैनात, फिर भी सुरक्षित नहीं जेडीए सम्पत्तियां

    पचास से अधिक अधिकारी तैनात, फिर भी सुरक्षित नहीं जेडीए सम्पत्तियां

    जयपुर। राजधानी में फैली अपनी अरबों-खरबों की सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने लाखों की रुपये की तनख्वाह वाले अधिकारी तैनात कर रखे है, लेकिन भूमाफियों की नजर से अधिकारी सरकारी सम्पत्ति को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। यहीं वजह है कि शहर में बड़ी संख्या में जेडीए सम्पत्तियां अतिक्रमण की भेंट गईं और निरंतर चढ़ती जा रही है।

    जेडीए सम्पत्ति के रिकॉर्ड संधारण और उसकी सुरक्षा के लिए हाल के वर्षों में लैंड बैंक का गठन किया गया। जेडीए सम्पत्ति की जानकारी एकत्रित करने के साथ उसे ऑनलाइन भी कर दिया गया। इससे जेडीए को यह पता रहेगा कि उसकी सम्पत्ति कहां-कहां पर बिखरी हुई और उसका क्या उपयोग हो रहा है। जेडीए आमजन सहित अपनी सहूलियत के हिसाब से योजनाएं ला सकता है।

    कितनी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण जेडीए को नहीं जानकारी

    चालीस किलोमीटर की परिधि में फैले जयपुर में कितनी सम्पत्तियों को भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर खुर्दबुर्द कर दिया, इसकी जेडीए को जानकारी नहीं है। हालांकि कई मौकों पर अतिक्रमण की जानकारी होने के बाद भी जेडीए राजनीतिक दबाव सहित अन्य कारणों से अपनी भूमि पर कब्जा नहीं ले पाता है।

    एडिशनल कमिश्नर लैंड हरफूल सिंह यादव ने बताया कि जेडीए सम्पत्ति की देखभाल के लिए लगाए गए 54 अधिकारियों ने अभी तक 150 सम्पत्तियों पर कब्जे की शिकायत ऑनलाइन दी है। उस पर कार्रवाई का जिम्मा जोन डीसी का रहता है, अतिक्रमण हटाने को लेकर क्या कार्रवाई रही इनका रिकॉर्ड मेंटेन नहीं है। लैंड बैंक में जेडीए सम्पत्ति के 1971 खसरों की जानकारी है, लेकिन इन खसरों में कितनी जमीन इसकी जानकारी नहीं है।

    आमजन की शिकायत पर प्रवर्तन शाखा करती कार्रवाई,लेकिन फिर हो रही अतिक्रमण

    साल 2023 में भूमाफियाओं ने 225 स्थानों पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर 140 अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में साल 2023 में 225 नोटिस 72 जेडीए एक्ट में जारी कर जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाया। जेडीए सम्पत्ति की सुरक्षा में लगाए गए अधिकारियों ने 150 स्थानों पर ही अतिक्रमण की शिकायत दी थी। सुरक्षा में लगाए गए अधिकारी निगरानी के नाम पर महज खाना पूर्ति कर रहे है।

    अतिक्रमण मुक्त जमीन को लेकर नहीं जेडीए के पास ठोस प्लान

    जेडीए की प्रवर्तन शाखा आमजन के साथ जेडीए अधिकारियों से मिली शिकायत के बाद अतिक्रमण हटाती है, लेकिन भूमाफिया उस जमीन पर फिर से कब्जा कर लेते है। इसकी वजह साफ है कि जेडीए अधिकारियों के पास अतिक्रमण मुक्त करवाई गई जमीन के उपयोग को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। पिछले साल सरकारी जमीनों पर कब्जे के सबसे ज्यादा मामले जोन 9,10 और अजमेर रोड वाले जोन में आए है। जेडीए प्रशासन लगातार भूमाफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। जेडीए की प्रवर्तन शाखा से साल 2020 में 130 अवैध कॉलोनियों को बसने से रोका और भूमाफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रखने का प्रयास किया। अगर जेडीए चाहे तो अतिक्रमण मुक्त करवाई गई जमीन की सुरक्षार्थ तारबंदी सहित अन्य कदम उठा सकती है। जेडीए इन जमीनों पर नई स्कीम लॉच करती है या फिर प्राइवेट कॉलोनाइजर को योजनाएं काटने के लिए जमीन देकर मोटा राजस्व अर्जित कर सकता है।

    इस मामले में जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मंजू राजपाल का कहना है कि शहर में जेडीए की कितनी सम्पत्तियों पर अतिक्रमण है इसकी पूरी जानकारी नहीं है। जो आमजन से शिकायत मिल जाती है उस पर कार्रवाई की जाती है। वहीं लैंड बैंक के तहत जेडीए सम्पत्ति की सुरक्षा में कई अधिकारी तैनात किए गए , जो महिने में एक बार अपने क्षेत्र की सम्पत्तियों का निरीक्षण करते है।

