सरफराज अहमद मऊ। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक डा0 इलामारन जी के निर्देश पर इलाके की कानून ब्यवस्था का जायजा लेने निकले क्षेत्राधिकारी मऊ के चक्रमण से इलाकाई बदमाशों मे दहशत का माहौल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा इलामारn जी के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम को क्षेत्राधिकारी मऊ और कोतवाल के द्वारा नगर मे मौजूद कानून ब्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस दौरान कोतवाल और क्षेत्राधिकारी इलाकाई बदमाशो पर नकेल डालने को लेकर चौकस दिखे।
इलाके मे कही कोई बदमास, कानून ब्यवस्था मे कोई खलल म डाल पाए अधीनस्थ कर्मचारियों को सचेत किया। अधिकारी द्वारा ने नगर का भ्रमण किया।
👉 कई जोड़ो की जल्द ही शादी कराएगी सस्था 👉 तेजी से बढ़ रहा हैं एक दूसरे का हाथ, समाज से दहेज को दूर भगाने में भागीदार बन रही महिलाये
मऊ। दहेज़ रहित और दिखावे से दूर वाला विवाह को लक्ष्य बनाकर समाज में सुधार का विगुल फूँक चुकी जिले की “नारी मित्रम” सस्था समाज में चर्चा की केंद्र बनी हुई हैं।
एक महिला ने नाम नही छापने कि शर्त पर बताया कि बीते कई सालो से समाज के गरीब लड़कियो की निःशुल्क और दहेज़ रहित शादी करा रही सस्था इन दिनों समाज में उन गरीब परिवारों को जोड़ने में अपना पूरा समय दे रही हैं जिनका गरीबी के कारण शिक्षा और शादी जैसी बातें समस्या बनी हुई हैं
एक मीटिंग के दौरान “नारी मित्रम” ने मंगलवार को कई महिलाओ को सस्था के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक चुना हैं। नारी मित्रम के संचालक गुलशन जी के इस प्रयास को धार देने में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को करीब दर्जन भर महिलाओ ने उनको अपना समर्थन दिया हैं।
जिसमे मंजू, गीता, कुसुम, रीता, संगीता, विंद्रा दास रानी और पूनम ने मंगलवार को सस्था का समाजहित में साथी बनी हैं।
मऊ ( khariduniya)। जीवन राम छात्रावास के मैदान से गाजीपुर तिराहे तक सेना के सम्मान में गुरुवार को मऊ में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जीवनराम छात्रावास के मैदान से निकाली गई तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों के हाथ में तिरंगा और जुबां पर भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे थे। तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रभारी मंत्री गिरीश चंद यादव तथा कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान भी इस तिरंगा यात्रा के गवाह बने। हाथों में तिरंगा व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पोस्टर, डीजे पर बजते देशभक्ति के गीत, हर जुबां पर भारत माता के जयकारे सबकी जुबान पर थे।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय देश के वीर सैनिकों को देने के साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति और राष्ट्रवादी नीति के कारण ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ और आतंक की कमर टूटी। ये नया भारत है, जो किसी से डरने वाला नहीं है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने वाले आतंकियों को उसी भाषा में जवाब मिला है। सेना को खुली छूट दी गई और उन्होंने आतंकियों को उन्हीं के घर में घुसकर मार गिराया। सीएम ने राफेल, मिसाइलों और भारतीय सेना की ताकत की सराहना करते हुए कहा कि यह नया भारत है जो दुश्मनों को कहीं भी ढूंढ निकालता है। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकियों के खिलाफ हर हमले का पलटवार ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर करेगा।
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया की भारत की सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता घर घर गांव गांव शहर शहर तिरंगा लेकर जाएं और सेना के शौर्य की चर्चा करें। भारत का सशक्त नेतृत्व किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए तैयार है। इस अवसर पर जिला प्रभारी रमेश सिंह विधायक रामविलास चौहान शकुंतला चौहान, मुन्ना दुबे सुनील कुमार गुप्त अखिलेश तिवारी प्रवीण गुप्ता सन्तोष सिंह आननदप्रताप सिंह राकेश मिश्रा राघवेंद्र शर्मा उमेश पांडेय संजय पांडेय संगीता द्विवेदी ज्योति सिंह प्रीतुलता पांडेय पूजा राय सुनील यादव अंजनी सिंह मुन्ना गुप्ता भारतभीम चौहान आदि उपस्थित रहे।