  • रास चुनाव : भाजपा के दो उम्मीदवारों ने राजस्थान से दाखिल किया नामांकन

    रास चुनाव : भाजपा के दो उम्मीदवारों ने राजस्थान से दाखिल किया नामांकन

    जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए गुरुवार को भाजपा की ओर से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड ने नामांकन पत्र दाखिल किये। दोनों उम्मीदवारों ने रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा को नामांकन पत्र के दो-दो सेट प्रस्तुत किये।

    गरासिया के नामांकन के वक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद सीपी जोशी और पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ मौजूद थे। वहीं राठौड़ के नामांकन के वक्त मुख्यमंत्री शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं प्रेम चन्द बैरवा और पूर्व मुख्यमंत्री राजे मौजूद थीं।

    राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। बुधवार को कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। सोनिया वर्तमान में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा की सदस्य हैं। अब उन्होंने पहली बार राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है।

    राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं, इनमें से तीन सीटों के लिए निर्वाचन होना है। ये सीटें तीन अप्रैल 2024 को रिक्त हो रही हैं। कांग्रेस के डॉ. मनमोहन सिंह और भाजपा के भूपेंद्र यादव का कार्यकाल तीन अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है, जबकि भाजपा के डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। विधायकों की संख्याबल के हिसाब से तीन में से दो सीट पर भाजपा और एक पर कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत तय है।

    शुक्रवार यानी 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। वर्तमान में भाजपा के तीसरा और कांग्रेस के दूसरा उम्मीदवार घोषित नहीं करने के कारण निर्विरोध चुनाव होने की संभावना है। निर्विरोध चुनाव होने के कारण 27 फरवरी काे वोटिंग नहीं होगी। चूंकि 20 फरवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख है। संभवत: इसी दिन शाम को रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। राज्यसभा चुनाव के फार्मूले के हिसाब से एक सीट के लिए 51 विधायकों के प्रथम वरीयता के मत चाहिए। भाजपा के पास 115 विधायक हैं, इसलिए पार्टी दो ही सीट जीत सकती है। तीसरी जीतने के लिए भाजपा के पास संख्या बल नहीं है जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाना तय है।

  • किसान आंदोलन : राजस्थान से पंजाब जाने वाली दो ट्रेनें रद्द, एक का मार्ग बदला, बॉर्डर्स पर सुरक्षा बढ़ी

    किसान आंदोलन : राजस्थान से पंजाब जाने वाली दो ट्रेनें रद्द, एक का मार्ग बदला, बॉर्डर्स पर सुरक्षा बढ़ी

    जयपुर,। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया है। प्रदर्शन के तीसरे दिन गुरुवार को किसान आंदोलन का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। राजस्थान से पंजाब जाने वाली दो ट्रेनें रद्द की गई हैं और एक ट्रेन का रूट बदला गया है। किसानों के दिल्ली कूच की संभावनाओं को देखते हुए आज भी पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील है।

    हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में आंदोलन का असर अधिक है। यहां सरकारी बसें इंटर स्टेट बॉर्डर क्रॉस नहीं कर रही हैं। इस कारण यात्रियों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। किसान नेताओं के रुख को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सभी बॉर्डर्स पर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।

    जयपुर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी अहिंसक किसान आंदोलन के साथ है। डोटासरा ने कहा कि हम किसानों के बंद को पूरा सहयोग देंगे, कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। किसान संगठनों के शुक्रवार को बुलाए गए बंद को कांग्रेस ने समर्थन दिया है। किसानों के बंद में कांग्रेस कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने वादा किया है कि हमारी सरकार बनते ही हम किसानों को एमएसपी का हक देंगे।

    हनुमानगढ़ के जंक्शन थाने में पुलिस अफसरों ने किसान प्रतिनिधि और सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में सभी सदस्यों और किसान प्रतिनिधियों को शुक्रवार को भारत बंद को लेकर पुलिस का सहयोग करने को कहा है। किसान प्रतिनिधियों को शांतिपूर्ण तरीके से बाजार बंद या अन्य विरोध प्रदर्शन की गतिविधियां करने को कहा गया। हनुमानगढ़ में किसान नेता रमनदीप कौर ने कहा कि हम तीन दिन से यहां डटे हुए हैं। दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं। हमें गांवों में ही पुलिस ने ऐसे घेर लिया है कि जैसे हम अपराधी हों। क्या किसानों के लिए ही धारा 144 है। पीएम मोदी खुद लाइव प्रोग्राम कर रहे हैं, क्या उसमें धारा 144 लागू नहीं होगी। हम पीछे नहीं रहेंगे। दिल्ली जाकर रहेंगे।

    उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर पीआरओ कमल जोशी ने बताया कि बठिंडा से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर से बठिंडा जाने वाली ट्रेन को पूरी तरह से निरस्त किया गया है। अंबाला-श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन को भी बठिंडा तक चलाया जाएगा। अजमेर-अमृतसर ट्रेन भी तरणतारण जिले से होते हुए चलाई जाएगी। पंजाब की तरफ से आने वाली बसें राजस्थान बॉर्डर से करीब दो किलोमीटर पहले ही यात्रियों को उतार रहीं हैं। इस कारण साधुवाली बॉर्डर पर लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।

    पंजाब से आने वाली बसें राजस्थान-पंजाब सीमा तक ही आवागमन कर रही है। उसके बाद यात्रियों को लगभग दो किलोमीटर पैदल चलने के बाद श्रीगंगानगर आने के लिए साधुवाली गांव में टैम्पो मिलता हैं। जिन किसानों की कृषि बैरिकेड्स के उस पार है, उन्हें अपने खेत तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान सीमा से सटे पंजाब के गांवों से श्रीगंगानगर में दिहाड़ी-मजदूरी के लिए आने वाले लोग भी बॉर्डर सील होने से परेशान हैं। उन्हें श्रीगंगानगर आने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।

    अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन अरविन्द कुमार जाखड़ ने बताया कि किसान संगठनों ने 16 फरवरी को भारत बंद की घोषणा की हुई है। इसके दृष्टिगत 16 फरवरी तक साधुवाली बॉर्डर को सील रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कहीं पर भी किसानों के प्रदर्शन आदि की सूचना नहीं है।

  • खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें: मुख्य सचिव

    – मुख्य सचिव वीरा राणा ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर दिए सख्त निर्देश

    भोपाल। मुख्य सचिव वीरा राणा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर प्रदेश के समस्त संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार एवं राज्य सर्विलांस प्लान अनुसार खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से जांच करने और उसके आधार पर मिलावटी क्षेत्रों का चिन्हांकन कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

    प्रमुख सचिव वीरा राणा ने कहा कि जिला स्तर पर खाद्य सुरक्षा, नापतौल, दुग्ध संघ एवं पुलिस आदि विभागों से सम्मिलित विशेष निगरानी दलों का गठन कर खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी की जाए। जिलों में स्थित दुग्ध केंद्र, चिलिंग प्लांट एवं कलेक्शन सेंटर पर चलित प्रयोगशालाओं के माध्यम से दूध तथा दूध से बने हुये विभिन्न खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी के लिए इनके सेम्पल की नियमित जांच करायें। उन्होंने जिलों में जनसंख्या के अनुपात में लायसेंस एवं रजिस्ट्रेशन में वृद्धि करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में खाद्य, गृह एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  • राजस्थान में सीकर का फतेहपुर और माउंट आबू सबसे ठंडा, फरवरी में भी चल रही शीतलहर

    राजस्थान में सीकर का फतेहपुर और माउंट आबू सबसे ठंडा, फरवरी में भी चल रही शीतलहर

    जयपुर। प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है। हवा में नमी होने और पूर्वी दिशा से हवा चलने के कारण शीतलहर का अहसास हो रहा है। राजस्थान में सीकर का फतेहपुर और माउंट आबू सबसे ठंडा है। सीकर के फतेहपुर में तापमान गिरकर शून्य के नजदीक आ गया। जबकि, हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पारा लुढ़कर माइनस में चला गया।

    प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सर्दी का टॉर्चर जारी है। शीतलहर के सामने पारा गोते लगा रहा है। अगले दो दिन और प्रदेशवासियों को गलनभरी हाडकंपाने वाली सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। पहाड़ों से चलकर मैदानों तक पहुंच रही शीतलहर के कारण आमजन पस्त है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी के कारण अब मैदानी राज्यों में सर्दी तेज हो गई है। राजस्थान के शेखावाटी अंचल में शुक्रवार को पारा जमाव बिंदु के नजदीक आने से सुबह बर्फ जम गई। सीकर, चूरू के ग्रामीण इलाकों में खेतों में फसलों, पेड़-पौधों की पत्तियों और गाड़ियों पर ओस की बूंदें जमी रही। जयपुर में सुबह गलन भरी सर्दी रही।यहां न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियसरहा। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। यहां खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें जमी नजर आईं। सीकर के दूसरे ग्रामीण इलाकों में भी तापमान कम रहने से ओस की बूंदें जम गई। माउंट आबू में तापमान दो डिग्री गिरकर माइनस दो पर आ गया। सीकर, चूरू, पिलानी, भीलवाड़ा, अलवर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 2.7, पिलानी में 4.5, चूरू, भीलवाड़ा में 3.5 और अलवर में 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