सरफराज अहमद मऊ। पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध/ बदमाशों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिणटोला व कोतवाली नगर पुलिस व राजस्व टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर एनडीपीएस एक्ट संबंधित शातिर अभियुक्त बदरूद्दीन खान पुत्र मंसूर अली निवासी मुंशीपुरा नई बस्ती (भाई के ट्यूबवेल के पास) थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर मऊ में मु0अ0सं0 320/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है।
उक्त अभियुक्त अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये अपराध जगत से अर्जित धन से मौजा मुहल्ला मुंशीपुरा (भाई के ट्यूबवेल के पास) तहसील सदर जनपद मऊ में अवैध धन से पुस्तैनी मकान पर आलीशान भवन निर्मित/निर्माणाधीन है, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 70 हजार रुपये है।
अभियुक्त बदरूद्दीन खान के पास आय का ऐसा कोई वैध स्रोत नही है जिससे उक्त बेशकीमती तीनमंजिला मकान बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा दिनांक 22.02.2025 को उक्त तीनमंजिला मकान को कुर्क करने की संस्तुति दी गयी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी मऊ द्वारा दिनांक 08.04.2025 को धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अर्न्तगत उक्त तीनमंजिला मकान को कुर्क किये जाने का आदेश पारित किया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक 12.04.2025 को थाना दक्षिणटोला, कोतवाली नगर पुलिस व राजस्व टीम द्वारा उक्त तीनमंजिला मकान को कुर्क किया गया। *अपराधिक इतिहास–* 1. मु0अ0सं0 442/2006 8/21 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ । 2. मु0अ0सं0 163/2007 8/21 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ । 3. मु0अ0सं0 541/2010 8/21 NDPS ACT सरायलखन्सी जनपद मऊ । 4. मु0अ0सं0 82/2014 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ । 5. मु0अ0सं0 237/2014 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ । 6. मु0अ0सं0 686/2016 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ । 7. मु0अ0सं0 462/2017 8/22 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ । 8. मु0अ0सं0 200/2022 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ । 9. मु0अ0सं0 517/2022 8/21 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ । 10. मु0अ0सं0 257/2023 8/20 NDPS ACT कोतवाली नगर जनपद मऊ । 11. मु0अ0सं0 320/2023 3(1) उ0 प्र0 गैंगेस्टर एक्ट कोतवाली नगर जनपद मऊ
—- एसपी समेत तीन अफसरों के साथ नगर के थानो के थाना प्रभारी भी रहे मौजूद, इनके साथ रहा भारी पुलिस बल
सरफराज अहमद मऊ। नगर की शांति ब्यवस्था इस दौरान आजमगढ मोड़ से में कही कोई अडचन तो नहीं अ रही? को जानने के लिए बुद्ध वार को पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन जी ने अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय के साथ पुलिस बल को लेकर प्योर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस देरान सड़क की पटारियों पर अतिक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी ने नगर क्षेत्र से गाजीपुर तिराहा तक पैदल गस्त/रुट मार्च कर रोड के किनारे अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा अतिक्रमण करने वालों को हिदायतदी गई।
साथ ही साथ समस्त थाना क्षेत्रार्न्तगत क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास रुट मार्च/पैदल गस्त कर आम जनमानस में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
— स्वागत मे सैकड़ो की भीड़ अपने एसपी के स्वागत की बनी गवाह
सरफराज अहमद