    मौसम केन्द्र नई दिल्ली से जारी अगले दो सप्ताह के पूर्वानुमान में 15 फरवरी तक राजस्थान में सुबह-शाम सर्दी इसी तरह रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने राजस्थान में 20 फरवरी तक आसमान साफ रहने और बारिश नहीं होने की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे थोड़ा नीचे रह सकता है। इससे सुबह-शाम सर्दी बरकरार रहेगी। जबकि दिन के तापमान में 12-13 फरवरी से सामान्य या उससे थोड़ा ऊपर जाने की संभावना जताई है। हालांकि 15 फरवरी के बाद दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में तापमान सामान्य से ऊपर जाने की संभावना जताई गई है।

    मौसम के जानकारों का कहना है कि उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब उत्तर-पश्चिमी हवाएं सीधे मैदानी राज्यों में आ रही है। इस कारण हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में तापमान तेजी से गिरा है। इन क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं चलने से वापस गलन भरी सर्दी शुरू हो गई। जयपुर, अजमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, गंगानगर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान पिछले दो-तीन दिन में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया।

  • बीस आरपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

    बीस आरपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर

    जयपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बदलाव करते हुए बीस राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है। साथ ही इन सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।

    कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री (सतर्कता) राजस्थान, दीपक गर्ग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (एसएसबी) जयपुर अटैच मुख्यमंत्री (सतर्कता) , राजस्थान (पदोन्ति पर), सोहेल राजा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर, योगिता मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर,कमल शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कोष एवं आधुनिकीरण ,जयपुर मुख्यालय जयपुर,रामचद्र मूड को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, रामसिह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी चीटिंग सैल ,एसओजी जयपुर, राजेन्द्र कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर, अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस आरपीए जयपुर, समीर कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,सुरेन्द्र कुमार सागर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाॅल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,लालचंद कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना ,कोटपूतली बहरोड,गजेन्द्र सिंह जोधा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सीकर,रामस्वरूप शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मेट्रो जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, अनिल कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, हिम्मत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवि राईट्रस पुलिस मुख्यायल जयपुर, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सिविल राईट्रस पुलिस मुख्यालय जयपुर,विनोद कुमार सीपा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक दक्षिण जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,अंजुम कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता जयपुर मुख्यायल राजस्थान जयपुर और बृजमोहन मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बर्गलरी,थेफ्ट जयपुर पुलिस कमिश्नरेट लगाया गया है।

  • जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51 लाख 56 हजार से ज्यादा मतदाता

    जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51 लाख 56 हजार से ज्यादा मतदाता

    जयपुर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के सन्दर्भ में जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले के समस्त 19 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 51 लाख 56 हजार 969 है। जिनमें 26 लाख 88 हजार 498 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 68 हजार 471 महिला मतदाता शामिल हैं।

    उन्होंने बताया कि बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया था। प्रारूप में कुल 51 लाख 07 हजार 169 मतदाता शामिल थे जिनमें 26 लाख 65 हजार 828 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 41 हजार 341 महिला मतदाता सम्मिलित थीं।

    उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि इस दौरान 80 हजार 393 नए मतदाता सूची में शामिल हुए जिसमें 38 हजार 288 पुरुष मतदाता एवं 42 हजार 651 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के पश्चात 8 हजार 382 मतदाताओं के निधन, 18 हजार 56 मतदाताओं के स्थानांतरण एवं 4 हजार 701 दोहरी प्रविष्टि होने से कुल 31 हजार 139 मतदाताओं ने नाम विलोपित कर मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया। जिनमें 15 हजार 618 पुरुष एवं 15 हजार 521 महिला मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार प्रारूप प्रकाशन के बाद अंतिम मतदाता सूची तक कुल 49 हजार 800 मतदाताओं में वृद्धि हुई है।

  • राज्यसभा चुनावः पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा पर्चा

    राज्यसभा चुनावः पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं भरा पर्चा

    जयपुर। राज्यसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई। पहले दिन गुरुवार को कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्र पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक विधानसभा में बनाए गए कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। विधानसभा के कमरा नं. 110 से अभ्यर्थी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं एवं इन्हें कमरा नं. 106 में जमा कराया जा सकेगा। रिटर्निंग ऑफिसर और उनकी अनुपस्थिति में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन पत्र स्वीकार करेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 फरवरी को विधानसभा के कमरा नं. 751 में होगी। अभ्यर्थी 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी।

    गौरतलब है कि प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए निर्वाचन सम्पन्न होना है, जो 3 अप्रैल 2024 को रिक्त हो रही हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का कार्यकाल खत्म हो रहा है। डॉ. किरोडी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।