मऊ। डाक्टर इलाज मारन जी को खुद के जिले मे बतौर एसपी पाकर फुले नहीं समा रहे हैं, हर कोई अपने एसपी डॉक्टर इला मारने जी का स्वागत करने को आतुर हैं। इसी कड़ी मे बुद्धवार को नगर के शीतला माता मंदिर की ब्यवस्था समिति ने अपने एसपी और उनके अधीनस्थ अफसरों आदि को मला पहना कर स्वागत किया। लोगो का मानना रहा हैं कि अब तक डॉक्टर इलाज मारन जी जैसा कोई जिले को एसपी नहीं मिला था जो अपनी कर्तब्य निष्ठां को लेकर लोगो की जुबान पर रहा हो। हर कोई अपने एसपी को अपने जिले मे ही लम्बे समय तक बने रहने की होने इष्ट से प्रार्थना कर रहे हैं
बहरहाल एसपी के स्वागत को इच्छुक लोग उनके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना के साथ अपने इष्ट के समक्ष नतमस्तक हैं।
एसपी के साथ लोगो ने क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी नि0 कोतवालीनगर श्री अनिल कुमार सिंह, प्रभारी नि0 दक्षिणटोला श्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस सेल श्री प्रमोद सिंह, उ0नि0 अनिल द्विवेदी, उ0नि0 ओमसिंह, उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 अमित कुमार, उ0नि0 हरिकेश यादव, हे0का0 राकेश यादव, का0 अश्वनी गोंड सर्विलांस सेल, हे0का0 सुशील यादव, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 विनोद कुमार, का0 कमलेश ठाकुर, का0 ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, का0 अविवाश धर दूबे, का0 अनिरूद्ध सिंह, का0 रिषभ द्विवेदी स्वाट/एसओजी टीम को सम्मानित किया गया।
सरफराज अहमद मऊ। होली दौरान शरारती तत्वों को लेकर पुलिस की निगाहे अपना काम कर रही है । शरारती तत्वों को पकड़े जाने पर डीएम प्रवीण कुमार मिश्र और एसपी डाक्टर इला मारन जी के द्वारा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश है। निर्देशानुसार चाहे कोतवाली मऊ के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह हो या फिर सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह या फिर थाना सरायलखंसी के शैलेश कुमार सिंह या दक्षिणटोला के धर्मेंद्र जी नगर के संवेदनशील इलाकों और वहां शरारती तत्वों को लेकर जिले की पुलिस सतर्क है ।
क्षेत्र में मौजूद अफसर सभी को सुरक्षित होने का एहसास करा रहे हैं तो शरारती तत्वों को उनके खिलाफ मिले सख्त निर्देश को अमल में लाने के लिए कटिबद्धता भी जाहिर कर रहे है।
बहरहाल पूरे जिले में लोग होली खेल रहे है कोई कन्हैया की रासलीलाओं का मंचन कर रहा है तो कोई भगवान शंकर की। कोई गुलाल लिए अपने प्रिय को अपने रंग में रंगने के इंतजार में रंग को धार दे रहा है तो की रंग में ही नहा रहा है तो किसी को नहला भी रहा है. ।
चहूं ओर रंग ही रंग है तो कोई ऐसा फ़ौहरा बना दिया है कि बस उससे रंग ही रंग बरस रहे है, लोग रंग और गुलाल लगाकर खुशी जता रहे है तो गुझिया और नमकीन में मठरी खाकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दे रहे है। इनकी खुशियों में कोई शरारती तत्व न घुसे इसको लेकर जिले की पुलिस अपना काम कर रही है। फिलहाल चहूं ओर सौहार्दपूर्ण खुशी के माहौल को एक दूसरे को बधाईयां देते देखा जा रहा है। हैपी होली
होली बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा हुई नमाज
मऊ। होली के दौरान जुमे की नमाज में खलल डालने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश को अमल में लाने के लिए सुबह से ही पुलिस महकमा सड़क पर रहा । कोतवाल अनिल कुमार सिंह थाना सरायलखंसी प्रभारी शैलेश सिंह व थाना दक्षिण टोला प्रभारी धर्मेंद्र जी के बीच शरारती तत्वों को लेकर स्थापित समन्वय काबिले तारीफ रहा। आर ए एफ और पीएसी के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी लोगो में प्रशंसनीय रही। जिले में कही से कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं रही।
सरफराज अहमद मऊ। अपराधियों के दाँत खट्टे करने मे माहिर बताये जा रहे शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह को भी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन जी ने प्रशस्ति पत्र देकर मंगलवार को सम्मानित किया। शीतला माता मंदिर से लाखों रूपये के आभूषण चोरी के मामले के खुलासे के लिए एसपी द्वारा गठित टीम मे शामिल अनिल कुमार सिंह भी शामिल रहे है।
पुलिस सूत्रों कि माने तो अपराधियों के हौशले पस्त करने मे माहिर बताये जा रहे कोतवाली मऊ के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को भी एसपी मऊ डाक्टर इलामारन जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
एसपी की इस कार्यप्रणाली की चहु और प्रसंशा हो रही है तो वही पर एसपी के हाथो सम्मान पाए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मऊ गदगद और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
सरफराज अहमद मऊ। पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन जी ने नगर के शीतला माता मंदिर से लाखो के आभूषण चोरी के मामले मे मंगलवार को टीम के एस ओ जी, सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तेज तर्रार अफसरों को सम्मान देने को लेकर एसपी की कार्यप्रणाली की चाहुर चर्चा हो रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन जी के द्वारा नगर के शीतला माता मंदिर से चोरो द्वारा की गई लाखों रूपये के आभूषण को न सिर्फ बरामद करने बल्कि चोरो तक पहुंचने मे एसपी द्वारा गठित टीम को सफलता दिलाने मे सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की मेहनत को देखते हुए मंगलवार को उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
तेज तर्रार अफसरों को सम्मान देकर उन्हें उनके कर्तब्य पथ को न भुलाने के लिए संकल्पित करने के एसपी के इस कार्यप्रणाली की जिले मे चहु और प्रसंशा की जा रही है। उधर एसपी के हाथों प्रशस्ति पत्र से खुद को गौरवान्वित महसूसू कर रहे एस ओ जी व सर्विलांस प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह फुले नहीं समा रहे है। बातचीत मे श्री प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने का शीर्ष अधिकारियो से मिला निर्देश उनके लिए कर्तब्य पथ पर अडिंग रहने की और प्रेरित करता है।
— अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व ने घटना के अनावरण में लगे अफसरों के उगाए पंख ,
— गिरफ्तारी ही नहीं लाखों के आभूषणों की भी हुई बरामदगी – एसपी डॉ इलामारन जी के निर्देशन में घटना के अनावरण में तैनात अफसरों को माल्यार्पण कर, नगर वासियों ने खुद को किया तृप्त सरफराज अहमद मऊ। बतौर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की कार्यशैली ने इलाकाई चोरों में दहशत पैदा कर दी है। शीतला माता मंदिर से लाखोंके आभूषण चोरी के मामले में वांक्षित दूसरे चोर के पास से भी चौथे दिन प्रभारी निरीक्षक ने लाखों के सोने के आभूषणों में दो दर्जन से अधिक की संख्या में मूर्तियां बरामद कर इलाके के बदमाशों में दहशत पैदा कर दी है । बतौर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के साथ सोने पे सुहागा का काम करने वाले सर्विलांस प्रभारी प्रमोद सिंह द्वारा भी चोरों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई गई।
घटना के अनावरण को टीम को निर्देश देते एसपी डॉ इलामारन जी पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ इलामरन जी द्वारा घटना में शामिल चोरों तक पहुंचने के लिए जो निर्देश गए उसमें अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व ने कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह और सर्विलांस प्रभारी प्रमोद सिंह की भूमिका से इलाके के बदमाशों में ऐसी दहशत पैदा कर दी है कि अफसरों को चोरों तक पहुंचना आसान होता गया।
एसपी के निर्देशन में सजी फील्डिंग के बीच चोर क्रिकेट के गेंद की तरह से कैच हो गए, फिर क्या था रिजल्ट पब्लिक के बीच , पब्लिक भी चोरी के खुलासे में लगे ऑफिसर्स के निर्देशों और निर्देशों के अमल में एसपी मऊ द्वारा टीम को दिए गए नेतृत्व की खैरमकदम में शामिल हो गई, सभी अपने तेजतर्रार एसपी समेत अफसरों को माल्यार्पण को आतुर होते देखे गए, बहरहाल कोतवाल अनिल सिंह जैसे जाबांज इंस्पेक्टर को माला पहनाने के बाद पब्लिक खुद को सुरक्षित महसूस की, लोग एसपी के निर्देशन और नेतृत्व में चोरों तक पहुंचने वाले प्रभारियों को पाकर खुद को सुरक्षित महसूस करने लगे, उधर दोनों चोर अदालत के रस्ते जेल को भेजे गए ।